Posts

Showing posts from September, 2023

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: जनपद कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन पडरौना, कुशीनगर मे दिनांक 27 सितंबर 2023 को नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय एवं अपर जिलाधिकारी तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मानित अधिवक्तागणों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र तथा नव निर्वाचित महामंत्री मृत्युंजय कुमार सिंह तथा अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बारी बारी से शपथ ग्रहण किया जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों अधिवक्तागणों को हार्दिक बधाई दी और कहा दैनिक कार्यों में किसी भी अधिवक्ता को कोई समस्या आ रही है तो मुझे अवश्य अवगत कराए जिला प्रशासन की ओर से आपकी सभी प्रकार से सहायता की जायेगी हमारे बीच मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद किसी भी दशा में न होने पाए वादों की पैरवी में आपकी भूमिका अहम है। समारोह में अपर जिलाधिकारी, चकबंदी अधिकारी तथा अन्य बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित ...

धूमधाम से मना ईद मिला दुउन न्नबी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर में इस्लामधर्म के संस्थापक पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा मडार बिंदवलिया में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया बाजा-गाजा और झंडा-पताका के साथ सरकार की आमद मरहब्बा, नारे तकबीर आदि नारा लगाते सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए यह जुलुस नौका टोला से शुरू होकर मेन रोड, क्रांति चौराहा होते हुए मलाही पट्टी आई  वहां फातेहा खानी के बाद जुलूसबड़वा टोला में समाप्त हुआ। जुलूस के साथ चल रहे खान-ए-काबा तथा रौजा-ए-मुहम्मद का बनाया गया प्रतिरूप आकर्षण का केंद्र रहा जुलूस में ग्राम प्रधान रविंद्र यादव मयंक मालवीय मौलाना याकूब अली, ईशरहीम, मुलुकद्दीन, हारून, मुबीन अंसारी, मंयक मालवीय, रविन्द्र यादव, साबिर अहमद, मोहन, नूर अदा, नूर मोहम्मद, नूरहोदा आदि लोगो के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहीं गांव के सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल थे

एसपी ने नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में जनसुनवाई कक्ष का लोकार्पण किया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में बुधवार को दोपहर बाद नवनिर्मित जन सुनवाई कक्ष का लोकार्पण एसपी धवल जायसवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि जनसहयोग के बगैर पुलिस को जनता की सुरक्षा व कानून का पालन कराना संभव नही है। जीरो टॉलरेंस की नीति को सफल बनाने को लेकर पुलिस काफी गतिशील है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव के प्रयास व जन सहयोग से नवनिर्मित वातानुकूलित जन सुनवाई कक्ष के लोकार्पण से पहले एसपी धवल जायसवाल ने शिव दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित सत्येंद्र कुमार मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार पर विधिवत पूजा पाठ की। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कानून का पालन व जनता की सुरक्षा में कुशीनगर पुलिस का कार्यप्रणाली काफी सराहनीय है। प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के सफलता के प्रति कुशीनगर की पुलिस अपने मिशन में गतिशील है। उन्होंने सभी जिम्मेदार नागरिकों से क्षेत्र में शान्ति स्थापित करते रहने का संदेश भी दिया। अनेको ग्राम पंचायतों से आये हुए ग्राम प्रधानगणों, पत्रकार संघ सहित अनेको लोगो ने एसपी...

400किमी की दूरी तय करके लखनऊ तक पहुंचे वन मित्र, लक्ष्य सैफई

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: स्व० मुलायम सिंह यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर अनोखी श्रद्धाजंलि देने साईकिल से निकले पड़े है वन मित्र, - जहां हुई शाम वही है ठिकाना, जो मिला वही खा पी लिये वन मित्र, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर पौधारोपण करने का लक्ष्य लेकर अपने एक मित्र के साथ घर से निकले वन मित्र जितेंद्र गोपाल अपने साईकिल यात्रा के छठवे दिन लगभग 400 सौ किमी की दूरी तय करके लखनऊ तक पहुंच चुके है। इनका लक्ष्य सैफई है। 10 अक्टुबर को स्व० मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि है। उनके समाधि स्थल के इर्द गिर्द वृक्षारोपण करने के उद्देश्य से निकले वृक्ष मित्र अपनी नर्सरी से 7 फिट की ऊँचाई तक के तीन पौधे भी अपने साथ ले गए है। जिसमे बरगद, पाकड़ और पीपल का पेड़ है। जिसको उन्होंने अपने साईकिल में बांधकर यात्रा पर निकल पड़े है। विदित हो कि कुशीनगर जिले के बभनौली गांव निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र यादव जिनको इलाके के लोग वृक्ष मित्र के नाम से भी जानते हैं, वो स्व० मुलायम सिंह यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर अनोखे रूप में श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं। इनकी यह साईकिल यात्रा का मुख्य उद्...

