Posts

Showing posts from October, 2022

राजस्व टीम व पुलिस बल के द्वारा वालकेशा देवी पत्नी पारस को पट्टे की जमीन कब्जा दिया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया में आज दिनांक 31-10-2022को राजस्व टीम पुलिस बल के सहयोग से बाल केशा देवी पत्नी स्वर्गीय पारस ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया तप्पा नौगांवा परगना सिधुआ जोबना तहसील पडरौना जनपद कुशीनगर के आवेदिका बालकेशा देवी पत्नी पारस के द्वारा दिये गयेआवेदन पत्र जो आराजी नम्बर 3510/0.016 हे0 3511/06/0.045 हे0 कृषि पट्टा पर कब्जे के सम्बंध में था उसकी मौके राजस्व पुलिस बल की उपस्थिति में उक्त गाटो का सिमांकन कर राजेंद्र पुत्र जिवधन व पवन पुत्र लाली द्वारा रखे गये अवैध झोपड़ी को जे0सी0बी0द्धारा हटवा दिया गया है तथा कृषि पट्टे दार बालकेशा पत्नी स्व0पारस को कब्जा दखल दे दिया गया है कब्जा दखल में उपस्थित राजस्व टीम ब्रह्मामा सिंह रा0नि0 पकड़ियार,राम अवध प्रसाद प्र0 नि0 विशुनपुरा, रमेश प्र0नि0 जटहा, राम चन्द्र प्रसाद लेखपाल, योगेन्द्र लेखपाल,नीरज दूबे लेखपाल, संतोष गुप्ता लेखपाल,पवन वर्मा प्रथम लेखपाल,उस्मान गनी लेखपाल, अमित यादव लेखपाल,शीतल सिंह लेखपाल, अविनाश प्रताप राव लेखपाल, हरी लाल...

अचानक आग लगने से तीन एकड़ गन्ने जलकर हुआ, खाक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 31 अक्तूबर 2022 को चौतरवा बगहा प्रखंड एक के पंचायत राज बसवारिया वार्ड संख्या 6,7 के ही बसवारिया गांव के समीप पूरब सारेह में अचानक आग लग जाने से तीन एकड़ गाना जलकर राख हो गया है। वही पहुंचे बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी एव उप मुखिया प्रतिनिधि, नंदकिशोर यादव, बी, डी, सी, प्रतिनिधि, प्रमोद साह, वार्ड सदस्य नंदकिशोर साह, अशोक जी व ग्रामीणों के सहयोग से गाने में आग को काबू पाया गया मुखिया जी ने फायर ब्रिगेड को तुरंत खबर दिए और फायर ब्रिगेड आया और प्रतिनिधि व ग्रामीणों के सहयोग से गाने मे लगे आग को तुरंत काबू पाया गया वही मुखिया जी रौशन तिवारी ने बताया कि किसान सत्रोहन चैवे, मस्तकिम अंसारी, मगुरू महतो, घेगा बैठा की ईख जलकर राख हो गया है।

चार दिवसीय महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है छठ

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 30 अक्तूबर 2022 को बिहार में छठ महापर्व का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दिवसीय सूर्यापासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को वर्तियो ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर मनोकामना पूर्ण होने को मांगी वही बगहा प्रखंड एक के पंचायत राज बसवरिया के मुखिया रौशन तिवारी एव बी , डी, सी, प्रतिनिधि प्रमोद साह, वार्ड संख्या 11 मुन्ना पटेल, वार्ड संख्या 12 के  धनधर पटेल, वा वार्ड संख्या 13 जाहिर गद्दी ने पूरे पंचायत के जगह जगह छठ घाट पर जाकर छठ पूजा में शामिल हुए और जन संपर्क किए और व्रत करने वाले भक्तों से आशीर्वाद लिए वही साथ में इन्दल यादव, बाबूसाहेब यादव, अजय यादव, बिपिन यादव, उमेश पटेल, कृष्णा चौधरी, हरेंद्र पाल, कन्हैया चौधरी, एव ग्रामीण भी साथ मैजुद रहे।

हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है छठ पूजा

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के छठ घाटों पर हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा मनाया जा रहा है। हर घाटों पर लाइटों का वियों की भीड़ देखने को मिली यह छठ पर्व भारत में नंबर एक त्यौहार माना जा रहा है। इस समय नदियों के किनारे महिलाओं ने नदी में खड़ा होकर सूर्यास्त का इंतजार कर रही हैं। और पूजा पाठ कर रही हैं।

