Posts

Showing posts from December, 2020

जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को दी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी एवं  पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंहः ने समस्त जनपदवासियों को नूतन वर्ष की बधाई व शुभकामनाऐं दी है। उन्होने अपने बधाई संदेश में कहा है। कि आने वाला साल 2021 जनपद के सभी लोगों के लिए सुख-समृद्धि व खुशियाॅ लेकर आए अपने शुभकामना संदेश में उन्होने  जनपदवासियों  को सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा भी दी है। उन्होने कहा कि हम सभी अपने प्रयासोें से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। जिससे न सिर्फ हमारा जनपद बल्कि देश भी निश्चित रूप से तरक्की करेगा उन्होने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी मिलजुलकर टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनपद को विकास की दिशा में अग्रणी बना सके उन्होने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा की है। कि नववर्ष में निष्ठा एवं इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोडने का प्रयास करें।

सीएम नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर बगहा मंगलपुर स्थित एस एस बी मुख्यालय के प्रांगण में उतरा

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट सीएम के साथ मंत्री विजय चौधरी व सीएस दीपक कुमार रहे मौके पर मौजूद बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को बगहा बेतिया एनएच 727 निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहा एनएच निर्माण कार्यों का निरीक्षण सीएम नीतीश कुमार ने किया एन एच 727  गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क मार्ग पर हो रहे वाल्मीकि टाईगर रिजर्व जंगल के बीच हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्देश देते हुए कहा कि उबड़ खाबड़ गड्ढे भरने के साथ ही पहले पिचिग कर पूरा करें सड़क निर्माण कार्य सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया साथ ही सीएम ने एनएच निर्माण समेत जंगल के अंदर सड़क का भी निरीक्षण किया वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में सड़क निर्माण में अनापत्ति पर बिफरे एन एच 727 व टाईगर रिजर्व के भीतर SH निर्माण में देरी पर पदाधिकारियों की क्लास ली तथा सङक निर्माण में हो रही देरी पर अधिकारियों को जिम्मेदार बताया सीएम मंगलपुर से एनएच 727 सड़क मार्ग होते हुए वाल्मीकिनगर पहुंचे। तथा इङो नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बरा...

नेशनल स्कॉलर शिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब 20 जनवरी 2021 तक

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी देवेन्द्र राम ने जनपद कुशीनगर के राज्यानुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसें/विद्यालय/महाविद्यालय के समस्त प्रधानाचार्य/प्राचार्य को निर्देशित किया है। कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संचालित पोस्ट-मौट्रिक एवं मेरिट कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना के आन लाइन क्रियान्वयन में भारत सरकार द्वारा आन लाइन आवेदनों की तिथि दिनांक 20.01.2021 तक बढ़ा दी गयी है। उन्होंने उक्त सभी को उक्तानुसार निर्देशों का नियमानुसार अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है।

महिला कारोबारी 105 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी एक शराबी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को मैनाटांड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से 105 बोतल नेपाली शराब के साथ एक महिला कारोबारी समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रमपुरवा गांव से तीन सौ एमएल का 15 बोतल नेपाली शराब के साथ महिला कारोबारी गुड्डी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि हाजमा टोला गांव से 90 बोतल शराब के साथ कारोबारी ओम प्रकाश राउत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इधर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि शराब पीने के आरोप में रमपुरवा गांव के मनोज कुमार को मेला चौक से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष बताया कि नया साल को देखते हुए शराब बेचने वाले एंव शराब पीने वाले पर पुलिस की पैनी नजर है।

शांतिपूर्ण माहौल में हुआ अहिरवलिया गांव मे ग्राम सभा का आयोजन

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 31 दिसंबर 2020 को बगहा प्रखंड एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के पंचायत सरकार भवन के परिसर में पंचायत सचिव रामचन्द्र काजी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार की दोपहर ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के मुखिया शैल देवी, कार्यपालक सहायक मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही सहित वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण शशि भूषण नारायण शाही, अमित शाही, नितेश शाही, कमलेश गोंड़, विक्रम दास, नंदलाल प्रसाद, चुन्नू पांडेय, भुटकुन शाही, समेत सैकड़ो की संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित रहे बैठक के दौरान 15 वी वित्त आयोग को लेकर पंचायत स्तरीय विभिन्न योजनाओं को ग्राम सभा मे अंकित कराया गया वही वर्तमान में धरातल पर किये गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें नल जल योजना, गली नाली योजनाओं समेत आवास तथा पशु शेड आदि के सम्बंध में बताया गया बैठक के दौरान वर्तमान में कार्यवान्वित हो रहे योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया वही मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सभी योजनाओं को वार्ड सदस्य को निर्देश दिया कि जो अधूरा काम हुआ है। उसे अपने अपने वार्ड में ज...

अपेंडिक्स और हर्निया का समाजसेवियों ने निःसहाय बुजुर्ग ब्यक्ति को कराया ऑपरेशन

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को प्रखंड बगहा एक के चौतरवा थाना क्षेत्र में समाजसेवियों ने कराया एक गरीब निःसहाय का कराया इलाज एक पुरानी कहावत है। कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है। इसी कहावत को चरितार्थ किया है। पतिलार मौजे टोला गांव के समाजसेवियों ने जिन्होंने पिछले चार साल से गरीब और निसहाय बीमार बुजुर्ग व्यक्ति जो एक हाथ से विकलांग है। उसका अपेंडिक्स और हर्निया का सफल ऑपरेशन करवा के उसकी जान बचा ली बता दें कि पतिलार मौजे टोला निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग गणेश साह जो पिछले चार वर्षों से पेट की गम्भीर बीमारी से ग्रसित चल रहे थे साथ ही उनका एक हाथ विकलांग भी है। किंतु परिवार की भरण पोषण करने के लिए वे वर्षों से पंजाब के लुधियाना में मजदूरी का काम कर रहे थे परिवारिक भरण पोषण की चिंता में डूबे गणेश साह अपनी बीमारी और दर्द को भुला चुके थे बेपरवाह अपनी जीविका में खोए रहे किन्तु उनकी बढ़ती बीमारी और बेतहाशा दर्द और आर्थिक तंगी के कारण पंजाब से गाँव आने पर मजबूर कर दिया आर्थिक तंगी के कारण परिवार वाले काफी परेशान थे,रुपये कि अभाव में ईल...

