Posts

Showing posts from August, 2022

सेना नायक श्री कुन्तल किशोर आईपीएस के उपस्तिथि में सेवानिवृत्ति के अवसर पर हुई भावभीनी बिदाई

Image
एम. ए. हक गोरखपुर: 26वींवाहिनी पीएसी गोरखपुर में अपने जीवन की लंबी और मूल्यवान सेवायें देने के बाद दिनांक 31-08-2022 को  1- मुख्य आरक्षी श्री जयप्रकाश गिरी 2-  मुख्य आरक्षी श्री झकरी यादव  जी सेवानिवृत्त हुए इस मौके पर श्रीमान सेनानायक महोदय "श्री कुन्तल किशोर IPS" उपसेनानायक श्री राजेश कुमार यादव, सहा० सेनानायक श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, सूबेदार सैन्य सहायक श्री संदीप यादव तथा शिविरपाल श्री चंद्रप्रताप सिंह सहित सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दिया, मिठाई खिलायी और उपहार दिए तथा पीएसी परिवार के तरफ से उनके उत्तम स्वास्थ्य, दिर्घायु तथा सुखमय जीवन की कामना करते हुए, प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया आपका सभी का  योगदान हम सब के लिए प्रेरणास्पद है।

कुशीनगर के कृषकों के लिए खुशियों की सौगात

Image
एम. ए. हक मा0 कृषि मंत्री के प्रयासों से जनपद को मिल रही 55 नलकुपो की सौगात प्रदेश में 2100 नए नलकूपों की स्थापना को स्वीकृति कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त कुशीनगर: दिनांक 30 अगस्त 2022 को बरसात की राह देख रहे जनपद कुशीनगर के कृषकों के लिए खुश होने वाली खबर है। कि माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी के प्रयासों के फलस्वरूप जनपद को 55 नलकूपों की सौगात मिली है। विदित हो कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में 2100 नवीन नलकूपों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद कुशीनगर के कृषक सूखे की समस्या को झेल रहे थे। इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने की वजह से यहां के फसलों को काफी नुकसान पहुँच रहा था व आये दिन जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कृषकों द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से उठाया जा रहा था इस क्रम में मा0 कृषि मंत्री जी का जनपद दौरा भी हुआ था व उनके  प्रयासों के फलस्वरूप जनपद को 55 नलकूप प्रदान किए गए । इसके माध्यम से  कृषक अपने फसलों के लिए  पर्याप्त सिंचाई की व्यवस्था कर पाएंगे।  कृषकों के...

चार लोगों के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में हुई प्राथमिकी दर्ज

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: 30 अगस्त 2022प0 चम्पारण  बगहा पुलिस जिला के  चौतरवा विद्युत आपूर्तिष प्रशाखा के जेई डब्लू महतो के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी दल ने चार लोगों के विरुद्ध एक लाख सतासी हजार नौ सौ रुपये की विद्युत ऊर्जा चोरी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया हैं। जेई श्री महतो ने बताया कि गठीत छापेमारी दल में प्रियेश कुंमार, सुजीत कुमार, प्रकाश शाही व शशि गिरी शामिल रहे छापेमारी के क्रम में इंगलिशिया जैनी टोला के महाराज यादव, चंद्राहा के क्रमशः सर्वदन्त तिवारी, शत्रुमर्दन तिवारी व रतन हेल्थ केयर के विरुद्ध ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इससे उर्जा चोरों में हडकंम्प व्याप्त हैं।

ओवरटेक के चक्कर मे बस और ट्रैक्टर ट्राली सहित गड्ढे मे पलटा

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 29 अगस्त 2022 को बेतिया जिले लौरिया में एन एच 727 जो बेतिया लौरिया  मुख्य मार्ग में जिरिया बंगाली माई स्थान के समीप ओवरटेक के चक्कर में बस और ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर एक नहर के गड्ढे में जा पलटा हालांकि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। कुछ यात्रियों को आंशिक चोट लगने की बात कही जा रही है, लेकिन किसी का इलाज स्थानीय अस्पताल में नहीं हुआ है। विदित हो कि सोमवार को करीब दस बजे लौरिया की ओर से एक ट्रैक्टर के ट्रॉली पर बिजली का पोल लादकर ड्राईवर बेतिया की ओर ले जा रहा था।इसी बीच पीछे से बाल्मिकी बस भी बेतिया की ओर जा रही थी। बस चालक ने ट्रैक्टर से ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ना चाह ही रहा था कि बेतिया की ओर से एक यात्री बस लौरिया की ओर आ रही थी, जहां ट्रैक्टर ट्राली और बस चालक अनियंत्रित होकर नहर वाला गड्ढा में पलट गया इधर स्थानीय पुलिस दोनों गाड़ी को जप्त कर थाना में लाने का कवायद शुरू कर दी है।

