Posts

Showing posts from April, 2022

चौतरवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 8 पिस फ्रूटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना  की पुलिस द्वारा शराब तथा उसके कारोबारी के विरुद्ध लागतार छापेमारी अभियान क्षेत्र में चलाई जा रही है। जिसमें 8पिस फ्रूटी नामक शराब जप्त कर कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। थाना अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि 8 पिस फ्रूटी नामक शराब के साथ पतिलार ग्राम निवासी पांडू प्रसाद को  गिरफ्तार किया गया है। जिसे थाना में कांड संख्या दर्ज करते हुए पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है।

ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को आगामी ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने की थाना अध्यक्ष ने बताया ईद आपसी प्रेम और भाईचारे का पर्व है इससे आपसी तालमेल के साथ मनाएं थाना अध्यक्ष ने बताया कि ईद को लेकर सरकार की ओर कोई विशेष गाइडलाइन नहीं है। हालाकि थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों से ईद को शांति पूर्ण माहौल में मनाने की अपील किये बैठक के दौरान बसवरिया पंचायत के मुखिया रोशन तिवारी आजाद मियां, शमशाद मियां, उप मुखिया नंदकिशोर यादव, बाबू साहेब, यादव गुड्डू यादव, अजय यादव, राजू मिश्रा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

ग्रामीण अंचल के बेरोजगार विभिन्न ट्रेडों में कौशल सुधार प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन

Image
एम. ए. हक 10 मई 2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कुशीनगर में जमा करें आवेदन जनपद के 150 बेरोजगारों का होगा नि:शुल्क प्रशिक्षण कुशीनगर: दिनांक 29 अप्रैल 2022 को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0 के0 पाल ने बताया कि  उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण अंचल के बेरोजगार के लिए विभिन्न ट्रेडो में कौशल सुधार प्रशिक्षण मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र खजनी गोरखपुर के माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण कराया जाना है, जिसके लिए 10 मई तक आवेदन किया जा सकता है। जनपद को कुल 150 बेरोजगारों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य है, जिसमें 125 अनुसूचित जाति तथा 25 सामान्य, पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्ग के प्रशिक्षणार्थी होंगे उन्होंने बताया कि स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से उक्त प्रशिक्षण योजना संचालित है जिसमें प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के समय चाय, नाश्ता, भोजन नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन 10 मई तक कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, नरकटिया बुजुर्ग सपहा रोड, नवल अकैडमी के ठीक सामने कसया जनपद कुशीनगर से प्राप्त कर आधार, पैन, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमा...

जिला पंचायत सभागार में बाल विकास कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण

Image
एम. ए. हक त्रिदिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन मातृ मृत्यु दर/ शिशु मृत्यु दर/कुपोषण दर में कमी,  मातृत्व पोषण, कोविड-19 टीकाकरण, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण पर आधारित था प्रशिक्षण कुशीनगर: दिनांक 29 अप्रैल 2022 को आयुक्त महोदय गोरखपुर मंडल गोरखपुर रवि कुमार एन0 जी0 द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम मे जिला पंचायत सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक की अध्यक्षता में सी0 डी0 पी0 ओ0, सुपरवाइजर्स, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, बी0 सी0 पी0 एम0, डी0 सी0 पी0 एम0 आदि का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ  किया गया उक्त प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उक्त प्रशिक्षण  शिशु मृत्यु दर,  मातृ मृत्यु दर, व कुपोषण की दर में कमी तथा मातृत्व पोषण, मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण की जागरूकता, कोविड-19 संक्रमित माताओं में स्तनपान को बढ़ावा, ग्राम स्वस्थ, स्वच्छता एवं पोषण दिवस की गुणवत्ता में सुधार के साथ संचारी रोगों में जागरूकता लाने हेतु प्रदान किया गया उपरोक्त प्रशिक्षण म...

मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु सोशल ऑडिट टीम के गठन हेतु साक्षात्कार चयन समिति गठित

Image
एम. ए. हक  30 अप्रैल 2022 को आवेदकों के साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कुशीनगर: दिनांक 29 अप्रैल 2022 को मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने बताया कि निदेशक सोशल ऑडिट निदेशालय ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रा0) तथा शासन द्वारा निर्दिष्ट अन्य के अंतर्गत कराए गए कार्यों के सोशल ऑडिट हेतु सोशल ऑडिट टीम के गठन हेतु निर्देशित किया गया है। सोशल ऑडिट टीम के गठन हेतु प्राप्त आवेदनों के साक्षात्कार किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा चयन समिति का गठन किया गया है। उक्त चयन समिति के अध्यक्ष श्रीमती रत्निका श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी कुशीनगर, सदस्य अरविंद कुमार सिंह प्रवक्ता उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना, सदस्य सचिव जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर होंगें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सोशल ऑडिट टीम के चयन हेतु जनपद के समस्त विकास खंडों के आवेदकों का साक्षात्कार दिनांक 30 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:00 से कार्य समाप्ति तक निर्धारित किया गया है।

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह लेकिन विवाद है कि उनका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेता है।

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: पवन सिंह की पहली पत्नी के बारे में सभी जानते हैं कि उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पवन सिंह का अक्षरा सिंह के साथ रिश्ता सार्वजनिक हुआ लेकिन पवन ने इस रिश्ते को भी उतनी अहमियत नहीं दी और दूसरी शादी कर ली. इसके बाद पवन और अक्षरा के बीच विवाद गहरा गया और वह अभी तक जारी है। इस बीच अब खबर आ रही है कि पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से भी तलाक मांग रहे हैं। पवन सिंह ने आरा व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक के लिए आवेदन किया है. मतलब साफ है कि दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है। उनकी शादीशुदा जिंदगी तनाव के बीच गुजर रही है। पवन सिंह के दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने भी पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पवन सिंह के पत्नी के वकील ने तो न्यायालय के बाहर यह तक कह दिया कि दोनों के बीच शादी के बाद से रिश्ते सामान्य नहीं हैं। दोनों के बीच विवाद होता रहता था और पवन सिंह ज्योति सिंह पर अत्याचार भी करते थे. वह ज्योति सिंह के साथ लगातार मारपीट और...

