Posts

Showing posts from May, 2022

धूम्रपान निषेध दिवस पर युवाओं ने तम्बाकू पैकेट का किया दहन

Image
एम. ए. हक तम्बाकू का सेवनकर्ता दुष्प्रवृति मे परिवार व समाज का हनन करता है- कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर: सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में तथा जनहित चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित जनहित युवा शक्ति के अध्यक्ष युवा समाजसेवी निखिल गुप्ता के संचालन मे संयुक्त रुप से दुर्गाबाड़ी चौराहे पर युवाओं ने धूम्रपान निषेध के सम्बन्ध मे लोगों को जागरुक करने हेतु अभियान चलाया अभियान के समय युवा समाजसेवियों ने हाथ में धूम्रपान निषेध का पोस्टर व स्लोगन पेपर लेकर जन जागरुकता संदेश दिये तथा आक्रोशित होकर तम्बाकू सिगरेट के दर्जनों पैकेट को बीच चौराहे पर जलाकर जानलेवा पदार्थ का दहन किये इस दौरान युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि जानलेवा पदार्थ तम्बाकू जो धूम्रपान के माध्यम से वातावरण व मनुष्य के शरीर को नष्ट करता है,पैकेट पर कैंसर मुंह बना तस्वीर देखने के बाद भी तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्ति अनजान बनते हैं। तम्बाकू समाज के लिए अभिशाप है,जिससे सेवन करने वाला दुष्प्रवृति का होकर परिवार व समाज का हनन...

भूमि विवाद को लेकर हुई मार पीट मे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत

Image
भूमि विवाद को लेकर हुई मार पीट मे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 30 माई 2022 को बगहा पुलिस जिले के बाथवरिया थाना क्षेत्र के चन्दरहा गांव में भूमि विवाद को लेकर मार पीट हुआ वही बथवरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि चन्दाहा गांव के एकबाल यादव व नाथ यादव के बीच विवाद चल रहा था अचानक शनिवार की सुबह 9:00 बजे दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गई तथा हिंसक मारपीट हो गई! जिसमें दोनों पक्षों के तरफ से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये मारपीट की घटना में नाथ यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये स्थानीय स्तर पर इलाज परिजनों ने कराया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बेतिया भेज दिया तथा इलाज के क्रम में नाथ यादव की मौत हो गयी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के तरह से अलग अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि घटना मे शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान शुरु कर दी है। मृतक के पुत्र ने कराया 8 लोगों के विरुद्ध एफआईआर बथुवरिया थाना क्षेत्र के चन्दाहा गांव में नींव खुद...

चौतरवा मे शरणार्थी कालोनी कामन प्लांट में नारायणी प्रेस क्लब की मासिक बैठक किया गया सम्पन्न

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 29 माई 2022 को बगहा प्रखण्ड एक के लगुनहा चौतरवा पँचायत के शरणार्थी कालोनी स्थित कॉमन प्लॉट में रविवार को नारायणी प्रेस क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न किया गया।बैठक की अध्यक्षता नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा ने किया वही बैठक के दौरान प्रेस क्लब के दर्जनों सदस्य उपस्थित हुए।बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि नारायणी प्रेस क्लब एक रजिस्टर्ड संस्था होने के साथ एक परिवार है। इससे जुड़े हुए सभी सदस्यों की चट्टानी एकता ही इसका बल है इसे हमेशा बरकरार रखने का काम करें उन्होंने प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों को कई अहम विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि आये दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं और प्रसाशन कोई ठोस कदम नही उठा रही है। जो काफी चिंता का विषय बना हुआ है। इस गम्भीर समस्या पर ध्यान रखते हुए क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतने के साथ ही पत्रकारिता करें वही प्रेस क्लब के संस्थापक ठाकुर संजय कुमार  द्विवेदी ने बताया कि नारायणी प्रेस क्लब के जो भी सदस्य लगातार तीन बै...

आज एक अखबार का मीटिंग कसया क्षेत्र के गोबरही चौराहा पर हुआ सम्पन

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के कसया प्रेस की गई मीटिंग जिसमे जिला ब्यूरो चीफ जयप्रकाश मद्धेशिया जी, मण्डल ब्यूरो चीफ सरताज आलम जी, मण्डल हेड मसरूर रिजवी जी, तहसील प्रतिनिधि दिलीप कुमार भारती जी, तहसील प्रतिनिधि चंद्रकिशोर जायसवाल जी, कोटवा हेड से मृतुन्जय मोदनवाल जी, हाटा, कसया, रामकोला, खड्डा क्षेत्र के पत्रकार साथी मौजुद रहे।

पूर्व ग्राम प्रधान मिश्रा पति सिंह द्वारा छोटेलाल उर्फ मोतीलाल ग्रामसभा बसवार को उजाड़ा जा रहा है।

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के निवासी छोटे लाल उर्फ मोती लाल एक गरीब और बेबस आदमी को घर को उजाड़ा जा रहा है पूर्व ग्राम प्रधान मिश्रा पति  सिंह के द्वारा काफी दिनों से इस पीड़ित और गरीब परिवार को पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा लगभग30बर्षो से बसाया था आज के दिन उस गरीब परिवार को मुकदमा के माध्यम से परिसान किया जा रहा है जब कि पूर्व ग्राम प्रधान ने 20डी0जमीन सरकारी कब्जा किया गया है जब की  वर्तमान प्रधान द्वारा हम पत्रकारों को बताया गया है की जो खुटा खड़ा था उसको उखाड़ कर फेंक दिया गया है जिसमें शासन द्धारा कानूनी कार्यवाही चल रही है गांव के पूर्व ग्राम प्रधान श्री केदार सिंह द्वारा बताया गया की हम ग्राम प्रधान सन 1990मे थे उस समय ऐ बसे थे वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा भी बताया गया की किसी प्रकार की कोई परिसानी नहीं है इसमें जो लोग बसाये है वहीं उजाड़ रहे हैं। क्योंकि गांव के लोगो से हमने पूछा सभी लोग यह कह रहे हैं कि जिस को बसा दिया गया  उसको उजाड़ना उचित नही।

सर्वहितकारी महासंगठन पत्रकार हितों की रक्षा के साथ समाज व राष्ट्र की उन्नति मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा- घनश्याम प्रसाद सागर