गन्ने के खेत में 5 वर्षीय बालक का मिला क्षत विक्षत शव मिलने से ग्रामीणों में हलचल

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 29 अगस्त 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पटखौली ओपी थाना क्षेत्र के समीप शेरवा गांव के गंडक नहर के किनारे गन्ने के खेत मे मिला 5 वर्षीय बालक का शव क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगो ने शव मिलने की सूचना पटखौली ओपी थाना को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमण्डलीय अस्पताल में भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब 5 वर्षीय बालक का शव क्षत विक्षत स्थिती में पाया गया है। अभी पहचान नही हो पाई है। खबर लिखें जाने तक मृत बालक की पहचान नही हो पाई है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

बगहा मे सेमरा थाना क्षेत्र में फांसी लगा कर 60 वर्षीय वृद्ध की आत्महत्या

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 29 अगस्त 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र के समीप कटकुइया गांव में 65 वर्षीय बृद्ध ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। सूत्र द्वार मिली जानकारी  कि पति पत्नी में आपसी विवाद हो गई थी जिसको लेकर पेड़ से लटककर जान दे दी। ग्रामीणों ने शव देख स्वजनों को सूचित किया वही स्वजनों ने इसकी सूचना सेमरा थाना को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है।

बगहा मे झमाझम बारिश होते ही किसानों के खिल उठे चेहरे

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 28 अगस्त 2022 को बगहा अनुमंडल क्षेत्र में लंबे समय से बारिश ना होने के कारण तपती धूप से किसानों के फसल गन्ना धान  की खेती पूरी तरह से प्रभावित हो गई थी किसानों को आब कुछ हल्की बारिश होने के कारण किसानों के फसल देख कर खिल उठे चेहरे। नही तो किसानो फसल देख बर्बादी के कगार पर आ गया ।था इस बार समय से बारिश न होने के कारण किसानों के चेहरे पर वही उदासी छाई हुई थी लेकिन बीते दिन शनिवार शाम से मौसम ने ली अंगड़ाई झमाझम बारिश होते ही किसानों के खिल उठे चेहरे। 

तीन वारंटी के साथ हीं शराब कारोबारी भी गिरफ्तार

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 27 अगस्त 2022 को प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापमारी के क्रम में रुपही चौक से 3 अदद बंटी बबली, फ्रूटी पैक का 200ML का कुल मात्रा 600ML के साथ बृजेश कुमार पिता माया बिन ग्राम हथुहावा थाना भीतहा जिला प0चम्पारण को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष साहिद अनवर अंसारी ने बताया कि इस संबंध में काण्ड अंकित कर गिरफ्तार व्यक्ति को बगहा जेल भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया की छापामारी के क्रम में तीन वारंटी परमा यादव, प्रभु यादव दोनों पिता बदी यादव एवं भोला यादव पिता बलधर यादव तीनो ग्राम मलाही टोला सभी थाना भीतहा जिला प0चम्पारण को गिरफ्तार किया गया है सभी को बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है।

शौच के दौरान मे 60 वर्षीय एक व्यक्ति के पैर फिसलने से पोखर में डूबा मिला एक मजदूर के शव

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 27 अगस्त 2022 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतारवा थाना क्षेत्र समीप पहाड़ी मझौवा सरेह के पोखर में शनिवार की सुबह एक साठ वर्षीय कृषि मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतक की पहचान चौतारवा थाना क्षेत्र के पहाड़ी मझौवा गांव निवासी मुनीब मियां का पुत्र गुलटेनी मियां बताया गया इस संदर्भ में मृतक पुत्र शमशुल्लाह मियां ने बताया कि शौच करने गए थे पैर फिसल गया पानी में गिरने से उनकी मौत हो गयी । वही थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

बगीचे में विवाहिक महिला को पेड़ से लटकता मिला लाश

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 27 अगस्त 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के समीप बेलवा चखनि गांव के बगीचे मे विवाहित महिला की लाश बगीचे मे पेड़ लटकता मिला लाश जिसको देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना भैरोगज को दी। मैके पर  पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पेड़ से लटका लाश को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय सिंह ने मृत विवाहित महिला की पहचान रामनगर निवासी पूनम देवी की रूप में की गई है। मृत विवाहित महिला के स्वजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