बगहा के डुमरिया में हुई तेज रफ्तार कार अनियत्रित गिरा गड्ढे में बाल बाल बचा चालक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 26 सितम्बर 2023 को बगहा बेतिया एन एच 727 के डुमरिया में हुई तेज रफ्तार कार अनियंत्रित गिरा गड्ढे में बाल बाल बचा सवारी बता दें कि आए दिन तेज रफ्तार के कारण हो रही दुर्घटनाओं का सील शीला लगातार जारी है। उसी क्रम में बगहा बेतिया एन एच 727 के डुमरिया में अनियत्रि कार सड़क छोड़ गड्ढे में जा गिरा गनीमत रही कि सड़क पर कोई अन्य सवारी नही थी वर्ना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी वही देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार में सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वही गाड़ी  रजिस्ट्रेशन नंबर बि आर 22 बी ड़ी 3457 हैं। जो बगहा की तरफ जा रही थी कि अचानक अनियत्रीत होकर गड्ढे में जा गिरा।

मार्केट में फिर रीलायंस ने कैम्पा क्रिकेट का धमाल, रिलायंस ने लॉन्च किए, पेप्सी-कोका कोला से मुकाबला

Image
 लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के रिलायंस रिटेल द्वारा शीतल पेय कैम्पा क्रिकेट को सोमवार को लांच किया गया।जिसमे रोड सो के जरिये इसको पूरे बाजार मे ब्रांडिग किया गया।कंपनी के एरिया मैनेजर श्री शिवेंदर प्रताप सिंह ने बताया की इस कैम्पा के पेय के आने से पैप्सी,कको कोला आदि कम्पनिया  हलचल मे आ गयी है। रिलाएंस कंजूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने क्रिकेट-थीम वाला पेय, कैंपा क्रिकेट लॉन्च किया है, कंपनी ने शुक्रवार को यह घोषणा की है। जो भारत भर के उत्साह क्रिकेट प्रशंसकों को समर्पित है। ताज़ा पेय विशेष रूप से शतरंज को ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड रेहाइड्रेशन और रिवाइव करने के लिए विकसित किया गया है। “कैम्पा क्रिकेट का लक्ष्य ब्रांड रापा और भारत के सबसे बड़े जुनूनों में से एक, क्रिकेट के खेल के बीच मजबूत एक रिश्ता बनाना है. पेय में महत्वपूर्ण क्रिकेट लवणों की बिक्री के लिए इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, यह क्रिकेट फैंसी को फिजी लेमन जैसा ताजगी भी प्रदान करता है, क्रिकेट  के अपने शौकीनों के लिए उत्साह बढ़ा रहे हैं या अपने दिन- प्रतिदिन के काम कर रहे हैं, ”जेपी ट्रेडर्स के...

छोटी नदी में हो रही है अबैध बालू खनन एक नाव तोड़ी गयी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मड़ार विन्दवलिया दुर्गा टोला के पास से बहने वाली छोटी गंडक नदी के घाट पर अवैध बालू के खनन की सूचना पर शनिवार को करीब 4 बजे नायब तहसीलदार पडरौना और नेबुआ नौरंगिया थाने के इंस्पेक्टर मयफोर्स पहुंचे और नाव को तोड़वाया शनिवार को दोपहर बाद महाराजगंज सदर एसडीएम व सीओ सदर नदी उस पर  दुर्गा टोला के सामने पहुँचे और नाव को पकड़कर महाराजगंज प्रशासन द्वारा कुशीनगर प्रशासन को सूचना दिए सूचना पर पहुंचे पडरौना तहसील के नायब तहसीलदार विशाल त्रिपाठी और नेबुआ नौरंगिया के इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव मय फोर्स पहुंकर नाव को तोड़वा दिए। संदेह के आधार पर नदी के घाट से लगभग एक किमी दूर खड़ी जेसीबी और दो ट्राली को अपने साथ थाने लेते गए।बताते चले की दो दिन पूर्व घुघुली मे बालू के अवैध कारोबारियों के दो गुटों मे दिन मे ही भयंकर मारपीट हुई थी जिसमे पुलिस द्वारा छः नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मुक़ददमा दर्ज किया गया था। वहीँ मड़ार विन्दवलिया के ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव का कहना है कि मेरे द्वारा ही कुछ सड़को के गड्ढों को भरने ...