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: पत्रकारों के राष्ट्रीय महासंगठन सर्वहितकारी महासंगठन जहाँ पत्रकारहितों की रक्षा,संवैधानिक लिपिवद्धता जैसे महत्वपूर्ण कार्य को लेकर वचनवद्ध है वहीं राष्ट्रीय सामाजिक महासंगठन के रुप मे समाज के सभी वर्गो के लिए समाजसेवा के कार्य सम्पादित करता रहेगा साथ ही राष्ट्र की समग्र समुन्नति के लिए सरकार का पूर्ण सहयोग करेगा महासंगठन का पावन उद्देश्य पत्रकारहितों की रक्षा,समाजसेवा और राष्ट्रसेवा के त्रिवेणी पावन उद्देश्य को लेकर ही किया गया है। उक्त बातें पत्रकार वार्ता के दौरान सर्वहितकारी महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद "सागर" ने ब्यक्त किये पत्रकारों के सवालों के जबाब देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महासंगठन भारतवर्ष के 25 राज्यों मे विस्तार पथ पर अग्रसर है और सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगो को महासंगठन से जोड रहा है सभी प्रांतो के प्रदेश अध्यक्षों द्वारा सदस्यता अभियान शुरु किया गया है महासंगठन देश के सभी जिलो,तहसीलो और ब्लाकों तक विस्तारित होगी सभी ईकाईयों मे पत्रकारों के साथ विभिन्न अनुषंगिक ईक...

जनपद में प्रथम पोषण पाठशाला का हुआ आयोजन

Image
एम. ए. हक वेब लिंक के माध्यम से समस्त आंगनवाड़ी केंद्र भी पोषण पाठशाला से जुड़े एन0 आई0 सी0 से डीपीओ, सीडीपीओ भी पाठशाला से जुड़े कुशीनगर: दिनांक 26 मई 2022 को जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय ने बताया कि जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर शासन के निर्देशानुसार बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रथम पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया । यह कार्यशाला ऑनलाइन लखनऊ से आहूत थी । जिसमे विषय विशेषज्ञ के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी । आज की पाठशाला का मुख्य विषय स्तनपान और 06 माह तक केवल स्तनपान था उक्त कार्यशाला का लाइव वेब कास्ट भी किया गया जिससे जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केंद्र भी जुड़े कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आगे के महीनों में भी विषय विशेषज्ञों के द्वारा ऐसी कार्यशालाओं का विभिन्न विषयों पर आयोजन होता रहेगा इस अवसर पर एन0 आई0 सी0 कुशीनगर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से जिला कार्यक्रम अधिकारी,सीडीपीओ व मुख्यसेविकाये कार्यशाला से जुड़े थे । एन0 आई0 सी0 से जिज्ञाषा के समाधान हेतु अवसर प्रदान किया गया था।

अखण्ड सौभाग्य प्राप्ति के लिए 30 मई को महिलाऐं रहेंगी वट सावित्री व्रत

Image
एम. ए. हक गोरखपुर: विद्वत् जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 30 मई दिन सोमवार को वट सावित्री व्रत बरगदाई एवं सोमवती अमावस्या भंवरी का संयोग बहुत ही शुभ दायक है.अखंड सौभाग्य की प्राप्ति एवं दामपत्य जीवन शान्ति, सुखमय एवं कल्याणमय तथा घर में सुख शांति धन धान्य आदि की समृद्धि के लिए महिलाएं यह पूजा करती है। इस बार बहुत ही अच्छा संयोग है की महिलाएं वट वृक्ष एवं पीपल वृक्ष दोनों का पूजन एक ही दिन करेगीं, महिलाएं प्रात:काल में स्नान आदि करने के बाद पूजन सामग्री लेकर वट वृक्ष एवं पीपल वृक्ष के पास जाकर पीसी हल्दी, सिन्दूर, अच्छत्, फूल,धूप, दीप,नैवेद्य आदि से पूजन कर एक सौ आठ परिक्रमा कर अपनी कामना के लिए भगवान विष्णु जी से प्रार्थना करती है। पं बृजेश पाण्डेय ने बताया कि वट वृक्ष का पूजन और सावित्री-सत्यवान की कथा का स्मरण करने के विधान के कारण ही यह व्रत वट सावित्री के नाम से प्रसिद्ध हुआ। सावित्री का अर्थ वेद माता गायत्री और सरस्वती भी होता है। सावित्री का जन्म भी विशिष्ट परिस्थितियों में हुआ था,कहते हैं कि...

चौतरवा पुलिस ने मृत महिला की शव ससुराल के आंगन से की बरामद

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 25 माई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी मझोवा गांव में मागलवार की सुबह एक विवाहित महिला की हत्या होने की मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस ने बांके पट्टी मझौवा गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा है । चौतरवा थाना के  प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद और पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगाहा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृत विवाहित महिला की पहचान उक्त गांव के शमीम मियां की पत्नी मिशरुन नेशा के रुप में की गई है! प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगी उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच पडताल मे जूट गई है! तथा घटना कैसे घटी है अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है! स्थानीय लोगों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मिशरुन नेशा की शादी शमीम मियां से हुई थी! तथा तीन महीने का एक पुत्र है! लोगों ने बताया कि सुबह मे मृतका अपने मैके मोतिटोला बातचीत भी की ...

लगुनाहां चौतरवा पंचायत में बी डी ओ कुमार प्रशांत डेढ़ दर्जन से अधिक पीएम आवासों का किया जांच.

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 24 माई 2022 को बगहा प्रखंड एक अंतर्गत लगुनाहां चौतरवा पंचायत में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने आवास योजना का जांच किया। जांच में लगुनाहा चौतरवा पंचायत के डेढ़ दर्जन से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों के घर पहुंचकर जांच किया। पीएम आवास योजना का लाभ देने के बाद भी घर बनवाने में आनाकानी कर रहे हैं जहां बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ लेने वाले लाभुकों के घर जाकर डोर टू डोर भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान पीएम आवास योजना के लाभुक प्रभु यादव, मांलती देवी,उपेंद्र यादव,सुमन देवी,प्रेमा देवी कुंती देवी,मंजू देवी सहित 15 आवास की जांच किया गया। सभी लाभुकों ने राशि उठाव के बाद मानक के अनुसार आवास का निर्माण नहीं कराए पाए गए।बीडीओ ने लगुनाहा पंचायत के आवास लाभुकों से आवास अद्यतन की विधिवत जानकारी लिया बीडीओ ने निर्देशित किया कि लगुनाहां गांव में जिन लाभुकों ने आवास योजना का राशि का उठाव करने के बाद भी आवास का निर्माण पूर्ण नहीं कराया है। वैसे लाभुकों को एक सप्ताह में अपूर्ण आवास का निर्माण...

