Posts

Showing posts from June, 2022

राष्ट्रीय सांख्यिकी 16 वां दिवस मनाया गया

Image
एम. ए. हक सांख्यिकी के बिना आर्थिक नियोजन की कल्पना नहीं की जा सकती- डीएसटीओ सांख्यिकी से आशय मात्र आंकड़ो से नहीं बल्कि इसमें सांख्यिकीय प्रसंस्करण प्रक्रिया के हर चरण की सांख्यिकी  विधियां रहते हैं शामिल- डीएसटीओ कुशीनगर: दिनांक 29 जून 2022 को 16वां राष्ट्रीय सांख्यकीय दिवस के  व महान संख्याविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस की 129 वी जयंती के अवसर पर आज जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुशीनगर डॉक्टर मोहम्मद नासेह की अध्यक्षता में जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय कुशीनगर में सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने  प्रशांत चंद्र महालनोबिस की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में प्रो0 महालनोबिस की भूमिका के बारे में जनता में जागरूकता जगाना और उन्हें प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि जीडीपी राष्ट्रीय उत्पादन में वृद्धि को ही आर्थिक विकास मान लेना सही नहीं है।आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय उत्पादन में वृद्धि आवश्यक तो है किंतु मात्र उत्पादन वृद्धि ही आर्थिक विकास है नही...

मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद हुआ,मानसून का आगमन

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट विगत 24 घंटों से लगातार हो रहा हैं,वर्षा बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 29 जून 2022 को बेतिया जिले के अंतर्गत भिभिन क्षेत्रों मे मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद मानसून का हुआ आगमन जहां विगत दिनों से हो रहा हैं लगातार  मानसून के आगमन से शहरी क्षेत्र से लेकर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता का हैं माहौल जहां मानसून के आगमन से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों में उत्सुकता का माहौल देखने को मिल रहा हैं, कि आपको बताते चलें जहां ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के द्वारा मानसून के बाद धान बुवाई का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। औंर साथ ही साथ मानसून के आगमन से ग्रामीण क्षेत्र के किसान लोगों ने यह बताया कि मानसून के आगमन से हम किसान लोगों में काफी उत्सुकता हैं, जहां वर्षा ऋतु काल में धान बुवाई का कार्य प्राकृतिक रूप से धान बुवाई का कार्य शुरू किया गया हैं जहां हम लोगों को पहले मानसून नहीं होने को ले कर के काफी परेशान थें। जहां मानसून के आगमन को लेकर काफी उत्सुकता का माहौल हैं हम लोगों को पानी खेत में कम ही डालना पड़ेगा औंर बिना पानी का भी धान बुवाई का क...

इंग्लिशिया पंचायत के तरकुलवा गंडक नहर में डूबने से एक बालक की हुई मौत

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 29 जून 2022 को बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिशिया पंचायत के तिरहुत गंडक नहर में तरकुलवा गांव निवासी पीताम्बर राम का पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ थारू (18) वर्ष के डूबने से मौत हो गई बताते चले कि तरकुलवा गांव के पास तिरहुत गंडक नहर में कुछ बच्चे नहा रहे थे वही हिमांशु नहर पुल पर से देख रहा था अचानक पैर फिसलने से हिमांशु नहर में गिर गया। नहर का पानी की धारा काफी तेज थी नहा रहे बच्चों ने भी उसे बचाने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली वही घटना की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ की टीम पहुँच कर शव को ढूढने में जुट गई है।

अंत्योदय कार्डधारक अपना गोल्डन कार्ड बनवाएं

Image
एम. ए. हक जनपद में कुल 117136 अंत्योदय परिवार के अंतर्गत 365891 हैं लाभार्थी सभी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में किया गया सम्मिलित जनपद में अभी तक सिर्फ 62341 लाभार्थियों का ही बना है गोल्डन कार्ड परिवार के सभी सदस्यों का अलग अलग बनेगा गोल्डन कार्ड कुशीनगर: दिनांक 29 जून 2022 को शासन के निर्देश के क्रम में व जिलाधिकारी के निर्देश के  अनुपालन के क्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट /प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि जनपद कुशीनगर में कुल 117136 अंत्योदय परिवार हैं जिसके अंतर्गत 365891 लाभार्थी आते हैं, इन सभी व्यक्तियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। जिसके अंतर्गत चयनित परिवार को प्रतिवर्ष ₹05 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। जिस से बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज पूरे भारतवर्ष के चयनित चिकित्सालय में निःशुल्क  करा सकेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक जनपद के केवल 62341 लाभार्थियों ने ही अपना गोल्डन कार्ड बनवाया है। शेष बचे हुए लाभार्थियों से अपील करते हुए उन्होनें कहा कि अपने नजदीकी साम...