डीपीएमयू टीम ने ग्राम स्तर पर आयोजित बैठक में शामिल हो ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के उपयोग की दी जानकारी

Image
एम. ए. हक जल जीवन मिशन के तहत आईएसए वेड इम्पार्ट नेचुरल  सोसाइटी द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का डीपीएमयू टीम ने की सराहना कुशीनगर: जल जीवन मिशन के तहत जनपद के पडरौना विकास खंड के जंगल नाहर छपरा गांव में  इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी द्वारा हर घर नल कनेक्शन' सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता गतिविधि के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई डीपीएमयू" टीम से कैपेसिटी बिल्डिंग एन्ड ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर बृहस्पति कुमार पांडेय ने मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फील्ड टेस्ट किट पर महिलाओं का चयन कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। जो गांव में पानी की जांच कर उसमें पाए जाने वाले हानिकारक तत्वों से बचाव के प्रति अगाह करेंगी। उन्होंने ग्राम प्रधान से विलेज एक्शन प्लान' के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की आईएसए कोऑर्डिनेटर विनीता त्रिपाठी ने कहा कि सभी घरों में नल कनेक्शन सुनिश्चित करने के लिए वीडब्ल...

बुलडोजर की मदद से कराया गया गंडक कालोनी

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिना बल प्रयोग किए बुलडोजर की मदद से कराया गया बगहा दो स्थित गंडक कॉलोनी को प्रशासन ने कराया खाली बिहार: दिनांक 28 अप्रील 2022 को पश्चिम चम्पारण बिहार कई वर्षों से अतिक्रमणकारियों द्वारा गंडक कॉलोनी को अतिक्रमण किया गया था, जिसे गुरुवार को प्रशासन के मौजूदगी में बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा ने बताया कि डीएम और एसपी के निर्देश पर गंडक कॉलोनी को प्रशासन द्वारा बुलडोजर की सहायता से खाली कराया गया वहीं प्रशासन द्वारा 100 से अधिक पुलिस और वरीये पदाधिकारी गंडक कॉलोनी को खाली कराने के लिए दिनभर मौजूद रह अतिक्रमण मुक्त कराया एसडीएम ने बताया कि गंडक कॉलोनी निवासियों द्वारा नियमित नोटिस के बाद स्वेच्छा से गंडक कॉलोनी को खाली कर दिया गया जिसके लिए प्रशासन को पुलिस बल का प्रयोग नहीं करना पड़ा एसडीएम व डीसीएलआर मोहम्मद इमरान ने बताया कि गंडक कॉलोनी की भूमि को पुलिस लाइन के लिए आवंटित कर दिया गया है। जिसको लेकर गुरुवार को अंतरिम नोटिस के बाद प्रशासन का बुलडोजर गंडक कॉलोनी में पुलिस बल की मौजूदगी में चला कर खा...

शादी समारोह में निमन्त्रण देने आए हुवे व्यक्ति का बाइक चोरी

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही का मांग किया कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्रामसभा लुक्ष्मीपुर निवासी राजू पुत्र चंचल राजभर ने खड्डा थाने में तहरीर देकर शादी समारोह से गायब हुवे अपनी बाइक को ढूढने का गुहार लगाया है। दिए गए तहरीर के अनुसार इनके पड़ोसी विश्वनाथ पुत्र शंकर जो कि खड्डा नगर के वार्ड नम्बर ग्यारह नेहरू नगर, काली मंदिर निवासी सुभाष पुत्र कन्हैया के सुपुत्री के शादी समारोह में निमन्त्रण देने आए थे। ये एक घर के समीप ही काले रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक जिसका नम्बर MP28BC 0728 को लॉक करके शादी के अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए। इसी दरमियान बाइक चोरों ने इनकी व्यस्तता है भरपूर लाभ उठाते हुवे इनकी बाइक पर ही अपना हाँथ साफ कर दिए रात के करीब दो बजे जब इन्होंने ने उक्त जगह पर बाइक को नही देखा तो पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पुछताछ किया पर कुछ भी अता पता नही चल सका हार थककर इन्होंने खड्डा थाने में तहरीर देकर उक्त बाइक को ढूढने की गुहार लगाई है। उक्त प्रकरण में खड्डा थाने के सीयूजी नम्बर पर थानाध्यक्ष से संप...

एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली रैली, बच्चों ने अभिभावकों को किया जागरूक कुशीनगर: जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सभा मड़ार बिंन्दवलिया  के उच्च प्राथमिक विद्यालय लोनिया पट्टी  के बच्चों के द्वारा आज सुबह स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाला गया। स्कूल चलो अभियान रैली को विद्यालय कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली विद्यालय प्रांगण से निकलकर ग्राम सभा के टोले टोले क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुंचा बच्चों द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बच्चो द्वारा "एक भी बच्चा छुटा, संकल्प हमारा टूटा" "शिक्षा से देश हो जगाएगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे" "मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाव"हम भी स्कूल जाएंगे, मम्मी पापा का मान बढ़ाएंगे" सहित अन्य नारा भी लगाया गया रैली के माध्यम से गांव में जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल में नाम लिखाने एवं भेजने की अपील की गई इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लायक सिंह कहा कि शिक्षा हमें योग्य नागरिक बनाती ह...