सड़क पर गिट्टी बिछाकर छोड़ा राहगीरों की परेशानी

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट नौगावा टोला से चौरहवा टोला सड़कें इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। कुशीनगर: लोक निर्माण विभाग राहगीरों की समस्याओं के प्रति कितना संवेदनशील है, इसका अंदाजा सड़क पर बिछाकर छोड़ी गई गिट्टियों को देखकर लगाया जा सकता है। सड़कों के जीर्णोद्धार में विभाग लापरवाही बरत रहा है  सड़क पर गुजरते समय हर रोज मिल रहे जख्म से राहगीर परेशान हैं और अफसर बेपरवाह हैं लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में कई प्रमुख सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है नेबुआ नौरंगिया  विकास खंड के ग्राम सभा चखनी भोज छपरा के नौगावा टोला  मार्ग से चौरहवा टोला  को जोड़ने वाली लगभग एक किमी लंबी सड़क के नई निर्माण के लिए विभाग ने बड़ी गिट्टियां डाल कर छोड़ दिया है यह गांव से होकर निकलने वाला प्रमुख मार्ग है नई निर्माण  करने के लिए कुछ दिनों पहले कार्यदायी संस्था द्वारा काम शुरू करने के बाद अचानक बन्द कर दिया गया बीच सड़क में  डाली गई गिट्टी राहगीरों के लिये मुसीबत का सबब बन दुर्घटनाओं को दावत देने लगी। इसके बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है  ठेकेदा...

भाजपा पदाधिकारी को सौंपी अभियान की जिम्मेदारी

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल 30 मई को पूरा होगा। इस अवसर पर भाजपा की ओर से आठ साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभियान की कार्ययोजना तैयार करें मंगलवार को पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई भाजपा पिपरा बाजार मंडल की बैठक किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार के प्रांगण में मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने पार्टी की बैठक में  कहां की 1 जून से 14 जून तक जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी पार्टी द्वारा तय किए गए शक्ति केंद्र के बूथ पर एक-एक दिन आठ आठ घंटा का  प्रवास कर सभी कार्यकर्ता गण सरकारी योजनाओ के लाभार्थी और आम जनता से संपर्क सेवा एवं संवाद करेंगे भाजपा कार्यालय मंत्री मारकंडे दुबे ने कहा कि 1 जून से10 जून तक विभिन्न मोर्चा व पार्टी द्वारा कार्यक्रम करना है। युवा मोर्चा द्वारा 1 जून से 13 जून तक विकास तीर्थ बाइक रैली आयोजित किया जाएगा 75 बाइक के साथ 150  कार्यकर्ता प्रवास कर शुरू की गई विकास परियोजना तथा पूर्ण परियोजना के पास सभा करना इसी क्रम में विश्व योग दिवस 21 जून को म...

लू से बचाव के लिए पर्चे बांटकर समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बच्चों को जागरूक किये

Image
एम. ए. हक प्रचण्ड गर्मी व लू से सावधान रहें जनता-कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर: बच्चे,जवान व बुजुर्गों कि असहनीय गर्मी व लू से हो रही सेहत खराब को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने लू के प्रति सतर्कता व सावधानी बरतने हेतु जन जागरूकता संदेश देने हेतु अभियान चलाया समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि अभियान मोहल्लों,चौराहों आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी चलाया जायेगा और हजारों कि संख्या मे लोगों को आगामी 5 जून तक जागरूक कर अभियान को सार्थक भी बनाना है। युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने तेज गर्मी व लू लगने के कारण,लक्षण तथा होने वाले नुकसानों व बचाव को पम्पलेट (पर्चा) के माध्यम से सर्वप्रथम स्कूली बच्चों के बीच पहुंच कर जागरूकता फैलाने का कार्य किये तथा कहे कि आज अधिकांश स्कूलोें में गर्मी कि छूट्टी हो गयी है और बहुत से स्कूल आज कल मे ही बन्द हो जायेंगे,जिससे अधिकतर बच्चे अनायास ही जून माह के प्रचण्ड गर्मी मे घर से बाहर घुमते रहेंगे इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों में लू से बचाव के लिए ...

किन्नर समुदायों के समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक हुई सम्पन्न

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 23 मई 2022 को किन्नर कल्याण बोर्ड के अंतर्गत किन्नरों के मुद्दों/समस्याओं के स्थानीय निस्तारण के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की उक्त बैठक में जिले की सीमा में उपस्थित ट्रांसजेंडर/उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों को चिन्हित करना, जागरूक करना, उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना, आत्म सम्मान जगाने के लिए कार्य करना, पहले से मौजूद पैनकार्ड, पासपोर्ट आदि दस्तावेजो में जेंडर ठीक करने में मदद, शिक्षा के स्तर पर डाटाबेस बनाना तथा अपने समाज मे अग्रणी व्यक्तियों को चिन्हित करना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी  ने कहा कि समाज की सोच में बदलाव जरूरी है, लेकिन समुदाय की जागरूकता हेतु शुरुआत करें, समय का इंतजार मत करें इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगें उन्होनें उभयलिंगी समुदाय हेतु जनपदस्तरीय सम्मेलन आयोजित करने हेतु निर्देशित किया, जिस मंच से उभयलिंगी समुदाय की समस्याओं से रूबरू हुआ जाएगा डी एम ने किन्नर समुदाय को आपस मे एकता के आधार पर अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने ...