जनपद कुशीनगर के उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया देवरिया जेल का निरीक्षण

Image
एम.ए.हक जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया संयुक्त निरीक्षण विभिन्न बैरकों के कैदियों से मुलाकात कर उनके मामले के विधिक पहलू और समस्याओं से हुए अवगत  कुशीनगर: दिनांक 28 जून 2022 को मा0 जिला जज कुशीनगर अशोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी  एस0 राजलिंगम, मा0 चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट  रविकांत यादव, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल  के द्वारा आज देवरिया जेल का निरीक्षण किया गया जेल परिसर में जाकर  सभी उच्चाधिकारियों ने कैदियों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनी, उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। जिला जज महोदय द्वारा कैदियों से बात की गयी और पूछा गया कि  कोई दिक्कत तो नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाएं समय से मिलती है कि नहीं, जमानत की क्या स्थिति है। वकील की जरूरत तो नहीं है। सभी उच्चाधिकारियों ने देवरिया जेल में कुशीनगर के कैदियों से मुलाकात कर उनके मामले के  विधिक पहलुओं व समस्याओं के बारे में पूछताछ की ,उनके जमानत के संदर्भ में जानकारी ली तथा उनका समाधान भी बताया। उन्होंने  कुछ कैदियों के आवेदन भी...

आई टी आई पडरौना परिसर में आयोजित होगा 30 जून को रोजगार मेला

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: 28 जून 2022 को जिला रोज़गार सहायक अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जनपद कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधानं में दिनांक 30.06.2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पड़रौना, कुशीनगर के परिसर मे एक दिवसीय ऑनलाइन / आफलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कम्पनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों जैसे प्रोड्क्सन इन्जीनियर, कम्प्यूटर आपरेटर, एकाउन्टेन्ट, आरो टेक्निसियन, सेल्स मैनेजर, स्टोर इंचार्ज आदि की ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, आई०टी०आई०, डिप्लोमा इत्यादि उर्तीण तथा 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। रोजगार मेले में जे०बी०एस० इण्डिया प्रा०लिए, सिडेक इण्डिया प्रा०लि०, हिमालया इम्पैक्ट मैनेजमेन्ट प्रा०लि० इत्यादि कम्पनियाँ प्रतिभाग करेगी इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल sewayojan.up.nic.in  पर अपने आई० डी० ...

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी कृषक अपना ईकेवाईसी जल्द कराए

Image
एम. ए. हक नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर कराएं ईकेवाईसी जनपद के 223134 कृषकों का ईकेवाईसी है पेंडिंग कुशीनगर: दिनांक 28 जून 2022 को शासन के निर्देशों के अनुक्रम में व जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में संयुक्त मजिस्ट्रेट/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा के द्वारा बताया गया कि पीएम किसान से लाभान्वित सभी किसान अपना ई केवाईसी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर कराले। ई केवाईसी कराने वाले कृषकों के खाते में ही अगली किस्त का भुगतान होगा इस क्रम में अन्य जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 591097 कृषको का ईकेवाईसी कराया जाना था, जिसके सापेक्ष 367963 का ही ईकेवाईसी कराया गया है। अभी 223134 कृषकों का ईकेवाईसी कराया जाना शेष है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के समस्त लाभार्थी कृषकों का ईकेवाईसी शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु प्रत्येक ग्राम में कृषि विभाग के कर्मचारी, लेखपाल व जन सुविधा केंद्र संचालकों द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।इसके लिए प्रतिदिन लगभग 140 गांव में अभियान चलाया जाएगा। इस क्रम में ई केव...

बगहा: नड्डा गांव में छापेमारी कर एक वारंटी व्यक्ति को चौतरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 जून 2022 को बगहा पुलिस जिले के अंतर्गत चौतारवा थाना की पुलिस ने भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा गांव  निवासी अभिषेक कुमार बताया गया चौतारवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था जिसके आलोक में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि गिरफ्तार  अभिषेक को सोमवार को जेल भेजा गया।

रामनगर: पत्रकार के दरवाजे पर लोगों ने लाठी डंडे,एव हरवा हथियार के साथ पत्रकार पर जानलेवा हमला

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट पीड़ित पत्रकार ने थाने में दर्ज कराया, एफआईआर बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 जून 2022 को बेतिया जिले के रामनगर प्रखंड के सोनखर राज़ पंचायत के मुजरा गांव के ग्रामीण क्षेंत्र के अंतर्गत का मामला सामने आया हैं, कि आपको बताते चलें जहां सुबह 6:10 में स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद पत्रकार जेत्त्रा प्रताप ओबेरॉय के यहां पड़ोस में रहने वाले आधा दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडों एवं हरवा हथियार के साथ पत्रकार के ऊपर किया जानलेवा हमला असामाजिक तत्व लोगों के द्वारा हमलावरों ने घर में घुसकर किया प्रहार इस हमला में पत्रकार साहब लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े यह सब देखते ही,उनकी बीमार मां उन्हें बचाने का किया प्रयास जहां हमलावरों ने उनके ऊपर भी किया,प्रहार तभी अगल-बगल के लोगों के आ जाने की वजह से मामला हुआ शांत उक्त आधे दर्जन सभी हमलावर लोगों के द्वारा घर में पढ़ें सामान तितर-बितर कर दिया। औंर कुछ सामान को घर से बाहर फेंक दिया औंर मेन गेट को तोड़ दिया। आरोपी दुर्गेश कुमार स्वर्गीय हरिंदर साह के लड़के ने कहा कि गैस सिलेंडर में आग लगा घर को उड़ा दो वही इस मामले के संद...

