Posts

Showing posts from July, 2023

अद्भुत बच्ची को एक महिला ने दिया जन्म

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट  अद्भुत बच्ची को देखने की उत्सुकता जगी लोगों मे बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 29 जुलाई 2023 मझौलिया प० चम्पारण स्थानीय ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल में बैठनिया भानाचक पंचायत की एक महिला ने एक अद्भुत बच्ची को जन्म दिया है।फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बताते चलें कि उक्त बच्ची का चेहरा विचित्र ढंग का है। तथा सिर के पीछे दो जगह बड़ा बड़ा मांस का लोथड़ा जो देखने में सिर जैसा प्रतीत होता है। उक्त विचित्र बच्ची को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ साबरीन परवीन के अनुसार महिला का प्रसव समान्य ठंग से हुआ है। कोई इसे भगवान का चमत्कार मान रहा है। तो कोई इसे मेडिकल साइंस के अनुसार अर्ध विकसित मान रहा है।

क्या है मोहर्रम का इतिहास:मुहर्रम के महीने में इमाम हुसैन हो गये थे शहीद

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  मोहर्रम का इतिहास कर्बला की कहानी से जुड़ा हुआ है। हिजरी संवत 60 में आज के सीरिया को कर्बला के नाम से जाना जाता था तब यजीद इस्लाम का खलीफा बनना चाहता था और उसने सबको अपना गुलाम बनाने जुल्म करना शुरू कर दिया यजीद के जुल्म और तानाशाही के सामने पैगम्बर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके भाई नहीं झुके और डटकर मुकाबला किया ऐसे कठिन वक्त में परिवार की हिफाजत के लिए इमाम हुसैन मदीना से इराक जा रहे थे तो यजीद ने उनके काफिले पर हमला कर दिया जहां यजीद ने हमला किया, वो जगह रेगिस्तान थी और वहां मौजूद इकलौती नदी पर यजीद ने अपने सिपाही तैनात कर दिए इमाम हुसैन और उनके साथियों की संख्या महज 72 थी, लेकिन उन्होंने यजीद की करीब 8 हजार सैनिकों की फौज से डटकर मुकाबला किया एक तरफ यजीद की सेना से मुकाबला था, दूसरी तरफ इमाम हुसैन के साथी भूखे प्यासे रहकर मुकाबला कर रहे थे उन्होंने गुलामी स्वीकार करने की बजाय शहीद होना जरूरी समझा लड़ाई के आखिरी दिन तक इमाम हुसैन ने अपने साथियों की शहादत के बाद अकेले लड़ाई लड़ी इमाम हुसैन मोहर्रम के दसवें दिन जब नमाज अदा कर रहे थे, ...

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09 जुलाई 2023 को होगा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 28 जुलाई 2023 को अपर जिला जज / सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  रवि कान्त यादव ने आम जन को अवगत कराया है कि दिनांक 09.09.2023 दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय, कुशीनगर एवं वाह्य न्यायालय कसया, कुशीनगर के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के समस्त अधिवक्तागण एवं वादकारियों से अनुरोध किया है कि दिनांक 09.09.2023 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करावें साथ ही ऐसे बाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नही किये गये हैं, उनको भी प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित करावें उन्होंने ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।

बगहा एक प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के कर्मियों एव जनप्रतिनिधियों ने किया बीडीओ कुमार प्रशांत की विदाई समारोह

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: प० चंपारण बगहा दिनांक 27 जुलाई 2023 को बगहा एक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत के स्थानांतरण के बाद प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की ओर से गुरुवार को विदाई दी गई।इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें बीडीओ कुमार प्रशांत को बुके,गुलदस्ता,गमछा,चादर व माला से सम्मानित कर उपहार प्रदान किया गया।मौके पर अधिकारियों ने बीडीओ कुमार प्रशांत के साथ किए गए कार्य व अनुभवों पर चर्चा करते हुए उन्हें परिश्रमी एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील व कर्मठ बताया।उपस्थित लोगों ने उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए तरक्की के लिए शुभकामनाएं बधाई दी।

मणीपुर की घटना को लेकर डॉ0 अंबेडकर समाज सुधार समिति के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट              जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा में डॉ0 अंबेडकर समाज सुधार समिति तहसील इकाई खड्डा के द्वारा मणीपुर हिंसा के खिलाफ जुलूस निकालकर व नारेबा मेंजी करते हुए एसडीएम खड्डा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जहां उन्होंने मणीपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और कहां की  देश में गरीब अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ आए दिन बलात्कार हत्या लूट डकैती ओ महिलाओं को निर्वस्त्र नंगा कर घुमाने तथा हत्या किए जाने की सनसनीखेज समाचार प्राप्त हो रहे हैं। जिसके कारण उक्त वर्ग के लोगों में सरकार व तथाकथित समाज के प्रति जनाक्रोश व्याप्त है। उदाहरण के लिए मणीपुर में महिलाओं को नग्न कर तथा उनके साथ दुराचार करने जैसी जघन्य अपराध हुए हैं। हाल ही में कुछ दिन पूर्व में दलित युवक पर मध्यप्रदेश में पेशाब करने तथा आंध्र प्रदेश में दलित युवक के मुंह में पेशाब कर मारने पीटने जैसी घटनाएं या साबित करती है। कि देश के दलित चाहे पुरुष हो या महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है। उनका शोषण किया जा रहा है। उनके साथ अमानवीय कृत्य किया ज...

राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका(रामपुर) के निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 26 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा आज सीएमओ के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका(रामपुर) के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया जिलाधिकारी द्वारा 3 फ्लोर में बारी बारी से प्रत्येक कमरों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता से कंप्यूटर रूम ,लाइब्रेरी ,लैब रूम और कक्षाओं के बारे में जानकारी ली जिस पर सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया की राजकीय मेडिकल कॉलेज में चार लैब/ प्रयोगशालाए होंगी, नीचे 2 लाइब्रेरी होगी और प्रत्येक फ्लोर पर लेक्चर की कक्षाएं होंगी, कंप्यूटर रूम ठीक बगल में स्थित रहेगा तथा  अन्य पाठन से संबंधित कक्षाएं प्रत्येक फ्लोर पर स्थित होगा तत्पश्चात जिलाधिकारी ने एडमिशन का प्रोसेस ,नॉन डेवलपमेंट और डेवलपमेंट प्रोग्राम, मंदिर ,पार्किंग, लिफ्ट तथा कार्य कब तक पूर्ण होगा आदि की अद्यतन स्थिति के बारे में पूछा जिस पर सहायक अभियंता व अवर अभियंता के द्वारा बताया गया की लिफ्ट प्रत्येक फ्लोर पर होगा मंदिर व पार्किंग डिजाइन के अनुसार बनाए जाएंगे, एडमिशन की प्रक्रिया नियमों के अनुरूप ...

स्वावलम्बन जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 26 जुलाई 2023 को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि ग्राम सभा सरपतही खुर्द (बहेरा) वि०ख० विशुनपुरा, जनपद-कुशीनगर में स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा उ0प्र0 मुख्यमुत्री कन्या सुमंगला योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि से लाभान्वित किये जाने वाले परिवारो, महिलाओ, बच्चों को जागरूक किया गया है। आयोजित कैम्प में महिला शक्ति केन्द्र से श्रीमती प्रिति सिंह (जिला समन्वयक) उपस्थित रही।

24 जुलाई से 29 जुलाई तक 'सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह जनपद में

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 26 जुलाई 2023 को अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने बताया कि वर्तमान सत्र में मानसून के कारण गत दिनों से कतिपय जनपदों में अत्यधिक वर्ष हो रही है। इस मौसम में जलजनित बिमारियों के साथ-साथ सर्पदंश की घटनाओं में भी प्रायः वृद्धि हो जाती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सर्पदंश की घटनाओं 2018 मे राज्य आपदा धेषित किया गया गया है। सर्पदंश की घटनाओ को जनजागरूकता एवं व्यापक चिकित्सा प्रबंधन द्वारा न्यूनीकृत किया जा सकता है। अपर जिलाधिकारी ने बताया की जनपद में 24 जुलाई 2023 से 29 जुलाई तक सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह घोषित करते हुए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिए गए हैं। जिसमे सर्पदंश के उपाय, सर्पदंश की स्थिति में क्या करे क्या न करे, तथा रेडियो, टी०वी०, न्यूज पेपर आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराने व साथ-साथ सर्पदंश से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने अधिनस्थ प्रत्येक चिकित्सा केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम व अन्य दवाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर...

मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति हुई 12 आंगनवाडी कार्यकर्तियों को वितरण किया गया नियुक्ति पत्र

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 26 जुलाई 2023 को विधायक फाजिलनगर के साथ अन्य जन प्रतिनिधि गण की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के 12 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को पदोन्नति होने पश्चात सुपरवाइजर पद पर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने आंगनवाड़ी से मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति होने पर सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों के लिये ये सुनहरा मौका है, उन्होंने कहा कि ये आप सभी के अच्छे कार्यों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आप लोगों के कार्यों को अक्सर देखने को मिलता है, 01 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी होती है, एक तरह से केयर टेकर का कार्य करना पड़ता है, साथ ही पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। इस अवसर पर मा0 विधायक द्वारा उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों/मुख्य सेविकाओं से अपेक्षा करते हुए कहा कि कन्या शुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं से सभी पात्रों को लाभान्वित कराएं ताकि आप सभी का सम्मान बढ़े देवरिया-कुशीनगर कोऑपरेटिव के चेयरमैन एवं पुर जिलाध्यक्ष लल्ल...

स्थापित किया गया कृषि विभाग द्वारा कंट्रोल रूम

Image
एम. ए. हक कृषक गण उर्वरक विक्री के सम्बन्ध में दर्ज करा सकते हैं शिकायत कुशीनगर: दिनांक 25 जुलाई 2023 को जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मेनका ने बताया कि जनपद के किसानों को उनकी जोत के अनुरूप गुणवत्तायुक्त उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखने एवं कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि उर्वरक से सम्बन्धित शिकायतों हेतु कृषक गण जिला कृषि अधिकारी, कुशीनगर के सी0यू0जी0 मोबाईल नं0-7839882448 एवं अपर जिला कृषि अधिकारी, कुशीनगर के मोबाईल नं0-8317015135 पर सम्पर्क कर निस्तारण प्राप्त कर सकते हैं। प्राप्त होने वाले समस्याओं को एक रजिस्टर में सूचीबद्ध करने हेतु एक कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी है एवं अपर जिला कृषि अधिकारी,को इस हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जायेगा एवं क्षेत्र में उपस्थित मोबाइल टीम द्वारा जॉच करायी जायेगी, शिकायत सह...

