Posts

Showing posts from July, 2022

नेबुआ नौरंगिया के बाल विकास परियोजना से आज दो सुपरवाइजर का हुआ सेवा निवृत्त

Image
नेबुआ नौरंगिया के बाल विकास परियोजना से आज दो सुपरवाइजर का हुआ सेवा निवृत्त लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के बाल विकास परियोजना के आज दिनांक 31 जुलाई 2022 को दो सुपरवाइजर श्रीमती माया देवी, मंजू सिंह का हुआ सेवा निवृत्त इनकी विदाई जिला कार्यक्रम अधिकारी कुशीनगर के श्री शैलेन्द्र राय व नेबुआ नौरंगिया बाल विकास परियोजना के प्रभारी सी0डी0पी0ओ0 सीता देवी द्वारा दोनों सुपरवाइजरों को अंग बस्त्र मिठाई फूल मालाओं से विदा किया गया तथा साथ में जिले के सी0डी0पी0ओ0व सुपरवाइजर भी सामिल रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी कुशीनगर द्वारा बताया गया की हर अधिकारी कर्मचारी 60बर्ष सेवा पुरा होने पर सेवा निवृत्त होना पड़ता है यह प्रक्रिया हमेशा चलता रहता है।

आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस चौकी के प्रशासन द्वारा किया गया पैदल मार्च

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना के अन्तर्गत पुलिस चौकी मड़ारबिन्दवलिया के क्रान्ती चौराहा पर पुलिस प्रशासन के लोग हे0का0 श्री देवेन्द्र मिश्र ,का0राकेश यादव,का0आशुतोष मिश्र,का0मुकेश यादव, द्वारा पैदल मार्च किया गया , पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाने व पुलिस चौकी प्रभारी को आदेश दिया गया है की आगामी त्यौहार नागपंचमी, मोहर्रम, रक्षाबंधन में कोई खलल डालता है तो उसको बक्सा नहीं जाऐगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, इस लिए आप लोग शान्ति पूर्वक अपना अपना त्यौहार मनाया जाय।

सरकारी राशन की दुकान से 25 पैकिट नमक ले जाते ब्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया आरोप  कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया थाना के अंतर्गत ग्राम सभा मठियां आलम के ग्रामीणों ने रविवार शाम सरकारी राशन की दुकान के 25 पैकिट नमक के साथ एक ब्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा। व  112 नम्बर की पुलिस को सूचना दी।सूचना पर  पर पहुँची पुलिस ने नमक के साथ उस ब्यक्ति को थाने ले गयी आप को बतादें कि मठियां आलम के ग्रामीणों ने मठियां चौराहे पर एक ब्यक्ति को साइकिल पर  सरकारी राशन वाला 25 पैकिट नमक ले जाते पकड़ा व चौराहे पर रोक कर ग्राम प्रधान व 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर ग्राम प्रधान पहुंच कर जानकारी ले ही रहे थे कि 112 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुंच कर नमक के साथ पकड़े गए ब्यक्ति को थाने ले गयी वहीं पर ग्रामीणों  ने आरोप लगाया कि हम लोगों को एक  भी पैकिट नमक ज्यादा नही देते हैं तो कैसे इनको 25 पैकिट नमक दे दिए हैं। ग्रामीणों ने काफी भीड़ लगाकर हंगामा भी किया। नमक लेजा रहा ब्यक्ति अनिरुद्ध साहनी मठियां आलम निवासी ने बताया कि हम अपने ही ग्राम सभा के कोटदार रूद...

शराबबंदी पर फिर बोले मांझी

Image
कृष्णा कुमार की रिपोर्ट बड़े लोग रात में शराब पीते हैं और सो जाते हैं। वो सड़क पर शोर नहीं मचाते वह प्रतिष्ठित व्यक्ति कहलाते हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एक बार फिर शराबबंदी पर सवाल उठाया है। उन्होंने नीतीश सरकार को शराबबंदी पर समीक्षा करने का सलाह दी है। जीतन राम मांझी का कहना है कि शराब दो पैग लेना स्वास्थ्य के लिए ठीक है लेकिन ज्यादा लेना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि रात में बड़े लोग शराब पीकर चुपचाप सो जाते हैं और प्रतिष्ठित व्यक्ति कहलाते हैं जबकि हमारे समाज के लोग भूख से व्याकुल होकर पाउच पी लेते हैं और सड़क पर चले आते हैं जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जाती है। बिहार सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।

परसौनी चौक पर एक रात में अज्ञात चोरों ने दुकानों के 5 ताले तोड़ कर चोरों ने की चोरी

