Posts

Showing posts from December, 2022

जमीन विवाद के निपटारे को लेकर थाना में लगा जनता दरबार,की गई सुनवाई

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट  बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 31 दिसम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में शनिवारिय जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें मझौवा हमीरा हल्का कर्मचारी अजित कुमार की उपस्थिति में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर सुनवाई की गई जिसमें एक मामले का अन द सपोर्ट निष्पादन किया गया हल्का कर्मचारी ने बताया कि राजेन्द्र साह बनाम लक्ष्मी साह का मामला सौहार्दपूर्ण माहौल में निष्पादन किया गया उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद का मामला को सुलह करने के लिए प्रत्येक शनिवार को दोनो पक्षो को बैठाकर मामले को निष्पादित किया जाता है। मौके पर दर्जनों फरियादी उपस्थित रहें।

रिश्वत लिए जाने के संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी को किया गया निलंबित - जिला पंचायत राज अधिकारी

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 30 दिसंबर 2022 को जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम पंचायत अधिकारी राघवेन्द्र कुमार पटेल द्वारा रिश्वत लिए जाने संबंधित सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे प्रकरण के संबंध में जांचोपरांत प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। और अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।

सड़क दुघर्टना में अज्ञात ब्यक्ति की मौत बुलट और साइकिल में आमने सामने हुआ था भिडन्त

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के कप्तानगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत पटखौली के समीप बुलेट मोटरसाइकिल एवं सायकिल के आमने सामने भिडन्त होने का मामला प्रकास में आया है जिसमे सायकिल सवार की मौत हो गई उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार के सायं लगभग सात बजे  कप्तानगंज थाना अन्तर्गत कप्तानगंज से बोदरवार रोड पर स्थित ग्राम पंचायत पटख़ौली के समीप एक अज्ञात अधेड़ ब्यक्ति सायकिल से कहीं जारहा था कि सामने से तेज रफ्तार आरही बुलेट से भिडन्त होगई जिससे उक्त अज्ञात ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो जमीन पर गिर कर तड़पने लगा आस पास के लोगों के द्वारा इस कि सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पर पहुँची पुलिस के द्वारा  घायल को प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज लेजाया गया जहॉं उसकी मौत होगई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिये भेज दिया समाचार लिखे जाते समय तक उक्त ब्यक्ति की पहचान नही हो पाई थी।

औरंगाबाद में मिला मझौलिया थाना क्षेत्र का ट्रक हेल्पर का शव

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 29 दिसंबर 2022 को बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के गुदरा गांव निवासी ट्रक हेल्पर रघु कुमार का शव औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एक झाड़ी से मिलने का मामला प्रकाश में आया है। औरंगाबाद पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया घटना 27 दिसंबर की बताई जा रही है। औरंगाबाद से मृतक का शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया मृतक का भाई ज्योति लाल यादव ने बताया कि उसके भाई की हत्या कर उसके चेहरे पर तेजाब से पूरी तरह जला दिया गया है उसने हत्या की आशंका ट्रक मालिक शेख जावेद पर लगाया है। जो पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने ट्रक चालक रत्नेश कुमार और ट्रक मालिक जावेद दोनों को दोषी बताया है। आरोप है। कि मालिक ने रघु को  21 दिसंबर को घर से बुलाकर ट्रक पर हेल्पर के रूप में गुदरा निवासी रत्नेश कुमार जो ट्रक चालक है उसके साथ औरंगाबाद के लिए भेजा गया था 22 दिसंबर को रघु ट्रक से गायब हो गया ट्रक चालक रत्नेश कुमार की सूचना पर तुरंत औरंगाबा...

पत्रकार मंच कुशीनगर से जुड़े पत्रकारों की आवश्यक बैठक हुई सम्पन

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर विशुनपुरा ब्लॉक के चिरगोड़ा गांव में स्थित पंचायत भवन के सभागार में  बुधवार को पत्रकार मंच कुशीनगर से जुड़े पत्रकारों की आवश्यक बैठक हुई इस बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को चुना गया। संगठन के अध्यक्ष राजेश भारती, संरक्षक उमेश गिरी, वरिष्ठ संरक्षक मशरूर रिजवी, उपाध्यक्ष अबुलैश अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम तिवारी, संरक्षक लकमुद्दीन अंसारी,महामंत्री दिलीप कुमार भारती, संगठन मंत्री गोरख राय, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अंसारी, मीडिया प्रभारी नवीन पांडेय, शह संयोजक कृष्णा शर्मा, संयुक्त मंत्री राज बरनवाल, सह मंत्री नुरआलम चुने गए। संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार भारती ने कहा की पत्रकारों के हक की लड़ाई के लिए कभी पीछे नहीं हटूंगा। इस संगठन की मजबूती के लिए सभी लोग मिल जुलकर प्रयास करे इस दौरान बबीता भारती, अशोक , संजना मौजूद रहे।