गुमसुदा महिला की तलाश

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण यह महिला और एक छोटा सा बच्चा दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को बगहा से मधुबनी अपने घर के लिए निकली थी लेकिन समाचार लिखे जाने तक घर नही पहुच सकी है। इस महिला की दिमागी संतुनल भी ठीक नही है। मायका बगहा औसानी है। और ससुराल मधुबनी के पिपरपाती गांव में है। किसी सज्जन को यह महिला दिखे तुरंत इस नम्बर पर संपर्क करें मो0 - 6206378413, 8651112735

जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को दी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी एवं  पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंहः ने समस्त जनपदवासियों को नूतन वर्ष की बधाई व शुभकामनाऐं दी है। उन्होने अपने बधाई संदेश में कहा है। कि आने वाला साल 2021 जनपद के सभी लोगों के लिए सुख-समृद्धि व खुशियाॅ लेकर आए अपने शुभकामना संदेश में उन्होने  जनपदवासियों  को सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा भी दी है। उन्होने कहा कि हम सभी अपने प्रयासोें से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। जिससे न सिर्फ हमारा जनपद बल्कि देश भी निश्चित रूप से तरक्की करेगा उन्होने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी मिलजुलकर टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनपद को विकास की दिशा में अग्रणी बना सके उन्होने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा की है। कि नववर्ष में निष्ठा एवं इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोडने का प्रयास करें।

उर्वरक विक्रेताओं द्वारा निम्न प्रक्रिया अपनायी जानी है।

Image
एम.ए.हक कुशीनगर सू0वि0 30.12.2020/ जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल ने बताया कि प्रदेश के कृषकों द्वारा फुटकर/खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरकों के क्रय करने के लिए कैशलेस-डिजीटल प्रारम्भ की जानी है। इस हेतु खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा निम्न प्रक्रिया अपनायी जानी है। उन्होने बताया कि खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को अपने आउलेटm UPI Code अपने बैंक खाते से  अथवा अन्य भुगतान के तरीके जैसंे- G-Pay, Paytm, Phonepay, Amazone Pay, etc  से जनरेट करेंगे तथा सभी खुदरा उर्वरक विक्रेता QR Code Quick Rssponse Code  को अपने काउन्टर पर प्रदर्शित करेंगे उन्होने जनपद के समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को द्वारा सम्बन्धित थोक उर्वरक विक्रेता के माध्यम से निर्देशित किया जाता है कि तीन दिन के अन्दर QR Code  तत्काल बनवाया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ जनपद के समस्त थोक उर्वरक विक्रेता को निर्देशित किया गया था कि अपने  से सम्बन्धित समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं का  QR Code शत-प्रतिशत अनिवार्य रूप से दिनांक 05.10.2020 तक बनवाये जाने हेतु निर्द...

आम आदमी पार्टी ने किसान बिल के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के  क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 30 दिसम्बर 2020 को कोटवां बाजार में जनता इंटरमीडिएट कालेज के सामने रोड़ पर आम आदमी पार्टी द्वारा किसान बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष इंजीनियर आर पी मॉल की अध्यक्षता में प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिस का संचालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष शंभू यादव जी ने कहा कि किसान  बिल को सरकार वापस ले वरना आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी दिल्ली की तरह यहां पर धरने पर बैठ जाएंगे कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अखल प्रताप सिंह के साथ युवा नेता इंजीनियर अजय कुमार यादव ने कहा कि सरकार केवल उद्योगपतियों व पूजी पतियों का साथ दे रही है। जबकि किसानों के हित के लिए कुछ भी काम नहीं कर रही है। प्रदीप सिंह ने भी किसान बिल का विरोध किया। धरना प्रदर्शन में मनोहर जयसवाल जिला पंचायत सदस्य संगम निषाद, सुदर्शन यादव , गंगा शर्मा, हीरालाल, भवन यादव, लालमन यादव ,सहित सहित दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। तथा आम आदमी पार्टी ने कृषि बिल के विरोध में मौजुदा सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर नारेबा...

स्थान विधानसभा खड्डा काग्रेस के 136 वां स्थापना दिवस पर

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया  पदयात्रा  कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में की गई पदयात्रा किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा राजकुमार सिंह खड्डा विधानसभा मैं पद यात्रा की शुरुआत खजुरी बाजार से महेश्वरा, गड़हिया, बरवा रतनपुर तक पदयात्रा की गई इस पदयात्रा सैकड़ों संख्या से अधिक शामिल थे जिला अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि आज हमारे किसान भाई इतनी कड़ाके की ठंड में अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन सरकार बिल्कुल भी नहीं किसानों को ध्यान दे रही है। उन्होंने साथ में  बताया कि किसानों का हक क्या मांगना गलत बात है। आज किसानों को कई कई तरह की बातें कही जा रही है। जो बिल्कुल गलत है। क्योंकि किसान अपना हक मांग रहा है।कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता आज किसानों की हक के लिए लड़ाई लड़ता  रहेगा और आगे भी जारी रखेगा।

नये साल में ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत जिले में कई पुल-पुलियों,सड़को का होगा निर्माण

Image
डॉ0 गौहर अंसारी का रिपोर्ट  बिहार: सीतामढ़ी जिला के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग सीतामढ़ी द्वारा कई पुल-पुलियों,सड़को आदि का निर्माण किया जाएगा इन सभी योजनाओ की निविदा भी प्रकाशित हो चुकी है। अब निविदा प्रक्रिया के पशचात एक माह में विभिन्न योजनाओं का कार्य जिले में शुरू कर दिया जायेगा सीतामढ़ी जिला अंतर्गत डुमरा प्रखंड के एनएच 77 विश्वनाथपुर से बरहरवा पथ में कैलाशपुरी के पास लखनदेई नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नया पुल का निर्माण कार्य 26.26 मीटर लागत 233.15  लाख,रुपए, मेजरगंज प्रखंड के अंतर्गत L039- पछरवा से कैलाशपुर पथ में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 72.18 किलोमीटर जिसकी लागत 499.16 लाख, रुपए, सीतामढ़ी जिला अंतर्गत मेजरगंज प्रखंड में पचहरवा से बैधनाथपुर भाया हनुमाननगर पथ में मनुसमारा नदी पर उच्च स्तरीय आर०सी०सी० पुल निर्माण कार्य 34.22 मीटर जिसकी लागत 276.82  लाख, रुपए सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बथनाहा प्रखंड में नदी पर गिरमिशानी घाट पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर पुल का निर्माण कार्य 34.22 मीटर  जिसकी लागत 274.67 लाख, रुपये है। सीतामढ़ी जिला अंतर्गत रीगा प्...