दो बाइक के लड़ने से हुआ भीषण एक्सीडेंट

Image
लकमुद्दीन अंसारी  प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद महाराजगंज के कोठी भार थाना के अंतर्गत बन्नी ढाला के सरकारी अस्पताल के सामने रोड पर दोनों बाइक आमने-सामने में भीषण एक्सीडेंट हो गया दोनों चालक जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के धर्मराज पुत्र नन्दला चौहान लोनिया पट्टी उम्र लगभग 30 वर्ष व राजू चौहान पुत्र रामविलास चौहान भूड़ामड़ार उम्र लगभग 30 वर्ष है दोनों को बहुत ज्यादा चोटें लगी हुई है इन दोनों गाड़ियों का नंबर क्रमशः up57 बी0सी0 7949 व up 57 aw 3889 है। दोनों व्यक्तियों को पुलिस के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली एंबुलेंस से भिजवाया गया है।

पुलिस फोर्स द्वारा छठ घाट का किया गया निरीक्षण

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के क्रांति चौराहा के घाट पर पुलिस फोर्स द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया गया तथा रोड पर फ्लैग मार्च किया गया त्यौहार को देखते हुए अमन और शांत को कायम रखते हुए फ्लैग मार्च किया गया और चौकी प्रभारी श्री देवेंद्र कुमार मिश्र द्वारा हिदायत दिया गया की छठ पर्व में जो व्यक्ति खुराफात किया तो किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी फ्लैग मार्च में पुलिस कर्मी  हे0 कास्टेबल श्री रामानन्द चौहान, का0 आशुतोष मिश्रा, का0 राकेश यादव, का0 मुकेश यादव, का0 मिथिलेश मौर्या,का0 अनिल यादव व साथ में चौकीदार हरी प्रसाद सामिल रहे।

दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद विजय कुमार दुबे ने फीता काटकर पहलवानों का हाथ मिलाकर मनोवल बढ़ाया

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम सभा बभनौली में  श्री गणेश लक्ष्मी पूजा सेवा समिति द्वारा अयोजित दंगल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे ने फीता काटकर पहलवान रवि गोरखपुर और सूरज बनारस का हाथ मिलाकर शुभारंभ कर  किया। जिसमे रवि ने सूरज को हराया। कुश्ती प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि कुश्ती भारत की पुरातन खेल विधा है इसको ऐसे ही जीवंत रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी और योगी जी की सरकार में सभी वर्ग खुशहाल हैं।और हर वर्ग के लोगों को सम्मान मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही ग्राम सभा में एक चौपाल आयोजित किया जाएगा। और विकास कार्यों पर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जिसमे सभी अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने ग्राम सभा में विकास कार्यों को करने के लिए पूरा अस्वस्त किया। कार्यक्रम में कुल एक दर्जन से अधिक पहलवानों ने दाव आजमाए। जिसमे नीरज गोरखपुर और रमेश बालूआड़ में मुकाबला बराबर रहा। इसी प्रकार किशन बभनौली व इर...

फोन पर व्यस्थ होने का कारण दो लोग जख्मी

Image
सरताज अंसारी की रिपोर्ट बिहार: बगहा प0 चम्पारण नयनह चेक पोस्ट से 200 मीटर पर मोटर साइकिल से पेट्रेल डीजल लेकर फोन से बात करते समय बेलेंस बिगड़ जाने पर बाइक सवार आदमी गिर गया  जिसे पेट्रल में आग प खूनकड़ लिया उसी दैरान मारोती वाला उस आग के चपेट में आ गया जिसे पूरी तरह से मारोती जल गया जिसमे 2आदमी घायल हुए जिसमे एक आदमी को परशासन द्वारा हैस्पिटल ले जाया गया

एक रोज़ा अज़िमुशान इस्लाह ए मुआशरा कान्फ्रेंस

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 27 अक्टूबर दिन जुमेरात को बाद नमाज़ ईशा सर जमीने जंगल कुरमौल घोसी टोला पोस्ट नाहर छपरा पडरौना कुशीनगर में इसलाह ए मोआशरा कान्फ्रेंस का इनकाद ज़ेरे सरपरस्ती पिरे तरीकत रह बरे राहे शरीयत हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद हबीबुर्रहमान साहब किबला अगया शरीफ संत कबीर नगर जेरे सदारत हजरत अल्लामा मौलाना रहमतुल्लाह मिस्बाही साहब अंजुमन इस्लामिया पडरौना मुकरी रे खुसूसी हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद मसउद अहमद मिस्बाही अल जामीअतुल अशरफिया मुबारकपुर आजमगढ़ खतिबे जीशान हजरत मौलाना  खलिलुल्लाह  चतुर्वेदी सिवान बिहार हजरत अल्लामा मौलाना सैयद हेदायतुल्लाह  साहब किबला मोरवन रामकोला कुशीनगर खतिबे पूर्वांचल अल्लामा मौलाना नासिर हुसैन निजामी मनसा छापर पडरौना कुशीनगर नाशिरे मसलक ए आला हजरत अल्लामा मौलाना आस मोहम्मद मिस्बाही साहब किबला शायरे हिंदुस्तान हजरत कारी मोहम्मद शकील निजामी छावनी पडरौना कुशीनगर शहंशाह ए तरन्नुम शमशाद रजा नूरी नेपाल जेरे निजामत हजरत मौलाना नईमुद्दीन निजामी भुजौली बाजार जेरे निजामत मसरूर रजवी खड्डा कुशीन...

