Posts

Showing posts from January, 2024

ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पटटी में लगी आग लाखो की सम्पति जल कर हुई खाक

Image
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पटटी के मिश्रौली टोला निवासी गण भगवान पुत्र मोती व संजू पत्नी राम प्रताप साहनी का घर अचानक 3बजे दिन में आग लग गयी है घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है साथ ही साथ कुछ बकरी के बच्चे भी जल कर मर गये है उनके घर में खाने पीने का कोई सामान नही बचा है समाचार लिखे जाने तक जिले से कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे।

जिले में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंन्त्र दिवस

Image
एम. ए. हक  हम सभी के लिए संविधान और उनमें उल्लेखित नियम तथा राष्ट्रीय एकता सर्वोपरी होनी चाहिए।:- डीएम कुशीनगर: 26 जनवरी 2024 को जनपद में गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व गरिमापूर्ण ढ़ंग से हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें झंडा फहराना, राष्ट्रगान, संविधान संकल्प, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण , स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजनों का सम्मान व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8:30 बजे झंडा फहराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान व संविधान संकल्पना की शपथ वहां मौजूद अधिकारीगणो व कर्मचारियों को दिलाई गई। इस अवसर पर हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए जिसे सुन देश भक्ति की भावना से सभी लोग ओत प्रोत हो गए। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा रविन्द्र नगर धूस के विभिन्न चौराहों पर अवस्थित वीर शहीद महापुरुषों भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण* कर नमन किया गया। इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया संबोधन के ...

मा0 प्रभारी मंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में फहराया झंडा

Image
एम. ए. हक  मा0 प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन में परेड सलामी लेने के पश्चात सभी को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं गणतंत्र दिवस के अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को किया गया सम्मानित। कुशीनगर: 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद में पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग सतीश चंद्र शर्मा द्वारा झंडा फहराया गया इस अवसर पर राष्ट्रगान व संविधान की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी भी ली गई इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि देश की आजादी में तमाम शुर वीरों बलिदानियों के प्रति अपने कोटि नतमस्तक करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज जब हम अपने संविधान के प्रारंभ होने का जश्न मना रहे हैं तो इसकी प्रस्तावना हम भारत के लोग शब्दों से शुरू होती है,जो लोक तंत्र पर प्रकाश डालती है, यही कारण है कि भारत को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है,आज हम संविधान निर्माता सहित उन सभी नेताओं ...

आई.एस.ए. वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर ने 75वेंगणतंत्र दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम का किया आयोजन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: अमृत काल के द्वितीय राष्ट्रीय पर्व 75वेंगणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना" जल जीवन मिशन" हर घर जल" के सफल क्रियान्वयन हेतु चयनित इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी (आई.एस.ए.) वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर द्वारा माननीय रामप्रीत गुप्ता जी ग्राम प्रधान होरलापुर के कुशल नेतृत्व में ग्राम पंचायत के कम्बाइंड विद्यालय होरलापुर मे 'जल जागरुकता' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम श्रीमती गीता चतुर्वेदी जी प्रधानाध्यापिका कम्बाइंड विद्यालय होरलापुर, ग्राम पंचायत होरलापुर के नेतृत्व मे विद्यालय के छात्रों द्वारा ग्राम पंचायत में जल जागरूकता हेतु:- पानी को हम बचायेंगे - देश में खुशहाली लायेंगे, जल को बचाना है - विश्व को खुशहाल बनाना है, जल संरक्षण है एक संकल्प - नही है इसका दूसरा कोई विकल्प, जल संरक्षण को अपनाना होगा - हर व्यक्ति तक जल पहुंचाना होगा,  आप पानी बचाये - पानी आप को बचाएगा आदि प्रेरक नारों का उदघोष करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई ,प्रभात फेरी के समा...

