Posts

Showing posts from December, 2021

प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर हो रही है तस्करी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर और महाराजगंज के बॉर्डर पर कोठी भार थाना के अंतर्गत भारी मात्रा में कनाडिया मटर की तस्करी हो रही है। और शासन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। और अगर भनक ही रहे यह कोई नई बात नहीं है। क्योंकि अक्सर तस्करी करने वाले लोग प्रशासन को चैलेंज करते हुए अवैध चीजों की तस्करी करते रहते हैं और शासन-प्रशासन नजरअंदाज करती रहती है ठीक उसी तरह से महाराजगंज और कुशीनगर के बॉर्डर के ही एक गांव में शासन की आंखों में धूल झोंक कर राशन की दुकान के नाम पर बोर्ड लगाकर मानव अधिकार का लेबल चिपका कर और सबसे शर्म की बात यह है कि जिस मंदिर में पूजा की जाती है उस मंदिर में इन तस्करों के द्वारा कनाडिया मटर की तस्करी जोरों शोर से हो रही है जबकि सूत्रों से यह भी पता चला है कि सुबह भोर में बिना नंबर प्लेट की पिकअप गाड़ी पहुंच जाती है और कनाडिया मटर उतार कर भोर में ही वापस चली जाती है और दुर्भाग्य की बात यह है कि शासन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं तो जरूर शासन प्रशासन की मिलीभगत से यह तस्करी का काम चल रहा है।

पांच एकड़ में लैंड फिल साइट का होगा निर्माण बेतिया अंचल के पिपरा पकडी़ में

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत बेतिया अंचल के पिपरा पकड़ी के व्यवस्था में व्यापक सुधार एवं कचरा प्रबंधन के द्वारा लैंड फिल साइट का चयन कर लिया गया है। साथ ही उक्त भूमि के हस्तानांतरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गयी है इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें लैंड फिल साइट के निर्माण की प्रक्रिया तेजी के साथ आगे बढ़ाने पर बल दिया गया जिलाधिकारी ने कहा कि लैंड फिल साइट का निर्माण हो जाने के उपरांत कचरा प्रबंधन अच्छे तरीके से हो सकेगा।साथ ही जैविक अथवा गैसिफिकेशन के माध्यम से कचरे के जमीन के भीतर ही नष्ट किया जा सकेगा इससे नगर की साफ-सफाई में व्यापक सुधार होगा उन्होंने निदेश दिया कि लैड फिल साइट निर्माण हेतु आगे की कार्रवाई अविलंब प्रारंभ की जाय ताकि कचरे का उचित प्रबंधन के साथ ही सफाई व्यवस्था  हो सके अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह द्वारा बताया गया कि लैंड फिल साइट निर्माण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग को बेतिया अंचल अंतर्गत मौजा पिपरा पकड़ी में 5.00 एकड़ जमीन हस्तानांतरित कर दिया गया है। ताकि लैं...

शपथ ग्रहण करने आए नवनिर्वाचित गूदरा पंचायत के मुखिया को मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट शपथ ग्रहण करने आए गुदरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया लाल बच्चा यादव  मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर बेतिया भेज दिया sc/st का मामला था जिसके चलते गिरफ्तार किया गया यह जानकारी सहायक अवध निरीक्षक सुधांशु शेखर ने दी उन्होंने बताया कि गुदरा निवासी सुदामा ने उन पर हरिजन एक्ट का केस किया था जिसमें न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया गुरुवार के दिन जैसे शपथ ग्रहण कर प्रखंड मुख्यालय से बाहर निकले वैसे ही मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और और थाना लाया गया और वहां से उन्हें बेतिया के लिए भेज दिया गया जैसे ही नवनिर्वाचित मुखिया लाल बच्चा यादव के समर्थकों को यह बात पता चला तब तक उन्हें बेतिया के लिए भेज दिया गया था।

आई.यस.ए.वैड. इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर के द्वारा किया गया जल चौपाल की खुली बैठक

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जंगल जगदीश पुर में आज दिनांक 29 दिसंबर 2021 को की गई खुली बैठक, बैठक में जल चौपाल लगाया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री हरिलाल प्रजापति जी ने कि चौपाल के मुख्य वक्ता टीम लीडर श्री बिशवनाथ पाठक जी और कोवर्डिनेटर डी. डी. पांडेय और कोवर्डिनेटर धनंजय सिंह मन्नान इत्यादि स्टाफो ने लोगों को पेयजल का रख रखाव, बेकार पानी की उचित निकासी, जल संचयन तथा ‌जयबिकीय बिमारियों पर बिसतित चर्चा की अध्यक्षता भाषण में ग्राम प्रधान जी ने सभी ग्रामवासी को आभार व्यक्त किया सभी प्रतिभागियों को संस्था आई. यस. ए. वैड. इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर के द्वारा अल्पाहार फितरत किया गया।

सदर विधानसभा के घुघली मैं पहुंचा जन आशीर्वाद यात्रा सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने ढोल नगारो के साथ किया स्वागत

Image
गणेश वर्मा की रिपोर्ट महाराजगंज जनपद के घुघली मे  जन विश्वास यात्रा पहुंचकर अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की मुख्य रूप से विधायक जय मंगल कनौजिया जिला उपाध्यक्ष संजय पांडे क्षेत्रीय मधु पांडे सीताराम पांडे वीरेंद्र सिंह किस गोपाल जायसवाल विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्ता यह तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अतिथि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी सांसद  हरीश दुबे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सभी लोगों का स्वागत किया।

हुस्नबानो को बनाया गया भारतीय किसान मजदूर यूनियन का महानगर अध्यक्ष

Image
डॉ0 अलाउद्दीन अंसारी की रिपोर्ट शाहजहांपुर: भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी शाखा जनपद शाहजहांपुर द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए हुस्न बानो उर्फ बेवी को महानगर अध्यक्ष शाहजहांपुर व मीरा देवी को महानगर सचिव बनाया गया कई कार्यकर्ताओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जवाहर लाल यादव मंडल अध्यक्ष बरेली मंडल बरेली रविंद्र सिंह मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह यादव, जिला प्रवक्ता सुखपाल सिंह यादव, जिला सचिव सौदान सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष कांट अनुज शुक्ला, चंद्र पाल यादव समेत धरने पर बैठे कार्यकर्ता मौजूद रहे जय जवान जय किसान किसान एकता जिंदाबाद।