सुरसंड थानाध्यक्ष को एसपी ने किया सस्पेंड, शराब माफियाओं के साथ मिली भगत का आरोप

Image
डॉ0 गौहर अंसारी का रिपोर्ट शराब तस्करी रोकने में विफल सुरसंड के थानेदार सह इंस्पेक्टर भोला सिंह को सीतामढ़ी एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। थानाध्यक्ष पर आरोप लगा है। कि उनका शराब माफियाओं के साथ मिली भगत है। जिसके बाद उनके खिलाफ एसपी ने एक्शन लिया है। चौकीदार पर भी हुई कार्रवाई सुरसंड थानेदार सह इंस्पेक्टर भोला सिंह के साथ-साथ थाने के चौकीदार चुनचुन पासवान पर भी एसपी ने कार्रवाई की है।  एसपी ने कहा कि ये दोनों शराब विक्री पर क्षेत्र में रोक नहीं लगवा पा रहे थे सुरसंड थानेदार पर शराब माफियाओं से मिली भगत का आरोप था जिसको लेकर सुरसंड थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। शराब माफियाओं से मिलकर सुरसंड थाना प्रभारी सरकार की योजना को विफल करने में लगे थे सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में शराब का व्यापार किसी भी थाना क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी थानाध्यक्ष या पुलिस वाले शराब बिक्री को अपने क्षेत्र में रोकने में नाकाम साबित होंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि सरकार शराबबंदी को लेकर सख्त है। और उसका पालन कराना पुलिस का काम है।

सुरसंड में अवैध नर्सिंग होम व झोलाछाप डॉक्टरों के संख्या मे होती जा रही हैं बढ़ोतरी

Image
डा0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जनपद सीतामढ़ी के सुरसंड प्रखंड क्षेत्र में निजी नर्सिंग होम व झोलाछाप डॉक्टरो व क्लीनिको  की संख्या दर्जनों होने के बाद भी कई निजी नर्सिंग होम व छोलाछाप डॉक्टरो मे बढ़ोतरी होती जा रही हैं। जानकारी के अनुसार बता दु की सुरसंड प्रखंड क्षेत्र के बराही पेट्रोल पंप के नजदीक सहित अलग-अलग जगहों पर धड़ल्ले से फर्जी नर्सिंग होम स्थापित हो रहा है। आपको बता दें कि सुरसंड प्रखंड क्षेत्र में फर्जी नर्सिगहोम व झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के चलते नर्सिगहोम चमकाते चले आ रहे हैं। दर्जनों फर्जी नर्सिंग होम में मरीज इनमें शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठता है। एक युवक की जान जा चुकी है। सवाल यह है। कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते ऐसे नर्सिंग होम लगातार फलते-फूलते नजर आ रहे हैं। वही कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। सूत्रों की माने तो फर्जी नर्सिंग होम के संचालक और झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन प्रखंड प्रशासन को मोटी रकम नजराना के रूप में देती है। सूत्रों की माने तो अब सीतामढ़ी डीएम अभ...

कन्या शुमंगला योजना की बैठक हुई सम्पन्न

Image
एम.ए.हक कुशीनगर सू0वि0 29 दिसम्बर 2020 को आज फाजिलनगर विकास खण्ड सभागार में ड्राई राशन के सबंध में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें डीसी मनरेगा प्रेमप्रकाश व जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि कुमार सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कन्या शुमंगला योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभ उठाने का आह्वान किया गया  कार्यक्रम में डीसी मनरेगा द्वारा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के सम्बंध में जानकारी देने सहित अन्य महिला कल्याण/महिला सशक्तीकरण के सम्बंध में जागरूकता लाये जाने पर बल दिया गया। महिला कल्याण अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला समनवयक शिप्रा तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, के सम्बंध में विधिवत जानकारी दी गई, उन्होंने बताया कि बच्चियों के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने तक 15 हजार रुपये की धनराशि विभिन्न चरणों मे दी जाती है। इसी प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मुखबिरी योजना, बाल विवाह विधवा पेंशन जैसी सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, तथा महिलाओं को शिक्षित होकर अपने हक को हा...

थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 22 वर्ष युवक की निर्मम हत्या

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगीया के अंतर्गत 29 दिसम्बर 2020 को ग्राम सभा हरपुर  टोला लाला डीह के एक युवक की निर्मम हत्या कर शव को गण्डक नहर में फेंक दिया गया था बताते चलें कि लालाडीह के रहने वाले मार्कण्डेय पुत्र कृपाल साहनी लगभग 22 वर्ष का अज्ञात द्वारा निर्मम हत्या कर गांव के सामने गण्डक नहर के किनारे फेंक दिया गया था परिजनों के मुताबिक मार्कण्डेय रात ही से  गायब था जबकि घर के लोगों ने काफी तलाश किया था मगर रात से सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला तो लोग गण्डक नहर पर तलाश कर ही रहे थे कि हरपुर लालाडीह के सामने ही गण्डक नहर के किनारे उस युवक की लाश मिली कि गायब युवक की शनाख्त होते ही फिर परिजनों ने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया व तत्काल थाना नेबुआ नौरंगिया को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने अपने मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया उक्त घटना की खुलासा के लिए थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा छान बिन शुरू कर दी गयी है।

कोरोना टीकाकरण एवं वैक्सीन रखरखाव हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे की गई बैठक

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कोरोना टीकाकरण की सभी तैयारिया पूर्ण कर लिए जाने व उसकी समुचित सुरक्षा हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया, साथ ही इस कार्य मे लापरवाही बरतने पर सख्त हिदायत भी दी गई जिलाधिकारी श्री चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत पल्स पोलियो, आर0आई0, कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों सम्बन्धित अंतर्विभागीय बैठक दौरान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कोरोना टीकाकरण के प्रशिक्षण सहित की गई तैयारियीं के बारे में जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि कोरोना टीकाकरण का प्रशिक्षण सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा रहा है जो 03 जनवरी से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा । जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये सेन्टर पर अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाये, आने वाले प्रत्येक कर्मचारी की स्क्रीनिंग करने के बाद शरीर का तापमान सामान्य मिलने पर ही टीकाकरण के लिये कक्ष में भेजा...