जिलाधिकारी ने 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी जनपद वासियों को दिये सुभकामनाएं

Image
गणेश वर्मा की रिपोर्ट महाराजगंज: 75वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय झंडा रोहण करते हुए जिलाधिकारी अनुनय जा ने जनपद के अधिकारीगण व कर्मचारियों की सराहना करते हुए सभी जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

मड़ार बिन्दवलिया के क्रांति चौराहा से दो घरों से पाइप की मोटर हुई चोरी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत मड़ार बिन्दवलिया के क्रांति चौराहा पर मुन्ना मोदनवाल व रामकेश कुशवाहा के मकान से 15 दिन के अंदर में दो मोटर व 80किलो छड़ चोरी हो गई जबकि चौराहे पर बराबर लोग रहते हैं पुलिस चौकी के पुलिस रात्रि गश्त करती है लेकिन चोरों ने अपना करामात दिखाने में कोई  कोर कसर नहीं छोड़ रही है इसे साबित होता है कि किसी के घर चोरों ने समय देखते हुए हाथ साफ कर लेंगी और लोग देखते  रह जाएंगे चोरों का हौसला बुलंद है क्योंकि क्रांति चौराहे पर पुलिस चौकी है इसे इसमें क्या कहा जाए कि इस तरह का वारदात होना नहीं चाहिए जब की पुलिस रात्रि गश्त करते हुए चोरी हो जाती है तो यह एक पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है अब देखना है की पुलिस चुनौती का सामना कर पाती है। की नही अगर सामना कर लेती है  तो चोरी का मनोबल डाउन होगा अगर नहीं कर पाती है  तो पुलिस का भी सामान चोरी हो सकती है।

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों हेतु अलग से बैंक खाता खोले जाने का निर्देश

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 24 जनवरी 2024 को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन प्रयोजनार्थ अलग से बैंक खाता खोलने की सुविधा एवं प्राथमिकता के आधार पर चेक बुक उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त दिशा निर्देशों को जनपद में स्थित समस्त बैंको ,रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रेक्षको के संज्ञान में लाते हुए अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिए गए हैं।

ग्राम सभा अहिरौली में अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकली शोभा यात्रा

Image
संवाददाता गणेश वर्मा महाराजगंज 9839124622 महाराजगंज: जनपद के घुघली ब्लॉक के ग्राम सभाहिरौली में राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जिसमें सीता राम लक्ष्मण हनुमान जी का झांकी के साथ एक शोभा यात्रा निकाली गई इसमें गांव की महिलाएं गीत गाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुई जिसमें गांव के युवा नौजवान डीजे पर डांस करते हुए जय श्री राम नारों के साथ उत्सव मना रहे थे उस शोभा यात्रा में गांव के सम्राट लोग शामिल होकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे जिसमें मुख्य रूप से राजेश मद्धेशिया रमेश मद्धेशिया सुनील वर्मा जय हिंद वर्मा डॉ व्यास मुनि पंचम मद्धेशिया भोरिक गौड़ एवं गांव के तमाम लोग शामिल है यह उपलक्ष में अखंड कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

जिला अस्पताल मे मा0 सदर विधायक की उपस्थिति में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

Image
मु0 असलम अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 24 जनवरी 2024 को जिला प्रवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया की शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनांक 24.01.2024 को जिला चिकित्सालय रविन्द्र नगर धूस स्थान, पडरौना कुशीनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें आज से 03 दिन पूर्व तक जन्म लिए हुए बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० सदर विधायक, मनीष जायसवाल जी रहे मा० विधायक जी द्वारा जन्म ली कन्याओं की माताओं जिसमें श्रीमती सरोज विश्वकर्मा पत्नी विनय विश्वकर्मा, श्रीमती फैजुन नेशा पत्नी शमसेर, श्रीमती आराधना शर्मा पत्नी रोशन शर्मा, श्रीमती अफसाना पत्नी इन्तेहाक, श्रीमती गुड़िया देवी पत्नी राकेश चौहान, श्रीमती फूलमती देवी पत्नी हरिकेश, श्रीमती सुमन देवी पत्नी फूलबदन, श्रीमती ममता देवी पत्नी दिलीप प्रसाद, श्रीमती कविता देवी पत्नी दुर्गेश, श्रीमती अंजली देवी पत्नी जितेन्द्र इत्यादि को मिष्ठान, सॉल, बेवी किट, गुडिया, इत्यादि उपहार स्वरूप प्रदान दिया गया तथा मा० विधायक मनीष जायसवाल जी द्वारा कन्या सुमंगला योजन...

ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया की हुई खुली बैठक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया मेंआज दिनांक 24 -01- 2024 को ग्राम सभा की खुली बैठक 11बजे से पंचायत भवन क्रांति चौराहा पर हुई जिसका अध्यक्षता ग्राम प्रधान रविंद्र यादव के द्वारा वर्ष वर्ष 24 25 के पंचम राजबित 15 वा बात मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन के प्रस्ताव अनुमोदन पर विचार किया जाना है ग्राम की खुली बैठक का मुख्य बिंदु नीचे अंकित है जैसे 1-पिछली कार्य वाही की पुष्टि पर विचार 2-राशन कार्ड में नाम जुड़वाने एवं नये राशन कार्ड बनवाने पर बिचार 3-व्यक्तिगत शौचालय पर विचार 4-प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों मैं मध्यान भोजन के गुणवत्ता पर विचार 5-पेंशन विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन पर विचार 6-बाल पुष्टाहार वितरण एवं गुणवत्ता पर विचार 7-निशुल्क बोरिंग पर विचार 8-प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास पर विचार 9-शुद्ध पेयजल वाटर एटीएम लगाने एवं इंडिया मार्का का हैंड पंप मरम्मत पर विचार 10-किसान सम्मान निधि एवं वरासत पर विचार 11-पात्र ब्यक्तियो को आवासीय पट्टा/कृषि पट्टा देने पर विचार 12- ग्राम...

बाबा साहेब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना हेतु साक्षात्कार 30 जनवरी को

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 24 जनवरी 2024 को मुख विकास अधिकारी गुन्जन द्विवेदी ने शासन के निर्देश के क्रम में बताया कि बाबा साहेब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साह योजना के संचालन हेतु जारी मार्ग निर्देश के अनुपालन में योजना के अन्तर्गत प्रोजेक्ट निर्माण स्वीकृति, कियान्वयन, अनुश्रवण तथा मूल्यांकन के जिला स्तरीय एवं क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। जिला विकास अधिकारी, कुशीनगर द्वारा विकास खण्डवार लक्ष्य आवंटित करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि जनपद में विकास खण्डवार सामान्य वर्ग का कुल लक्ष्य-45 एवं अनुसूचित जाति का कुल लक्ष्य-22 है। अध्यक्ष/जिलाधिकारी कुशीनगर के अनुमोदन के क्रम में आवेदकों का साक्षात्कार जिलास्तरीय चयन एवं क्रियान्वयन समिति द्वारा दिनाक 30.01.2024 को विकास भवन के सभागार में पूर्वान्ह 11.00 बजे से किया जाएगा उन्होंने समस्त सदस्यों को निर्देशित किया है। कि चयन हेतु निर्धारित तिथि दिनांक: 30.01.2024 को विकास भवन, के सभागार में पूर्वान्ह 11.00 बजे उपस्थित होकर आवेदकों का साक्षात्कार लेना...

मजबूर गरीबो की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं- विजय कुमार

Image
एम. ए. हक  दीन दुखियों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं, प्रीति शर्मा  कुशीनगर: जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के भैंसहा राजा टोला निवासी विजय कुमार यादव ने  गरीबों में कंबल वितरित किया और साथ मित्तल आई हास्पिटल गोरखपुर के सहयोग से आंख जांच शिविर और निशुल्क दवा वितरण कराया जिसमे लगभग 287 मरीजों का नेत्र जांच व निशुल्क दवा वितरण किया गया तथा आवश्यक लोगो को चस्मा भी दिया गया बढ़ती ठंड और लगातार गलन सर्द मौसम में लोगो के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ऐसे मौसम में गरीबों की सेवा कर दंपति ने एक मिसाल कायम किया ग्राम प्रधान संजीव कुमार सिंह  कहा कि समाज सेवा धर्म और दीन – दु:खियों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। जब तक हमारे समाज में धर्म और मानव सेवा में ऐसे धर्मात्मा लोग रहेंगे गरीब निसहाय मजदूर लोगों की सेवा में उनका जीवन लगा रहेगा मुख्य अतिथि प्रीति शर्मा  ने कहा यह पुण्य कार्य बहुत ही सराहनीय है। पैसा सबके पास होता है लेकिन सामाजिक कार्य कुछ ही लोग कर पाते हैं। विजय कुमार ने कहा कि ऐसे मौसम में जहां गरीब मजदूरों के लिए सर्द हवाएं और गलन ...

जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज कान्फ्रेंस

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के पड़रौना तहसील के अंतर्गत  18 जनवरी  दिन जुम्मे रात बाद नमाज़ ईशा मदरसा दारुल उलूम हलिमीया बनवीरपुर में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज कान्फ्रेंस का इनकाद किया गया है जिस मे ज़ेरे सरपरस्ती पिरे तरीकत रह बरे राहे शरीयत हजरत अल्लामा मौलाना सैयद हिदायतुल्लाह शमशी मोरवन शरीफ रामकोला कुशीनगर जेरे सदारत हजरत  हाफीज नसरुल्लाह साहब पिरे तरिकत रहबरे राहे शरियत हजरत अल्लामा मौलाना सैयद अनस साहब किबला संडीला शरीफ खतिबे जीशान हजरत मौलाना खलीलुल्लाह चतुर्वेदी सिवान बिहार    खतिबे पूर्वांचल अल्लामा मौलाना नासिर हुसैन निजामी मनसा छापर पडरौना कुशीनगर शायरे हिंदुस्तान हजरत कारी इमतेयाज बरैली शरीफ शहंशाह ए तरन्नुम इकबाल फैजी पडरौना कुशीनगर हजरत मौलाना मकसूद साहब हाजी गुलाब साहब हजरत मौलाना शफीक साहब जेरे निजामत हजरत    मसरूर रजवी खड्डा कुशीनगर जेरे एहतमाम आफाक साहब आप हजरात से गुजारिश है जयादा से जयादा तादात मे शरिक हो।

प्रधान के पुत्र अलोक सिंह ने अपने दबंग साथियों के साथ किया था मार पिट जिससे मुहम्मद कैफ की हुई मौत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत देवतहाँ बाली के अंदर 9 दिन पहले हुए मारपीट के मामिले में पुलिस ने अभी तक 8 नामजद व कुछ अज्ञात लोगों में से सिर्फ चार लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई है वही देवता बाली के मोहम्मद कैफ और सद्दाम नाम के जिस लड़के को प्रधान पुत्र आलोक सिंह वह उसके दबंग साथियों के द्वारा मारा गया था आज सुबह 5:00 बजे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में लड़के ने दम तोड़ दिया है पूरे गांव में गम का माहौल है लेकिन ग्राम सभा के लोग अब एक ही मांग कर रहे हैं कि जिन लोगों ने मोहम्मद कैफ और मोहम्मद सद्दाम को मारा है उन्हें पुलिस तत्काल गीरफ्तार करे और उनके ऊपर योगी सरकार का बुलडोजर वाली कार्रवाई भी हो ताकि दोबारा कोई भी व्यक्ति प्रशासन को आंख ना दिखा सके और अपने दबंगई और गुंडागर्दी के जोर पर किसी की जान न ले सके।

कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण- जिलाधिकारी

Image
एम. ए. हक  निरीक्षण दौरान साफ सफाई, पेंटिंग सहित सामुदायिक शौचालय को दुरुस्त किये जाने का निर्देश कलेक्ट्रेट परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु एडीएम व नाजिर को किये निर्देशित कुशीनगर: दिनांक 16 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई सहित दीवाल,सामुदायिक शौचालय का पेंटिंग,कराने का निर्देश नाजिर को दिए निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा भी उपस्थित रहे जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के निरीक्षण में ट्रेजरी के बगल में उगी झाड़ियों की हो रही सफाई कार्य को देख आवश्यक निर्देश कोषाधिकारी को दिए निरीक्षण दौरान प्रवेशन कार्यालय का पेंटिंग कराने हेतु जिला प्रवेशन अधिकारी को निर्देशित किए कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल के पश्चिम दिशा में आम के पेड़ों की जड़ों में लगे कीटों से वचाव हेतु वन विभाग के माध्यम से उचित उपचार कराए जाने का निर्देश नाजिर को दिए गये साथ ही कटरैन में रखे गए बॉक्स को नीलामी कराने,अधिवक्ता कक्ष को पेंटिंग कराए जाने तथा कलेक्ट्रेट परिसर में लगे मौसम विभाग के उपकरणों की सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु अपर जिलाधिकारी को नि...