बारिष से तापमान में गिरावट बिहार के कयी जिलों में बढ़ी ठंड

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 29 दिसंबर 2021 को बिहार में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आज भी सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक से दो दिनों तक बिहार में मौसम की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.बिहार में बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को बिहार में अधिकत तापमान सीतामढ़ी के पूपरी में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बिहार में न्यूनतम तापमान की बात करें तो समस्तीपुर जिले के पूसा में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.पटना मैसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के एक या दो हिस्सों में कोहरा छाए रहने के आसार हैं. वहीं आज और कल प्रदेश में शीतलहर चलने की संभावना है।

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ15 दिवसीय समापन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 29 दिसम्बर 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा जूनियर हाईस्कूल परिसर (निकट-कोतवाली) पडरौना जनपद-कुशीनगर में दिनांक 14.12.2021 से 28.12.2021 तक (15 दिवस हेतु) जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी (खादी महोत्सव-2021) का भव्य आयोजन किया गया , प्रदर्शनी का समापन दिनांक 28.12.2021 को लल्लन तिवारी मा0 सदस्य खादी बोर्ड लखनऊ की अध्यक्षता में की गयी, प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि स्वरूप एन0पी0मौर्या, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर, आर0एस0 गौतम, जिला विकास अधिकारी, अभय कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, श्याम मनोहर मिश्रा, प्रबुद्व नागरिक, ए0के0 पाल, महेन्द्र यादव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी , के0एम0पाण्डेय, आर0के0यादव सहित जनपद के काफी संख्या में आम जन मानस की उपस्थिति रही प्रदर्शनी आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर द्वारा प्रदर्शनी के समापन अवसर पर अपने उद्बोद्वन में देश के विभिन्न प्रान्तों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से खादी एवं ग्रामोद्योग के स्टाल धारकों द...

अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रही सरकार : राजपाल कश्यप

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट पिछड़ा वर्ग महा सम्मेलन का किया गया आयोजन कुशीनगर विधानसभा खड्डा के राजश्री पैलेस में पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन का किया गया आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि रहे पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप इस सम्मेलन में संबोधन करते हुए  कहा कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रही है। इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा सपा के नेता विजय प्रताप कुशवाहा ने कहा कि सपा अल्पसंख्यकों के प्रति फिक्रमंद है। अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न व भेदभाव समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। योगी व मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की आड़ में महत्वपूर्ण व जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान हटा रही है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ जहरीले बोल की आड़ में किसान, मजदूर, नौजवान का उत्पीड़न करने का कार्य किया जा रहा है। आरोप लगाया कि भाजपा जाति-धर्म की राजनीति करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा नेता संजय यादव ने की इस दौरान  मुन्ना राजभर विधानसभा अध्यक्ष संजय यादव जिला सचिव राजेश यादव मुन्ना सपा नेता व्यास मिश्रा पन्ने लाल यदुवंशी विधानसभा उपाध्यक्ष सर ते...

सूत्रों से प्राप्त 35 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण 28दिसम्बर2021पश्चिम चम्पारण मैनाटांड़। सशस्त्र सीमा बल 44 वी बटालियन नगरदेही बीओपी के जवानों ने भारत नेपाल सीमा से 35 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। बीओपी कैंप नगरदेहि के उप निरीक्षक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी की नियत से एक व्यक्ति कुछ लेकर जा रहा है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जवानों को नाका लगाने का निर्देश दिया गया कारोबारी जब पिलर संख्या 424/19 के समीप भारत की सीमा में प्रवेश किया तो एसएसबी के जवानों ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से मंडलों में बंधा हुआ गांजा प्राप्त हुआ। जिस को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया। उप निरीक्षक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि कारोबारी की पहचान साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी नकछेद साह के रूप में की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल डिग्री

Image
एम. ए. हक IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिजिटल डिग्री जारी की गई कानपुर, 28 दिसंबर 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल डिग्री का शुभारंभ किया। इस दीक्षांत समारोह में सभी छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचेन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचेन संचालित तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री जारी की गई। ये डिजिटल डिग्री विश्व स्तर पर सत्यापित की जा सकती है और इसकी फ़र्ज़ी कॉपी नहीं बनाई जा सकती।  इस दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी भविष्य है और इसे आईआईटी कानपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से अमूल्य उपहार मिल रहे हैं।  वहीं, ऑल इंडिया रेडियो ने पीएम मोदी द्वारा लॉन्च की गई इस डिजिटल डिग्री के साथ इसकी खूबियाँ बताता छोटा वीडियो माइक्रो-ब्ल़ॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म Koo App पर शेयर किया है। समारोह के दौरान एक क्लिक में एक साथ 1723 छात्रों को ब्लॉकचेन आधारित यह अतिसुरक्षित डिजिटल डिग्री सौंपी गई। इसके साथ ही आईआईटी कानपुर दे...

अब देश के सर्वश्रेष्ठ रीजनल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को मिलेगी नई पहचान

Image
एम. ए. हक IRPRA ने रीजनल इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड्स के लिए शुरू किए नामांकन 28 दिसंबर 2021: भारत में विगत कुछ वर्षों में रीजनल इन्फ्लुएंसर्स की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि देखी गई है। आधुनिकता पर ध्यान दें, तो रीजनल इन्फ्लुएंसर्स डिजिटल दुनिया का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं। ये रीजनल इन्फ्लुएंसर्स न केवल समाज को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि वे तेजी से वैश्विक भी होते जा रहे हैं। भारत एक कॉन्टेंट-ड्रिवन और डाइवर्स मार्केट है, जहाँ लोकल कॉन्टेंट अपने में काफी मजबूती लिए हुए है। IRPRA रीजनल इन्फ्लुएंसर समिट एंड अवॉर्ड्स का उद्देश्य 100+ प्रख्यात रीजनल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को पुरस्कृत करके समूचे रीजनल इकोसिस्टम को नई पहचान दिलाना है। IRPRA रीजनल इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड्स के लिए नामांकन 22 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया, दुनिया को एक सूत्र में बाँधने का बेहद महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है। इसके परिणाम स्वरुप, सोशल मीडिया पर तेजी से भारी मात्रा में कॉन्टेंट देखने को मिला और इसके साथ ही कई रचनाकारों का उदय हुआ। ये वे आम लोग हैं, जो खुद को व्यक्त करने के लिए सोशल...