प्रधानपति व रोजगार सेवक पर मनरेगा कार्यों में धन उगाही का आरोप

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर। जनपद के विकास खण्ड दुदही अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल लुअठहां के ग्रामीणों ने डीसी मनरेगा व डीएम और सीडीओ को संयुक्त रूप से शिकायती पत्र देकर रोजगार सेवक दीपक कुमार व प्रधान पति शंकर प्रसाद एवं प्रदीप कुमार के द्वारा मनरेगा के तहत व्यापक रूप से धनउगाही करने का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की गई है। उक्त विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा जंगल लुअठहां के ग्रामीणों ने दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि ग्रामसभा के प्रधान पति शंकर प्रसाद एवं पुत्र प्रदीप कुमार और रोजगार सेवक दीपक कुमार के द्वारा मनरेगा के मजदूरी एवं कार्य मे घोर अनियमितता की जा रही है तथा रोजगार सेवक के द्वारा जो भी मनरेगा से काम करवाया जाता है उसमे काम कोई और करता है और फोटो किसी और का खींचा जाता है और मजदूरी किसी और के खाते में भेजा जाता है। इसके साथ ही  ग्रामीणों ने बताया कि कुछ परियोजनाओं पर बिना काम कराये ही भुगतान करा लिया गया है। ग्रामीणों के बार-बार मना करने के बाद भी रोजगार सेवक एवं प्रध...

विशाल धरने को सफल बनाने के लिये 9 अक्टूबर को पहुंचेंगे शिक्षा मित्र लखनऊ

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 9 अक्टूर को धरने में चलने के लिए शिक्षा मित्रों ने एक आवश्यक बैठक किया पडरौना कुशीनगर में कुशीनगर: दिनाक 20 सितम्बर 2023 को शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर एक आवश्यक बैठक बीआरसी पडरौना पर आयोजित की गई,जिसमे 9 अक्टूबर को लखनऊ के विशाल धरने को सफल बनाने का रणनीति पर चर्चा हुआ,मनोज द्विवेदी ने कहा कि जुल्म सहना भी पाप के श्रेणी में आता है,वही रीता विश्वकर्मा ने कहा कि हम लखनऊ से या अपना सम्मान लेकर लौटेंगे या मिट जायेगे,उसी क्रम में पूनम मिश्रा खड्डा ने कही की बहुत बिनती और प्रार्थना हुआ,अब हम सबसे पहले मैं आत्मदाह करुगी इसी कड़ी में सहायक अध्यापक जो पहले sm थे श्री अजय सिंह, कमलेश कुशवाहा, जटाशंकर सिंह, शोभी लाल गुप्ता, नियाज़ अहमद, सुरेंद्र कुशवाहा ने 9अक्तूबर के धरने को सफल बनाने का आह्वान किया गया,जिला अध्यक्ष कैलाश जैसवाल जी ने संघठन में कार्यकारणी गठित किए, अंत में मनोज कुमार द्विवेदी,प्रदेश प्रवक्ता उत्थान समिति ने सबसे 9अक्तूबर को लखानऊ में होने वाले कार्यक्रम को सफल करने का आह्वान किया, हमारे अतिथि अजय रावण विधान सभा अध्यक्ष आई टी ...