समस्त शराब/बियर/मॉडल शॉप्स /बार/भांग/ताड़ी की दुकाने 22 जनवरी को रहेंगी बंद

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 16 जनवरी 2024 को जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर जारी शासनादेश एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में कुशीनगर की समस्त देसी शराब, विदेशी मदिरा, बियर मॉडल शॉप, बार, भांग, व ताड़ी की समस्त थोक व फुटकर के समस्त अनुज्ञापनों के संचालन को दिनांक 22 जनवरी 2024 को बंद रखे जाने का आदेश दिए हैं । उक्त बंदी हेतु अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल दे नहीं होगा।

मंदिरों में आयोजित पूजा पाठ/संकीर्तन के मद्देनजर नामित किये गए पर्यवेक्षक/सुपर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट

Image
एम. ए. हक  दिनांक 26-01-2024 तक समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे भ्रमणशील कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 3 पर्यवेक्षक,19 सुपर जोनल,37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई है तैनाती कुशीनगर: दिनांक 16 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अयोध्या में दिनांक 22-1-2024 को प्रस्तावित भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा संबंधित जनपद के मंदिरों में आयोजित पूजा पाठ राम संकीर्तन आदि के आयोजन पर होने वाले अत्यधिक भीड़ की दृष्टिगत एवं दिनांक 26-01-2024 को गणतंत्र दिवस के परिपेक्ष में दिनांक 14 -01- 2024 से दिनांक 26-01-2024 तक जनपद में सुरक्षा व्यवस्था तथा शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतू पर्यवेक्षक अधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट /जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट, तहसील / पुलिस चौकीवार नियुक्त किए हैं। जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र कप्तानगंज, सम्पूर्ण क्षेत्र कप्तानगंज/रामकोला,व तहसील क्षेत्र खडडा, छितौनी हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में मुख्य विकास अधिकारी को नामित किया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र हाटा, सुकरौली, मथौली,सम्पूर्ण क्षेत्र पड़रौना, हेतु प...

अवैध मदिरा सदैव जानलेवा- जिला आबकारी अधिकारी

Image
एम. ए. हक  अवैध शराब निर्माण व विक्री के सम्बन्ध में दें सूचना कुशीनगर: दिनांक 16 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी राम स्वारथ चौधरी ने आमजन को अवगत कराया है कि   कि अवैध स्थानों/अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है, जो कि घातक जहर है और इसकी बहुत थोडी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अन्धा हो सकता हैं तथा उसकी जान भी जा सकती हैं। व्यक्ति का जीवन अमूल्य है। सस्ती अवैध शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मदिरा की अधिकृत आबकारी दुकानें उपलब्ध हैं। इसलिए अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदकर शराब का सेवन न करें। यदि आपके आस-पास अवैध शराब के निर्माण व बिकी की सूचना प्राप्त होती है, तो दिए गए दूरभाष नम्बरों व टोल फ्री नम्बर पर आप इसकी सूचना दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी जिला आबकारी अधिकारी, कुशीनगर मोबाइल नंबर 94544 65627, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 (पडरौना) कुशीनगर- 94544 66 224,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 (कसय...

भारतीय सैफ़ी समाज के जिलाध्यक्ष चुने गए जावेद अख्तर

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 09 जनवरी 2024 को भारतीय सैफ़ी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद सैफी व सरपरस्त हाजी यास्मीन सैफी तथा निजामुद्दीन सैफी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के माध्यम से कुशीनगर जनपद के ग्राम पंचायत करमैनी, पोस्ट चन्द्रौटा थाना पटहेरवा तहसील तमकुही राज के निवासी व एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार जावेद अख्तर सैफी( राजू,) को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।  पत्र में लिखा गया है कि आपकी मेहनत, लग्न और फिक्र को देखते हुए भारतीय सैफ़ी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. इरशाद सैफी जी की सहमति से भारतीय सैफ़ी समाज के द्वार आपको भारतीय सैफ़ी का जिला अध्यक्ष कुशीनगर मनोनीत किया जाता है। और उम्मीद है कि आप इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे व भारतीय सैफ़ी समाज को मजबूत कर सैफी समाज का नाम रोशन करेंगे। जावेद अख्तर सैफी के इस मनोनयन पर मुबारक अंसारी, कौसर नियाज, शमशाद अंसारी, अख्लाक हुसैन,यूनूस अली,सुरज सिंह, महन्थ सिंह,सफीक आलम, पिंस सिंह,रामाआशिष सिंह केदार सिंह, रोहित यादव, विजय गोंड, श्रीकृष्ण मुरारी पांडे , अमरनाथ पांडे, धनंजय मिश...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वाधान में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

Image
एम. ए. हक  स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस कुशीनगर: दिनांक 12 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के द्वारा गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रविंद्र नगर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया जिसमें नायब तहसीलदार पडरौना विशाल दत्त त्रिपाठी व थानाध्यक्ष रविंद्रनगर संजय कुमार, लेखपाल हरिशंकर मिश्रा द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस एवं युवा दिवस के बारे में बच्चों को बताया गया एव उनकी योगदानों को याद किया गया की कैसे शिकागो में स्वामी विवेकानंद ने विश्व को भारत की क्षमता को दिखाया था कार्यक्रम का शुभारंभ रवि कांत यादव, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया एवं कक्षा 11 के छात्र सूर्या दास द्वारा स्वामी विवेक नंद का किरदार निभाते हुए शिकागो सम्मेलन को याद किया गया अपर जिला जज द्वारा बच्चो को संबोधित करते हुए विवेकानंद जी के योगदानों को याद करते हुए बताए की उनका स्कूली शिक्ष...

दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा के लिए कार्यवाही एवं संशोधित समयावधि निर्धारित

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 12 जनवरी 2024 को जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक वर्ग के दशमोत्तर छात्रवृति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023 -24 में राज्य सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण तक समस्त कार्यवाही हेतु संशोधित समय सारणी निर्गत की गई है। जिसके प्रक्रियात्मक कार्यवाही के अंतर्गत शिक्षण संस्थान द्वारा मास्टर डाटा की संशोधित तिथि 12 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक, विश्वविद्यालय/ एफिलिएटिंग एजेंसी / जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि सत्यापन की संशोधित समय अवधि 16 जनवरी 2024 तक, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस आदि का  सत्यापन की तिथि 17 जनवरी 2024 तक,  छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी 2024 तक, ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधार करने व फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्व कार्य 03 दिवस के अंदर) 21 जनवरी 2024 तक तथा छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी वांछित संलग्नको सहित संबंधित संस्थान/ विद्यालय में जमा करने की तिथि 22 जनवरी 2024 तक, शिक्षण संस्थान द्वारा ...

सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ

Image
एम० ए० हक कुशीनगर: दिनांक 11 जनवरी 2024 को जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर एवम यातायात कार्यालय के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ आज स्थान - यातायात कार्यालय रविन्द्र नगर पडरौना में रवि निषाद क्रीड़ा अधिकारी तथा सत्या शर्मा यातायात निरीक्षक के द्वारा किया गया।यह अभियान दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक चलेगा नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवम युवा सदस्यों को यातायात के नियमों का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के पश्चात यातायात निरीक्षक एवम यातायात के सिपाही द्वारा युवाओं को सड़क पर तैनात कर यातायात के नियमों का प्रशिक्षण दिया गया तथा सड़क दुर्घटना से बचाव के उपाय बताएं गए इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी एवम यातायात निरीक्षक एवम क्रीड़ा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक को जैकेट एवम कैप वितरित कर सम्मानित किया प्रशिक्षण के पश्चात जिला युवा अधिकारी द्वारा यातायात निरीक्षक एवम क्रीड़ा अधिकारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।

