Posts

Showing posts from October, 2021

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब सहित कई राज्यों का स्थापना दिवस आज

Image
एम.ए.हक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष व कई राज्य के मुख्यमंत्रियों ने दी शुभकामनाएं।   पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी और लक्षद्वीप जैसे राज्य और केंद्र शाषित प्रदेश मना रहे अपना स्थापना दिवस, जिसके चलते कई लोगों ने दी शुभकामनायें।   आज 1 नवंबर को कई राज्य स्थापना दिवस बनाते जो अलग समय पर अलग अलग परिस्थिति में बनाये गए थे जिसमें हर राज्य का अपना एक इतिहास है। अगर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल जैसे राज्यों की बात करे तो इन सभी राज्यों का ''राज्य पुनर्गठन अधिनियम'' के तहत 1 नवंबर 1956 को गठन किया गया, वही अगर पंजाब, हरियाणा की बात करें तो इन दोनों राज्यों को ''पंजाब पुनर्गठन अधिनियम'' के तहत हरियाणा राज्य को पूर्व पंजाब राज्य से अलग कर भाषाई आधार पर 2 अलग राज्यों का गठन किया गया वही अगर छत्तीसगढ़ राज्य की बात करे तो ''मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000'' के तहत मध्य प्रदेश राज्य के 16 ज़िल...

भितहा थाना परिसर में पंचायत चुनाव को लेकर शांति समिति की हुई, बैठक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए रविवार को थाना परिसर में प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गइ बैठक में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर गहन समीक्षा की गई साथ ही पंचायत चुनाव को सफल, निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक में उपस्थित लोगों को कई अहम दिशा निर्देश दिए गए ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या ना हो।बैठक मे थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि चुनाव के दिन मुख्य मार्गो पर वाहनों पर कोई रोक नही रहेगी परंतु प्रत्याशी मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक अपने वाहनों से नही ला जा सकेंगे वही सीओ ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुवे कहा कि सुबह अन्य काम छोड़कर मतदान करें तथा लोकतंत्र के इस त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें उन्होंने किसी भी गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी तथा कहा कि प्रशासन गड़बड़ी करने वालों से कड़ाई से निपटेगा बैठक में बीडीओ पन्नालाल स...

रबी महाअभियान 2021 का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा एक के प्रखंड परिसर में रबी महा अभियान 2021 प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी के0 एन0 सिंह ने की उन्होंने फसलों के उत्पादन की उन्नत तकनीक के बारे में किसानों को बताया उन्नत तकनीक से सब्जी की खेती कैसे करें और किट प्रबंधन, फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में, जीरो टिलेज मशीन द्वारा गेहू की बुवाई, गन्ने की फसल आदि बिभिन्न प्रकार के फसलों के बारे में बताया गया मौके पर आत्मा, प0 चम्पारण, के वरीय पदाधिकारी एस एन पांडेय, संजीव कुमार मंडल, विनोद सिंह, तकनीकी प्रबंधक सुश्री रुचि कुमारी, कृषि समन्वयक शैलेन्द्र कुमार कश्यप, मुन्ना कुमार, किसान सलाहकार वरुण कुमार विश्वास, राकेश नाथ तिवारी, नितेश ठाकुर, नागेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, रामबाबू, सुजीत कुमार, म0 इजहार सिद्दीकी एवं प्रखंड के अनेकों  किसान मौजूद रहें।

लौह पुरुष को नमन करते युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष

Image
एम.ए.हक देश कि एकता अखण्डता वह नवीन भारत के निर्माता को सत् सत् नमन: कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर: भारतवर्ष केे प्रथम उप-प्रधानमंत्री भारत रत्न देश के महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस को जागृत कर स्मरण करते हुए युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने गोलघर काली मंदिर स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर उनकी कृतियों को नमन किए तथा उन्हें नवीन भारत के निर्माण कर्ता एवं शिल्पकार बताते हुए अखण्ड भारत के नायक सेे सम्बोधित किये युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया की युवा पीढ़ी या देश के नौजवान भाईयों व किसानों के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी प्रेरणा स्त्रोत है.सरदार पटेल जी की महानतम देन थी 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण करना रहा जिसने पटेल जी को लौह पुरुष बना दिया, विश्व के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा न हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया. उनकी जयंती पर हम सभी भारतवासियों कि तरफ से कोटि कोटि नमन करता हूं...

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु चौमुखा गाँव के धीरज को भेजी गयी अनुशंसा

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के चौमुखा गाँव के धीरज ने अपने छोटे भाई को मगरमच्छ के हमले से बचाया था जिलाधिकारी द्वारा धीरज की बहादुरी की प्रशंसा की गयी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2022 से सम्मानित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा समाज कल्याण विभाग को भेजी गयी है।सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, पश्चिम चम्पारण, अभय कुमार द्वारा बताया गया कि धीरज कुमार, पिता-श्री राजबली यादव, ग्राम-चौमुखा थाना-योगापट्टी, जिला-पश्चिम चम्पारण ने सितंबर 2020 में नदी में भैंस चराने गये अपने छोटे भाई नीरज कुमार को मगरमच्छ के हमले से बचाया था। धीरज ने अपने छोटे भाई को बचाने के लिए बहादुरी का परिचय दिया उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद धीरज द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था उक्त मामले की जांच सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, योगापट्टी द्वारा करायी गयी, जिसमें मामला सही पाया गया जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा अपने छोटे भाई नीरज कुमार को मगरम...

मोतिहारी से चाकू व पिस्टल के साथ एक बदमाश गिरफ्तार दो भागने में हुए कामयाब

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत नगर थाना के पुलिस ने राजा बाजार से पिस्टल व चाकू के साथ बदमाश अंश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार बदमाश नगर के ही अगरवा मोहल्ले का निवासी है। उसके दो साथी फरार हो गए इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय का कहना है कि तीन बदमाश किसी व्यवसायी से लूट की योजना बना रहे थे योजना बनाने के दौरान शराब भी पी रहे थे इस दौरान छापेमारी की गई एक बदमाश पकड़ा गया उसके पास से पिस्टल व चाकू बरामद हुआ पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार किया कि मोटी रकम लेकर जाने वाले व्यवसायी से लूट करनी थी फरार बदमाश का नाम राजाबाजार के ओमप्रकाश कुमार व छोटा बरियारपुर के किशन कुमार शामिल है। फरार बदमाश पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस फरार बदमाशो की खोज में छापेमारी कर रही है। बदमाशो की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

हरसिद्धि पुलिस ने ट्रैक्टर चोर को GPS की सहायता से किया बरामद

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत हरसिद्धि थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रैक्टर को शुक्रवार को सात घंटे में पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरी हुई ट्रैक्टर पैठानपट्टी निवासी साकिब खान की है। साकिब ने बताया कि मानिकपुर हसुआहां पंचायत के पैठानपट्टी गांव से गुरुवार की देर रात चोरों ने उनकी ट्रैक्टर की चोरी कर ली इसकी सूचना रात में ही उन्होंने पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत अपनी टीम बनाकर चोरी किए गए ट्रैक्टर मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद ट्रैक्टर में लगे जीपीएस के आधार पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया गोपालगंज के यादवपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा ढाला के पास से ट्रैक्टर और ड्राइवर सहित उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान व जमादार शमीम अहमद सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।सूत्रो से पता चला की पहले ट्रैक्टर को मालिक के दरवाजे से धक्का लगा रोड पर ले गए थे चोरो ने कुछ दूर जाने के बाद स्टार्ट कर गोपालगंज की ओर भाग निकले। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि दो बाइक से चार चोर ट्रैक्टर क...

कुम्भकार चले आधुनिकरण की ओर

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत क्षेत्र के कुम्भकारो द्वारा दीपावली एवं छठ के मौके पर बनाये जाने वाले मिट्टी के दीपक, कोसा, घड़ा, कुंडेसर, हाथी, मिट्टी के बर्तन इत्यादि बनाने के लिए शिल्पकार नहीं मिल रहे है, कारण मिट्टी के शिल्पकारो को बढती महंगाई में  उनके द्वारा बनाए गए सामानों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिसके चलते अधिकतर मिट्टी के शिल्पकार अपने पुश्तैनी व्यवसाय को छोड़कर रोजी रोटी के लिये दूसरे कार्यो में लग गए हैं, इसीलिए कुम्भकारो ने मोटर से संचालित चाक और मिट्टी गुथने वाले मशीन से मिट्टी के समान बना रहे हैं, शिल्पकारों से पूछने पर उनलोगों ने बताया कि क्या करे, घर के नई पीढ़ी के बच्चे इस कार्य को नहीं करना चाहते हैं, हमलोग अपना पुश्तैनी व्यवसाय छोड़ भी नहीं सकते, इसलिये शिल्पकारो की  कमी के चलते आधुनिक संयंत्र से सामानों का निर्माण कर रहे हैं।

कार के साथ 426 पीस शराब एवं दो कारोबारी गिरफ्तार

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत शराब तथा कारोबारियों के विरुद्ध लगातार बगहा पुलिस जिला के बिभिन्न थाना की पुलिस, बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव के निर्देश पर सधन वाहन जाँच किया जा रहा है। वही जाँच के क्रम में बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना की पुलिस ने शराब उन्मूलन के लिए वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है। वही जांच के क्रम में धनहा थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बतादें की घनहा थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह धनहा गौतम बुद्ध सेतु पर वाहन जांच के दौरान एक जाइलो कार से 426 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि धनहा गौतम बुद्ध सेतु पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान यूपी के तरफ से आ रही जायलो कार को रोककर जांच किया गया कार में रखे गए 426 बोतल आईबी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। शराब के साथ गिरफ्तार दोनो शराब कारोबारियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत के सनी कुमार एवं दिल्ली के दीपक कुमार के रूप में हुई हैं। बतातें चलें कि गिरफ्तार दोनों शराब कारो...

धनतेरस 2 व दीपावली 4 नवम्बर को मनायेंगे भारतवासी

Image
एम.ए.हक जनमानस स्थिर लग्न में लक्ष्मी प्राप्ति के लिए करे पूजा--पं बृजेश पाण्डेय गोरखपुर: दिनांक 30/10/2021 को विद्वत जनकल्याण समिति के महामंत्री व युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक संरक्षक पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनत्रयोदशी धनतेरस 2 नवम्बर दिन मंगलवार व दीपावली 4 नवम्बर दिन बृहस्पतिवार को सम्पूर्ण भारतवासी हर्षोल्लास के साथ मनायेंगे.शुभ मुहूर्त* स्थिर लग्न सर्वोत्तम मुहूर्त है स्थिर लग्न वृश्चिक  प्रात: 7 बजकर 28 मिनट से 9 बजकर 45 मिनट तक, कुम्भ लग्न 1 बजकर 38 मिनट दोपहर से 3 बजकर 9 मिनट सायं काल तक, वृष लग्न सायंकाल प्रदोष काल में 6 बजकर 14 मिनट से 8 बजकर 10 मिनट तक, सिंह लग्न रात्रि काल में 12 बजकर 42 मिनट से 2 बजकर 56 मिनट तक द्विस्वभाव मुहूर्त धनु लग्न 9 बजकर 45 मिनट प्रात: से 11 बजकर 51मिनट दोपहर तक,  मीन लग्न 3 बजकर 9 मिनट सायंकाल से 4 बजकर 37 मिनट सायंकाल तक, मिथुन लग्न 8 बजकर 10 मिनट रात्रिकाल से 10 बजकर 24 मिनट रात्रि तक, कन्या लग्न भोर में 2 बजकर 56 मिनट से 5 बजकर 9 मिनट तक रहेगा पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के अनुसार प्रदोषकाल यानि सा...

ब्लाक नेबुआ नौरंगिया मेंआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एंड्राइड मोबाइल देकर उन्हें हाईटेक कर दिया गया है। क्योकि प्रदेश सरकार अब सभी सरकारी और गैर सरकारी विभागों और उनके कर्मचारियों को इंटरनेट व कंप्यूटर के साथ जोड़कर हाईटेक कर रही है। इसी कड़ी में नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना पर शुक्रवार को इस परियोजना से जुड़ी हुई सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नेबुआ नौरंगिया ब्लाक प्रमुख श्रीमती बिन्दु देवी पत्नी शेषनाथ के अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन करके उनको स्मार्टफोन वितरित किया गया। बाल विकास परियोजना से जुड़ी आंगनबाड़ियों को ब्लाक प्रमुख के हाथों स्मार्टफोन पाने के बाद उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि के रूप में आये हुवे भाजपा नौरंगिया मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार हर किसी को स्मार्टफोन से जोड़कर उनका और उनके विभाग के कार्यो के गुडवत्ता को परख रही है। वर्तमान की सरकार प्रत्येक कार्यो में पारदर्शिता देखना चाहती है। खड्डा विधा...

राजस्व कर्माचारी और उसके निजी सहयोगी दोनों को निगरानी विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिम चंपारण क्षेत्र अंतर्गत के  चनपटिया प्रखंड परिसर से शुक्रवार के दिन निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्माचारी जगदीश राम को उसके एक निजी सहयोगी सचिव अमन सिंह के साथ गिरफ्तार किया है। जो दाखिल खारिज कराने के नाम पर रिश्वत ले रहा था ।मिली जानकारी के मुताबिक रिश्वत की शिक़ायत पर पटना से आई निगरानी  टीम के पकड़े जाने के बाद राजस्व कर्मचारी और उसका सहयोगी निगरानी टीम के साथ आने से आनकानी करने लगे, जिसके बाद निगरानी टीम ने किसी तरह दोनों को गाड़ी में बैठाया ग्रामीणों ने बताया है कि चनपटिया बाजार के रहने वाले जगदीश कुमार के पारिवारिक सम्पति का बंटवारा हुआ था, जिसका दाखिल खारिज कराने के लिए शिकायतकर्ता ने आवेदन दिया, लेकिन उसका आवेदन पेंडिग था और दाखिल खारिज कराने के नाम पर 15 हजार रूपये की मांग की गई थी गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी ने अपने सहयोगी अमन सिंह से पैसे लेने की बात शिकायतकर्ता को कही थी जिसपर शिकायतकर्ता ने अमन सिंह से 12 हजार रूपया में तय किया था, जिसके बाद जगदीश कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी में की थी और सत्यापन के ब...

ट्रक की टक्कर से यात्रियों से भरी जीप के उड़े परखच्चे मौके पर तीन की मौत चार हुए घायल

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना तरया सुजान के अंतर्गत 28 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर क्षेत्र के लतवा चट्टी के पास ट्रक और कमांडर जीप के टक्कर में तीन लोगों की मौके ही पर मौत हो गयी जबकि जीप में सवार चार लोग घायल हो गए दर्दनाक ठोकर से कमांडर जीप के परखच्चे उड़ गए घायलों को उपचार के लिए तमकुहीराज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज को  रेफर कर दिया मौके पर मुकामी पुलिस पहुँच कर राहत कार्यो में जुट गई आप को बतादें कि गुरुवार को सुबह तरयासुजान थाना क्षेत्र के लतवा चट्टी बाजार में फोरलेन के रास्ते बिहार की तरफ जा रहे ट्रक संख्या एच् आर 38 ए सी 4910 के अगले पहिए का चक्का फटने से अनियंत्रित हो गयी। व ट्रक ने तमकुहीराज से गोपालगंज बिहार के लिए सवारी लेकर जा रहे कमांडर जीप नम्बर यूपी 53 एच् 76 93 में पीछे से टक्कर मार दी ट्रक के टक्कर से कमांडर जीप में मौजूद यात्रियों में से दो की मौके पर ही मौत हो गयी व पाँच हुए घायलों को तमकुहीराज अस्पताल भेजा गया। जहां एक कि स्थिति चिंताजनक देखते ही चिकित्सकों ने सभी क...

पेंशनर्स अधिकार मंच द्वारा किया गया जनपद स्तरीय धरना प्रदर्शन

Image
मोहम्मद तालिब की रिपोर्ट धरने में कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारी हुए सम्मिलित कुशीनगर: मा0 मुख्यमंत्री को सम्बोधित विभिन्न मांग पत्रों सम्बन्धित ज्ञापन दिए जिलाधिकारी को कुशीनगर: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संघों, महा संघों ने एक जुटता दिखाते हुए विभिन्न मांगों को लेकर आज जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में एक दिवसीय धरने में सम्मिलित होकर अपनी आवाज को बुलन्द किया अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह व महासचिव बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई व जिला संयोजक प्रभुनन्दन उपाध्याय के नेतृत्व में धरने को सफल बनाने हेतु सभी राज्य कर्मचारियों का आह्वान करते हुए अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए इस आवाज को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने व अपनी मांगों को पूर्ण होने तक हक की लड़ाई लड़ते रहने की शपथ भी दिलाई गई अधिकार मंच के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुए 01 अप्रैल 2005 से लागू नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किये जाने की बात कही, साथ ही उन्होंने शिक्षको को राज्य कर्मचारियों की भांति ए0सी0पी0, कैशलेस चिकित्सा स...

जिला मुख्यालय में हारी हुई प्रत्याशी किरण देवी ने मतगणना में भारी अनियमितता का लगाया आरोप

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट मुखिया प्रत्याशी ने चुनाव मे अनियमितता को ले लगाई न्याय की गुहार बिहार': प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा दो के नया गांव रमपुरवा पंचायत में हुए पंचायती चुनाव में आए नतीजे कांटे की टक्कर दर्शा रहे हैं। 33 वोटों के अंतर से मुखिया प्रत्याशियों की जीत हार हुई है। हारी हुई प्रत्याशी किरण देवी ने जिला मुख्यालय में हुई मतगणना में भारी अनियमितता की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय बिहार सरकार, मुख्य निर्वाचन आयोग पटना, जिला निर्वाचन पदाधिकारी बेतिया, उप सचिव राज्य निर्वाचन आयोग पटना, मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा तथा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी बगहा-2 को पत्र लिखा है। लिखे गए पत्र के अनुसार रामपुर नयागांव पंचायत की प्रत्याशी किरण देवी ने मतगणना के समय प्रत्याशी विशेष के शह पर भेदभाव का आरोप लगाया है। संबंध में पूछे जाने पर नयागांव रामपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी जिन्हें 33 वोटों से पराजय मिली है किरण देवी ने बताया कि मैंने न्याय की गुहार लगाते हुए प्रखंड से लेकर राजधानी तक सभी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।  ...

सातवें दिन भी आशाओं का धरना प्रदर्शन जारी मौके पर नहीं पहुंचे सांसद व विधायक

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया के सामने आशा /आशा संगिनीयों की सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा मगर अभी तक आशाओं की पीड़ा सुनने के लिए और आशाओं के मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए ना ही कोई सरकार का प्रतिनिधि और ना ही कोई सरकारी अधिकारी उन तक पहुंचा है। इसीलिए आशाओं के द्वारा यह बार-बार चेतावनी भी दिया जा रहा है। कि जिस तरह से हम से सरकार काम ले रही है। और उसे मालूम है। की आशाओं के द्वारा लोगों को प्रभावित करके रैलियों में लाया जा सकता है। तो उसी तरह से अगर आशाओं ने ठान लिया तो चुनाव को भी प्रभावित कर सकती हैं। इस लिए आशाओं का कहना है। कि जब तक हमारी मांगों को पुरा नहीं किया जाता है। तब तक हम सभी आशाएं धरने पर बैठी रहेंगी आशाओं ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि कितने दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उनके पास कुशीनगर सांसद और खड्डा विधायक नहीं पहुंचे उनका यह भी कहना है  कि कुशीनगर सांसद व खड्डा विधायक आला अधिकारी गण हमारी आवाजों को सुन रहे हैं। उसके बावजूद भी जनता का कोई भी प्रतिनिधि आशाओं की...

नवागत एसडीएम उपमा पाण्डेय ने कार्यभार ग्रहण कर विद्यालय के बच्चों के साथ निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के तहसील खड्डा में कार्यभाल संभाल रहे एसडीएम अरविंद कुमार के स्थानांतरण के बाद नवागत एसडीएम उपमा पाण्डेय ने खड्डा एसडीएम के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभाल ग्रहण के बाद गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा के शिक्षकों और छात्रों, व छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर भ्रमण भी किया आप को बतादें कि नवागत एस डी एम उपमा पांडे ने सर्व प्रथम गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा पहुंचकर शिक्षकों, छात्रों, छात्राओं के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली का नेतृत्व तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी के साथ किया यह रैली विद्यालय से निकलकर  गांधी किसान इंटरमीडिएट कॉलेज होते हुए खड्डा पड़रौना मार्ग पर पहुंच कर विद्यालय को लौट गई इसके पश्चात तहसील कर्मियों की मीटिंग कर परिचय प्राप्त किया। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित मतदाता जागरूकता एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुथों पर सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया इस दौरान तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार खड्डा रवि कुमार यादव, रजिस्टार आर ...

चुनावी रंजिश में किसानों की दस कट्ठा में लगी गन्ना की फसल को किया बर्बाद

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत के चैनपुर गांव के चार किसानों के लगभग 10 कट्ठा भूमि में लगी गन्ना की फसल को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा बर्बाद करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते हैं कि उक्त गांव के किसान प्रेमचंद साह, मदन साह, विक्रम साह व इन्द्रासन साह गंडक नहर के पास डीह सरेह में गन्ना की फसल लगाए थे सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने उनकी लगभग 10 कट्ठा भूमि में लगी फसल को काटकर बर्बाद कर दिया है। किसानों ने बताया कि इस बर्बादी का सीधा संबंध चुनावी रंजिश से है। वही फसल बर्बाद की घटना की खबर सुनकर नव निर्वाचित सरपंच के पति जगरनाथ यादव मौके पर पहुंचकर किसानों की बर्बाद गन्ना की फसल देखा व संबंधित किसानों को आश्वासन दिया कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों को पता लगा लिया जाएगा साथ ही किसानों को आश्वस्त किया कि जैसे चंदरपुर रतवल पंचायत में अपने कार्यकाल के दौरान किसानों के फसल की सुरक्षा कराये हैं। वह कहानी पतिलार पंचायत में भी दुहराई जाएगी किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा किसानों की गाढ़ी क...

विद्युत विभाग छापेमारी में ₹2,37,193 लगाया जुर्माना

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट विद्युत विभाग द्वारा की गई छापेमारी में 13 लोगों के विरुद्ध अवैध विद्युत ऊर्जा की चोरी करने को ले कुल 2,37,193 ₹ जुर्माना लगाया गया है बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत विद्युत विभाग के चौतरवा प्रशाखा के जेई विकास कुमार ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर ऊर्जा चोरी को ले 13 लोगों को आरोपित करते हुए उनपर कुल 2,37,193 ₹ जुर्माना लगाया है। जेई ने बताया कि विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने चौतरवा ओली नगर के म0 शईद, हबीब मियां, अमीन मियां, पारस नगर के महादेव प्रसाद, लक्ष्मीपुर के प्रमोद यादव, किशोर यादव, मुन्ना दास, भरत दास, ललन यादव, परसौनी के बीटू कुमार व मझौवा के नसीम अख्तर, बिगू चौधरी दिलीप कुमार पर विद्युत ऊर्जा की चोरी का आरोप लगाते हुए चौतरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। छापेमारी दल के साथ जेई के अलावे विद्युत कर्मी प्रियेश कुमार, सुजीत कुमार सिंह, शशि गिरि व वीरेंद्र गिरि मौजूद रहे।

व्यवसायियों को दिए कई निर्देश सरसो तेल और दल में मिलावट को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत अरेराज एसिड और एमओ ने खाध्य सामग्री सरसो तेल व दाल की कालाबजारी व मिलावटी पर रोक लगाने को लेकर व्यवसायियो के साथ बैठक किया एसडीओ ने व्यवसायियो को सख्त निर्देश दिया है कि प्रतिदिन व्यवसायी दाल व सरसो तेल का स्टॉक सरकार के पोर्टल पर अपलोड करे पोर्टल पर अपलोड नही करने वाले व्यवसायियो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही तेल व दाल सहित खाद्य सामग्री की बिक्री कैशमेमो के साथ करे कालाबजारी व अधिक दाम पर बिक्री करते पकड़े जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी अरेराज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सरसों तेल व दाल की कालाबजारी व मिलावट रोकने को लेकर एसडीओ संजीव कुमार व एमओ अजियेन्द्र किशोर के अध्यक्षता में थोक व्यवसायियो की बैठक किया गया। एसडीओ ने सभी व्यवसायियो को निर्धारित दर पर व कैशमेमो के साथ सरसो तेल व दाल बेचने का निर्देश दिया अगर मिलावटी व अधिक दर पर दाल व सरसो तेल बेचते पकड़े जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत करवाई की जाएगी वही स्टॉक में समान रखकर भी दर बढ़ा कर बेचने वाले व्य...