सड़क दुर्घटना में मौके पर युवक की दर्दनाक मौत। गांव में छाया मातम

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत  26/06 2022 दिन रविवार को ग्राम सभा सौराहां बुजुर्ग टोला पीपरपति के रमेश साहनी पुत्र श्री राम हरख उम्र 32 वर्ष की जटहां रोड़ पर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेंज दिया घटना की जानकारी पाकर मृतक रमेश साहनी का भाई लोरिक साहनी ने थानाध्यक्ष कोतवाली पडरौना को तहरीर दिया जिसमें उन्होंने बताया कि मेरा भाई रमेश साहनी उम्र 32 वर्ष मोटरसाइकिल वाहन नंबर यूपी 57 एजे 7098 से जटहां बाजार की तरफ जा रहा था कि थोड़ी सी मोड़ पर वाहन संख्या यूपी 65 डीटी 3789 डीसीएम तेज गति से चलाते हुए आया व बाईक में ठोकर दिया जिसके कारण मेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई तथा डीसीएम चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया जिसकी जानकारी  होने पर मैं थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दे दिया। थानाध्यक्ष कोतवाली पडरौना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना के संबंध में धारा 279 , 304 ए दर्ज कर परिजनों को सांत्वना देते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया आपको बता दें कि मृतक रमेश साहन...

सचिव के चुनाव बसवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 में शांतिपूर्ण माहौल में हुई संपन्न

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 26 जून 2022 को बगहा प्रखंड एक अंतर्गत पंचायत राज बसवरिया के वार्ड संख्या 10 में सचिव का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न किया गया वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य हीरालाल यादव ने बताया कि निदेशक पंचायती राज विभाग बिहार पटना के आदेश के आलोक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण के आलोक में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के नए सिरे से गठन हेतु वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित कर वार्ड सचिव का चैन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वोटिंग डालकर वार्ड सचिव का चयन किया गया जिसमें टोटल पोल 164 हुआ । जिसमें विकास कुमार को 87 वोट मिला और वही दूसरा विरजन राम को 77 वोट मिला। जिसमें विकास कुमार विजई हुए वही आम सभा में वार्ड संख्या 10 के गोबरी साह, मुनीलाल यादव, राधे श्याम नारायण शाही, पंच रामेश्वर प्रसाद व अन्य वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दहेज बना अभिशाप, दहेज के लिए नवविवाहित की हुई हत्या

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चंपारण। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत प्रखंड बगहा 2 में दहेज के लिए फिर हुई एक नवविवाहिता की हत्या बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पठखौली थाना क्षेत्र के गोइती गांव में शनिवार की सुबह दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर दी जानकारी के मुताबिक गोईती गांव निवासी नागेंद्र यादव की पुत्रवधू तथा गुड्डु यादव की पत्नी रीमा देवी 21वर्ष की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। वही इसकी सुचना पर मृतका के मैयके से मां व पिता तथा अगल बगल के पडोसी भी रोते बिलखते अपने बेटी के घर गोईती पहुंचे वही उनके साथ आस-पड़ोस के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच यह देखा की उनके बेटी की मृत शरीर को चौकी पर लेटाया गया है तथा उसके गर्दन पर काला निशान था। वही ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से फरार हो गए थे, जिसकी सुचना मायके वालो ने पठखौली थाना को दिया जिसपर सुचना के उपरांत तत्वरीत पठखौली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है। वही बगहा दो प्रखंड के नयागांव रामपुर पंचायत के नयागांव गांव निवासी व मृतका के पिता सुरेश यादव...

जदयू कार्यकर्ताओं का जातीय जनगणना के ऐतिहासिक फैसला को लेकर आभार यात्रा

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट  बिहार: प0 चंपारण।बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के चौतरवा में एमएलसी भीष्म सहनी व वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को जातीय गणना के ऐतिहासिक फैसले को ले जदयू कार्यकर्ताओं का काफिला चौतरवा कोट माई स्थान परिसर से बगहा अनुमंडल के लिए रवाना हुआ। साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक व चार पहिया वाहन पर जदयू के बैनर लगाए निकले। इस संदर्भ में नेतृत्वकर्ता नेताद्वय ने बताया कि जदयू संगठन बगहा, परिवार की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद ज्ञापन के लिए यह आभार यात्रा निकाली गई है। जदयू कार्यकर्ताओं में यह खुशी है कि मुख्यमंत्री उचित समय पर किसी भी समस्या का ऐतिहासिक निर्णय लेते हैं। समाज के विकास के साथ-साथ अब वह समय था कि जातीय गणना भी कराया जाय। इस फैसले को जनता का सम्मान का श्रेय दिया है। ऐसा निर्णय पूरे समाज के हित में बताया जा रहा है। जैसे ही चौतरवा कोट माई स्थान से आभार यात्रा जुलूस निकला मुख्यमंत्री की जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। जुलूस के साथ आनंद शाही, तपन हालदार, ओमप्रकाश शा...