ईडीसी पर वोट डालकर लोगो ने की अपने मत की पुष्टि

Image
एम० ए० हक  जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इलेक्शन डेमोंसट्रेशन सेंटर (ईडीसी) का फीता काटकर किया गया उद्घाटन कुशीनगर: दिनांक 11 जनवरी 2024 को डीएम ने स्वयं उपस्थित लोगो से मतदान करा कर वीवीपीएटी मशीन पर की उसकी पुष्टि व सत्यापन जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में  ई.डी.सी. (इलेक्शन डेमोंसट्रेशन सेंटर) का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत जिला निर्वाचन द्वारा *ईवीएम मशीन तथा VVPAT के माध्यम से डमी बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करने का तरीका लोगों को बताया गया एवं उपस्थित लोगो ने मतदान भी किया तथा अपने दिए हुए मतदान की गुणवत्ता स्वयं चेक किए*। उनके द्वारा कई लोगों से मतदान कर कर यह सत्यापन कराया गया कि जिसको उन्होंने मतदान किया था मतदान उसी को मत पड़ा है, इसकी पुष्टि VVPAT की पर्ची से कराई गई। उन्होंने कहा की सभी तहसीलों पर भी डेमोंसट्रेशन कर जनता को जागरूक करने के दृष्टिकोण से व्यवस्था की गई है। इसका *मुख्य उद्देश्य लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता और विश्वसनीयता को बढ़ाना है।* मतदान करने के पश्चात लोगों को अपने दिए गए वोट...

संबंधित लम्बित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का किया गया आयोजन

Image
एम० ए० हक दिनांक 22, 23 व 24 जनवरी 2024 को विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन कुशीनगर: दिनांक 11 जनवरी 2024 को अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि कान्त यादव ने अवगत कराया है। कि दिनांक 22, 23 व 24 जनवरी 2024 को एन० आई० एक्ट की धारा-138 से संबंधित लम्बित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना में किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाना है। अतः उन्होंने समस्त वादकारी, अधिवक्तागण एवं जनमानस से अनुरोध किया है कि एन०आई० एक्ट की धारा- 138 से संबंधित लम्बित वादों को इस विशेष लोक अदालत में निस्तारित करावें एवं विशेष लोक अदालत को सफल बनायें। अत्यधिक जानकरी हेतु किसी कार्य दिवस में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

एक दिवसीय रोजगार मेला 10 और 11 जनवरी को

Image
एम. ए. हक  साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार मेले में अभ्यर्थियों का होगा चयन कुशीनगर: दिनांक 09 जनवरी 2024 को जिला समन्वयक उ0 प्र 0 कौशल विकास मिशन ने अवगत कराया है कि दिनांक 10.01.2024 को कार्यालय विकास खंड परिसर तमकुहीराज एवं 11.01.2024 को सुशील वर्मा निजी आई०टी०आई० हसनगंज रोड कप्तानगंज, कुशीनगर में प्रातः 10:00 बजे से साय 4 बजे तक दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत एक-एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें Furkawa Minda Bawal Haryana, Vikash Group Pvt Ltd Faridabad, Yokahama Tier Bharuch Gujrat, Femi Lava International, Dixon, Cosmmos आदि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु 10 वीं/ 12वीं, आई०टी०आई०, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक एवं कौशल विकास से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुआ मतदान कार्मिकों के डाटा ईपीडीएस एप्लीकेशन पर फीड कराने का प्रशिक्षण