बगहा मे अज्ञात अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 26 अगस्त 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर प्रखंड के मठीया पंचायत के वर्तमान मुखिया नूरौन अंसारी को अज्ञात अपराधियों ने रामनगर शहर के नारायनापुर चौराहे पर स्थित उनके निजी आवास पर गोली मार दी लोगों ने आनन फानन में घायल अवस्था में मुखिया को रामनगर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर चंद्रभूषण ने प्राथमिक उपचार कर बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।

मठियां आलम गांव के सामने खजुरिया शाखा नहर का बांध टुटने से किसानों के खेत मे पानी हुआ जलमग्न

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट राजस्व विभाग की टीम टुटे हुए नहर के बांध को बंधवाने में लगी हुई है। कुशीनगर। जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 26 अगस्त 2022 शुक्रवार को सुबह मठियां आलम गांव के सामने खजुरिया शाखा नहर का बांध टूट जाने से किसानों के लगभग सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न हो गए यहां तक कि बगही कुटी सम्पर्क मार्ग पर तेज रफ्तार पानी रोड़ से पार बहने लगा ग्रामीणों की सूचना देने पर मठियां आलम के ग्राम प्रधान चन्द्रिका कुशवाहा ने मौके पर पहुंच कर नहर विभाग के जेई को अवगत कराया जबकि अवर अभियंता अनिल कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जेसीबी मंगवाकर टुटे हुए नहर के बांध को बंधवाने में लग गए जबकि खजुरिया नहर के दो दर्जन से ज्यादा शाखा हैं। इस को टूट जाने से शाखों में पानी कम होने लगा। हालांकि ,मठिया आलम,खानुछपरा , बाढ़ जैसे हालात हो गए बतादें कि ग्राम सभा मठिया आलम के ग्राम  प्रधान चंद्रिका कुशवाहा व खानुछपरा के प्रधान लालबाबू कश्यप दोनों प्रधानों ने  गांव के लोगों और नहर विभाग के अधिकारियों के सहायता से सुबह से ही टुटे हुए नहर के बांध को  बंधवाने में लगे...

थाना ने0 नौ0 के अंतर्गत नन्दन छपरा गांव के सामने नहर पर लावारिस बाइक को पुलिस ने ली कब्जे में। जताई अनहोनी की आशंका

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 26 अगस्त 2022 को  ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग (नन्दनछपरा) गांव के सामने मुख्य गण्डक नहर पर लावारिस बाइक मिलने से किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। जबकि शुक्रवार की  सुबह नहर पर टहल रहे ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त हालत में बाइक के पास रेक्सीन का चप्पल तथा खून के निशान भी देखने को मिला लोगों ने देखा कि नहर के पटरी पर बाइक क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी है तथा 1 जोड़ी रेक्सीन का चप्पल तथा खून का निशान है।यह देख ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूचना पाकर डायल 112 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक बाइक सवार का कोई अता पता नहीं चल सका है।।

पिकअप एवं स्कार्पियो की हुई जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे सवार

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट। बिहार: दिनांक 25 अगस्त 2022 को प0 चंपारण बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भैरोगंज से छोटकीपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क में देउरवा गांव में पिकअप  स्कार्पियो की हुई जोरदार टक्कर जिसमे दोनों वाहन छतिग्रस्त हो गई है। बताते चलें दुर्घटना साइड लेने के क्रम में एक दूसरे से टकरा गए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची भैरोगंज थाना की पुलिस ने दोनों गाड़ी को खींच कर थाना लायी और थाना लाकर दोनों गाड़ियों को छोड़ दिया गया थानाध्यक्ष राम उदय ने बताया कि भैरोगंज से छुट्टकी पट्टी जाने वाली मुख्य सड़क में देउरवा गांव में दोनों गाड़ी तेज रफ्तार में था जो साइड लेने क्रम में एक दूसरे से टकरा गया जिसकी कारण दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई दोनों गाड़ी को खींचकर थाना लाया गया महिंद्रा कंपनी के स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 05PB 0838 है जबकि पिकअप में कहीं भी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा हुआ है। दोनों गाड़ियों के मालिक की आपसी सहमति से दोनों गाड़ी को छोड़ दिया गया है।

निकाय एमएलसी रतन पाल सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण कर ब्लॉक ने0 नौ0 सभागार में किया जन सम्पर्क कार्यक्रम

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट विकास कार्यों में आ रहे अड़चन हेतू सात सूत्रीय मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन कुशीनगर: स्थानीय निकाय  एमएलसी रतन पाल सिंह ने 24 अगस्त 2022 बुधवार को कुशीनगर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया सभागार में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत गण जन प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा फहरा कर लोकतंत्र का परचम विश्व स्तर पर सम्मान के साथ फहराया है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत गण के मांग व सीएचसी की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समाधान कराने का प्रयास करूंगा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने भाजपा की उपलब्धियों को गिनाकर एमएलसी से अपेक्षा किया कि जनपद में प्रत्येक माह बैठक कर प्रधानों की समस्याओं को दूर कराएं इसके उपरांत सिंह के प्रथम आगमन पर  प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने अंगवस्त्र ओढ़ा कर स्वागत किया और कहा कि ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गए विकास कार्यो के मटेरियल आदि क...