जमीनी विवाद को लेकर हुई, मार पीट, मे एक व्यक्ति घायल इलाज के दौरान में हुई मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 23 अप्रैल 2022 को बगहा पुलिस जिले धनहा थाना क्षेत्र के समीप दहवा गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल सुरेश गोड़ उम्र 45 वर्ष की मौत ईलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई घटना स्थल पर पहुच पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया वही मृतक के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए, तीन अभियुक्तों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया जानकारी के अनुसार सुरेश गोड़ एवं हरिद्वार चौधरी के परिवार वालो के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ जिसमें हरिद्वार चौधरी द्वारा बॉस से सुरेश गोड़ के सर पर वार कर दिया गया जिसमें सुरेश गोड़ बेहोश हो गए ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में मधुबनी पीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया उसके बाद पडरौना के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया, जहाँ स्थिति को गंभीर देखते हुए, गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया एवं गोरखपुर ले जाने के क्रम में सुरेश गोड़ की मौत हो गई। पुलिस निरीक्षक शशिशेखर चौहान ने बताया कि, मृतक के पिता बंसराज गोड़ द्वारा आवेदन देक...

निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का अपर जिलाधिकारी द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण

Image
एम. ए. हक कार्य की धीमी प्रगति पर अपर जिलाधिकारी ने जाहिर की  नाराजगी निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश कुशीनगर: दिनांक 24 अप्रैल 2022 को अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा द्वारा आज निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिला अस्पताल के पास निर्मित हो रहे मेडिकल कॉलेज की शाखा का निरीक्षण किया गया उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर ओम प्रकाश वर्मा तथा सीनियर साइट इंजीनियर दिलशाद अहमद के द्वारा बताया गया कि नर्स हॉस्टल  G+5 अर्थात ग्राउंड फ्लोर के अतिरिक्त 5 फ्लोर का बन रहा है। इसमें 50 की क्षमता है।  इस संदर्भ में द्वितीय फ्लोर का लिंटर शुरू हो चुका है।मेडिकल अस्पताल के संदर्भ में यह जानकारी दी गई कि यह G+8 (ग्राउंड फ्लोर के अतिरिक्त 8 फ्लोर का ) है, जिसकी क्षमता 300 बेड की है, यहां फाउंडेशन का कार्य शुरू है। अपर जिलाधिकारी ने कार्य की अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की तथा निर्माण कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए इस क्रम में रामपुर फॉर्म के पास निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण अपर जिलाधिक...

पेट्रोल नापते समय लगी आग से तीन गुमटियां जलकर हुई खाक दुकानदार भी झुलसा

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा घुघली मार्ग पर स्थित क्रांति चौराहे पर शनिवार रात्रि आठ बजे दिनेश चौरसिया पुत्र सुरेश चौरसिया अपने पान की दुकान पर पेट्रोल भी बेचने का काम कर रहा था जैसे ही ग्राहक को पेट्रोल देने के लिए नापने लगा अचानक दुकान में आग लग गयी दिनेश जब तक दुकान से बाहर निकलता तबतक वह भी आग के चपेट में आकर झुलस गया दिनेश के दुकान के साथ बगल में नबीरसूल व वीरेंद्र यादव की भी गुमटी की दुकाने जलकर खाक हो गयी दुकानदारों के अथक प्रयास से आग बुझाई जा सकी लगभग लाखो का सामान जलकर भी राख हो गया है। दुकानदारों के सूचना पर पहुची 108 एम्बुलेंस से दिनेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

नहीं थम रहा छोटी गंडक के काशी छपरा घाट पर अवैध बालू खनन का धंधा

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना क्षेत्र रामकोला के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी खोटही के अंतर्गत छोटी गंडक में काशी छपरा घाट पर लगातार बालू का अवैध खनन का धंधा चल रहा है जिस पर जिला खनन अधिकारी और स्थानीय पुलिस चुप्पी साधे हुई छोटी गंडक के काशी छपरा घाट पर जहां विगत कुछ दिनों से लगातार अवैध बालू खनन किया जा रहा है खोटही पुलिस चौकी से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जब उत्तर प्रदेश शासन द्वारा छोटी गंडक में खनन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। उसके बावजूद भी खुलेआम दबंगों द्वारा काशी छपरा घाट पर अवैध बालू खनन कराया जा रहा है जिस पर पुलिस एवं खनन विभाग दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं सूत्रों की माने तो दिन में यहां पर बालू निकाला जाता है और रात में जनपद के दो तीन थानों में बालू का सप्लाई यहां से किया जाता है जिसमें थाना रामकोला थाना नेबुआ नौरंगिया थाना कप्तानगंज काशी छपरा घाट से बालू निकलवा कर दबंगों द्वारा इन तीनों थानों के अंतर्गत बालू का सप्लाई किया जाता है जब इस संबंध में थाना प्रभारी रामकोला से दूर भाषा के माध्यम से पूछा गया तो उन्होंने ...