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 25 जुलाई 2023 को जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने आम जन को अवगत कराया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार "(PMRBP) प्रदान किया जाता है, जिन्होंने दूसरों के लिए आसाधारण बहादुरी के निःस्वार्थ कार्य किये हैं और असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले छोटे बच्चों को, जो रोल माडल हैं और खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और विज्ञान प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति, नवाचार के क्षेत्र में समाज पर व्यापक और दृश्यमान प्रभाव डाला है। ऐसे बच्चों को भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा पदक, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि कोई भी बच्चा जो भारत का नागरीक है और भारत में रहता है और 18 वर्ष से अधिक नहीं है, वो पुरस्कार के लिए https://awards.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31.08.2023 है।

शांति व सुरक्षा बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक मे दिए आवश्यक निर्देश

Image
एम. ए. हक त्यौहार के मद्देनजर अमन ,शांति तथा साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित सभी व्यवस्थाओं हेतु दिए निर्देश अफवाहों पर ध्यान न दें पुलिस अधीक्षक पयवेक्षक , जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई विशेष जिम्मेदारी शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में जनपदवासियों से की गई सहयोग की अपेक्षा कुशीनगर: जनपद में आगामी त्यौहारों श्रावण मास एवं मोहर्रम के दृष्टिगत आवश्यक बैठक मे दिनांक 25 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल  व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में सभी नामित सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई उक्त बैठक में आगामी त्यौहार मोहर्रम के मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए उपरोक्त त्योहार के दृष्टिगत नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, फागिंग, चूना छिड़काव, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस क्रम में उपरोक्त त्योहार के दृष्टिगत जनपद में निर्बाध विद्...

मड़ारबिन्दवलिया के बिन्दवलिया निवासीगण रास्ते को भर कर किया श्रमदान

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के बिन्दवलिया निवासीगण लोगों द्वारा रास्ते को लेकर ग्राम प्रधान से कई बार सिफारिश की बरसात के समय जगह जगह रास्ते में पानी लग जाता है। और गड्ढा बन जाता है। आम आदमी को साइकिल व मोटरसाइकिल से आने-जाने में दिक्कत होती है। जिस पर ग्राम प्रधान ने ध्यान नहीं दिये इस वजह से ग्रामवासियों ने मिलकर गांव के सड़क में जो गढढे बने थे उसमें मिट्टी व राविश डाल कर सड़को को बराबर किए तथा उस सड़क को सर मकान घोषित कर दिया रास्ते को बराबर करने वाले निम्न लोग हैं। जैसे रवींद्र नाथ दुबे, प्रदीप मिश्रा, रोशन लाल ,कपिलेश यादव, रंजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेसियो ने निकाला कैंडल मार्च

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  मणिपुर की घटना से ने देश को किया शर्मशार-पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू कुशीनगर: जनपद के सेवरही मे मणिपुर मे हो रहे हिस्सा और वहा की महिलाओ के साथ हो रहे अत्याचार, प्रताड़ना व दुष्कर्म के विरोध मे रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर तमकुहीराज विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू के अगुवाई मे सेवरही कांग्रेस मण्डल से कैण्डल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च शहीद मार्ग, मालगोदाम चौक,रेलवे स्टेशन मार्ग होते मुख्य मार्ग के बाद दही हट्टा स्थित गांधी चबुतरा पर पहुच गांधी प्रतिमा के सम्मुख कैंडल जलाकर मरने वालो को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए वर्तमान सरकार की भर्तसना करते हुए विरोध प्रकट किया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक वि0स0क्षे0तमकुहीराज अजय कुमार लल्लू ने मणिपुर  की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए तत्काल विरेन सिंह सरकार को वर्खास्त करने की मांग की साथ ही दोषियो को फांसी देने की मांग की।कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की विफलता का परिणाम है।मणिपुर  जलते हुए दो माह से उपर हो गया डब्बल ईन्जन की सरकार इसे रोक पाने मे विफल है। स...

मणिपुर में महिलाओं के साथ है। वानियत करने वाले सभी आरोपियों पर हो कड़ी कार्यवाही

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर गांव में संचालित रानी लक्ष्मीबाई महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मीरा देवी ने मणिपुर की घटना की निंदा करती हुई मीडियाकर्मियों को बताई कि दो महिलाओं के साथ हुवे अमानवीय हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भीड़ के द्वारा महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर किसी के अंदर आक्रोश की ज्वालामुखी फूट रही है। इंसानियत और मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। दो महिलाओं के साथ हुई इस घटना ने सर्वसमाज को शर्मिंदा कर दिया है। केन्द्र सरकार से इन्होंने मांग किया है कि दिल दहला देने वाली घटना के सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

धनौजी में बनरहा 80 फीट का ताजिया

Image
लोरिक यादव की रिपोर्ट  खड्डा कुशीनगर। जनपद के बिकास खण्ड खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा धनौजी आबादकारी में क्षेत्र का बड़ा ताजिया बन रहा है जिसे गांव के निवासी व ताजिया संचालक जहीर नट के द्वारा बनवाया जा रहा है सबसे ज्यादा धन का योगदान इन्हीं के द्वारा किया जा रहा है। ताजिया कारीगरों को लेकर लगभग एक वर्ष से इस ताजिया को बनवाया जा रहा हैं। ताजिया संचालक व समाजसेवी जहीर नट से जब हमारे संवाददाता द्वारा पुछा गया कि इस ताजिया की लम्बाई, चौडाई व ऊंचाई कितनी है तो बताया गया कि लगभग 80 फीट ऊचा व चौडाई 40फीट तथा लम्बाई भी 40 फीट के आसपास बनाया जा रहा है।जो पांच खण्ड में बना हुआ है।इस ताजिया की खासीयत यह है यह मक्का मदीना के नक्शा पर बनाया गया है।ताजिया कमेटी में अध्यक्ष/संचालक व समाजसेवी जहीर नट के साथ साथ इन लोगों का भी सहयोग है जिसमें अनिल यादव, ग्राम प्रधान शाह मनौवर अली, पूर्व प्रधान चन्द्रिका प्रसाद, मुमताज़,सुलेमान, मुन्ना, भोला, बिनोद, अब्दुलहक आदि दर्जनों लोगों के साथ साथ ग्रामसभा के ग्रामवासी भी योगदान दे रहे हैं।

मिस्टर छोटे अंसारी ने कोरोना देश से जल्द समाप्त होने के लिए 786 रोजा रखा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिंदवालिया  बड़वा टोला निवासी मिस्टर छोटे अंसारी पुत्र मुहम्मद यासीन अंसारी के छोटे पुत्र ने कोरोना कॉल बीमारी हमारे देश से जल्द समाप्त हो जाए इसके लिए इन्होंने 786 रोजा रखकर अल्लाह से दुआ फरमाया की या अल्लाह इसके लिए हम रोजा रख रहे हैं हमारे रोजा को आप कबूल फरमाए 786 का मतलब दो साल एक माह 26 दिन का रोजा इन्होंने रखा है मिस्टर छोटे अंसारी द्वारा इसको कोरोना काल को लेकर कितना त्याग और तपस्या किया है जो सराहनीय है हमारे देश में ऐसे लोगों की आवश्यकता है यह एक बहुत बड़ी तपस्या है जो सबके बस की बात नहीं है अल्लाह ने इनको इतना जोश और जज्बा दिया है की कोरोना बिमारी को जल्द समाप्त करने के लिए मिस्टर छोटे अंसारी ने एक बेमिसाल इतिहास कायम किया है इसकी जितना ही तारीफ की जा उतना ही कम है।

पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण लगाने का किया गया कार्य

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के खड्डा रेंज के अंतर्गत ग्रामसभा मड़ारबिन्दवलिया में दिनांक 22-7- 23 को ग्राम प्रधान रविंद्र यादव व वन रेंज अधिकारी श्री श्री प्रकाश पांडेय व उप रेंज वन अधिकारी श्री अमित तिवारी और कुछ ग्रामीणों के सहयोग से मॉडल इंटर कॉलेज मड़ार बिंदवालिया के प्रांगण में 1250 पौधे लगवाए गए इस अभियान में सरकार की मंशा है की पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य किया जाए ताकि वायु प्रदूषण एवं स्वच्छ वातावरण मिल सके इसलिए कुशीनगर वन विभाग के खड्डा रेंज के अधिकारी उपस्थित होकर मॉडल स्कूल मड़ार बिंदवालिया में पौधा रोपण का कार्य किया गया है।

फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक

Image
एम. ए. हक फसल बीमा हेतु निर्धारित की गयी प्रति हेक्टेयर की धनराशि फसल बीमा का लाभ नही लेने वाले कृषक 24 जुलाई तक बैंक को कराएं अवगत कुशीनगर: दिनांक 22 जुलाई 2023 को उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी है। जनपद कुशीनगर के लिए बीमा कंपनी के रूप में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड का चयन किया गया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सभी पात्र कृषक अपनी फसलों का बीमा दिनांक 31 जुलाई 2023 तक करा सकते हैं। ऐसे कृषक जो फसल बीमा का लाभ नहीं लेना चाहते हैं उन्हें लिखित रूप में अंतिम तिथि से 1 सप्ताह पूर्व यानी 24 जुलाई 2023 तक अपनी बैंक शाखा को लिखित रूप में बीमा ना करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत करना होगा अन्यथा की स्थिति मैं उनके खाते से बीमा की प्रीमियम राशि काटकर बीमा कंपनी को प्रेषित कर दी जाएगी आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नंबर 1800-889-6868 / सम्बन्धित बैंक शाखा / कृषि / उद्यान विभाग कार्यालय / क्रॉप इन्श्योरेन्स एप के माध्यम...

कोटेदार प्रतिनिधि टुन्ना पाण्डेय व अयोध्या पाण्डेयद्वारा किया गया पौधा रोपण

Image
लोरिक यादव की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ग्राम सभा मड़ार बिंदवालिया में कोटेदार प्रतिनिधि टुन्ना पांडेय व अयोध्या पांडेय द्वारा 40 पौधों का पौधारोपण किया गया जिसमें संभ्रांत लोग भी पौधारोपण का कार्य किए जैसे रविंद्र नाथ दुबे, हरी गोविंद रौनियार मंडल अध्यक्ष, कृष्ण मुरारी पांडेय पूर्व मंडल अध्यक्ष, रिंकू पांडेय व रामसेवक चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चालू रहा वृक्ष लगाने से हमें वायु प्रदूषण जल प्रदूषण तथा स्वच्छ वातावरण का शुद्ध फायदा मिलता है। इसलिए जीवन में पौधा लगाना हर एक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है इस पौधा को लगाना न भूलें।

राज्यमंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिले में वृक्षारोपण महाअभियान की गई शुरुआत

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: जनपद के ग्राम बसहिया उर्फ कप्तानगंज और बरवा फार्म में दिनांक 22 जुलाई 2023 को वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अंतर्गत मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ0प्र0 श्री दिनेश प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में, मा0 विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुशवाहा एवं मा0 विधायक कुशीनगर पी एन पाठक, मण्डलायुक्त  गोरखपुर मंडल गोरखपुर अनिल ढींगरा जी, जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी के साथ मनाया गया तत्पश्चात मा0विधायक एवं आयुक्त महोदय तथा जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी ने एक एक पौधारोपण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी ने एक पौधारोपण कर इस महाअभियान की शुरुआत की संबोधन के दौरान माननीय राज्य मंत्री श्री दिनेश प्रताप जी ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के वृहद वृक्षारोपण के संकल्प को दोहराया तथा यह बताया कि पूरे राज्य भर में 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने संकल्प किया है। तथा 35 करोड़ के सापेक्ष जनपद कुशीनगर मे...

विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों पर बिजली बिल वसूली को लेकर बिभाग हुआ सख्त दर्ज होगी प्राथमिकी

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: बगहा दिनांक 21 जुलाई 2023 को प0 चम्पारण विद्युत सहायक अभियंता नीरज कुमार सिंह ने बिजली बिल वसूली को ले विद्युत कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं। ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनका बकाया राशि के कारण लाइन काटा गया था यदि वे बिजली का कनेक्सन जोड़ कर बिजली का उपयोग कर रहे हों तो उन्हें चिन्हित कर उनपर ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।लंबे समय से विद्युत बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्सन काटा जाएगा विद्युत बिल वसूली का लक्ष्य प्राप्ति के लिए डोर टू डोर जाकर मीटर रीडिंग कर बिल वसूली की जाय। बताया कि जुलाई माह में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 82 लाख रुपए का था जिसमे बहुत कम मात्र 18 लाख रुपए लगभग वसूली किया जा सका है। इस बावत विद्युत कर्मी प्रियेश कुमार ने बताया कि इस साल रायबारी महूआवा के नजदीक मसान नदी में टॉवर पोल का निर्माण कराया जा चुका है। उसपर विद्युत तार लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके कारण अब बरसात में मसान नदी में बाढ़ के बावजूद उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी।

ब्रेकिंग न्यूज कुशीनगर

Image
विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट  - एसटीएफ व मिलिट्री इंटेलिजेंस की बड़ी कार्यवाही - लाखो की ठगी करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार - एयरफोर्स में भर्ती कराने के नाम पर लाखो की  ठगी की - कुशीनगर कसया बाजार स्थित जनसेवा केंद्र से बनवाया था सेना का आई डी कार्ड - अक्सर वायुसेना की वर्दी में रहता था जालसाज - कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के  सरगटिया का निवासी है उत्कर्ष पाण्डेय।

मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने वृक्षारोपण महाअभियान एवं बाढ़ के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: गोरखपुर मंडलायुक्त (नोडल अधिकारी ) गोरखपुर अनिल ढींगरा जी के द्वारा जनपद कुशीनगर में दिनांक 20 जुलाई 2023 को वृक्षारोपण महाअभियान तथा बाढ़ के दृष्टिगत तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया ग्राम सरैया महंतपट्टी, एवं सरगटिया करनपट्टी नर्सरी में वृक्षारोपण समीक्षा हेतु भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्थलीय निरीक्षण किया  एवम स्वयं वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की तत्पश्चात एक - एक पौधा जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने पौधारोपण किया मंडलायुक्त गोरखपुर ने एक एक पौधा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पौधारोपण  करने के लिए कहा एवं फेंसिंग तथा मियावाकी पद्धति से पौधरोपण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने समस्त विभागाध्यक्ष को शतप्रतिशत नर्सरी से पौध उठान हेतु निर्देशित किया नगर पंचायत सेवरही के शिवाघाट बाढ़ के दृष्टिगत बचाव कार्य हेतु पूर्वाभास का निरीक्षण मंडलायुक्त के साथ जिलाधिकारी द्वारा किया गया गांव के आसपास के कटान , अंत्येष्ठि स्थल,घाट एवं अ...

महिलाओ के हित संरक्षण कानून सम्बन्धी जागरूकता शिविर का हुआ आयोंजन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 20 जुलाई 2023 को अपर जिला जज /सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर रविकांत यादव ने बताया कि आज दिनांक 20.07.2023 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नर्इ दिल्ली व राष्ट्रीय महिला अायाेग के संयुक्त तत्वावधान में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में रवि कान्त यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की देख-रेख में महिलाआें के हित संरक्षण कानून की जानकारी हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील हाटा के सभागार कक्ष में की गई शिविर का संचालन लेखपाल हरिशंकर सिंह द्वारा किया गया। रिसोर्स पर्सन श्रीमती पूनम जायसवाल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिरकण एवं इसके कार्यों को बताते हुए, संविधान एवं महिलाएं, मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य, सवैधानिक उपचार, घरेलू हिंसा से महिलाओ का संरक्षण अधिनियम 2005, महिलाओ के विरूद्घ अपराध, लैंगिक उत्पीड़न, पीछा करना धारा 354 डी, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, महिलाओ का कार्यस्थल ...

महिलाओ के हित संरक्षण कानून सम्बन्धी जागरूकता शिविर का हुआ आयोंजन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 20 जुलाई 2023 को अपर जिला जज /सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर रविकांत यादव ने बताया कि आज दिनांक 20.07.2023 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नर्इ दिल्ली व राष्ट्रीय महिला अायाेग के संयुक्त तत्वावधान में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में रवि कान्त यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की देख-रेख में महिलाआें के हित संरक्षण कानून की जानकारी हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील हाटा के सभागार कक्ष में की गई शिविर का संचालन लेखपाल हरिशंकर सिंह द्वारा किया गया। रिसोर्स पर्सन श्रीमती पूनम जायसवाल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिरकण एवं इसके कार्यों को बताते हुए, संविधान एवं महिलाएं, मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य, सवैधानिक उपचार, घरेलू हिंसा से महिलाओ का संरक्षण अधिनियम 2005, महिलाओ के विरूद्घ अपराध, लैंगिक उत्पीड़न, पीछा करना धारा 354 डी, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, महिलाओ का कार्यस्थल ...