3 नंबर की ईंट से हो रहे खडंजा

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  ग्राम सचीव व ग्राम प्रधान को कोई गम नहीं  कुशीनगर जिले के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मन्सा छपरा में हो रहे तीन नंबर की ईंट से खड़ंजा ग्राम प्रधान का कहना है। किस निधि से हो रहा है। हमे नही मालूम सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है। कि कुशीनगर जिले के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत मैं ग्राम सभा मन्सा छपरा में हो रहा है। तीन नंबर के ईट से हो रहा है खड़ंजा मेन रोड से राम दवन के खेत तक लगभग 200 मीटर लम्बा व 4 मीटर चौड़ा है। मजदूर काम करते हुए इसरायल, बिश्वनाथ प्रजापति, जीतन ,व सहीद श्रवन ,राम सकल, गुलाब ,ललन, श्रीनिवास, ओमप्रकाश ,रामशंकर रामप्रवेश, जीतन इस विषय मे सहायक पंचायत से नेबुआ नौरंगिया मोहन सिंह ने संज्ञान में लेते हुए हो रहे इंटरलॉकिंग की तुरन्त रोकवाये और अग्रिम कार्य हेतु परिक्रिया शुरु कर दिए लेकिन यहाँ सबसे बङी सवाल यह उठता है। कि मेल का खेल कबतक चलेगा।

शराबबंदी को लेकर सख्त हुए गांव के वार्ड सदस्य ,पंच एवं वार्ड सचिव

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज नौतन खुर्द के वार्ड नंबर 10 में आज दिनांक 26-12-2022 को वार्ड सदस्य के पति वीरेंद्र राम ग्राम पंचायत के पंच राकेश राम एवं वार्ड सदस्य के सचिव इकबाल पासवान के के द्वारा ग्रामसभा लगाकर शराबबंदी पर नकेल कसते हुए आम ग्रामीणों तुलसी पासवान, मोतीलाल पासवान, दीनानाथ साह पिंकु साह रमेश राम एवं दशरथ राम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे जिनके सहयोग से शराबबंदी को लेकर सफल बनाने के लिए योजना चलाई जा रही हैं जैसे कि समाज में हो रहे अनियमितता को रोका जा सके जिससे कि अच्छा गांव और स्वस्थ गांव बनाया जा सके।

पतिलार के महादलित बस्ती में जदयू व कांग्रेस नेता ने दर्जनों बच्चों को टोपी, जूते व मोजे का किया वितरण

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 27 दिसम्बर 2022 को चौतरवा बगहा बगहा एक प्रखंड के पतिलार कारखाना टोला में कांग्रेस के युवा नेता जयेश मंगलम सिंह उर्फ जय सिंह व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मंजीत कुमार सिंह ने महादलित समुदाय के 24 बच्चों में टोपी, जूते व मोजे का वितरण किया। वही इस कड़ाके की ठंड में उपहार पाने के बाद बच्चों में काफी खुशी देखी गई।मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि अबतक जितने भी जनप्रतिनिधि आये केवल झूठे वादे करके चले गए।किन्तु आज किसी जनप्रतिनिधि द्वारा बच्चों के बीच आकर उन्हें भेंट दिया गया है यह काफी हर्ष का दिन है।वही दोनों नेताओं ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में गरीब बच्चों की कठिनाइयों को देखते हुए उनके बीच यह वितरण किया गया है।क्योंकि बच्चे देश के भविष्य है जिनकी सुरक्षा करना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व बनता है।वही मौके पर स्थानीय लोगों के साथ कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राजभूमि मेल प्रेस की मीटिंग हुई सम्पन्न

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: राष्ट्रीय राजभूमि मेल प्रेस की मीटिंग आज दिनांक 25 -12 -2022 को दिन में 12:00 बजे से प्रारम्भ किया गया इस मीटिंग के मुख्य अतिथि जनाब मु0 अबरारूल हक प्रधान संपादक जी रहे मीटिंग मे अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया आने वाले साल 2023 जनवरी पर विज्ञापन हेतु व कार्ड रिनिवल पर विचार विमर्श किया गया सभी पत्रकार बंधु को बताया गया कि हर कार्यालय पर जाकर अधिकारियों / कर्मचारियों से संपर्क करे और विज्ञापन हेतु बातचीत करे जिनका कार्ड रिनिवल करवाना है। वह प्रदेश प्रभारी श्री लकमुददीन अंसारी से संपर्क कर कार्ड समय से रिनिवल करवा लेने की निर्देश दिये।