ब्लॉक प्रमुख ने फीता काट दंगल मेला का किया उद्घाटन

Image
ब्लाक प्रमुख पडरौना पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल का शुरुवात करते हुए  जंगल हनुमान गंज के प्रधान प्रतिनिधि रिजवान खान व जंगल धर्मपुर के प्रधान सोनू गोड  एम. ए. हक पडरौना कुशीनगर जनपद के पडरौना ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा जंगल हनुमानगंज के सेमरिया बाजार में पूर्व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में धनतेरस के शुभ अवसर पर विराट दंगल एवं डोल मेले का आयोजन किया भव्य दंगल व मेला का आयोजन में मुख्य अतिथि पडरौना ब्लाक प्रमुख आशुतोष सिंह उर्फ (बहुगुणा) ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिला कर दंगल का शुरुआत किया उक्त दंगल के आयोजन में नेपाल, हरियाणा, गोरखपुर, बनारस, बिहार के पटना गोपालगंज के साथ क्षेत्रीय पहलवानों ने प्रतिभाग किया जिससे दंगल को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आए हुए थे तथा पहलवानों के दांव पेच ने इस दंगल को और रोमांचक बना दिया था तथा बगल में आयोजित डोल मेला ने दंगल में और चार चांद लगा दिया इस अवसर पर अनिल शुक्ला धर्मपुर एवं अरविंद श्रीवास्तव जी पूर्व ग्राम प्रधान, जंगल हनुमानगंज छेदी प्रसाद मद्धेशिया व प्रधान प्रतिनिधि रिजवान खान स...

ग्राम प्रधान मड़ारबिन्दवलिया ने 15 सदस्यों को एकत्रित कर मीठा वितरित किया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया में ग्राम प्रधान रविंदर यादव के द्वारा अपने 15 सदस्यों को एकत्रित कर शुभ दीपावली पर मीठा वितरित किया गया सदस्यों में खुशी की लहर रही तथा शुभ दीपावली पर लक्ष्मी जी का गुड़गांन गाये तथा सभी सदस्य विचार विमर्श किए सभी सदस्यों में खुशी की लहर रही तथा हर्षोल्लास  के साथ दीपावली मनाने का संकल्प लिया।

वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के संग रोटरी ने मनाई दिवाली

Image
एम. ए. हक वृद्धजनों संग मनाते हैं प्रत्येक त्यौहार दीपावली पर्व के पूर्व संध्या पर कसया स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के संग रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने दीपावली की खुशियों को साझा किया इस दौरान वृद्धजनों ने संस्था के सदस्यों के साथ पूरे कैम्पस में दीप जलाकर जहां दीपपर्व की खुशियां मनाई, वहीं फुलझड़ी, चरखी व गुज्जे (अनार) को जलाकर खूब आनंद लिया। इसके साथ ही रोटरी के सदस्यों द्वारा वृद्धजनों को सहभोज करा मिष्ठान व फल वितरित किया गया रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल एवं अध्यक्ष डॉ एम एच खान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सब दीपोत्सव मनाने वृद्धाश्रम में पहुंचे हैं। और वृद्धजनों के साथ खुशियों का आदान-प्रदान किया है। रोटरी के सचिव वाहिद अली ने बताया कि रोटरी प्रत्येक त्यौहार वृद्धजनों के साथ मना कर उनको अपनेपन का एहसास दिलाती है। कार्यक्रम में रोटरी के अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, निदेशक राजीव जायसवाल लक्ष्य, गौरव मद्धेश...