पृथ्वी दिवस पर बृक्षारोपण करते पर्यावरण मित्र ग्रामीणों के साथ गजेन्दर यादव

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट एक दर्जन आंवला के पौधों का वृक्षारोपण तिरहुत नहर के बांध पर पर्यावरण मित्र गजेन्दर यादव ने किया बिहार: दिनांक 22अप्रैल 2022 को प0 चम्पारण बगहा में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य बगहा एक प्रखंड के महीपुर भतौड़ा पंचायत के अहिरवलिया के समीप तिरहुत नहर के बांध पर पर्यावरण मित्र गजेंद्र यादव ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक दर्जन आंवला का पौधों का वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया पर्यावरण मित्र गजेंद्र यादव ने पौधे ही पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने का एकमात्र साधन है। जिस तरह धरती पर पेड़-पौधे तेजी से काटे जा रहे हैं। अगर उस अनुपात में लगाया नहीं गया तो प्रदूषण से मुक्ति पाना मुश्किल हो जाएगा। पेड़-पौधे सुरक्षित हैं,तो जन जीवन सुरक्षित हैं।जब तक पेड़-पौधे रहेंगे।मानव सभ्यता रहेगी।वही बगहा में प्रकृति की हर छटा समायी हुई हैं। यहां की हरियाली को कायम रखना हम सभी की जिम्मेवारी हैं साथ ही पृथ्वी को बचाने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना होगा तभी हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी।सामूहिक प्रयास से ही पर्यावरण बचाया जा सकता हैं।उन्होंने बता...

थाना प्रभारी गिरजेश उपाध्याय ने अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के प्रभारी गिरजेश उपाध्याय ने आज अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार एक अदद स्कार्पियो 51 कि0ग्रा0 अवैध गांजा किया बरामद जिसका  कुल कीमत लगभग 09 लाख रुपये   बाईट. पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल

ड्राइवर के लापरवाही से ट्रैक्टर से टला बहुत बड़ा हादसा

Image
आरिह खान की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के जाटहां बाजार के अंतर्गत पडरी पीपर पाती चौराहे पर सेटिंग लगे ट्रैक्टर ट्राली से ट्रैक्टर का पिछला पहिया खुला बाल बाल बचे चौराहे पर खड़े लोग तथा ड्राइवर भी अच्छी तरह से बच गया है।

रोटरी क्लब ने 60 निःसहाय जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किया

Image
एम. ए. हक नगर पालिका कुशीनगर के सपहा स्थित लक्ष्मीपुर टोले में हुआ कार्यक्रम। कुशीनगर: जनपद के कसया में रोटरी क्लब कुशीनगर एवं रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन के संयुक्त तत्वधान में एवं नाइन फाउंडेशन के सहयोग से नगर पालिका कुशीनगर के अंतर्गत राजमंगल पाण्डेय नगर (सपहा) क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टोले पर 60 निःसहाय, जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किया गया। इस राशन किट में दैनिक जरूरतों में प्रयोग होने वाले सामग्री जैसे आटा, चावल, दाल, रिफाइन तेल, मसाला, नमक, चीनी, चायपत्ती, बिस्कुट, टॉफ़ी एवं अन्य सामग्री रखा गया था कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों को राशन किट के साथ-साथ कोरोना के प्रति सुरक्षित रहते हुए परिवार के प्रत्येक सदस्यों को कोरोना टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराए जाने हेतु जागरूक किया गया क्लब संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि कोई भूखा ना रहे इस संकल्प के साथ जरूरतमंदों को राशन का किट दिया जा रहा है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि नि:सहाय परिवारों को जो राशन किट उपलब्ध कराया गया इससे एक परिवार अपनी एक सप्ताह की जरूरत पूरी कर सकता है। कार्यक...

विकासखंड रामकोला की प्रथम बैठक सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुआ

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट अधिकारियों के सहयोग से जिला का विकास होगा,  प्रदेश का विकास होगा, प्रदेश से देश का देश से समाज का और समाज से परिवारगण आगे बढ़ेंगे_ विजय कुमार दुबे कुशीनगर वित्तीय वर्ष 2022-23  हेतु जनपद कुशीनगर से सांसद आदर्श ग्राम हेतु चयनित ग्राम सभा- कुसुम्हा, विकासखंड रामकोला की प्रथम बैठक सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में राम जानकी मंदिर के पास आयोजित की गई।  उक्त बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए  सांसद विजय कुमार दुबे ने बताया कि विगत डेढ़ वर्ष कोरोना की वजह से यह योजना सही तरीके से संचालित नहीं हो पाई। यह एक आदर्श योजना है जो अन्य क्षेत्रों को भी प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन में अधिकारियों का सहयोग आवश्यक है। अधिकारियों के सहयोग से जिला का विकास होगा,  प्रदेश का विकास होगा, प्रदेश से देश का देश से समाज का और समाज से परिवारगण आगे बढ़ेंगे। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के संदर्भ में अधिकारी गणों को विभिन्न प्रकार के निर्देश दे...

