Posts

Showing posts from January, 2023

अध्यापक सूफियान के रवैया से पत्रकारों में आक्रोश

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट ✓– संपादक एम. ए. हक ने कहा संवाददाता का अपमान संपादक का अपमान है। ✓– पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। ✓– अध्यापक एक गुरु होता है। मोहम्मद सूफियान की रवैया कर रहा गुरु नाम को कलंकित ✓–ओभर स्मार्ट प्रधानाध्यापक मोहम्मद सूफियान अरफी वारसी ने किया पत्रकार के साथ बदसुलूकी कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत सौराहा बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद सूफियान अरफी वारसी ने राजभूमि मेल / RBMNEWS के कुशीनगर जिला संवाददाता मुसैयद अली से किया बदसुलूकी दिनांक 24 जनवरी 2023 को समय 11बजे के करीब राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर न्यूज कवरेज करते व सरकारी संस्थान में कार्य कर रहे सरकारी अपसरों से विज्ञापन हेतु निवेदन करते हुए क्रम में प्राथमिक विद्यालय सौरहा बुजुर्ग प्रधानाध्यापक मोहम्मद सूफियान अरफी वारसी के पास पहुंचे तो वे चाय की दुकान पर बैठे थे स्कूल के बच्चों से पता चला की मास्टर साहब यही है। संवाददाता ने उनसे एक विज्ञापन जो 26 जनवरी 2023 के लिए अनुमति मांगा की प्रधानाध्यापक आग बबूला हो गए व भद्दी ...

खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण

Image
ग्रामीणों से बात करते हुए पदाधिकारी रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 29 जनवरी 2023 को प्रखंड बगहा एक के बसवरिया पंचायत के पुर्बी लगानाहा ग्राम के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सूरज प्रसाद के दुकान का निरीक्षण किया गया दुकानदार सूरज प्रसाद के छोटा लड़का चांद कुमार घर पर मिला पदाधिकारी मैडम के पूछने पर इलाज के लिए गोरखपुर जाने की बात कही इसके बाद ग्रामीण लाभुको से पूछताछ कर हाल जानकर गोदाम का निरीक्षण किया एक कमरा खाली पाया दुसरा कमरा ताला बन्द मिला लोगों से पूछताछ करने के बाद शेष लाभुको को शिघ्र हीं राशन दिलाने की बात कही लोगों को जागरूक कर प्रखण्ड कार्यालय में शिकायत करने की बात कही जहां दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे।

मानसिक रूप से बिमार महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट  बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुअरवा में जहां दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसकी पहचान बहुअरवा पंचायत वार्ड नंबर 14 निवासी अनिल राम की 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। परिजनों की मानें तो मृतिका मानसिक रूप से बीमार थी जिसने रात्रि के समय में पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंचे मृतका के पिता कारी राम पंचायत बैठनिया भाना चक गांव ग्राम श्यामपुर वार्ड नंबर 2 निवासी है। जब वो अपने पुत्री के घर बहुअरवा वार्ड नंबर 14 पहुंचे तो देखें कि उनकी पुत्री के गर्दन पर रस्सी का निशान है। इसकी सूचना उन्होंने मझौलिया पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस  कार्रवाई करते हुए घटनास्थल  पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया भेज दिया इस घटना में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतिका लक्ष्मी देवी के पिता कारी राम द्वारा थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है। इस कांड में किसी की भी संलिप्तता नहीं है। हालां...

एस0 माई0 ने0 नौ0 के वहां से राशन में 51 किलो का घोटाला

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के एस0 माई0 गोदाम से मड़ारबिंदवालिया के कोटेदार यंत्री यादव के वहां आगनबाडी के बच्चों का राशन में 51 किलो का घोटाला किया गया है जिसमें डीशु से बात करने पर उन्होंने माकूल जवाब नहीं दिया डीशु द्वारा बताया गया की 19 बोरी और आधा कटा बोरा दिया गया है। जबकि बोरा माकूल पड़ा हुआ है लेकिन उस बोरे में राशन कम है डीशु द्वारा फोन काट दिया गया जबकि एस0माई0 नेबुआ नौरंगिया का दूरभाष फोन मिलाने पर उनका फोन व्यस्त जा रहा था जिससे उनके मोबाइल से संपर्क नहीं हो पाया, देखते हैं। इस समाचार को अधिकारी संज्ञान में लेकर कौन सी कार्रवाई करते हैं।