लाइट के विरोध में कुर्मी पट्टी फिटर के उपभोक्ताओं द्वारा दिया गया धरना

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत कोटवा फिटर के तहत कुर्मी पट्टी फिटर के उपभोक्ता द्वारा आज दिनांक 20-7 -2023 को नेबुआ नौरंगिया से घुघली मार्ग पर भुनेश्वरी माई गेट के स्थान पर कुर्मी पट्टी फिटर के उपभोक्ता द्वारा रोड को जाम कर दिया गया था कोटवा एसडीओ के अनुपस्थिति में खड्डा एस डीओ द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यों का मांग पत्र लिया गया और कुछ मांगे मान ली गई तथा 2 महीने के अंतराल में जर्जर तार पोल बदलने का एवं सुधारने का आश्वासन हड्डियों के द्वारा दिया गया धरना देने वाले में निम्न लोग सम्मिलित रहे जैसे मयंक मालवीय, इंद्र कुमार दुबे, धर्मेंद्र रावत, छोटे लाल यादव, एसके दुबे, सीताराम प्रसाद आदि लोग धरना में शामिल रहे धरना ज्ञापन के बाद समाप्त हो गया।

सेखुई में सदस्यों द्वारा कार्यवाहक ग्राम प्रधान श्रीनिवास कुशवाहा को नामित किया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  ग्राम प्रधान की स्वर्गवास होने से सदस्यों द्वारा निर्विरोध कार्यवाहक ग्राम प्रधान नामित कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया: विकास खण्ड अधिकारी नेबुआ नौरगिया द्वारा अपने पत्र दिनांक 19-06-2023 से अवगत कराया गया था कि ग्राम पंचायत सेखुई की वर्तमान प्रधान श्रीमती कुसमावती देवी पत्नी  रामप्यारे यादव की दिनांक 18-06-2023 को हो स्वर्गवास हो गयी जिस कारण ग्राम पंचायत सेखुई में ग्राम प्रधान का पद रिक्त हो गया है। ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को दृष्टगत रखते हुए कार्यवाहक प्रधान नामित किया जाना था उपरोक्त प्रकरण में उल्लेखनीय था कि उoप्रoपंचायत राज अधिनियम 1947 यथासंशोधित 1994 की धारा-12ञ के अन्तर्गत प्रधान के पद की अस्थाई रिक्ति की स्थिति में ग्राम पंचायत के किसी सदस्य को कार्यवाहक प्रधान नामित किए जाने की व्यवस्था है। उदयवीर बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य, पुष्पेन्द्र कुमार बनाम उ०प्र० राज्य एवं अन्य मामलों में मा०उच्च न्यायालय द्वारा यह आदेशित किया गया है कि उ०प्र०पंचायत राज अधिनियम 1947. यथासंशोधित 1994 की धारा127 के अन्तर्गत कार्यवाहक प्रध...

सेवा सुशासन और गरीब कल्याण 9 साल अंतोदय का मूलमंत्र

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम अंर्तगत सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम के निमित्त भाजपा पिपरा बाजार मंडल खजुरिया शक्ति केंद्र व सरपताही शक्ति केंद्र में घर घर संपर्क कर के  स्थानीय प्रबुद्धजन से भेंट कर टोल फ्री नंबर 90-90-90 2024 पर मिस कॉल कराया और मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियाँ साझा की साथ हीं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः 2024 में सरकार बनाने का आशीर्वाद प्राप्त किया व पिपरा बाजार मंडल प्रभारी पूर्व विधायक खड्डा दीप लाल भारती  महा जनसंपर्क अभियान में पिपरा बाजार मंडल कहां की करोड़ों किसानों को सालाना 6000 की आर्थिक मदद ।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के, तहत 37.5 करोड़ पंजीकृत। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का वितरण।, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ गरीब परिवार को मिला पक्का मकान भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने कहा कि 48.3 करोड़ जनधन खाता खोलकर गरीब को बेकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया। धारा 370 हटने...

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता व अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में शासन द्वारा निर्धारित नवीन 37 विन्दुओ से सम्बन्धित विकास कार्यो की हुई समीक्षा

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 19 जुलाई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी के 37 महत्वपूर्ण प्राथमिकता विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई उक्त बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई प्रमुख विभागों में लघु सिंचाई, विद्युत, लोक निर्माण कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, जिला पंचायत राज विभाग, उद्योग, प्रोबेशन, आईसीडीएस, कौशल विकास, जल निगम, आवास योजना, खादी ग्रामोद्योग, श्रम विभाग आदि शामिल थे। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक दौरान जिला उद्यान अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किये इस क्रम में विद्युत विभाग के बकाया बिल के भुगतान, निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों का निस्तारण के संदर्भ में समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए, तथा बकाया बिलों के भुगतान की प्रक्रिया पूरी करवाई जाए लोक निर्माण विभा...

वाद्य यंत्रों की खरीद पर संस्कृति विभाग द्वारा दिया जाएगा अनुदान

Image
एम. ए. हक कीर्तन मंडली,स्थानीय लोकगीत, लोक नृत्य,भजन,नुक्कड़ नाटक संचालन करने वाली ग्रामपंचायतों को प्राथमिकता कुशीनगर: दिनांक 19 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने शासन द्वारा निर्गत पत्र के क्रम में अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन , प्रशिक्षण, प्रस्तुतीकरण एवं गुरु शिष्य परंपरा के निर्वहन हेतु प्रदेश की ग्राम पंचायतों को वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने हेतु संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही की जाएगी जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों को एक सेट वाद्य यंत्र, हारमोनियम, ढोलक, झांझ, मंजीरा, करताल अथवा घुंगरू इत्यादि की खरीद हेतु संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अनुदान दिया जाएगा वाद्य यंत्र की एक सेट की खरीद हेतु धन राशि ₹30000 से अधिक होने पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ₹15000 तक का अधिकतम अनुदान संबंधित ग्राम पंचायत को दिया जाएगा, शेष धनराशि संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा वहन की जाएगी वाद्य यंत्रों के एक सेट पर संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश का नामांकन कराया जाना ...