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 28 जुलाई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक पर बुधवार की रात्रि एक साथ 5 दुकानों के ताला चोरों के द्वारा तोड़ दिया गया।वही दुकानदार मुकेश यादव परचून दुकान, शिवनारायण यादव , ऊन दुकान भोला यादव किराना दुकान , तरनी हलदार पान दुकान ,महादेव बाला दवा किलनिक दुकान ,ने बताया की हमलोग शाम को अपना अपना दुकान बंद कर घर चले गए । सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखे की ताला टूटा हुआ है।वही दुकानदारों ने बताया की 5 दुकानों में से सिर्फ 3 दुकान में से समान व पैसा चोरी हुआ है।वही मौके पर पहुंच चौतरवा थाना की पुलिस ने इस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस बल जुटी हुई हैं।जल्द ही चोरों पर कार्यवाही की जाएगी।

खाद उर्वरक विक्रेता कर रहा है कालाबाजारी ग्रामीणों ने किया रोड जाम

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: रामगढ़वा थाना पूर्वी चंपारण दिनांक 28 जुलाई 2022 को रामगढ़वा थाना स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बगल में खाद उर्वरक विक्रेता अरुण सिंह एवं सुनील सिंह के द्वारा यूरिया खाद सरकारी मूल्य ₹266 में मिलने वाला यूरिया खाद को ₹500 ब्लैक में बेचा जा रहा है और नेपाल में भी महंगे दामों में यूरिया को बेचा जा रहा है जिससे नाराज हो होकर ग्रामीणों ने रामगढ़वा से रक्सौल जाने वाले मुख्य हाईवे को जाम किया तथा चल रही इस मनमानी के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश दिखा अभी तक प्रशासन वहां नहीं पहुंची है पता कोई भी जनप्रतिनिधि का पता नहीं है इस मौके पर मौजूद मुख्य ग्रामीण में अजय शाह महेश राम धुरी महतो उमेश यादव कृष्णा पासवान परम यादव रामजीवन दास मोला दिन हवारी आदि थे हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने अपना आक्रोश दिखाया।

बथवरिया थाना परिसर मे त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिले के बथवारीया थाना क्षेत्र में महावीरी झंडा मेला एवं मोहर्रम त्योहार को शांति पूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा के साथ सम्पन्न कराने को लेकर मंगलवार को बथुवरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय ने की बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावें दोनों समुदाय के प्रबुद्धजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि महावीरी अखाड़ा व मुहर्रम में  झंडा एवं तजिया जुलूस निकालने तथा मेला का आयोजन करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा जुलूस के दौरान डीजे , शस्त्र प्रदर्शन एवं अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा उन्होंने श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों से पूर्व की भांति आपसी भाईचारा के साथ शांति पूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की थानाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि सौहार्द खराब करने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी ।उससे निपटने के लिए चप्पे – चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। उन्होंने असमाजिक तत्वो...

पत्रकार को अज्ञात नम्बर से मिली जान से मरने की धमकी

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सहित सदस्यों में रोष बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिले के पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त करने के शिवा अब कुछ रहा नही निकम्मी सरकार पत्रकारों पर हो रहे प्रतिदिन हमले और धमकी को लेकर बहरी और लाचार हो गई है। भारतीय संविधान के चौथे अस्तंभ को दीमक लग चुकीy है कही झूठे मुकदमे में फसाया जाता है तो कही अभद्रता से पत्रकारों के साथ सलूक किया जाता है तो कही हत्या भी हो रही है लेकिन प्रसासन कुछ नही कर पाती है। अगर सच्चाई दिखाना गुनाह है तो हम बेशक गुनाह करेंगे किसी मे दम हो तो पत्रकारों को रोक कर दिखाए हम 1 मरेंगे 100 मेरे जैसे जन्म लेंगे लेकिन अपने कलम को दागदार नही करेंगे उक्त बातें पत्रकार म0 मंजर आलम ने कही। बता दें कि पत्रकार के मोबाइल नम्बर पर +916299253757 नम्बर से सुबह 8:45 में फोन आता है तथा धमकी दिया जाता है कि सिवान दबंगो का शहर से महेंद्र सिंह धोनी बोल रहा हूँ। मैं सूटर हूं। इस बात के बारे मे किसी को बताया या अपने अखबार या चैनल में चलाया तो तुम्हारे घर मे घुस कर गोली मार दूंग...

आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र हेतु अब नहीं जाना पड़ेगा जन सेवा केंद्र

Image
एम. ए. हक घर बैठे उमंग ऐप के जरिए प्रमाण पत्र बनाए जा सकते हैं- अपर जिलाधिकारी कुशीनगर: दिनांक 24 जुलाई 2022 को अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि अब आम जनमानस को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए जन सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा उनके प्रमाण पत्र उमंग ऐप के जरिए ₹15 के आवेदन शुल्क पर घर बैठे ही बनाए जा सकते हैं। उन्होंने सर्वसाधारण से उमंग ऐप डाउनलोड करने की अपील की है।  अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आई टी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आम जनमानस द्वारा पेमेंट गेटवे का उपयोग करते हुए बिना जन सेवा केंद्र गए आवेदन की दशा में प्रत्येक शासकीय सेवा के लिए ₹ 15 यूजर चार्जेस के रूप में लिया जाएगा उमंग ऎप पर इन सेवाओं के आवेदन हेतु आम जनमानस से सामान्य रूप से ₹15 यूजर चार्जेज के रूप में लिया जाएगा, जिसका अंश विभाजन आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुरूप ही किया जाएगा।