प्राथमिक विद्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ध्वजारोहण

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग में प्राथमिक विद्यालय पर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा झंडारोहण किया गया जिसमें झंड़े को फहराकर सलामी देकर राष्ट्रगान गाते हुए भारत देश हमारा झंडा रहे ऊंचा हमारा के नारे को बुलंद किया गया कि जब हम गणतंत्रता दिवस मनाते हैं। तब एक राष्ट्र के रूप में हमने मिलजुल कर जो उपलब्धियां प्राप्त की है। उसका उत्सव मनाते हैं। हमें अपने संविधान निर्माताओं पर गर्व करना चाहिए कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने हमें गणतंत्र की राह दिखाई है। ऐसा ही हम सभी भारत के लोग आजादी पर गर्व करते हैं। ध्वजारोहण के मौके पर नेशार अहमद, मैनुद्दीन अंसारी, मोहन चौरसिया, छेदी शर्मा , नूरुद्दीन अंसारी, पवन कुशवाहा, गोबरी, धीरेंद्र चौरसिया,  कन्हैया कुशवाहा, पिंटू आदि उपस्थित रहे।

74 वें गणतंत्रता दिवस का पर्व मदरसा अहले सुन्नत खड्डा कस्बा में बडे धूमधाम से मनाया गया

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के खड्डा बाजार के कस्बा में संचालित मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत अनवारुल उलुम खड्डा में मुख्य अतिथि जनाब सुल्तान अहमद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद छात्राओं ने राष्ट्रीय गान से स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि एवं दर्शकों का मन मोह लिया इस अवसर पर मदरसा के प्रबंधक सोहराब अली ने आजादी के बीर योद्धाओं व बलिदानियों को याद करते हुए देश भक्ति को विस्तार से सभी विद्यार्थियों को जानकारी दिया इस अवसर पर मदरसा कमेटी के सभी सदस्य व शिक्षक अब्दुल रज्जाक, इस्तयाक अहमद, ताहिर अली, सगीर अहमद, समीम कुरैशी, हाजी निशार, आविद अली, प्रधानाचार्य मौलाना निजामुद्दीन कादरी सहित मदरसे के सभी छात्र-छात्रा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

महादलित बस्ती में 100 गरीब के बीच कंबल का किया वितरण

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 26जनवरी 2023 को चौतरवा प्रखंड बगहा एक के बसवरिया पंचायत के महादलित बस्ती में सी ओ अभिषेक आनंद, राजस्व कर्मचारी ललितेश्वर शर्मा व बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी के द्वारा कंबल का वितरण किया गया वही मौके पर महादलित बस्ती में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे वही मुखिया रौशन तिवारी ने बताया कि महादलित लोगों के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। और आगे इसी तरह का प्रयास रहेगा और सरकार की ओर से आने वाली हर योजना का लाभ दिलवाना मेरी पहली प्राथमिकता है।

उप जिलाधिकारी खड्डा व तहसीलदार की अध्यक्षता में मनाया गया 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के खड्डा तहसील में दिनांक 25 जनवरी 2023 को मनाया गया 13वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर मतदाता को जागरूक करने हेतु देश के महापर्व राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया एवं अपने मत का सही प्रयोग करने देख लो करने एवं मतदान व मतदाता बनने हेतु जागरूक के संबंध में भी बताया गया। विभिन्न कालेजों से आए हुए छात्र-छात्राओं अतिथिगण व तहसील खड्डा के विधानसभा क्षेत्र 329 खड्डा में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए व मतदाता जागरूकता से संबंधित नृत्य भी बालिकाओं/विद्यार्थियों द्वारा किया गया जो मतदाताओं को जागरूक करने से लेकर अपने मत का सही प्रयोग करने के लिए भी इस पर्व के अवसर पर जागरूक किया गया। और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, होकर हर मतदाता को अपना मताधिकार देने हेतु महोदया द्वारा नागरिकों को जागरूक किया गया। आज देश के इस महापर्व पर तहसील खडडा के उपजिलाधिकारी सुश्री भावना सिंह, तहसीलदार श्री दिनेश सिंह, लेखपाल श्री विभव शर्मा, श्री मधुकर श्रीवास्तव, वी0आर0सी0 श्री राजन मद्धेशिया व श्री इश्तेयाक अल...

धारा 144- अब 25 मार्च 2023 तक लागू

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 24 जनवरी 2023 को अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मदिवस, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी, हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स, संत रविदास जयंती, मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस, शबे बरात, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, चेटीचंद, व विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं व प्रतियोगी परिक्षाओं व अगामी त्यौहारों के दृष्टिगत लगने वाले भीड़ से शान्ति व्यवस्था / कानून व्यवस्था तथा लोक शान्ति भंग होने व परीक्षाओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शान्तिपूर्ण संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी धारा-144 विस्तारित कर दी जायेगी अपर जिला मजिस्ट्रेट देवी दयाल वर्मा ने  जनपद में लोक व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एतद् संबंध में निम्न प्रतिबन्धात्मक आदेश / निषेधाज्ञा पारित किये हैं। 1. कोई भी व्यक्ति राजमार्ग सडक जाम नही करेगा तथा जनपद सीमा के अन्तर्गत कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान / सार्वजनिक परिवहन / दुकानों / रिक्शा / टैक्सी आदि सामान्य परिवहन को नही...

यू0पी0 दिवस केअवसर जनपद में आयोजित हुआ इन्वेस्टर्स सम्मिट

Image
एम. ए. हक उद्योगो के स्थापना से बढेगा रोजगार,एवं जनपद का होगा विकास जनपद में लक्ष्य से अधिक इन्वेस्ट होने पर डीएम/सीडीओ व इन्वेस्टर्स को बधाई-सांसद कुशीनगर कुशीनगर: दिनांक 24 जनवरी 2023 को जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन पडरौना रामकोला रोड पर (नियर सुसवलिया) स्थित द पार्थ रिसॉर्ट होटल में  किया गया, जिसकी अध्यक्षता कर रहे कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर 50 करोड़ से ऊपर के 06 निवेशको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जनपद में 90 से अधिक ईकाइयो द्वारा 1305 करोड रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित भी किया गया, जिससे अपार रोजगार सृजन की सम्भावना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 सांसद ने निवेशकों का उत्साहबर्द्धन करते हुए जनपद में उद्योग स्थापना हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि देश का सबसे बडा प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सके इसके लिए विभिन्न नीतियों व कार्यक्रमों को संचालित किया गया है। उद्योगो को बढावा देने के लिए नई नीति लाई गयी है, जिसका अनुपालन सरकार, उद्यमी...

रोटरी ने अनोखी पहल करते हुए पैडल रिक्शा चालकों का कराया 2 लाख का दुर्घटना बीमा

Image
एम. ए. हक सभी रिक्शा चालकों को किया कम्बल भी वितरित कुशीनगर: अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा एक अनोखी पहल करते हुए कसया स्थित रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 179 पैडल रिक्शा-ठेला चालकों, कबाड़ बिनने वाले व पल्लेदारों इत्यादि को एक स्थान पर एकत्रित कर उन सभी का सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कराया गया साथ ही सभी रिक्शा चालकों को एक-एक कंबल एवं मिष्ठान भी वितरित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश जायसवाल ने बताया कि रोटरी द्वारा यह एक अनोखी पहल की गई है। जिससे रिक्शा चालकों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर उनके परिजनों की सहायता हो सकती है। रोटरी के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बीमित व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो जाती है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपए तक की मदद दी जाती है। इसके अलावा पूर्ण रूप से विकलांग होने जैसे आंखों के पूर्ण रूप से ठीक न होने, हाथ-पैरों को खो देने, एक आंख या एक हाथ या एक पैर को पूरी तरह से खो देने की स्थिति में 2 लाख तक का लाभ दिया जाता है. स्‍थायी रूप से आंशिक विकलांगता की स्थि...

