ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पटटी में लगी आग लाखो की सम्पति जल कर हुई खाक
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पटटी के मिश्रौली टोला निवासी गण भगवान पुत्र मोती व संजू पत्नी राम प्रताप साहनी का घर अचानक 3बजे दिन में आग लग गयी है घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है साथ ही साथ कुछ बकरी के बच्चे भी जल कर मर गये है उनके घर में खाने पीने का कोई सामान नही बचा है समाचार लिखे जाने तक जिले से कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे।