Posts

Showing posts from February, 2021

रामनगर एस.डी.पी.ओ. ने थाना के एएसआई विनोद कुमार को पुरस्कृत करने के लिए की जाएगी अनुशंसा की बात

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 28 फरवरी 2021 को बगहा पुलिस जिले के रामनगर थाना के एएस आई विनोद कुमार को पुरस्कृत करने को लेकर रामनगर एसडीपीओ ने अनुसंशा करने की बात कही।बता दें कि 20 फरवरी को रामनगर हजारी के समीप स्टेट बैंक से चरघरवा गांव निवासी दर्शन यादव 50 हजार रुपये निकासी कर के जा रहे थे तभी फर्जी पुलिस बनकर दो युवकों ने रुपया छीन लिया था जिसको लेकर रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने एएस आई विनोद कुमार को मामले की छानबीन शुरू करने का आदेश दिया था जिसे एसआई ने मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा सूझ बूझ से दोनों फर्जी पुलिस वालों से पूछताछ की तो दोनों युवक सकते में आ गए एएस आई विनोद कुमार ने मामले को सुलझाते हुए अपराधियों के पास से 50 हजार रुपये के साथ दो मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया और मामले को सुलझा दिया वही एएस आई विनोद कुमार के इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर रामनगर में लोग प्रसंशा करते नही थक रहे इस प्रशंसनीय कार्य को लेकर रामनगर एसडीपीओ ने एस आई विनोद कुमार को पुरस्कृत करने की अनुशंसा करने की बात बताया वही एएस आई विनोद कु...

संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति युवा के पास होनी चाहिए, तो परिवर्तन होगा- आईजी विकास वैभव

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट  बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 28 फरवरी 2021 को बगहा में आईजी ने कहा कोई काम बड़ा नहीं होता, व्यक्ति के पास संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए, तभी व्यक्ति अपनी मंजिल तक पहुंच पाता है। उक्त बातें आई जी सह विशेष सचिव गृह विभाग बिहार पद पर कार्यरत विकास वैभव ने कहा है। वो आज रविवार को बगहा स्थित पीयूएसटी महिला महाविद्यालय में कुमार फाउंडेशन टीम द्वारा आयोजित बगहा पुलिस जिला रजत जयंती एवं युवा संवाद समारोह में मौजूद थे।समारोह में मुख्य अतिथि के हैसियत से उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि 2 अगस्त 2006में पुलिस अधीक्षक के रूप में बगहा ज्वायंन किया था आने के पहले बगहा के विषय में बहुत कुछ सुन रखा था यहां पर जब ब्लैक पैंथर लागू हुआ था, उसके हश्र के विषय में सुन रखा था, परन्तु यहां परिवर्तन करने के लिए मन में ठान रखा था उन्होंने कबीर और स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि समाज में उनलोगों ने परिवर्तन के लिए ठान रखा था, जो पूरा किया, उसी तरह युवाओं को परिवर्तन करने के लिए पहले दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा। समारोह को बगहा पुलिस अधीक्षक...

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 50 हजार रुपये लूट की रामनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर पचास हजार रुपये छीनने के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। घटना के मुख्य आरोपित बानु छापर ओपी के औरहिया शिव टोला गांव के सुनील साह के पुत्र रविंद्र साह को भारतीय स्टेट बैंक के हरीनगर शाखा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविंद्र की निशानदेही पर उसके सहयोगी बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जैनी टोला गांव के स्व० रामवृत्त ठाकुर के पुत्र राजा ठाकुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्जुन लाल ने रामनगर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रामनगर थानाध्यक्ष सह पुलिस इन्स्पेक्टर अभिनंदन कुमार सिंह अपर थानाध्यक्ष नीतेश कुमार भी शामिल रहे।  एसडीपीओ ने बताया कि इनकी पहचान  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई थी जिसके बाद पुलिस बैंकों में इनकी तलाश में जाल बिछाए हुई थी शुक्रवार को रवीन्द्र भारतीय स्टेट बैंक के हरीनगर शाखा में दिखाई पड़ा जिसको देखते ही पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया उ...

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली मे लगा स्वास्थ्य मेला

Image
योगेंद्र यादव व विनोद वर्मा की एक साथ कि रिपोर्ट महाराजगंज: जिले के घुघली ब्लाक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली मे स्वस्थ मेले में महिलाए एवं पुरुष की दवा का वितरण किया गया तथा गर्भवती महिलाओ की स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के फल व दाल से स्वाथ्य लाभ के बारे में जानकारी दी गई प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 आर के सिंह एवं डा0 मीना सिंह, मिथलेश शाही, जगदीश दुबे, वार्ड ब्याय दिनेश कुशवाह, बालकृष्ण साहनी लैबटेक्नीशियन अभय सिंह मौजूद रहे साथ ही साथ होमियों के डा0 कमलकांत सिंह व सत्य प्रकाश मौर्य एवं आयुर्वेद के वैध राघवेंद्र मिश्रा तथा रामलाल तथा परमानंद तिवारी, सरोज उपस्थित मिले आशा एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ती आदि लोग भी मौजूद रही।

बेतिया दुर्गाबाग के कैंपस में एक अनजान बाईक का कोई वारिस अबतक नहीं

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 फरवरी 2021 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण के अंतर्गत स्थानीय नगर थानाक्षेत्र के, दुर्गाबाग मंदिर के कैंपस में एक गलैमर मोटर साइकिल लगभग रात से पड़ा हुआ है। अभी तक इसको खोजने वाला मालिक कोई नहीं पहुंच पाया है। और ना ही कोई पुलिस प्रशासन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही कर रही है। ऐसा लग रहा है। कि कोई अपराधी मोटरसाइकिल चुरा कर,या कोई घटना को अंजाम देकर इस जगह लाकर खड़ा कर दिया है, और समय अंतराल पर उसको ले जाने की प्रयास करेगा लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर मूकदर्शक बना हुआ है। अपराधी या चोर कोई ना कोई घटना करके, बाइक को चुराकर इसे ऐसी जगह पर छोड़कर जाता है। जहां किसी की नजर पडने के बाद भी उसको कोई छू नहीं सकता है। और समय के अंतराल पर खड़ा किए गए मोटरसाइकिल को ले जाता है, अगर पुलिस प्रशासन इस पर नजर रखकर ,अपने नियंत्रण में कर लेता है। तो इस पर कार्रवाई होने की संभावना व्यक्त की जा सकती है। मगर पुलिस प्रशासन या उसका गश्ती दल देखने के बावजूद भी कोई इस पर कार्यवाही नहीं करता है। जो खेद का विषय है।पुलिस का गस्ती दल कैसे...

एनकाउंटर मामले में 2 अपराधी लगे पुलिस के हाथ, सर्विस पिस्टल भी बरामद

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जनपद सीतामढ़ी क्षेत्र में शराब तस्कर और पुलिस एनकाउंटर मामले में 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से शहीद दारोगा दिनेश राम का सर्विस पिस्टल भी बरामद किया गया है। सीतामढ़ी एनकाउंटर मामले की जांच में जुटी स्पेशल टीम ने शहीद दारोगा दिनेश राम से लूटी गई सर्विस पिस्टल को बरामद किया है। साथ ही दो अपराधी अभिषेक सिंह और टुटू को गिरफ्तार किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार ने यह जानकारी दी गौरतलब है। कि शराब तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की गई थी जिसमें मेजरगंज थाने के एक चौकीदार लालबाबू पासवान घायल हुए थे जबकि दारोगा दिनेश राम इस दौरान शहीद हो गए वही मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी रंजन सिंह पुलिस की गोली से मारा गया था घटना मेजरगंज थाना क्षेत्र के कोवारी गांव में हुई थी मुठभेड़ में शामिल चार अपराधियों में एक मारा गया जबकि दो अपराधियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही तीसरा अपराधी अब भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही ह...

भूमि पर्चाधारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से किया सत्याग्रह आंदोलन

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 फरवरी 2021 को बगहा अनुमंडल पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलहा गांव में शनिवार को सैकड़ों पर्चाधारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से भूमि सत्याग्रह आंदोलन किया जिसमें मौजूद पर्चाधारियों का कहना है। कि करीब 50, वर्षों से भूमि अधिग्रहण को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। किन्तु आज तक न्याय नहीं मिला।लोगों का यह भी कहना है। कि न्याय में देरी संविधान, कानून न्याय का उपहास तथा अपमान है। इस उपहास और अपमान के खिलाफ अंचल बगहा एक अंतर्गत सलहा में लोक संघर्ष समिति द्वारा भूमि सत्याग्रह किया जा रहा है। सत्याग्रह के दौरान मौजूद बगहा एसडीएम शेखर आनंद ने सभी पर्चाधारियों को शिघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस विषय को लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जा रही है। जिससे सभी पर्चाधारियों को शीघ्र भूमि अधिग्रहण का लाभ मिल सके उन्होंने उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया।वही मौके पर बगहा डीएसपी कैलाश प्रसाद के साथ चौतरवा, थानाध्यक्ष विनय मिश्रा, भैरोगंज, थानाध्यक्ष जय नारायण राम तथा नदी थाना के पुलिस...

मार्ग दुर्घटना में एस आई गम्भीर रूप से घायल मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के नायब दरोगा अजय कुमार सिंह मार्ग दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए आप को बताते चलें कि एस आई अजय सिंह 26 फरवरी 2021 देर शाम को अपनी इण्डिका गाड़ी से ड्यूटी के समय नौरंगिया से थाने के तरफ जा रहे थे कि पड़रौना खड्डा मार्ग पर सरगटिया और आईटीआई चौराहे के बीच एन एच 28 बी पर  विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जबरदस्त भिडंत हो गई जिससे एस आई गम्भीर रूप से घायल हो गए व उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई घटना के बाद ट्रक ड्राईवर फरार हो गया ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने घायल एस आई को ईलाज हेतू जिला अस्पताल भेजवाया पुलिस उन्हें ईलाज हेतु जिला अस्पताल ले गयी जहां पर उनकी गम्भीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को रेफर कर दिया वहां पर उनका ईलाज चल रहा है।

धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के तहसील खड्ड में सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की 6440 वीं जयन्ती मोटर साइकिल जुलूस के साथ नगर के जटाशंकर पोखरे पर धूमधाम से मनाई गई आज माघी पूर्निमा के दिन सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्मदिन सम्पूर्ण भारत में धुम-धाम् से मनाया जा रहा है। उसी क्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत खड्डा में जटाशंकर पोखरा के रामलीला मैदान में सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयन्ती धूम-धाम से मनाया गया नगर में प्रभात् फेरी भी लगा इस अवसर पर रविदास जी की प्रतिमा पर फूल माला (पुष्प)अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि खड्डा टाऊन एरिया के प्रथम चेयरमैन व पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने कहा कि भक्तिकालीन संत व कवि रविदास का जीवन व उनकी शिक्षाएं अत्यंत प्रेरक हैं। वे महान आध्यात्मिक समाज सुधारक थे। उन्होंने कहा मनोवांक्षित जन्म किसी के वश की बात नहीं है। जन्म ईश्वर के हाथ में है। सभी ईश्वर की संतान हैं अत: जन्म के आधार पर भेदभाव करना ईश्वर की व्यवस्था को नकारने जैसा है। उन्होंने कहा था कि रैदास जन्म के कारणै, होत न कोई नीच। नर को नी...

गौशाला में मौके पर पशुओं का चारा नदारद पशुओं की अति दयनीय स्थिति आखिर इसका जिम्मेदार कौन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  मामला कुशीनगर जिले के विकासखंड रामकोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिउलीया  मनिया छापर का कुशीनगर: जिले के विकासखंड रामकोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिउलीया मनिया छापर मैं स्थित गौशाला की स्थिति बिल्कुल दयनीय पाई गई मौके पर 19 पशु मौजूद रहे तथा पशुओं को खाने वाला चारा बिल्कुल नदारद था पशुओं को जो चारा के रूप में भूसा डाला गया था वह बिलकुल सड़ा हुआ था कुछ पशुओं के कान एवं नाभि बिलकुल सड़ा हुआ देखा गया जो साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत है। मौके पर पशुओं की देखभाल करने के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था रात में गौशाला में सोने वाले चौकीदार को घर से बुलाकर पूछे जाने पर चौकीदार ने बताया कि एक सप्ताह से पशुओं को आहार के रूप में दिया जाने वाला चोकर समाप्त है। तथा 2 दिन से पशुओं का चारा बिल्कुल समाप्त है। हमने ग्राम प्रधान से 1 सप्ताह पहले कहा था लेकिन अभी तक चारा व्यवस्था नहीं हो पाया है। हम लोग स्वता इधर उधर से कुछ चारा लाकर पशुओं को जिला रहे हैं। पशुओं के उपचार के विषय में पूछे जाने पर जानकारी मिली की कभी-कभार यदा कदा डॉक्टर आ जाते हैं। माननीय श्री य...

बिहार के सीतामढ़ी मे सड़क पर उतरे सैकड़ों व्यवसाई, कर रहे पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

Image
डॉ० गौहर अंसारी की विशेष रिपोर्ट बिहार: लगातार बिहार के सीतामढ़ी में बढ़ रही आपराधिक मामले को लेकर सड़क पर उतरे व्यवसाई ,सुरक्षा मुहैया कराने की जिद पर अड़े व्यवसायिक गन सीतामढ़ी में बार-बार गोलियों की बौछार सुनने को मिल रहा है। और दिनदहाड़े हत्या का खेल जोरों पर चल रहा है। व्यवसाईयो ने पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा का गुहार लगाने के साथ-साथ पुलिस की नाकामयाबी का भी नारा लगाते देखा आपको बता दें कि सीतामढ़ी जिले के आसपास के गांवो में ना जाने कितने निर्दोष लोगों की हत्या अपराधियों द्वारा किया जा चुका है। अब बात यहां तक आ गई है। कि अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो चुका है। कि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी निशाना बनाने से पीछे नहीं हटता और उसकी हत्या कर दी जाती है। सीतामढ़ी के व्यवसायियों के चेहरे पर खौफ स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। जो एक पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने में बदल गई है। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से अपनी सुरक्षा का गुहार लगाते भी दिखाई दे रहे हैं। सीतामढ़ी के पावन धरती को अपराधियों द्वारा आखिर क्यों निर्दोषों के खून से अपवित्र किया जा रहा ह...

सात वर्षीय बच्ची के साथ एक 25 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म करने का किया गया प्रयास

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 25 फरवरी 2021 को बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है।।एक 25 वर्षीय युवक ने 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। घटना धनहा थाना क्षेत्र के खलवापट्टी  गांव के निवासी मुस्ताक अंसारी का करीब 25 वर्षीय पुत्र नुरशाद अंसारी बताया गया । जिसमे घर वालो के द्वारा पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची को मधुबनी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जाच के लिए बतिया रेफर कर दिया गया है। घटना मंगलवार की शाम की है। पीड़िता के दादा द्वारा धनहा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन के अनुसार 7 वर्षीय बच्ची अपने दरवाजे पर खेल रही थी। तभी पड़ोसी 25 वर्षिय युवक नुरशाद अंसारी बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घोठा पर बुलाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। बच्ची के चिल्लाने पर उसकी माँ दौड़ी तो देखी कि, नूरशाद अंसारी दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। बच्ची के मा के पहुचने पर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। परंतु बच्ची के परिवार के लोग मौके पर पहुच गए। एवं युवक को पकड़ लिया। एव...

कोविड-19 प्रोटोकाॅल का सख्ती के साथ अनुपालन कराने का दिये निदेश- जिलाधिकारी

Image
मंजर आलम के साथ फैयाज खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया कार्यालय जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम/नियंत्रण हेतु जारी गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देश तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा बिहार सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के दुबारा फैलाव को देखते हुए ऐहतियातन जिले में भी पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी एनआइसी के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में संबंधित अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यस्थलों, धार्मिक स्थलों, शाॅपिंग माॅल, होटल एवं रेस्टोरेंट आदि के संचालन के संबंध में निर्गत अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरशः एवं कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थलों, यथा-फूड पार्क, जलपान गृह, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फुटपाथ दुकान आदि पर व्यक्तियों के जमावड़े को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में प...

जिले में विभिन्य प्रकार के समानो को हो रहा प्रोडक्शन

Image
मंजर आलम के साथ फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया कार्यालय चनपटिया स्टार्टअप जोन अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सामानों यथा-साड़ी, जैकेट, शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, लैंगिंग्स, फुटवेयर आदि का प्रोडक्शन हो रहा है। उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स होने के कारण देश-विदेश में भी पश्चिम चम्पारण जिले के बने प्रोडक्ट की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चनपटिया स्टार्टअप जोन में उद्यमियों को उद्यम शुरू करने हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सहायता के मद्देनजर अन्य उद्यमी भी यहां अपना उद्यम शुरू करने के इच्छुक है। इसी क्रम में दिनांक-24.02.2021 की देर संध्या चनपटिया स्टार्टअप जोन में सेनेटरी पैड का निर्माण भी शुरू हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा सेनेटरी पैड निर्माण का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह जिले के लिए अत्यंत ही गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न प्रकार के उद्यम शुरू करने वाले उद्यमियों को हरसंभव सहायता सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेवासियों को अपने लोकल के ...

सरकारी गल्ले की दुकानदारों ने दो दिवसीय आधार सीडिंग शिविर का किया आयोजन

Image
मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: साठी नरकटियागंज-प्रखंड में दूसरी बार जनवितरण के दुकानदारों ने लगाया दो दिवसीय आधार सीडिंग सिविर.प्रखंड के सभी राशन दुकानदार राशन उपभोक्ताओं का राशन कार्ड में पोस मशीन के माध्यम से आधार लिंक किया गया. हालांकि इस दौरान नेटवर्किंग की समस्या से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार के वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन कार्डधरियो को आधार सीडिंग अनिवार्य कर दिया गया है.दुकानदारों ने बताया कि बिभागीय आदेशानुसार आधार सीडिंग के लिए सिविर लगाया गया है लेकिन दोनों दिन नेटवर्किंग की समस्या बनी रही.हालांकि बीच बीच मे कुछ लभूको का आधार लिंक उनके राशनकार्ड से पोस मशीन के द्वारा किया गया है.साथ ही जो लाभुक नौकरी पेशा के लिए दूसरे राज्यो में निवास कर रहे है उनके परिवारिक सदस्यों को बताया जा रहा है कि वो लाभुक जहा पर है वही अपना आधार सीडिंग नजदीकी दुकानदार के पास जा कर करा सकते है अन्यथा 31 मॉर्च के बाद उनका नाम उनके राशन कार्ड में आधार नही लिंक होने के चलते हटा दिया जाएगा. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आसिफ इकबाल ने बत...

भारत नेपाल के बीच विवादित बालू खनन को लेकर प्रशासन ने की बैठक

Image
मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मैनाटांड़ भंगहा के गदियानी भंगहा के ओरिया नदी में भारत और नेपाल के ग्रामीणों बीच नदी में बालू खनन में चले आ रहे विवाद को सुलझाने को लेकर प्रशासन ने नकरदेई एसएसबी कैंप में एक अहम बैठक की। सीओ रंजन एंव 44 वी बटालियन के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि सबसे पहले नदी में पीलर को देखते हुए सीमा को चिन्हित कर पैमाइश करने की प्रक्रिया की जाएगी। ताकि दोनों देशों के बीच बालू खनन करने लेकर तनाव ना हो। फिलहाल अभी जहां नदी में विवादित खनन स्थल है वहां पर खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बैठक में उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह,सीओ राजीव रंजन,खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर आदि मौजूद रहे।

बीजेपी के वरिष्ट नेता का प्राइवेट गेस्ट हाउस का हुआ उद्घाटन

Image
मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: गौनाहा प्रखंड के मांगुराहा में भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर शरण सिंह के द्वारा अपने निजी जमीन में प्राइवेट गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया।जिसका भव्य उद्घाटन गुरुवार को आचार्य मार्कण्डेय मणि तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजनोत्सव कर किया गया।क्षेत्र संख्या 21 के भावी भावी जिला परिषद अध्यक्ष शंभु प्रसाद ने बताया कि इस प्राइवेट गेस्ट हाउस को बनवाने का उद्देश्य विवाहित कार्यक्रम से लेकर दूरदराज से आए पर्यटकों के ठहरने के लिए रात्रि विश्राम से लेकर भोजन का उत्तम प्रबंध कि भी व्यवस्था है  साथ ही जंगल घूमने के लिए जंगल  सफारी गाड़ी भी उपलब्ध हैं।जिससे बाहर के आए गेस्ट लोग जंगल सफारी के माध्यम से जंगल को अच्छी तरह से घूम सके।पर्यटनो को इस गेस्ट हाउस में प्रवेश हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था है।गेस्ट हाउस के मालिक सह भाजपा नेता शंकर शरण सिंह ने बताया कि बाहर से आए पर्यटनो को गांधी की कर्मभूमि भितिहरवा सहित अन्य पर्यटन स्थलों को भर्मण कराने को लेकर ढाई एकड़ जमीन में प्राइवेट गेस्ट हाउस बनाया गया है। इस अवसर...

रालोसपा पार्टी के वरिष्ट नेता अजय वर्मा ने जदयू पार्टी में किया सदस्यता ग्रहण

Image
मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: गौनाहा प्रखंड के धनौजी पंचायत के धनौजी गांव के रहने वाले पूर्व रालोसपा पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय वर्मा ने रालोसपा पार्टी को छोड़कर जनता दलयू यूनाइटेड पार्टी में अपनी सदस्यता जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में ग्रहण किया बताते चलें कि अजय वर्मा 2020 में वह रालोसपा पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।लेकिन रालोसपा पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा असंतोषजनक कार्य को देखते हुए वह जदयू पार्टी में अपनी योगदान कर ली अजय वर्मा को जदयू में शामिल होने पर कार्यकर्ता  मनजीत वर्मा, राजा श्रीवास्तव, विनय प्रसाद,बसंत शर्मा आदि में खुशी की माहौल है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू नेता अजय वर्मा ने बताया कि रालोसपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा असंतोषजनक कार्य की जा रही थी जिसको लेकर हमारे द्वारा इस पार्टी को त्यागपत्र दी गयी।

सरोज गुप्ता ने आगनबाडी सेविका चयन मे हुईं धांधली का बीडीओ को आवेदन देकर किया जांच की मांग

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: मधूबनी प्रखंड के कठार पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 मे विगत 20 फरवरी को हुई सेविका चयन मे धाधंली का आरोप लगाते हुवे मेधा सुची की प्रथम अभ्यर्थी सरोज गुप्ता ने मधुबनी बीडीओ विनय सिंह को आवेदन देकर जांचोपरान्त उचित कारवाई करने की मांग की है। सरोज गुप्ता ने अपने आवेदन मे लिखा है कि सेविकि चयन के दौरान मेधा सुची के चौथे नम्बर की अभ्यर्थी के समर्थकों के प्रभाव मे आकर नियम नियमावली को ताक पर रख कर पर्यवेक्षिका के द्वारा विसंगतियों को दरकिनार करते हुवे पोषक क्षेत्र से बाहर निवास करने वाली अभ्यार्थी का बहाली कर दिया गया जबकि सेविका के लिए चयनित हुई चौथे नम्बर की अभ्यार्थी का नाम वार्ड संख्या 8 के मतदाता सुची मे अंकित है और उसका घर भी वार्ड संख्या 8 मे अवस्थित है। इस बाबत बीडीओ विनय सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच उपरांत वरीय पदाधिकारी को इस संबंध मे लिखा जायेगा।

पुलिस ने चलाया संघन वाहन जाचं अभियान वाहन चालकों में मचा हड़कम्प

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: ठकराहां थाना क्षेत्र के तमकुही छितौनी मुख्य मार्ग पर ठकराहां थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसको ले वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा। थाने के कुछ दूरी पर चले चेकिंग के दौरान दो पहिए, तीन पहिए एवं चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई, जिससे वाहन चालक रास्ते बदल कर आते जाते देखे गये। इस दौरान वाहन चालकों से वाहनों का कागजात की जांच के अलाव डीग्गी आदि की तलाशी ली गई तथा थानाध्यक्ष ने सभी वाहन चालकों को अपने पास कागजात रखने का निर्देश दिया। दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर चलाने, ट्रिपल सवारी ना करने का भी निर्देश दिया गया थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र मे विधी व्यसथा के संधारण तथा शराबी व शराब कारोबारीयो के धर पकड़ के लिये पुलिस के द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रमुख मार्गों पर वाहनो की जांच की जा रही है।बथाना क्षेत्र मे प्रवेश करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी किमत पर बख्शा नही जायेगा।

बाइक और कार में टक्कर बाइक सवार की स्तिथि नाजुक

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: नरकटियागंज लौरिया मुख्य मार्ग विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल नरकटियागंज के समीप बाइक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हुई है। इस दुर्घटना में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया है।घायल युवक की पहचान नही हो पाई है।दुर्घटना इतनी तेज हुई कि बाइक और कार के परखच्चे उड़ गए है।मौके पर पहुँची शिकारपुर पुलिस घायल युवक को अनुमण्डलीय अस्पताल में ले जाया गया।जहाँ पर उसका प्राथमिक उपचार कर बेतिया रेफर कर दिया गया।बाइक सवार की स्तिथि नाजुक बनी हुई है।शिकारपुर पुलिस ने कार में रखे खाली शराब का बोतल बरामद किया है।शिकारपुर पुलिस ने कार और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।थाना अध्यक्ष के के गुप्ता ने बताया कि कार और बाइक को लब्जे में ले लिया गया है। कार ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच कर अग्रेतर कार्यवाई की जाएगी।

अंचल कर्मियों का आवास भवन जर्जर किराए पर घर लेकर रहने को मजबूर

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार : ठकराहां में प्रखंड सह अंचल कर्मियों का आवास भवन जर्जर हो गया है। जिससे प्रखंड व अंचल के कर्मी यूपी के सेवरही में किराए पर घर लेकर रहने को मजबूर है। गौरततलब  है कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ ही आवास का भी निर्माण 1960 के दशक में कराया गया। कार्यालय का तो समय समय पर रखरखाव के निमित्त मरम्मती कार्य कराया गया। लेकिन विभाग और प्रशासनिक पद्धति की लगातार उपेक्षा के कारण आवास भवन का मरम्मती कार्य नहीं होने से क्षतिग्रस्त होने लगा। और इन दिनों ध्वस्त प्राय हो चुका है। बताया जाता है कि स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा आवास भवन के जिर्णोद्धार व मरम्मतीकरण के लिए लगातार पत्राचार के बावजूद वरीय महकमा में इसको लेकर गंभीरता प्रायः शून्य है। फलस्वरूप प्रखंड सह अंचल के कर्मियों के सामने आवासान की समस्या है। प्रखंड सह अंचल कर्मियों का कहना है कि आवास भवन क्षतिग्रस्त हो चुका है। जर्जर आवास में रहना खुद को जानबूझकर जोखिम में डालने के बराबर है। जिसके कारण वे लोग भाड़े के रुम लेकर रहने के लिए विवश हैं। इस बाबत पूछने पर बीडीओ सन्नी स...

क्षेत्र का बढ़ा गौरव मनीषा कुमारी हुई सीनेट में चयनित

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: नरकटियागंज टी.पी.वर्मा.कॉलेज, नरकटियागंज में स्नातक तृतीय खंड की छात्रा मनीषा कुमारी का खेलकूद कोटा से बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में सीनेट में चयन होने पर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य डॉ. विमल वर्मा ने मनीषा कुमारी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया ।छात्रा का सीनेट में चयन होने पर कॉलेज और शहर मे खुशी की लहर छा गई है। ग्रामीण क्षेत्रों मे यह एक बहुत बडी उपलब्धि है। जिसकी जानकारी खेल निदेशक सुनील वर्मा ने दिया। सुनील वर्मा ने बताया कि मनीषा कुमारी का चयन सीनेट में खेलकूद कोटा से हुआ है। उन्होंने बताया कि सीनेट की बैठक 27 फरवरी को बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित है जिसमें मनीषा कुमारी पहली बार इस बैठक में भाग लेंगी। प्राचार्य डॉ विमल वर्मा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि कॉलेज से इतनी कम उम्र में मनीषा का सीनेट में चयन होना गौरव की बात है। प्राचार्य ने बताया कि खेलकूद निदेशक सुनील वर्मा के कुशल नेतृत्व की देन है कि खेल के क्षेत्र में बेटियां भी अब आगे बढ रही है और परचम लहरा रह...

बिजली के तार से शॉर्टसर्किट के आग से 10 वर्ष की बच्चे की मौत, लाखों रुपया का सामान जलकर राख

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 25 फरवरी 2021 को बेतिया जिला के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के दहारवा टोला गांव के एक घर में आग लगने से लाखों रूपया मूल्य के समान के साथ 10 वर्षीय मासूम की झुलसने से मौत, आज वृहस्पतिवार को मौत हो गयी है। वही आग लगने से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये हैं। स्थानीय लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक गृहस्वामी का घर जलकर राख हो गया ग्रामीणों का बताना है। कि 10 वर्षीय मासूम आदित्य कुमार गहरी नींद में था, तभी विद्युत की चिंगारी से घर में आग लग गयी जब तक घर वाले समझने की कोशिश करते, कि आग भयावह हो गयी और मासूम के साथ अन्य कीमती आभूषण, खाने की सामग्री को अपने आगोश आग ने ले लिया वही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। जिसमे लाखों के समान के साथ मासूम आदित्य की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मासूम के शव को नियंत्रण में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वाल्मीकि नाम का साधू ने किया महन्थ पर हमला बाल बाल बचे

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया थाना के अंतर्गत बगही कुट्टी धाम मेंश्री विश्वम्भर दास महंत द्धारा सुबह पूजा अर्चना करने के बाद जब वह खाली हुए तो अचानक वाल्मीकि नाम का साधू पहले से मंदिर में रहता था वह अचानक महन्त श्री विश्वम्वर दास पर गन्ना काटने वाला गड़ासा से हमला बोल दिया जब तक समझे बूझे तब तक वह दूसरा बार भी हमला बोल दिया लेकिन श्री महन्त जी बाल बाल बच गये सुबह के वक्त होने के कारण कुछ लोग मंदिर में पूजा कर रहे थे कि शोर सुनकर आ गये जिससे साधू वाल्मीकि को पकड़ कर एक कमरे में बन्द कर दिए लोग लोगों का भीड़ देख 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई तथा पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुची और साधू को थाने ले गई थाने ले जाकर पूछ ताछ की तथा चालान कर जेल भेज दिया गया।

सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने सीमेंट व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

Image
डॉ0 गौहर अंसारी कि रिपोर्ट बिहार: जनपद के सीतामढ़ी जिले में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को एक सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर फोरलेन के पास की है। मृतक की पहचान मिरचाईपट्टी निवासी गुड्डू भागवानी के रूप में कई गई है। जानकारी के अनुसार गुड्डू भागवानी सोनबरसा-मुजफ्फरपुर हाइवे एनएच 77 के बरियारपुर पेट्रोल पंप के सामने अपनी सीमेंट बालू की दुकान पर बैठे थे। तभी अपराधियों ने दुकान पर पहुंचकर व्यवसायी को गोली मार दी। गोली लगने से घायल व्यवसायी को निजी क्लिनिक में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से सीतामढ़ी जिले के व्यवसायियो में आक्रोश के साथ भय का माहौल सा कायम हो गया है। सीतामढ़ी में पुलिस पर फायरिंग में एसआई की मौत, चौकीदार घायल बता दें कि बुधवार को  मेजरगंज थाना के कुआड़ी मदन गांव में बुधवार की दोपहर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें मेजरगंज थाने में तैनात एसआई दिनेश राम व स्थानीय चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लगी। एसआई दिनेश राम की मौत घटनास्...

पुलिस की सराहनीय कदम दो दिन पूर्व में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने की प्रयास करने वाला अभयुक्त गिरफ्तार

Image
डॉक्टर अलाउद्दीन अन्सारी की रिपोर्ट  शाहजहाँपुर: दिनांक 24 फरवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक एस आनंद और उनकी टीम की कार्य कुशलता को सैल्यूट 2 दिन पूर्व में हुई घटना का क्या वर्कआउट 2 दिन पहले नल पर नहाने गई दो बच्चियां एक बच्ची मृतक दूसरी घायल अवस्था में दुष्कर्म करने में असफल होने वाले वहशी जानवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार एसओजी टीम व थाना काँट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बडी कामयाबी 02 दिन पूर्व थाना काँट क्षेत्र के ग्राम भानपुर में हुई 01 बच्ची की हत्या व 01 बच्ची को अधमरा करने वाले शातिर अभियुक्त अनिल उर्फ चमेली कंजड को किया गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त लोहे की खन्ती, खन्ती का लकडी का बेंट, साइकिल, खूनालूदा कपडे, आदि दिनाँक 22.02.2021 को थाना काँट क्षेत्र के ग्राम भानपुर की रहने वाली 02 बच्चियों उम्र क्रमश: 04 वर्ष व 07 वर्ष के सायं करीब 04 बजे से अचानक गायब होने की सूचना व 04 वर्षीय बच्ची का शव रात्रि करीब 08.30 बजे गाँव से लगभग 1.5 किमी0 दूर सरसों के खेत में लहुलुहान अवस्था में मिलने की सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक थाना काँट मय पुलिस बल फोर्स तत्काल...

निर्वाचन तैयारियों सम्बन्धी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोग द्वारा दिये गए आवश्यक निर्देश

Image
एम.ए.हक मतदाता पहचान पत्र, रैपिड एपिक, सहित वीवी पैट वेयर हाउस के सम्बन्ध में कई गई जनपदवार समीक्षा कुशीनगर: दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी के साथ निर्वाचन सम्बन्धी सभी आवश्यक पहलुओ पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए मतदाता पहचान पत्र की समीक्षा दौरान जनपद स्तर से वेंडर को दिए गए डाटा से पहचान पत्रों को मिलान कर लेने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार,रैपिड एपिक अन्तर्गत डाटा अपलोड कराकर वेंडर को दिए जाने थे फिर उसे बंटवाया जाना भी सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिए गए इसी प्रकार जिन मतदाताओं का के पहचान पत्र में फ़ोटो नही हैं,की भी समीक्षा की गई तथा ऐसे प्रकरण कुशीनगर जनपद के 3 मामले थे जिसे जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया जनपदों में वेयर हाउस निर्माण की समीक्षा दौरान कुशीनगर में निर्धारित अवधि 28 फरवरी तक पूर्ण कर लिए जाने की बात जिलाधिकारी द्वारा कही गई इसके अलावे अन्य बिंदुओं पर भी समीक...

गो संरक्षण एवं संवर्धन विषयक जनपद स्तरीय गो संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

Image
एम.ए.हक मा0 अध्यक्ष गौ सेवा आयोग श्याम नंदन जी मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित कुशीनगर: दिनांक 25 फरवरी 2021 को मा0 अध्यक्ष गौ सेवा आयोग श्यामनंदन जी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी एस राजलिंगम के साथ गो संरक्षण एवं संवर्धन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गयी मा0 अध्यक्ष जी द्वारा जनपद में संचालित गौशालाओं की पूर्ण जानकारी लेने पश्चात समस्त गौशाला ओं की रिपोर्ट सम्बन्धित से लेकर डीपीआर तैयार करा कर उपलब्ध कराने की अपेक्षा जिलाधिकारी से की गयी, इस के साथ ही उन्होंने गौ आश्रय स्थलों पर पानी, विजली, चारे, कर्मचारी सहित सभी व्यवस्थाओं को स्थानीय स्तर पर देख लिए जाने की बात कही गई मा0 अध्यक्ष जी द्वारा गौ आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाये जाने के सम्बंध में विभिन्न विभागों को कार्य योजना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया मा0 अध्यक्ष जी ने उद्यान विभाग, कृषि विभाग सहित वन विभाग से इस छेत्र में पहल किये जाने सहित गोबर से बने उत्पाद के सम्बंध में जोर दिया गया उन्होंने बताया कि गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बन रहे हैं। जैसे -दिए, गमला, विभिन्न प्रकार कु मूर्तियां, फिनायल,...

दारोगा की हत्या होने के बाद गुस्से में RJD, मंत्री विजेंद्र यादव के बयान पर बवाल

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जनपद सीतामढ़ी में शराब माफिया के साथ मुठभेड़ में दारोगा की हत्या किए जाने के बाद बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव का विवादित बयान बुधवार को सामने आया था मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा था कि अमेरिका के पार्लियामेंट में भी गोलियां चल जाती हैं। मंत्री विजेंद्र यादव के बयान के बाद अब इस मामले पर सियासत तेज होती दिख रही है। मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को आरजेडी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा है। कि मंत्री विजेंद्र यादव एक सीनियर नेता हैं। और इसके बावजूद उनकी तरफ से दिया गया बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है। भाई बिरेंद्र ने कहा है। कि बिहार सरकार का मंत्री होने के बावजूद इस तरह के बयान की उम्मीद लोग नहीं करते हैं। इतना ही नहीं आरजेडी ने बिहार के मध्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई है। भाई वीरेंद्र ने कहा है। कि पुलिस अधिकारी होने के बावजूद राजनीति में आने पर मंत्री जो बयान दे रहे हैं। वह हैरत भरा है। भाई बिरेंद्र ने कहा कि बिहार में शराबबंदी केवल कागज पर दिखाने के लिए ही है। धरातल पर...