विशेष लोक अदालत में 6 मामलों का किया गया निस्तारण

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 22 जनवरी 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रशांत कुमार-ll ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार व माननीय जिला जज श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता व प्रशान्त कुमार-II, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की देखरेख में विशेष लोक अदालत (आर्बिट्रेशन मामले) का आयोजन किया गया विशेष लाेक अदालत में कुल 455मामलों को चिन्हित किया गया था चिन्हित मामलों में से 6 मामलों (आर्बिट्रेशन) का निस्तारण किया गया विशेष लोक अदालत (आर्बिट्रेशन) में कुल 05 कोर्ट से सम्बन्धित आर्बिट्रेशन मामलों को चिन्हित किया गया था उन 05 कोर्टों द्वारा पक्षों को सम्मन/नोटिस भेजकर आर्बिट्रेशन मामलों के निष्पादन से सम्बन्धित वादों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया इस दौरान अपर जिला जज सुनील कुमार यादव, अपर जिला जज एफ०टी०सी० द्वितीय श्याममोहन जायसवाल, अपर जिला जज एफ०टी०सी० प्रथम मदनमोहन एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र, अमरनाथ यादव, चन्द्र प्रकाश मिश्र, कुलदीप, आदि उपस्थित रहे।

आंगनवाडी कार्यकत्री पद से तात्कालिक प्रभाव से समाप्त किया जाता है। - जिला कार्यक्रम अधिकारी

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 22 जनवरी 2023 को जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आंगनवाड़ी केंद्र हथिया (खड्डा) संचालन में गंभीर अनियमितता बरते जाने तथा परियोजना कार्यालय से प्राप्त पोषाहार का वितरण ना कर आंगनवाड़ी केंद्र पर की लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से वंचित करने व आंगनवाड़ी केंद्र से अनुपस्थित रहने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने के कारण जिलाधिकारी महोदय की सहमति से श्रीमती मीरा कुशवाहा को आंगनवाडी कार्यकत्री पद से मानदेय आधारित संविदा सेवा तात्कालिक प्रभाव से एतद् द्वारा समाप्त किया जाता है।

कुंवारी कन्याओं ने हर्षोल्लास से निकाली कलश यात्रा कोहड़ा नदी में भरा गया जल

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट मझौलिया के बेखाबरा में 1001 कुंवारी कन्याओं के द्वारा निकाली गई हनुमान प्राण प्रतिष्ठान एंव श्री भद् भगवान कथा ज्ञान कलश यात्रा को लेकर राजघाट कोहड़ा नदी में भरा गया जल बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के बेखबरा गांव में हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश यात्रा यात्रा निकाली गई। यज्ञ प्रारंभ से पूर्व 1001 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा कथा स्थल से निकलकर बेखबरा बिनटोली, गुरचुरवा गांव होते हुए ऐतिहासिक राज घाट कोहड़ा नदी पहुंची। जहां आचार्य पंडित उपेंद्र तिवारी (वेद जी) द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर नाचते गाते एवं बच्चों द्वारा निकाले गए झांकी के साथ वापस कथा स्थल तक पहुंची। पंडित उपेंद्र तिवारी ने बताया कि भागवत कथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है तथा मानव को शांति एवं मोक्ष मुक्ति मिलती है। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक...

एक ही रात में दो घरों में हुई चोरी लाखों का जेवर सहित नगदी भी ले उड़े

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर,: जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करदह में अज्ञात चोरों ने दो परिवार के घरों में लाखों रुपए मुल्य के समानो की चोरी की वारदात कर खड्डा पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। वताते चलें कि वीती रात पूर्व उप प्रमुख के घर सहित वनिया टोली में विक्रम गुप्ता के घर का चैनल तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के जेवरात कपड़ा व अन्य सामान लेकर चंपत हो गए ।जिसकी भनक किसी को नहीं लग सकी। सुबह पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम सभा करदह में पूर्व उप प्रमुख प्रदुमन तिवारी के घर में पिछवाड़े के रास्ते घुसकर अज्ञात चोरों ने उनके भाई संजय तिवारी के अलमारी ट्रंक व बक्से तोड़कर उसमें रखा चांदी का सिक्का दो, कटोरी, चांदी की एक गिलास, एक पान सुपारी मछली डंडा चांदी का, एक पाजेब, एक नथिया 4 कील बड़ी, दो पायल, दो छोटा कील, 4 जोड़ी बिछुआ, ढाई हजार रुपये  नगद, तथा विवेक तिवारी के कमरे से3000 नगद,तीन खील, 6 जोड़ी बिछिया, 3 जोड़ी पायल, एक अंगूठी, दर्जनों साड़ियां व कपड़े लगभग...