आम आदमी की आवाज को जन जन तक पहुंचाने का काम करता है। पत्रकार दिलीप कुमार भारती

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट लेकिन पत्रकारो की आवाज कौन सुनेगा नेता हो या अधिकारी सभी  सभी न्यूज़ के हेड लाइन में आना चाहते हैं। कुशीनगर: पत्रकार के द्वारा चर्चित होना चाहते हैं सभी नेता हो या अधिकारी सभी मुखपृष्ठ में आना चाहते हैं सभी न्यूज़ के हेड लाइन में आना चाहते हैं। सभी अपने पक्ष की बात करना चाहते हैं वह आशा करते हैं पत्रकार हमारी अच्छाईयां दिखाएं पत्रकार की नैतिक जिम्मेदारी भी होती है और अगर वह अधिकारियों नेताओं की सुनता है तो पब्लिक रूठ जाती है जनता पत्रकारों पर विश्वास करती है उनका विश्वास उठने लगता है जब उनकी कोई नहीं सुनता तब एक पत्रकार ही है जो उनकी पीड़ा सरकार के दफ्तरों तक सरकार के उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों  तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक एक आम आदमी की आवाज को पहुंचाने का काम करता है अगर बालू निकलने के खिलाफ लिखें तो अधिकारियों का मूड बिगड़ जाता है और माफिया जान के दुश्मन बन जाते हैं समाज का हर तबका मीडिया से सिर्फ कवरेज चाहता है वह यह कभी नहीं जानने की कोशिश करता जिससे मैं कवरेज चाहता हूं उसको तनख्वाह तो मिलती है कि नहीं या उसके ...

लोगो ने मोटर साइकिल चोरी करते रंगे हाथ चोर को पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सौंपा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 19 अप्रैल 2022 को बगहा पुलिस जिले के बगहा दो व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को एक व्यक्ति को बाइक चोरी करते एसडीपीओ कार्यालय के पास से लोगों ने पकड़ लिया। राजन राम देवीपुर, धनहा निवासी पटखौली थाना में लिखित आवेदन दिया। जिसमें कहां की मैं व्यवहार न्यायालय में कुछ काम के सिलसिले में आया हुआ था। मैंने अपना ग्लैमर मोटरसाइकिल यूपी 57 एफ 7118 लगाकर होटल में बैठा हुआ था। तभी अचानक एक व्यक्ति मेरा मोटरसाइकिल स्टार्ट कर लेकर भाग रहा था। जब मैंने चिल्लाया तब बगहा एक बनकटवा निवासी ललकू पाठक ने उस मोटरसाइकिल चोर को धर दबोचा। चोर के पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने चोर लड्डू मियां को पुलिस ने एसडीपीओ कार्यालय के पास से पकड़ लिया और उसे पटखौली थाना के पुलिस पदाधिकारियों को सौंप दिया पटखौली थाना प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया लोगों द्वारा बताया गया कि बाइक चोरी कर लड्डू मिया पिता असरूद्दीन अंसारी रहने वाला पटखौली का है जो बाइक चोरी कर भाग रहा था। तभी स्थानीय लोगों ने उस चोर को पकड़ कर पुलिस के हाथों सौंप दिया। थाना प्रभारी न...

जाली नोट 43500 रूपए बरामद जॉच में जुटी चौतरवा के पुलिस

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 20 अप्रैल 2022 को बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतीलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में 43500 रुपया नकली नोट बरामद, किया गया, है। इस बाबत उक्त गांव निवासी शिवराज यादव ने थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन के मुताबिक मंगलवार को एक व्यक्ति उसके पास गया।उक्त राशि के ₹500 की 87 नोट दिया शिवराज ने अपने खाता से उसके बदले रुपए ट्रांसफर कर दिया परंतु जैसे ही वह बैंक में गया तो पता चला कि सभी नोट नकली है। तुरंत उसने उस व्यक्ति को पकड़ा जिसने रुपए दिए थे वह व्यक्ति भी उससे बताया कि कोई आन व्यक्ति ने उस रुपया दिया है। पूरा मामला थाना तक पहुंचा इस बाबत थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मामले को सधनता से जांच की जा रही है। पूरे मामले में संलिप्त लोगों की पहचान की प्रयास की जा रही है। फिलवक्त दो लोगों से पूछताछ जारी है शीघ्र ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा वही नकली नोट जब्त कर ली गई है।

जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

Image
एम. ए. हक कलेक्ट्रेट परिसर से माननीय विधायक पडरौना, जिलाधिकारी व अन्य उच्चाधिकारियों ने किया शुभारंभ सड़क सुरक्षा की दिलाई गयी शपथ कुशीनगर: दिनांक 18 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से माननीय विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त अभियान में माननीय विधायक पडरौना द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु उपस्थित अधिकारीगणों व अन्य को शपथ  ग्रहण करवाया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन, हेलमेट पहनना, हमेशा सीट बेल्ट पहनना, तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाना, यातायात के नियमों का पालन, गलत दिशा में वाहनों का नहीं चलाया जाना इत्यादि की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर मा0 विधायक पडरौना, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी  द्वारा  सड़क सुरक्षा अभियान के जागरूकता प्रसार हेतु वाहनों को हरी झंडी दे रवाना किया गया इस अवसर पर  सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीज उपस्थित थे।

मा0 विधान सभा अध्यक्ष उ0प्र0 ने मा0 विधायक कुशीनगर पंचानंद पाठक को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलायी

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 18 अप्रैल 2022 को उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में  विधानसभा क्षेत्र 333 कुशीनगर श्री पंचानंद पाठक को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी श्री पाठक ने विधान सभा अध्यक्ष श्री महाना के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान की प्रति व विधान सभा कार्य संचालन नियमावली भेंट की विधान सभा अध्यक्ष ने मा0 विधायक को बधाई देते हुए कहा कि वे विधान सभा में एक सफल विधायक के रूप में कार्य करने के साथ ही सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।म इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे I