मझौलिया प्रखंड में पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल के लिए उम्मीदवारो की उमड़ी भीड़

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया प्रखंड में आज दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ पंचायत चुनाव में पहले दिन से ही प्रतिनिधियो की भीड़ उमण परी है। मझौलिया प्रखंड के Bdo बैजु मिस्रा ने बताया कि प्रतिनिधियों को दिक्कत के समना न करना पड़े इसलिए 06 हेल्प लाईन क्वांटर का व्यास्था किया गया है। तथा प्रतिनिधियों के नामांकन के लिए 24 क्वांटर का भी व्यास्था किया गया है। जिससे की प्रत्याशीयो को लेकर कोई  दिक्कत की समना न करना पड़े आज बहुत शांति से प्रतिनिधियों ने अपना पर्चा दाखिल किया 

हाईकोर्ट के आदेश पर खलिहान व खाद गढ्ढे को खाली कराने का आदेश

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद तहसील खड्डा के अंतर्गत गड़हिया बसन्तपुर (रंगपुर) में हाई कोर्ट के आदेश पर खलिहान व खाद गड्ढे को खाली कराने के लिए खड्डा तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी व नेबुआ नौरंगिया थाना एसआई भरत राम मिश्रा मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जगह को चिन्हित कराया और खलिहान व खाद गड्ढे  में बसे अबैध रूप से निर्माण भवन को खाली करने का निर्देश भी दिया वहीं मौके पर लेखपाल व कानूनगो द्वारा पैमाइस करके लाल झण्डी लगा कर चिन्हित कराया गया जिसमे अबैध निर्माण सात लोगों का घर पाया गया। जहाँ सरकार अबैध सरकारी जमीन को खाली करा रही है। तो वही एक मामला प्रकाश में लम्बीत चल रहा था जो गड़हिया बसन्तपुर का है। यह मामला 2018 से चला आ रहा था जब प्रथम पक्ष डॉक्टर मोहरम अंसारी को न्याय नहीं मिला तो हाई कोर्ट प्रयागराज में PIL दाखिल करने के बाद भी इसका पालन नहीं किया गया तब प्रार्थी डॉक्टर मोहरम अंसारी ने कनटम कोर्ट किया उस के बाद खड्डा तहसीदार द्वारा इस मामले को लेकर पालन कराया जा रहा है। इस लम्बे समय के अंतराल में डॉक्टर मोहरम अंसारी को द्वितीय पक्ष शहाबुदीन अंसारी ...

चौतरवा थाना क्षेत्र का अहिरवलिया गांव पुलिस छावनी में तब्दील, गांव में पसरा सन्नाटा

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र का लगुनाहा-चौतरवा पंचायत का  अहीरवलिया व चौबरिया गांव रविवार की शाम से ही पुलिस छावनी में तब्दील हो गई थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी थाना परिसर में मारपीट व हंगामा करने वालों को चिह्नित किया जा चुका है। दर्जन भर लोगो को रविवार की रात ही पुलिस अपने कब्जे में ले चुकी है। अन्य चिन्ह्ति लॉगऑन को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा के साथ संचालक के द्वारा मारपीट करने को ले छात्रा द्वारा आवेदन देने के बाद गांव में समर्थक व विरोधियों द्वारा थाना परिसर में मारपीट की घटना को अंजाम दी गई थी।

कहाँ जाएं कुम्भकार, खो गया बाजार

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत धार्मिक उत्सवों के अलावे पर्व व त्योहारों के अवसर पर भी अब मिट्टी के बर्तनों की मांग घटती जा रही है। जिसके कारण मिट्टी के शिल्पकारों की संख्या भी कम होने लगी है। बदलते जमाने में लोगों की चाहत व आवश्यकता भी तेजी से बदल रही है। जिसका प्रभाव मिट्टी के शिल्पकारों पर भी सीधा पड रहा है। फलतः मिट्टी के शिल्पकारों का जीविका प्रभावित हो रही है। इस बाबत मिट्टी के शिल्पकार पतिलार के रामसागर पंडित, अजित पंडित झारमहूई के भरत पंडित, बथवरिया के रामजी पंडित आदि बताते हैं कि मिट्टी के शिल्पकारों के बुरे दिन चल रहे हैं। मिट्टी की बर्तन की पूछ तेजी से घट रही है।कारण कि प्लास्टिक से बने बर्तन सस्ता व टिकाऊ मिल रहा है। जिससे लोगों की वह पहली पसंद हो गई है। अब तो पहले जैसा मिट्टी के बर्तन का बाजार भी नहीं लग रहा है। बाजार ले जाने पर ज्यादातर खाली हाथ ही लौटना पड़ा रहा है। मिट्टी के बर्तन का निर्माण खर्च भी बढ़ गया है। प्रति ट्रेलर 1000₹ चुकाने  के बाद मिट्टी घर तक पहुंचाया जाता है। जलावन की भी समस्या है। एक भट्ठा में दस हजार रुपय...