चौतरवा की पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध बालू खनन मे बालु लदा पांच बैलगाड़ी किया जप्त खनन माफियाओं में मचा हडकंप

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 22 अक्तूबर 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस ने बैलगाड़ी पर लदा हुआ पांच बैलगाड़ी को जब्त की है।पुलिस बालू माफियाओं के विरुद्ध लगाम लगाने और नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान शुरु कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन माफियाओं मे हड़कंप मच गया है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हरदी नादवा पंंचायत स्थित नदी से अवैध रुप से बालू खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में शुक्रवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाई गई जहां पांच बैलगाड़ी पर लदा बालू पकड़ा गया थानाध्यक्ष ने बताया कि पांचों बैलगाड़ी को जब्त कर लिया गया है। तथा अवैध बालू खनन मामले में खनन विभाग पश्चिम चम्पारण बेतिया को कार्रवाई करने हेतु भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध माफियाओं में हडकंप मच गया है। उन्होंने बताया कि हरदी-नादवा पंंचायत के वार्ड संख्या 0 5 कौलाची गांव से अवैध रूप से बालू लदे पांच टायरों को जब्त किया गया चौतरवा थाना पुलिस द्वारा चलाई जा रही अवैध बालू खनन के विरुद्ध अ...

गला रेत कर हत्या मामला मे एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को बगहा पुलिस जिले के अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र के मच्छहा गांव के सरेह में विगत 9 अक्टूबर 2022 को महिला के गला रेत हत्या मामले मे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफतार किया है। मामले के जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के माछहा गांव के सरेह में धान के खेत के किनारे 30 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। जो थाना क्षेत्र के मछहा गांव निवासी जवाहिर बैठा की 30 वर्षीय पत्नी सुभावती देवी के रूप में की गई थी उक्त मामले मे कांड संख्या 182/22 दर्ज  की गई थी जिसको लेकर पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई थी शुक्रबार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक आरोपी प्रमोद यादव पिता प्रकाश यादव ग्राम चन्दरपुर मलाही टोला को गिरफ्तार किया गया है। जिसे शनिवार को बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है।

पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बाल विकास परियोजना में किया गया बंपर घोटाला

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के पूर्व रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शशि कुमार सिंह द्वारा सन 2018 में 06-01-2018 से 19 -03-2019 तक 94 लाख 18 हजार 750 रुपया का भुगतान पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शशि सिंह द्वारा अपने बिल संख्या के साथ पेमेंट कराया गया है। जबकि आर बी एम0 न्यूज़ के प्रदेश प्रभारी के द्वारा स्थली पता किया गया तो उस केंद्र से पता चला कि सत्र में 11 महीने का पेमेंट 33000 रुपया किराए की भुगतान हुआ है। इससे यह पता चल रहा है। कि 114 केंद्र शहर में चल रहा है। जिसका भुगतान 37 लाख 62 हजार किया गया है। जब कि 94लाख 18हजार750रूपये में शेष रुपया 56 लाख 56 हजार 750 रूपया गायब हो गया है। इसी क्रम में इसी सत्र में ग्रामीण इलाकों में किराए के भवन में आगनबाडी केंद्र 345 पूरे जिले में दर्शाया गया है। जो स्बीकृत है। जिसका भुगतान 2 लाख 58 हजार 750 रूपया पेमेंट करा लिया गया है। और किसी केंद्र को भुगतान नहीं दिया गया है। यह कुशीनगर जनपद में एक सत्र में इतना बड़ा घोटाला सामने उजागर होकर आया है। देखते हैं। इस समाचार के माध्यम से जिले के अधिकारी क्या क...

मानक बिहीन बन रहा प्रसव केन्द्र विभाग मौन

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा विजयपुर व आलम मठिया मे बन रहा प्रसव केंद्र मानक बिहीन काम हो रहा है। तीन नंबर का ईट लग रहा है। तथा सीमेंट में अधिक वालू का प्रयोग किया जा रहा है। वह प्रसव केंद्र ज्यादा दिन न चल के बीच में ध्वस्त हो जाएगा नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक में प्राप्त सूत्रों के अनुसार पता चला है। कि ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया में 12 केंद्र का बजट आया हुआ है। इस संबंध में सीएमओ कुशीनगर से दूरभाष से बात हुई थी तो उन्होंने बताएं कि हम इसकी जांच जेई को भेजकर कराते हैं। अब देखना है। कि सीएमओ साहब कब तक भेजकर इस प्रसव केंद्र का जांच कराते हैं। और क्या कार्रवाई करते हैं।