इस बच्चे की मैथ्स स्किल देख अनुपम खेर भी हो गए हैरान, शेयर किया वीडियो

Image
एम. ए. हक लुधियाना, 26 दिसंबर 2021: दुनिया में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कई बार कुछ प्रतिभाओं को देखकर अच्छे-अच्छे हैरान हो जाते हैं। एक ऐसी ही नन्हीं प्रतिभा को देखकर फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर भी हैरान रह गए। अनुपम खेर ने मैथ्स के ज़बरदस्त स्किल्स वाले एक बच्चे का वीडियो देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म Koo App पर पोस्ट किया है। वहीं, फ़िल्म अभिनेता ने Koo App पर अपनी सक्रियता के चलते 20 लाख फॉलोअर्स भी हासिल कर लिए हैं। वैसे मैं भी इतना बुरा नहीं था अनुपम खेर ने अपने Koo App के आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर के साथ एक छोटा बच्चा है। इस बच्चे का नाम अरमान कोठारी है और अनुपम खेर ने यह वीडियो लुधियाना में बनाया है। इस वीडियो में अनुपम खेर बच्चे की गणित में महारत के बारे में बताते हैं।  खेर कहते हैं कि इस बच्चे का कैल्कुलेशन इतना तेज़ है कि वह बिना रुके किसी भी संख्या का लगातार दोगुना करता जाता है। अनुपम खेर इस वीडियो की शुरुआत में बच्चे से उसका नाम और उसकी क्लास पूछते हैं। छठी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे का जव...

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने लगाई देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू पर दस्तक देने की गुहार

Image
एम. ए. हक इंदौर 25 दिसंबर: लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने किया मेड इन इंडिया ऐप कू को प्रमोट बोले अपनी मात्रभाषा को डाउनलोड करने के लिए ऐप पर आइए. शुक्रवार शाम इंदौर सांसद का एक वीडियो सामने आया जिसमे वह लोगों से माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू को डाउनलोड करने की अपील करते दिखाई दे रहे है. वीडियो में कू ऐप की तस्वीर  को हाथ में लिए वह कहते दिखाई पढ़ है की अपनी मात्रभाषा को डाउनलोड करने के लिए कू ऐप को डाउनलोड कीजिये .20 मिलियन बार डाउनलोड लिया जा चूका है कू  दरअसल कू भारत में बहुत ही तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है और बीते दिनों ऐप ने 20 मिलियन डाउनलोड्स   का आकढा बहुत ही तेज़ी से पार कर लिया है और और मप्र सीएम शिवराज शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई बड़ी हस्तिया ऐप पर एक्टिव है।

नवजात शिशुओं का शव मिलने से मचा हड़कंप

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के हाटा स्थानीय नगर के गौरी बाजार चौराहे के समीप शनिवार को सुबह में नहर के पास 3 नवजात शिशुओं का शव मिलने से हड़कंप मच गया शव को देखकर लग रहा था कि किसी ने उसके जन्म लेते ही उसे मौत देने जैसा जघन्य अपराध किया है। शिशु के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सड़क पर इस शिशु को कौन छोड़ कर गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि नहर के किनारे से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बच्चों का शव देखा और उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी अभी इस बात का पता नहीं चल सका है। कि शिशु को कब और किसने फेंका है। पुलिस ने कहा कि वे आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही नगर में स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है। जिससे इस मामले में ज्यादा जानकारी हासिल हो सके।आज के इस युग में भी कलयुगी मां की शर्मनाक करतूत सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है। की मां ने ही अपने नवजात बच्चों को हाटा में स्थित गौरी चौराहे के समीप नहर के पास छोड़कर मौके से फरार हो गई होगी।

नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश खड्डा क्षेत्र में ही एक मकान में बन रही थी नकली खाद

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट खड्डा नगर से सटे ग्राम सोहरौना कुशीनगर: जनपद के खड्डा खुर्द में बड़े पैमाने पर चल रहे नकली खाद की फैक्ट्री को संबंधित अधिकारियों द्वारा सूचना पर रंगे हाथों पकड़ खाद फैक्ट्री की मकान को सील कर पर्दाफाश करने का मामला प्रकाश में आया है बताते चलें कि अनिश्चित समय से चल रही नकली खाद बनाने की फैक्ट्री खाद को तैयार कर स्थानीय बाजार तथा नेपाल देश को सप्लाई किया जाता था जिसकी भनक आग की तरह फैलने लगा गश्त के दौरान खड्डा पुलिस द्वारा 3 को पकड़कर किया गया खुलासा इसी क्रम में गश्त के दौरान खड्डा पुलिस द्वारा 3 को पकड़कर उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी जिसमें जनपद स्तरीय कृषि अधिकारी ने खाद बनाने के उपकरणों के साथ इस फैक्ट्री का खुलासा कर दिया जिसका जिक्र समाचार पत्रों में भी रहा इस तरह के अपराधो की संख्या और भी हो सकती है जो खुलासे से दूर है और किसी न किसी के द्वारा यह अपराध फल फूल रहे हैं।

योगी सरकार में प्रदेश में बह रही विकास की गंगा – डॉ. डी. एन कुशवाहा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने पौन पांच साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है सड़क शिक्षा रोजगार हमारी प्राथमिकता रही विकास की गंगा बह रही है। देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रही है प्रदेश की जनता खुशहाल है अमन चमन चारों तरफ दिख रहा है उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा. डी. एन कुशवाहा ने कप्तानगंज ब्लाक सभागार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की देश व प्रदेश में सरकार बनते ही देश व प्रदेश की सुरक्षा पर ध्यान देते हुए सेना को अद्भुत संसाधन से लैश किया गयाआज भारतीय सेना पूरे विश्व में डंका बजा रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतवर्ष का नाम विश्व के पटल पर लाने का काम किया। उत्तर प्रदेश में जब सपा की सरकार थी तब उत्तर प्रदेश में नाम मात्र का विकाश रह गया था जिसको भाजपा सरकार बनते ही पौने पाच साल के अंदर उत्तम प्रदेश बनाने के साथ विकाश का कार्य किया गया भारतीय जनता पार्टी...