रामपुर गोनहा (खड्डा) में आयोजित हुआ चौपाल

Image
एम. ए. हक शासन की योजनाओं से लाभार्थियों को कराया गया अवगत सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत ग्राम सभा गोनहाँ हेतु रू0 36 लाख का वजट हुआ है प्रावधानित -मा0 सांसद चौपाल में ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों के क्रियान्वयन हेतु 15 दिनों बाद कि जाएगी समीक्षा-परियोजना निदेशक कुशीनगर: दिनांक 23 मई 2022 को उ0 प्र0 सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसके के लिए विकास खण्ड खड्डा के ग्राम सभा गोंनहा प्राथमिक विद्यालय जंगल टोला मुसहर बस्ती के प्रांगण में चौपाल का आयोजन मा0 सांसद कुशीनगर श्री विजय कुमार दूबे की अध्यक्षता व परियोजना निदेशक राजनाथ भगत जिला विकास अधिकारी आर पी भगत की उपस्थिति में आयोजित की गई मा0 सांसद विजय कुमार दुबे ने इस अवसर पर कहा कि शासन के प्राथमिकता वाले योजनाओं की क्रियान्वयन के सम्बंध में ये चौपाल का आयोजन किया गया है ताकि धरातल पर हुए कार्य का सत्यापन/ सर्वे किया जा सके उन्होनें कहा कि समाज मे अंतिम तबके तक शासन की योजनाओं का लाभ समान रूप से शत प्रतिशत मिल रहा है।उन्होंने चौपाल के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धिय...

मालगाड़ी ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 21 मई 2022 को बेतिया जिला के बेतिया के बानुछापर रेलवे गुमटी के पास आज सुबह रेलवे ढाला ट्रैक पार करते समय बानुछापर शिव टोला निवासी राजेन्द्र गिरी की पत्नी धनजोता देवी की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी जानकारी के मुताबिक उक्त महिला जल्द बाजी में पटरी क्रॉस कर रही थी इसी दौरान उसकी साड़ी ट्रैक प्वाइंट में अटक गई महिला जब तक अपनी साड़ी निकाल पाती तबतक वह मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ चुकी थी चंद मिनट में महिला का गर्दन से ऊपरी हिस्सा धड़ से कटकर अलग हो गया ट्रेन निकलते  ही सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गयी घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।

बगहा बिजली विभाग जेई विकाश कुमार को अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई घटनास्थल पर मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 21 माई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा बेतिया एन एच 727 के रत्नमाला मोड़ के समीप हुई, शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार विद्युत कर्मी की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत्यु विकास कुमार बगहा विद्युत प्रमंडल कार्यालय से चौतरवा पावर ग्रिड जा रहे थे इसी दौरान बगहा रत्नमाला मोड़ के समीप अनियंत्रित अज्ञात बोलोरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है। कि बताया जा रहा है। कि बाघा रतनमाला मोड़ के पास सड़क के किनारे बाइक खडी कर फोन पर बात कर रहे थे की अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी इसी  दुर्घटना में विद्युत जेई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई यही बोलोर चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने कनीय अभियंता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेजा घटना की पुष्टि करते हुए नगर थाना अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभियंता के शव को कब्जे में लेकर बरामद कर पोस्ट...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहरी दवा लिखने वाले डॉक्टर को जिलाधिकारी ने लगाई फटकार दिए कड़े निर्देश

Image
एम. ए. हक कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है मामला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शासन को पत्र लिखने हेतु किया निर्देशित डॉक्टर भगवान के रूप होते हैं, पेशे को बदनाम मत कीजिये- डी0 एम0 माननीय राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद द्वारा  किया गया था निरीक्षण कुशीनगर: दिनांक 20 मई 2022 को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में मा0 राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद को मिली शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने संबंधित डॉक्टर को आज अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर फटकार लगाई और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया विदित हो कि माननीय राज्य सभा सांसद द्वारा बीते बुधवार को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर द्वारा बाहरी दवाएं लिखने को काफी गंभीरता से लेते हुए खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया था इस क्रम में जिलाधिकारी ने त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल सउद, डॉक्टर रुपेश कुशवाहा व महिला चिकित्सक डॉक्टर अदिति सिंह को अपने केबिन में बुलाकर गहरी नाराजगी व्यक्त की, फटकार लगाया तथा मुख्य चिकित्सा ...

बगहा में छात्र को अपराधियों ने ,मारी गोली

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट पश्चिमी चंपारण दिनांक 20 माई 2022 को बगहा ताजा घटना बगहा की है जहां छोटकी पट्टी बड़गांव निवासी रामा साह का करीब 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार को बेखौफ अपराधियों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए हत्या कर दिया है। सुमित ISC पार्ट टू का छात्र था पुलिस अज्ञात के विरुद्ध FIR दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक सुमित बुधवार को संध्या पहर मिट खरीदने के लिए घर से बाहर निकला था देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो स्वजनों की चिंता बढ़ी अपने स्तर से काफी खोजबीन की, किंतु कही भी उसका सुराग नहीं मिला।हलाकि फोन की घंटी बजती रही। लेकिन कभी भी फोन रिसीव नहीं हुआ। गुरुवार की सुबह गांव के बगल में पिपरिया गंडकी नहर के पास ज्यों ही शव मिलने की सूचना मिली स्वजनों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई थोड़ी देर में सुमित के स्वजनों के अलावें सैकड़ो लोग वाहां पहुंच गए बगहा नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ,चौतारवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव भी दल – बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा गया।

नदी थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गुटखा से भरी तीन डीसीएम ट्रक पकड़ा

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 19 मई 2022 को बगहा पुलिस जिले के नदी थाना क्षेत्र के नैनहा ढाला चेकपोस्ट पर गुरुवार को वाहन जांच के दौरान यूपी से आ रही गुटखा से भरी तीन डीएएम ट्रक को पकड़ा है। नदी थाना के प्रभारी अछूतानंद सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों डीसीएम ट्रक को सेलटैक्स ऑफिसर के हवाले किया गया है।फिलहाल पान मसाले से भरी तीनों डीसीएम पर प्राथमिकी दर्ज नही की गई है।

जंगल में बकरी चराने के क्रम में बाघ के हमलें से अधेड़ महिला की मौत

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 20 मई 2022 को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में बकरी चारा रही (बकरी को चारा खिलाना) महिला पर बाघ ने आज पीछे से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी मृतक महिला चिउटाहां थाना क्षेत्र के  कटहा गांव निवासी सुरेंद्र उरांव की 40 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी बताई गई जानकारी के मुताबिक पार्वती अपनी सहेलियों के साथ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चिउटाहां वन क्षेत्र में शुक्रवार को बकरी चराने गयी थी।इसी दौरान बाघ ने पीछे से हमला बोल दिया अपनी  सहेली पर बाघ का हमला देख अन्य महिला बकरी छोड़ डरी ,सहमी ,हांफते हुए बमुश्किल अपनी जान बचाकर गांव पहुंची ग्रामीणों से सारी घटना की जानकारी दी ,फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद टीम ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल पर पहुंची तबतक उस महिला की मौत हो चुकी थी गौरतलब हो अभी एक सप्ताह पूर्व ही बाघ ने इसी जंगल में घूमने आए एक युवक को मारकर अपना भूख मिटाया था इस तरह लगातार घटना घटित होने से रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौ...