पंचायत लगुनाहा चौतरवा के ग्राम अहिरवलिया चौबरिया में पुलिस कर रही कैम्प

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबरिया गांव अंतर्गत पुष्पांजली कोचिंग सेंटर के संचालक अमित कुमार सिंह पर उनके ही कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए रविवार को चौतरवा थाना में एक प्राथमिकी संख्या 324/21 दर्ज कराई है। लेकिन इस मामले को चुनावी रंजिश बनाकर लगुनाहा चौतरवा के नवनिर्वाचित मुखिया पुत्र आनंद शाही तथा उनके प्रतिद्वंद्वी रहे मनोज शाही अपने समर्थकों के साथ थाना परिसर में ही आपस में भीड़ गए और थाना परिसर में जमकर मारपीट हुई। जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए, गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। तथा बाकी घायलों का इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा है। वही इस घटना को लेकर चौतरवा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने बताया कि आनंद शाही और मनोज शाही के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि दोनो पक्षों के बीच उनके समर्थकों द्वारा थाना परिसर में किये गए मारपीट की घटना मे...

पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति कुशीनगर ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन पर आज जिला इकाई कुशीनगर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम  जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन संगठन के जिला अध्यक्ष हृदयानंद शर्मा के नेतृत्व में दिए गए  ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने , नजीबाबाद में पत्रकारों पर लिखे गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रेस क्लब भवन बनवाने, टोल टैक्स फ्री किए जाने राज्य में पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड दिए जाने और किसी भी पत्रकार पर मुकदमा लिखे जाने से पूर्व मंडलायुक्त से अनुमति लिया जाना अनिवार्य करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि पत्रकार उत्पीड़न पर रोक लगाया जाय और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ भेदभाव न किया जाय प्रदेश कमेटी की ओर से राज्य कार्य समिति के वरिष्ठ सदस्य महेश मिश्रा और गोरखपुर मंडल अध्यक्ष फरेंद्र पांडेय पर्यवेक्षक के रुप में मौजूद रहे ज्ञापन देने वालों में उक्त पदाधिकारी ...

सीएम के जाते हैं ताश के पत्तों की तरह फेंटे गए अफसर

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट आलापुर, भीटी, अकबरपुर टांडा व जलालपुर के उप जिलाधिकारी हुए स्थानांतरित जनपद के सभी एसडीएम का हुआ स्थानांतरण कुशीनगर: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद दौरे से वापस राजधानी पहुंचने पर अंबेडकर नगर जिले की सरकारी मशीनरी में व्यापक फेरबदल कर दिया गया जिले की सभी तहसीलें इस फेरबदल से प्रभावित हुई है। आलापुर के उपजिलाधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव को हरदोई जनपद के लिए स्थानांतरित किया गया है। जबकि अकबरपुर टांडा एवं भीटी के भी उप जिलाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। चुनाव के मद्देनजर यह शासन स्तर से कवायद की गई है। हालांकि मुख्यमंत्री के जनपद  दौरे से वापस जाते ही व्यापक स्तर पर हुए तबादले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

मुख्यमंत्री ने डीएम व सीडीओ को दिया आईएसओ प्रमाण पत्र

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के हवाई पट्टी पर हुए भव्य कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन का आईएसओ प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन को प्रदान किया गया तथा विकास भवन का आईएसओ प्रमाण पत्र मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा को प्रदान किया गया आईएसओ प्रमाण पत्र हेतु फाइल डॉक्यूमेंट सिस्टम व्यवस्थित करना, रेवेन्यू कोर्ट को मानक के अनुरूप, आपदा प्रबंधन एवं दक्षता ,जन सामान्य सुविधाएं तथा समस्याओं का त्वरित निस्तारण, कार्यालय में बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता एवं कार्यालय पर्यावरण अनुकूल पाए गए जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के मार्गदर्शन में अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज, नाजिर साधु राम दुबे एवं कलेक्ट्रेट के समस्त विभागों द्वारा पूर्ण सहयोग रहा।

महिलाओं ने पुरुषों के साथ घर से निकलकर किया शांति पूर्वक मतदान

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: बगहा के 5वे चरण के पंचायत चुनाव में बगहा अनुमण्डल अंतर्गत बगहा दो प्रखण्ड़ में रविवार को हो रहे मतदान में शांतिपूर्वक मतदान हो गया है। सुबह सात बजे से यहाँ मतदान होना शुरू हो गया, इस दौरान साढ़े नव बजे बरवल पंचायत के मंझरिया बूथ संख्या 347 और 340 पर बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्र, बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद और बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव पहुँचकर एक साथ मतदान प्रक्रिया की जानकारी मतदान कर्मियों से लिया। मतदान कर्मियों ने बताया कि यहाँ शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। उल्लेखनीय है कि बरवल पंचायत का यह बूथ दबंगई के लिए संवेदनशील माना जाता है। इसलिए प्रशासन की पैनी नजर टिकी हुई थी कि यहां किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो वहीं दुसरी तरफ नक्सलवादी क्षेत्र माने जानेवालें क्षेत्र सेमरा, भवानीपुर, जिमरी नौतनवा, जिमरी, चरहिया, जरार, तरूअनवा, बैरियाखुर्द आदि क्षेत्रों में उरांव और थारू जाति कि महिलाएं घर से निकलकर बूथ पर लम्बी लाइन लगाकर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करती हुए दिखाई पड़ी महिला मतदाता और बूथ पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बताया कि सब शांति पूवर्क मतदा...

कोचिंग सेंटर के संचालक पर पढ़ने गई छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट मामले में उलझे पंचायत के मुखिया पुत्र व उनके प्रतिद्वंद्वी, थाने में प्रशासन के सामने हुई जमकर मारपीट बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबरिया गांव में रविवार की सुबह गांव के ही पुष्पांजलि कोचिंग सेंटर में पढ़ने गई एक छात्रा ने कोचिंग संचालक अमित कुमार सिंह पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। वही पीड़ित छात्रा का कहना है कि छेड़खानी के दौरान जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई है। जिसको लेकर पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर स्थानीय थाना में उक्त कोचिंग सेंटर के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही इस मामले को चुनावी रंजिश का हवाला देते हुए लगुनाहा चौतरवा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया पुत्र आनंद शाही व उनके प्रतिद्वंद्वी रहे मनोज शाही अपने समर्थकों के साथ चौतरवा थाना परिसर में पहुंच गए। इस पूरे मामले को लेकर थाना परिसर में ही थानाध्यक्ष से बातचीत के क्रम में दोनों पक्ष पहले तू तू मैं मैं की और फिर आपस में भीड़ गए जमकर हुई मारपीट में मुखिया पुत्र आनंद शाही समेत दोनो पक्षों के करीब दर्जन भर लोग ज...

ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार पांच मजदूर बिजली की चपेट में आने से झुलसे, एक की स्थिति गंभीर

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के ठकराहा सीमावर्ती सेवरही स्थित सतीश चौक पर सेट्रिंग से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई इससे ट्रैक्टर पर सवार पांच मजदुर झुलस गए घायलों को सेवरही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के बाद चार लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गये है जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसका इलाज जारी है। उक्त सभी मजदुर ठकराहा प्रखंड स्थित कोईरपट्टी पंचायत के निवासी है। जो सुबह 10 बजे कोईरपट्टी से सेवरही स्थित सतीश चौक पर निर्माणाधीन निजी मकान का सेट्रीन्ग बांधने जा रहे थे कि अचानक चौक से पहले बिजली की हाईटेंशन तार के चपेट मे आ गये। मौके पर मौजुद लोगों के द्वारा आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुचाया गया घटना की खबर प्रखंड क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई और मजदूरों की तीमारदारी के लिये दर्जनों की संख्या में कोईरपट्टी पंचायत से लोग पहुचने लगें मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों ने मजदूरों के परिजनों ढाढस बंधाया और इलाज के लिए अपने अपने स्तर से सहयोग राशी भी भेंट किया स्थानीय लोगों ने बताय...

कार्यो में शिथिलता क्षम्य नही होगा- सचिन्द्र पटेल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने कसा थाना प्रभारियों की पेंच कुशीनगर: रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन्स स्थित सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा की गयी साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा करते हुए गोष्ठी के प्रारम्भ में स्थिति की जानकारी ली गयी, तथा जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी वही थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,इस क्रम में आपरेशन तमन्चा के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उनके स्रोतो आदि के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी कर प्रभावी कार्यवाही करने,अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट करने के साथ ...

कोतवाल पडरौना ने पत्रकारों के साथ किया अभद्र व्यवहार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट परिजनों से जानकारी लेने पहुँचे पत्रकारो से कोतवाल ने किया अभद्रता मुकदमा लिखने का दिया धमकी कुशीनगर: मिली जानकारी के मुताबिक जनपद कुशीनगर के कोतवाली पडरौना अंतर्गत गाँव अडरौन निवासी समीम अंसारी पुत्र वकील  अंसारी की शादी करीब 13 वर्ष पहले सलमा से हुई थी जो कुछ मंद बुद्धि की हैं। पति रोजी रोटी के चक्कर मे विदेश रहता था ऐसे में पति द्वारा विदेश से लाये जेवर की जानकारी लेने पर पत्नी करीब एक माह पूर्व तीन बच्चों में एक दुधमुंहे बच्चे को छोड़ कर घर से गायब हो गयी ऐसे में पति ने कोतवाली से लगायत आलाधिकारियों से लिखित जानकारी दिया तीन दिन पहले स्थानीय पुलिस ने समीम को कोतवाली पडरौना में बन्द कर दिया इधर तीनो बच्चे हाल बेहाल थे बच्चों संग परिजन कोतवाली पहुंचे जहां परिजनों से जानकारी लेने मीडिया गई जिसको देख कर कोतवाल आग बबूला होते मीडिया को भगाते हुए मुकदमा लिखने की धमकी देने लगे उतर प्रदेश पुलिस की पत्रकारो के साथ ऐसी रवैया रही तो आम आदमी का  सरकार के प्रति और प्रशासन के प्रति कैसी छवि रहेगी।

परिणाम आने के बाद महिला नवनिर्वाचित मुखिया ने जीत का श्रेय जनता को दिया

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को प्रखंड बगहा एक के पंचायत चुनाव के चौथा चरण के मतदान की गिनती के बाद पंचायतों के परिणाम आने के बाद महिलाओं ने पंचायत के मुखिया बनकर पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। वही पंचायत चुनाव जीत कर सबको चकित कर दिया चुनाव परिणाम के अनुसार लगुनहा चौतरवा पंचायत मुखिया मु0 शैल देवी, प्रतिनिधि आनंद साही, रतवल नितेश राव, पतिलार पयाल कुमारी प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा, सलहा बरियरवा अमित वर्मा, रायबारी महुहवा प्रतिनिधि मो. आजाद की जीत हुई इन सभी लोगो ने जीत का श्रेय जनता को दिया उन लोगों ने कहा कि जनता का आशिर्वाद हम लोगों के लिए प्रसाद की तरह है।समाजिक रूप से जनता की सेवा और जनता की दुख दर्द हमारी है। हमे आपकी सेवा करने के एक अवसर प्राप्त हुआ हैं। जबकि सलहा बरियरवा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया श्री अमित वर्मा ने एवं गांव के लोगो ने बताया कि चंपारण के इतिहास में बरियरवा गांव में सत्तर साल के बाद मुखिया का पद,पंचायत समिति सदस्य का पद,सरपंच पद हम लोगो के गांव में आया है। इससे हमारे आसपास के लोगों में खुशी की लहर में नवयुवक और बूढ़े ...

उत्तर प्रदेश उपभोक्ता कल्याण परिषद कुशीनगर पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: आगामी त्योहारों को मद्देनजर देखते हुए उत्तर प्रदेश उपभोक्ता कल्याण परिषद कुशीनगर के पदाधिकारियों ने शनिवार को जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन जिसमें दीपावली व छठ पूजा आदि के अवसर पर बाजार में मिठाई की खपत बढ़ जाती है तथा इसमें मावा द्वारा निर्मित मिठाइयों का विक्रय सर्वाधिक होता है। एफ0 एस0 एस0 ए0 आई0 भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक मिठाई अथवा खाद्य सामग्री की निर्माण तिथि एक्सपायरी डेट का उल्लेख उसके पैकिंग व विक्रय स्थल पर किया जाना जनहित में आवश्यक है |जनपद के अनेक उपभोक्ताओं ने आशंका प्रकट की है कि इस त्योहारी सीजन में मिठाई विक्रेताओं द्वारा निर्धारित मानकों का पालन ना करते हुए मिठाइयों का निर्माण एवं विक्रय किया जा सकता है। जिससे जनसामान्य को स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित होना अवश्यंभावी है। इसलिए मिठाई निर्माण हेतु सामग्री निर्माण स्थल पर हाइजेनिक परिस्थितियों को उपलब्ध कराया जाना, मिठाई बनाने वाले व पैकिंग करने वाले श्रमिकों का मेडिकल , पैकिंग में प्रयोग होने वाले सामग्री का स्वास्थ्य कारी होना, इसके अलावा विक्रय करने वाले कर्मी के स्वास्थ्य एवं विक्...