नवविवाहिता महिला 25 वर्षीय का शव स्टेशन के बगल गेहूं के खेत में मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 17 अप्रैल 2022 को बगहा रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा के समीप देवेंद्र पाल उर्फ गोबरी पाल के गेहूं के खेत में अज्ञात 25 वर्षीय नवविवाहिता महिला का शव मिलने से रविवार को हड़कंप मच गया। पटखौली थाना पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौका ए वारदात पर पुलिस पहुंच कर महिला का शव को अपने कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गेहूं के खेत के महिला का शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना तुरंत पटखौली थाना को दिया गया थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि अज्ञात नवविवाहिता महिला का शव बरामद हुआ है जिसे पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया महिला के गले पर निशान है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला का गला दबने के कारण मौत हुई है। वही पुलिस पदाधिकारियों से आगे की जानकारी पूछने पर डीएसपी कैलाश प्रसाद ने बताया कि अज्ञात महिला के बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं है। पोस्टमार्टम होने के बाद और महिला के बारे में जांच-पड़ताल होने के बाद ही एसपी साहब के द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पुलिस इस मामले को लेकर जांच म...

पड़रौना तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने की जन सुनवायी

Image
एम. ए. हक समयबद्वता व गुणवत्ता के साथ प्रकरणों को निस्तारण करने के दिए निर्देश सम्पूर्ण समाधान दिवस में 60 प्रकरण हुए प्राप्त,  06 का मौके पर हुआ निस्तारण कुशीनगर: दिनांक 16 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा पड़रौना तहसील में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवायी की गयी जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया  कि सभी सन्दर्भाे का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरतें जिलाधिकारी श्री लिंगम ने कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुडे सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलो का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता सही होनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति को कदापि क्षम्य नही किया जाएगा उन्होने शिकायती सन्दर्भाे के निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि जो भी प्रकरण जिस विभाग में लम्बित हो, उसका समयबद्धता के साथ निस्तारण करायेगें कोई भी प्रकरण लम्बि...

अवैध बालू खनन जोरो पर, प्रशासन मौन

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद में प्रतिबन्ध के बावजूद रामकोला  क्षेत्र के रामबाग के समीप छोटी गंडक नदी से अवैध बालू खनन जोरों पर है। इस कार्य से जहां कृषि योग्य उपजाऊ भूमि का क्षरण हो रहा है वहीं राजस्व की हानि हो रही है बता दें कि रामकोला थाना क्षेत्र के घरबासी छपरा काशी छपरा आदि नदी घाटों पर अवैध बालू खनन जोरो पर चल रहा है। प्रशासन द्वारा छापामारी के बावजूद खनन माफिया जुगाड़ के दम पर अवैध कार्य को अंजाम दे रहे हैं  इस कार्य से क्षेत्र के दर्जनों गांवो में वाटर लेबल नीचे हो जाने से जल पर संकट है। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है  अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है। बालू माफिया पूरी रात ट्रैक्टर ट्राली से इलाके के प्रत्येक गांवों में सफेद बालू भेज रहे हैं।

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पुरस्कार हेतु करे आवेदन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 16 अप्रैल 2022 को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनुरिता ने बताया  कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दम्पति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15,000/- व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35,000/- धनराशि निर्धारित है। उन्होंने पात्रता के संबंध में बताया है कि शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो। दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग  दम्पत्ति वर्तमान वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष में सम्पन्न शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन http//divyangjan.upsdc.go...

मा0 महिला आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता तिवारी का हो रहा है जनपद में आगमन

Image
एम. ए. हक महिला जागरूकता शिविर व महिला जनसुनवाई कार्यक्रम की करेंगी अध्यक्षता 20 अप्रैल को  प्रस्तावित है कार्यक्रम कुशीनगर: दिनांक 16 अप्रैल 2022 को मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर का व महिला जन सुनवाई कार्यक्रम के आयोजन हेतु मा0 महिला आयोग की सदस्य  श्रीमती संगीता तिवारी का जनपद कुशीनगर आगमन हो रहा है।  उक्त कार्यक्रम का आयोजन आगामी 20 अप्रैल 2022 को होगा उक्त बैठक में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना,  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन कराया जाएगा तथा महिला जन सुनवाई के कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित समस्याओं के बारे में मा0 महिला आयोग के सदस्य की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

पत्ते से दोना पत्तल बनाने वालों को नि:शुल्क मिलेगी दोना पत्तल बनाने की मशीन

Image
एम. ए. हक 25 अप्रैल 2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में करें आवेदन कुशीनगर: दिनांक 16 अप्रैल 2022 को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल ने बताया कि पत्ते से दोना पत्तल बनाने वाले को नि:शुल्क दोना पत्तल बनाने की मशीन मिलेगी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं बेरोजगारी जैसी समस्या से निजात पाने के लिए पत्ते से दोना पत्तल बनाने वाले परंपरागत कारीगर जो पत्ते से हाथ द्वारा दोना पत्तल बनाते हैं अथवा जंगलों से पत्ता इकट्ठा कर बिक्री करते हैं, को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दोना पत्तल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क दोना पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि ऐसे कारीगर जो हाथ द्वारा पत्ते से दोना पत्तल बनाते हैं वे अपना फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा ग्राम प्रधान से कार्य करने का प्रमाण पत्र सहित दिनांक 25 अप्रैल 2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नरकटिया बुजुर्ग सपहा रोड नवल अकैडमी के ठीक सामने कसया में आवेद...