राष्ट्रीय माता - पिता दिवस पर रोटरी का मेगा स्वास्थ्य शिविर

Image
एम. ए. हक  942 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दी गयी निःशुल्क दवाइयां कुशीनगर: अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा सिटी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल व सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च के सहयोग से रविवार को कसया स्थित रोडवेज बस स्टैंड परिसर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 942 मरीज लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर सभी रोटरी सदस्यों के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से किया इस निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में गोरखपुर, लखनऊ एवं दिल्ली 10 प्रतिष्ठित चिकित्सक शामिल रहे। जिसमें जिसमें बालरोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, उदर रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजी, जनरल फिजीशियन, मुख रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं गंभीर रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. ए.के मल्ल, डॉ आलोक तिवारी, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ अंजली जैन, डॉ गौरव पोपली एवं डॉ शिल्पा मल्ल, डॉ एम.एच खान एवं डॉ पवन खरवार ने मरीजों की जांच एवं परामर्श देकर उनका ईलाज किया तदुपरांत मरीजों को र...

किसान सेवा सहकारी समिति में हर खाद आधार कार्ड के साथ करे उपलव्ध - सचिव रविश मिश्रा

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड कोहरगड्डी व नेबुआ रायगंज समिति के सचिव रविश मिश्रा ने बताया कि हमारे वहां यूरिया, डीएपी, जिंक सल्फेट, यूरिया नैनो, खाद समिति पर उपलब्ध है। जो क्षेत्रीय किसान को खाद चाहिए वो आधार कार्ड के साथ आकर खाद ले सकते है हर दिन सुबह 8 बजे से खाद वितरित शुरू हो जाता हैं और सचिव मिश्रा ने बताया कि हमारे समिति पर हमेशा खाद प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहता है। और छोटे और मझोले वर्ग के किसानों में खाद वितरित करते है। हर दिन कई दर्जन किसान को खाद वितरित करते है। खाद लेने आये किसान राजकुमार, फागु,रामप्रताप, इंद्रदेव,अशर्फी, हरिलाल, सुग्रीव, जयप्रकाश, श्यामविहारी, रामानन्द आदि किसानों को वितरित किया।

भैरोगंज में नारायणी प्रेस क्लब की हुई मासिक बैठक में पत्रकार के बाइक चोरी को लेकर प्रशासन रहा ठप

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट विहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 24 जुलाई 2022 को चौतरवा 2 दिन के अंदर पत्रकार का बाइक  बरामद नहीं हुआ तो होगा आंदोलन - मनोहर मनोज नारायणी प्रेस क्लब की मासिक बैठक।भैरोगंज मवेशी  अस्पताल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद  का चुनाव लड़ चुके  पूर्व प्रत्याशी मनोहर मनोज ने कहा कि पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं, अगर पत्रकारों के साथ कोई भी अशुभ होता है तो उसके खिलाफ सबसे पहले मैं आंदोलन करूंगा.वही जेपी सेनानी रामेश्वर गुप्ता ने कहां की पत्रकारों के दरवाजे से बाइक चोरी होती है और पुलिस घटनास्थल पर 4 दिन के बाद पहुचती है. इसको लेकर उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि 2 दिनों के अंदर अगर बाइक बगहा थाना के पुलिस बरामद नहीं करती है. तो इसको लेकर आंदोलन करेंगे. क्योंकि चंपारण की धरती बापू की धरती है जहां से बापू ने सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था. वही ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमानूल हक कहा कि पत्रकारों की हक हकूक की लड़ाई हर संभव लड़ा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा. इसके लिए अभियान चलाकर आंदोलन ...

नदी थाना क्षेत्र के नैनहा ढाला चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक कार से 6 पैकेट नशीला पदार्थ बरामद

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 23 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिले के नदी थाना क्षेत्र की है। जहाँ पुलिस ने नैनहा चेकपोस्ट पर वाहन के क्रम में यूपी की ओर से आ रही एक बलेनो कार को जांच के लिए रोका,पुलिस को देखते ही कार चालक फरार हो गया, जब पुलिस ने कार की जांच किया तो 6 पैकेट नशीला पदार्थ बरामद किया।मौके पर मौजूद नदी थाना प्रभारी प्रभात समीर ने बताया कि एस आई एस के यादव और पुलिस बलों के साथ नैनहा चेकपोस्ट पर वाहन जांच किया जा रहा था उसी क्रम में धनहा की ओर से आ रही एक बलेनो कार को जांच के लिए रोका गया, तभी चालक कारोबारी फरार हो गया,सन्देह के आधार पर जब पुलिस ने जांच किया तो 6 पैकेट नशीला पदार्थ बरामद किया।जिसमें 2 पैकेट गांजा के साथ 4 पैकेट ब्राउन शुगर या ड्रग्स हो सकता है जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।थाना प्रभारी ने बताया कि जप्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कारोबारी की पहचान कर कार्यवाई की जा रही है।