कुशीनगर से प्रथम चरण में 100 आपदा मित्रों को किया जाएगा प्रशिक्षित

Image
एम. ए. हक आपदा मित्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण प्रशिक्षण एसडीआरएफ लखनऊ के माध्यम से करवाया जाएगा कुशीनगर: दिनांक 19 मई 2022 को अपर जिला अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया की एन0डी0एम0ए0 गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 25 जनपदों में आपदा मित्र परियोजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 10200 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाना है। इसके अंतर्गत जनपद कुशीनगर के 500 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाना है। उन्होंने बताया कि आपदा मित्रों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम राज्य आपदा मोचक (एस0डी0आर0एफ0) लखनऊ के माध्यम से कराया जाना निर्धारित किया गया है। परियोजना के अंतर्गत प्रथम चरण में कुशीनगर जनपद के 100 आपदा मित्रों का 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एसडीआरएफ लखनऊ में दिनांक 03 जून 2022 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें तहसील खड्डा के 50 एवं तहसील तमकुहीराज के 50 चयनित आपदा मित्रों को प्रशिक्षित कराया जाएगा आपदा मित्र  दिनांक 02 जून 2022 तक लखनऊ पहुंचेंगे। प्रशिक्षण के समस्त व्यवस्था यथा ठहरने, भोजन, प्रशिक्षण संबंधी सामग्री, आवागमन हेतु व्यय इत्यादि एसडीआरएफ...

मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

Image
एम. ए हक प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक विभिन्न विकास कार्यों/योजनाओं पर जिलाधिकारियों ने मुख्य सचिव के सामने दिया प्रस्तुतिकरण मुख्य सचिव ने उच्चाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश कुशीनगर: दिनांक 19 मई 2022 को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आयुक्त सभागार गोरखपुर मे मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंडल के सभी जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य उच्चाधिकारियों के साथ संपन्न किया बैठक दौरान मु0 सचिव ने निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाये। शहर के मेनरोड पर कही पार्किंग न हो इसके लिये कार्ययोजना बनाकर 02 सप्ताह मे प्रस्तुत किया जाये उन्होंने कहा कि रेहड़ी और पटरी व्यवसाइयों से संवाद करके उनका व्यवस्थित पुनर्वासन कराया जाये मुख्य सचिव ने कहा कि स्कूलांे मे चलने वाले वाहनो का फिटनेस सही रहे, इसकी भी नियमित निगरानी की जाये उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था को और बेहतर करने पर बल देते हुये कहा कि गीला एंव सूखा कचरा अलग अलग रखने के लिये जनता को जागरूक किया जाये, शहर मे सभी जगहों पर सफाई रहे इ...

विपश्यना केंद्र कुशीनगर में संचालित हुआ सफाई अभियान

Image
जिलाधिकारी कुशीनगर ने सफाई अभियान में सफाई करते हुए एम. ए. हक श्रम दान द्वारा अधिकारियों ने किया सफाई कार्य  जिलाधिकारी द्वारा भी किया गया श्रम दान कुशीनगर: दिनांक 18 मई 2022 को विपश्यना केंद्र कुशीनगर में श्रम दान द्वारा सफाई कार्य का संचालन जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में किया गया उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं श्रम दान द्वारा सफाई कार्य किया गया मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, प्रभागीय वन अधिकारी, जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी गण व अन्य मौजूद रहे सभी अधिकारियों ने भी अपने-अपने श्रमदान द्वारा सफाई कार्य किया जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि सफाई कार्य नियमित तौर पर होना चाहिए स्वच्छता दैनंदिन जीवन का एक आवश्यक पहलू है।

बगहा: पत्नी को पति और पूरे परिवार सदस्य मिलकर गला दबा कर की गई हत्या

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 19 माई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना अंतर्गत हरदी नदवा गांव में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शादी हरदी नदवा गांव के स्वर्गीय नंदलाल साह के पुत्र अनील साह से हुई थी। परिजनों ने बताया कि 5 फरवरी को पूरे रीति रिवाज के साथ दोनों ने सात फेरे लिए थे और उनसे दहेज के रूप में चार पहिया वाहन की डिमांड की जा रही थी। अचानक बुधवार की रात उन्हें दामाद के द्वारा सूचना मिली की बेटी की तबियत खराब है और उसे इलाज के लिए हरनाटांड उप स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया है जबकि लड़की उसी समय मृत अवस्था मे थी। लड़की के पिता भोला साह का कहना है कि दामाद ने उनके बेटी को फोन कर के बताया था । जब वे लोग पहुंचे तो मृत बेटी प्रियंका कुमारी के गले पर निशान पाया । जिससे प्रतीत हुआ कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। परिजनों ने दामाद समेत 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिहाजा पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। दामाद अनिल साह हरदी नदवा पंचायत का उपमुखिया है। बताया जा...

एक स्कूल ऐसा भी है जो माध्यम के विद्यालयों से कम नहीं परशुराम छपरा प्राथमिक विद्यालय

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट टाइम से उपस्थित हो जाते है अध्यापक कुशीनगर: जनपद के विकाश खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा चखनी पुरन छपरा के प्राथमिक विद्यालय परशुराम छपरा परिषदीय स्कूलों की पहचान बन चुका है। सभी के लिए नजीर बना हुआ है। यहां बच्चों की पढ़ाई का स्तर, उनके पढ़ाई के लिए व्यवस्थाएं किसी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय से कम नही परिषदीय विद्यालय की पढ़ाई तथा व्यवस्थाओं पर समय-समय पर सवालिया निशान लगते रहते हैं। कुछ हद तक यह आरोप सही भी हैं। क्योंकि शिक्षकों की लापरवाही के चलते इन स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था बिलकुल चौपट हो गई है, लेकिन इन सबसे के बीच एक स्कूल ऐसा भी है जो माध्यम के विद्यालयों से कम नहीं। हम बात कर रहे नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा  चखनी पुरन छपरा के परसुराम छपरा स्थित प्राइमरी स्कूल की। यहां पर मनोज कुमार राय  प्रधानाचार्य हैं इनके द्वारा स्कूल में रंगाई समय समय पर  दीवालो पर चित्र  फूल वाले पौधे लगाए गए हुए हैं जो यहां की स्वच्छता और सुंदरता के जीवांत गवाह हैं। साथ ही मिड डे मील बंटने से पहले बच्चों को ...