भौरोगंज में एक 35 वर्षिय व्यक्ति ने फंदे लगाकर की आत्म हत्या

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 25 दिसंबर 2022 को बगहा पुलिस जिले के अंतर्गत भौरोगंज थाना क्षेत्र में नड्डा गांव में एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है। कि घटना भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा गांव के रामाधार यादव के 35 वर्षीय पुत्र मनोज यादव ने शनिवार की देर शाम को बाज़ार से आने के बाद वह अपने कमरे में चला गया था वह बहुत देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने कमरे की दरवाज़ा पर खड़े होकर आवाज लगाई लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाज़े को बहुत मशक्कत के बाद दरवाजा खोला तो देखा कि वह अपने कमरे गुलबंद में अपने गले में लगा कर आत्म हत्या कर लिया हैं। इस घटना की सूचना परिजनों से भैरोगंज थाना की पुलिस दिया सूचना मिलते ही पुलिस मैके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मृतक मनोज यादव के पिता रामाधार यादव ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी 25 वर्ष पहले चौतरवा थाना क्षेत्र के बरिअरवा गांव में किया था। सब कुछ सामान्य चल रहा था। बेटे के चाहत में एक क...

कोरोना को लेकर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लिये दिए निर्देश - पुलिस अधीक्षक

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनाँक 24/12/2022 को यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा द्वारा यातायात कार्यालय पर अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु शासन और प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही आम जनमानस को इन नियमो का पालन करने हेतु जागरूक और प्रेरित करने हेतु कहा गया इसी क्रम में यातायात कार्यालय पर निरीक्षक यातायात द्वारा बिना मास्क राहगिरो को मास्क का वितरण किया गया तथा उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अपने परिवार के सदस्यों को भी कोरोना से बचाव हेतु जारी निर्देशों से अवगत कराने तथा पालन कराने हेतु प्रेरित किया गया तथा यातायात कार्यालय पर एवं सरकारी वाहन पर अधिष्ठापित पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु निर्गत निर्देशों एवं सड़क सुरक्षा/यातायात नियमो का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

धनहा के बाँसी में कपड़े दुकान के ताला तोड़ कर लाखो की चोरी

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 24 दिसम्बर 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के बाँसी चौक पर स्थित दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा एक कपड़ा के दुकान से नगद समेत लाखों रुपये का कपड़ा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। वही सूचना पर पहुँची धनहा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुँच छानबीन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार गोबरहिया गांव निवासी सुंदर साह की कपड़ा का दुकान बासी चौक पर हैं। रोज की भांति दुकान बंद कर सुंदर साह घर चले गए सुबह जब दुकान पर पहुँचा तो दुकान का सटर टूटा हुआ था जब दुकान चेक किया गया तो, दुकान से करीब लाखों रुपये मूल्य का कपड़ा तथा 12 हजार रुपये नगद दुकान से गायब थे। सुंदर साह ने बताया कि, इसकी सूचना थाने को दे दी गई है। वही मौके पर पहुँचे एएसआई पंकज सिंह ने बताया कि, मामले की छानबीन की जा रही हैं।

थाना दिवस में दर्ज हुये नौ मामले दो निस्तारित

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: सरकार के द्वारा आमजन की समस्सयाओं के त्वरित समाधान के लिए आयोजित किये जाने वाले थाना दिवस के मौके पर कप्तानगंज थाने में कुल नौ मामले दर्ज किये गये जिसमे दो मामलों का मौके पर ही निस्तारित करदिया गया उल्लेखनीय है कि उपजिलाधिकारी कप्तानगंज रत्नीका श्रीवास्तव के अध्यक्षता में एवं थाना प्रभारी अनिल कुमार उपाध्याय के देखरेख में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 5 राजश्व, 4 पुलिस,के कुल 9 मामले दर्ज किये गये जिसमें मौकेपर उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के द्वारा 2 मामलों का मौकेपर ही निस्तारित करदिया गया बाकी मामलों के लिये मौकेपर उपस्थित मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये गये इस मौकेपर, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच धनंजय राय, एस. एस आई विशाल सिंह, एस. आई दशरथ कुमार, एस. आई, जयप्रकाश यादव, एस.आई देवेंद्र यादव, का0 विश्वजीत राय, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कानूनगो, लेखपाल मौजूद रहे।

बथुवरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया 96 पीस अंग्रेजी शराब बरामद