हाईकोर्ट के आदेश पर खोला आ गया सील अस्पताल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर54 नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित खुशी हास्पिटल को पांच अप्रैल को अपर सीएमओ डा० रामदास कुशवाहा ने सील कर दिया था। औचक हुवे इस कार्यवाही के बाद अस्पताल संचालक राजू श्रीवास्तव ने साक्ष्य लेकर सीएमओ कार्यालय गए थे, लेकिन कोई न कोई खामियां बताकर सील नहीं खोला जा रहा था। अधिकारियों से शिकायत करते-करते थक हारकर हाईकोर्ट की शरण में चले गए। इस मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने सील अस्पताल को खोलने का आदेश दे दिया। सोमवार को नेबुआ नौरंगिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजनीश श्रीवास्तव मय टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अपनी देखरेख में अस्पताल का सील खोल दिया। उन्होंने कुछ आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी होने के उपरांत ही अस्पताल संचालन करने को कहा है।

घर से लापता हुवा बालक पडरौना में मिला

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के परसौनी गांव से लापता हुआ 14 वर्षीय बालक तीन दिन बाद पडरौना शहर के बावली चौक पर मिला। अचानक घर छोड़कर लापता हुए बालक की खोजबीन पुलिस और स्वजन दोनों कर रहे थे। कुछ जागरूक युवा भी सोशल मीडिया के माध्यम से बालक को ढूंढने की गुहार लगाये थे। स्थानीय गांव निवासी एक युवक जो रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है, वो अपने घर वापस आ रहा था। रविवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब पडरौना शहर के बावली चौक पर स्थित एक दुकान पर वो मिठाई खरीदने के लिए गया। वो मिठाई लेकर जैसे ही वापस मुड़ा वो बालक उसे वही पर मिल गया। उसने उसके परिजनों को इसकी सूचना देते हुवे अपनी बातों में उलझाकर अपने साथ लेते आया। स्थानीय थाने से आवश्यक लिखापढ़ी करने के बाद पुलिस ने उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लापता हुवा बालक मिल गया है। आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी करके सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

राष्ट्रीय संत ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ जी की 9वी पुण्यतिथि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर मां शकुंतला मैरेज हाल में विश्व हिंदू महासंघ कुशीनगर के द्वारा राष्ट्रीय संत ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ जी की 9वी पुण्यतिथि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान मुख्य रूप से विश्व हिंदू महासंघ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अतुल सिंह राजन जायसवाल दिग्विजय किशोर शाही बृजेश मणि त्रिपाठी मुकेश विश्वकर्मा डॉक्टर कमलेश शाही सहित पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में रहे अतुल सिंह के द्वारा अवैद्यनाथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा राष्ट्रसंत अवैधनाथ जी के महान कार्यों को याद किया गया तथा उनके द्वारा समाज में सभी को एकजुट करने तथा सभी को बराबर का अधिकार देने तथा सबको एक साथ करने सहित तमाम विचारो और कार्यों को याद किया गया। इस मौके पर कुछ वक्ताओं द्वारा गीत गाकर अपने विचारो को सबके सामने प्रस्तुत किया गया तथा सभी द्वारा उनका तालियां ब उत्साहवर्धन किया गया इस मौके पर बिनोद गोविन्द राव देवेंद्र प्रत...

तीन दिन से लापता बच्चे की सर कटी लाश मिलने पर क्षेत्र में मचा हड़कंप

Image
संवाददाता - गणेश वर्मा महाराजगंज जनपद के नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले नंदकिशोर गौड़ के पुत्र चंदन गौड़ 14/09/2023  शाम 6:00 बजे से पता न चलने पर घर वाले ढूंढना शुरू कर दिए और घुघली चौकी पर लापता होने की खबर दी इसके पश्चात उसके तहरीर को संज्ञान में लेकर चौकी प्रभारी अवधेश सिंह छानबीन शुरू कर दिए इसके उपरांत आज दिनांक 17/09/2023 उसे बच्चों की लाश कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम सभा अहिरौली के सिवान में नदी के किनारे मिला इसकी सूचना गांव की एक व्यक्ति के बताने पर घुघली पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश अपने कब्जे में लेकर अपराधियों को गिरफ्तार करके संसगंत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्यवाही में जुट गई है मौके पर एसपी० अतीश सिंह सी०ओ० अजय सिंह चौहान थाना अध्यक्ष नीरज राय चौकी प्रभारी अवधेश सिंह कांस्टेबल रजत प्रजापति मौजूद रहे।

स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी : अमित नारायण मिश्र

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  स्वास्थ्यकर्मी अमित नारायण ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में गुरुवार को हाटा विकास खंड के डुमरी चुरामनछपरा गांव निवासी अमित नारायण मिश्र, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, टीबी एंड चेस्ट विभाग, बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर ने बच्चों श्रद्धा व आदित्य के साथ पौधरोपण कर जन्मदिन मनाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है। जिस प्रकार हम स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए अपनी सफाई करते हैं उसी प्रकार अपने पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करना होगा और प्रदूषण फैलाने वाली भौतिकवादी चीजों से दूरी बनानी होगी अमित नारायण ने टीबी की बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि सही जानकारी के अभाव के कारण इसके सम्बन्ध में बहुत सी भ्रांतियां है और लोग टीबी मरीजों से भेद भाव करते हैं। जबकि मात्र 6 माह तक दवाओं का नियमित सेवन और स्वस्थ जीवन शैली के साथ पोषण युक्त सामग्री का सेवन कर मरीज आसानी से टीबी...