दो नंबर ईंट से कराया जा रहा है खड़ंजा का कार्य

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में जिला पंचायत कोटे से खड़ंजा का कार्य कराया जा रहा है जिसके अंदर दो नंबर का ईट का प्रयोग किया जा रहा है जिसके वजह से पूरे ग्रामवासी उसका विरोध कर रहे हैं वहीं बहुत से लोगों का यह भी कहना है कि जिस ठेकेदार के द्वारा यह लंबे खड़ंजे का काम कराया जा रहा है उस पर मिट्टी खेत से काट कर के डाला जा रहा हैं जिससे किसानों के खेत को काफी नुकसान हो रहा है इतना ही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने मौके का जायजा लिया तो यह बात सामने आई कि रोड के किनारे से ही मिट्टी को काटकर के खड़ंजा के ऊपर डाला जा रहा है जिससे पता चला है कि रोड के ठेकेदार के द्वारा सरकारी धन को बर्बाद करने का पूरा पूरा प्लान कर लिया गया है इसीलिए नहीं बाहर से मिट्टी लाया जा रहा है और ना ही एक नंबर एक से काम कराया जा रहा है अगर इसी तरह से चलता रहा तो जिस खड़ंजा का कार्य कराया जा रहा है वाह खरंजा एक सीजन नहीं चल पाएगा।

राजभूमि मेल समाचार पत्र की राष्ट्रीय बैठक

Image
डॉ0 अलाउद्दीन अंसारी, रामसेवक प्रसाद व लकमुद्दीन अंसारी की एक साथ की रिपोर्ट राट्रीय बैठक: कुशीनगर, शाहजहाँपुर, प0 चंपारण में दिनांक 25 दिसंबर 2021 को राजभूमि मेल (rbmnews) की बैठक 2021 के समापन पर करते हुए 2022 की नियुक्तियों पर व कार्यरत पदाधिकारियों की प्रमोशन को लेकर चर्चाएं की गई कुशीनगर की बैठक में लकमुद्दीन अंसारी, मुसैयद अली, ने विज्ञापन व लेखनीय पर जोर दिया तो वही प0 चंपारण से रामसेवक प्रसाद, सरताज अंसारी व ऐनुल्लाह ने समाचार संकलन व बिहार प्रदेश में प्रेस की विस्तार पर जोर दिया वही शाहजहाँपुर में डॉ0 अलाउद्दीन अंसारी व हुस्बानो ने बैठक के दौरान प्रेस की सराहना करते हुए प्रधान संपादक श्री एम. ए. हक को बधाइ दीये।

अदाणी ट्रांसमिशन ने अक्षय ऊर्जा की निकासी के लिए 400 केवी की करूर ट्रांसमिशन परियोजना हासिल की

Image
एम. ए. हक सार-संक्षेप  • एटीएल ने टीबीसीबी के माध्यम से सीईआरसी द्वारा विनियमित आईएसटीएस (राज्यांतरिक पारेषण) परियोजना प्राप्त किया   • इस परियोजना में करूर, तमिलनाडु में पुगलूर-पुगलूर (एचवीडीसी) लाइन का लूप इन लूप आउट (एलआईएलओ) और 400 केवी एआईएस सबस्टेशन शामिल है। • परियोजना करूर-तिरुपुर क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) की निकासी में मदद करेगी • एटीएल 35 वर्षों की अवधि के लिए पारेषण परियोजना (ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट) का निर्माण, स्वामित्व, परिचालन और रखरखाव करेगा • एटीएल की पारेषण लाइनें 18,500 सीकेटी किमी से अधिक और परिवर्तन क्षमता 38,000 एमवीए से अधिक होगी अहमदाबाद, 24 दिसम्बर 2021: भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की विद्युत पारेषण कंपनी और डायवर्सिफाइड अदाणी ग्रुप के हिस्से, अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल), ने करूर ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए आशय पत्र (एलओआई) हासिल किया है। एटीएल ने टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से परियोजना हासिल की और केंद्रीय आरई निकासी परियोजना के लिए एलओआई प्राप्त किया। एटीएल 35 वर्षों क...

भापसा पुल के समीप अज्ञात अपराधियो दिन दहाड़े गोली मारकर 32 वर्ष के एक ब्यक्ति को उतारा मौत के धाट

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के समीप बासी-धनहा मुख्य सड़क के डीही भापसा पुल के समीप अज्ञात अपराधियो द्वारा दिन दहाड़े गोली मारकर एक ब्यक्ति की हत्या कर दी गई घटना गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे की है। घटना धनहा थाना से करीब दो किलो मीटर की दूरी पर है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच शव को कब्जे में ले लिया है। घटना से क्षेत्र में सन सनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार दौनहा गांव निवासी रंजीत कुशवाहा उर्फ मुन्ना कुशवाहा उम्र 32 वर्ष गुरुवार को करीब 9:30 मिनट पर अपने दो बच्चियों को आदर्श पब्लिक स्कूल भापसा छोड़ने गए बच्चियों को छोड़ जब वापस घर नही लौटे तो परिवार वाले बेचैन होकर इंतजार करने लगे एवं तलाशने लगे करीब 1 बजे दिन में गन्ने के खेत में घास काटने कुछ महिलाएं पहुची तो देखा एक लाश पड़ा था जिसको महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को सूचना दिया गया ग्रामीणों द्वारा परिवार वाले एवं पुलिस को सूचना दी गई जिसपर धनहा थाना पुलिस मौके पर पहुच शव को कब्जे में ले लिया मृत मुन्ना कुशवाहा के पिता ध्रुव कु...

ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया परिसर में 23 दिसम्बर 2021 को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव व प्रधानों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि विधानसभा खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि जब प्रबंध समिति के अध्यक्ष, शिक्षक, प्रधान यदि एक जगह उपस्थित हो कर विचार करेंगे तो शिक्षा का विकास अवश्य होगा शिक्षक ही प्रत्येक को समाज में उचित स्थान दिलाता है। अभिभावक अपने शिशु को तीन चार वर्ष के आयु में शिक्षक को सुपुर्द कर देता है ऐसे में शिक्षक का दायित्व है। कि छात्र व छात्राओं को शिक्षा के एक दिशा की ओर पहुंचा कर डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी बनाने के अतिरिक्त खेल, साहित्य, संगीत के क्षेत्र में भी उच्च शिखर पर पहुचाया जाए और उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार शिक्षा के बुनियादी विकास हेतू सही तौर पर कार्य कर रही है। जिसमें भवनों का कायाकल्प डीबीटी के माध्यम से गणवेश जूता मोजा हेतु धन सीधे छात्रों के खाते में भेजने के साथ शैक्षिक माहौल बनाने के कार्य क...

संदिग्ध परिस्थितियों मे मुसहर की मौत,पुलिस जाँच मे जुटी, मैनपुर के खदहीं गांव का मामला

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम मैनपुर के टोला खदहीं निवासी मुसहर छेदी पुत्र भुचेंगा उम्र 71 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत बुधवार को देर शाम हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी अनुसार परिजनों के अनुसार मृतक बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे ग्रामसभा मैनपुर के टोला तेजवलिया निवासी रामायण कुशवाहा पुत्र जगत के साथ घर से निकला था,शाम पांच बजे घर पहुचने पर परिजनों ने हाथ के बायें अंगूठे पर नीली स्याही लगा देखकर पूछा तो मृतक ने बताने से मना कर दिया काफी प्रयास के बाद मृतक ने बताया कि खेत बैनामा कर दिया हूँ। लेकिन यह नही बताया कि कितने मे खेत बैनामा किया हूँ और किसके नाम से किया हूँ।परिजन जब खाने को कहे तो मृतक ने कहा कि हम खायेंगे नही और बिना खाना खाये सो गया फिर देर शाम लगभग 7 बजे जब परिजन उसके पास गये तो देखे कि उसकी मृत्यु हो चुकी थी परिजनों का शक है कि कोई कुछ खिला दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी परिजनों ने मौत की सूचना गांव के चौकीदार को दी चौकीदार ने पूरी घटना थाने को बताया सू...

सहज जन सेवा केंद्र से पांच लाख रुपये की लूट,की हवाई फायरिंग

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट मौके पर पहुंचे कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक का बहुत जल्दी पर्दाफाश करेंगे कुशीनगर: जिले के कसया थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने असलहे की नोक पर जन सेवा केन्द्र संचालक से पांच लाख रुपये लूट लिए और असलहा लहराते-फायरिग करते हुए फरार हो गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने घटना स्थल का दौरा किया मिली जानकारी के अनुसार, कुशीनगर पुलिस चौकी से चंद दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे संतोष तिवारी भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। बुधवार की शाम चार बाइक सवार छह लुटेरों जिनके हाथ में पिस्टल थी और चेहरा ढंका हुआ था उन्होंने केंद्र संचालक सहित दो कर्मचारियों को पिस्टल दिखाकर कवर कर लिया उसके बाद उन्होंने सबसे पहले केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बाक्स अपने कब्जे में लिया फिर संचालक के जेब से साढ़े तीन लाख रुपये कैश निकाल लिए और कैश काउंटर में से डेढ़ लाख रुपये भी उठा लिए घटना को अंजाम देने के दौरान ने लुटेरों ने संचालक व कर्मचारियों का मोबाइल ले लिया था जो लूट के बाद वापस जाते समय वापस दे दिया इस दौरान कुछ लोगो...

बिहार: समाज सुधार अभियान पर निकले सीएम नीतीश, तेजस्वी ने ली चुटकी

Image
एम. ए. हक तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार और गरीबी को लेकर यात्रा क्यों नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाज सुधार अभियान पर हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने मोतिहारी से की। इस अभियान के जरिए वह राज्य में लागू शराबबंदी कानून को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे इसके साथ ही मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस अभियान को लेकर नीतीश पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार और गरीबी को लेकर यात्रा क्यों नहीं करते हैं। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है। कि क्या बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, पलायन और बेरोजगारी सरकार की व्यवस्था संबंधित सबसे बड़ी सामाजिक समस्याएं नहीं है। सीएम इन सामाजिक खामियों, समस्याओं और प्रशासनिक विफलताओं पर यात्रा कर दूर क्यों नहीं करना चाहते। नीतीश को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी ने ट्वविटर पर लिखा 16 वर्षों से...

अदाणी ने सामाजिक उद्यम के लिए वार्षिक पुरस्कार की घोषणा की विजेता भारत और विकासशील देशों से चुने जाएंगे पांच सामाजिक उद्यमियों के लिए 5 करोड़ रुपये का अनुदान

Image
एम. ए. हक सार-संक्षेप  • अदाणी सामाजिक उद्यम पुरस्कार भारत और विकासशील दुनिया में सामाजिक उत्थान की परियोजनाओं को धन मुहैया कराएगा  • वार्षिक पुरस्कार के तहत प्रतिष्ठित व्यक्तियों के एक पैनल द्वारा चुने गए पांच सामाजिक उद्यमियों को 5 करोड़ रुपये तक का वित्त पोषण शामिल है। • अदाणी पुरस्कार प्रभावकारी सामाजिक उद्यमिता के लिए भारत का सबसे बड़ा वार्षिक पुरस्कार होगा अहमदाबाद, 23दिसम्बर 2021: भारत की कंपनियों का सबसे तेजी से बढ़ता पोर्टफोलियो, अदाणी ग्रुप, अदाणी सामाजिक उद्यम पुरस्कार की स्थापना करेगा जो सामाजिक क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा वार्षिक पुरस्कार होगा अदाणीग्रुप के चेयरमैन श्री गौतम अदाणी ने पहले ग्रीन टॉक्स में यह घोषणा की ग्रीन टॉक्स अदाणी टॉक सीरीज इनिशिएटिव है। जो सामाजिक उद्यमियों को उनके विचारों को प्रस्तुत करने और उनके काम में मदद के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। 2022 से शुरू होने वाला, अदाणी सामाजिक उद्यम पुरस्कार भारत और विकासशील दुनिया के अन्य हिस्सों के पांच उत्कृष्ट सामाजिक उद्यमियों को उनके काम का समाज पर पड़े प्रभाव के लिए प्रदान किया जाएगा...

