Posts

Showing posts from September, 2024

खोये हुए जनता के 130 अदद मोबाइल फोन (कीमत लगभग 30 लाख रुपये) को बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 26 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त जनशिकायत के आधार पर सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में सर्विलांस सेल की टीम द्वारा कुल 130 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई, बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल क़ीमत लगभग 30,00,000/- रुपये (30 लाख रुपये) है। बरामद मोबाइल सेटों को आज दिनांक 26.09.2024 को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया  कुल बरामदगीः- जनशिकायत से कुल 130 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल सेट कीमत लगभग रुपये 30,00000/- (30 लाख रुपये) बरामद मोबाइल फोन का विवरणः- क्र.सं./कम्पनी संख्या 1. REALME - 32 2. वीवो - 30 3. REDMI - 31 4. OPPO - 11 5. INFINIX - 07 6. POCO - 06 7. SAMSANG - 05 8. TECHNO - 03 9. ONE PLUS - 03 10. MOTOROLA - 02      TOTAL = 130 बरामद करने वाली पुलिस टीमः- 1. उ0नि0 ...

सैयद सलमान चिश्ती ने जापान में ख्वाजा ग़रीब नवाज़ द्वारा दर्शाए गए प्रेम और सेवा के सार्वभौमिक मूल्यों की याद दिलाई

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: अजमेर दरगाह शरीफ के गद्दी नशीन और चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने जापान में “शांति सप्ताह 2024: उगते सूरज की धरती” में अपनी प्रभावशाली भागीदारी का समापन किया, जिसमें उन्होंने अजमेर शरीफ, भारत और चिश्ती सूफी संप्रदाय की आध्यात्मिक विरासत का प्रतिनिधित्व किया एक सप्ताह तक चलने वाला यह कार्यक्रम, यूनिटी अर्थ द्वारा जीओआई पीस फाउंडेशन, जापान के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसकी मेजबानी टोक्यो के सम्मानित सायनजी परिवार ने की, जिसमें वैश्विक शांति-निर्माताओं, आध्यात्मिक नेताओं और परिवर्तन-निर्माताओं ने एकता और वैश्विक परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए एक साथ मिलकर काम किया यह कार्यक्रम टोक्यो से शुरू होकर हिरोशिमा में समाप्त हुआ, जो 21 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के साथ मेल खाता है। अपने संबोधन के दौरान, हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने प्राचीन भारतीय दर्शन "वसुधैव कुटुम्बकम" - महान मूल्य और शिक्षाएँ कि पूरा विश्व एक परिवार है - और चिश्ती सूफी आदर्शों "अल खालकू अयाल लिल्लाह" द...

उ0 प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 से ऋण प्राप्त किया है। उनके लिये बड़ी खबर

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 26सितंबर 2024 को जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 संदीप चौधरी ने शासन के पत्र के क्रम में बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 कुशीनगर द्वारा संचालित स्वतः रोजगार योजना (पड़ित दीन दयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एंव विकास निगम लि0, (अनुविनि), राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास के माध्यम से संचालित योजना एवं स्वच्छकार विमुक्ति एवं पुनर्वासन योजना में लाभान्वित ऐसे समस्त बकायेदारों को जिन्होने उ0 प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 कुशीनगर से ऋण प्राप्त किया है, को सूचित किया जाता है कि नवीन एकमुश्त समाधान योजना (ओ0टी0एस0) जिसका समय समाप्त हो चुका था, को अब दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया गया है जिसके तहत यदि बकायेदार द्वारा ऋण की धनराशि एक मुश्त जमा की जाती है तो बकायेदार से केवल ऋण अविध 36/60 माह जो भी लागू हो, का साधारण ब्याज लेकर खाता बन्द कर ऋण मुक्ति प्रमाण-पत्र दे दिया जायेगा उन्होने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना दिनांक 31 मार्च, 2025 त...

संयुक्त रूप से जिला कारागार देवरिया का किया गया निरीक्षण

Image
एम. ए. हक निरीक्षण दौरान जिला जज के साथ डीएम/एसपी/सीजेएम रहे उपस्थित कुशीनगर: दिनांक 26 सितंबर 2024 को मा0 जनपद न्यायाधीश कुशीनगर सुशील कुमार शशि, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज  चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट कविता सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा आज देवरिया जेल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया जेल परिसर के विभिन्न बैरक में जाकर सभी उच्चाधिकारियों ने जनपद कुशीनगर के कैदियों से मुलाकात की तथा उनसे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी, उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस क्रम में बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण भी किया निरीक्षण के दौरान कैदियों के लिए खान पान की उचित व्यवस्था एवं चिकित्सीय व्यवस्था की गुणवत्ता का भी निरीक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया जिलाधिकारी ने स्वयं भोजन चख(टेस्ट) कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की तथा कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना एवं तत्काल समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित भी किया निरीक्षण के दौरान कैदियों से संवाद कर साफ सफाई, स्वास्थ्य सुविधाएं, जेल मेन्यू के अनुसार भोजन, जमानत की स्थिति, सह...