प्रखंड बगहा दो के 25 पंचायतों के लिए रविवार को मतदाताओं द्वारा डाला जाएगा वोट

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम और मतदान पेटी ले जाते मतदान कर्मी बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को प्रखंड बगहा दो के 25 पंचायतों में रविवार 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होंगे। प्रखंड दो में कुल 387 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें कुल 3015 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। दूसरी ओर जिला परिषद में कुल 65 प्रत्याशी है। जिसके लिए रविवार को मतदान होगा। शनिवार को पंचायत चुनाव को लेकर नरईपुर उच्च विद्यालय से मतदान कर्मियों को मत पेटी सामग्री और ईवीएम मशीन एसएफसी गोदाम बगहा एक से मतदान कर्मियों को दीया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच पीसीसीपी वाहनों के द्वारा बूथों पर भेजा गया। रिटर्निंग ऑफिसर प्रखंड विकास पदाधिकारी जय राम चौरसिया ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी 387 बूथों के लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम मत बेटी के साथ केंद्रों पर भेज दिया गया है। मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा। वहीं वाहन कोषांग अधिकारी सह अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को वाहनों के साथ बूथों पर भेज दिया गया है।सीओ न...

पुराने चेहरे बदलाव की आँधी में तिनके की तरह उड़ गये 24 पंचायत में 21 पर नए मुखिया

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट जिप क्षेत्र संख्या 6 से 14 प्रत्याशी को पटखने देते हुए रागिनी देवी पति सोनू यादव ने जीत दर्ज किया बिहार: दिनांक  23 अक्टूबर 2021 प0 चम्पारण बगहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथा चरण में भी नये चेहरों को ही जनता जनार्दन ने ज्यादातर पसंद किये हैं। ग्रामीणों ने पुराने चेहरों को सिरे से खारिज कर दिया हैं। चौथे चरण के लिए प्रखण्ड बगहा एक के 24 पंचायत में हुए पंचायत चुनाव के नतीजों ने सैकड़ों घरों में मातम बिखेरा तो सैकड़ों घरों में जश्न का माहौल उत्पन्न कर दिया।पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद का भी यही हाल रहा इसके अलावे इस चुनाव में विगत कई वर्षो से मुखिया पद पर काबिज सलहा बरिअरवा के मुखिया अमर सिंह एवं बड़गांव के मुखिया पूनम देवी को हार का सामना करना पड़ा।बदलाव की आंधी में ब्लाक प्रमुख भी नहीं टिक पाए।आपको बता दें प्रखंड प्रमुख ललिता देवी व उनके पति जवाहिर बैठा बीडीसी के लिए अलग-अलग दो जगह से चुनाव लड़े हुए थे। ताकि प्रखंड प्रमुख का कुर्सी आसानी से हासिल हो जाए। लेकिन दोनों जगहों से पति और पत्नी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं उप प्रमुख सुशिला देव...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को पनियरा विधायक ने किया स्मार्टफोन का वितरण

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को योजनाओं से जोड़ने हेतु स्मार्टफोन दिया: ब्लाक प्रमुख महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल ब्लॉक सभागार में पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तकनीक से जोड़ने एवं कार्य के सुविधा के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत शनिवार को ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति / पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने हाथों आंगनवाडी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण किया स्मार्टफोन वितरण के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह रहे। सभागार में ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा ने मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानेंद्र सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया ततपश्चात दीप प्रज्वलित किया गया वही पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने सभागार में एकत्रित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को गिनाया और संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग योजनाएं चालू किया विधायक ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि ...

विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट फतेहपुर: दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को मा0 राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार/मा0 सांसद फतेहपुर, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई उन्होंने समिति में नए सदस्यों से परिचय प्राप्त करते हुए बधाई दी और मा0 मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि फतेहपुर मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद जोधा सिंह अटैया, ठा0 दरियांव सिंह के नाम से नामकरण किया गया है। दिशा बैठक की पिछली अनुपालन आख्या में विस्तार से चर्चा की गयी उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को विकास खंडवार कार्यशाला आयोजित की कर मुर्गी पालन, भैंस पालन, बकरी पालन आदि की जानकारी दी जाए अच्छा कार्य करने वाले समूहों को सम्मानित किया जाए कुपोषण मुक्त कार्यो में समूहों/आंगनबाड़ी, आशा, सचिव, ग्राम प्रधान आदि की समिति बनाई जाए और अभियान चलाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके उपचारात्मक कार्यवाही की जाए ताकि कुपोषण से जनपद मुक्त हो सके कौशल विकास मिशन योजनान्त...

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पति पत्नी बच्चों समेत चार घायल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट    महराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर स्थित बसहिया पेट्रोल पंप के पास कार ने बाइक में ठोकर मारकर फरार हो गया जिसमे चालक समेत चार घायल हो गये मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर स्थित बसहिया पेट्रोल पंप के पास शनिवार को करीबन 12 बजे महराजगंज से गोरखपुर बाइक से पिंटू 35 वर्ष निवासी रामपुर जंगल थाना हनुमानगंज कुशीनगर गोरखपुर जा रहे थे अभी श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के  बसहिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे की पीछे से आ रही कार ने ठोकर मार दिया जिसमें बाइक चालक पिंटू 35 वर्ष सुमित्रा 30,पायल 8 आदित्य 5 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। वही चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया‌ । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को टेंपू से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल दवा इलाज के लिए भेजवाया वहां के डाक्टरों ने इलाज कर सभी घायलों  को घर भेज दिया।