बिजली की शर्ट शर्किट से लगी आग से कयी झोपड़ियाँ जल कर राख

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को प0 चम्पारण बगहा एक प्रखंड के बिसुनपुरवा गांव वार्ड नंबर चार में मंगलवार की शाम बिजली के शॉट शर्किट से अगलगी की घटना में पांच झोपड़ियां खाक हो गई।बताते हैं। कि आग की लपट मु0 ललिता कुँअर के घर से उठी।देखते-देखते लाल बहादुर राम,मु0 लालसा कुँवर, राजेश राम व मुकेश राम का घर खाक हो गया घटना की खबर मिलते ही राजस्व कर्मचारी छठू उरांव मौके पर पहुँच कर घटना के संबंध में जायजा लिया व सरकारी सहायता शीघ्र दिलाने के प्रयास का आश्वासन दिया वही पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी ने अग्निपीड़ितों का हाल जाना व सरकारी सहायता दिलाने की बात बताई उधर बुधवार को अग्नि पीड़ित राख में अपनी बची खुची सम्पति टटोल रहे थे।

घने कोहरे के चलते पुलिया से टकराई बाइक, सवार युवक की मौत पुलिस कार्रवाई में जुटी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गैंनही जंगल में एक गैस एजेंसी के पास घने कोहरे के चलते पुलिया में टकराकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। गैंनही जंगल के बुढ़वा जंगल टोला निवासी गोबरी मुसहर पुत्र बेचू (उम्र 32 साल) बुधवार देर रात घर लौटते समय करीब 12 बजे के आस-पास घने कोहरे के चलते पुलिया से टकरा गये जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई गुरुवार की सुबह लोगों के देख कर परिवारजनों की सूचना दी, मौत की खबर सुनकर परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता संदीप श्रीवास्तव और आनन्द सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया और सांसद विजय दूबे को सूचना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है। इस दौरान उपनिरीक्षक पीके सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, कांस्टेबल रणधीर राव, प्रेम नारायण वर्मा, उमेश गौंड, अजय मुसहर आदि मौजूद रहे।

किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कृषक गण वेबसाइट पर आधार व मो0न0 करें अपलोड

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत भारत सरकार से लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का आधार वेरिफिकेशन कराने के उद्देश्य से https:/pmkisan.gov.in पर एक नया लिंक EKYC के नाम से खोल दिया गया है, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि दिनांक 31-03-2022 तंक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना उपरोक्त लिंक पर E-KYC अपने आधार संख्या और मोबाइल न0 पर ओटीपी के माध्यम से अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं। उप कृषि निदेशक ने जनपद के ऐसे समस्त पात्र पीएमम-किसान योजना वाले लाभार्थी कृषक एवं नए पंजीकरण करा रहे किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे दिनांक 31-03-2022 तंक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना उपरोक्त लिंक पर E-KYC अपने आधार संख्या व मोबाइल न0 पर ओटीपी के माध्यम से स्वयं अथवा सहज जनसेवा केंद्र पर जा कर बायोमेट्रिक के माध्यम से करा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करें।

विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने एक और जीत अपने नाम की - राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब 2021

Image
एम. ए. हक भोपाल 20 दिसंबर, 2021 चैंपियन वह था चैंपियन वह रहता है। राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैंपियन का बचाव करते हुए और क्यू स्पोर्ट्स में 24 विश्व खिताब के विजेता, पदम भूषण, क्यू स्पोर्ट्स के गोल्डन बॉय पंकज आडवाणी ने अपने राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब को एक सच्चे चैंपियन की तरह सबसे शानदार तरीके से बचाव किया, कि वह यहां तक कि है  सेज नेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप के सीनियर इवेंट्स का समापन सोमवार शाम यहां सेज यूनिवर्सिटी के रॉयल सेज ऑडिटोरियम में हुआ पंकज आडवाणी, जो पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के लिए खेलते हैं। ने अपने पीएसपीबी साथी और सबसे अच्छे दोस्त, ध्रुव सीतवाला को सर्वश्रेष्ठ नौ गेम फाइनल मैच में 5-2 गेम से हराया, जो बिलियर्ड्स के उच्च वर्ग के दोनों बेहतरीन प्रतिपादकों द्वारा एक शानदार प्रदर्शनी थी।  तीन गेंदों का खेल अपनी जीत के बारे में बात करते हुए, पंकज आडवाणी ने कहा, "ध्रुव मेरे बहुत करीबी दोस्त हैं, हम अपने जीवन की सभी गुप्त चोटियों को साझा करते हैं। सच कहूं तो इस तरह के बड़े इवेंट के फाइनल में अपने बेस्ट फ्रेंड के खिलाफ खेलना कभी ...

टाइगर श्रॉफ ने दिखाया, कैसे फुटबॉल और मार्शल आर्ट्स किए जा सकते हैं एक साथ

Image
एम. ए. हक टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म गणपत की शूटिंग फिलहाल ब्रिटेन में कर रहे हैं। एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी, जहाँ वे कड़ाके की ठण्ड में शूटिंग कर रहे थे इससे प्रभावित होकर फैंस से टाइगर ने काफी तारीफें बटोरीं हाल ही में Koo (कू) पर टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर की है, जहाँ वे अनोखे अंदाज़ में फुटबॉल खेलते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर श्रॉफ शॉर्ट्स में हैं। और रनिंग शूज तथा धूप से बचने के लिए चश्मा  पहने हुए हैं। इस वीडियो में वे तब फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देते हैं, जब अपनी दमदार फ्लाइंग किक से बॉल फेंकते हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष जून में टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर शब्बीर अहलूवालिया, अपारशक्ति खुराना और डीनो मोरेया के साथ कई फुटबॉल मैच खेले थे आपको जानकार हैरानी होगी कि बॉलीवुड के हमारे यंग एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से की थी। उस समय टाइगर की उम्र महज़ 24 वर्ष थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा और कई...