हज आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 23 सितम्बर से बढ़ाकर हुई 30 सितम्बर

Image
एम ए हक कुशीनगर: दिनांक 26 सितंबर 2024 को भरत लाल गोंड जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने निदेशालय द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में बताया कि हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा हज आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 23 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2024 कर दिया गया है। अतः इस सम्बन्ध में हज आवेदकों के इच्छुक यात्री जिला स्तर एवं हज-ई-सुविधा केन्द्र, हज प्रशिक्षण संस्थानों / मदरसों से सम्पर्क स्थापित करते हुए समयान्तर्गत हज आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु उ०प्र० राज्य हज समिति के ई-मेल-hajcommitte.up@gmail.com पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन आवेदन शीघ्र कर दें. अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें।

जिले में चला विशेष अभियान, अवैध/ अपंजीकृत संचालित अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी सेंटर्स को कराया गया बंद

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 25 सितंबर 2024 को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में अवैध/अपंजीकृत संचालित अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्यवाही करते हुए विशेष अभियान के अंतर्गत उन्हे सील करते हुए बंद कराया गया । इसी क्रम में तहसील हाटा ,तमकुही राज एवं पडरौना में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर्स और पैथोलॉजी लैब की जांच की गई जांच के क्रम में अवैध और अपंजीकृत, मानक के विपरीत पाए गए संचालित केंद्रों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारीगण के निर्देशन में सील किया गया। तहसील हाटा में एसडीएम प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में नोडल अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हाटा की संयुक्त टीम ने अवैध संचालित देव अल्ट्रासाउंड सेंटर व बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया संचालक द्वारा टीम पर  अभद्रता एवं राजकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली हाटा में तहरीर भी दी गई तहसील पडरौना में उप जिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा कुब...

खाद्यान वितरण संबंधी सोशल ऑडिट हेतु डीएम ने दिए निर्देश

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 25 सितंबर 2024 को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि उ०प्र० शासन, खाद्य एवं रसद विभाग की अधिसूचना दिनांक 26 दिसम्बर, 2018 के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 अन्तर्गत समाज के निर्धनतम व्यक्ति तक खाद्यान्न की निश्चित मात्रा रियायती दर पर उपलब्ध कराते हुए उसे खाद्य सुरक्षा की गारण्टी प्रदान की जाती है। इसके सामाजिक संपरीक्षा के आयामों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के कियान्वयन की जाँच में उपलब्ध कराये गये खाद्यान्न की मात्रा, गुणवत्ता तथा उपभोक्ता के मध्य उसके वितरण के सत्यापन के साथ-साथ 06 माह में कम से कम एक बार प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामाजिक संपरीक्षा का आयोजन कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी सभी पहलुओं (उसके मानकों के दृष्टिगत) की अनिवार्य समीक्षा शामिल है। इस हेतु आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र०, जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र दिनांक 06 दिसम्बर, 2023 के क्रम में माह सितम्बर एवं अक्टूबर, 2024 में जनपद की समस्त उचित दर दुकानों का माह जनवरी, 2024 से जून, 2024 तक का सोशल ऑडिट सम्पन्न कराया जाना है. जिसके अन्तर्गत किये जाने...

मलखम्भ प्रतियोगिता 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर का तीसरे दिन हुआ समापन

Image
एम. ए. हक  26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर गोरखपुर: दिनांक 23.09.2024 को पीएसी मध्य ज़ोन लखनऊ के तत्वाधान में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में दिनांक: 21.09.2024 से 23.09.2024 तक आयोजित तीन दिवसीय 11वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य ज़ोन की मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 का समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर श्री आनन्द एस. कुलकर्णी आई0पी0एस0 द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इस प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन व SDRF की 10 निम्नलिखित टीमों से कुल 170 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया- 1- एस डी आर एफ़, लखनऊ 2- 02वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर 3-10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी 4-11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर 5-25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली 6-26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर 7-27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर 8-30वीं वाहिनी पीएसी, गोंडा 9-32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ 10-35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ इस संपूर्ण प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर प्रथम, 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा द्वितीय तथा 02वीं वाहिनी पीएसी सी...

सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति द्वारा की गई बैठक

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 23 सितंबर 2024 को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न की गई बैठक में सड़क सुरक्षा सम्बन्धित नियमों का चर्चा किया गया जिसमें दुर्घटना की प्रतिशता कम बतायी गयी बैठक में एन०एच०ए०आई० के प्रबन्धक द्वारा उनके अन्तर्गत ब्लैक स्पॉट्स के बारे में विस्तार से बताया गया एन०एच०ए०आई० के पास वर्तमान में 05 ब्लैक स्पॉट्स ऐसे हैं, जिनपर दीर्घ सुधारात्मक कार्यवाही हेतु टेण्डर लगाया गया है। जल्द ही कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी जिसपर अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जो वाहन एन०एच० पर खराब हो जाते हैं, उन्हें मार्ग से हटाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें वहीं पी०डब्लू०डी० के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले ब्लैक स्पॉट्स पर लघु सुधारात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रस्तावित है। जिसपर अध्यक्ष महोदय ने निर्देश दिया कि ब्लैक स्पॉट्स पर फोकस करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण की जाय सड़को के पटरियों के झारियों की सफाई कर...