मां नारायणी सामाजिक कुंभ के आज रहा दूसरे दिन

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट                  कुशीनगर: मां नारायणी सामाजिक कुंभ के आज दूसरे दिन मां नारायणी लोक सम्मान समारोह में कृषि के लिए अतुल पाण्डेय, सेवा के लिए मनीष शर्मा, पर्यावरण के लिए पूर्णिमा को प्रदान किया गया मुख्य अतिथि पूज्य दिव्येश्वर जी महाराज ने कहा कि पौराणिक काल से ही गंडकी नदी अपने महत्व के लिए ही जानी जाती है यह यह वही नदी है जिसमें भगवान शालिग्राम अपना निवास करते है जिस प्रकार भगवान शिव का उनके निराकार रूप शिवलिंग का पूजन होता है उसी प्रकार भगवान विष्णु का विग्रह रूप शालिग्राम है। वैष्णव संप्रदाय में भगवान विष्णु के चतुर्भुजी मूर्ति रूप के साथ निराकार, विग्रह रूप के पूजन का भी विधान है।पौराणिक कथा के अनुसार तुलसी जी के श्राप के कारण श्री हरि विष्णु हृदयहीन शिला में बदल गए थे। उनके इसी रूप को शालिग्राम कहा गया है। यह वही नदी हुआ जिसमे गज और ग्राह की लड़ाई हुई थी। विषय प्रस्तावना करते हुए सामाजिक कुंभ के संरक्षक डा.सतेंद्र गिरी जी महाराज ने कहा कि जल ही जीवन है जीवन ही जल है, पर्याव...

एक पॉक्सो एक्ट अभियुक्त एंव तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट  बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गुरूवार के दिन विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर 15 लीटर देसी चुलाई शराब एंव एक बाइक के साथ तीन शराब कारोबारियों एवं एक पॉक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि इन तीनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध मझौलिया थाना कांड संख्या 62/13 दिनांक 18/01/23 धारा 30(ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राजू कुमार पिता- बागड़ साह साकिन -नैन मोहक्षी वार्ड नंबर 7 थाना गोपालपुर अंगद कुमार पिता रामसुंदर साह करमवा रामप्रवेश साह साकिन रानीपुर रमपुरवा वार्ड नंबर 1 इन तीनों शराब कारोबारियों के पास 15 लीटर देसी चुलाई शराब एंव एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 एबी 1791 है वही पास्को एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त प्रभु राउत पिता भीखम  राउत साकिन बनकट मुसहरी टोला वार्ड नंबर 3 निवासी को जेल भेज दिया गया है इस कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई संजय कुमार ने बताया कि नाबालिक लड़की के अप...

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न दुकानों का किया जांच, करवाई से दुकानदारों में मची हड़कंप

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर:j जनपद में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पनियहवा के विभिन्न दुकानों का जांच कर की करवाई  दुकानदारों में मची हड़कंप हनुमान गंज थाने क्षेत्र के पनियहवा बाजार में खाद्य कुशीनगर के आदेशानुसार शुकवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सचिदानंद द्वारा छितौनी नगरक्षेत्र के पनियाहवा के विभिन्न मछलियों की दुकान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान तमाम दुकानों का लाइसेंस जांच के दौरान नहीं पाया गया उसी दौरान लाईसेंस की अवैध खत्म होने पर करवाईं किया इसके साथ ही साथ परिसर में काफी गंदगी पाई गई जिसके तहत किट कैट रेस्टोरेंट, जायसवाल भोजनालय, अंश भोजनालय अशोक जायसवाल, पन्ने लाल कुशवाहा, कुमार चौरसिया, दीप लाल निषाद, लोचन प्रसाद कुशवाहा का मौके पर ही चालान कर सफाई का सख्त निर्देश दिया गया बिना पंजीकरण लाइसेंस के दुकान वयावसाय को एक लाख तक की चलान कटने का प्रौधान है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि लोगों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ का सेवन करे उनको जागरूक किया, और विभिन्न दुकानों पर कायवाही की जाऐगी।