बथवारिया लोरिक यादव के नर कंकाल की मुजफ्फरपुर SKMCH में होगी DNA जांच

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 25 जून 2022 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के बिसुनपुरवा गांव समीप तिवारी बनकटवा सरेह से 23 जून को गन्ने की खेत में मिला नरकंकाल का डीएनए टेस्ट मुजफ्फरपुर SKMCH में होगी कारण बेतिया जीएमसीएच के डॉक्टरों की टीम ने डीएनए टेस्टिंग के लिए नरकंकाल को मुजफ्फरपुर SKMCH के लिए रेफर कर दिया है। इस संदर्भ में अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रमोद तिवारी ने बताया की नरकंकाल पूरी तरह से सड़ – गल गया था ऐसे में यहां जांच करना मुश्किल था जांचोपरांत ही लिंग , उम्र तथा मौत के कारणों का रहस्योद्घाटन हो पाएगा गौरतलब हो बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र स्थित बिसुनपुरवा बाजार गांव निवासी साधु यादव का करीब 30 वर्षीय पुत्र लोरिक यादव को 17 जून की संध्या पहर में किसी ने फोन कर मिलने के बहाने घर से बुलाया था जिसके बाद से लोरिक यादव का कोई पाता नहीं चल सका घरवालों द्वारा काफी खोजबीन के बाद लोरिक यादव की पत्नी मधु देवी ने 19 जून को बथवरिया थाना में लिखित आवेदन देकर गुमसुदगी का आवेदन दर्ज कराई थी 23 जून को तिवारी बनकटवा सरेह...

सांसद के पहल पर बाढ़ के बचाव में विभागीय टीम

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट मसान नदी से होने वाली प्रत्येक वर्ष की तबाही को गम्भीरता से लेते हुए सांसद ने बड़ी पहल की है। सांसद के पहल पर झारमहूई पहुंची उच्च स्तरीय अभियंताओं की टीम बाढ़ से बचाव के लिए किया निरीक्षण बिहार: प० चंपारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखण्ड के सलहा बरियरवा पँचायत के झरमहुई गांव के समीप मसान नदी से होने वाली तबाही से बचाव के लिए वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार  के सार्थक प्रयास से,जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जीएफसीएल के चेयरमैन सीके एल दास के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय अभियंताओं की टीम ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। टीम ने ठोड़ी कुट्टी से तेलपुर तक करीब 45 किलोमीटर मसान नदी का गम्भीरता से निरीक्षण किया। वही उच्च स्तरीय जांच टीम को देखकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने सांसद को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर मसान नदी के दोनों किनारों पर पक्के तटबन्ध का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाये तो झरमहुई समेत दर्जनों गांवों को बरसात और बाढ़ के दिनों में होने वाली भयंकर तबाही से बचाया जा सकता है। बता दें कि मसान नदी से प्रत्येक वर्ष झरमहुई गांव समेत...

अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट चोरी की पाँच मोटर साइकिल के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के तरयासुजान पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गैंग का खुलाशा करते हुए उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तो को उस समय दबोचने में सफल हुई है,जब वह मोटरसाइकिल बिक्री करने के लिये बिहार के रास्ते नेपाल देश जाने के फिराक में जुटे हुए थे बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  रितेश कुमांर सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा हरिहरपुर नेशनल हाइवे राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के पास से अन्तर्राज्यीय मोटर साइकिल चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी की पाँच अदद मोटर साइकिल के साथ तीन शातिर वाहन चोर शिवम कुमार दूबे पुत्र राकेश दूबे निवासी सिपाया दूबे टोला थाना विशम्भरपुर जनपद गोपालगंज बिहार, रंजित तिवारी पुत्र मिथिले...

ईख के खेत मे कंकाल शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट कपड़े के आधार पर कंकाल की हुई पुष्टि बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 23 जून 2022 को  बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के बिसुनपुरवा गांव के लोरिक यादव अपने घर से 17 जून की रात अपने दोस्तो के साथ एक साथ बाइक पर निकला और घर नही लौटा तो परिजनों ने बथवरिया थाना में गुमसुदगी की आवेदन दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार की सुबह घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर चम्पारण तटबंध के बगल गन्ने की खेत से एक क्षत विक्षत कंकाल बरामद हुआ है। जिसको लेकर गांव में हंगामा मच गया। जिसे देखने के लिए हजरों की भीड़ हो गई। वही गुमसुदगी की आवेदन के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन नही मिला। कंकाल मिलने की सूचना पर पहुँचे पिता साधु यादव ने लोवर तथा टी शर्ट से अपने बेटे लोरिक यादव को पहचान कर लिया। मौके पर पहुची बथवारिया थाना के  पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेने का पुरजोर प्रयास किया लेकिन मौजूद ग्रामीण व परिजनों ने घटनास्थल पर बगहा पुलिस अधीक्षक को बुलाने की जिद पर अड़ गए। मृत युवक चार भाई है जिसमे दूसरा स्थान है। मृत युवक की शादी 5 वर्ष पहले बगहा शास्त्रीनगर में ह...