आपसी कलह में आकर पत्नी ने पति को उतारा मौत घाट

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 21सितम्बर 2024 को चौतरवा बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में कोल्हुआ चोतरवा गांव में शनिवार की रात पति पत्नी के बीच विवाद व झगड़ा में अक्रोश में आकर पत्नी ने अपने नाबालिक बहन के सहयोग से अपनी पति की हत्या कर दी तथा हत्या कर खून से लथपथ शव को घर के बाहर दरवाजे पर फेक दी रविवार की सुबह जब पड़ोसीओ ने शव को देख कर चौक को गया तथा घटना की सूचना चौतरवा थाना पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति का पहचान उक्त गांव के शमशेद उर्फ l लल्लू उम्र लग भाग 40 वर्ष रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पति व पत्नी के बीच झगड़ा को लेकर मार पीट हो गई अपने पति पर बखुआ से हमला बोल दी सर पर गंभीर चोट आ जाने से मौके पर ही शमशेद की मौत हो गई।

पर ड्राप मोर क्राप (माइक्रोइरीगेशन) का लाभ पाने हेतु इच्छुक किसान भाई कराए पंजीकरण

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 23 सितंबर 2024 को जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने जनपद कुशीनगर के कृषक बन्धुओं को अवगत कराया है कि "पर ड्राप मोर क्राप" (माइक्रोइरीगेशन) योजना वर्ष 2024-25 में भौतिक लक्ष्य निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्राप्त हुआ है। लक्ष्य के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में कृषि फसलों हेतु ड्रिप-700 हेक्टेयर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर 400 हेक्टेयर, रेनगन- 180 हेक्टेयर, एवं औद्यानिक फसलों तथा बागों एवं सब्जियों हेतु ड्रिप इरीगेशन 80 हेक्टेयर, मिनी स्प्रिंकलर - 80 हेक्टेयर,माइक्रो स्प्रिंकलर 20 हेक्टेयर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर - 440 हेक्टेयर, एवं रेनगन 180 हेक्टेयर कुल 2080 हेक्टेयर में स्थापना करायी जायेगी। जनपद के इच्छुक कृषकों से अनुरोध है कि अपना पंजीकरण upmip.in पोर्टल पर कर सकते है तथा आवश्यक अभिलेख आधार कार्ड, बैक पासबुक व नवीनतम खतौनी की छाया प्रति दो पासपोर्ट साइज के फोटो एवं मोबाईल नम्बर कार्यालय में उपलब्ध करायें। कृषकों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर निर्धारित भौतिक लक्ष्य के सीमा अन्तर्गत ही किया जायेगा...

24 घंटा सेवा उपस्थित रहते हैं जनता के बीच में रेड हिल्स‌‌ ग्रुप चेयरमैन समाजसेवी आलमगीर अंसारी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट सेवा से बड़ा कोई परोपकार इस संसार में नहीं है।- आलमगीर अंसारी कुशीनगर: कसया, किसी इंसान को कामयाब होने के लिए सिर्फ दौलत की जरूरत नही होती है कुछ कामयाबी ऐसी होती है जो बिना दौलत के कमाई जाती है जिला कुशीनगर रहने वाले रेड हिल्स‌‌ ग्रुप सीएमडी आलमगीर अंसारी उन चुनिंदा लोगो मे से एक है जो इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश अपनी कार्यशैली से लाखों दिलो पर राज कर रहे हैं। आइये जानते है वरिष्ठ रेड हिल्स‌‌ ग्रुप समाजसेवी सीएमडी आलमगीर अंसारी का क्या कहना है कैसे वो इस मुकाम पर पहुंचे। जहाँ बड़े बड़े धनवान नही पहुंच पाते हैं। रेड हिल्स‌‌ ग्रुप श्री अंसारी का कहना है कि दूसरों के प्रति निःस्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। सेवारत व्यक्ति सर्वप्रथम अपने, फिर अपने सहकर्मियों व अपने सेवायोजक के प्रति ईमानदार हो। इन स्तरों पर सेवा भाव में आई...

11वीं अंतर वाहिनी पीएसी मलखम्भ प्रतियोगिता का वार्षिक उत्सव

Image
एम. ए. हक  11वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य ज़ोन वार्षिक मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर गोरखपुर: पीएसी मध्य ज़ोन लखनऊ के तत्वाधान में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में दिनांक:21.09.2024 से आयोजित होने वाली 11वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य ज़ोन वार्षिक मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक श्री किरीट राठौड़ (आईपीएस) द्वारा वाहिनी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर किया गया इस प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन व SDRF की 10 निम्नलिखित टीमों से कुल 147 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है- 1- एस डी आर एफ़, लखनऊ 2- 02वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर 3-10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी 4-11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर 5-25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली 6-26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर 7-27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर 8-30वीं वाहिनी पीएसी, गोंडा 9-32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ 10-35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिनांक 22.09.2024 को प्रतियोगिता में 02वीं वाहिनी, 11वीं वाहिनी, 35वीं वाहिनी, 30वीं वाहिनी और 26वीं वाहिनी पीएसी के...

26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के खेल ग्राउण्ड में किया गया मलखम्भ प्रतियोगिता का आयोजन

Image
एम. ए. हक 👉 11वीं अंतरवाहिनी मध्य ज़ोन मलखम्भ प्रतियोगिता-2024 👉 पुलिस उप महानिरिक्षक के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का शुभारम्भ 👉 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर दिनांक 21.09.2024 को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के खेल ग्राउण्ड पर 11वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन की मलखम्भ प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया, प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री किरीट राठौड़ आई.पी.एस. के कर कमलों द्वारा समय 10.00 बजे कबूतर आजाद कर के किया गया इस अवसर पर इस वाहिनी के उप सेनानायक श्री अशोक कुमार वर्मा, सहायक सेनानायक 02वीं वाहिनी उ0प्र0 विशेष सुरक्षा बल श्री अभिनव यादव, पुलिस उपाधीक्षक पी.टी.एस. श्री अवनीश गौतम, शिविरपाल श्री लूदर सिंह, सुबैदार सैन्य सहायक श्री धर्मेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल श्री कमलेश गुप्ता सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे आयोजन सचिव श्री आनन्द कुमार आई.पी.एस. द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को पुष्प गुच्छ देकर व कैप पहना स्वागत करते हुऐ खिलाडियों को खेल भावना से खेल में भाग लेने हे...

सोलर पम्प की बुकिंग करने वाले- कृषक अंश की राशि 23 तक कराएं जमा

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 21 09 2024 को उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम०-कुसुम) योजना के अन्तर्गत वित्तिय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिन कृषको के द्वारा विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर की गयी थी ऐसे सभी कृषको की बुकिंग कन्फर्म दिनांक 23.09.2024 को कन्फर्म किया जायेगा एवं बुकिंग किये जाने वाले पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर पोर्टल के माध्यम से मैसेज पूर्व की भांति सम्बन्धित कृषक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ऑनलाइन प्रेषित किये जायेगें।        उन्होंने जिन कृषको के द्वारा सोलर पम्प की बुकिंग की गयी है उनसे अनुरोध किया है कि किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र से चालान जनरेट कर कृषक अशं की अवशेष धनराशि दिनांक 23.09.2024 को ऑनलाइन या चालान के माध्यम से इण्डियन बैंक की शाखा में जमा कर सकते है। निर्धारित अवधि तक कृषक अशं की धनराशि न जमा करने पर टोकन मनी जब्त कर ली जायेगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक हरका चौक, रामपुर फार्म कुशीनगर पर सम्पर्क करें। सोलर पम्प की...

झाड़-झंखाड़ में गायब हुई नहर की पटरी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नहरों की पटरियां झाड़-झंखाड़ से पटी हुई हैं। जिसके चलते राहगिरो और वाहन चालकों की परेशनियाँ बढ़ गई है। कारण यह कि सामने से वाहन आने पर सुरक्षित क्रासिंग मुश्किल हो जाता है। झाड़ियो के चलते मोड़ पर कुछ दिखता नहीं देता है, जिससे दुर्घटना की हमेशा आशंका बनी रहती है। मठिया राजवाहा से निकालकर और एनएच 727 को क्रास करके बहने वाली बतिसिया माईनर की लक्ष्मीपुर से लेकर विशुनपुरा ब्लाक के गोइती बुजुर्ग गांव तक नहर की पटरी बरसात के इन दिनों में जिम्मेदारों के लापरवाही राहगीरों और वाहन चालको को भारी पड़ रहा है। इस क्षेत्र के अधिकांश नहर और सड़कों की पटरी बदहाल है। इन पटरियों पर छोटे बड़े गड्ढे और अनेको प्रकार के झाड़-झंखाड़ उगे हुवे हैं। कई स्थानों पर कटीले पौधे उग आए हैं। इन पौधों के बीच उलझ कर आए दिन राहगीर घायल हो जा रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी प्रतिदिन पैदल या साइकिल से विद्यालय जाने वाले विधार्थियो को होती है। इनकी साफ सफाई नही होने से राहगीरों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। शाम होते ही सामने से आने वाले वाहन की तेज रोशनी...

आज पूरे मुल्क में मनाई जा रही ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के मड़ार बिन्दवलिया में आज  ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार धूम धाम से मनाया जा रहा है पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है मुहम्मद साहब जन्म दिन के दिन शिक्षाओं को याद करते है 4 सितम्बर 2024 को भारत में रबीउल अब्बल का चांद नजर आया चांद का दीदार बाद रबीउल अब्बल माह का शुरुआत हो गयी, इसके बाद 16 सितम्बर 24 को अकीदत के साथ हजरत मुहम्मद साहब की विलासत पैदाइश ईद मिलादुन्नबी के पर्व के रूप में मनाया जा रहा है मुस्लिम समाज के लोग ईद मिलादुन्नबी की जलुस को लेकर बेहद ही उत्साहित है कुशीनगर उत्तर प्रदेश पूरे भारत सहित मुल्क में ईद मिलादुन्नबी की तैयारी जोरो पर मनायी जा रही है मुबारकबाद देते हुए नवी पर दरूदो सलाम पढते हुए हाथो में इस्लामिक परचम के साथ हमारे मुल्क हिन्दुस्तान में जिन्दाबाद के नारे हमारे मुल्क में तिरंगा भी है जुलुसे मोहम्मदी मे अपने काफिले को मुहम्मद साहब ने भेजा है। गाँव के तमाम लोग इकट्ठा रहे।