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 22 दिसम्बर 2022 बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथुवरिया थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम छापेमारी अभियान चला कर दो कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ ही एक कारोबारी को धर दबोचा है। बथुवरिया थानाध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उतर प्रदेश से दियारा क्षेत्र होते हुए शराब की एक बडी खेप थाना क्षेत्र के चन्द्राहा रुपवलिया गांव में आने वाली है। उन्होंने बताया कि सुचना के आलोक में पुलिस ने अपनी जाल जगह – जगह सीमावर्ती क्षेत्रों में जाल बिछा दी। उन्होंने बताया कि चन्द्राहा रुपवलिया गांव के समीप शायरी देवी स्थान सरेह मे दो कार्टून अंग्रेजी शराब एटपीएम के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब 96 पीस एटपीएम है। तथा गिरफ्तार धंधबाज की पहचान चन्द्राहा – रुपवलिया गांव के अखिलेश यादव के रुप में की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधबाज के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए शराब कारोबारी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।

ITICE कंप्यूटर सेंटर मैं हुआ दिनदहाड़े चोरी

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरि पकरी रोड में दिनदहाड़े 13 कंप्यूटर 42 इंच का एलईडी दिनदहाड़े चोरी कर लिया गया ITICE कंप्यूटर के व्यवस्थापक महफूज आलम ने बताया मझौलिया थाना के एसआई राजीव कुमार और सुधार सुधांशु शेखर ने जाकर मुआयना किया और उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस मामले को निपटारा कर लिया जाएगा कंप्यूटर सेंटर के सामने हजारों की संख्या में छात्र उपस्थिति रहे।

किसान दिवस 23 दिसंबर को किया जायेगा आयोजन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 20 दिसम्बर 2022 को उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जिलाधिकारी, महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में माह दिसम्बर- 2022 का किसान दिवस दिनांक 23 दिसम्बर 2022 को किसान सम्मान दिवस के साथ स्थान जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया जाएगा उप कृषि निदेशक ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों/ किसान बंधुओं से अनुरोध किया है कि दिनांक 23 दिसम्बर 2022 को समय 11:00 बजे, स्थान- जिला पंचायत सभागार में सम्यक सूचनाओ के साथ उपस्थित होने का कष्ट करें ।

एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला 30 दिसम्बर को होगा आयोजन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कुशीनगर के तत्वावधान में साखोपार-कुशीनगर में दिनांक: 30.12.2022 को एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कम्पनी के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई०टी०आई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में , डी०एम०डी० इण्डिया प्रा०लि०, पिपल ट्री आनलाइन, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा०लि०, हिमालयन मैनपावर सर्विसेस, एच०डी०एफ०सी० इण्डिया प्रा०लि०, आर० आर0 इलेक्ट्रानिक मैनपावर सर्विस, सिप्ला आर्युवेदा, कॅरियर ब्राइट स्किल सोल्यूशन, प्रेरणा इनवोटिव सोल्यूशन प्रा०लि० एल०आई०सी०पडरौना, एवं एस0बी0आई0 फाईनेंन्स इत्यादि कम्पनियां प्रतिभाग करेगी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग...

बीना कागजात के वाहन चालकों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 20 दिसम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथुवरिया थाना पुलिस ने असमाजिक तत्वों के विरुद्ध लगाम लगाने व शराब धंधबाजों पर नकेल कसने के लिए लगातार वाहन जांच अभियान शुरु कर दिया है। ताकि वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जा सके बथुवरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बगहा के आदेश के आलोक में नियमित व सुचारु रुप से थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाहन जांच चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने व शराब धंधबाजों के विरुद्ध नकेल कसने के लिए बथुवरिया पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चम्पारण तटबंध के मकरी व जैनी टोला मुख्य पथ मे घंटो वाहन जांच अभियान चलाई गई उन्होंने बताया कि वाहन जांच के क्रम में असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए वाहनों की जांच की गई पुलिस के लगातार वाहन जांच अभियान से शराब धंधबाजों, असमाजिक तत्वों व बीना कागजात के वाहन चालकों मे हडकंप मच गया है।

तिरुपति सुगर्स मिल के क्रय केंद्र पर किसानों ने किया विरोध – प्रदर्शन

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत बगहा तिरुपति सुगर्स मिल के रवैया से नाराज किसानों ने शनिवार को के मानपुर गन्ना क्रय केंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी संतोष पड़ित , मानपुर पंचायत का सरपंच विनोद यादव , रामसूरत यादव ,हिरालाल चौधरी ,कृष्ण मोहन गिरी , जक्शन यादव ,धनेश यादव दीपू कुमार ,मोगल यादव समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि चीनी मिल प्रबंधन के द्वारा हम किसानों को न तो मुनासिब तौल पर्ची दी जाती है और ना ही इस तौल केंद्र से नियमित गन्ना की लोडिंग कराई जाती है । जिससे एक गाड़ी गन्ना सप्लाई करने में तीन से चार दिन का समय व्यतीत हो रहा है , नतीजतन गेहूं की बुआई भी पिछड़ता जा रहा है । किसानों ने उक्त तौल केंद्र पर गन्ना लोडिंग के लिए ट्रक बढाने की मांग की वही सीडीओ बटेश्वर यादव ने बताया कि गन्ना तौल पर्ची सर्वे रिपोर्ट के अनुसार कलेंडर सिस्टम से नीर्गत किया जाता है। मिल के तरफ से फिलहाल खूंटी गन्ना ही खरीद की जा रही है जबकि कुछ किसान बावग गन्ना सप्लाई के लिए पर्ची की मांग कर रहे है। उन्होंने बताया कि कुछ कि...