संदिग्ध हालात में ससुराल आए युवक की हुई मौत

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण बेतिया/चनपटिया।सिरिसिया थाना क्षेत्र के चेरगाहा में ससुराल आये व्यक्ति की रविवार की रात्रि संदिग्ध अवस्था में मौत।घटना सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के चारागाहाँ की।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बता दे कि मुना कुमार पाठक पिता अवधेश पाठक सा ०आंध्रा थाना आदापुर पूर्वी चंपारण का रहने वाला है। उसकी शादी सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के चेरगाहा में दो वर्ष पूर्व पूजा पाठक से हुआ था। मुना विहार सचिवालय का जॉब करता था। दो दिन पूर्व अपने ससुराल आया था । लड़का के परिजन के द्वारा गला दबा कर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। शव को पोस्मार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच में भेज दिया गया है।

विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने वाल्मीकि नगर विधान सभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 16 बगहा कार्यालय। कोरोना की तीसरी मई 2022 को लहर काे देखते हुए प्रखंडों में स्वास्थ्य सेवा अपडेट कि जा रही, लेकिन ठकराहा पीएचसी में स्वास्थय सुविधा दुरुस्त नहीं है इसका खुलासा बाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रीकु सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ सोमवार को विधायक ठकराहा प्रखंड के दौरा पर पहुंचे जहां पीपी तटबंध सहित बासी नदी से कटाव के जद में आये सेरा टोला गांव का हाल जाना तथा स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों से गांव को कटाव से बचाने के लिए अब तक हुवे कार्यों का जायजा लिया।विधायक ने बताया कि पीएचसी ठकराहा में चिकित्सक व कर्मियों की मनमानी तथा आवश्यक दवाईयों की अनुपलब्धता की मिली शिकायत पर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया जहा बेड से चादर गायब था मरीजों को बीना चादर बेड पर सुलाया गया था,वही लैब टेक्नीशियन के द्वारा बताया गया कि जांच संबंधित कई कैमीकल नही होने की वजह से कई महत्वपुर्ण जांच नही हो पा रहा है जब्कि केमीकल उपल्बध कराने के लिये एक माह पुर्व ही अस्पताल प्रबंधन से मांग की गई है।अस्पताल में कुव्यस्था का आ...

गंभीर हादसा बगहा पेड़ से टकराई कार ,चार लोगो की मौत ,चार की हालत गंभीर

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पच्छिम चम्पारण दिनांक 17 मई 2022 बगहा बाल्मीकि नगर मुख्य पथ के नौरंगिया हरदिया चाती के पास एक कार के पेड़ से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई वहीं इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा है। घटना मंगलवार की अहले सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार बाल्मीकिनगर गांव लव-कुश घाट से एक परिवार के सदस्य कार में सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने नवलपुर जा रहे थे इसी दौरान हरदिया चांती के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए जिन्हें नौरंगिया थाने की पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान घायल दो बच्चो की भी मौत हो गई शेष चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि नवलपुर के कौलाची निवासी रामबाबू अपनी बहन ...

भूतपूर्व सैनिक/शहीद सैनिक आश्रितों को विभिन्न कोर्सों में कराया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण

Image
एम. ए. हक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, एस0एस0बी0 प्रशिक्षण, कंप्यूटर फैशन डिजाइनिंग तथा कंप्यूटर टैली प्रशिक्षण में कराया जाएगा प्रशिक्षण प्रत्येक कोर्स में कम से कम 20 प्रशिक्षणार्थियों का नाम प्राप्त होने पर कराया जाएगा प्रशिक्षण* नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई 2022 तक कुशीनगर: दिनांक 17 मई 2022 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने बताया कि निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार जनपद के समस्त पूर्व सैनिकों/ विधवाओं /आश्रितों को सूचित किया जाता है। कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में आयोजनागत मद की योजनाओं के अंतर्गत शहीद सैनिक/ भूतपूर्व सैनिक आश्रितों को नि:शुल्क इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, एस0एस0बी0 प्रशिक्षण, कंप्यूटर फैशन डिजाइनिंग तथा कंप्यूटर टैली प्रशिक्षण प्रत्येक कोर्स में कम से कम 20 -20 प्रशिक्षणार्थियों का नाम प्राप्त होने पर प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। जि0 सै0 क0 पु0 अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक प्रशिक्षणार्थी यथाशीघ्र भूतपूर्व सैनिक/ विधवा डिस्चार्ज बुक व पहचान पत्र एवं शैक्...

अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगोष्ठी के लिए प्रोफेसर अरविंद नाथ तिवारी को मिला निमंत्रण पत्र

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 15 माई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा नगर परिषद क्षेत्र के तिवारी टोला निवासी प्रोफेसर अरविंदनाथ तिवारी को साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन दिल्ली द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है।जिससे पूरे साहित्य प्रेमियों के साथ साथ बगहा वासियों व पत्रकार जगत में खुशी का माहौल बना हुआ है।प्रोफेसर अरविंदनाथ तिवारी ने बताया कि उक्त फाउंडेशन द्वारा जिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उसमें त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय राजदूतावास काठमांडू (विवेकानन्द सांस्कृतिक केंद्र) के सहयोग दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 10 जून 2022 को वैश्विक परिपेक्ष्य में राम और रामबाण का स्वरूप विषय पर त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल में आयोजित होगी,जिसमें सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है।उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी कार्यक्रम में उक्त फाउंडेशन द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जिससे काफी हर्ष है।वही इस निमंत्रण पत्र को लेकर साहित्य प्रेमियों में काफी चर्...