नवागत जिलाधिकार विशाल भारद्वाज ने किया कार्यभार ग्रहण

Image
एम ए हक  कुशीनगर: जनपद के नवागत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने रविवार की शाम कोषागार कार्यालय के डबल लॉकर कक्ष में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया जनपद आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी दी गई तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा बुके देकर स्वागत भी किया गया इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि  शासन की नीतियों को धरातल पर लाकर क्रियान्वयन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं से लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना  प्राथमिकता होगी शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा शिक्षा और स्वास्थ्य के संदर्भ में शासन के नियम को सुनिश्चित किया जाएगा पात्र लाभार्थियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत दिए जाने का कार्य किया जाएगा प्रार्थना पत्रों का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण तरीके से किया जायेगा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बै...

निवर्तमान डीएम उमेश मिश्रा को दी गई भावभीनी विदाई

Image
 एम. ए. हक  सम्मानपूर्वक दी गई स्थानांतरित डीएम उमेश मिश्रा को विदाई गैरजनपद में स्थानांतरित होने पर डीएम उमेश मिश्रा को दी गई भावपूर्ण विदाई कुशीनगर: दिनांक 14 सितंबर 2024 को कुशीनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का स्थानांतरण गैर जनपद मुजफ्फरनगर होने पर शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में समस्त विभागो के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में उपस्थित अधिकारियों ने बारी बारी से जिलाधिकारी के साथ कार्य अनुभवों का साझा किया अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा निवर्तमान डीएम उमेश मिश्रा को माला पहनाया गया, बुके दिया गया एवं महात्मा बुद्ध की प्रतिमा स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किया गया उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा उनके कार्यकाल की सराहना मुक्त कंठ से की गई कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के संयुक्त संयोजन में विदाई समारोह आयोजित कर निवर्तमान जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया इस दौरान जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि स्थानांतरण सर्विस का एक अभिन्न अंग है। अपने लगभग एक वर्ष के कार्यका...

राष्ट्रीय लोक अदालत में 94287 वादों का किया गया निस्तारण

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: अपर जिला जज शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि आज दिनांक 14.09.2024 काे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ सुशील कुमार शशि, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल 94287 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें फौजदारी के 8666 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें जुर्माने के रूप में रूपया-148260=00 की धनराशि वसूल कर राजकीय कोष में जमा करायी गयी राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित 71 क्लेम वादों का निस्तारण करते हुए मृतकों एवं घायलों के आश्रितों को रू0-3,99,09,000=00 (तीन करोड़ निन्यानबे लाख नौ हजार) मुआवजा दिलवाया गया पारिवारिक न्यायालयों द्वारा 31 वादों का का निस्तारण किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण से सम्बन्धित वादों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंको द्वारा कुल 1857 बैंक ऋण वादों का निस्तारण करते हुए रू0-11,66,25,118=00 (ग्यारह करोड़ छाछठ लाख पच्चीस हजार एक सौ अठारह) टोकन मनी के रूप में ऋण धारियों से ...

16 सितंबर के स्थान पर 28 सितंबर को खुला रहेगा न्यायिक कार्य हेतु न्यायालय

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: जनपद न्यायाधीश, कुशीनगर सुशील कुमार शशि ने अवगत कराया है। कि जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन कुशीनगर स्थान पडरौना के प्रस्ताव दिनांकित 13.09.2024 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना एवं बाह्य दीवानी न्यायालय, कसया, कुशीनगर में दिनांक 16.09.2024 दिन सोमवार को बारावफात (ईद मिलानुदवी) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। तथा इसके स्थान पर दिनांक 28.09.2024 चतुर्थ शनिवार को न्यायिक कार्य हेतु न्यायालय खुला रहेगा सभी संबंधित सूचित हों।

रहे सौवधान अनेको प्रकार की फ्राडो का बना रास्ता

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद व अन्य जिलो में फ्राडो का बिछा है। जाल वाटशॉप के माध्यम से फोन कर के कहते है की आप फला आदमी हैं। आप का लड़का फसा है मडर केश में पुलिस उसे उठा लाई है। थाने मे, आप क्या चाहते है। पहले दो सिपाही बन कर बोलते है। उसके बाद अपने अधिकारी से बात कराते है। उच्च अधिकारी कहते है। आप क्या चाहते है। अपने लडके को छुड़ायेंगे तो आप कहेगे जी हाँ तो फ्राडी कहते है। कि ठीक है तो आप 50000 हजार रुपये भेज दे आप के आने की जरूरत नही है। जब तक आप पैसा भेज नही देगे तब तक फोन नहीं काटेंगे यही सब फ्रांड काम हो रहा है। आप सभी इन फ्राडो से बच कर रहे टू कॉलर से आप का नाम व पता व मोबाइल नंबर सहीत बात कर रहे है आप लोग सावधान रहें सतर्क रहे व सावधान रहें कभी भी अपने परिवार व बच्चों का पूरा होलिया जान ले तब जाकर कोई कदम उठावे कम लिखना ज्यादा समझना।