पत्रकार को खबर लिखने से रोका नहीं जा सकता- न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट अयोध्या: पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर देश के सर्वोच्च न्यायालय  के न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड ने एक फैसले में उत्तर प्रदेश सरकार के अधिवक्ता के पत्रकार द्वारा सरकार के खिलाफ भविष्य  मे खबर ना लिखने  के शर्त के साथ जमानत देने का अनुरोध किया था। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने पत्रकारो को कुछ कहने या लिखने से नहीं रोकने की व्यवस्था देते हुए कहा कि यह बिल्कुल वैसा होगा कि हम एक वकील से यह कहे कि आपको बहस नहीं करनी चाहिए नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टइंडिया की अयोध्या इकाई ने सुप्रीम कोर्ट के इस सुप्रीम फैसले का स्वागत करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति को पूरे देश के पत्रकार संगठनों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहा है कि पत्रकार को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है और वह हमेशा देश को मजबूत करने और स्वस्थ समाज की परिकल्पना की आवाज को अपनी लेखनी से उजागर करता है इसलिए उसके स्वस्थ लेखन पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक ना लगा कर देश की प्रशासनिक अधिकारियों को, एक संदेश दिया।  ‌यूनियन के राष्ट्र...

फसलों को मिला अमृत जल बुधवार और गुरुवार को हुई झमाझम बारिश

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 21 जुलाई 2022 को बगहा अनुमंडल के विभिन क्षेत्र में  बुधवार को इंद्रदेव ने अपनी कृपा किसानों पर वर्षा हि दी बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश बुधवार और गुरुवार को हुई वही किसान अपने खेतों में पानी देखकर मन ही मन फुले नहीं समाते कल तक जो पौधे सुखी और मुरझाए थे । आज वे फिर से हरा भरा हो गए वहीं किसानों के द्वारा वर्षा के लिए आए दिन भगवान की पूजा और नए-नए टोटके किए जा रहे थे उसके आगे भगवान को झुकना पड़ा और सावन के पावन महीना के प्रथम सोमवार से ही आसमान में बादल उमड़ घुमड़ कर बुधवार को बरस ही पड़े इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई और किसानों की मनोकामना पूर्ण हुई। जिन किसानों का अभी तक धान का रोपाई नहीं हो पाया था वह बारिश के साथ ही अपने खेतों में धान की रोपाई में लग गए अपनी खुशी जाहिर करते हुए किसानों में भीखम पटेल, कन्हैया चौधरी, बहारन यादव, रामजी साह, भोला प्रसाद,नरेश यादव, बहादुर यादव, दिनेश पटेल , आदि किसानों ने कहां की भगवान के घर में देर है परंतु अंधेर नहीं।

ट्रक से हुआ बड़ा हादसा रामपुर में

Image
डा0 अलाउद्दीन अंसारी की रिपोर्ट शाहजहांपुर: दिनांक 17 जुलाई 2022 को रामपुर में बड़ा हादसा ट्रांसपोर्टबस जिला रामपुर के पास बड़े ट्रक से हुआ बड़ादर्दनाक हादसा शाहजहांपुर गोल्डी ट्रांसपोर्ट बस शाहजहांपुर सेदिल्ली जारही थीं रामपुर में कोसी निकट हुआ बड़ा हादसा सूत्रों से ज्ञात हुआ की मौके पर 5 लोगों की मृत्यु हो गई और लगभग 45 लोग घायल हो गए कुछ लोग चोटिल हैं। जिसमें इदगाह रोड मामुरी व बारादरी के ज्यादा लोग जख्मों हैं। प्रशासन मौके पर पहुंच कर बचाव कर्मियों ने सम्बुलेंस सेचिकित्सालय भेजवाया अब यह देखना है। कि गरीब को प्रसासन क्या मदद कर रही है।

अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में कुशीनगर जनपद अव्वल स्थान पर

Image
एम. ए. हक 05 जुलाई से 20 जुलाई के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद कुशीनगर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने अवशेष अंत्योदय कार्ड धारकों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवा लिए जाने हेतु की अपील कुशीनगर: दिनांक 21 जुलाई 2022 को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी(न्यायिक)/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी  उपमा पांडे द्वारा जनपद स्तर पर सभी अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु अभियान चलाया गया था इस क्रम के दिनांक 05 जुलाई से 20 जुलाई तक जनपद कुशीनगर में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह जनपद के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस क्रम में उन्होनें वैसे अंत्योदय कार्ड धारक लोगों से अपील किया है जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बनाया जा सका है। उन्होनें अपील करते हुए कहा कि अवशेष अंत्योदय कार्ड धारक जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड नजदीकी सी एस सी, सरकारी अस्पताल, या इसके लिए बने काउंटर पर बनवा सकते हैं। यहाँ स्वास्थ्य विभाग व संबंधित तहसील कर्मचार...