आपस में लड़ने के क्रम में पतिलार के एक कुंए में गिरा सांढ़ हुआ हादसा

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 15 मई 2022 को बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार गांव में दिवाकर पांडे के दरवाजे पर स्थित एक कुएं में रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे के आस पास एक सांढ़ गिर गया जिसे देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में दो सांढ़ आपस में लड़ रहे थे उसी क्रम में एक सांढ़ कुंए में जा गिरा है। वही इस घटना की सूचना चौतरवा थाना को दी गई है। जिसकी सूचना मिलते ही थाना के एस आई वाल्मीकि प्रसाद, दफादार गगनदेव राव और चौकीदार रामाशंकर गोंड़ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वन विभाग को सूचना दी गई चौतरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि कुंए में गिरा सांढ़ सुरक्षित है। फिलहाल सांढ़ को कुंए से बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जा रहा है।हालांकि मौके पर पतिलार पँचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव,मुखिया अभिषेक मिश्रा, दिवाकर पांडेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद हैं।

पत्रकार समाज हित में काम करते हैं- मसरूर रिजवी

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के हाटा क्षेत्र में एक अखबार के पत्रकारों की हुई बैठक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश मद्धेशिया ने कहा की पत्रकारिता चुनौती पूर्ण कार्य है। पत्रकार हमेशा समाज और राष्ट्र हित में काम करता है। एकजुट होकर समाज हित में मजबूती से कलम चलाने का आह्वान किया इस बैठक में कुशीनगर में इस अखबार के पत्रकारों को उनकी क्षेत्र का चयन किया गया साथ ही सभी को अपनी अपनी क्षेत्र की जिम्मेदारियां बांटी गई सभी पत्रकार साथियों ने अपनी कलम को हमेशा सच का साथ देनी की  कसम खाई इस बैठक में जयप्रकाश मद्धेशिया, मसरूर रिजवी, सरताज आलम, दिलीप कुमार भारती, मृतुंजय मोदनवाल, चंद्र किशोर जायसवाल, अश्वनी सिंह, मोहम्मद आसिफ, मुकुल मिश्रा, रितेश जायसवाल, शास्त्री जी, मोहम्मद इरफान पत्रकार व अन्य साथी मौजुद रहे।

मौसम में आए बदलाव आंधी तूफान ने मचाई तबाही, दर्जनों पेड़ उखड़े

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट 14म ई2022बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 14 मई 2022 बेतिया/बगहा मौसम में आये अचानक बदलाव के बाद शनिवार के अहले सुबह आँधी तूफान के साथ बारिश ने भारी तबाही मचाई दर्जनों बड़े पेड़ उखड़ गए वही आम व लीची के फल को भी भारी नुकसान हुआ सलाहा -बरियरवा के मुखिया अमित कुमार वर्मा ने बताया कि उनके पंचायत में आँधी से पेड़ उखड़ने की दूसरी घटना है। इसके पूर्व भी आँधी आने पर दर्जन भर पेड़ उखड़े थे पुनः आँधी ने दुबारा पेड़ उखाड़ने की घटना को दुहराई है।इसमें बरियरवा गांव निवासी ब्रज किशोर राव,प्रभु राव,शशि भूषण राव, अमरेश राव आदि के आम, शीशम व पीपल के पेड़ उखड़ गए वही आम व लीची की फसल को भारी नुकसान हुआ है।हालांकि गन्ना किसानों को बारिश से काफी लाभ हुआ है। गन्ना किसानों को चिंता सता रही थी कि सिंचाई कैसे होगी डीजल का मूल्य आसमान छू रहा है। वही प्रचंड गर्मी से राहत अवश्य मिली है।

मदरसा जामिया अरबिया फैजुल उलुम परेवाटार मे शांति पूर्वक संपन्न

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर में बना 19 परीक्षा केंद्र  कुशीनगर: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा 14 मई से शुरू हुआ जनपद कुशीनगर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अनीश परीक्षा केंद्र बनाए गए थे मदरसा जामिया अरबिया फैजुल उलुम परेवाटार में प्रथम पाली सेकेंडरी मे 115कुल  छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे शख्ती के कारण  30 छात्र छात्राएं अनुपस्थित पाए गए कुशीनगर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों निरीक्षण किया जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न पाया गया साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी वॉइस रिकॉर्ड का  निरीक्षण किया गया किसी प्रकार का कोई त्रुटि  नहीं पाया गया परेवाटार के केंद्र व्यवस्थापक मौलाना मोहम्मद शर्फुद्दीन आलिमी  स०केंद्र व्यस्थापक  मौलाना वैस विज्ञान अध्यापक  वाजिम अली अंसारी  मौलाना तबारक नूरुल हसन मिसवाही अब्दुल मन्नान शमशाद अहमद मौलाना सुलेमान मिशवाही अजहर अली अरशद खान अब्दुल्लाह हसमुद्दीन हासिम शमशाद बाबू मुस्ताक अहमद...

नाबालिक दोस्त ने मोबाइल के लिए एक दोस्त का काट दिया गला

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 13 माई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा नगर के नरईपुर मुहल्ला में एक नाबालिक लड़के ने मोबाइल लेने के लिए अपने नाबालिक मित्र की गला काट दिया है। उपचार के दौरान नाबालिक मित्र की मौत भी हो गयी है। घटना गुरुवार की देर रात की है। मुहल्ला वासियों के अनुसार हबीब अंसारी का 14 वर्षीय बेटा साहिल अंसारी की यारी बगल के 15 वर्षीय किशोर से थी साहिल का यार साधु यादव पिता बासू यादव गुरुवार के करीब 7 बजे वह घर पर आया और साहिल को मोबाइल बिकवाने के नाम पर साथ में घर से ले गया और घर से एक किलोमीटर दूर गंड़क नदी के किनारे ले जाकर धोखे से गला रेत दिया और मरा समझकर वहां से छोड़कर भाग चला, परन्तु घटना के बाद साहिल दौड़ता हुआ अपने घर आ पहुंचा परिजन उसकी हालत देख ईलाज के लिए बगहाअनुमंडलीय अस्पताल ले गए।साहिल कलम से अपने हाथ और बेड पर हत्यारे दोस्त का नाम साधु यादव पिता बासु यादव और घटनास्थल के बारे में लिखकर बताया, क्योंकि बोलने की स्थिति में नहीं था।साहिल की गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जीएम...