नदी पार के मधुबनी मे शिक्षकों की हुई बैठक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 दिसंबर 2020 को विधालय के विभिन्न समस्याओं पर की गई चर्चा बगहा अनुमंडल के  बगहा मधुबनी के गंडक नदी पार के  राजकीयकृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के प्रांगण में पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय की अध्यक्षता में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई इस अवसर पर अपने संबोधन में सेवानिवृत्त शिक्षक शंभू दयाल सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक है वह किसी भीड़ का हिस्सा नहीं है इनकी समस्याओं खासकर सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं का निदान त्वरित होना चाहिए अपने अध्यक्षीय भाषण में पंडित भरत उपाध्याय ने कहा की भौतिक समृद्धि को ही अधिकांश शिक्षक अपना जीवन बना लिए हैं यह ठीक नहीं है। शिक्षक बंधु इससे बचें और आदर्श प्रस्तुत करें तन्मयता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें बैठक में हरेंद्र किशोर सिंह, संतोष कुमार त्रिपाठी, आचार्य नीरज कुमार त्रिपाठी, जवाहर यादव, राजेश रमण कुमार सिंह, निसार उल हक अंसारी, मनोज राम, संगीता मिश्रा आदि दर्जनों शिक्षक शामिल रहे।

सशक्तीकरण विभाग उ0 प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 29.12.2020 को जिलाधिकारी भूपेंन्द एस0 चैधरी ने बताया कि दिव्यांगजन  सशक्तीकरण विभाग उ0 प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन पुरस्कर योजनान्तर्गत दिव्यांग दम्पत्तियों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र प्राप्त करना अति आवश्यक है। ऐसा संज्ञान मं आया है कि दिव्यांग दम्पत्तियों को विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में सम्बन्धित रजिस्ट्रार कार्यालय में अत्यधिक कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण उनके द्वारा दिव्यांग शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र बेवसाइट- http://divyangjan.upsdc.gov.in पर आॅन लाइन करना सम्भव नही हो पा रहा है जिससे वे उक्त योजना के लाभ से वंचित हो रहे है उन्होने समस्त रजिस्ट्रार/विवाह पंजीकरण अधिकारी, स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन विभाग कुशीनगर  को निर्देशित किया है कि दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत शासन से प्राप्त लक्ष्य 38 की लक्ष्यपूर्ति हेतु जनपद के ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति जिनकी शादी 01.04.2019 के पश्चात हुई है। को तत्काल नियमानुसार पंजीकरण प...

चौतारवा बिजली बिभाग कर्मी से हो रही है लापरवाही ग्रामीणों में आक्रोश किया सड़क जाम

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 दिसंबर 2020 को चौतारवा बगहा पुलिस जिला के बगहा प्रखंड एक अंतर्गत पतिलार पंचायत के पतिलार एव चौतरवा मेंन सडक पतिलार चौक पर शनिवार की दोपहर बिधुत पोल टूट जाने के कारण बिधुत की सप्लाई बंद हो गई थी जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग को दूरभाष पर सूचना दी लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से बिधुत पोल को आज मंगलवार तक दुरुस्त नही किया गया जिसको लेकर हम सभी उपभोक्ता सड़क को अवरुद्ध कर दिए है। उक्त बातें पतिलार पंचायत के समाजसेवी दिनेश तिवारी ने कही। सड़क जाम की खबर सुनते ही मौके पर पहुँचे चौतरवा थाना के एस आई भेष नारायण सिंह ने उग्र हुए ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क को जाम मुक्त कराया वही बिजली कर्मचारी प्रियेश कुमार, चंदन कुमार, शशि गिरी, मनोज मिश्र ने बताया कि बिजली मिस्त्री को सूचना दी गई है जल्द ही सुधार कर बिजली सप्लाई दे दी जाएगी।

यादगार में टी सी सी दहवा द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को बगहा अनुमंडल के अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के दहवा में स्व. राजन आर्या, स्व. मुन्ना मद्धेशिया, स्व. विजय कुशवाहा स्व. संतोष कुशवाहा के स्मृति में टी सी सी द्वारा क्रिकेट टुर्नामेन्ट का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि युवा भावी जिला परिषद् प्रत्याशी मधुबनी प्रखंड क्षेत्र स० 09 से मुन्ना कुमार साह रहे उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट का फिता काटकर उद्घाटन किया उन्होंने बताया कि खेल से बौद्धिक विकास के साथ ही शरीर की अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। उन्होंने ने क्रिकेट खिलाड़ियों से मिल कर उनका मनोबल बढ़ाया।

भितहा पुलिस को मिली बडी कामयाबी 85 बोतल देशी शराब बरामद

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना पुलिस ने मंगलवार को समकालीन अभियान के तहत 85 बोतल देशी शराब बरामद किया है। भितहा थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर ग्राम खैरवा मे छापेमारी के क्रम मे सुनील कुशवाहा के धर से उत्तर प्रदेश निर्मित बंटी बबली देशी शराब का 200 एम एल का 85 बोतल शराब बरामद किया गया तथा मौके से ही शराब कारोबारी सुनिल कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

परसा- बनचहरी पंचायत के 21 - 22 के लिए किया गया योजनाओ का चयन

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 दिसंबर 2020 को जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा प्रखंड एक के परसा- बनचहरी पंचायत के खोङा परसा सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार को पंचायत की मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 21 - 22 को लेकर पंचायत के योजनाओ की चयन में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न की गई। बैठक में सैकड़ों की संख्या मे पंचायत के लोग शामिल रहे तथा पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे पदाधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के बारे मे बैठक में उपस्थित पंचायत के लोगों को बताया कहा कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय,  वृद्धावस्था पेंशन, सङक, पशु शेङ, पानी समेत विभिन्न प्रकार के सरकार की अति कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजना के बारे में पंचायत के लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ लेने की अपील मुखिया मंजू देवी व मुखिया प्रतिनिधि संजय प्रसाद ने पंचायत के लोगों से किया उन्होंने बताया कि बैठक में पंचायत के विकास योजना जीपीङीपी तैयार किये जाने एवं प्लान प्लस में ङाटा प्रविष्ट कार्य हेतु ग्राम सभा की बैठ...