लगुनाहा-चौतरवा पंचायत के अहिरौलिया रा0 उ0 म0 विद्यालय मे (अनु0 जाति) लाभुको का विकास विभिन्न योजनाओं का हुआ आयोजन

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 21 जुलाई 2022 को प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत में आयोजित विकास शिविर में विभिन्न योजनाओं से वंचित लाभुकों की भारी संख्या उमड़ी पंचायत की मुखिया शैल देवी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्र के निर्देश के आलोक में आयोजित विकास शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,कन्या विवाह योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, सभी प्रकार के विकलांग, वृद्धजन जो सरकारी लाभों से वंचित है। उनकी भारी भीड़ उमड़ी शिविर राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लगुनाहा (अनु0 जाति) बगहा एक के परिसर में लगाया गया था जिसमें लाभुकों के सहायतार्थ सभी वार्डों के वार्ड सदस्य जुटे हुए थे साथ ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही लाभुकों से उनकी परेशांनी पूछताछ कर रहे थे उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओ से वंचित लाभुकों की संख्या लगभग 274  तक पहुंच गई थी। आवेदनों को मौके पर जांचकर ऑन लाइन दर्ज कराया जा रहा था।

वाल्मीकीनगर अज्ञात वाहन के टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की हुई मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 20 जुलाई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा एसएसबी कैंप के समीप सिक्योरिटी गार्ड की बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई सूत्र द्वारा बताया जा रहा है। कि सिक्योरिटी गार्ड कटहरवा गांव निवासी बलिराम माझी 22 वर्षीय की सर पर चोट लगी इधर जिस अज्ञात वाहन से टक्कर हुई थी वह वहां से गायब हो गया। वाहन की पहचान नहीं हो सकी जोरदार टक्कर की आवाज पर एसएसबी कैंप में तैनात जवानों ने आनन-फानन में बलिराम को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां बलिराम माझी की इलाज शुरू की गई लेकिन खून ज्यादा गिरने के कारण बलिराम की स्थिति खराब हो गई जिनकी स्थित गंभीर देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया। परिजनों के द्वारा अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही बलिराम की मौत हो गई इलाज कर रहा है डॉक्टर ए के तिवारी ने बताया अस्पताल में परिजन पहुंचे थे तब उसकी मौत हो चुकी थी स्थानीय थाना को इसकी सूचना दे दी गई है। वही बगहा नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगुनाहा चौतरावा पंचायत के किसानों को दी गई, जानकारी

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 20 जुलाई 2022 को बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के बड़ा लगुनाहा काली स्थान में हुआ किसान चौपाल का आयोजन किया जिसमें पंचायत के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया वही किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसमें नाटक के माध्यम से किसानों के खेती के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई वही इस कार्यक्रम में कृषि पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

बाइक चोरों ने एक पत्रकार के घर से बाइक किया चोरी

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 19 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र के बेलवा डुमरिया में चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली घटना को लेकर प्रभात खबर के समाचार संकलन करने वाले पत्रकार नरेंद्र पाण्डे ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बेलवा डुमरिया के रहने वाले पत्रकार नरेंद्र पाण्डे ने बताया कि वहा सोमवार की रात स्प्लेंडर गाड़ी जिसका नम्बर बीआर 22 भी 8011 अपने दरवाजे पर बाइक खड़ी कर रात में सोनो चला गया। लगभग 4 चार बजे सुबह उठा तो बाइक वहा से गायब थी। अपने स्तर से आस पास काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक  का कुछ पता नहीं चल पाया।

बथवारिया थाना की पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटी अलग अलग ठिकाने से गिरफ्तार कर,भेजे गए जेल

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार:  पश्चिम चम्पारण दिनांक 17 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिले के बथवरिया थाना की पुलिस ने शुक्रवार को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग -अलग ठिकानों पर छापेमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार वारंटी बथवरिया थाना क्षेत्र के सागर यादव का पुत्र प्रह्लाद यादव तथा रघुनाथ यादव का पुत्र श्रीकांत यादव बताया गया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों वारंटियों के विरुद्ध बगहा न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था ।जिसके आलोक में गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत के लिए बगहा भेजा गया।

चौतरवा: बहुअरवा साधु बाबा पूल ध्वस्त की मरम्मती कार्य कराने का एसडीएम ने दिया आदेश

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 17 जुलाई 2022 को चौतरवा बेतिया बगहा एन एच 727 मार्ग के बहुअरवा के समीप साधु बाबा पूल लगभग छह माह पूर्व ध्वस्त हो गया था। आवागमन बाधित न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर से सिकरहना नदी में डायवर्सन बनाया गया था। लेकिन शुक्रवार की शाम अचानक सिकरहना नदी में पानी आ जाने से डायवर्सन ध्वस्त हो गया है ।जिससे आवागमन में लोगों की परेशानी काफी बढ गई हैं। उक्त डायवर्सन ध्वस्त हो जाने से रायबारी महुअवा , झारमहुई, सलहा बरिअरवा , बांसगांव मंझरिया, हरदी नादवा समेत दर्जनों गांवों के लोंगो की आवागमन की काफी परेशानी बढ गई हैं। झारमहुई गांव के समाजसेवी योगेन्द्र साह , माजिस्टर यादव, नसीम अख्तर ,मो0 मानसाद समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि साधु बाबा पूल ध्वस्त हो जाने से लगभग 12 किमी की दुरी तय कर एन एच 727 मे आना पडेगा। गौरतलब हो कि क्षतिग्रस्त पुलिया पर प्रशासनिक स्तर से बोर्ड लगाने के बाद ओभर लोलेड ट्रक की आवागमन होने से लगभग छह माह पूर्व साधु बाबा पूल ध्वस्त हो गया था पूल ध्वस्त होने की सुचना पर अनुमंडल पदाधिकारी बगहा दीपक कुमार मिश्र...

जनपद कुशीनगर के जालंधर कमाने गए व्यक्ति की पेंड़ से गिरने पर मौत

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मड़ार विंदवालिया के नौका टोला निवासी वीरेंद्र गुप्ता की पंजाब के जालंधर शहर में आम तोड़ते समय पेंड से गिरने से मौत हो गयी मड़ार के नौका टोला निवासी वीरेंद्र गुप्ता पुत्र नंगई उम्र पैतालीस वर्ष जालंधर शहर में राजगीर मिस्त्री का काम करता था शनिवार की सुबह वह रोटी बनाकर अपने क्वार्टर में लगे आम के पेड़ पर आम तोड़ने के लिये चढ़ गया पैर फिसलने से गिर जाने पर गंभीर रूप से घायल हो गया बगल के लोग उसे इलाज हेतु अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी सूचना मिलने पर पहुचे परिजन लाश को लेकर रविवार शाम घर पहुचे जहाँ अंतिम संस्कार कर दिया गया।परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

लोरिया में बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच मे दिनदहाड़े 15 लाख की 6 अपराधियों ने बंदूक के नोक पर की लूट

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 16 जुलाई 2022 को बेतिया जिले के लौरिया थाना के समीप बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच में अपराधियों ने बंदूक की नोक पर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया ।दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा में रुपए की लूट की गई उसके  बाद मौके पर पहुंची लौरिया थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई घटना बताया जाता है। कि 6 की संख्या में हथियार से लैस बेखौफ अपराधी बैंक में घुसा और सभी ग्राहकों को बंधक बना लिया और हथियार के दम पर ₹15 लाख की लूट की गई। सभी अपराधी नकाब पहने हुए थे बैंक लूटने के बाद नकाबपोश अपरा2धियों ने हवा में बंदूक लहराते हुए सभी अपराधीकर्मी फरार हो गए वही की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और की जांच में जुट गई।

बगहा एक प्रखंड टेसरहिया - बथुवरिया पंचायत में योजनाओ को बगहा एसडीएम ने किया जांच

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 13 जुलाई 2022 कोबगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड में 13 जुलाई को टेसरहिया बथुवरिया पंचायत की जांच अनुमंडल पदाधिकारी बगहा दीपक कुमार मिश्रा ने बुधवार को पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव बिहार पटना के आदेश के अनुपालन मे पंचायत के कार्यान्वित योजनाओं कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने बताया कि पंचायत के जन वितरण चुस्त एवं दुरुस्त पाया गया तथा निरीक्षण के क्रम में वार्ड संख्या 9 मे नल ,जल योजना बद से बदतर पाया गया। साथ ही मकरी बाजार स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक नहीं मिले जिससे मरीजों की परेशानी होती रहती है। उन्होंने बताया कि उक्त केन्द्र पर चिकित्सक की पदस्थापना नही हुई है। लेकिन आशा कार्यकर्ता रहती है। तथा प्लस पोलियो अभियान में एएनएम आती है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि चम्पारण तटबंध से मल्लाही टोला गांव में जाने वाले सडक मे पूल ध्वस्त हो गया है। जिससे दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन की परेशानी है। उन्होंने बताया कि ध्वस्त पूल की निर्माण कार्य को लेकर आर डब्ब...