रिक्त पदों हेतु निर्वाचन की समय सारिणी की गयी निर्गत

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 20 जनवरी 2023 को जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र०, लखनऊ के अधिसूचना दिनांक 18 जनवरी, 2023 के क्रम में आयोग के  पत्र दिनांक 14 दिसम्बर, 2009 में निर्वाचन हेतु जिले के अधिकारियों को रिटर्निंग आफिसर / निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर / सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में पदाभिहित अधिकारियों को मैं, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), कुशीनगर सदस्य क्षेत्र पंचायतों / जिला पंचायतों के सदस्यों के निर्वाचन हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को रिटर्निंग आफिसर/निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर / सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये हैं, जो रिक्त पदों / स्थानों के निर्वाचन प्रकिया को सुचारू रूप से निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वहन के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस...

कलश स्थापना व गंगा आरती के साथ नारायणी सामाजिक कुम्भ आरम्भ

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के छितौनी बगहा रेल पुल स्थित पनियहवा नारायणी तट पर आयोजित तीन दिवसीय मा नारायणी सामाजिक कुंभ का कलश पूजन वह काफी के पुरोहितों द्वारा गंगा आरती के साथ विधिवत रूप से शुरु हो गया  जो मोनी अमावस्या के दिन संपन्न होगा कुंभ स्थल पर वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश स्थापित कर काशी से आये पुरोहित आशीष मिश्रा, आशुतोष पांडेय,सोनू तिवारी, सुमंत पांडेय, शिवम मिश्रा क्रे आरती प्रारंभ करते ही दियारा का किनारा भक्तिमय हो गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पथलेश्वरनाथ धाम के महंथ डॉ सत्येंद्र गिरी तथा संचालन प्रभाकर पांडेय ने किया। कुंभ संयोजक मनोज कुमार पांडेय अतिथि व श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वामी दिव्य सागर महाराज ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हमारी महान सभ्यता व संस्कृति और विरासत मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगा।नारायणी नदी तट पर स्नान दान का विशेष महत्व  है। देश दुनिया में हिन्दू संस्कृति के विभिन्न पूजन उत्सव विशेषकर श्री सत्यनारायण व्रत कथा आदि महत्वपूर्ण पूजन अनुष्ठ...

शिक्षकों की मनमानी के चलते स्कूल बच्चों का भविष्य अंधकार होता जा रहा है।

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के शिक्षकों की मनमानी के चलते स्कूली बच्चों का भविष्य अंधकार होता जा रहा है।  विकासखंड बिशनपुरा के ग्राम सभा पटेरा  बुजुर्ग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक का आने जाने का कोई टाइम टेबल नहीं है। उपस्थित लोगों ग्रामीणों बच्चो  ने बताया की आज विद्यालय दोपहर तक ही बंद हो गया है और इस विद्यालय का ब्रेंच  ट्रैक्टर ट्राली से लोड कर के कही भेज दिया गया जब की वहीं उपस्थित लोगों ने पूछा की इस विद्यालय का ब्रेंच कहा भेजा जा रहा है। तो प्रधानाचार्य ने बताया की यह सुधार के लिए भेजा जा रहा है। दो से तीन दिन में आ जाएगा लेकिन एक हफ्ते हो गए लेकिन अभी तक अता-पता नहीं चला वहीं इस ग्राम सभा के लोगो ने प्रधानाचार्य से फोन पे पूछा की ब्रेंच  अभी तक क्यों नहीं आया तो प्रधानाचार्य ने स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया कि आप लोग कौन होते है। जानकारी लेना मुझसे मैं ब्रेंच बेचू या कहीं भी भेजूं आप लोग कौन होते हैं। मेरी मर्जी मै कुछ भी करू इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा भी  बताया ...

मां नारायणी लोक सम्मान के लिए 3 लोगों के नाम किया गया चैनित

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर: मां नारायणी लोक सम्मान चयन समिति की बैठक बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में संपन्न हुई जिसमें मां नारायणी लोक सम्मान के लिए 3 लोगों के नाम का चयन किया गया  विगत 6 वर्षों से कृषि, पर्यावरण व सेवा के लिए मां नारायणी सामाजिक कुंभ में इस सम्मान को दिया जाता है। चयन समिति के डॉक्टर निगम मौर्या ने कहा कि प्रसिद्ध पनियहवा नारायणी तट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले  मां नारायणी सामाजिक कुंभ 2023 के लिए तीनों क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले 17 लोगों का नाम आया जिसमें कृषि के लिए अतुल पांडेय,सेवा के लिए डॉक्टर मनीष शर्मा एवं पर्यावरण के लिए पूर्णिमा को सम्मानित करने के लिए चयन किया गया यह सम्मान कुंभ के द्वितीय दिवस 20 जनवरी को दिया जाएगा चयन समिति की बैठक में डॉक्टर सुभलाल, डॉ मुकेश दुबे, प्रियेश गोंड, विवेक तिवारी उपस्थित थे।