ब्रेकिंग न्यूज

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा हरपुर (लालाडीह) के मार्कण्डेय पुत्र कृपाल साहनी 22 का निर्मम हत्या कर शव गण्डक नहर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल।

सनराईज पब्लिक स्कूल में बच्चों को किया गया कोविड-19 की जांच सभी पाये गये नेगेटिव

Image
जुनेद खान की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा के अंतर्गत ग्राम सभा पड़री पीपर पाती मेंं दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को विद्यालय सनराईज पब्लिक स्कूल में कोविड-19 की जाँच प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें सभी बच्चे नेगेटिव पाए गए हैं। सनराईज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किये।

जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा धान की केंद्र,गन्ना क्रय केंद्र सहित गौशाला का किया गया निरीक्षण

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग/ जनपद के नोडल अधिकारी जे0बी सिंह द्वारा जनपद आगमन के द्वितीय दिवस में आज जनपद की विभिन्न धान क्रय केंद्रों, गन्ना क्रय केंद्रों, गौशाला सहित वरासत अभियान का निरीक्षण किया गया नोडल अधिकारी श्री सिंह ने आज धान क्रय केंद्र कसया व पडरौना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान केंद्र पर बैनर प्रदर्शित है। या नही, एम0एस0पी0, तौल/ कांटा, दो जाली का छलना, नमी मापक यंत्र की उपलब्धता, धान के बोरी पर निर्धारित कोड का अंकन की स्थिति, धान खरीद से सम्बंधित अभिलेखों, क्रय केंद्र द्वारा किसानों को पीएफएमएस के माध्यम से 72 घण्टे के अंदर कितना भुगतान किया गया, क्रय केंद्र पर घटतौली या कम भुगतान की शिकायत है या नही की भी पूछताछ की गई, इसके अतिरिक्त व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए श्री सिंह ने पिंजरा पोल गौशाला पडरौना के निरीक्षण दौरान पशुओं को ठंढ से वचाव हेतु लगातार नजर बनाए रखने हेतु निर्देशित किया निरीक्षण दौरान 600 गायें पाई गई। उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था ...

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य समय- सारिणी निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के दिये निर्देश

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकरी देवेन्द्र राम ने बताया कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर  छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठयक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, लाॅक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क आवेदन से वितरण हेतु सशांेधित समय- सारिणी निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने प्रधानाचार्य/प्रचार्य, समस्त राजयानुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसे /विद्यालय/महाविद्यालय को निर्देशित किया है कि छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित सुसंगत प्राविधानो के अनुसार शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का क्रियान्वयन ससमय पूर्ण करे तथा जन सामान्य की जानकारी  एवं उपयोगार्थ उक्त समय सारिणी विभागीय वेब-साइट minoritywelfare.up.in पर एवं एन0आई0सी0 की वेब साईटस  scholarship.gov.nic.in पर भी उपलब्ध है।

समाजवादी किसान घेरा गाँव गाँव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
हुस्नबानो की रिपोर्ट शाहजहाँपुर: दिनांक 25 दिसम्बर 2020 को समाजवादी किसान घेरा गाँव गाँव कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया गया आज शाहबाज़ नगर के ग्राम पैना बुज़ुर्ग ब्लाक भावल खेड़ा 135 विधानसभा ज़िला शाहजहाँपुर में पूर्व प्रधान साजिद खां के निवास स्थान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी के निर्देश पर गाँव गाँव मे किसान घेरा चौपाल का कार्यक्रम बड़ी ज़ोरदार हुआ इसमे पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खां ने भाजापा पार्टी पर सीधा निशाना ताना उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रही भाजपा पार्टी किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इस से परेशान किसान मजबूर होकर आन्दोलन करने को मजबूर होगये और ठंड के दिनों में सड़कों पर उतर गये और कुछ आंदोलन कारियो की जाने भी चली गयीं जब भी यह सरकार किसानों की सुनने को तैयार नही और पूंजीवादियो को बढ़ावा देने पर उतारू है। और गरीब किसानों की नही सुन रही और तनवीर खान ने कहा कि जब भी शहर में समाजवादी पार्टी ने किसानों के हितमे 7 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक कि रैली निकाली तो भाजापा सरकार के पुलिस प्रशासन ने घर से या रास्ते से गिरफ्तार करके पुलिसलाइन या कभी दूसरी जगह...

सौर्य क्लब ने किया थानाध्यक्ष को सम्मानित

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: जनपद के रामकोला क्षेत्र के अंतर्गत गोबरही में शौर्य क्लब कुशीनगर के द्वारा सोमवार को रामकोला थाना अध्यक्ष करूणेश प्रताप सिंह को अच्छे कार्य करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया इस दौरान क्लब के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि हमारे क्लब का उद्देश्य है। कि समाज में अच्छे कार्य करने वाले उन सभी लोगों को सम्मानित कर उनके मनोबल बढ़ाया जाय इसी उद्देश्य के तहत हमारे क्लब के सभी सदस्य हर क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं। इसी कडी मे आज थानाध्यक्ष रामकोला को सम्मानित किया का कार्य किया गया है। सम्मानित होने के दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा कि पद मिला है तो सभी लोगों के हित देखकर कार्य किया जायेगा हम छोटे बडे सभी को न्याय देने का काम किया जाता हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यप्रकाश राव व सचालन बिनय राव  ने किया इस दौरान उमेश सिंह, संतोष सिंह, रविशंकर सिंह, राजेश प्रताप राव, आरएन राव, करम सिंह, रोहित सिंह, विनय राव, रितेश सिंह, देवेंद्र सिंह, डॉ संजय सिंह, प्रदीप, दीपक, चंदन , मस्तराज सिंह, धर्मेश सिंह, आदित्य, मानवेंद्र, शैलेन्द्र ...