अमवामन में नौका बिहार का हुआ शुभारंभ

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमवामन में नौका विहार का शुभारंभ किया गया जिसमें पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष व बेतिय सांसद संजय जायसवाल तथा पश्चिमी चंपारण जीला अधिकारी श्री कुंदन कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से फि ता काट कर किया गया इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि अमवामन  झील पश्चिम चंपारण वालों के लिए गौरव की बात है। तथा इस झील में सभी तरह के सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जैसे जैसे मोटर वोटीग कयागिग और टहरने के लिए विश्राममालय खाने के लिए कैंटीन गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग जैसे सारी व्यवस्थाए रहेंगे पटना से  बाल्मीकि नगर जाने वालों के लिए अमवा मन झील का भी शैर करते हुएं जा सकेंगे।

पियक्कडो़ तथा शराब कारोबारियों को आधा दर्जन से अधिक पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
राजू प्रसाद साह का रिपोर्ट बिहार: अग्नीपथ योजना को लेकर बिहार सरकार द्वारा पश्चिम चंपारण जिले का इंटरनेट सेवा बंद कर देने के बाद भी मझौलिया पुलिस मुखवीरो की सहायता से पियक्कड़ों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया जिसमें 9 पियक्कड़ एवं कारोबारी गिरफ्तार हुए और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया कि शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों से बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत नौ पियक्कड़ एवं कारोबारी को गिरफ्तार किया गया जिसमें  मझौलिया वार्ड नंबर 4 निवासी परमा राम का पुत्र मोनू कुमार मझौलिया चिक टोली निवासी सलाम कुरेशी का पुत्र बबलू कुरेशी सेमरा घाट वार्ड नंबर 4 निवासी बिहारी राम का पुत्र मनोज राम मझौलिया देवान टोली निवासी हकीम देवान का पुत्र परवेज आलम बथना वार्ड नंबर 2 निवासी गोपाल पंडित के पुत्र संतोष पंडित श्यामपुर बैठनिया निवासी शत्रुघ्न साह के पुत्र विकास कुमार सेमरा घाट वार्ड नंबर 6 निवासी सुदर्शन राम के पुत्र मनोज राम को शराबबंदी कानून तोड़ने के जुर्म में गिरफ्तार कर मे...

दो सहयोगियों सहित साइबर क्राइम का नामजद अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट मोबाइल फोन सहीत एटीएम कार्ड पुलिस ने किया जप्त बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया क्षेत्र में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले में चर्चा का विसय बना हुआ है। साइबर क्राइम का नामजद अभियुक्त जौकटिया मदरसा वार्ड नंबर 4 निवासी अमजद हुसैन का पुत्र तारिक हुसैन पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने देते हुए बताया कि थाना कांड संख्या 387/22 का प्राथमिकी अभियुक्त तारिक हुसैन अपने दो सहयोगियों सहित पुलिस गिरफ्त में आ गया उसके सहयोगियों में थाना क्षेत्र के बढ़ईया टोला शाहिद आलम का पुत्र अजहर आलम तथा भोगाडी निवासी अब्दुल कलाम का पुत्र आसिफ आलम शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर क्राइम के अपराधियों के पास से एटीएम कार्ड सहित मोबाइल जप्त किया गया है ।उक्त मोबाइल में साइबर क्राइम से संबंधित अनेक साक्ष्य मौजूद है। गिरफ्तार अपराधियों को मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापेमारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह सहित ए एस आई संजय कुमार वरुण कुमार आदि पुलिस बल शामिल थी गौर...

चौतरवा थाना की पुलिस ने एक शराब के नशे में धुत शराबी को किया गिरफतार

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 21 जून 2022 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस द्वारा शराब तथा कारोबारियों के विरुद्ध लागतार छापेमार आभियान चलाई जा रही है। जिसमें वाहन जाच के दौरान चौतरवा थाना के स्थानीय चौक से एक शराबी को नशे मे धुत गिरफतार किया गया है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि शराब के नशे मे धुत शराबी को चौतरवा चौक से किया गया है। शराबी की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी अतुल्लाह खान के रूप में की गई है।शराबी को गिरफतार करते हुए कांड संख्या दर्ज कर न्यायालय में भेजा जा रहा है।

कुशीनगर के जियाउद्दीन अंसारी बना बाँदा के DSP

Image
  लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: मोमिन अंसार सभा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं रिटायर्ड सेक्रेटरी अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश हर दिल डॉक्टर आलमीन अंसारी के इकलौते सुपुत्र जियाउद्दीन अहमद अंसारी साहब के बाँदा जिले में DSP बनने पर कुशीनगर जनपद में खुशी की लहर दौड़ी जियाउद्दीन अहमद अंसारी कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के निवासी हैं। जियाउद्दीन साहब बचपन से ही होनहार विद्यार्थी रहें हैं। इस उपलब्धि पर मोमिन अंसार सभा के पूर्वान्चल प्रभारी मु0 मोइनुद्दीन अंसारी,वरिष्ठ संगठन मंत्री आशिक अली, रेड हिल्स ग्रुप के सीएमडी आलमगीर अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष कारी इजतुल्लाह अंसारी नगर अध्यक्ष नौशेर अंसारी,जिला उपाध्यक्ष हजरत उमर, पठान सभा के जिलाध्यक्ष तहज्जुद खान, पूर्व प्रधानाचार्य हसनदार अंसारी, ब्लाक प्रमुख शेष नाथ यादव,पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, जिलाध्यक्ष खरवार सभा अमेरिकन खरवार,पूर्व प्रमुख विक्रमा यादव, मौलाना अकमल अंसारी, मौलाना रहमतुल्लाह साहब, ताहिर साहब, मीडिया प्रभारी कलामुद्दीन अंसारी आदि लोगों ने प्रसन्न्ता व्यक्त की है।

बगहा के यूवाओ ने अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध एन एच 727 एव रेलवे ढाला को किया जाम