पांच चीनी मिलों ने 62 करोड़ का किया भुगतान, 80 करोड़ का बकाया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद की पांच चीनी मिलों ने नये सत्र में 41.77 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। इनमें रामकोला चीनी मिल ने सर्वाधिक 16.77 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। इन चीनी मिलों ने किसानों को 62 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इन चीनी मिलों पर नये सत्र का किसानों को 80 करोड़ बकाया है। जिले के ढाई लाख किसानों ने 87 हजार हेक्टेयर में गन्ने की बुवाई की है। इन चीनी मिलों में रामकोला चीनी मिल ने 15 नवंबर से पेराई सत्र का शुभारंभ कर पूर्वांचल की सबसे पहले चलने वाली चीनी मिल बनी। इसके बाद ढाढा व खड्डा चीनी मिल एक दिसंबर, कप्तानगंज चीनी मिल दो दिसंबर तथा सेवरही चीनी मिल चार दिसंबर को पेराई सत्र की शुरुआत की नये सत्र में रामकोला चीनी मिल ने सर्वाधिक 16.77, ढाढा ने 11.91, सेवरही ने 5.00, कप्तानगंज ने 4.67 तथा सबसे कम खड्डा चीनी मिल ने 2.67 लाख कुंतल को मिलाकर कुल 41.02 कुंतल गन्ने की पेराई की है। इन चीनी मिलों ने नये सत्र में 1 अरब 42 करोड़ 52 लाख 45 हजार की पेराई कर 62 करोड़ 41 लाख 6 हजार रुपये किसानों को भुगतान किया है। चीनी मिलों पर किसानों का 80 करोड़ बकाया...

जंगल को वीरान करने में लगे हुवे है वन माफिया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट सोहगीबरवां के जंगलों में अंधाधुंध हो रही है वेशकीमती पेडों की कटान, जिम्मेदार बेखबर कुशीनगर: सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग के उत्तरी चौक रेंज में आए दिन वन विभाग के जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते वन माफिया जंगल को वीरान करने पर तुले हुए हैं। एक तरफ पर्यावरण संरक्षण के लिए जहां पौधरोपण करने पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जंगल में पेड़ों की लगातार हो रही अबैध कटानो पर अंकुश नही लग पा रहा है। लगातार हो रहे कटान से घने जंगल भी वीरान हो रहे हैं। वन माफिया बेशकीमती पेड़ों का चुनाव करके उसका सफाया कर दे रहे हैं। स्थानीय और आस पास के ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब चार दशक पूर्व बेशकीमती पेड़ों की बहुलता वन रेंज की पहचान हुआ करती थी। परन्तु पेड़ों के व्यापक पैमाने पर हो रहे कटान ने वनों के अस्तित्व पर ही अनेको सवाल खड़ा कर दिया है। अवैध कटान से वनों की सघनता खत्म हो रही है। इसे रोक पाने में वन विभाग सहित अन्य और जिम्मेदार नाकाम साबित हो रहे हैं। जंगलों में स्थित साखू व सागौन जैसे वेशकीमती पेड़ों पर माफियाओं की कुल्हाड़ी बेरोक-टोक क...

नौ महीने से पारश्रमिक नही मिलने से नाराज खड्डा क्षेंत्र की आशाओं ने वीपीएमयू कार्यालय का किया घेराव

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जिले में मानदेय नही मिलने से नाराज खड्डा पीएचसी से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बीपीएमयू कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए बकाया धनराशि देने की मांग की है।खड्डा तहसील क्षेंत्र की आशा कार्यकर्ताओं ने कुछ माह पूर्व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.संतोष गुप्ता से मानदेय आदि का भुगतान नहीं होने पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी।जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी  ने मानदेय धनराशि के भुगतान लिए वीपीएमयू कार्यालय के बाबू को निर्देशित किया।बावजूद इसके आशाओं के पारश्रमिक का भुगतान अब तक नहीं हो सका। तो इससे नाराज सरोज गिरि, शशी बाला, प्रतिमा तिवारी, संगीता शर्मा, उर्मिला, इन्द्रावती सिंह, सुनीता, शोभा, जानकी, सुमन, गीता, मीरा, कौशिल्या, शशिकला, बसुंधरा, साबित्री, लालमति, शर्मिला, सुधा, शोभा,दुर्गावती,तारा,रेनू आदि मंगलवार को पीएचसी स्थित ब्लाक प्रवन्धन इकाई कार्यालय पहुंच घेराव करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।यह देख कार्यलय के सभी कर्मचारी गायब हो गये आशाओं का कहना है कि दो वर्ष से उन्हें नसबन्दी का पैसा व ...

सपा नेता विजय प्रताप कुशवाहा ने ब्लाक स्तरीय जनप्रतिनिधियों को सम्मान समारोह में साल भेंट देकर किया माल्यार्पण

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विधानसभा खड्डा के अंतर्गत 19 दिसम्बर 2021 को ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पकड़ियार बाजार में जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के नेता विजय प्रताप कुशवाहा के द्वारा ब्लाक स्तरीय जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य व सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र ओढ़ाकर फुलों से माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विजय प्रताप कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनप्रतिनिधियों का सम्मान करती चली आ रही है। जो कि यही एक पार्टी है। जो ग्राम प्रधान ,व ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जन प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर माल्यार्पण करते सबके साथ जोड़ने का काम करती है। जबकि वर्तमान भाजपा सरकार तानाशाही पर आमादा है। जबकि आम जनता को मिले संवैधानिक अधिकार को समाप्त करने पर लगी हुई है। जैसा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस सरकार को उखाड़कर फेंकने का काम करेगी।...

बगहा में नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन बिहार के मुख्य न्यायधीश संजय करौल ने किया

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट नवनिर्मित बगहा व्यवहार न्यायालय में 15 न्यायलीय भवन, सुविधा केंद्र और हाजत भवन निर्मित है। बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 20 दिसम्बर 2021को बगहा व्यवहार न्यायालय में रविवार के दिन नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय भवन का उद्घाटन बिहार के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने किया है, जिसमें 15 न्यायलीय भवन के साथ ही सुविधा केंद्र और हाजत भवन भी मौजूद हैं। विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर सिंह पश्चिमी चंपारण के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी, डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण पश्चिमी चंपारण के डीएम कुंदन कुमार ,बगहा एसपी किरण कुमार जाधव के साथ बगहा व्यवहार न्यायालय ,बेतिया व्यवहार न्यायालय ,नरकटियागंज व्यवहार न्यायालय के गणमान्य जज और मजिस्ट्रेट की उपस्थित में फीता काटकर किया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य न्यायाधीश ने शुरू किया कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश के स्वागत में थारू संस्कृति का पारंपरिक नृत्य झमटा की प्रस्तुति हुई जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेतिया विजय आनंद तिवारी से मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया वहीं बग...

जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसम्बर को

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने बताया है कि नेहरू युवा केन्द्र कुशीनगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा युवाओं को केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किये जाने हेतु जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसम्बर 2021 को पूर्वाहन 11 बजे से उदित नारायण स्नातकोत्तर महा विद्यालय पड़रौना में किया जायेगा मुख्य विकास अधिकारी ने इस संदर्भ में परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, एवं नोडल अधिकारी, स्वीप को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं के सम्बंध में युवाओं को जानकारी देने हेतु उक्त तिथि को समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के ब्राह्मण विरोधी बयान पर आग बबूला हुए बाप राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय

Image
एम. ए. हक ब्राह्मण समाज को अपशब्द बोलकर देश कि अखण्डता पर वार किया है मांझी: कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर: भारतीय अवाम एकता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों के प्रति भड़काऊ बयान व अपमानजनक बोल पर काफी नाराजगी जताई है। ब्राह्मण समाज के पुरोहित कर्म करने वाले विप्र जनों के प्रति अप शब्दों का प्रयोग करने पर भड़के बाप के युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाडेय ने जीतन राम मांझी को तुछ्य सोच वाले प्राणी की श्रेणी में बताया कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि मांझी कि राजनीति समाज को बांटने तथा एक दूसरे जाति वर्ग के लोगों में फूट डालने का कार्य करती है। इसकी सोच स्वार्थपन है,इस प्रकार से बड़बोले बोल घोर निंदनीय है जो आने वाले चुनाव में इसके व पार्टी के लिए घातक साबित होगा ब्राह्मण समाज का समर्थन करते के हुए कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि ब्राह्मण सभी जगह पूजे जाते हैं। लेकिन ब्राह्मणों के पति इस प्रकार की सोच रखने वाले कुछ लोग जो मूर्खता कर रहें हैं वह अब भी अपने आदत से बाज नहीं आ रहे जीतन राम मांझी कि नास्तिक प्र...

जीत की खुशी में मिठाई खाने से इनकार करने पर मारपीट कर किया जख्मी

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया वार्ड नंबर 12 में वार्ड सदस्य के जीत की खुशी में मिठाई खाने से इन्कार करने पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश मे आया है।जगदीशपुर पुलिस ने इस संदर्भ मे फर्दब्यान के आधार पर एफआईआर दर्ज की है।पकड़िया के वार्ड नंबर-12 के बसंत कुमार ने फर्दब्यान देकर बताया है कि उसके वार्ड सदस्य के पति पप्पू पटेल वार्ड सदस्य की जीत की खुशी पर मिठाई बांटते हुए हमारे दरवाजे पर आए और मिठाई खाने की बात कहने लगे इस पर मैने उनसे बोला कि हमारे सहयोगी की हार हुई है। हम आपका मिठाई नही खा सकते इतने बात पर वे आग बबूला हो गये और गाली देने लगे जब मेरे द्वारा गाली का विरोध किया गया तो वे और उनके समर्थक मनोज पटेल,विकास पटेल,चन्देश्वर पटेल,रामदेव पटेल, राजेश पटेल मुझे मारने पीटने लगे जिससे मै जख्मी होकर गिर गया इसी क्रम मे मेरे गले से चैन और एक हजार रूपए भी उक्त लोगो ने जेब से निकाल लिया। गांव वालो के आने पर मेरी जान बची परजिनों द्वारा मुझे बेतिया अस्पताल पहुंचाया गया थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताय...

चौतरवा थाना के पुलिस को मिली कामयाबी गस्ती के दौरान मे सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना पुलिस को शुक्रवार की रात धनहा चौतरवा मुख्य मार्ग के रोहुआ नाला चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के क्रम में एक स्कोर्पियो गाड़ी में सात अपराधी को पकडऩे मे सफलता प्राप्त की है। वाहन जांच के क्रम में दो देशी तमंचा के साथ ही पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तथा उनकी स्कार्पियो गाडी को जब्त किया है। घटना शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है। चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गोरखपुर के तरफ से आ रही एक उजला रंग की स्कार्पियो गाडी जिसका रजिस्ट्रेशन न बीआर 22 पी 3555 पर सवार अपराधी रतवल - धनहा मुख्य मार्ग से आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुचना के आलोक में रोहुआ नाला चेक पोस्ट के समीप पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरु कर दी। वाहन जांच के क्रम में उजाले रंग की स्कार्पियो गाडी को रोक कर तलाशी कि गई जिसमें दो देशी तमंचा के साथ ही सात अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अपराधी भागने मे सफल रहा थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडे गए अपराधियों से पुछ त...

मनरेगा के तहत किया जा रहा है। बम्पर घोटाला

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा बरगहा में पूर्व ग्राम प्रधान द्धारा सन 2019 में उस चकरोड पर मिट्टी का कार्य कराया गया था अभी दो साल पूरा होते होते उसी कार्य को वर्तमान ग्राम प्रधान अर्जून द्धारा मनरेगा से मिट्टी का कार्य  किया जा रहा है। जो नियम के खिलाफ है। यह कार्य तीन साल के बाद होना चाहिए मजे की बात तो यह है कि मास्टर रोल में श्रमिकों की  संख्या 32 दिखाई गयी है। परन्तु काम करने वाले मौके पर 24लोग मिले इस कार्य का मास्टर रोल में काम 11-12-2021दिखाया गया है। जब की हकीकत में काम 14-12-2021से शुरू हुआ है। इस काम का कोई बोर्ड भी नहीं लगा है। जो मास्टर रोल में मजदूरों का 32 नाम दिया गया है। उसमें से दो लोगों का ही नाम मिल रहा है। बाकी लोगों से फर्जी तरीके से काम कराया जा रहा है। और मिट्टी का कार्य में पुरुष डेढ़ घन मीटर भरते और महिला एक घन मीटर भरती है। लेकिन यह मजदूरों द्धारा सड़क को छील कर बराबर किया गया है। मनरेगा के धन को बन्दर बाट किया जा रहा है। इस काम पर किसी अधिकारी और कर्मचारी की नजर नहीं पड़ रही है...