पीसीएस में चयन होने पर वी ई ओ कसया का किया गया स्वागत

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग कुशीनगर के लिए आज गर्व का अवसर है जिसके  हमारे खंड शिक्षा अधिकारी कसया सत्येंद्र कुमार पांडे सेवा में रहते हुए पीसीएस की परीक्षा में श्रेष्ठ अंक से उत्तीर्ण किए हैं ऐसी खुशी के क्षण में बेसिक शिक्षा विभाग कसया आज अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस अवसर पर श्री राजेश कुमार शुक्ला मंडल अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोरखपुर ने  सत्येंद्र कुमार पांडे खंड शिक्षा अधिकारी कसया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बड़ी संकल्प और कठिन परिश्रम के साथ आधुनिक तकनीकों से अपने को जोड़ते हुए बड़ा से बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है आदरणीय पांडे जी अपने धुन के पक्के हैं परिश्रमी हैं मनीषियों का आशीर्वाद लेते रहते हैं जिससे उनको यह श्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है।  प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार त्रिपाठी ने कहां की आदरणीय पांडे जी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने मिशन में लगे रहते थे बिना किसी कोचिंग के स्वाध्याय पूर्वक यह मुकाम हासिल...

नयी दिशा ने एक दर्जन से अधिक टीबी मरीजों को लिया गोद-

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर के शिक्षकों एवं प्रबुद्धजनों ने किया सहयोग हाटा विकास खण्ड के ग्राम सभा भठही बाबू में हुआ आयोजन नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा गुरुवार को हाटा विकास खंड के ग्राम सभा भठही बाबू पंचायत भवन पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर के शिक्षकों एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध जनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के एक दर्जन से अधिक टीबी मरीजों का सहयोगी बनकर उन्हें गोद लिया गया और दवा चलने के दौरान प्रति माह मरीजों से मिलकर निर्धारित पोषण सामग्री जिसमें मूंगफली, सत्तू, गजक, भूना चना, गुड़, बोर्नविटा इत्यादि सम्मिलित है भेंट करते रहने की बात कही गयी। इन मरीजों में क्षेत्र के भठही बाबू, चुरामन छपरा, पतया, अहिरौली राय, खड्डा, बकनहा, चिरगोड़ा, गोबरही, कुरहवाँ, परेवाटार, चेगौना, नटवलिया इत्यादि गांवों के लोग रहे। मरीजों का सहयोगी बनने वालों में संस्था अध्यक्ष डॉ0 सीमा त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य डॉ0 अमृतांशु शुक्ल, डॉ0 कुमुद त्रिपाठी, डॉ0 राम भूषण मिश्र, डॉ0 सत्य प्रकाश, ड...

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण देने की बनी योजना

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 18अक्टूबर 2022 को प0 चम्पारण बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत के पंचायत भवन में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा गंगा बेसिन के जलीय जीवों के नियमित संरक्षण व प्रबंधन हेतु जागरूकता को ले पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्यों की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विभाग के परियोजना सहायक प्रिया प्रजापति ने कहा कि गंडक नदी के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिए जाने की योजना बनी है। जैसे एलईडी बल्ब निर्माण, मोंमबती ,अगरबती, जैविक खाद व मूज से बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पादों के लिए महिला व पुरुषों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जागरूकता के बाद अगले माह में लोगों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी इससे बेरोजगारी दूर करने के आलावा गरीबी दूर करने को बल मिलेगा इस अवसर पर पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र, उप मुखिया दिलीप यादव, वार्ड सदस्य क्रमशः रवींद्र यादव, विशाल कुमार, बबलू कुमार, अभय कुमार उपाध्याय, अशोक राव, नथुनी शुक्ल ...

बगहा प्रखंड एक के सभागार में पंचायत समिति संघ की बैठक हुई सम्पन्न

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 17 अक्तूबर 2022 को बगहा एक प्रखंड पंचायत समिति संघ की बैठक में पंचायत समिति सदस्यो ने एक गठन सहमति से किया गया आज दिनाक 17 अक्तूबर 2022 दिन सोमवार को 11;00 बजे पंचायत समिति सदस्यो ने गठन का आयोजन किया गया जिससे हम सब समिति आपस मे विचार विमर्श कर पंचायत समिति संघ का चुनाव करने की बात कही गई जिसमे निम्न प्रकार चुनाव कराया जा निम्न पदो पर निम्न सदस्यो को किया गया है। जो इस प्रकार है। पंचायत समिति संघ का अध्यक्ष पद ओम शाही प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष नीति देवी / पति नंदलाल प्रसाद, और कार्यकारणी अध्यक्ष राजेश्वर राव, को सहमति से बनया गया जिसमे समिति गण प्रमुख प्रतिनिधि परसा बैठा जी  उप प्रमुख रिमझिम मिश्र, बी डी सी  संतोष केशरी, प्रमोद साह, अशोक साह, सुरेश साह, लक्ष्मन यादव, राजन ठाकुर सुरशे पासवान, धर्मदेव यादव, दिलशाद जी, मंजीत कुमार, जनार्धन जी, हीराललाल ठाकुर, संतोष राम, डबलू जी, प्रिंस साह, शर्वजीत पटेल, बिनोद यादव सभी पंचायत समिति मौजूद रहे हैं।