वृक्षारोपण कार्य की शुरुवात जल जीवन हरियाली अन्तर्गत मनरेगा से की गई

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 23 अगस्त 2022 को प0 चम्पारण बगहा एक प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पतिलार में महत्वकांची योजना जल जीवन हरियाली अन्तर्गत मनरेगा से वृक्षारोपण कार्य की शुरुवात की गई जिसने लगभग 10 यूनिट (दो हजार) पौधो का रोपण किया गया | मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना से अनेकों लाभ हमे प्राप्त होते है स्वच्छ हवा से स्वस्थ जीवन मिलता है और साथ ही प्राकृतिक परिवेश में सामंजस्य बना रहता है हम सभी लगातर प्राकृतिक संपदावो का दोहन ही करते आ रहे है जिसका खामियायजा हमलोग को बाद सुखाड़ और अन्य प्राकृतिक आपदावो के द्वारा भुगतने को मिल रहा है जिसका  एकमात्र विकल्प अधिक से अधिक पेड़ लगाना है साथ ही उन्होने बताया कि अबकी बार हमलोग फलदार पेड़ो को अधिक लगा रहे है जिससे की हमारे पंचायत के लोगो को फल के साथ ही पेड़ो से रिवेन्यू भी प्राप्त होगा और आगे भी हम पूरी प्राथमिकता से अधिक से  पेड़ लगाने वाले है उन्होने यह भी बताया कि पेड़ लगाने से पर्यावरण के लाभ के साथ ही पंचायत के गरीब मजदूर महिला पुरुषो को भी रोजगार मिल रहा है मौके पर पीआ...

कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 22 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, जल जीवन मिशन हेतु भू उपलब्धता, पी एम किसान सम्मान निधि, नए आंगनवाड़ी भवनों की स्थिति, ई के वाय सी, आई जी आर एस मुद्दों पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अपूर्ण पंचायत भवनों के पूर्ण होने की अवधि, सामुदायिक शौचालय के संबंध में  डी पी आर ओ अभय यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्लांट हेतु भू उपलब्धता की स्थिति, पेयजल कनेक्शनों की स्थिति के बारे में भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए । उन्होंने कहा जल जीवन मिशन की प्रगति के संदर्भ में संबंधित उप जिलाधिकारी भूमि की उपलब्धता के संदर्भ में स्वयं जाकर निरीक्षण करें। उप निदेशक कृषि आशीष कुमार से जिलाधिकारी ने किसानों का ई के वाई सी, पीएम किसान सम्मान निधि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें निर्देशित किया कि कृषकों के सत्यापन हेतु कृषक मित्रों की सहायता ली जाए। आई जी आर एस...

कोटवा बाजार में फर्जी तरीके से चल रहा है अस्पताल

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत कोटवा बाजार में साई हॉस्पिटल  6 जून के पहले फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था जबकि आरबीएम न्यूज के प्रदेश प्रभारी के द्वारा आरटीआई से साईं हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन की मांग किया गया तो राज सूचना आयोग से सूचना मिलने पर पता चला कि 17-06 2021को न्यू साईं हॉस्पिटल के नाम से रजिस्ट्रेशन हुआ है तथा आरबीएम न्यूज़ के प्रदेश प्रभारी द्वारा जन सूचना 31-3 -2021 को मांगी गई थी इससे यह स्पष्ट होता है कि इनके वहां फर्जी तरीके से ऑपरेशन किया जाता था बिना डॉक्टर का डॉक्टर का नाम इन्होंने बोर्ड पे लिखवाया था वह डॉक्टर अस्पताल में नहीं रहते थे आरबीएम न्यूज के प्रदेश प्रभारी द्वारा जो डॉक्टरों की सूची उन्होंने  रजिस्ट्रेशन में दिया है उससे मांग किया गया था उनकी डिग्री क्या है वह डेली अस्पताल रहते हैं कि नहीं व अस्पताल में सुई जो लगाते हैं। उनकी डिग्री क्या होना चाहिए प्रबंधक द्वारा 2 डॉक्टर और दो पैरा बेट का नाम उन्होंने सूचना में दर्शाया है लेकिन यह चारों व्यक्ति अस्पताल में  नहीं रहते हैं। आज भी इनका ...