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 09 जनवरी 2024 को सभी विभागाध्यक्ष अपने सभी अधिकारियों व कार्मिकों का डाटा त्रुटिरहित फीड कराए।:डीएम आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों हेतु ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लॉयमेंट सिस्टम (ईपीडीएस एप्लीकेशन) पर अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा फीड कराये जाने हेतु प्रशिक्षण जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने कहा की  प्रशिक्षण के उपरांत सभी विभागाध्यक्ष अपने सभी अधिकारियों व कार्मिकों का डाटा त्रुटिरहित फीड कराए, फीड कराने के उपरांत प्रमाण पत्र भी नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराए सभी विभागाध्यक्ष 20 जनवरी 2024 तक अपने कार्मिकों का डाटा एप्लीकेशन पर कार्यावधि, ग्रेड पे, इंडेक्स, पे लेवल, और अन्य आवश्यक सूचनाएं सही सही अवश्य फीड कर लें मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी नोडल प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक लोकसभा सामान्य निर्वाचन ने कहा की सभी विभागाध्यक्ष ऑपरेटर द्वारा भरे गए डाटा को रैंडम्ली सत्यापन स्वयं कर यह सुनिश्चित कर लें की डाटा सही भरे गए है। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी व...

निः शुल्क राशन वितरण 10 जनवरी से 25 जनवरी के मध्य- डीएसओ

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 09 जनवरी 2024 को जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण दिनांक 10.01.2024 से 25.01.2024 के मध्य जनपद में प्रचलित 117136 अन्त्योदय तथा 594742 पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वितरण से पूर्व उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियों से उपजिलाधिकारियों द्वारा कराया जायेगा इसी प्रकार नोडल / पर्यवेक्षणीय अधिकारियों द्वारा अपनी देख-रेख में वितरण कार्य पारदर्शी तरीके से समय से सम्पादित कराया जायेगा अन्त्योदय राशनकार्डो पर 14 किग्रा0 गेहूँ तथा 21 किग्रा0 चावल (35 किग्रा० खाद्यान्न) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 02 किग्रा0 गेहूँ व 03 किग्रा0 चावल (05 किग्रा० खाद्यान्न) प्रति यूनिट के आधार पर निःशुल्क वितरण के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि उपभोक्ताओं में कोई...

आंगनवाड़ी के बच्चो को मिला शीत लहर की अवकाश

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद कुशीनगर के डीएम श्री उमेश मिश्रा द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को ठंड को देखते हुए 01 जनवरी 2024 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक शीतलहर अवकाश का आदेश दिया गया है। तथा केंद्र खुले रहेंगे आवश्यक कार्य पूरा किया जाएगा।

रायपुर खास व अतरडिहा ग्राम सभा में बन रहे एनम सेक्टर में हो रही है घटिया निर्माण कार्य

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर खास व अतरडिहा  ग्राम सभा में बन रहे एनम सेंटर में हो रहा है घटिया निर्माण कार्य अधिकारी मौन बने बैठे हुए हैं जिले से अधिकारियों द्वारा ठेका देकर घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो निर्माण कार्य हो रहे हैं वह जांच का विषय है जिलाधिकारी महोदय आपसे मेरा विनम्र निवेदन है कि आप इस दोनों ग्राम सभाओं को एनम सेंटर की जांच कर लें तथ्य को मालूम हो जाएगा क्योंकि इसमें थर्ड नंबर ईट व मसाले से  काम चल रहा है यह मकान कुछ दिन में अपने आप को दर्शाऐगा  कि हम किस  दिशा में चल रहे हैं क्योंकि सरकार का धन का बन्दर वाट कर के अधिकारी एवं ठीकेदार द्वारा गलत तरीके से काम कराया जा रहा है।

पूर्व विधायक जटाशंकर त्रिपाठी का खड्डा विधानसभा में रहा भ्रमण

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के खड्डा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा का मड़ार बिन्दवलिया के क्रांति चौराहा पर पूर्व विधायक श्री जटाशंकर त्रिपाठी द्वारा लोगों से मुलाकात करते हुए दिखाए दिए उनका लक्ष्य है कि 2024 का होने वाला चुनाव में हम प्रतिभा करेंगे इससे हर दुकानदार व आम आदमी से मुलाकात करते हुए आज पहली जनवरी को उन्होंने दौरा किया तथा व्यक्तियों से मुलाकात तथा उनके साथ में कुछ संभ्रांत लोग भी रहे जैसे बिजेंदर तिवारी, रविन्द्र नाथ दूबे, आशुतोष पांडेय, बलवंत प्रसाद, शैलेष दूबे शिवम् दूबे, गुड्डू सिंह आदि लोग सामिल रहे।