चौतरवा पुलिस स्टेशन से 12 लकड़ी गायब जब्त कि गई लकड़ियां पूर्व थानाध्यक्ष पर FIR दर्ज

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 12  जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता द्वारा अपने कार्यकाल के मलखाना का प्रभार अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्गत आदेश के बावजूद भी नहीं सौंपा गया अपने कार्यकाल में भारतीय वन अधिनियम के तहत जब्त ट्रक जिस पर 131 अदद शीशम की गुल्ली जब्त किया गया था, जिसमें से 12 अदद गुल्ली को बिना किसी वैध आदेश के ही गायब कर दिया गया है। इस संबंध में शंभू शरण गुप्ता के विरुद्ध चौतरवा थाना में 262/22 धारा 409 के तहत कांड दर्ज करते हुए अंचल निरीक्षक आनंद कुमार सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। बताते चलें कि भारतीय वन अधिनियम के तहत चौतरवा थाने में जब्त ट्रक निबंधन संख्या UP 57AT - 2238 हैं। बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि मामले को लेकर जांच का आदेश दिया गया है। संबंधित पदाधिकारी द्वारा अग्रेतर अनुसंधान जारी है।

धनहा चौतरवा मुख्य मार्ग के रोहुआ नदी के पास 700 सै पीस एटपीएम व आरएस साथ धंधेबाज को किया गिरफतार

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 12 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के  चौतरवा धनहा मुख्य मार्ग रोहुआ नदी के समीप वाहन जांच के क्रम में सोमवार को एक इंडिगो कार से 130 लीटर शराब बरामद किया गया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रोहुआ नदी के पास एएसआई गुलजारी लाल नंद के नेत्यत्व में छापामारी की गई। लगभग 10:30 बजे रात को धनहा की ओर से एक तेज रफ्तार से आती कार को देखा गया। जिसे रोका गया जांच के क्रम में 676 पीस एटपीएम 24 पीस आरएस शराब जब्त की गई। जिसकी कुल मात्रा 130 लीटर है। वहीं चालक बसवरिया गांव निवासी सरफराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। इसी संदर्भ में 5 लोग प्राथमिक संख्या 263 2020 दर्ज कराई गई है अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। शराब तथा कारोबारियों के विरुद्ध लागतार छापेमार अभियान चलाई जा रही है लेकिन शराब कारोबारी बेखौफ शराब की चोरी छुपे अपना कारोबार धड़ले करते आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना नही बनवाने पर लाभुको के विरुद्ध होगी कार्रवाई

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 09 जुलाई 2022 को बगहा एक प्रखंड के चंदरपुर रतवल पंचायत में प्रधामंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं बनवाने वाले लाभुको की खैर नहीं।इसके लिए प्रखंड कार्यालय बगहा एक ने कड़ा  रूप अख्तियार किया है जो लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना  की राशि उठाव कर घर नही बनवाता है। वैसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए एक मस्त सरकारी राशि की असूल की जायेगी। तथा लाभुको के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज कराई जाएगी। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक कुमार प्रशांत ने कही।चंदरपुर रतवल पंचायत के रतवल गांव में एक बैठक को संबंधित करते हुए कही। बैठक में आवास सहायक, मुखिया,वार्ड सदस्यो व प्रधानमंत्री आवास योजना के दर्जनों की संख्या में लाभुक शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने लाभुको को चेताया कि ससमय प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं बनवाये। अन्यथा घर नही निमार्ण करने वाले लाभुको के विरुद्ध करवाई तय है।

बथवरिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 पीस अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफतार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 08 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत बथवरिया थाना के पुलिस ने गुरुवार की संध्या को छापेमारी अभियान चला कर 12 पीस अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफतार किया है। बथवरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के  चंद्रहा रूपवलिया गांव में शराब की धंधा  किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सूचना के आलोक में उत्क गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई। जहा 4 पीस अंग्रेजी शराब एटपीएम और 8 पीस बंटी बबली बरामद करते हुए मौके से ही धंधेबाज नंदू राम को दबोच लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया।

आगामी त्यौहार ईदुल अजहा को देखते हुए निकाला गया फ्लैग मार्च

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट                  कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत मड़ारबिन्दवलिया के क्रांति चौराहा चौकी पर ईदुल अजहा त्यौहार को देखते हुए फ्लैग मार्च क्रांति चौराहा पर एस0 आई0 विनायक यादव हे0 कास्टेबल देवेन्द्र मिश्र, का0 राकेश यादव, का0 मिथिलेश मौर्य,का0 अनिल यादव,का0 मुकेश यादव आदि लोगों द्वारा  बताते चलें किसी भी तरह का शोर शराबा किसी अपराधी तत्वों द्वारा अफवाह फैलाया गया तो उसको बक्सा नहीं जाऐगा उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बगहा में स्विफ्ट कार से 19 कार्टून शराब के साथ दो धंधेबाज को बगहा नगर की पुलिस ने किया, गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 07 जुलाई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिले के बगहा नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डीएम एकेडमी चौक से शराब लदी कार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक विदेशी शराब की खेप बगहा 2 से मुजफ्फरपुर के लिए स्विफ़्ट कार से भेजी जा रही थी जिसकी सूचना नगर थाना पुलिस को मिली तत्वरित कार्यवाही करते हुए सघन वाहन जांच शुरू कर दी गई जिसमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को पकड़ लिया गया कार में रखें कुल 19 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया है। जब्त अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस लाखों की बताई जा रही है । गिरफ्तार धंधेबाज ने बताया कि गाड़ी लेकर बगहा से मुजफ्फरपुर जाने को लेकर शराब माफिया ने बोला था । शराब लदी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 06 AB 1087 है। अब पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ में जुटी हैं तथा शराब तस्करी के नेटवर्क औऱ शराब माफियाओं की पहचान कर रही है।