अंग्रेजी शराब 1155 पीस के साथ 3 धंधेबाज समेत एक महिला गिरफ्तार,कार जप्त

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 21 अगस्त 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के रोहुआ पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक कार से भारी मात्रा शराब बरामद किया गया। साथ ही एक महिला समेत  3 धंधेबाज को गिरफतार किया गया है। मामला की जानकारी जताते हुए थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर मध्य रात्रि छापामारी की गई जिसमें धनहा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर आई ए एल 0455 को रोक कर जांच की गई जिसमें 180 एम एल 8 पीएम नामक फ्रूटी अदद 1155 पीस बरामद किया गया साथ ही कार में बैठे चालक समेत एक महिला कुल 3 कारोबारी को गिरफ्तार किया गया प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन तीनों की पहचान उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले के बिशनपुरा थाना क्षेत्र के गौरी श्रीजम टोला निवासी असफाक अंसारी, अरमान सिद्दीकी ,एवं रमीता देवी, के रूप में की गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या दर्ज कर तीनों शराब कारोबारियों को जेल भेजा जा रहा है।

बदमाशों ने कोर्ट परिसर में मारी गोली दिन दहाडे़ जज के आदेशापाल की हत्या

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: पूर्वी चम्पारण क्षेत्र अंर्तगत पूर्वी चम्पारण जिले के अरेराज अनुमंडलीय कोर्ट के गेट पर दिन दहाड़ फायरिंग में बाइक सवार अपराधियों ने जज के आदेशपाल संजय ठाकुर को गोली मारकर हत्या कर दी बदमाशों ने उनको तीन गोली मारी थी गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया है। सुबह अरेराज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के गेट पर सब जज के आदेशपाल पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी आदेशपाल को गंभीर हालत में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और आसपास के लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.मृतक आदेशपाल संजय ठाकुर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा के बताए जा रहे हैं। जो अभी मोतिहारी शहर के अगरवा में रहते थे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक बस से उतरते ही पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारी है। घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है...

मझौलिया पुलिस ने स्टेशन से अपहृता लड़की को किया बरामद

Image
राजू प्रसाद साह का रिपोर्ट बेतिया जिला क्षेत्र अंर्तगत मझौलिया थाना क्षेत्र के मझौलिया रेलवे स्टेशन से कांड संख्या 481/2022 धारा 366ए 363 की अपहृता काल्पनिक नाम प्रिया कुमारी को पुलिस ने मझौलिया रेलवे स्टेशन से बरामद कर 164 के बयान वास्ते गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया उक्त जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष सुधांशु शेखर सिंह ने दी उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर कगली थाना क्षेत्र के बहुआरवा गांव निवासी ब्रजेश साह के पुत्र संजय कुमार को प्राथिमिकी अभियुक्त बनाया गया था उन्होंने बताया कि न्यायालय में पीड़िता ने अपने माता पिता के साथ रहने की बात कही जिसपर न्यायालय ने पीड़िता को उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया बताते चले कि उक्त घटना लगभग 1 माह पूर्व घटित हुई थी।

बड़गांव कैनाल नहर के पुल पर दो गाड़ियों मे जोडदार टक्कर में कार हुआ चकनाचूर

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 17 अगस्त 2022 को बगहा पुलिस जिले के बगहा नगर थाना के अंतर्गत बड़गांव कैनाल नहर जो एन एच 727 के जो बगहा चौतरवा मुख्य मार्ग के छोटकी पट्टी चखनी के बीच बड़गांव कैनाल नहर के पुल पर दो गाड़ियों की आपस मे भीषण टक्कर हो गई है। जिसमे कार के परखच्चे उड़ गई है। माने तो यह घटना बीती रात 11:00 बजे की बताई जा रही है। जिन्होंने बताया कि जिस जगह यह घटना हुई थी वहा पर एक पिक अप भी पलटी हुई थी हो सकता है कि यह घटना पिक अप और कार की टक्कर में हुई है। मौके पर पिक अप गाड़ी नही है जो घटना को देख गाड़ी लेकर भागने में कामयाब रहे हैं सूत्रों की माने तो कार मे सवार व्यक्तियों को एंबुलेंस से इलाज के लिए ले जाया गया है मामले की जानाकारी पाकर बगहा नगर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक दुर्धटना हुई कार व पिक अप किसका था कहा जा रहा था इसका कोई पता नही चल पाया है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने बताया कि दुर्धटना हुई है कार छतिग्रस्त होने के कारण छोड़ कर फरार हो गया है बहुत जल्द ही इसका अतापता लगा लिया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस का पुलिस लाइन में हुआ भव्य आयोजन