भरपूर गन्ना नहीं मिलने से सेंटर ठीकड़ार को हो रही परेशानी

Image
लकनुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  पिपराइच चीनी मिल अपना सेंटर क्रांति चौराह पर  लगाया है यहां का नोडल ठेकेदार काफी परेशान है क्यों कि टाइम से उनका भरपूर गन्ना नहीं मिल पा रहा है। यूपी के जनपद कुशीनगर विकास खंड नेबुआ नौरंगिया क्रांति चौराहा पर  गन्ना सेंटर पिपराइच मिल का लगा है किसानों ने काफी परेशान है पर्ची न कटने से नहीं मिलने से जिसमें काफी किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है जबकि क्रांति चौराहा पर सेंटर लगा हुआ है पिपराइच मिल के लिए आप लोगों से बताते चलें की यह सेंटर 9,12,2022 को लगा है उसी दिन कुछ पर्ची आया जिसमें किसानों  द्वारा खुशी देखने को मिला जब किसान सोचे कि हमारा अब गन्ना गिर जाएगा और गेहूं का फसल बो देंगे जबकि इस समय किसान का कहना है एक दिन पर्ची कटा उसके बाद पर्ची नहीं कटने का कोई ठिकाना नहीं है हम बताते चलें किसानों के द्वारा आक्रोश देखने को मिला जब पिपराइच मिल को मांग यहां का किसान नहीं किए थे किसान ढाड़ा मिल की मांग किए थे यह बता दे किसान इतना दुखी कोई नहीं है जबकि किसान अपनी फसल उगाता है तो उसकी फसल की कोई कीमत नहीं लगाया ज...

बीडीओ व मुखिया ट्रक दुर्घटना में मृत परिजनो से मिले, दी अंतेष्टि योजना से 12 हजार रुपये की राशि

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 15 दिसम्बर 2022 को प0 चम्पारण जिला के बगहा पुलिस जिला के चौतरवा – रतवल मुख्य पथ के पतिलार कारखाना टोला मे बुधवार की देर शाम गन्ना लदे ट्रक अचानक पलट जाने से चार लोग चपेट में आ गए। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तथा एक गंभीर रुप से महिला जख्मी हो गई। जिन्हें चौतरवा थाना पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा है। घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव मौके पर पहुंचें तथा जेसीबी मशीन से गन्ना मे दबे लोगों को बाहर निकाला उन्होंने बताया कि मिश्रौली टोला गांव के बासफोर समाज के लोग चैनपुर गांव के शोभा यादव के घर श्राद्ध कर्म में खाने गए थे खाना खाकर जब मुख्य पथ के कारखाना टोला के समीप आये तभी ओभर लोलेड गन्ना की ट्रक जो गन्ना लेकर बगहा तिरुपति शुगर मिल मे जा रहा था तभी पलट गया। तथा सभी लोग गन्ना मे दब गए। उन्होंने बताया कि मरने वालों में लालमुनी देवी 35 वर्ष, नन्हकी 5 वर्ष, बुचनी 8 वर्ष व लाली कुमार 7 वर्ष शामिल हैं। साथ ही उमरावती देवी 38 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिन्हें उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगह...

गन्ना लदे ट्रक पलट जाने से लगभग पांच की मौत, कई जख्मी

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिजनांक 15 दिसम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा – रतवल मुख्य पथ के पतिलार चैनपुर मे बुधवार की देर शाम अचानक गन्ना लदे ट्रक पलट जाने से लगभग पांच लोग चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही मौत हो गई घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। घटना की सुचना मिलते ही चौतरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा दुर्घटना में जख्मी लोगों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से भेजा।थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि पलटे ट्रक की चपेट में आने से मौत लोगों की पहचान किया जा रहा है। तथा जेसीबी मशीन के सहयोग से दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मौत लोगों की पहचान करने में चौतरवा पुलिस जुटी है। तथा जख्मियों की पहचान की जा रही है। संवाद प्रेषण तक पुलिस घटना में मुस्तैद रही।