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 17 जून 2022 को बगहा दो में अग्निपथ आर्मी सेना के तीनो अंगों में भर्ती में अग्निपथ योजना नियम लागू करने के विरोध में देशव्यापी आन्दोलन का रुख अख्तियार कर लिया है, जिसकी आग की लपट से बगहा भी अछूता नहीं रहा बेतिया में भारी विरोध व उपद्रव के बाद छात्रों के आक्रोश का सामना गोरखपुर मुज़फ़्फ़रपुर रेल खण्ड को उठाना पड़ा है। साथ ही बगहा बेतिया सड़क मुख्य मार्ग पर घंटो टायर जलाकर छात्रों ने जाम कर दिया बतादें की आंदोलन कर रहे छात्रों ने बगहा के कैलाश नगर स्थित बीजेपी के नव निर्माणाधीन भवन कार्यालय में तोड़फोड़ किया जिससे एनएच 727 पूरी तरह से प्रभावित हुई जिस कारण यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा बतातें चलें की इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया गया है। हालांकि पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों को हटाने और उन्हें रोकने में जुटी हुई है।

मझौलिया में अग्निपथ का विरोध त मुस्तैद सुनसान नजर आ रहा मझौलिया रेलवे स्टेशन

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मझौलिया प्रखंड के रेलवे स्टेशन के तरफ जहाँ अग्निपथ योजना को लेकर पूरा प्रदेश उबाल पर है । जगह जगह छात्रों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की जा रही है। यहाँ तक कि सूबे की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल इनका शिकार हुए तथा इनके घरों पर पत्थर बाजी भी की गई लेकिन मझौलिया बिल्कुल शांत और सुरक्षित रहा ।दूर दूर तक अग्निपथ योजना का विरोध नजर नही आया यहां के नागरिकों ने शांति एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने को सुरक्षित रखते हुए दूर रखा थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजु कुमार मिश्रा संजय कुमार पूरे दल बल के साथ मझौलिया रेलवे स्टेशन का मॉनीटिरिंग करते रहे यहाँ पर किसी प्रकार का विरोध नही दिखा तथा रेलवे ट्रेक सुनसान रहा प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर मुंद्रिका प्रसाद सिंह से आवश्यक पूछताछ किया स्टेशन मास्टर ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं की कुल मिलाकर मझौलिया के नागरिकों ने सूज बुझ का परिचय देते हुए अपने को अग्निपथ योजना से दूर रखा तथा सार्वजनिक और राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया प...

तहसील प्रशासन पर बाजार व विद्यालय की जमीन पर कब्जा दिलाने का आरोप

Image
एम. ए. हक पडरौना तहसील क्षेत्र के जंगल खिरकिया स्थित बाजार व सरकारी विद्यालय की भूमि पर हो रहा निर्माण कार्य कुशीनगर: जनपद के पडरौना सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल खिरकिया स्थित सार्वजनिक बाजार व परिषदीय विद्यालय की भूमि पर गांव का एक व्यक्ति निर्माण कार्य करा रहा है। ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन पर जबरदस्ती अवैध दिलाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। ग्राम प्रधान प्रिया यादव, प्रधान प्रतिनिधि नागेन्द्र यादव, बीडीसी सदस्य नागेन्द्र निषाद, शहाबुद्दीन अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी ग्राम पंचायत सदस्य उम्मत अंसारी, जाकिर अंसारी, तुलसी प्रसाद, चंद्रकेश गुप्ता, श्री कुशवाहा आदि ने तहसील प्रशासन पर एक व्यक्ति को कब्जा दिलाने का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। कहा है। कि अराजी संख्या 203ग जो गांव सभा व सरकारी स्कूल की भूमि है। इसके बावत तहसीलदार व एसडीएम के यहां वाद विचाराधीन है। तहसीलदार पडरौना गैर कानूनी रूप से पुलिस फोर्स के साथ उक्त भूमि पर लीलावती पत्नी प्रभु शर्मा को कब्जा दिला रहे हैं।...

बगहा एसडीएम पंचायतों में कार्यान्वित योगनाओ का किया स्थलीय निरीक्षण

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 15 जून 2022 को बिहार सरकार के आदेश के आलोक में जिला अंतर्गत पंचायतो में कार्यान्वित सरकार की योजनाओं को लेकर पतिलार पंचायत राज में बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा ने स्थलीय निरीक्षण किया।जिसमें नल जल योजना,सड़क नली गली स्कूल आंगनबाड़ी आवास मनरेगा स्वास्थ्य व्यवस्था सहित तमाम सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया मौके।एसडीएम ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए जो भी जरूरी एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी,और उसको पंचायत में क्रियान्वित किया जाए,वही पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने एसडीम को पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए ज्ञापन दिया निरीक्षण के उपरांत आवास सहायक, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव,कार्यपालक सहायक, कनीय अभियंता,लेखपाल,कृषि समन्वयक,समाज सेवी अभय उपाध्याय संघ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