दुष्कर्म पीड़िता की माँ ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर विवेचक पर लगाये गंभीर आरोप

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता की माँ ने उक्त प्रकरण से सम्बंधित पंजीकृत मुकदमे के विवेचक पर घटना के कुछ आरोपियों से मिल कर उन्हें बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौप विवेचक बदलने तथा उक्त घटना का किसी अन्य विवेचक से विवेचना करा न्याय दिलाने की मांग की है। उक्त महिला ने पुलिस अधीक्षक को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उक्त घटना का एक आरोपी जो आरओ पानी सप्लाई का ब्यवसाय करता है और वह कई सिमो का उपयोग करता है जिसमे से कुछ सिम वाले मोबाइल उन वाहनों पर ही रखे रहता है जो पानी सप्लाई किया करते है।इसी प्रकार एक अन्य आरोपी के नाम से अनेक सिम है जिसका उपयोग भी आरोपी व उसकी माँ सहित अन्य लोग करते है उसमें से अरोपियो व उनके परिजनों  द्वारा उपयोग करने वाले तमाम नम्बरो को प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया उक्त घटना के विवेचक आरोपियों से मिल उन्हें बचाने के उद्देश्य से आरोपियों के अन्य सिम जिसका उपयोग कोई और करता है उसका लोकेशन ले आरोपियों के उक्त घटना में मौके प...

विश्वकर्मा मंदिर पर 17 सितम्बर को मेला और दंगल का आयोजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के खजुरिया सूरजनगर गांव स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 17 सितंबर को मेला व दंगल का आयोजन किया जाएगा इसमें जम्मू कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, गुजरात, अयोध्या, महराजगंज, देवरिया, आजमगढ़, प्रतापगढ़, गोरखपुर और कुशीनगर के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के पहलवान भी अपना दमखम दिखाएंगे। यह जानकारी देते हुए मंदिर के महंत पारसनाथ फक्कड बाबा ने कहा है कि इस आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एक टिप्पणीहापुड़ लाठीचार्ज: गरीब याचियों के आंसुओं और दर्द से ज्यादा नहीं वकीलों की हड़ताल का वजन,

Image
विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश: हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत रहने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि गरीब याचियों के आंसुओं और दर्द के वजन से ज्यादा हड़ताल नहीं है। बुधवार को भी वकीलों ने काम नहीं किया। इस पर न्यायमूर्तियों ने निराशा जताई उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के आह्वान पर बुधवार को भी इलाहाबाद हाईकोर्ट, जिला अदालतों समेत अन्य न्यायिक संस्थानों में कामकाज नहीं हो सका। अधिवक्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस पर न्यायमूर्तियों ने सकारात्मक न्यायिक हस्तक्षेप के बावजूद हड़ताल जारी रखने पर निराशा जताई। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट के महानिबंधक ने मंगलवार से वर्चुअल मोड में सुनवाई के लिए ईमेल जारी किया था लेकिन अधिवक्ता शारीरिक या वर्चुअल मोड के जरिए उपस्थित ही नहीं हो रहे हैं। याची समाज के कमजोर वर्गों से हैं। आर्थिक रूप से पिछड़े हैं।  उनकी शिकायतों और समस्याओं के सभ्य मानवीय समाधान और समान अवसर के लिए उनकी मौन पुकार न्याय की पुकार है। इसे न केवल न्यायाधीशों, बल्कि वकीलों द्वारा भी महसूस किया और सुना जा सकता है। दुर्भाग्यवश पैरवी नहीं हो ...