पुलिस अधीक्षश धवल जायसवाल द्वारा शहीद स्मारक पर मृतक उ0नि0 को दी गयी श्रद्धांजलि

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: आज दिनांक 17.07.2023 को जनपद कुशीनगर के थाना को0 पडरौना में तैनात उ0नि0 श्री आनंद शंकर सिंह के असामयिक मृत्यु पर मृतक को श्रद्धांजलि एवं अन्तिम विदाई दिया गया इस दुखद घटना के कारण जनपद पुलिस द्वारा गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गयी तथा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर मृतक के शव को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा शोक सलामी के बाद कंधा दिया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक उ0नि0 के परिजनों से बातचीत कर परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया गया तथा आश्वासन दिया गया कि इस दुख की घड़ी में पुलिस परिवार आप लोगों के साथ खड़ा है व अंतिम संस्कार हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक द्वारा आर्थिक सहायता भी दी गयी इस दौरान वहां मौजूद सभी की आँखें नम रहीं दिवंगत उ0नि0 को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनो के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 17 जुलाई से 31जुलाई 2023 तक

Image
एम: ए. हक जिलाधिकारी व सदर विधायक  द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर किया गया रवाना* कुशीनगर: दिनांक 17 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेकट्रेट परिसर में मुख्य अतिथि मा० सदर विधायक, पडरौना, मनीष जायसवाल जी द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मु0 अज़ीम, अधीशासी अभियंता (पीडब्लूडी), क्षेत्राधिकारी यातायात/, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, जिला विद्यालय निरीक्षक / बेशिक शिक्षा अधिकारी व प्रबंधक एनएचआई कुशीनगर व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व संभागीय निरीक्षक (प्रा०) व यातायात निरीक्षक एवं स्काउट गाइड के छात्रों ने प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर  जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने विभाग का कार्य कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये जिसमें नेत्र प्रशिक्षण, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियमों का जागरूकता कार्यक्रम, पुलिस विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही एवं सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन न करने वाल...

तहसील हाटा के सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

Image
एम. ए. हक सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 06 आवेदन पत्रों का हुआ निस्तारण कुशीनगर: दिनांक 15 जुलाई जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा  तहसील हाटा सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का एक-एक कर गम्भीरता पूर्वक सुना गया, व सम्बन्धित विभाग को निर्धारित अवधि के भीतर निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए आज के संपूर्ण समाधान दिवस में  तहसील हाटा में राजस्व विभाग के 45 प्रार्थना पत्र पड़े ,जिसमें से 6 का निस्तारण मौके पर ही किया गया, पुलिस विभाग के 15, विकास विभाग के 06, समाज कल्याण विभाग का 01, शिक्षा विभाग का 01 तथा अन्य विभाग के 09 प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गए । इस प्रकार कुल 75 आवेदन पत्रों में  06 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया । तथा अवशेष 69 आवेदन पत्रों को सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण हेतु सौंप दिए गए  जिलाधिकारी  ने इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को राजस्व टीम बनाकर पुलिस बल की सहायता से मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों व शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिश...

सांसद और विधायक ने किया विज्ञान प्रयोगशाला और मिनी स्टेडियम का उद्घाटन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्रामसभा नेबुआ रायगंज के बाजार के पास स्थित संविलियन विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य वित्त आयोग से 2.98 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला और मनरेगा/राज्यवित्त आयोग के द्वारा प्रदत्त 22 लाख रुपये की लागत से बना मिनी स्टेडियम का उद्घाटन कुशीनगर सांसद और खड्डा विधायक के द्वारा शनिवार के दिन संयुक्त रूप से किया गया मिनी स्टेडियम में जिम के अलावा क्रिकेट वॉलीबाल, कबड्डी एवं फुटबाल की पिच बनाई गई है, वही विज्ञान प्रयोगशाला में आंतरिक्ष से लेकर मानव कंकाल तक के संरचनाओं से सुसज्जित किया गया है। स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान रमेश गौंड के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे और विशिष्ट अतिथि खड्डा विधायक विवेकानंद  पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुवे कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि परिषदीय विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला का होना अच्छी बात है। इसमें अध्ययनरत बच...

वर्ष 2023-24 वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य का हुआ अंतिम निर्धारण

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 15 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि वर्ष 2023-24 पौधरोपण हेतु प्रदेश में 35.00 करोड़ पौधरोपण का अन्तिम लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष विभागवार अन्तिम लक्ष्य आवंटित किया गया था। उन्होंने बताया कि दिनांक 12.07.2023 को  बैठक में वार्ता / विर्मश के उपरान्त ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग एवं नगर विकास विभाग को अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित किया गया है। उक्त विभागों के अतिरिक्त अन्य विभागों को पूर्व में आवंटित लक्ष्य यथावत रहेगें जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग शासन स्तर से 15 लाख 71 हजार लक्ष्य आवंटित है, तथा 3 लाख 29 हजार का अतिरिक्त आवंटन हुआ है, जिसके पौधरोपण हेतु 22 जुलाई, एवं 15 अगस्त हेतु अलग अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार जिला पंचायती राज विभाग को शासन द्वारा 01 लाख 60 हजार, व अतिरिक्त आवंटन 90 हजार।नगर विकास विभाग को 21हजार,  व  01 लाख 79 हजार का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। जिलाधिकारी ने उक्त के सम्बन्ध में सभी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वर्षाकाल 20...

श्रमिको के पंजीकरण/ नवीनीकरण हेतु विकास खण्डवार कैम्प का आयोजन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 15 जुलाई 2023 को सहायक श्रमायुक्त विजय प्रताप यादव ने मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पात्र मनरेगा अन्य श्रमिकों का श्रमिक पंजीयन/ नवीनीकरण हेतु जनपद के विकास खंडों में कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें कार्मिकों की ड्यूटी तिथिवार लगाई गई है।  उन्होंने श्रमिक बंधुओं से अपील किया है कि निर्धारित तिथियों में कैंप स्थल /विकासखंड पर उपस्थित होकर अपना पंजीकरण एवं नवीनीकरण कराने का कष्ट करें सहायक श्रम आयुक्त ने उक्त के क्रम में बताया कि नवनीत पांडे कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा दिनांक 17- व 18 जुलाई 2023 को सेवरही विकास खण्ड में पंजीकरण किया जाएगा। दिनांक  26-व 27 जुलाई 2023को तमकुही राज में, दिनांक 31-जुलाई व 01 अगस्त को दुदही में पंजीकरण/नवीनीकरण किया जाएगा, इसी प्रकार मोहम्मद हसन रजा कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा विकास खण्ड पड़रौना में दिनांक  19-व 20 जुलाई 2023 को,  तथा बिशनपुरा में 27 व 28 जुलाई 2023 को पंजीकरण किया जाएगा। इसी प्रकार रमेश चंद्र कंप...