प्रशासन को ठेंगा दिखा शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को किया गिरफ्तार

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को मैनाटांड़ पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने रविवार संध्या गुप्त सूचना केआधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मुसहर टोली मे शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी मुसहर टोली से रमेश माझी नाम के शराबी को गिरफ्तार किया गया है। पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि शराबी को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।

आंगनबाड़ी केंद्र की भवन मनरेगा के तहत रखी गई नींव

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट भवन निर्माण, लोगों में उत्साह कायम  बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को नौतन प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज पकडिया के फतेपुर गांव मे सोमवार को मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र का नींव रख निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार कार्य पुरा कराने के लिए प्रमुख पति मजहर आलम ने ग्रामीणों को सजग रहने की अपील की है। भवन निर्माण कार्य शुरू होने से वार्ड नंबर छह के लोगो मे उत्साह का माहौल कायम हो गया है। अब छोटे बच्चे को भवन में बैठकर पढने का मौका मिलेगा प्रमुख पति मजहरआलम ने कहा कि पिछले कई सालों से आँगनबाड़ी का केंद्र फूस की झोपड़ी में चल रहा था प्रमुख पति मजहर आलम ने मनरेगा अधिकारियों से समपर्क कर आँगनबाड़ी भवन निर्माण का प्रस्ताव रखा पीओ ने गंभीरता से लेते हुए भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की भवन निर्माण कार्य मनरेगा मजदूरों के तहत ही पुरा कराया जाएगा इस कार्य मे श्रवण कुमार, अनारूल मियां, जयकिशून भगत, प्रेम कुमार, संतोष राम, समेत दर्जन भर मजदरो को रोजगार मिला है।

एसटी और एससी पर अत्याचार के मामले और मुआवजे व अन्य सुविधा के लिए किया गया बैठक

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जनपद सीतामढ़ी में एसटी, एससी के अत्याचार के मामले में मुआवजा और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा की गई इस दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे सीतामढ़ी के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण एवं जिला सतर्कता अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय के विमर्श कक्ष में उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह की उपस्थिति में की गई इस बैठक में एसटी, एससी के अत्याचार के मामले में मुआवजा और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा की गई साथ ही लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया इसके साथ ही बैठक में न्यायालय में चल रहे अत्याचार के मामले की समीक्षा की गई. साथ ही अन्य मामलों पर भी गहन समीक्षा की गई बैठक में 123 अनुसूचित जाति अत्याचार के मामलों की समीक्षा कर मुआवजा की स्वीकृति दी गई इस बैठक में विधान सभा सदस्य बाजपट्टी मुकेश कुमार, विधानसभा सदस्य सुरसंड दिलीप राय, विधानसभा सदस्य परिहार गायत्री देवी, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सतीश कुमार जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि शिवहर शिव शंकर मंडल, समाजसेवी सह सदस...

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से लोगों मे मचा हड़कंप

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जनपद सीतामढ़ी के सुरसंड प्रखंड में अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने से लोगों के अंदर मचा हड़कंप जब सुरसंड प्रखंड के बुढ़वा पखर के नजदीक लोगों ने अचानक एक अज्ञात व्यक्ति को एक तालाब में मरा हुआ देखा तो कुछ लोग  शोर मचाने लगा शोर मचाते ही लोगों का झुंड उभर पड़ा लोगो कि माने तो अज्ञात शव की पहचान राज कुमार राउत के रुप मे हो पाई है। जो सुरसंड प्रखंड के वार्ड नंबर 13 का निवासी बताया जा रहा है। जबकि अज्ञात व्यक्ति का उम्र 50 साल बताया जा रहा है। लोगों की माने तो अज्ञात व्यक्ति की मौत सुबह ही हो चुकी थी जब लोगों ने अज्ञात व्यक्ति के शव को देखा तो शरीर का आधा भाग तालाब में और आधा भाग किनारे पर स्थित था जानकारी के अनुसार बता दूं कि इससे पहले भी सुरसंड में इस तरह का घटना घटने से लोगों के अंदर भय का माहौल देखा जा रहा है। क्योंकि इससे पहले भी एक अज्ञात शव को लोगों ने सुरसंड प्रखंड के वालकेश्वर स्थान मे इसी तरह  देखा था बाद में उसकी पहचान कर ली गई थी लेकिन इस तरह का घटना बार-बार होने से लोगों के अंदर सवाल तो पैदा होता है। साथ ही साथ लोगों के अंदर भय स...

ग्राम प्रधानी हटते हुए ग्राम सभा में खुल रही भ्रष्टाचार की पोल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट   महराजगंज: जनपद के ब्लाक सिसवा बाजार के अन्तर्गत ग्राम सभा रानीपुर में ग्राम प्रधान व सचिव के द्धारा कराये गये विकास कार्यों की खुल रही है। भ्रष्टाचार की पोल सितम्बर माह 2020 में बनवाये गये शौचालय आज भी अधुरा पड़ा है। जो की ग्राम प्रधान से दूरभाष पर बात हुई तो बताऐ की शौचालय बन  जाऐगा जब की सिकरेटरी से बात दूरभाष पे हुई तो उन्होंने ने कहा की फर्म वाले को दिया था बनवाने के लिए तो वह बाहर चला गया है। आ रहा है। तो शौचालय पूर्ण करा दिया जाएगा जब हम यह बात हमारी A ,D,O पंचायत से हुई तो उन्होंने ने कहां की इसकी जांच हम करते है। रह गयी बात की चार माह पहले हुए काम आज तक अधूरा है। और उसकी जांच नहीं हुई तो क्या यह संभव है। की प्रधानी खत्म हो जाने के बाद शौचालय का अधुरा काम पूर्ण हो जाऐगा और कुछ ग्रामिणो का आरोप है। की हमारा नाम ऐमाइयस में था लेकिन हमरा शौचालय नहीं बना है। शौचालय अधुरा में सुरेन्द्र कुशवाहा, उदय भान कुशवाहा, रामनिवास, श्रीमती सेवरी, श्रीराम पाण्डेय, राम दवन, सुशील पांडेय इत्याद लोग सामिल है। इस ग्राम सभा में लगभग ...

नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं रहना सीएम, एनडीए जिसे चाहे बना दे

Image
डॉ0 गौहर अंसारी कि रिपोर्ट बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने जदयू के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने आज ( 27 दिसंबर) को जदयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा है। कि मुझे अब नहीं रहना सीएम एनडीए गठबंधन जिसे चाहे बना दें सीएम बीजेपी का ही सीएम हो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मुझे किसी पद का मोह नहीं है। नीतीश कुमार के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करने हुए कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मैंने अपनी इच्‍छा व्‍यक्‍त कर दी थी मुझे सीएम बनने की इच्‍छा नहीं थी लेकिन मुझपर काम करने के लिए दबाव था जदयू ने कहा, बीजेपी ने अच्‍छा नहीं किया बता दें कि पटना में जदयू की दो दिवसीय राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई आज बैठक का दूसरा और अंतिम दिन था इसके बाद जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्‍यागी ने आज रविवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि जदयू ने अरूणाचल प्रदेश की घटना पर क्षोभ व्‍यक्‍त किया है। जदयू के छह विधायकों को भाजपा ने मंत्रिमंडल में शामिल करने की बजाय उन्‍हें अपने दल में ही शामिल कर लिया है। ...

मैट्रिक परीक्षा के छात्र सावधान, बिहार बोर्ड का नया आदेश, कहा- इनका नहीं आएगा एडमिट कार्ड

Image
डॉ0 गौहर अंसारी कि रिपोर्ट बिहार: पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक 10वीं परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 देने वाले स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म की फीस न जमा की हो, वह 9 जनवरी 2021 तक बकाया फीस जमा कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की ओर से पूर्व में भी कई बार स्कूलों को इस संबंध में निर्देशित किया गया है। लेकिन स्कूलों ने अभी तक बकाया फीस का भुगतान नहीं किया है। जिसके बाद स्कूल के प्रधानों को अब 9 जनवरी तक फीस जमा करने का एक और मौका दिया गया है। बगैर फीस नहीं जारी होगा एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अगर अपना रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फीस जमा नहीं करेंगे, तो उन्हें एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा स्कूलों को निर्देशित करते हुए बिहार बोर्ड की ओर से कहा गया है। कि अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह जाता है। इसकी जवाबदेही उनकी होगी  12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 फरवरी से बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी 13 फरवरी 2021 तक कराई जाएंगी. पहले यह परीक्...

कोटवा कररिया जागीर गाँव में दो बाइक सवार पेड़ से टकराकर एक की मौत व एक गम्भीर रूप से हुए घायल

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत कोटवा बजार से बजार करके अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी अचानक उनकी बाईक अनियंत्रित होकर कररिया जागीर टोला गांव के पास पेड़ से टकरा कर दो बाइक सवार गिर गये जिसके कारण एक युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और एक जख्मी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पूछताछ के दौरान पता चला है। कि मृत व्यक्ति का घर कररिया जागीर टोला गांव का रामप्रवेश यादव के रूप में पहचान किया गया है। वही जख्मी ब्यक्ति की भी पहचान उसी गांव के सत्येंद्र कुमार के रूप में की गई है।

रामनगर एसडीपीओ ने बथवरिया थाना का किया औचक निरीक्षण

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 दिसंबर 2020 को बगहा पुलिस जिला के रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने रविवार को बथवरिया थाना का औचक निरीक्षण किया, इस क्रम में उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच पड़ताल करते हुए थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया एसडीपीओ ने नियमित गश्ती के साथ-साथ लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया, उन्होंने थानाध्यक्ष को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों के साथ बैठक कर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया अरुण पांडेय हत्या कांड के संबन्ध में एसडीपीओ श्री लाल ने बताया कि इस मामले में वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान की जा रही है। बहुत जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लेखपाल संघ के अध्यक्ष को सौर्य क्लब ने किया सम्मानित

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: जनपद के कसया शौर्य क्लब कुशीनगर के द्वारा रबिवार को कसया मे एक होटल मे कुशीनगर के नव निर्वाचित लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष बनने पर निलेश रंजन राव को एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया इस दौरान क्लब के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि हमारे क्लब का उद्देश्य है। कि समाज में अच्छे कार्य करने वाले उन सभी लोगों को सम्मानित कर उनके मनोबल बढ़ाया जाय इसी उद्देश्य के तहत हमारे क्लब के सभी सदस्य हर क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं। सम्मानित होने के दौरान अध्यक्ष निलेश रजन राव ने कहा कि पद मिला है। तो सभी लोगों के हित देखकर कार्य किया जायेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करम सिंह और संचालन सत्यप्रकाश राव ने किया इस दौरान उमेश सिंह, संतोष सिंह, रविशंकर सिंह, राजेश प्रताप राव, आरएन राव, करम सिंह, रोहित सिंह, विनय राव, रितेश सिंह, देवेंद्र सिंह, डॉ संजय सिंह, प्रदीप, दीपक, चंदन , मस्तराज सिंह, धर्मेश सिंह, आदित्य, मानवेंद्र, शैलेन्द्र सिंह, विनोद, बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

34 किलो गाजा के साथ टेम्पो सहीत एक गिरफ्तार

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत धनहा थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर तलासी के दौरान धनहा रतवल पुल से एक टैम्पोे से 34 किलो गाजा बरामद करते हुए टैम्पो को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में रविवार को ही भेज दिया है। जबकि दूसरा कारोबारी भागने में सफल रहा बताया जाता है। कि एक टेम्पू सवारी लेकर रतवल के तरफ से धनहा की तरफ जा रहा था धनहा पुल स्थित जांच पुलिस चौकी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने अशंका पर टेम्पू को जांच के लिए रोका टेम्पू के रुकते ही टेम्पू में सवार दो लोग भागने लगे जिसको पीछा कर एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया जांच में टेम्पू में 4 बैग, 1 ट्राली, 2 बैग, एवं 1 ब्रिबकेश में रखा 34 किलो गाजा जप्त किया है। पूछताछ में पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी की पहचान भीतहा थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव के मनोज यादव है। जबकि फरार कारोबारी का नाम रूपही गांव के आधार यादव है। पुलिस निर...