Image
एम. ए. हक माननीय कृषि मंत्री द्वारा किया गया झंडारोहण सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगारंग झांकियों की हुई मनमोहक प्रस्तुति आजादी लंबे संघर्ष, बलिदान  त्याग और कुर्बानियों का प्रतिफल है- कृषि मंत्री गरीबी, अशिक्षा और बीमारी भारत छोड़ो का संकल्प लें -कृषि मंत्री भारतवर्ष का हर बच्चा  राष्ट्र के प्रति समर्पित है- मनीष जायसवाल 15 अगस्त का कार्यक्रम का पूरे जनपद में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है- जिलाधिकारी हम सब स्वतंत्रता के आदर्श और मूल्यों को आत्मसात करने के लिए उपस्थित हुए हैं- पुलिस अधीक्षक कुशीनगर: 15 अगस्त को जनपद कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस का काफी भव्य आयोजन संपन्न हुआ माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा आज जनपद कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन के अवसर पर प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी द्वारा जिला मुख्यालय रवींद्र नगर धूस स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद पुलिस लाइन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा...

सैनिक पुनर्वास व कल्याण कार्यालय में शहीद स्मारक का माननीय कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन

Image
एम. ए. हक देश में स्वतंत्रता के दिन से ही सीमाओं पर युद्ध शुरू हो चुका था। विषम परिस्थितियों में हमें आजादी मिली है। सैनिक पुनर्वास व कल्याण कार्यालय हेतु प्रदेश स्तर पर राज्य के बजट से 20 करोड़ के एकमुश्त अनुदान दिए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन- कृषि मंत्री कुशीनगर: 15 अगस्त को माननीय कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा जिला सैनिक पुनर्वास व कल्याण कार्यालय में शहीद स्मारक का उद्घाटन व माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज सारा देश हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता पर्व मना रहा है। देश के सैनिकों ने प्रारंभ से ही देश की सीमा के लिए संघर्ष किया, आहुतियां दी तथा सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रयास किया उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय देश को युद्ध में शामिल होने की इच्छा नहीं थी किंतु देश को तत्कालीन शासकों द्वारा युद्ध में सम्मिलित किया गया जिसमें भारत के सैनिक शहीद हुए और उन्होंने भारत का नाम रोशन किया। उन्होंने पूर्व सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जाने की बात की उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ...

कुशीनगर में हर्षोल्लास के साथ मनायज्ञ स्वतंत्रता दिवस

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: 15 अगस्त को जनपद के विभिन्न स्थलों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इस अवसर पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा कैंप आवास कार्यालय में झंडारोहण किया गया तथा प्रभारी कलेक्ट्रेट उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारीगणो द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ इसके बाद राष्ट्रगान का कार्यक्रम हुआ कलेक्ट्रेट में झंडारोहण के समय कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: आजादी अमृत महोत्सव स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम किया गया ऐसा ही कुशीनगर जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग (दुबरहां) में ग्राम प्रधान इश्तेयाक अहमद एवं अध्यापक राकेश कुमार एवं नवीन कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर राष्टगान का कार्यक्रम किया गया जिसमे विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा तिरंगा फहराकर कार्यक्रम को कामयाब बनाया गया उक्त समय बच्चों ने आजादीअमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराकर, खुशियां मनाई उक्त मौके पर मैनुद्दीन अंसारी ,धीरेंद्र चौरसिया, मोहन  ,शहाबुद्दीन ,नूरुद्दीन राम दुलारे आदि लोग मौजूद थे।

जंगल हनुमान गंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जंगल हनुमान गंज में हर्षोल्लास के साथ झंडा फहराया गया प्रधान प्रतिनिधि श्री रिजवान खान ने झंडा रोहण के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न किया संबोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने स्वतंत्रता की 75 वीं वर्ष के अवसर पर उपस्थित ग्राम सभा के लोगो को बधाइ देते हुए बताया कि आजादी काफी संघर्ष और कुर्बानियों का फल है। श्री रिजवान खान ने समस्त क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की  शुभकामनाएं दिए।

नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर अज्ञात बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को मारी ठोकर मौके ही पर दर्दनाक मौत अन्य दो घायल