ब्रेकिंग न्यूज़

Image
उत्तर प्रदेश  संवाददाता - गणेश वर्मा की रिपोर्ट गोरखपुर में CBI टीम ने केसी जोशी को गिरफ्तार किया,* केसी जोशी के घर से 2.61 करोड़ बरामद,गोरखपुर में रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैनेजर हैं जोशी,जोशी के गोरखपुर आवास पर कल CBI ने छापा मारा था,सीबीआई के छापे में कई बोरों में भरा पैसा मिला,जोशी के घर से 2.61 करोड़ नगद बरामद हुआ,रेलवे के ठेकों में अग्रिम घूस लेते थे जोशी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट                जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया में घर घर जाकर पवित्र मिट्टी अमृत कलश वाटिका में संग्रहित किया गया एवं पंच प्रण की शपथ दिलाई गई जिसका नेतृत्व ग्राम सभा के ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव व पंचायत सचिव दिलीप कुमार जी कर रहे थे प्रभात फेरी कर के कलश में मिट्टी और अक्षत एकत्रित किया गया देश की आजादी के 75बर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है अब देश को आजाद कराने वाले भारत माता की महान सपूतों के गांव पवित्र मिट्टी से राजधानी दिल्ली में अमृत कलश वाटिका बनाई जाएगी मड़ार बिन्दवलिया के ग्राम प्रधान ने कहा की क्षेत्र में स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सैनिकों को याद में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वर्तिका का निर्माण होने जा रहा है एवं भारत समृद्ध साली देश बनने की ओर अग्रसर व देश की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने माटी को नमन वीरों का बंधन करने क...

आम आदमी पार्टी ने किया गांव चलो अभियान शुरू

Image
संवाददाता - गणेश वर्मा महराजगंज: बताते चले कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के दिशा निर्देश अनुसार पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष माननीय विनय पटेल जी ने प्रदेश का दौरा कर रहे हैं उसी कड़ी में आज जनपद महाराजगंज में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकुमार पटेल के नेतृत्व में किया गया ग्राम सभा नंदिनी में किया गया गांव चलो अभियान की शुरुआत जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार के योजनाओं को विस्तार से बताया जहां उत्तर प्रदेश की सरकार हाथ में लाठी डंडा पकडा रही है वही दिल्ली की सरकार कलम और कागज पकड़ा कर शिक्षित किया जा रहा है स्वास्थ्य बिजली की सुविधा फ्री दे रही है प्रदेश अध्यक्ष योगी सरकार आगे हाथ लेते हुए प्रदेश में जंगल राज करार देते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाये जिसमें मुख्य रूप से पार्टी की जिला अध्यक्ष रामकुमार पटेल राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पशुपतिनाथ गुप्ता जी जिला महासचिव शिवदयाल यादव जिला उपाध्यक्ष मुकेश राज गुप्ता जाहिद अली पंचायत प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नागेंद्र पांडे व राधेश्याम यादव पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं तमाम क...

गांव चलो अभियान के तहत हुई बसपा की बैठक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: विधानसभा खड्डा की ग्राम पंचायत सेखुई खास में बीएसपी द्वारा गांव की ओर चलो अभियान के तहत मीटिंग किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी सुदर्शन प्रसाद रहे सरकार की खामियों को गिनाते हुए बसपा सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में हम सबको मिलकर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना है। इस मीटिंग के दौरान जिला सचिव बिशुनदयाल विधानसभा अध्यक्ष महेश प्रसाद रामानंद गौतम गामा चौहान जय कुमार भोला प्रसाद दीपक कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें

आग लगने से दो मवेशियों की जल कर हुआ बुरा हाल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के टोला लगड़ी निवासी हरिंदर कुशवाहा पुत्र लाल जी कुशवाहा का घर अचानक 9-30 बजे रात्रि लगी आग से एक भैस व एक पड़वा बुरी तरह जल चुके हैं उसी रात को मवेशी डॉक्टर द्वारा दोनों मवेशियों को सुई  दवाई की गई है लेकिन मामला गंभीर दिखाई दे रहा है साथ ही साथ देवेन्द्र व महेंद्र का भी झोपड़ी जली हुई है हरिन्द्र के घर में कुछ खाने पीने की सामग्रीया वर्तन नहीं बची है मौके के राजस्व विभाग के अधिकारी श्री राम चन्द्र लेखपाल द्वारा आग लगी का निरीक्षण किया जा रहा था पत्रकरो ने लेखपाल से बात चीत में बतायें की इन लोगों को आहेतुक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।