पश्चिमी चम्पारण जिला में टेक्नोलॉजी, इनोवेशन के माध्यम से लेटेस्ट तकनीक को करेंगे विकसित - जिलाधिकारी

Image
मंजर आलम के साथ फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया कार्यालय जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि एलायड विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने रहे तथा कार्य करने के इच्छुक किसानों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा के साथ पश्चिमी चम्पारण जिला नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। सभी अधिकारियों और किसानों के समन्वित प्रयास से टेक्नोलॉजी, इनोवेशन के माध्यम से लेटेस्ट तकनीक को जिले में विकसित किया जाएगा। इससे एक तरफ जहाँ जिले का समग्र रूप से विकास होगा वहीं किसानों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इच्छुक सभी किसानों को हरसंभव मदद करेगा। किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े इस हेतु संबंधित अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करना है। सभी को मिलजुल कर सकारात्मक भावना के साथ आगे की ओर बढ़ते रहना है। उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर तरीके से कार्य करने हेतु एक चेन की तरह कार्य...

माले नेताओ ने प्रदर्शन कर दया वर्मा हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी का किया मांग

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: बगहा अनुमंडल के अंबेडकर प्रतिमा के समीप बुधवार को महागठबंधन का विशाल सर्वदलीय धरना प्रदर्शन दया वर्मा हत्याकांड को लेकर किया गया। जिसमें बगहा, सिरसिया, नौरंगिया, वाल्मिकीनगर, बेतिया आदि से हजारों की संख्या में लोग धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे। जिसमें वाल्मिकीनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह नौरंगिया हत्याकांड संख्या 9/21 में नामजद विधायक रिंकू सिंह की गिरफ्तारी को लेकर महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता और नेताओं ने गिरफ्तारी मांग की। इस विशाल सर्वदलीय धरना प्रदर्शन में माले के नेता कांग्रेस के नेता राजद के नेता और कई अन्य दल के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। जिन्होंने अपने अभिभाषण व्यक्त किया। जिसमें माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि दयाराम वर्मा हत्याकांड में नामजद लोगों की गिरफ्तारी तुरंत हो साथ ही उनके परिवार को मुआवजा और उनके परिवार को नौकरी मिले। कांग्रेश विधानसभा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री राजेश सिंह ने कहा कि नौरंगिया कांड में नामजद लोग और मौका वारदात पर जब ग्रामीणों ने दया वर्मा की हत्या को देखा उन दोषियों के ख...

बगहा बेतिया मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित हुए टेम्पो में सवार यात्री की हुई मौत

Image
मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: बेतिया कार्यालय बगहा बेतिया मुख मार्ग के लौरिया एन एच 727 मुख्य मार्ग स्थित पुर्णवासी राम पेट्रोल पंप के समीप तेज़ी व लापरवाही से जा रही यात्रियों से भरी टेम्पु बी आर 22 पी 9807 अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने के दौरान टेम्पो पर सवार एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेम्पु पर सवार सत्येन्द्र बैठा पिता सुरेश बैठा ग्राम मेहनौल थाना मटीयरिया गांव निवासी अन्य यात्रियों के साथ सवार होकर ट्रेन पकड़ने हेतु बेतिया जा रहे थे की अचानक रास्ते में ही घटना के शिकार हो गए। जबकि एक अन्य टेम्पु पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत व्यक्ति अपने पीछे मां पिता एवं सहोदर भाइयों को छोड़ गए। इधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची लौरिया स्थानीय पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को रेफरल अस्पताल ले गई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मियों को बेतिया रेफर कर दिया गया। बेतिया ले जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल सत्येन्द्र बैठा ने दम तोड़ दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस हृदय वीदारक घटना की पुष्टि करते हुए...

पुलिस ने नूरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी सकुर आलम को किया गिरफ्तार

Image
मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के पहाड़ी मझौवा गांव में 4 दिन पूर्व 19 फ़रवरी की रात दहेज के खातिर नूरी को जलाकर मार डाल कर शव को छुपा दिया गया था। जिसमे पुलिस ने महत्वपूर्ण योजनाबद्ध तरीके से शव को ढूंढ कर निकाला। वही नूरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी नूरी के पति सकुर आलम को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर परसौनी चौक से चौतरवा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि कांड संख्या 64/21 के मुख आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। और उन्होंने बताया बाकी आरोपियों को भी पुलिस तलाश कर रही है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बीजेपी नेता अजय तिवारी को बनाया गया रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य

Image
मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: ठकरहा बाल्मीनगर विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती युपी तमकुही विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी वरिष्ठ नेता, पुर्व जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय मंत्री अजय तिवारी को पूर्वोत्तर रेलवे की रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य बनाये जाने पर तमकुही विधान सभा क्षेत्र के बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं सहित नगर सेवरही के हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ मे खुशी का माहौल है।श्री तिवारी के पुर्वोत्तर रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य बनाये जाने पर बुधवार को हिन्दु युवा वाहिनी के सेवरही नगर अध्यक्ष रमेश व्याहुत के नेतृत्व मे संगठन के उपाध्यक्ष सन्दीप सोनी, नगर उपाध्यक्ष विवेक चौरसिया, नगर मंत्री कृपाशंकर गोलू बाबू, सोनू जायसवाल नगर उपाध्यक्ष, वार्ड नं 7 के प्रभारी सोहन वर्मा,सदस्य अश्वनी तिवारी, मनीष तिवारी, धीरज उपाध्याय, विकास साहू, विशाल सोनी, भुवाल कुमार के द्वारा उन्हे फुलो का माला पहनाकर तथा एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी गई  इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रमेश व्याहुत ने कहा कि रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति विभिन्न स्तरों पर...

मखाने की खेती की शुरूआत हो जाने मिलेगा किसानों को अत्यधिक लाभ

Image
मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया कार्यालय पश्चिमी चम्पारण जिले में मखाने की खेती की शुरूआत हो गयी है। मखाने की खेती से किसानों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। इस अभिनव प्रयोग से चंवर जैसे जल क्षेत्र का सदुपयोग होगा तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे कृषि विभाग द्वारा आधुनिक तरीके से पश्चिम चम्पारण जिले में मखाना की खेती को करने को इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क साध कर मखाना की खेती की शुरूआत की गयी है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में मखाना की खेती की शुरूआत होना बेहद संतोषजनक है। इससे जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी तथा उन्हें इसी जिले में रोजगार उपलब्ध हो पायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पश्चिम चंपारण में कृषि क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं, और इसी संभावनाओं की तलाश का प्रतिफल जिले में मखाना की खेती की शुरुआत होना है। मखाना की खेती से ना केवल जिले के विकास को गति मिलेगी, बल्कि कृषि क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावना उतपन्न होगी। जि...