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 13 अगस्त 2022 शनिवार को ग्राम सभा चखनीपुरम छपरा टोला परशुराम छपरा निवासी रामरती देवी पत्नी छांगुर 65 वर्ष जो सुबह रोड़ के किनारे कुछ लोगों के साथ टहल रही थी कि नौरंगिया के तरफ से कप्तानगंज के तरफ जा रहे एक रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को ठोकर मारकर फरार हो गया महिला की तो मौके ही पर दर्दनाक मौत हो गयी। व दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेंज दिया व घायल भुखली देवी 65 व समरुल्लाह 70 वर्ष की प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर मृतक रामरती के लड़के बाहर हैं। जिनके घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया दिनेश तिवारी ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है।।

बेतिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि ; 18 घंटे के अंदर गोपालपुर थाना अंतर्गत ग्राम बकुलहर स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी के हत्या का सफल उद्भेदन

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: दिनांक- 10.08.2022 को गोपालपुर थाना अन्तर्गत ग्राम बकुलहर स्थित राम जानकी मंदिर (सुकदेव साह के मठिया) के पुजारी रूदल साह उर्फ रूदल वर्णवाल जी के गला रेत कर हत्या कर देने के आरोप में गोपालपुर थाना कांड सं0-107 / 22 दिनांक- 10.08.2022 धारा-302/201 34 भा० द०वि० अंकित किया गया है। इस हत्या की घटना में अज्ञात अपराधी के द्वारा पूजारी के सिर को काट कर धड़ को मठ में ही छोड़ दिया गया था तथा सिर को चनपटिया थाना अन्तर्गत पिपरा काली मंदिर में रख दिया गया था उल्लेखनीय है कि काली मंदिर प्रथम घटना स्थल मठ से लगभग 02 किमी० की दूरी पर है। गोपालपुर थानाध्यक्ष एवं चनपटिया थानाध्यक्ष द्वारा हत्या की सूचना मिलते ही मृतक पुजारी के सिर को अविलंब बरामद कर बकुलहर स्थित घटनास्थल पर लाया गया एवं घटनास्थल से अपराधी द्वारा प्रयुक्त हसुआ एवं चप्पल को बरामद किया गया। चूंकि मठ के पुजारी की हत्या एक गंभीर एवं संवेदनशील घटना थी। तत्क्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, थानाध्यक्ष गोपालपुर, थानाध्यक्ष चनपटिया थानाध्यक्ष कुमारबाग थानाध्य...

बहुअरवा फार्म के समीप हुई बाईक और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति कि मौत

Image
                      ट्रक का नंबर                      बाईक का नंबर प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 10 अगस्त 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहुअरवा फार्म के समीप हुई बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर में एक कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। बाइक का रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 22 ए एफ 9324 ट्रक का रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 75 एम 8991 है घटना में मृत व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है। सूचना के मुताबिक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे एक व्यक्ति घटना स्थल से गायब हो गया है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने घटना की पुष्टि की है। खबर लिखे जाने तक पहचान नही हो पाई है।

स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर बॉल विकास आगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं ने ब्लॉक प्रांगण में हर घर ध्वजा रोहण हेतू निकली रैली

Image
 मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर घर ध्वजा रोहण  की तैयारी को लेकर देशहित के लिए सभी भारत वासियों ने एक बहुत ही बेहतर आवाज को बुलन्द किया है। जैसा कि जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के बाल विकास परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं द्वारा ब्लॉक के प्रांगण में रैली निकाली गयी जिसमे बॉल विकास परियोजना के कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं ने अपने भारत देश हित व मजबुती के लिए हर घर झण्डा फहराने का आवाज बुलंद किया और उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासियों का कर्तब्य है कि हम सभी देशवासी अपने अपने घरों पर झण्डा लहराने का काम करें जिसमे मौके पर C D PO सीता देवी की अध्यक्षता में रैली  संपन्न हुई।  साथ में आगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं की उपस्थिति रही जिसमे शबनम खातून, संगीता तिवारी, मीना देवी, साधना ,सुमन देवी, बहरतुन निशा, लीलावती देवी, मुन्नी ,दुर्गावती मिश्रा, शकुंतला देवी ,आदि की उपस्थित रही।

रामनगर में नेपाली टोला में शुद्ध पेपजल, सड़क, नाली, नहीं निर्माण होने से ग्रामीणों में आक्रोश