अवैध बिजली उर्जा चोरी जलाने वाले उपभोक्ताओं पर 7 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा प्रखंड एक स्थित विधुत प्रशाखा बगहा ने अवैध रुप से उर्जा चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की खैर नहीं, वैसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई तय है। उक्त बातें विधुत एसडीओ ने कही विधुत उर्जा चोरी के विरुद्ध लगाम लगाने के लिए विभाग ने कडे तेवर अपनाया है। तथा उर्जा चोरी के विरुद्ध विभागीय स्तर से छापेमारी अभियान शुरु कर दी गई है। कनिय विधुत अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि विधुत उर्जा चोरी करने के आरोप में सात लोगों के विरुद्ध बथुवरिया थाना एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में विधुत उर्जा चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में कनिय विधुत अभियंता एसटीएफ बेतिया मेराज अहमद के नेतृत्व में विधुत कर्मी सुजीत कुमार, शशि गिरि, प्रकाश शाही, संदीप तिवारी ने बथुवरिया थाना क्षेत्र के जैनी टोला गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई। जहां योगेन्द्र यादव, संजय चौबे, राघेश्याम यादव, योगेन्द्र राउत, राजेन्द्र यादव को विधुत ऊर्जा चोरी मे पकड़ा गया तथा रामाक...

छात्रवृति के लिए करे आन लाइन आवेदन 26 दिसम्बर तक - जिला समाज कल्याण अधिकारी

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में दशमोत्तर अनुसूचित जाति / सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत तृतीय चरण हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा आन लाइन आवेदन करने का दिनांक 12 दिसम्बर 2022 से 26 दिसम्बर 2022 निर्धारित है तथा छात्र छात्राओं द्वारा दिनांक 13 दिसम्बर 2022 से 30 दिसम्बर 2022 तक आवेदन पत्र संस्थान में जमा करने हेतु समय निर्धारित की गयी है। साथ ही संस्थान द्वारा दिनांक 02 जनवरी 2023 तक छात्रों द्वारा किए गये आवेदन पत्र को अग्रसारित करने की तिथि निर्धारित की गयी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त दशमोत्तर कक्षा को संचालित करने वाले संस्थानों के संस्थाध्यक्षों से अनुरोध किया है कि छात्रवृत्ति आन लाइन करने हेतु छात्र / छात्राओं को समय-सारिणी के अनुसार अवगत करायें।

मां नारायणी सामाजिक कुंभ का आयोजन समिति की बैठक

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुंभ स्थल पर संरक्षक राम नयन दास की अध्यक्षता में संपन्न जनपद कुशीनगर के ब्लॉक खड्डा के अंतर्गत बैठक हुई जिसमें मौनी अमावस्या पर छितौनी बगहा रेल पुल स्थित नारायणी तट पर आयोजित होने वाले मां नारायणी सामाजिक कुंभ के आयोजन पर चर्चा हुई 19,20 व 21 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले सामाजिक कुंभ को भव्य व दिव्य बनाने के लिए रणनीति पर विचार हुआ बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक मनोज कुमार पांडे ने कहा कि मां नारायणी तट पर आयोजित होने वाले सामाजिक कुंभ में धार्मिक, सामाजिक विषयों पर चर्चा के साथ नारायणी के महत्व को बताया जायेगा जिसमें विद्वानों,संत जनों व क्षेत्रीय लोगों की सहभागिता होगी डा सत्येंद्र गिरी ने ने कहा कि अपने संस्कृति में नारायणी का विशेष महत्व है मौनी अमावस्या के स्नान कर श्रद्धालु पुण्य का भागी बनते हैं इस प्रकार का आयोजन समाज को एक नया दिशा देगा इस अवसर पर बलराम दास, गिरजा गिरी, प्रवीण गुंजन,आनन्द तिवारी, विकास सिंह, सुनिल यादव, भुआल गोंड, प्रभाकर पाण्डेय, अर्जुन साहनी, राकेश निषाद, अमर जायसवाल, नरेन्द्र चौरसिया, करन यादव, मनीष...

मड़ारबिन्दवलिया के कांति चौराहे पर गस्त करते हुए चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत मड़ार बिंदवलिया के क्रांति चौराहा के पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र व अपने सहयोगियों के साथ क्रांति चौराहे पर गस्त करते हुए दिखे शराब भट्टी अन्य जगहों पर निगाह दौड़ाते हुए तथा शरारती व्यक्तियों को समझाते हुए उन्होंने अपनी गश्त को पूरा किया चौकी प्रभारी ने बताया कि शाम के समय क्रांति चौराहे पर भीड़ हो जाती है भीड़ को देखते हुए गश्त को बढ़ा दिया गया है तथा लोगों में एक दहशत का माहौल पैदा किया जाता है कि चोरी चमारी छिनैती से पब्लिक डर भय से रहे अक्सर चौराहे पर शराब भट्टी होने के वजह से शाम को भीड़ भाड़ ज्यादा हो जाता है जिससे शरारती व्यक्त शराब के नशे में झगड़ा कर लेते हैं और ठंड के समय रात्रि गश्त भी बढ़ा दिया गया है रात में चलने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखा जा रहा है चौकी प्रभारी के पुलिस सहयोगी हे0 कास्टेबल अब्दुल अलीम खान, का0 अरबिन्द कुमार सिंह, का0 धर्मेन्दर यादव,का0 अखिलेश कुमार गौतम, का0 कुन्दनकुमार सिंह आदि लोग सामिल थे।