महापरिनिर्वाण स्थली पर स्वर्णाक्षरित होगा बुद्ध का प्राकट्य पर्व

Image
एम. ए. हक बुद्ध जयंती पर कुशीनगर में होगा पीएम मोदी का ऐतिहासिक आगमन पीएम के ऐतिहासिक आगमन पूर्व सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा, दिए जरूरी निर्देश महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा कर चीवर चढ़ाया मुख्यमंत्री ने पीएम के आगमन व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट परिसर में की अधिकारियों के साथ बैठक  14 मई सूचना विभाग कुशीनगर।  पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा, प्रेम व मानवता का संदेश देने वाले तथागत भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में उनके प्राकट्य पर्व (बुद्ध जयंती या बुद्ध पूर्णिमा) के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को स्वर्णाक्षरों में दर्ज कराने की तैयारी है। यह पहला अवसर होगा जब देश के कोई प्रधानमंत्री बुद्ध जयंती पर उनके महापरिनिर्वाण स्थली पर उनकी आराधना करेंगे। पीएम इसी दिन वाया कुशीनगर भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी (नेपाल) भी जाएंगे। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर कुशीनगर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर न रहे, इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महापरिनिर्वा...

छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित समस्त कार्यवाहियों को पूर्ण किये जाने हेतु तिथि निर्धारित

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 13 मई 2022 को जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष /शैक्षिक सत्र 2022 -23 में पूर्वदशम ( कक्षा 9-10) की कक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटा बेस तैयार करने ,सत्यापन ब्लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण हेतु समय सारणी शासन द्वारा निर्गत की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरांत  जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना(नवीन संस्थाएं) एवं मास्टर डाटा में संपूर्ण सूचनाएं भरकर अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने सहित उक्त समस्त कार्यवाहियों को पूर्ण किये जाने हेतु दिनांक 10-5 -2022 से 31-05-2022 के मध्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत  सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को शत प्रतिशत ऑनलाइन ड...

आर. एस. हास्पिटल मल्टी स्पेशलिटी मैटर्निटी सेन्टर का हुआ शुभारम्भ

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट पत्रकार,व निहायत असहाय गरीब लोगों को पूर्ण रूप से सहयोग करूंगा - डा0 अजय कुमार गुप्ता कुशीनगर: जिले में भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली के निकट आर.एस.हास्पिटल मल्टी स्पेशलिटी मैटर्निटी सेन्टर N.H.28, कसया कुशीनगर में स्थित है। हास्पिटल के मालिक डाक्टर अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पिता जी के नाम पर ही हास्पिटल का नाम आर.एस. रखा गया है। और कुशीनगर जिले में जो किसी भी हास्पिटल में व्यवस्था नहीं है।जो मेरे वहां हास्पिटल में हर प्रकार की व्यवस्था है। समस्त बीमारियों का ईलाज व हर प्रकार का जांच उपलब्ध है। निम्न विभागों की सुविधा उपलब्ध है। जैसे- हड्डी रोग, मेडिसिन, स्त्री रोग,नाक,कान,गला,दांत एवं नेत्र रोग,मूत्र रोग,पेट व लीवर सर्जरी, हृदय रोग,सम्पूर्ण स्वास्थ्य परिक्षण ,मैक्सोफिशियल सर्जरी, फिजियोथेरेपी,अल्ट्रासाउंड ब्लड गैस एनालाइजर, वो एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध है। जिसमें निम्न डाक्टर उपलब्ध है। डाक्टर अजय कुमार गुप्ता M.B.B.S., डाक्टर प्रिया गुप्ताB.D.S., डाक्टर पी.एल.गुप्ता M.D., डाक्टर आर.के.चत्रुवेदी M.D., डाक्टर शुभम यादवJUNIOR.Dr...

राजद की सदस्यता अभियान शुरू। परसौनी में पंचायतवार सदस्य बनाने को निकले कार्यकर्ता

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 13 मई 2022 को बगहा एक प्रखंड के परसौनी गंडक कॉलोनी में गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।बैठक में आगामी लोकसभा व विधानसभा में राजद पार्टी की सफलता के लिए जोरदार सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। आरम्भ मझौवा पंचायत से किया गया। बैठक की अध्यक्षता बालकुंअर यादव व संचालन राजद के वरिष्ठ नेता मजिस्टर यादव ने किया। मुख्य अतिथि बगहा पुलिस जिला के जिलाध्यक्ष विजय कुमार महतो व प्रदेश महा सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को 26 पन्नों का एक बुकलेट दिया गया है। जिसमें एक सक्रिय सदस्य व शेष सामान्य सदस्य बनाना है।वही प्रत्येक वार्ड में जाकर सभी घरों तक वर्तमान राज्य सरकार की खामियों व राजद के सकारात्मक सोच को बताना है।परिवर्तन के नए युग में युवाओं की बेरोजगारी व बढ़ती हुई महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। ऐसे में आगामी लोकसभा व विधानसभा के चुनाव के पूर्व जमीन स्तर से प्रयास करनी है कि लोगों की सोच बदले। वहीं जब पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या बल मजबूत रहेगी तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होग...

न्यूज़ कवरेज करने के संदर्भ में हुआ,पत्रकार के साथ जानलेवा हमला

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 12 माई 2022 को रामनगर नगर परिषद के अंतर्गत का मामला सामने आया हैं, कि आपको बताते चलें ,कि जहां सुबह 6:00 बजे विजय सहनी हत्याकांड का सूचना मिला। जहां बीते 1 मई को विजय सहनी रामनगर निवासी नेपाली टोला रामनगर अपने घर से लापता होने के संदर्भ में स्थानीय थाना में उनके परिजन लोगों के द्वारा बीते पुराने रंजिश मामला को लेकर के उक्त व्यक्तियों के ऊपर प्राथमिकता दर्ज कराया था जहां स्थानीय  के नेतृत्व में 1 मई से 10 मई तक लगातार खोजबीन करने लगे खोजबीन करने के क्रम में मृतक विजय सहनी हत्या का सूचना प्रशासन के अधिकारी को हुआ बीते जहां 10 मई 2022 को  स्थानीय थाना को सूचना मिला की विजय साहनी का हत्या हो चुका था विजय सहनी का हत्या गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ था जहां रामनगर स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष माननिय श्रीमन अनंत राम ने अपने दल बल के साथ गोवर्धन थाना क्षेत्र में पहुंचे। घटनास्थल से मृतक विजय सहनी  के शव को प्रशासन के नेतृत्व में शव को बरामद किया जहां से रामनगर थानाध्यक्ष के द्वारा मृतक विजय सहनी क...