मौनी अमावस्या के अवसर पर नारायणी तट पनियहवा में सामाजिक कुंभ के लिए स्थल पर किया गया भूमि पूजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट                  कुशीनगर: जनपद के पनियहवा में मौनी अमावस्या के अवसर पर नारायणी तट पनियहवा पर 19,20 व 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मां नारायणी सामाजिक कुंभ के लिए कुंभ स्थल पर वैदिक मंत्रोचार व जयकारों के बीच भूमि पूजन व धर्म ध्वज लगाया गया। पंडित अंकित मिश्र ने पूजा पाठ संपन्न कराया इस अवसर पर बगही धाम के महंत बिशंबर दास ने कहा कि समाज में ऊंच-नीच, अस्पृश्यता व छुआछूत की भावना को समाप्त करने के साथ राष्ट्रवाद व धर्म का भाव लेकर आयोजित यह कुंभ एक बड़ा संदेश देगा पथलेश्वर नाथ के महंत डॉ सत्येंद्र गिरी ने कहा कि सामाजिक कुंभ में बड़ी संख्या में साधु संत शामिल होंगे संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि आयोजन समिति की ओर से साधु-संतों व श्रद्धालुओं के लिए की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में है। इस अवसर पर विजय तुलस्यान, अशोक निषाद, वृक्ष मित्र जितेंद्र यादव, संतोष सिंह, नर्मदा पाठक, अनिल सिंह, योगेश शर्मा, शशीकान्त मिश्रा, प्रभाकर पाण्डेय, विकास सिंह, शशि कश्यप, अजय मिश्रा, आनंद तिवारी...

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र(MLC) -2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट/माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 16 जनवरी 2023 को गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन -2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी /नोडल प्रभारी अधिकारी कार्मिक गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में  जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट/माइक्रो आब्जर्बर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी  ने निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। प्रशिक्षण दौरान, निर्वाचन से पूर्व की तैयारियां, पूर्व संध्या की तैयारियां, मतदान के पूर्व व मतदान प्रक्रिया शुरू कराने से लेकर मतदान के समय समाप्ति बाद, समस्त प्रपत्रों को भरने,मतपेटियों को शील करने सहित  गोरखपुर में निर्धारित स्थल पर जमा कराने तंक की सभी पह...

अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने ग्राम पंचायतों की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को BDO ने० नौ० द्वारा सौंपा ज्ञापन

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया मुख्ययालय पर 16 जनवरी 2023 सोमवार को  अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा भारत के प्रधानमंत्री को BDO उषा पाल नेबुआ नौरंगिया द्वारा 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर  ज्ञापन सौंपा गया। व ज्ञापन के द्वारा कहा गया कि  ग्राम पंचायतों की सशक्तिकरण आर्थिक विकास समाजिक न्याय की संकल्पना पुरी करने में अवरोध उत्पन्न हो रही है। जो विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। जिसके सम्बन्ध में प्रमुख मांगे निम्नलिखित हैं। (1) ग्राम पंचायतों में गंभीर समस्या बनी रहती है जिसके कारण मोबाइल से हाजिरी नहीं लग पा रही है अतः मोबाईल मॉनिटरिंग व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा पुरानी अन्यथा व्यवस्था में सुधार किया जाय।  (2) माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणा के क्रम में मनरेगा में 5 पांच लाख  स्वीकृत वित्तीय  के अधिकार पंचायतों को और मनरेगा के भुगतान हेतु ग्राम प्रधान को डोंगल प्रदान किया जाए। जिससे भुगतान पंचायत द्वारा ही किया जा सके ।  (3) मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते...