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस प्रशासन ने सड़क दुर्घटना बताया

Image
नूर आलम की फाइल फोटो मोहम्मद तालिब की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के पडरौना छेत्र के अंतर्गत शुक्ल भोजौली सड़क पर 24 दिसंबर की सुबह 1 शव मृत अवस्था में मिली जो खून से सनी हुए थी जिसका नाम नूरआलम( 29)खड्डा बुज़ुर्ग का रहने वाला था पुलिस प्रशासन ने इसे सड़क हादसा बताया है। जबकि परिजन इसे हत्या करार दे रहे है। उनका कहना है। कि नूर आलम अपने खाला के घर जंगल गर्दी से वापस आ रहा था और रास्ते में किसी ने उसकी हत्या बहुत ही बेरहमी से कर दी और परिजनों का यह भी कहना है। की शरीर पर हथियार के निशान थे जबकि पुलिस प्रशासन इसे दुर्घटना बता रही है। परिजनों का कहना है। की हमें इंसाफ चाहिए इसका निष्पक्ष जांच होना चाहिए  इस बीच परिजनों का रो रो कर बुरा हॉल है।

पंचायत चुनाव की समीक्षा बैठक सम्पन्य

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट  बिहार: जनपद सीतामढ़ी मे आज आगामी पंचायत चुनाव आम निवार्चन-2021 की तैयारियों की समीक्षा वीसी के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयुक्त बिहार की अध्यक्षता में की गई जिसमें मतदाता सूची की तैयारी एवं संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की गई पंचायत चुनाव आम निवार्चन-2021 के लिए वार्ड वार मतदाता सूची के विखंडीकरण का कार्य चल रहा है। इस बार पंचायत चुनाव आम निवार्चन-2021 ईवीएम के माध्यम से कराया जाना है। क्योंकि एक वार्ड में 8 पोस्ट का चुनाव होना है। इसलिए मल्टी पोस्ट इलेक्ट्रॉनिकस वोटिंग मशीन से चुनाव होने हैं। जिसकी मूल रूप से समीक्षा की गई पंचायत चुनाव को लेकर कोविड-19 और नए सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण के लिए जिले से एक टीम को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पटना भेजा जा रहा है।

चौतरवा रतवल मार्ग पर विद्युत पोल गिरने से मार्ग रहा अवरुद्ध तथा बिधुत सप्लाई रही घंटो बाधित

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 26 दिसम्बर 2020 को बगहा अनुमंडल के अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार चौक पर बिधुत संचालित पोल के साथ तार गिरने से अफरा तफरी का माहौल बन गया पतिलार चौक पर बिधुत का पोल गिर जाने से घंटो आवागमन बाधित रहा बताया जा रहा है कि रतवल धनहा मुख्य मार्ग पर संवेदक द्वारा सड़क किनारे मिट्टी गिराया जा रहा था तभी डम्फर ट्रक पोल से टकरा गया जिससे तीन पोल तार सहित गिर गया हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। पोल गिरने से वाहनों की करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई जिससे आवागमन की परेशानी काफी बढ़ गई और लोग काफी परेशान रहे आवागमन बाधित होने से वाहन चालकों की काफी परेशानी बढ़ गई, दुसरे रास्ते से जाने के लिए विवश रहे। वही विधुत आपूर्ति भी कुछ घंटो के लिए बाधित हो गई संवेदक ने बताया कि गिरे हुए विधुत पोल को विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा पोल को खड़ा कर विधुत आपूर्ति शुरु की जा रही है।

संदेहास्पद स्थिति में 28 वर्षीय युवक का मिला शव

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट मृत युवक के परिजनों को सूचना मिलते ही गांव में मचा कोहराम बिहार: प0 चम्पारण बगहा बेतिया मुख्य मार्ग एन एच 727 के लौरिया टोल प्लाजा के समीप सड़क के किनारे एक हृदय विदारक घटना घटित होने की सूचना मिली जिसमे एक 28 वर्षीय युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद की है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई जैसी मुंह वैसी बात सुनने को मिल रही थी घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चौतरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बसंतपुर गांव निवासी विजय कुमार ओझा का 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार ओझा जो वंदना फाइनेंस कंपनी का कर्मी जगदीशपुर में कार्यरत थे शुक्रवार की शाम घर वापस आ रहे थे कि देर रात तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजन बेचैन हो। खोज खबर करने लगे देर रात को एन एच 727 पर टॉल प्लाजा से पश्चिम एक मोटर साइकिल एकांत में पड़ी मिली तो परिजनो ने खोज किया तो पता चला कि वही पर एक शव भी है। पहचान करने पर मालूम हुआ कि शव जितेंद्र कुमार ओझा की है। परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई लौरिया स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव और मोटर साइ...

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी व लुट की घटना को अंजाम देने वाले पकड़े गये अपराधी

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 26 दिसम्बर 2020 को बेतिया जिला के पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा शहर में, बड़े-बड़े लूट,एवं हत्या जैसे घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था, इस टीम के द्वारा बेतिया के नवलपुर, योगापट्टी, मनुआपुल, मुफस्सिल के अलावे बेतिया से सटे जिला ,पूर्वी चंपारण, (मोतिहारी), बगहा, गोपालगंज, जिलो के साथ-साथ उत्तर प्रदेश तथा नेपाल में इस गिरोह के द्वारा लगातार लूट व हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, जहा इस मामले में, बेतिया पुलिस कप्तान, उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश में गठित टीम की द्वारा 5 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी कि गई,जिसमें कुख्यात फरार अपराधी की गिरफ्तारी से लूट और हत्या जैसे संगीन अपराध में कमी आएगी, इसके अलावा गिरफ्तार अभियुक्तों ने, कई हत्या और लूट की घटनाओं में अपनी अपराध कबूल किया है। अपराधियों के पास से लूट की गई नगद राशि लगभग 73500 रुपया, चरस लगभग 2 किलो, एक 9 एमएम पिस्टल, एक देसी कट्टा , और हत्या तथा लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। छापेमारी में शामिल ब...

प्रशासन द्वारा अवैध मेडिकल स्टोर पर किये कार्यवाही

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी में आज औषधि प्रशासन कुशीनगर द्वारा जाँच टीम लेकर अवैध मेडिकल स्टोर का जाँच किया जिसमे पप्पु पाल पुत्र गोरख पाल कि मेडिकल स्टोर अबैध पाया गया ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कुछ दवाएं जब्त कर अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर, योगेन्द्र नाथ पाण्डेय ,का 0 सोनू राम ,का0 श्याम जी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।