खजुरिया गांव में लगाया गया चौपाल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लाक के ग्राम पंचायत भवन खजुरिया मे आयोजित गांव का समस्या गांव मे समधान चौपाल मे  सुबह 10 बजे पहुंचे विधायक ने एक-एक लोगों से बात कर उनकी समस्या पूछी। कहा कि जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण गांव में ही अपनी समस्या बताकर उसका समाधान करा सकते हैं। उन्हें समाधान दिवस व थाने का चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।प्रधान मारकंडेय गुप्ता ने खजुरिया से लीलाधर छपरा कच्ची मार्ग बनवाने की समस्या को रखा गया और सत्यापन के बाद भी पेंशन का धनराशि खाते मे नही आ रहा है।शनि शर्मा ने बताया कि बिजली आए दिन खराब होती है,बार बार फाल्ट की समस्या रहती है। विधायक ने अधिशासी अभियंता को फोन कर तत्काल समाधान के लिए कहा।इस दौरान गांव के तमाम लोगो ने बिजली, सड़क, नाली निर्माण व पानी की समस्याओं को रखा।इस दौरान विशुनपुरा बीडीओ सुशील कुमार सिंह द्वारा सरकार के तरफ से चल रही योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताने के साथ पात्रो को लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।पिपरा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे चौपाल मे मौजूद लोगो को बताया...

गंडक नहर में 60, वर्षीय वृद्ध व्यक्ति गया था हाथ पैर धोने, मगरमच्छ किया हमला

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 13 जुलाई 2023 को बगहा प्रखंड एक के सिंगाडी – पिपरिया पंचायत के डूमरिया गांव के समीप तिरहुत गंडक नहर में हाथ पैर धोने एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया। तथा अपने कब्जा में लेकर दबोच कर नहर में समाहित हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही  ग्रामीणों में हलचल मच गई। तथा नहर में गांव के लोगो ने खोजबीन शुरु कर दी। घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी व अंचल कार्यालय बगहा एक के अधिकारी पहुंचें, एव एसडीआरएफ के टीम ने शव की खोजबीन में जूट गए।

वन महोत्सव: बसवरिया पंचायत में जन जीवन हरियाली के तहत लगाए गए एक यूनिट पौधे

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 11 जुलाई 2023 को चौतरवा बगहा प्रखंड एक के बसवरिया पंचायत में वन महोत्सव के अवसर पर एक यूनिट दो सौ पौधरोपण कर जन जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुभारंभ पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी व चौतरवा थाना एएसआई व प्रखंड कार्यालय से आयें पदाधिकारियों ने की मुखिया रौशन तिवारी ने बताया कि वन महोत्सव के उपलक्ष्य में मनरेगा योजना के तहत जन जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पंचायत में एक यूनिट दो सौ फलदार व छायादार पौधरोपण किया गया पंचायत रोजगार सेवक प्रेमनाथ प्रसाद ने बताया कि वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जन जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में आम,सागवान, मोहगनी,अर्जुन,गुलमोहर समेत विभिन्न प्रकार की पौधरोपण किया गया।रोजगार सेवक ने बताया कि पंचायत में लगभग पांच यूनिट एक हजार पौधरोपण करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर कनिय अभियंता सत्येन्द्र नारायण सिंह, उप मुखिया नंदकिशोर यादव ,वार्ड सदस्य समेत दर्जनों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मोदी के उत्कृष्ट नेतृत्व मे संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में 9 वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: पडरौना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम अंर्तगत सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम में महासंपर्क अभियान के दौरान मिल रहे जन-जन के आशीर्वाद से यह स्पष्ट है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व के प्रति जन-विश्वास और भी प्रगाढ़ हुआ है। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार द्वारा राजेश मणि इंटर कॉलेज नौरंगिया व श्री नाथ इंटर कॉलेज बसडिला तथा भारतीय विकलांग संकट मोचन यस यस यस यू रोवारी और बाबा सुदामा पांडे कलावती देवी इंटर कॉलेज बरवा बाजार रामकोला कुशीनगर में जनसंपर्क किया गया। जिसमें  निश्चित ही 2024 में पुनः ऐतिहासिक और प्रचंड विजय की ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दुबे व विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा मोदी सरकार को समर्थन मिला और पुनः 2024 में मोदी सरकार बनाने हेतु समर्थन मांगा तथा संपर्क कर के  स्थानीय प्रबुद्धजन से भेंट कर टोल फ्री नंबर 90-90-90 2024 पर मिस कॉल कराया और मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियाँ साझा की। इस क्रम ...

जिला मजिस्ट्रेट ने एक अभियुक्त को किया जिला बदर

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 11 जुलाई 2023 को जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अन्तर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरुद्ध सम्बन्धित थाने से गंभीर अपराध पंजीकृत है, को लोक शांति के दृष्टिगत गुण्डा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जिलाबदर किया गया है। उक्त के क्रम में महबूब उर्फ युनूस पुत्र अताकदीन निवासी   मिश्रौली थाना- कसया जनपद-कुशीनगर को दिनांक 10-07-2023 से 06 माह के लिये जनपद-महराजगंज हेतु जिला बदर किया गया है।