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 452 मरीज की गई जांच मोतियाबिंद आपरेशन हेतु 187 मरीज हुए चिन्हित

Image
एम. ए. हक अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर एवं राज आई हॉस्पिटल, गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को श्रीमती मालती पाण्डेय बालिका इंटर कॉलेज, कसया के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान 452 मरीजों की जांच हुई उनमें 187 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए 452 मरीजों में 129 मरीजों को चश्मा दिए गए और सभी को दवा मुफ्त दिए गए मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों का इलाज एवं ऑपरेशन नि:शुल्क रुप से राज आई हॉस्पिटल, गोरखपुर में कराया जाएगा रोटरी के संरक्षक राकेश जयसवाल ने फीता काटकर इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया नेत्र जांच टीम में डॉ अंकित यादव, डॉ देवव्रत सिंह, डॉ रेहान खान, सुनील यादव, दिग्विजय सिंह, लालवचनअलावा अरहन्त हॉस्पिटल कसया के मनीषा चौरसिया, गुड़िया गुप्ता, अनुराधा कुशवाहा, सरिता, किरण, फिजा, मनीता, पूजा, आरती, अनामिका, प्रियंका, प्रीति, नीरज, पल्लवी, नाजिया, शुभम, अंजू सिंह ने भी शिविर में सहयोगी भूमिका निभाई अध्यक्ष डॉ एम एच खान ने बताया कि विगत अप्रैल माह में भी रोटरी न...

विद्युत विभाग के जेई ने उपभोक्ता पर बंधक बनाकर मारपीट करने का झूठा किया एफ आई आर

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 16 अक्तूबर 2022 को गृहिणी ने अश्लील हरकत अभद्र भाषा तथा चोरी का आरोप लगाकर थाने में दिया आवेदन बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा पुलिस जिला के लौकरीया थाना अंतर्गत नयागांव रामपुर पंचायत के धिरौली गांव में शनिवार की दोपहर बाद बिद्युत विभाग के जेई व कर्मियों के साथ एक उपभोक्ता के उलझने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें बिजली विभाग के तरफ से तथा उपभोक्ता के तरफ से एक-दुसरे पर विभिन्न आरोपों के साथ अलग-अलग आवेदन स्थानीय लौकरीया थाना में दिया गया है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता डब्ल्यू महतो ने लौकरिया थाना में आवेदन देकर कहा है कि उपभोक्ता के द्वारा बिजली की शिकायत पर मैं अपनी टीम के साथ उपभोक्ता रंजन दुबे के घर पहुंचा तथा जांच करने का कोशिश किया तो उन लोगों के द्वारा हम लोगों के साथ मारपीट व बंधक बनाकर मेरे जेब में रखे ₹5200 निकाल लिया गया वहीं उपभोक्ता रंजन दुबे की मां विद्यावती देवी अपने आवेदन में लिखा है कि कनीय विद्युत अभियंता डब्लु महतो अपने अधीनस्थ विद्युत कर्मियों के साथ मेरे घर पहुंचे तथा गृहस्वामी के बा...

खुली बैठक में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी ने लोगो की सुनी समस्याएं

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया की ग्राम सभा मडा़र बिंदवलिया के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव एवं ग्राम पंचायत अधिकारी हृदयनारायण लेखपाल रामचन्द्र की मौजूदगी में विकास कार्यों को लेकर ग्राम सभा की खुली बैठक की गई बैठक में आए हुए लोगों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के सामने ग्राम सभा की साफ सफाई पात्रों को आवास मनरेगा कार्य नाली निर्माण सटील लाईट, पेंशन योजना आदि जैसी समस्याओं को रखा गया ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा जनता की समस्याओं को अपने प्रस्ताव में नोट कर आश्वासन दिया और कहां जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान होगा ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव ने बताया कि हम निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे है। विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसमें जनता का भला हो अपने ग्राम पंचायत को विकास से रोशन करने का काम पूरा करने का प्रयास रहेगा आपको बता दें की इस मौके पर  ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके जल्द निस्तारण की बात कही है। फिलहाल ग्राम पंचायत की खुली बैठक में गांव...