दो बाइकों की टक्कर में गन्ना लदे ट्राला के नीचे गिर जाने से एक महिला की मौके ही पर दर्दनाक मौत तीन गंभीर रूप से घायल

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 15 जनवरी 2023 रविवार शाम 7 बजे पकड़ियार बाजार दुर्गा मंदिर के सामने नौरंगिया के तरफ से गन्ना लदा टाला कप्तानगंज के तरफ जा रहा था कि कप्तानगंज के तरफ से स्कूटरी सवार व रिस्तेदारी में आए पिपरा खुर्द गांव के प्रधान के वहां बेलकाटा निवासी रामचन्द्र 55 वर्ष,व रुमाली देवी 50 वर्ष, व उनका लड़का आशीष 16 वर्ष बाइक से ब्रम्हभोज में से  अपने गांव जा रहे थे कि दुर्गा मंदिर के सामने दोनों बाइक में टक्कर हो गई जिसमें रुमाली देवी गन्ना लदा टाला के नीचे आ गई जिससे मौके ही पर रुमाली देवी का दर्दनाक मौत हो गई तथा रामचंद्र व आशीष को सीएचसी कोटवा भेजा गया जहाँ से चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया स्कूटरी सवार को हल्का चोट लगा उस का इलाज पकड़ियार में हुआ। मौके पर पहुँची नेबुआ नौरंगिया की पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम हेतू भेंज दिया।

सामाजिक कुम्भ में संतो का जमावड़ा, करेंगे शाही स्नान

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के नारायणी सामाजिक कुंभ को सफल बनाने के लिए पथलेश्वरनाथ मंदिर पर महंथ सत्येंद्र गिरी की अध्यक्षता में साधु संतों ने बैठक की महंथ डा सत्येंद्र नाथ गिरि ने कहा हिमालय के धौलागिरी पर्वत नारायण से सप्त गंडक स्थान पर प्रकट होकर मुक्तिनाथ भैरवहवा कुशीनगर आदि में प्रवाहित होती है। जिसमें शालिग्राम(ठाकुर जी) शिला पाये जाते हैं। जिससे इस नदी को शालीग्रामी भी कहते हैं। मोनी अमावस्या के अवसर पर  पनियहवा तट पर आयोजित मा नारायणी सामाजिक कुंभ में भारी संख्या में साधु संत स्नान करेंगे इस अवसर पर मां नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय, दशरथ गिरि, शिवानन्द गिरि, केदार गिरि, रामाश्रय गिरि‌,आदि संत लोग उपस्थित थे।

असहायों में कंबल वितरित कर मनाई गई पुण्यतिथि

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  खड्डा/कुशीनगर: शिवदत्त छपरा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वर्गीय योगेंद्र तिवारी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।अध्यक्षता बद्रीनाथ तिवारी व संचालन प्रभाकर पांडे ने किया। आयोजक आनंद तिवारी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी खड्डा भावना सिंह ने कहा कि माता पिता की सेवा हमारे संस्कृति की विशेष पहचान है जरूरतमंदों के बीच में सेवा करना समाज में एक अच्छा संदेश देता है।   इस अवसर पर तहसीलदार खंडा भाजपा नेता मनोज कुमार पांडे सुप्रियमय मालवीय, ब्रह्मदेव तिवारी, रोशनलाल भारती, शाकिर अली, अनुराग सिंह, विकास सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, बृजेश मिश्र, हरिगोविन्द रौनियार, आनंद तिवारी, आनन्द कुशवाहा, पिंटू सिंह, सुबोध कुशवाहा, नरसिंह गुप्ता, सरिता दूबे, पूनम मिश्र, सुमन शर्मा, कैलाश भारती, राजकुमार सिंह उपस्थित थे।

बालू खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा जेसीबी से नांव को किया गया नष्ट

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा मडार बिंन्दवालिया नौका टोला के पास छोटी गंडक नदी में माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा था और इस बात की शिकायत क्षेत्र के लोगों ने बड़े अधिकारियों से किया था जिसको लेकर कुशीनगर जनपद के खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह व पुलिस विभाग की मौजूदगी में जेसीबी द्वारा नाव को तोड़कर नष्ट कर दिया गया इस दौरान ग्राम प्रधान रविंदर यादव, मोतीलाल मद्धेशिया ,साबिर अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।