बारावफात के अवसर पर नामित मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में हुआ संशोधन

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: दिनांक 13 सितम्बर 2024 को अपर जिला मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा द्वारा ईद-ए-मिलाद / बारावफात के मद्देनजर पूर्व में नामित सुपर जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती में आंशिक संशोधन किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने आशुतोष, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) कप्तानगंज, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, मृत्युन्जय कुमार अधिशासी अभियन्ता (प्रान्तीय खण्ड) लोक निर्माण विभाग कसया, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,  गोपाल नाथ पाठक- खण्ड विकास अधिकारी सुकरौली, सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपरिहार्य कारण से ड्यूटी को अपास्त करते हुए अपास्त हुए अधिकारी के स्थान पर ड्यूटी दिनांक 16.09.2024 हेतु  राजेश सिंह अधिशासी अभियन्ता, (प्रान्तीय खण्ड), लोक निर्माण विभाग, कसया-मोब0- 7007819093 को सम्पूर्ण नगर क्षेत्र हाटा, राजेश निगम अधिशासी अभियन्ता (निर्माण खण्ड), लोक निर्माण विभाग, कसया मोब0 - 9837521990 को सम्पूर्ण नगर क्षेत्र कप्तानगज, गोपीनाथ पाठक, खण्ड विकास अधिकारी, कुशीनगर मोब0 -9455733550 को सुकरौली चौकी कोतवाली हाटा में ड्यूटी लगायी गई है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी नेबुआ नौरंगिया आफिस से निकाली गई पोषण रैली

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया परियोजना के द्बारा आगनबाड़ी कार्यकत्री द्बारा निकाली गयी पोषण अभियान रैली 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चल रहे पोषण माह के दूसरे सप्ताह में बाल विकास परियोजना अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण रैली निकाली गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित रही ‌बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री मती सीता देवी व मुख्य से विकास श्री मती सुमित्रा श्रीवास्तव व दस सेक्टर लिडरो द्बारा 3 से 6 बर्ष 6 माह से 3 बर्ष के बच्चों का देख भाल करने के लिए पोषण माह अभियान के तहत जागरूक किया गया।

जिले में ईद ए मिलाद/ बारावफात के दृष्टिगत नामित किए गए मजिस्ट्रेट

Image
एम. ए. हक  सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 2 पर्यवेक्षक, 19 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,13 जोनल, 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई है तैनाती कुशीनगर: दिनांक 12 सितंबर 2024 को जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने ईद ए मिलाद/ बारावफात के दृष्टिगत दिनांक 16.09.2024 के समाप्ति तक त्योहार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु  पर्यवेक्षक अधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट /जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट,  नगर निकाय क्षेत्रवार/ तहसील / पुलिस चौकीवार नियुक्त किए हैं। जिलाधिकारी ने तहसील व सम्पूर्ण नगर क्षेत्र कसया, नगर क्षेत्र फाजिलनगर, सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र हाटा, तमकुहीराज, दुदही, हाटा,सुकरौली व मथौली हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में प्रेम कुमार राय अपर जिलाधिकारी ( न्यायिक) को नामित किया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र पडरौना, कप्तानगंज, रामकोला,खड्डा, छितौनी  हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में वरून सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी (दक्षिणी) को नामित किया गया है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में 19 अधिकारियों को नामित किया गया है ज...

पशुपालको को मिलेगें 10000 से 15000 रूपये दुग्ध उत्पादकता के आधार पर

Image
एम. ए. हक  मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत 42 पशुपालक होंगे लाभान्वित, मिलेंगे 10 से 15 हजार रुपए कुशीनगर: दिनांक 12 सितंबर 2024 को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र प्रसाद ने बताया कि स्वदेशी नस्ल की गाय पालने वाले पशुपालकों को दुग्ध उत्पादकता के आधार पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी, मा० मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक योजना के तहत जनपद के 42 पशुपालकों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, स्वदेशी गाय की 04 नस्ल जैसे साहीवाल, थारपारकर, गिर एवं हरियाणा प्रजाति की गाय पालने वाले ऐसे पशुपालक जिनकी गाय दुग्ध देने की अवस्था में हो, जिनका दैनिक दुग्ध उत्पादकता 08 से 12 कि०ग्रा० साहिवाल हेतु, 08 से 12 कि०ग्रा० गिर हेतु, थारपारकर एवं हरियाणा हेतु 07 से 10 कि०ग्रा० तथा गंगातीरी गाय हेतु 07 से 08 कि०ग्रा० होना चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक को आवेदन करना होगा। 08 कि०ग्रा० से 12 कि०ग्रा० दूध पर 10 हजार रूपये, 12 कि०ग्रा० से अधिक दूध पर 15 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी, पशुपालक इसके लिए नजदीकी पशुचिकित्सालय के पशुचिकित्साधिकारी / पशुधन प...