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टरो की भरमार कही विभागीय पनाह तो नही

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र की गांव से लेकर मुख्य मार्केटों तक झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है। आलम यह है कि एक-एक गांव में तीन से चार दुकाने झोलाछाप डाक्टरों के चल रहे हैं। बिना किसी डिग्री के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े हर मर्ज का इलाज इनके यहां होता है। अगर मरीज थोड़ा ठीक भी है और इनके इलाज से अगर वो बीमार पड़ जाए तो इससे इनको कोई परवाह नहीं है।इन झोलाछाप डॉक्टरों का लक्ष्य सिर्फ चंद पैसे कमाना ही होता है। यही वजह है कि आए दिन गरीब तबके के लोग इन डॉक्टरों के शिकार हो जाते हैं। जिससे वे अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। इसके बावजूद भी ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें दिनों दिन बढ़ती जा रहीं हैं। इन फर्जी डॉक्टरों द्वारा मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। कस्बा में जगह-जगह बिना रजिस्ट्रेशन वाले डॉक्टर क्लीनिक अस्पताल चला रहे हैं। इतना ही नहीं क्लीनिकों के नाम बड़े शहरों के क्लीनिकों की तर्ज पर रखते है, ज...

देशी चुलाई शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 15 अप्रैल 2022 को सूत्रों से मिली सुचना के अनुसार बगहा जिला अंतर्गत बथुवरिया थाना की पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर पकड़ी सोता के पास छापेमारी कर चौदह लीटर आठ सौ एम एल देशी चुलाई शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर नवलपुर थाना क्षेत्र के रमना रेता जमदार चौधरी का पुत्र सुरेश चौधरी तथा झारखंड के साहेबगंज थाना स्थित छोटी कुदरजना गांव निवासी राधे सिंह का पुत्र गनपत कुमार बताया गया। गनपत कुमार का हाल मुकाम बथुवरिया थाना क्षेत्र चन्दराहां रुपवलिया बताया गया थानाध्यक्ष ने बताया कि चौकीदार द्वारा प्राप्त सुचना के आलोक में छापेमारी की गई इस दौरान सुरेश चौधरी के थैले से प्लास्टिक की पाॅलथीन में चार सौ एम एल की बारह पैकेट तथा गनपत कुमार के पास से गैलन में दस लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेजा गया।

पातीलार में बाइक से हुई जोरदार टक्कर एक महिला की मौत एक महिला गंभीर रूप से हुई, घायल

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट पश्चिमी चंपारण बगहा बिहार: दिनांक 15 अप्रैल 2022 को चौतरवा बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतीलार चैनपुर मुख्य मार्ग में गुरुवार की संध्या करीब 6:30 बजे के आस पास पतीलार से चौतरवा की ओर तेज गति से जा रहा एक बाइक सवार ने चौतरवा की ओर से आ रही दो महिलाएं को मारी जोरदार टक्कर जिसमें एक महिला की हुई, मौत तथा दूसरी महिला घायल हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया स्थानीय लोग ने चौतरवा थाना को सूचना दी जिसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्त महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहाअनुमंडील अस्पताल भेजा और घायल महिला को इलाज के लिए भेजा गया थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के लगुनाह चौक निवासी मूस दास की पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घायल महिला की इलाज के लिए बगहा भेजा गया है। तथा दुर्घटना में शामिल बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थाना नेबुआ नौरंगिया मे धूमधाम से मनाया गया भीमराव अंबेडकर की जयंती

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: थाना नेबुआ नौरंगिया धूमधाम से संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी  कार्यक्रम में थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय खड्डा क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला खड्डा क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने  जिला वासियों उपस्थित ग्रामीण ग्राम प्रधान से बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया बाबा साहब के सिद्धांत शिक्षित बने, संगठित बने व संघर्ष करने पर  विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि बाबा साहब ने देश को आजादी दिलाने से लेकर भारतीय संविधान की रचना में जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है वे भारतीय इतिहास के पन्ने में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली।बाबा साहब अमर रहे का नारा भी लगाया गया और थाने में  गोष्टी कर लोगों की समस्या की सुनवाई की गई एससी ऐक्ट के केश के बारे में लोगों से पूछा गया कि क्या उनकी केश में कोई समस्या तो नहीं हुई और पीड़ित व्यक्ति अनसूचित जाति  का है तो क्या उसका केश लिखा गया...

धूमधाम से मनी बाबा साहब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की 131वा जयंती

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के सिद्ध पीठ बगही धाम के प्रांगण में बृहस्पतिवार को धूमधाम से संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम में निषाद पार्टी संगठनों से जुड़े लोगों ने बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला  निषाद पार्टी के जिला महासचिव गिरजाशंकर  साहनी ने जिला वासियों और पूरे देश के लोगो से  बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया और कहा की  बाबा साहब के सिद्धांत  शिक्षित बने, संगठित बने व संघर्ष करने पर  विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि बाबा साहब ने देश को आजादी दिलाने से लेकर भारतीय संविधान की रचना में जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है वे भारतीय इतिहास के पन्ने में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। अंत में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली।बाबा साहब अमर रहे का नारा भी लगाया गया और निषाद पार्टी के महासचिव ने कहा कि आज हम ऐसे महान विभूति का जन्म दिन मना रहे है जिन्होंने समस्त भार...