महराजगंज के नवरतन से मिलेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट मासूम का वायरल वीडियो देख बुलाया सैफई महराजगंज; सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के देहावसान की सूचना पर अकेले ट्रेन में बैठकर सैफई जा रहे 10 वर्षीय नवरतन यादव ऊर्फ साजन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद वह चर्चा में आ गया है। नवरतन के बारे में जानकारी होने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उसे मिलने के लिए सैफई बुलाया है। शुक्रवार की दोपहर पूर्व विधायक मुन्ना सिंह व निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन उसे लेकर सैफई के लिए रवाना हो गए हैं। साइकिल लेकर गांव-गांव घूमकर प्रचार करता है साजन; महराजगंज जिले के मलनी फुलवरिया गांव निवासी सिकंदर यादव का पुत्र नवरतन यादव ऊर्फ साजन गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र है। इस छोटी उम्र में ही वह साइकिल लेकर गांव-गांव घूम समाजवादी पार्टी का प्रचार भी करता है। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के देहावसान की सूचना मिलने पर वह बिना स्वजन को बताए अकेले सैफई जाने के लिए सोमवार को लक्ष्मीपुर स्टेशन पर ट्रेन में बैठ गया गोरखपुर स्टेशन से वह दूसरी ट्र...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों कर्मचारियों ने टीबी के 19 मरीजों को लिया गया गोद

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नेबुआ नौरंगिया में चिकित्सा प्रभारी डॉ मंतोष कुमार के पहल पर अधिकारियों कर्मचारियों ने टीबी के 19 मरीजों को लिया गया गोद उपचार व देखरेख की संभालेंगे जिम्मेदारी अन्य कर्मचारियों से भी गोद लेने की अपील  देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने के अभियान को जोरो शोरो से चलाया जा रहा है इस क्रम में चिकित्सा प्रभारी नेबूआ नौरंगिया  डॉक्टर मंतोष कुमार ने एक टीवी रोगी को गोद लिया और बताया की अभी कई रोगियों को गोद लिया जाएगा इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने भी एक-एक टीवी के रोगियों को गोद लेकर उनके स्वास्थ्य की देखरेख करने का कार्य शुरू किया।

सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत, चार घायल गम्भीर

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर शुक्रवार की सायं पचफेड़ा चौराहे के पास दो बाइको के आपसी भिड़ंत में रोड़ पर गिरे घायलों को अचानक एक मालवाहक वाहन के कुचलने से एक युवती की मौत हो गई। दुर्घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। - खोटही दिवान टोला निवासी अरबाज 18 वर्ष, रेहाना 16 वर्ष, अकरम 12 वर्ष एक ही बाइक पर सवार हो पकड़ियार दवा लेने जा रहे थे अभी वह नौरंगिया - कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पचफेड़ा - बगही मोड़ पहुंचे थे की पकड़ियार के तरफ से आ रहे बाइक सवार की टक्कर हो गई जिसमें घिनहुआ निवासी मोहन उनकी साली सरिता 18 वर्ष व भतीजी नैना भी चोटिल हो गयीं दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए उसी दौरान कप्तानगंज की तरफ से आ रही चार पहिया मालवाहक ने रोड़ पर घायल पड़ी सरिता को कुचल दिया गम्भीर अवस्था में सरिता और मोहन को कप्तानगंज इलाज के लिए ले जाया गया जहां डाक्टर ने सरिता को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल अरबाज और मोहन को गम्भीर हालत देख मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया रेहान का इलाज कसया में परिजन...

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील खड्डा पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की फरियाद

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जिलाधिकारी कुशीनगर एस. राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा आज दिनांक 15.10.2022 को तहसील खड्डा पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा तहसील पडरौना व क्षेत्राधिकारी कसया द्वारा तहसील कसया एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज द्वारा तहसील तमकुहीराज में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया...

रोटरी क्लब द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर 16 अक्टूबर को कसयां बालिका इण्टर कॉलेज में

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर एवं राज आई हॉस्पिटल गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमती मालती पाण्डेय बालिका इंटर मीडिएट कॉलेज  वीर अब्दुल हमीद नगर (भलुही मदारी पट्टी) कसया जनपद कुशीनगर के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रविवार, 16 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रोटरी के अध्यक्ष डॉ0 एम एच खान एवं सचिव वाहिद अली ने बताया कि इस शिविर में सभी जरूरतमंद मरीजों के लिए दवा ब्लड शुगर टेस्ट व मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस और दवा के साथ) निःशुल्क रहेगा। तथा जांच के उपरांत आवश्यकता होने पर आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन राज आई हॉस्पिटल गोरखपुर में होगा शिविर में नेत्र जांच कराने वालों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