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 07 अगस्त 2022 को बेतिया जिले केअंतर्गत रामनगर प्रखंड सचिव महावीर गुप्ता ने यह बताया,कि यह दो वार्ड का बॉर्डर क्षेंत्र हैं जहां दो वार्ड होने के कारण वार्ड संख्या 01 एंव वार्ड संख्या 02  वार्ड पार्षद के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। सड़क,नाली, शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं नाली के पानी का निकासी नहीं हैं,जहां वर्षा ऋतु होने के कारण जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो रहा हैं सड़क का स्थिति ब से बदतर हैं। रामनगर नगर परिषद कें अंतर्गत का मामला सामने आया हैं। कि आपको बताते चलें कि जहां 25 वर्षो से नहीं सड़क,नाली, शुद्ध पेयजल आपूर्ति का मुख्य रूप से नहीं हैं। व्यवस्था वहीं इस मामले के प्रकरण में आम आदमी पार्टी के रामनगर प्रखंड सचिव महावीर गुप्ता ने यह बताया कि  यह दो वार्ड का बॉर्डर क्षेंत्र हैं। जहां दो वार्ड होने के कारण वार्ड नं 1 एंव वार्ड नं 2  वार्ड पार्षद के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। सड़क,नाली, शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं नाली के पानी का निकासी नहीं हैं,जहां वर्षा ऋतु होने के कारण जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन...

बगहा के बथुवरिया थाना परिसर मे भूमि सबंधित विवादित मामलों का की गई निपटारा

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी  चम्पारण बगहा दिनांक 07 अगस्त 2022 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत बथुवरिया थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित कर शनिवार को लगभग एक दर्जन से अधिक भूमि संबंधित विवादित मामलों की सुनवाई की गई जिसमें दो वर्षों से विवादित मामलों का निष्पादन किया गया थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार मे बथुवरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय व राजस्व कर्मचारी ललितेश्वर शर्मा शामिल रहे राजस्व कर्मचारी व थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि जनता दरबार में लगभग एक दर्जन भूमि संबंधित विवादित मामलों की सुनवाई करते हुए दो विवादों का समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में तीन से अधिक नये मामले आये तथा दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि जनता दरबार में भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया गया राजस्व कर्मचारी ने बताया कि जिलाधिकारी प चम्पारण के आदेश के आलोक में प्रत्येक शनिवार को समाधान दिवस पर जनता दरबार आयोजित कर भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया जाता हैं। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में फरियादी जनता दरबा...

गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिये जाने विषयक शासन के निर्देशानुसार प्रश्नगत पुरस्कार प्राप्त करने की अर्हताएं निम्न प्रकार निर्धारित

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: 06 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए"गुरु  गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिये जाने विषयक शासन के निर्देशानुसार प्रश्नगत पुरस्कार प्राप्त करने की अर्हताएं निम्न प्रकार निर्धारित की गयी है। क भारत का मूल नागरिक हो खः उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो। ग. मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो। घ: गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों से कोई व्यक्ति, जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित हो, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविन्द जी जन्म दिवस (5 जनवरी) पर गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व रुपये एक लाख का नकद पुरस्कार त...

बगहा बाजार में अपराधियों ने धारदार हथियार से किसान को बुरी तरह किया घायल

Image
प्रमोद साह कि रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 06 अगस्त 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बगहा नगर थाना क्षेत्र के बगहा गुदरी बाजार में अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से किसान को मार कर जख्मी कर दिया स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया घायल युवक की पहचान बगहा नगर के बनकटवा गांव निवासी मन्नू पंडित है। गुदरी बाजार में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियारों से पीछे से हमला कर दिया घायल को इलाज के लिए अनुमंडली अस्पताल में भर्ती कराया गयाजहा चिकित्सक डा चंचल बाला ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।

आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति पूर्वक व्यवस्था बनाये रखने हेतू नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद में 04 अगस्त 2022 को आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की सक्रियता देखने को मिली जैसा कि लोगों में सुरक्षा का भरोसा व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की उमीद जगी ऐसा ही नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी की अगुआई में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया जबकि आगामी त्योंहार रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी, मोहर्रम,तथा डोल को लेकर नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्लैग मार्च कर जन आवाम में सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी उक्त दौरान थानाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी ने लोगों से शांति एवं सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की और कहा कि पुलिस हमेशा आपके साथ है। यदि अगर कहीं किसी के द्वारा माहौल बिगाड़ने की सूचना मिलती है तो ऐसे वक्त पर  पुलिस को सूचना दें ताकि पुलिस उसे सख्ती से निपटने का कार्य करेगी और उन्हें हर हाल में बक्सा नहीं जाएगा तथा उन पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।