बाढ़ आपदा रोकथाम तैयारियों के निरीक्षण हेतु आवश्यक बैठक हुई संपन्न

Image
एम. ए. हक वरिष्ठ सलाहकार उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्षता में हुई बैठक हर आपदा के लिए तैयारी जरूरी- ब्रिगेडियर पी के सिंह तैयारी ही सफलता की कुंजी- ब्रिगेडियर पीके सिंह* कुशीनगर: दिनांक 15 जून 2022 को बाढ़ आपदा रोकथाम तैयारियों के निरीक्षण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में ब्रिगेडियर प्रमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ सलाहकार उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गई उक्त बैठक आगामी 29 जून 05 व 7 जुलाई 2022 को प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय मॉक एक्सरसाइज के दृष्टिगत बाढ़ आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा व चर्चा हेतु आयोजित की गई थी बैठक में वरिष्ठ सलाहकार द्वारा एस0डी0आर0एफ0 के समक्ष आ रही समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया उन्होंने कहा की किसी प्रकार की आपदा एक संवेदनशील विषय होता है और किसी भी आपदा के लिए तैयारी जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि यूएस आर्मी के जनरल डगलस मेकार्थर का कथन है कि तैयारी ही सफलता की कुंजी है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत हेतु सभी उपकरण फंक्शनल होने चाहिए...

कार ने डुमरिया चौक पर बाइक और टेंपू को मारी जोरदार टक्कर दुर्घटना में एक दर्जन लोग हुए घायल

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 13 जून 2022 को बगहा पुलिस जिला बगहा थाना क्षेत्र के डुमरिया चौक के पास  बगहा बेतिया एन एच 727 मुख्य मार्ग के जहां तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल और टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दिया।जिसमें टेम्पो और मोटरसाइकिल पर सवार  करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है।जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल बेतिया भेजा गया है। दुर्घटना की खबर सुनते ही मौके पर पहुची बगहा नगर थाना की पुलिस ने सभी घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया है। वही बगहा नगर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब एक दर्जन लोग घायल है। कुछ लोग बगहा है तो कुछ लोगो को बेतिया भेजा गया है। हालांकि दुर्घटना में घायलों की फिलहाल पहचान नही हो सकी है।

बिहार बृज बिहारी के सपने को करें, साकार चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 13 जून    2022 को बिहार सरकार के पूर्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री चौधरी जो बिहार वैश्य समाज के प्रखर नेता थें, जो, कि  24 वीं पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर कलवार सेवक समाज एवं वणिक कल्याण परिषद् के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा वैसे तो बृज बिहारी प्रसाद आरजेडी पार्टी में थे लेकिन उनकी पकड़ एवं अच्छे संबंध दूसरी पार्टी के नेताओं से भी था बृज बिहारी के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान में आयोजित बिहार वैश्य सम्मेलन ऐतिहासिक बनकर रह गया। उनके इस संसार से जाने के बाद आज तक वैसा वैश्य सम्मेलन बिहार में नहीं हो सका तब से लेकर आज तक वैसा निडर नेतृत्व कर्ता नेता वैश्य समाज को बिहार में नहीं मिला आगे डॉ वर्मा ने कहा बृज बिहारी जांबाज एवं दलितों, पिछड़ों एवं अकलियतों के शुभचिंतक थे। डॉ वर्मा ने बीते पलों को याद दिलाते हुए कहा कटिहार ज़िला मुख्यालय में कलवार समाज का एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसका मंच संचालन मैंने किया था औंर बिहार सरकार के मंत्री बृज बिहारी प्रसाद के सम...

रोटरी क्लब कुशीनगर और मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हुआ 188 मरीजों व उपचार की जांच-

Image
एम. ए. हक रविवार को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं रोटरी क्लब कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कसया स्थित रोडवेज बस स्टेशन के प्रांगण में किया गया। शिविर में कुल 188 मरीजों का परीक्षण कर उपचार हुआ। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी पूर्ण बोरा ने फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, विजय कुमार गुप्ता एवं सचिव वाहिद अली ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया इस शिविर में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक कुशीनगर पीएन पाठक एवं खड्डा के विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने शिविर में सहभागिता कर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। क्लब के संरक्षक राकेश जयसवाल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद विजय दुबे एवं कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक ने रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज धन और सुविधा के अभाव में बड़े चिकित्सकों तक नहीं पहुंच पाता, यह बड़ा अवसर है जब उन्हें रोटरी के सहयोग से मेदांता के साथ अनेक कुशल चिकित्सकों के परामर्श का अवसर मिला...

बथवरिया थाना में नवागत थानाध्यक्ष पद पर अमित कुमार पांडेय ने दिये,योगदान

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 11 जून 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना में नवागत थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने शनिवार को योगदान दिया योगदान देने के उपरांत श्री पांडेय ने संजय कुमार यादव से पदभार ग्रहण किया। तत्पश्चात उन्होंने उक्त थाना में कार्यरत अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों पुलिस जवानों और चौकीदारों से परिचय का आदान -प्रदान किया एक सवाल का जबाब देते हुए श्री पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखना कानून व्यवस्था  का अनुपालन करना व करवाना बिचौलियों और  दलालों के चक्कर में कदापि न पड़ें।