लम्पी बीमारी से बचाने के लियेपशुओं को 15 सितंबर से चलाया जायेगा टीकाकरण अभियान

Image
कुशीनगर: दिनांक 11 सितम्बर 2024 को  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र प्रसाद ने अवगत कराया है कि जनपद कुशीनगर में पशुओं को (लम्पी स्किन डिजीज) लम्पी बीमारी से बचाव हेतु पशुपालन विभाग 15 सितम्बर, 2024 से टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा, जिसको लेकर विभाग में समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करने का कार्य किया जायेगा उन्होंने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज गोवंशीय पशुओं में होने वाली एक विषाणु जनित बीमारी है। पशु के शरीर पर दाने निकलने के उपरान्त पशुओं को बुखार हो जाता है, पशु खाना पीना कम कर देता है, सुस्त रहने लगता है, जिससे पशु अत्यन्त कमजोर हो जाता है। लम्पी वायरस से ग्रसित पशुओं को सही ईलाज न मिलने की अवस्था में मृत्यु भी हो जाती है, इसलिये समस्त पशुपालकों से अपील है कि समय से यानि 15 सितम्बर, 2024 से अभियान शुरू होने पर समस्त पशुओं को टीकाकरण करवा लें जनपद में वैक्सीन आवंटित हो गई है 165224 कैटिल पापुलेशन का 80 प्रतिशत लक्ष्य यानि 132179 डोज वैक्सीन आवंटित है। अतः सभी पशुपालक पशुओं का समय से टीकाकरण हर हाल में करवा ले साथ ही ऐसे पशु ज...

वयो श्री योजना हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन की तिथि हुई निर्धारित

Image
एम. ए. हक  वरिष्ठजनों के नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु परीक्षण शिविर में करें चिन्हांकन:-डीएम कुशीनगर: दिनांक 11 सितम्बर 2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भारत सरकार की राष्ट्रीय वयो श्री योजना के अंतर्गत जनपद कुशीनगर में वरिष्ठजनों के नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु परीक्षण शिविर आयोजित किए जाने का निर्देश सभी संबंधित को दिए हैं। उक्त के क्रम में वरिष्ठ जनों के परीक्षण शिविर आयोजन हेतु विकास खंडवार एवं नगर निकायों हेतु तहसील परिसर में विभिन्न तिथियां निर्धारित की है। उन्होंने बताया की शिविर का आयोजन वि०खं० कसया, फाजिलनगर / न०पा० कुशीनगर, फाजिलनगर हेतु तहसील परिसर कसया में दिनांक 18.9.2024 को प्रातः 10:30 बजे से 3:30 बजे तक,  वि०खं० हाटा, सुकरौली, मोतिचक/ न०पा० हाटा, सुकरौली , मथौली हेतु तहसील परिसर हाटा दिनांक 19.9.2024 को, वि०खं० रामकोला, कप्तानगंज / न०पा० रामकोला, कप्तानगंज हेतु तहसील परिसर कप्तानगंज में दिनांक 20.9.2024 को, वि०खं० पडरौना, विशुनपुरा / न०पा० पड़रौना हेतु तहसील परिसर पडरौना में दिनांक 21.9.2024 को,  वि०खं० खड्डा, नेबूआ नौरंगिया / न०पा० खड्डा ,छितौन...

मुख्यमंत्री गौ-सवर्धन योजना अंतर्गत पशुपालको को नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत मिलेगें ₹80000 का अनुदान

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 11 सितम्बर 2024 को  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र प्रसाद ने अवगत कराया है कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत जनपद के पशुपालकों को स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि करने एवं स्वदेशी गायों के नस्ल सुधार हेतु पशुपालकों को अभिप्रेरित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के स्वदेशी उन्नत नस्ल साहिवाल, थारपारकर, गीर व हरियाणा गायों के क्रय पर पशुपालाकों को अनुदान व रियायते देने हेतु नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत मा० मुख्य मंत्री गौ-सवंर्धन योजना को जनपद में क्रियान्वित किया जाना है। लाभार्थियों के चयन में 50 प्रतिशत महिला तथा शेष 50 प्रतिशत में अन्य वर्गों को शामिल किया जायेगा, योजना प्रथम चरण वर्ष 2023-24 में मण्डलीय जनपदों हेतु लागू किया गया था, द्वितीय चरण 2024-25 में शेष सभी जनपदों में लागू कर दिया गया है। जनपद कुशीनगर के लिए वार्षिक लक्ष्य 24 इकाई (02 दूधारू गायों) स्थापित करने हेतु आवंटित है। योजना में प्रति इकाई लागत रूपया 2 लाख माना गया है, जिसमें 40 प्रतिशत अनुदान अर्थात अधिकतम रू-80000.00 अनुमन्य होगा,...

राजकीय/निजी आईटीआई के अभ्यर्थी नवीन विकल्प हेतु करा सकते हैं पंजीकृत

Image
एम. ए. हक  आई0टी0आई0 में नवीन आवेदनकर्ताओं से आवेदन आमंत्रित कुशीनगर: दिनांक 11 सितम्बर 2024 को  प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर आलोक कुमार मौर्य ने अवगत कराया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, अलीगंज, लखनऊ चल रहे राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी०आई०) में सत्र 2024 के तृतीय चरण चयन सूची से दिनांक 09:09:2024 तक प्रवेश की कार्यवाही के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्ण पंजीकृत कराने तथा राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया की तृतीय चरण प्रवेश के उपरान्त अवशेष सीटों की सूचना जनपदवार/संस्थानवार/व्यवसायवार / पाठ्‌यक्रमवार परिषद की वेबसाइट www.scvtup.in पर अथवा जनपद के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य/कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। अभ्यर्थी को वेबसाइट http:www.scvtup.in से चौथे चरण के लिए राजकीय एवं निजी औद्...