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर मतदान हुआ संपन्न

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों की खैर नहीं  थाना प्रभारी राज कुमार बरवार कुशीनगर विकासखंड विशुनपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंठीछपरा में आज सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर शासन द्वारा पत्र जारी करते तिथि निर्धारित की गई थी ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए वीडियो  द्वारा निर्धारित तिथि पर आज शुक्रवार को 10:00 बजे कंठीछपरा प्राथमिक विद्यालय में नामित हुए एडीओ पंचायत अधिकारी एपी शुक्ला ग्राम सचिव अनूप कुमार दुबे मौके पर पहुंचकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की महिला दीवार ने पत्र दाखिल किया गया जिसमें 2 उम्मीदवारों ने अपने पत्र दाखिल किया उसके बाद कार्ड धारको ने  नियमानुसार मतदान किया उसके बाद गणना शुरू हुई जिसमे कुल  830 मतदान पढ़े जिसमें संध्या देवी पत्नी अवधेश कुशवाहा के पक्ष में 458 मत मिला वही सीमा देवी पत्नी संजय  को 354 वोट मिला संध्या देवी पत्नी अवधेश ने 86 मत पाकर विजई घोषित हुई मौके पर थाना जटहां बाजार प्रभारी राज कुमार बरवार के साथ पुलिस बल आमीन तौसीर खान कैलाश अतिरिक्...

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुजरात जीत पर मिठाई बाट कर किया खुशियां जाहिर

Image
लक मुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: आम आदमी पार्टी के एमसीडी चुनाव जीतने और गुजरात में 5 सीटें जीत कर राष्ट्रीय पार्टी बनने की खुशी में जिलाध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार यादव की उपस्थिति में कुशीनगर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने कुशीनगर के रामाभर स्तूप पर इकठ्ठा होकर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की इस मीटिंग में शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और खड्डा नगर पंचायत के प्रत्याशी चंदन चौरसिया जी ताज मोहम्मद अंसारी जी जिले के महासचिव मुकेश सुमन जी सीवाईएसएस के जिला अध्यक्ष नितेश सिंह जी जिले के उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह जी कुशीनगर के नगर प्रभारी कुमार विष्णु जी कुशीनगर के भावी प्रत्याशी गुड्डू भैया जी प्रांत के प्रवक्ता नुरुल हुदा जी ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी रमाकांत कुशवाहा जी शहजाद अंसारी जी अली राजा रयानी जी सुकरौली नगर पंचायत के भावी प्रत्याशी महेंद्र चौहान जी अल्प संख्यक के जिलाध्यक्ष सेराज अंसारी नगर प्रभारी फाजिलनगर सुरेंद्र गोंड किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संदीप उपाध्याय जी  जी स...

बेतिया में दिनदहाड़े 6 हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई बैक से 10 लाख लेकर हुए फरार

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक टोला मलाही शाखा से में एसबीआई बैंक से हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है। लगभग 10 से 12 लाख रुपए की लूट की वारदात को 6 हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया है। सभी बदमाश श्रीनगर पूजहां की तरफ फरार हो गए। घटना बैरिया थाना अंतर्गत पटजीरवा रोड की है। जहां सुबह 11:30 भारतीय स्टेट बैंक टोला मलाई शाखा में 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुसे। बैंक में अंदर घुसते ही सबसे पहले अपराधियों ने सीसीटीवी सिस्टम को उखाड़ा लिया। बैंक में मौजूद ग्राहकों को बंधक बनाया। फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बैंक मैनेजर और कैसीयर की भी अपराधियों ने पिटाई की। लूटपाट कर जाते समय अपराधियों ने बैंक के अंदर फायरिंग की और बैंक के बाहर फायरिंग करते हुए श्रीनगर थाना की ओर फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे, बैरिया थाना, नगर थाना और श्रीनगर थाना...