जीत के बाद पहली बार मझौलिया पहुंचे एमएलसी सौरभ कुमार का भव्य स्वागत

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण के अंतर्गत मझौलिया के आशीर्वाद उत्सव भवन में पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा फूल माला पहनाकर सौरभ कुमार का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर एमएलसी सौरव कुमार ने कहा कि 18 वर्षों से चली आ रही है एनडीए की जीत को कार्यकर्ताओं के बदौलत ही ध्वस्त किया गया इस समारोह में शामिल धोकराहा पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट करमवा के मुखिया मोहन गुप्ता महा नागनी पंचायत के सरपंच शेख मोहम्मद मुस्ताक शेख मझरिया के  मुखिया हीरालाल यादव किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सतोष कूमार को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया और कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान का दायित्व हमारा है और कहा कि सिस्टम को बदलना ही मेरा पहला कर्म पर कर्तव्य होगा इस स्वागत समारोह में हजारों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

माह अप्रैल में सेवानिवृत्त होंने वाले कार्मिकों का प्रपत्र 15 अप्रैल तक पोर्टल पर कराएं अपलोड

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 13 अप्रैल 2022 को वरिष्ठ कोषाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को अवगत कराया है कि अप्रैल 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कार्मिकों के पेंशन प्रपत्र समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर के बिलम्बतम 15 अप्रैल 2022 तक ई-पेंशन पोर्टल पर अपलोड कराया जाना नितांत आवश्यक है, ताकि सेवानिवृत्ति तिथि तक पेंशन प्राधिकार पत्र निर्गत किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस निमित्त अपर मुख्य सचिव, वित्त उ0प्र0 शासन द्वारा पेंशन भुगतान सम्बन्धी समीक्षा प्रत्येक दिन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से की जा रही है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी को अवगत कराया है कि माह अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के पेंशन प्रपत्रों का अग्रसारण कर के ई-पेंशन पोर्टल के माध्यम से संयुक्त निदेशक पेंशन गोरखपुर के कार्यालय में 15 अप्रैल 2022 तक एवं प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में अनिवार्य रूप से अपलोड करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि पेंशन भुगतानादेश सेवानिवृत्ति के पूर्व निर्गत किया जा सके।

जिला मजिस्ट्रेट ने किया 4 अभियुक्तों को जिला बदर

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 13 अप्रैल 2022 को जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरुद्ध संबंधित थाने में गंभीर अपराध पंजीकृत हैं, को लोक शांति के दृष्टिगत गुंडा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जिला बदर किया गया है। उक्त के क्रम में दुर्गेश कुशवाहा पुत्र रंजीत कुशवाहा ग्राम कंठी छपरा थाना जटहां बाजार को जनपद देवरिया के लिए, सचिन उर्फ मोल्हू पुत्र राम लखन ग्राम रामपुर सोहरौना थाना कोतवाली हाटा को जनपद महराजगंज के लिये,  संतोष यादव पुत्र हरिनारायण ग्राम छहूँ थाना तुर्कपट्टी को महाराजगंज के लिए व राम आशीष पुत्र सीताराम ग्राम सपही टंडवा थाना तुर्कपट्टी को महाराजगंज के लिए जिला बदर किया गया है।

प्रेमी और प्रेमिका का पेड़ से लटका मिला शव,हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बेतिया दिनांक 13 अप्रैल 2022 को पश्चिमी चंपारण के बेतिया जिले के  बैरिया थाना अंतर्गत सूरजपुर पंचायत के मोतीपुर सरेह में. शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच डेढ़ साल प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक चार दिन पहले ही बेंगलुरु अपने घर लौटा था. मृत युवक की पहचान बैरिया के पखनाहा डुमरिया पंचायत वार्ड नंबर 7 निवासी राजेश पटेल के 21 वर्षीय पुत्र रवि किशन कुमार के रूप में की गई है.युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है. साजिश के तहत हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया. इधर, लड़की के पिता ने लड़के पक्ष के लोगों पर इसी प्रकार का आरोप लगाया है. मृत लड़की की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सूर्यपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के फूल देव मास्टर टोला के हीरा प्रसाद की 17 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी के रूप में की गई है.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बैरिया थाना पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया हैं. मृत लड़के के पास से दो...

नाव हादसा ,तीन की मौत 7 का किया गया रेस्क्यू यूपी बिहार सीमा पनियहवा

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 13 अप्रैल 2022 को पश्चिम चम्पारण यूपी बिहार सीमा के पनियहवा नारायणी गंडकी नदी में नाव हादसा खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर गांव के समीप बड़ी गण्डक नदी से बलुईया रेता में छोटी नाव ( डेंगी) से गेहु काटने जा रहे एक पुरुष समेत 10 किशोरी व महिलाओं की नाव पलट गयी। जिससे 10 लोग डूब गये, वही मौजूद मछुआरों ने डूब रहे 10 में से 7 लोगों को नदी से बाहर निकाला। सूचना पर पहुची एसडीएम खड्डा उपमा पाण्डेय व तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने खड्डा व हनुमानगंज पुलिस के संग लापता एक महिला व दो किशोरियों को मछुआरों के सहयोग से छान बीन कर करीब तीन घण्टे अथक प्रयास के बाद कुछ दूरी से बाहर निकाला। तीनों को खड्डा पुलिस पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। तपश्चात जानकारी पर डीएम एस राजलिंगम, एस पी सचिन्द्र पटेल पहुचकर स्थलीय निरिक्षण किया बुद्धवार को सुबह करीब 7:30 बजे हनुमानगंज थाना के बोधीछपरा निवासी मिश्री निषाद हनुमानगंज थाना के ही नगर पंचायत छितौनी के पथलहवा मोहल्ला के गुडिया खातुन 17 वर्ष, सोनिया 17वर्ष, कुमकुम 16 वर्ष, हुस्नारा16 वर्ष, रविया 16 वर्ष, ...