अतिक्रमण हटाने के लिए SDM खड्डा ने तीन दिन की दी मोहलत

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा गुलहरिया मे 24 फरवरी 2021 को उपजिलाधिकारी खड्डा अरविन्द कुमार ने मौके पर पहुंचकर पूर्व में चिन्हित किए हुए पानी की टँकी की  जगह के अतिक्रमण को हटावाने पहुंचे। बतादें चलें कि लगभग चार महीने पूर्व से ग्राम सभा गुलहरिया मे पानी की टँकी की जगह के अतिक्रमण हटाने हेतू दबंगों द्वारा रोक दिया गया था जिसके बारे में ठेकेदार के द्वारा उपजिलाअधिकारी खड्डा को अवगत कराया गया। सूचना पर उपजिलाधिकारी खड्डा ने मौके पर पहुंचकर उस जमीन के ऊपर से 3 दिन के अंदर अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया आपको बता दें कि इसके बारे में पहले भी विभिन्न अखबारों ने खबर प्रकाशित करके इसकी जानकारी दी गई थी मगर इस ग्राम सभा के अंदर कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं। जो ग्राम सभा के शांति को भंग करने की पूरी प्रयास करते हैं। और प्रशासन को खुल्लम खुल्ला चैलेंज करते हैं। मगर उपजिलाधिकारी खड्डा ने इस मामले को संज्ञान में लेकर मौके पर पहुंचकर उन दबंग  किस्म के लोगों को अतिक्रमण हटाने हेतू 3 दिन की मोहलत दी है।

बोलेरो से टक्कर दो बाइक सवार जख्मी

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली लोक के पास बोलेरो एवं बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें में बाइक सवार नूर आलम और शहाबुद्दीन बुरी तरह जख्मी हो गए जख्मी सहाबुद्दीन की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया जबकि नूर आलम को बेतिया के गवर्नमेंट अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उनकी चिकित्सा की जा रही है।

अध्यादेश कैसे होता है पास आइये समझे

Image
विजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट किसी भी अध्यादेश के पास होने के बाद उसे छह महीने के भीतर विधान मंडल के दोनों सदनों से पास कराया जाता है। आज विधानसभा में यह बिल ध्वनि मत से पास हो गया है। अब ये विधानमंडल में जायेगा वहां से पास होकर राज्यपाल का हस्ताक्षर होने के बाद यह कानून बन जायेगा।  .उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के प्रमुख बिंदु अध्यादेश के तहत जबरन धर्मांतरण के मामलों में एक से 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में अब जबरन या कोई प्रलोभन देकर किसी का धर्म परिवर्तन कराया जाना अपराध होगा विवाह के जरिये एक से दूसरे धर्म में परिवर्तन भी कठोर अपराध की श्रेणी में होगा। यह अपराध गैरजमानती होगा सामूहिक धर्म परिवर्तन के मामलों में शामिल संबंधित सामाजिक संगठनों का पंजीकरण निरस्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी अध्यादेश के उल्लंघन की दोषी किसी संस्था या संगठन के विरुद्ध भी सजा का प्रावधान होगा जबरन धर्म परिवर्तन के मामलों में साक्ष्य देने का भार भी आरोपित पर होगा। यानी कपटपूर्वक, जबरदस्ती या विवाह के लिए किसी का धर्म परिवर्तन किए जान...

बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष के सामने भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता,और फिर शुरू हो गई हाथापाई

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: बिहार के कटिहार में एक बार फिर कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ गई कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास के सामने ही कांग्रेसी भिड़ गए धक्का-मुक्की के साथ ही हाथापाई भी शुरू हो गई भारी हंगामे को किसी तरह शांत कराने की कोशिश में नेता जुटे लेकिन सफलता के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी कटिहार किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली थी कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी यहां पहुंचे इसी सिलसिले में पार्टी कार्यालय में बैठक चल रही थी इसी दौरान जिलाध्यक्ष के खिलाफ विरोधी गुट के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया इस बीच जिलाध्‍यक्ष के समर्थक भी वहां हंगामा करने लगे दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई विरोधी गुट के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग करने लगे यहां पदया‍त्रा और बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास भी आए थे उन्‍हीं की अगुवाई में कृषि कानून के विरोध में सत्‍याग्रह पदयात्रा निकाली जानी थी कार्यक्रम में कार्यकर्ता इकट्ठे ही हुए थे कि कांग्रेस के कटिहा...

मेजरगंज मे शराब तस्‍करों से पुलिस की मुठभेड़ में दारोगा की मौत, चौकीदार की हालत गंभीर

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जनपद सीतामढ़ी में शराब तस्‍करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस सनसनीखेज वारदात में तस्‍करों की गोली से दारोगा दिनेश राम की मौत हो गई जबकि चौकीदार लालबाबू भी बुरी तरह घायल हैं। उन्‍हें आनन-फानन में एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद कई शराब तस्‍कर फरार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस और तस्करों की इस मुठभेड़ में एक बदमाश को भी गोली लगी है। पुलिस की गोली से बदमाश के मारे जाने की सूचना है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा से सटे सीतामढ़ी के मेजरगंज के कोआरि गांव में यह मुठभेड़ हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्‍ते बिहार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर घेराबंदी की। पुलिस को अंदाजा नहीं था कि शराब तस्‍कर हथियारों से लैस होंगे। गाड़ी रोकते ही तस्‍करों ने पुलिस पर हमला कर दिया। उनकी फायरिंग में सब इंस्‍पेक्‍टर दिनेश राम और चौकीदार लाल बाबू पासवान को गोली लगी। दोनों को आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर ...

मोतीहारी में वाहन जांच के दौरान लोडेड देशी पिस्टल के साथ एक युवक पकड़ाया

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 23 फरवरी 2021 को मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत घोड़ासहन पुलिस ने पुरनहिया मोड़ पर वाहन जांच के दौरान लोडेड देशी पिस्टल एवं  चोरी के बाइक के साथ एक युवक पकड़ाया शातिर चोर चोरी के मामले में चार बार जेल जा चुका है।पकड़ा गया चोर घोड़ासहन के वीरता टोला का निवासी विकास कुमार रूप में पहचान किया गया है। घोड़ासहन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पकड़े गए चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया है। और पुरी मामले का पुलिस पूर्ण गहनता से जाँच में लग गयी हैं।