सीजीएम ने 156/3 के तहत एसपी को, जिला कार्यक्रम अधिकारी के वहां घोटाले के जांच का दिया आदेश

Image
नियाजुद्दीन अंसारी मंडल व्यवस्थापक की रिपोर्ट जनपद महाराजगंज के जिला कार्यक्रम अधिकारी से संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी  सन 2017 से 6 छठा महीना से फोर व्हीलर गाड़ी 7 परियोजनाओं में चल रही है। जैसे निचलौल, नौतनवा, मिठौरा, पनियारा, परतावल, घुघली, सिसवा में इस गाड़ी का पेमेंट फर्जी तरीके से सभी सीडीपीओ द्वारा करा लिया गया है। जब की आर0बी0एम0 न्यूज़ के प्रदेश प्रभारी द्वारा आरटीआई से जन सूचना प्राप्त किए थे जिसमें फर्म के द्वारा यह सभी गाड़ियां दी गई हैं फर्म का कागज जब श्रम आयुक्त, वाणिज्य कर, परिवहन विभाग गोरखपुर से इसकी सूचना से मांग किया गया कि मेमर्स सिद्धार्थ ट्रैवेल्स बिछिया गोरखपुर के नाम से कोई फार्म रजिस्ट्रेशन नहीं है। और सातों गाड़ी मालिक से बातचीत हुआ और जन सूचना के तहत मांगी गई सूचना में कुछ लोग लिखित दीया की हमारी गाड़ी किसी भी परियोजना में नहीं चली है नाही इसका कोई रुपया पैसा जानते हैं अगर कोई फर्म वाला ऐसा किया है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए दो सत्रों में मिलाकर2017-2018  में 488693 व 2018-2019 मे 490436 रुपया पेमेंट करा लिया गया है। इसी के...

खाद्यान्न का सत्यापन करते हुए नियमानुसार वितरण कराना सुनिश्चित करें - उपजिलाधिकारी

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 06 दिसंबर 2022 को उप जिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण ने बताया कि दिनांक 05.12.2022 से 14.12.2022 के मध्य माह अक्टूबर, 2022 के सापेक्ष उचित दर दुकानों से एन०एफ०एस०ए० योजना का खाद्यान्न अन्त्योदय कार्डधारकों में प्रति कार्ड 35 किग्रा० खाद्यान्न (14 किग्रा गेहूं व 21 किग्रा० चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में प्रति यूनिट 05 किग्रा० खाद्यान्न (02 किग्रा० गेहूँ व 03 किगा० चावल) उक्त दोनों योजना के कार्डधारकों में गेहूँ का मूल्य रू० 2/- व चावल का मूल्य रू0 3/- प्रति किग्रा० की दर से नामित पर्यवेक्षणीय/नोडल अधिकारी की उपस्थिति में वितरण किया जाना है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि उचित दर दुकानों पर माह अक्टूबर, 2022 के सापेक्ष प्राप्त खाद्यान्न का तृतीय स्तर पर सत्यापन संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इनकी अनुपस्थिति में उक्त सत्यापन का कार्य क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा किया जाएगा उन्होनें बताया कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत उचित दर दुकानों पर वितरण कराने हेतु नामित पर्यवेक्षणीय / नोडल अधिकारियों क...

सरकारी नल पर गांव के ही व्यक्ति ने किया कब्जा

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी के टोला मलमलवा लगी हुई सरकारी नल पर गांव का ही रामू कुशवाहा पुत्र महादेव कुशवाहा  ने किया कब्जा ग्राम पंचायतों में सरकार के द्वारा पैसा खर्च करके नल इस लिए लगाया की लोगों को स्वच्छ और साफ पानी मिलेगा लेकिन वही कुछ लोगों के द्वारा नल पर अतिक्रमण फैला दी जाती है और नल को साफ सुथरा नहीं रखा जाता है जिससे उसमें से निकलने वाली पानी में से कीटाणु निकलते है और वही लोग पानी पीकर बीमार पड़ जाते हैं ऐसा ही मामला इस टोले में गांव के ही रामू कुशवाहा पुत्र महादेव कुशवाहा  द्वारा नल को कब्जा कर लिया गया है और बोर्ड पर लिख दिया गया है कि यह नल मेरा है  इस नल का प्रबंधक हूं  इस नल पर पानी ग्रामसभा के लोग नहीं उपयोग कर सकते हैं इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया की सरकारी संपत्ति पर किसी का अधिकार नहीं होता है अगर ऐसा  उनके द्वारा किया गया है तो उन पर कार्रवाई कराई जाएगी।

पतीलार मीना बाजार में सोने चांदी के दुकान के तले तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी की जांच में जुटी पुलिस

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 01 दिसम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिले के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के समीप पतिलार मीना बाजार स्थित दीपक कांप्लेक्स में मां विंध्यवासिनी ज्वैलर्स सोने चांदी की दुकान की शटर को तोड़कर लाखों की चोरी हुई है। मौके पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं दुकान संचालक शत्रुघ्न सोनी व सिकंदर सोनी ने बताया कि मेरे सोने चांदी की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। वही थाना पुलिस को सूचना दिया गया पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है।