पशुओ में फैले लम्पी वायरस से पशुपालक परेशान

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांवो में तेजी से पशुओ में फैल रही लंपी वायरस की बीमारी से पशुपालक चितांओ से घिरे हुए है। दुधारू पशुओ के इस बीमारी के चपेट में आने की वजह से दुग्ध उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति काफी प्रभावित हो रही है। लंपी वायरस की चपेट में आए पशुओं का नुकसान की आंशकाओं के चलते दुग्ध विक्रेता पशुपालकों से क्रय नही कर रहे है। एक ओर जहां पशुओ में लंपी वायरस का प्रकोप बढ रहा है, वहीं चिकित्सा विभाग के तरफ से इस बीमारी की रोकथाम तथा पशुओ के उपचार के लिए कोई सार्थक पहल धरातल पर उतरता हुवा दिखाई नही दे रहा है। जिसके चलते पशुपालक परेशान होकर इधर उधर भटक रहे है। जानकारों का कहना है कि लंपी वायरस एक त्वचा रोग है, जो वायरस से फैलता है, जो गाय और भैंसों में प्रमुखता से असर करता है। यह संक्रामक बीमारी भी है इसलिए बेहद खतरनाक होने के साथ इलाज में भी समय लेती है। पशुओं में यह वायरस बहुत तेजी से अपने पांव पसारता है। अगर कोई पशु लंपी वायरस से संक्रमित हो जाए तो उसके शरीर पर परजीवी कीट मच्छर मक्खियों और दूषित जल दूषित ...

घुघली ब्लॉक के पिपरिया करंजहा में नहीं बंट गर्भवती महिलाओं का पोषाहार

Image
संवाददाता - गणेश वर्मा महाराजगंज जनपद के घुघली ब्लॉक के पिपरिया करंजहा टोला पर नहीं बट रहा पोषाहार बताते चले की सरकारी आदेश अनुसार हर महीने गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार पोषाहार वितरण किया जाता है आंगनबाड़ी के माध्यम से लेकिन ब्लॉक के कुछ कर्मचारी के सहयोग से आंगनवाड़ी पिपरिया करंजहा के मिली भगत से नहीं बट रहा पोषाहार गांव के कुछ महिलाओं से बातचीत करने पर पता चला है कि तीन महीने से आंगनबाड़ी के द्वारा गांव में गर्भवती महिलाओं का पोषाहार नहीं बटा है आखिर सरकार के मनसा को भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी क्यों लीपा पोती कर रहे हैं जहां सरकार हर गर्भवती महिला को पोषाहार देकर स्वस्थ व सुंदर प्रसव करना चाहती है वहीं सरकार के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी सरकार के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वहीं गर्भवती महिलाओं व उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

शराब के झगड़े में चली गई विवेक पासवान की जान

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद महराजगंज के थाना घुघली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिरैचा निवासी विवेक पासवान पुत्र गणेश पासवान  पूना में रहकर मजदूरी करता था बताया जा रहा है की अपने छह मित्रो के साथ रहता था और यह सभी फर्श बिछाने का कार्य करते थे सूचना के अनुसार सुबह की तरह कार्य करने गए थे और शाम तक कार्य करने के बाद ठेकदार से वेतन लिए और सभी अपने निवास पर चले गए और सभी लोगो ने मिलकर भोजन बनाने गए उस वक्त दो सिर्फ दो ही लोग कमरे में थे उसके बाद चार लोग बाहर बैठे थे और अपने में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे आवाज सुनने के बाद जब चारो लोग रूम से बाहर आए तो देखा की दिनेश यादव बिबेक पासवान को जमीन पर गिरा रहा है और लात घुसा मार रहा है और जब चारो लोग  झगड़ा khtm करने के लिए गए तो उन्हे भी मारने पीटने के लिए दौडाने लगा एक ब्यिक्त बगल में कुछ लोगों को बुलाने गया लेकिन कोई नही आया जब तक वह व्यक्ति वापस आया तो देखा कि विवेक पासवान के ऊपर पत्थर से चार पांच बार उसके सर पे वार कर दिया जब सूचना  ठेकेदार को मिली तो आया आनन फानन में विवेक पासवान को मेडिकल ले गया डॉक्टरों ने विवेक...