मृत्यु बेटी के शव को ठीकाने ले जाते वक़्त पकड़ा गया पिता

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आलम मठिया की घटना  नेबुआ नौरंगिया के आलम मठिया  अपनी बेटी के शव को पीठ पर बांध कर ठिकाने लगाने जा रहा पिता को पुलिस ने पकडा आंनर किलिंग कि जताईं जा रही है आशंका से सनसनी फैली हुई है पुलिस ने शव से बदबू के बाद जांच कर रह गई हैरान पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पिता से पुछताछ मे जुटी आगे की जांच में जुटी पुलिस मृतक की पहचान.18. वर्षीय सरस्वती विश्वकर्मा के रूप में हुईं आलम मठिया थाना नेबुआ नौरंगिया की रहने वाली है। रामकोला थाना क्षेत्र के चिल वान के पास की घटना है।

मतदेय स्थलों की सूचियों का हुआ आलेख्य प्रकाशन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: 11 सितम्बर 2024 को उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के अधीन निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जनपद-कुशीनगर के 329-खड्डा,  330-पडरौना, 331-तमकुहीराज,332- फाजिलनगर, 333-कुशीनगर, 334-हाटा, 335-रामकोला (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 11.09.2024 को कर दिया गया है। उक्त मतदेय स्थलों के सन्दर्भ में यदि कोई आपत्ति / सुझाव हो तो वह लिखित रूप सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी, महोदय के कार्यालय (तहसील-कार्यालय) में अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, कुशीनगर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिला जज द्वारा किया गया लोक अदालत की तैयारियो की समीक्षा

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 10.09.2024 को सुशील कुमार शशि, जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा सभी विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को निस्तारित होने वाले मुकदमे व अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु अब तक की गई तैयारियो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई नोडल अधिकारी कलेक्ट्रेट अनिल कुमार द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जनपद के सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, श्रम विभाग, बिजली विभाग, बैंक आदि सभी विभागों को इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। मोहम्मद रिजवान अहमद अपर जिला जज कोर्ट नंबर 1/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत जजशिप कुशीनगर द्वारा बताया गया कि विभिन्न न्यायालय द्वारा अब तक कुल 24686 नोटिस जारी किए जा चुके हैं जिसमें से 6457 नोटिस अभी तक तमिल हो पाए हैं। इस पर रितेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बताया गया कि जनपद के ...

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव ने किया बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: दिनांक 10.09.2024 को जनपद न्यायाधीश श्री सुशील कुमार शशि के आदेशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वाधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी बाल संप्रेक्षण गृह (रिमाण्ड होम) गोरखपुर का औचक निरीक्षण किया गया औचक निरीक्षण के दौरान वहाँ रह रहे किशोर अपचारियों से उनके स्वास्थ्य एवं बाल संप्रेक्षण गृह की सुविधाओं के बारे में बात किये। सचिव द्वारा किशोर अपचारियों को शिक्षा के प्रति सजग किया गया और जो बाल अपचारी किसी टेक्निकल एजूकेशन के प्रति रुचिकर दिखे उनके लिये टेक्निकल एजूकेशन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिया गया। बाल संप्रेक्षण गृह के भोजनालय का भी मुआयना किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि बच्चों को स्वास्थ्य वर्धक और सुपाच्य भोजन मिले, जिनमें हरी सब्जियों को भोजन में अवश्य शामिल करने हेतु समझाया गया। साफ-सफाई की व्यवस्था का भी मुआयना किया गया और स्वच्छ भारत अभियान की महत्ता बताते हुये साफ-सफाई के बारे में विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही बाल संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक जम...

धान विक्रय हेतु कृषक खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: दिनांक 10 सितंबर 2024 को जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने जनपद के किसान बन्धुओं से अपील किया है कि आगामी धान खरीद वर्ष 2024-25 में धान विक्रय हेतु इच्छुक किसान खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल http://fcs.up.gov.in पर किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र या मोबाइल एप्प 'किसान मित्र से रजिस्ट्रेशन करा सकते है। धान (सामान्य) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रू0 प्रति कुन्तल एवं धान (ग्रेड-ए) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रू0 प्रति कुन्तल है। रजिस्ट्रेशन के समय किसान बन्धु अपनी खतौनी, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर साथ लेकर सहज जन सेवा केन्द्रों पर जायें ताकि ओटीपी प्राप्त करके रजिस्ट्रेशन कराया जा सके। यदि रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत आती है तो कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी में कार्यरत सुनील कुमार उपाध्याय (कनिष्ठ सहायक) के मो0नं0- 9517456546 या टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान कर सकते है, इसके अतिरिक्त विपणन शाखा में कार्यरत विपणन निरीक्षक / क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से भी सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।