मार्ग दुर्घटना में युवती की दर्दनाक मौत

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र  के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी निवासी हीरा कुशवाहा के पुत्री एवं उनके पुत्र कहीं रिश्तेदारी में गए थे जहां से वह वापस के दौरान नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर खानू छपरा में आमने-सामने अज्ञात वाहन की भिड़ंत से मौके पर युवती का मौत हो गया तथा बाइक सवार लड़के को कप्तानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है जिसका इलाज चल रहा है लड़की का नाम सरिता बताया जा रहा है सरिता के उम्र 18 वर्ष है यह अपने जीजा के घर से  आ रहे थे जीजा के साथ ही बाइक पर आते समय खानू छपरा में पिकअप वाले ने ठोकर मार दिया जिससे बुरी तरह से घायल होने के बाद मौके पर ही सरिता का मौत हो गया एवं उसके जीजा को कप्तान में सीएससी में भर्ती कराया गया है उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।

योगापट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फायरिंग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण,बेतिया जिला में दिनांक।13 अक्तूबर 2022 को बेतिया जिला के अंतर्गत योगापट्टी थाना क्षेत्र में समय करीब 08:30 बजे सुबह में योगापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी अहिरौली गाँव में मोटरसाईकिल पर सवार एक अपराधी द्वारा घर में घुस कर  राजाबाबु पटेल, उम्र 32 वर्ष एवं विजय पटेल, उम्र 36 वर्ष दोनों पिता- शम्भु पटेल को गोली मार कर घायल कर दिया वही सूत्र दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गोली मार कर भागने के क्रम में उक्त अपराधी द्वारा रास्ते में आये लोगो पर भी अपने दोनों हाथों में लिए हथियार से फायरिंग किया गया, आगे श्री वर्मा ने बताया कि दो ग्रामीण सुघन मांझी, उम्र 55 वर्ष, पिता शम्भु मांझी एवं रूस्तम अंसारी, उम्र 35 वर्ष पिता सदीक मियाँ, गोली लगने से घायल हो गए ,फायरिंग कर भागने के क्रम में वह अपराधी गन्ना के खेत में छुप गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बेतिया एवं योगापट्टी थाना द्वारा ससमय घटनास्थल पर पहुँच कर स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से फायरिंग करने वाले अभियुक्त रंजीत पटेल, उम्र 22 वर्ष पिता रमेश पटेल. सा०-लपटही कुर्मी टोला, थाना-मनुआपुल ओ...

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक विडियो वायरल किये जाने से क्षुब्ध युवती ने कर ली आत्महत्या

Image
मुसैयदnअली की रिपोर्ट कुशीनगर: थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत एक गांव में आपत्तिजनक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने से क्षुब्ध युवती ने 14/10/2022 को सुबह लोकलज्जा के डर से घर में ही गले में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं पर लड़की के मां ने आरोप लगाया कि लड़की बिगत दिनों शाम को घर से बाहर गई थी। वहीं गाँव के कुछ लड़कों द्वारा आपत्तिजनक विडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। यहां तक कि गांव के लड़कों के मोबाईल में विडियो आने के बाद मामले की जानकारी हुई तो पुछने पर लड़की ने शर्म के चलते कोई जबाव नहीं दिया। घटना के दिन से लड़की गुमसुम रह रही थी। लोक लज्जा के चलते वह घटना को नहीं बताई। सुबह के समय जब घर के सभी लोग घर से बाहर थे तो उसने गले में फंदा डालकर कर आत्महत्या कर लिया। युवती के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया। इस सम्बन्ध में एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जबकि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  बाकी की तलाश चल रही हैं।

जलती हुई चिता से उठा अजीत कुमार का शव

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के अंतर्गत ग्राम सभा सिरसिया बुजुर्ग में पुराने प्रधान के लड़के अजीत कुमार पुत्र बांकेलाल के लड़के  पारिवारिक कलह से आज दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को पो वाईजन खाने की सूचना मिली है जिससे घरवाले ने कोटवा सरकारी हास्पिटल से जिला अस्पताल पहुंचे वहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया अजीत कुमार का शव अपने घर लाए और घर से मड़ारबिन्दवलिया के छोटी गंडक के किनारे बहरी माई के स्थान श्मशान घाट बना है उसी में अजीत कुमार का दाह संस्कार किया जा रहा था उसी वक्त ससुराल वालों ने 112 नंबर को फोन करके श्मशान घाट पर बुला लिया लाश जलती हुई श्मशान घाट पर चीता को इधर-उधर करके लाश को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला पर  भेज दिया तथा पुलिस बल के साथ हल्का एसआई उमेश यादव,एस आई देवेंद्र मिश्र, का0 आशुतोष मिश्रा, का0 राकेश यादव, का0 मिथिलेश मौर्या आदि लोग सामिल थे।