जी०एफ० काॅलेज मे चल रहें शोषण से परेशान होकर छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश

Image
एम. ए. हक  उत्तर प्रदेश; जीएफ कॉलेज में छात्रों के शोषण और जबरन अवैध वसूली के आरोपों के बीच छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश की जीएफ कॉलेज में छात्रों के शोषण, अवैध वसूली और दुर्व्यवहार की चल रही गाथा के बीच, एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब छात्र भरत राणा ने हताशा भरी हरकत की और कॉलेज के विशाल परिसर के भीतर एक पानी की टंकी पर चढ़ गया। आत्महत्या के कगार पर पहुंचा दिया. जीएफ कॉलेज पर विवाद का साया मंडरा रहा है, जिससे शिक्षण स्थल के रूप में इसकी प्रतिष्ठा पर असर पड़ रहा है। जीएफ कॉलेज के छात्रों के लिए दैनिक जीवन लगातार शोषण, वित्तीय जबरन वसूली और भावनात्मक पीड़ा से खराब हो गया है। ऐसी परिस्थितियों ने निराशा का माहौल पैदा कर दिया है, जिससे छात्र किनारे पर धकेल दिए गए हैं। कई लोगों ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को उनके साथ होने वाली अवैध वसूली और अभद्रता की रिपोर्ट करके उनकी दुर्दशा की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की है, लेकिन उनकी दलीलों को अनसुना कर दिया गया, परिणाम स्वरूप कोई कार्यवाही नहीं की गई इसके अलावा, जीएफ कॉलेज के भीतर कुछ शिक्षकों के परेशान करने व...

हत्या के प्रयास/लूट के मुकदमें में वांछित 50 हजार रु0 का इनामिया गिरफ्तार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 05 सितंबर 2023 को जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत इनरहीं चौराहा के पास हत्या के प्रयास/लूट के मुकदमें में वांछित 50,000/- रु0 का इनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियो एंव वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.09.2023 की रात्रि में थाना नेबुआ नौरंगिया, कोतवाली पड़रौना व स्वाट टीम कुशीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत इनरहीं चौराहा के पास चेकिंग की जा रही थी कि एक मोटर साइकिल आते दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी जवाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्त हिमांशु यादव उर्फ गोविन्द यादव पुत्र रामचन्द्र यादव साकिन मिर्जापुर काझा थाना रानीपुर जनपद मऊ घायल हो गया जिसको गिरफ्तार क...

पूर्व प्रधान पर साजिस के तहद गवाही मे नाम देने का लगाया आरोप

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिठहा माफी निवासी एक ब्यक्ति ने पूर्व प्रधान पर साजिश के तहत उसका नाम एक मुकदमे में गवाही हेतु देने का आरोप लगाते हुए शपथ पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है। उक्त गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गांव के पूर्व प्रधान उसे बोरिंग दिलाने की बात कह आधार कार्ड की फोटो काफी तथा एक कागज पर दस्तखत करा लिया लेकिन जब उसे बाद मे पता चला कि उसके दस्तखत किए कागज और आधार का उपयोग पूर्व प्रधान द्वारा थाने में पंजीकृत किसी मुकदमे में गवाह के तौर पर किया जा रहा है तो वह परेशान हो नोटरी ब्यान हल्फी के साथ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।

बथूवारिया थाना परिसर में चेहल्लुम एव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 03 सितम्बर 2023 को बथुवारिया बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथुवारिया थाना परिसर में दिन रवि वार को 11:00 बजे दिन में चेहल्लुम एव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई वही थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि चेहल्लुम एव श्री कृष्ण जन्माष्टमी में कोई जुलूस व डीजे बजा नही बज सकता है। अगर कोई व्यक्ति उलन्दन करेगा तो उसे कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चेहल्लुम के अवसर पर ताजिया जुलूस नही निकली जायेगी एव श्री कृष्ण जन्माष्टमी मिलजुल कर शांति पूर्ण भाई चारा सोहद्रपूर्ण वातावरण में मनाएंगे।वही जन प्रतिनिधि टेसरहिया बथुवारिया पंचायत के मुखिया सुधर्शन जी एव बि बि बनकटवा पंचायत के मुखिया दरोगा प्रसाद, तेसरहिया बथुवारिया पंचायत समिति अशोक साह, नुरहसन मिया, हीरा लाल यादव, सुकट साह, शम्भु साह पूर्व मुखिया  सरपंच साहेब एव दर्जनों ग्रामीण मौजूद उपस्थित रहे।