रोटरी क्लब कुशीनगर ने किया 300 पौधों का निःशुल्क वितरण

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: रोटरी क्लब कुशीनगर ने वन विभाग के सहयोग से बुधवार  तड़के सुबह कसया स्थित गांधी चौक पर स्टाल लगाकर विभिन्न किस्मों के 300 से अधिक पौधों का निःशुल्क वितरण किया। निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरूआत रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल के हाथों से हुई कार्यक्रम संयोजक डॉ पवन खरवार ने बताया कि इन 300 पौधों में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण किया गया। इन पौधों को लेने के लिए गांधी चौक पर जनता का हुजूम उमड़ पडा। रोटरी उपाध्यक्ष विजय गुप्ता द्वारा पौधा लेने वाले लोगों से एक शपथ पत्र भी भरवाया गया। जिसमें पौधे का पोषण और उसकी देखभाल अपने पुत्र के समान करने के बात लिखी गई थी रोटरी के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि लोगों में अधिक से अधिक पौधारोपण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम किया गया है। आगे भी रोटरी के द्वारा ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने में सहयोगी बन सके इस अवसर पर रोटरी कुशीनगर के संरक्षक राकेश जयसवाल अध्यक्ष डॉ एमएच खान, सचिव वाहिद अली, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, पौधारोपण...

टेम्पु और बाइक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत व दूसरा बुरी तरह घायल

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 04 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के समीप चौतरवा गंडक नहर के पास हरहा नदी के समीप हुई टेम्पु और बाइक आमने सामने जोरदार टक्कर में दो व्यक्ति बूरी तरह घायल हो गए जिन्हे स्थानीय चौतरवा की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो धायलो को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। जो रास्ता मे ही एक की मौत हो गई हैं। जबकि दूसरा घायल है। वही मौका देखकर टेम्पु चालक टेम्पु लेकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है। की चौतरवा से बाइक पर  बैठ कर दोनो व्यक्ति धनहा किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे की अचानक बाइक और टेंपू की आमने सामने दुर्धटना हो गई हैं। बाइक  रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 AQ 4171 हौंडा साइन है। चिकित्सक डाक्टर ए, के तिवारी एक को मृत घोषित किया है। जिसकी पहचान बेतिया सुकवा टोला निवासी अशोक पटेल के रुप मे की गई है। वही घायल व्यक्ति की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के अहिरोलिया गांव निवासी घुरा पटेल उम्र करीब 60 वर्ष के रूप मे की गई हैं। घायल के गंभीर हालत को देखते हुए बेतिया बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।

पतीलार पंचायत के ग्राम कचहरी में सात आवेदनों का हुआ सुलह समझौता

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 03 जुलाई 2022 को चौतरवा बगहा प्रखंड एक पंचायत राज पतीलार के ग्राम कचहरी में रविवार को सात विवादित मामलों का शांतिपूर्ण माहौल में सरपंच ने निष्पादन किया आयोजित ग्राम कचहरी में सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतीलार पंचायत के सरपंच लालमति देवी ने सौहार्द वातावरण लगभग सात विवादों की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि विवादित मामलों में 7 मामलों की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया गया है उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में कुल आवेदन 180 प्राप्त है ।जिसमे 148 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है। तथा कचहरी में 26 बैठक की गई है। साथ में ₹18000 रुपया की राजस्व की प्राप्ति है। इस अवसर पर उपसरपंच बबीता देवी न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन , न्याय सचिव उमेश कुमार दुबे , पंच नूर आलम खान , रामचंद्र शाह , रघुवीर चौधरी , शंभू यादव ,समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

चौतरवा की पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का प्राथमिक आरोपी अभियुक्त को कि गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 02 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बड़ा लगुनाहा गांव में शुक्रवार की रात पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में दहेज उत्पीड़न मामले का आरोपी को गिरफ्तार किया गया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त गांव निवासी राजेश गोंड को गिरफ्तार किया गया उसके विरुद्ध उसकी पत्नी सीमा देवी ने प्राथमिकी संख्या 229/2022 दर्ज कराई थी। उसने आवेदन देकर आरोप लगाया था कि पांच साल पूर्व उसकी शादी कराई गई थी।पहले तो कोई दिक्कत नहीं  थी परंतु बाद में उसके पति समेत अन्य ससुरालियों ने दहेज के लिए मारपीट कर धमकी देने लगे कि अपने माता-पिता से एक लाख रुपये व एक मोटरसाइकिल दहेज के रूप मांगकर लाओ। नहीं तो जान से मार डालेंगे।दो माह पूर्व मारपीट कर घर से भी निकाल दिया है। गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया। वही इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।