रामनगर के मसान नदी में नवनिर्माण बांध बांधने का कार्य हुआ,शुरू

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 11 जून 2022 को रामनगर विधानसभा क्षेंत्र कें महुई राज पंचायत के इनार बरवा  झारमहुई के अंतर्गत का मामला सामने आया हैं, कि आपको बताते चलें कि,जहां मसान नदी के बांध बनाने का नवनिर्माण कार्य हुआ शुभारंभ। वहीं मसान नदी का पानी इतना तेज तीव्र गति से चलतीं हैं,कि बाध बाढ में तब्दील हो जाएगा। बांस का रेलिंग और बोरा में बालू भरकर बांध बनाने का कार्य  चल रहा हैं। आप लोगों को क्या लगता हैं,कि मसान नदी का बाढ रोक सकता हैं,क्योंकि मसान नदी का तुफान व रौद्र ताण्डव करना शुरू कर देती हैं। तो क्या इसके समाने बास का पाईलिग व बालू का बोरा मसान नदी मे तब्दील हो जाएंगा ऐसा बांधा जा रहा हैं, कि पूर्ण रूप से बोरा मसान नदी मे रह जाएगा सरकार का पैसा मसान नदी मे तब्दील हो जाएंगा ग्रामीणों क्षेंत्र के लोगों ने यह बताया,कि ने मानसून के महीना का आगाज हो चुका है। औंर महीना जून चल रहा हैं वर्षा ऋतु में सही रूप से बांध नही बांधा गया। तो मसा नदी के स्थित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों का अस्तित्व खतरे में हैं। जहां दर्जनों ग्रामीण क्षेंत्र मसान नदी...

पोखरे में पानी होने के बावजूद भी मनरेगा से कार्य चल रहा है।

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जिले के विकास खंड खड्डा क्षेत्र के  में हो रहा है मनरेगा से मानक के विपरीत पोखरा की खुदाई मौके पर न ग्राम प्रधान और न रोजगार सेवक न न ग्राम सचिव कैसे होगा गांव का विकास जब मौके पर गांव के मालिक ही नहीं दिखे सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कुशीनगर जिले के विकास खंड खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत में ग्राम सभा रामपुर गोंनहा में पोखरे की खुदाई जब की मौके पर मात्र 65 मजदूर काम करते हुए दिखे विनोद, अमेरिकन, सोनू, गुड्डू, अशोक, शहजाद ,रहीम, भागीरथी ,लल्लन ,जैनुल नशा, संध्या देवी, रजनी देवी, प्यारी देवी ,राची देवी, यह लोग काम करते हुए दिखे इन लोगों से पूछा गया तो यह लोग बताएं की मौके पर ग्राम प्रधान नहीं है और ना ही रोजगार सेवक हम लोग पोखरे का खोदाई कर  रहे हैं। अभी तक दोनों में से कोई लोग नहीं आए हुए हैं यहां सबसे बड़ी सवाल यह उठता है कि इस पोखरे की खुदाई की लंबाई और चौड़ाई कितनी है यह सब भगवान भरोसे तथा जिसका मस्ट्रोल में कितने लोगो का  नाम  पङा हुआ है यह भी नहीं मालूम लेकिन पोखरे में इस समय अंदर पानी दिख रहा है। और...

बस पलटने से आधा दर्जन लोग जख्मी दो की हालत गंभीर

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 10 जून 2022 को धनहा बगहा पुलिस जिला अंतर्गत के गंडक पार धनहा थाना क्षेत्र के बासी-धनहा मुख्य मार्ग पर दौंनहा विश्वकर्मा चौक पर यात्रियों से भरा एक बस पलट गया जिससे बस में बैठे डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनका ईलाज स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया गया घटना शुक्रवार की सुबह की है। बस पलटने से सड़क किनारे दो घर क्षतिग्रस्त हो गया तेज गति से आ रही बस पलटने से नाराज ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। एवं ब्रेकर बनवाने, तेज रफ्तार से गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग करने लगे बाद में पुलिस द्वारा आश्वासन मिलने पर जाम खत्म किया गया घायल यात्रियों ने बताया कि,मिश्रा बन्धु बस खटौरी से गोरखपुर के लिए चला रास्ते में धनहा बस का ड्राईवर बदल लिया एवं बस तेज गति से चलने लगा एवं दौंनहा मोड़ पर अनियंत्रित होकर तीन बार पलटा जिससे बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में बस यात्री को स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज कराया गया घायलों में एक महिला मीरा खातून की स्थिति गंभीर है। ...

सामूहिक विवाह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

Image
एम. ए. हक कुल 159 युगल जोड़े परिणय सूत्र में बंधे वर वधु को प्रमाण पत्र व उपहार भी वितरित किए गए शादी हमारी संस्कृति का अंग है- डीएम शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को लेना चाहिए- डीएम वैवाहिक जीवन की शुरुआत खुशहाली, सहयोग, साथ देकर, आदर और प्रेम भाव के साथ करें- मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर: दिनांक 10 जून 2022 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का वृहद कार्यक्रम बुद्धा पार्क रविंद्र नगर धूस में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह समारोह में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल व अन्य जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने उपस्थित युगल जोड़ो को अपने आशीर्वचन और शुभकामनाएं दी वैदिक मंत्रोच्चारण व बैंड बाजे के साथ शादी समारोह की शुरुआत हुई। वर वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर शादी की रस्म अदायगी की उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित वर-वधू को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शादी हमारी संस्कृति का एक अंग है। गरीब लोगों के लिए शासन द्वारा कई सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई...