Posts

Showing posts from July, 2021

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का हुआ आयोजन

Image
नित्यानन्द यादव की रिपोर्ट कुशीनगर: बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन रामकोला विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा बोदरवार में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे लालचंद निषाद पूर्व विधान परिषद सदस्य अध्यक्षता कर रहे कल्पनाथ बाबूजी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कार्यक्रम में मुख्य सेक्टर प्रभारी सुदर्शन प्रसाद जी, वीरेंद्र निषाद जी सेक्टर प्रभारी गोरखपुर, जिले के सम्मानित जिला अध्यक्ष मा0 रमेश कुमार जी, जिला सचिव बैजू प्रसाद जी, पूर्व जिला सचिव, विजय गौतम जी, वर्तमान महासचिव विपिन निगम जी, विधानसभा संयोजक कृष्ण मोहन सिंह सैंथवार जी, उमेश पासवान जी, पूर्व महासचिव नित्यानंद भारती जी, इंद्रासन यादव जी, अमर सिंह, बहाल सिंह, गुलाब सिंह, बच्चा सिंह, घिराहू सिंह, मुनीब प्रसाद जी पूर्व बैंक मैनेजर एसबीआई, जोगेंद्र सिंह जी के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे लोग कार्यक्रम की संचालन विधानसभा अध्यक्ष समरेंद्र सिंह सैंथवार जी रामकोला ने किया साथ में प्रखर वक्ता मनीष सिंह सैंथवार जी उपस्थित रहे।

दर्जनों लोगो ने लिया रिपाई (ए) की सदस्यता

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर निवासी हरिराम गौतम ने रामदश आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) में गुरुवार को अपने दर्जनों समर्थको के साथ देर शाम तक चले कार्यक्रम में शामिल हो गये अपने निजी आवास पर आयोजित एक सादे समारोह में उन्होंने रिपाई (ए) की सदस्यता ग्रहण किया विद्यार्थी जीवन से लेकर आज तक सभी सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदार को निभाने वाले इस होनहार युवा के एक राजनीतिक दल का सदस्यता लेने पर क्षेत्रवासियों में खुशियो की लहर व्याप्त हो गयी है। इनके सदस्यता लेते ही इनको शुभकामना देने वालो का तांता लग गया रिपाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता, प्रदेश सचिव गणेश प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता और मार्गदर्शक वनमाली कौशिक के गरिमामयी उपस्थित में सभी लोग रिपाई (ए) की सदस्यता लिये इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुन्ना मिश्रा, धनन्जय गुप्ता, नगीना यादव, शेषनाथ गौतम, मनिंदर प्रजापति, जयश्री प्रसाद, मदनसेन गौतम, नत्थू प्रजापति, राजमंगल प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, उमेश यादव और रामचन्द्र गौतम सहित स्थानीय गावँ के ...

मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मदरसों के परीक्षा 2021 के अंको के लिए की गई गाइडलाइन

Image
मोहम्मद तालिब की रिपोर्ट उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मदरसों के परीक्षा 2021 के अंको की फीडिंग के सम्बन्ध में जारी की गई गाइडलाइन मदरसा पोर्टल पर अंको की फीडिंग करने हेतु  05 अगस्त 2021 तक दिए निर्देश कुशीनगर: दिनांक 29 जुलाई 2021 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उ0 प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, परीक्षा वर्ष 2021 में सत्रांक परीक्षा के विषय मे निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सत्रांक परीक्षा 2021 के अंको की फीडिंग किये जाने हेतु आवश्यक माड्यूल सम्बन्धित मदरसों के लाॅग इन पर उपलब्ध है, जो मदरसों के स्तर से कार्यवाही की जानी है।  1. मदरसा प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या परीक्षार्थीयों के सत्रांक आॅन लाइन मदरसा पोर्टल अपने पर्यवेक्षण में फीड किये जाने हेतु उत्तरदायी होंगे।  2. मदरसा द्वारा पोर्टल पर लाॅग-इन करने के पश्चात अपने डैशबोर्ड पर ही सत्रांक अंको की फीडिंग का लिंक मिल जायेंगा।  3. मदरसा द्वारा कक्षा एवं ब्रांच तथा वर्ष का चयन कर 10-10 परीक्षार्थियों के अंक फीड कर सुर...

एक अपराधकर्मी भारत फाइनैंस कम्पनी से लूट के मामले में धराया

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 29 जुलाई 2021 को बेतिया के घोघा टिकुलिलिया मुख्य सड़क में स्थित जैतिया गाँव के पास भारत फाइनेंस कम्पनी के कर्मियों से एक लाख सैंतीस हजार रूपया पिछले दिनों लूट के मामलें पुलिस ने एक अपराधकर्मी का गिरफ्तारी करके घटना का उद्भेदन कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी उपेंद्र नाथ बर्मा, पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण ने दी है। आगे बताया है। कि उक्त घटना 24 मार्च 2021 को हुई थी घटना घटित होने के बाद बेतिया एसडीपीओ परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठन करके पुलिस घटना का उद्भेदन करने में लगी हुई थी, इसी क्रम में उस घटना में लूटी गयी मोबाइल के साथ रमेश कुमार, पिता बागड़ महत्तो, ग्राम जैतिया थाना चनपटिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अपराध में अन्य शामिल को पकड़ने में लगी हुई है।

छत से कूदकर भागते हुए चोर की गयी जान

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 जुलाई 2021 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के लाल बाजार स्थित एक घर में चोरी करने की नियत से एक चोर घर में घुसकर चोरी कर रहा था तभी लोगों को भनक मिल गई और उसको पकड़ने के लिए लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी चोर पकड़ाने और मार खाने के डर से छत से कूद गया जिसके कारण उसके माथे पर जबरदस्त चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई यह घटना राजघराना कपड़े की दुकान की गली में हुई है। सुबह जब झाड़ू देने वाला सफाई कर रहा था तभी उसकी अचानक नजर मृत पड़े हुए चोर पर पड़ी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत पड़े चोर के शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया है। पुछ ताछ से पता चला है। कि चोर का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों का कोई अता पता नहीं लग सका है। इस संबंध में आगे और कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुरा जानकारी सामने आ जाएगी मृतक के परिजन के आने के बाद ही मृतक के शव को सौंपा जा सकता...

धीरज तिवारी बने प्रधान संघ के जिलाउपाध्यक्ष

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद की नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड ग्रामसभा लक्ष्मीपुर गांव निवासी और नवनिर्वाचित युवा ग्राम प्रधान धीरज तिवारी को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन कुशीनगर का जिला उपाध्यक्ष गुरुवार को आयोजित एक सादे समारोह में सर्व सम्मति से निर्विरोध नामित किया गया इनके पद की घोषणा ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष और नौरंगिया गांव के ग्राम प्रधान सन्तोष मणि त्रिपाठी के द्वारा किया गया इनके पद की घोषणा होते ही हर तरफ खुशियो की लहर दौड़ पड़ी और युवाओ और ग्राम प्रधानो ने इनको फूल मालाओं से लाद दिया अपने सम्बोधन में नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष धीरज तिवारी ने कहा कि जिला इकाई के गठन को लेकर प्रधानों की एक बैठक हुई इसमें मौजूद संगठन के जिलाध्यक्ष सन्तोष मणि त्रिपाठी ने संगठन के विस्तार की आवश्यकता पर जोर देते हुए सर्व सम्मत से मुझे ग्राम प्रधान संघ का जिला उपाध्यक्ष चुना गया चयन समिति सहित सबका मैं आभारी हूं संगठन के रीति और नीत से सभी को अवगत कराते हुवे कहा कि प्रधानों की समस्याओं व मांगों को संगठन के बैनर तले उठाने में मैं सदैव सबके साथ हु संगठन के लोगो ...

जनता की आवाज

Image
रविकुमार की रिपोर्ट कुशीनगर: जब बेरोजगार था युवा तो कोई पूछता न था कोई जानता तक भी न था कहीं से उधारी कर्ज़ी ले कर एक छोटी दुकान क्या खोल दी GST वाले सर FASSI के साहब इन्कम टैक्स वाले अधिकारी सब लोग पता पूछ कर आ जाते हैं। और फिर उस युवा से इस अंदाज़ में पूछताछ होने लगती है। जैसे मानो कोई अपराध ही हो गया हो साहब लोग व्यापार को आसान बनाने में युवाओं की मदद कीजिये व्यापार कर कम कीजिये कारोबार ख़ुद बढ़ने लगेगा फ़िर युवा रोजगार माँगेगा नहीं पैदा करेगा ये होगा कब जब सहूलियत होगी अधिकारी लोग व्यापारियों के मित्र बनेंगे तब डर बनाने से रोजगार करने में डरता है इन्सान और खोजता है नौकरी।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एक साल में ग्रामीणों को एक बूंद पानी पीने का नसीब नहीं हुआ

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट नलजल व्यवस्था दिखावा का बना हुआ है। बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 28 जुलाई 2021 को बगहा एक प्रखंड के टेसरहिया बथवरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना दिखावा का बन चुका है। निर्माण कार्य पूरा होने के एक साल बाद भी वार्ड के लोगों को एक बूंद भी पानी नहीं मिल सका ग्रामीण रुस्तम अली, पुजारी साह, मनकेश यादव, अर्जुन यादव, बालेश्वर यादव, शिवपूजन राम, मोतीलाल बैठा आदि ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि गांव में आनन फानन में जल पाइप बिछाया गया वार्ड सदस्य व ठीकेदार ने प्रक्रिया की कोरम पूरा कर दिया परंतु ग्रामीणों को एक बूंद भी स्वच्छ पेयजल नहीं मिल सका इस बाबत उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य सह उप मुखिया रमजान मियां ने बताया कि सबकुछ निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी बिजली मीटर नहीं लग सका है। जिसके कारण स्वच्छ पेयजल सप्लाई नहीं हुआ है। इसके लिए विद्युत विभाग का कई बार चक्कर लगा चुके हैं। परंतु अबतक कोई सफलता नहीं मिल सका है। बताया कि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व ठीकेदार द्वारा ही उक्त कार्य कराया गया है। जबकि वार्ड के ग्रामीण उसे दो...

वेक्सिनेशन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, सात लोग चोटिल,मौके पर पहुची पुलिस

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट चुनावी रंजिश से होता है। बार बार विवाद लेकिन मौन रहता है। खड्डा पुलिस कुशीनगर: मंगलवार को खड्डा थाना क्षेत्र के कुनेलीपट्टी गांव में एक बुजुर्ग को वैक्सीन लगाने को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट में दोनो पक्ष से सात लोग चुटहिल हो गये मौके पर पहुँची खड्डा पुलिस ने बवाल शांत कराया और घायलों को तुर्कहा सीएचसी भेज कर भर्ती कराया गया तो वही पुलिस को गांव के दोनो पक्षों से तहरीर दी गयी है। उस के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के कुनेलीपट्टी गाँव के प्राथमिक विद्यालय पर कोविड़ वैक्शीन लगाने का कैम्प लगा हुआ था यहाँ गाँव के लोग वैक्सीन लगवाने पहुँचे हुए थे इसी क्रम में बिहारी गुप्ता उम्र 80 वर्ष भी टीका लगवाने पहुँचे थे, उनका नम्बर नहीं था लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुजुर्ग होने केf नाते बिहारी को बुलाकर टीका लगा दिया जिसे लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई और पुलिस मामले की जांच करके मुकदमा तो दर्ज करली है लेकिन अभी तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस किस दवाब में अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार नहीं ...

दीक्षा एप्प से संबंधित लोगों को दी गई जानकारी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट ऑनलाइन शिक्षा के बारे में लोगों को किया गया जागरूक कुशीनगर: जनपद के ग्राम सभा गुलरिहा टोला एकडंगा भजन व खेमन छपरा आज दिनांक 28 जुलाई 2021 मे उच्च प्राथमिक विद्यालय खेमन छपरा में 1 से 8 तक बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर के आदेश का अनुक्रम में गुलरिया खेमन छपरा एकडंगा मैं मोहल्ले कक्षाओं का संचालन कोविड-19 को देखते हुए और नियमों के पालन करते हुए बच्चों के बच्चों को पाठशाला रीड एलग एप्प दीक्षा एप्प प्रेरणा लक्ष्य ऐप से संबंधित जानकारी की जा रही है। दूरदर्शन पर प्रसारित शैक्षिक कार्यक्रम की जानकारी के साथ अधिक से अधिक उसका लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है उसी क्रम में गुलरिहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार ओझा द्वारा हमेशा के तरह शिक्षा पे हमेशा ध्यान और योगदान और अपने ग्राम सभा के जनता से अपील है के सरकार का योजना को अधिक से अधिक शिक्षा में अपने बच्चों को शिक्षित बनाने में शिक्षक सहयोग करना चाहिए और मोहल्ले कक्षा का संचालन अवधेश कुमार राव प्रधानाध्यापक इजहार आलम खुर्शीद अहमद खां, घनश्याम गुप्ता, अजीत कुमार सिंह,राजन कुमार सिंह, द्वारा वि...

सामुदायिक शौचालयो पर ताले कबतक लटकते रहेंगे

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट खुले में शौच के लिए जाने पर मजबूर है। ग्रामीण लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद बेकार साबित हो रहे शौचालय कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड दुदही के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर कोठी ,जैसे दर्जनों गांवों मे ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर बने सामुदायिक शौचालयो में लगे ताले अब तक नहीं खुल सके हैं । जो ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। जो दुदही  ब्लाक के ग्राम सभा बैकुंठपुर कोठी, नरहवा ,अहीरौली ,जंगल नौगांवा, आदि गांवो  में बने सामुदायिक शौचालयो  में ताला बंद है। जो हर ग्राम पंचायत में करीब पांच लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का निर्माण पंचायत चुनाव के पूर्व ही करा लिया गया था जो सामुदायिक शौचालयों को देखरेख के लिए पहरेदार भी नियुक्त कर दिए गए हैं। जो आज 6 महीने से ताला लटका हुआ है। उसका कोई सफाई भी नही हो रहा है। नाही ताला खुल रहा हैं। जो सामुदायिक शौचालयों को देखरेख करने के लिए समूह की महिलाओं को नियुक्त किया गया है। जो आज तक कभी नहीं सफाई हुआ। शौचालय का निर्माण इसलिए कराया गया है कि जिनके पास शौचालय बनवाने के ...

अधिकारियों के साथ गांठ से चल रहा है जोरों पर बालू खनन

Image
रविकुमार की रिपोर्ट शिकायत के बाद भी नहीं होता है अधिकारियों पर कोई असर कुशीनगर: यूपी के जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत मड़ार बिंदवालिया के टोला मलाही पट्टी में छोटी गंडक नदी से अवैध बालू खनन कर के मेन रोड पे लाकर बालू का रेट 5000 से 7000 टाली लिया जा रहा है।  खनन अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी इन बालू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही की जाती है। खनन अधिकारी कहते है। की इसकी जांच करवाते है। इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी पडरौना को भी नहीं पता चल पाता है। कि हमारे क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। क्यो की बालू माफियाओं का बहुत बड़ा पकड़ है जो थाने से मिलकर और खनन अधिकारी तक अपना काम चला लेते हैं। इस लिए अधिकारी कहते है। कि इसकी जांच करवाते है लोग कुछ भी कर ले लेकिन बालू माफियाओं का बोल बाला है इस सरकार में एक तरफ सरकार बालू माफियाओं पर शिकंजा कसती है दूसरी तरफ अधिकारी से मिलकर माफिया अपना काम चला लेते है यह देखने को रोज मिल रहा है।

फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गोरखपुर औषधि आयुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट गोरखपुर: एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजित मिश्र एंव मण्डल अध्यक्ष शशि शंकर शुक्ला के नेतृत्व में पूर्व सूचना के अनुसार आज दिनांक 28 जुलाई 2021 को पहुँचकर प्रदर्शन किया गया एंव डी एल ए   को अपने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया  1- माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन ड्रग इंसपेक्टरों एंव विभाग द्वारा किया जा रहा है। 2- ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का औषधि प्रशासन एंव ड्रग इंस्पेक्टर को भ्रष्टाचार में लिप्त होकर कार्य करना  3- गोरखपुर मण्डल में 80 प्रतिशत मेडिकल स्टोर आधार कार्ड से लिंक नही है। 4- फार्मासिस्टों से पैसा नहीं मिलने पर लाइसेंस में देरी एंव परेशान करना 5- अवैध मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही क्यो नहीँ 6- पूर्व कुछ दिनों में सीजर कि कार्यवाही के बाद मुक़दमा दर्ज क्यो नही किया गया 7- शिकायत करने पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कार्यवाही क्यो नही किया जाता ईत्यादि वही  D L A. (ड्रग लाइसेंस अथार्टी ) एजाज अहमद  द्वारा आश्वासन दिया गया कि उपर्युक्त सभी बिन्दुयो पर कार्यवाही की जाएगी एंव फार्मासिस्टों के साथ न्याय होगा जितने भी...

वारंटी अभियुक्त को अलग अलग कांड के दो व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 28 जुलाई 2021 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के अलग-अलग कांड के प्राथमिक अभियुक्त को चौतरवा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता सह थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के बरवा निवासी सुदामा यादव पिता मैनेजर यादव के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध कांड संख्या 121/21 दर्ज था वही दूसरा प्राथमिकी अभियुक्त की पहचान सद्दाम हुसैन पिता निजान मियां ग्राम तरकुलवा थाना चौतरवा के रूप में हुई है। जिसके विरूद्ध कांड संख्या 110/21 दर्ज था वहीं उन्होंने बताया कि दोनों प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

अवैध शराब विक्री के विरुद्ध पुलिसिया कार्यवाही

Image
अरमान अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया 1.मुन्ना जायसवाल पुत्र अशर्फी जायसवाल सा0 सोहसा मठिया थाना कसया जनपद कुशीनगर व 2 नफर अभियुक्ता के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 522/2021, 523/2021, 524/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र बाकेलाल सा0 बनकटा मल्लाह टोली परवरपार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 233/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र शिवजी सा0 धुरिया इमिलिया थाना सेवरही जनपद कुशीनगर के कब्जे से 30 शीशी बंटी बबली देशी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 181/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा सरवन पुत्र बृझन यादव सा0 तरयासुजान खारा टोला थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अ...

बालू मामले में बिहार सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई, दो SP और 4 DSP समेत 13 अफसर सस्पेंड

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने बालू के अवैध खनन को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने 13 अफसरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, जिसमें आईपीएस अधिकारी और चार डीएसपी का भी नाम शामिल है। बिहार सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दो आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इनके अलावा चार डीएसपी, एक एमवीआई, एक एसडीओ, तीन सीओ, और दो खनन पदाधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दुबे, औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार पोरिका, डिहरी के तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार सिंह, आरा के तत्कालीन डीएसपी पंकज कुमार रावत, पटना पाली के तत्कालीन डीएसपी तनवीर अहमद, औरंगाबाद के तत्कालीन डीएसपी अनूप कुमार और डिहरी के तत्कालीन डीएसपी संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन अधिकारियों के अलावा सरकार ने तीन सीओ, एक एमवीआई और दो खनन पदाधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. गौरतलब इसी महीने की 14 तारीख को न...

बिहार के सभी प्राइवेट स्कूलों का संचालन 31 दिसंबर के बाद नहीं हो सकेगा स्वीकृति के लिए करना होगा यह काम

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की विशेष रिपोर्ट बिहार में अब किसी भी निजी विद्यालय का संचालन बिना प्र-स्वीकृति के नहीं चलेगा इसके लिए डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 तय किया गया है। इसके बाद बिना अनुमति बिना प्रस्वीकृति वाले निजी विद्यालय का संचालन नहीं होगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है।प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह सभी डीईओ को भेजे पत्र में कहा है। कि मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत राज्य के सभी निजी प्रारंभिक विद्यालयों को अनिवार्य रूप से प्रस्वीकृति प्राप्त करना है। प्रारंभिक निजी विद्यालयों की प्रस्वीकृति जिला स्तर पर गठित तीन स्तरीय समिति के द्वारा निर्धारित मापदंड के तहत दी जाती है। इसे प्रदान करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक परामर्श एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से इ-संबंधन पोर्टल विकसित किया गया है। प्रस्वीकृति के लिए शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर इस संबंध में पर आवेदन किया जा सकेगा नई व्यवस्था के तहत पूर्व से स्वीकृत सभी निजी प्रारंभिक विद्यालयों का ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपलोड कराया जाए डॉक्यूमेंट अपलोड का कार्य 30 सितंबर 2021...

देश का पहला माब बिलिंग जिस में एक राज्य नेता को मिली थी फांसी की सजा

Image
डॉ0गौहर अंसारी की ख़ास रिपोर्ट आप से सादर विनम्र निवेदन है कि अपना कीमती समय निकाल कर अवश्य पढ़ें। बिहार: एक ऐसा राज्य, जहाँ से वृहत्तर ज्ञान पुंज को बड़ा फलक हासिल हुआ है। गौरतलब है कि बिहार से ही अहिंसा की अवधारणा उत्पन्न हुई है। सम्पूर्ण मानव जाति की भलाई के लिए इतिहास का सबसे आकर्षक और प्रभावकारी विचार, यहीं की देन है। यहीं से गौतम बुद्ध और भगवान महावीर ने 2600 साल पहले अहिंसा की अवधारणा को स्थापित और विकसित किया था लेकिन दुर्भाग्य और बड़ी विडंबना देखिए कि इस सूबे के लोग कभी भी अहिंसा के महत्त्व को नहीं समझ सके और देखते ही देखते बिहार एक ऐसा राज्य बन गया, जहाँ विकास कम और बाहुबली नेताओं का उदय ज्यादा देखा गया साक्ष्य गवाह हैं कि बरसों से ना जाने कितने ही बाहुबली, बिहार की मिट्टी को खून से लाल करते आए हैं।अनंत सिंह, सूरजभान सिंह, सुनील पांडेय, छोटन शुक्ला, मुन्ना शुक्ला, बिंदु सिंह, दिवंगत मोहम्मद शाहबुद्दीन और रामा सिंह जैसे बाहुबली नेताओं के नाम से आज भी बिहार के लोग सिहर और काँप जाते हैं। इन्हीं बाहुबलियों के बीच एक और बड़ा नाम और गिना जाता है, वो नाम है पूर्व सांसद आनंद...

बाढ से टूटा हुआ सङक की मरम्मती कार्य हुआ शुरु

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 जुलाई 2021 को बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के आधा दर्जन वार्डो के सङक बाढ से ध्वस्त हो जाने से पंचायत के मुखिया शैल देवी व मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने अपने सहयोग से मरम्मती कराने की कवायद शुरु करा दिया है। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि लगातार बाढ आने से सङक ध्वस्त हो गया था तथा आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गई थी आवागमन बहाल करने को लेकर वे अपनी सहयोग से ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य शुरु करा दिया है। ध्वस्त सङक मे इट्ट की टुकड़ी व राबिस गिरा कर आवागमन बहाल की जा रही है। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत के वार्ड 1, 2, 3, 4, 5, में सङक की मरम्मती कार्य शुरु करा दिया गया है। ग्रामीण विशुन यादव, सुकुमार सरकार, आदित्य गायन, रंजन मंडल, अभिमान मल्लिक, किशोर विश्वास, सुमित्रा देवी, पुतुल देवी समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य कराई जा रही है। जिससे आवागमन बहाल हो गया है।

गोरखपुर तथा कुशीनगर जिले के भिन्न भिन्न पैथोलॉजी केंद्रो के चार्ज से दहसत् मे रहते है। मरीज

Image
योगेन्द्र यादव की विशेष रिपोर्ट रेट लिस्ट नही देते हैं। डा0 आखिर क्यों पुनः पैथोलॉजी के डा0 से पूछ ने पर कहते है। इसमें अंतर आता रहता है। वो भी सेम डेट में गोरखपुर मंडल में आये दिन मरीजो के साथ बहुत ही वरवरता पूर्वक बेतुके से पेस आते है। कुछ पैथोलॉजी सेंटर के डाक्टर तथा उनके कंपाउंडर तो टेस्ट के रेट लिस्ट देने को कहने पर झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। और कहते हैं। की ये डॉक्टर ही समझेगा डाकटर आप को समझा देगा क्या मरीज को येभी अधिकार नहीं है। कि उसके साथ क्या हो रहा है। यदि है। तो सभी केंद्र पर जांच की लिस्ट होनी चाहिए ताकि मरीजो के तिमारदार संतुस्त्ठ हो सके कुछ ऐसा ही हाल कुशीनगर का भी है। हमारे संबाददाता से बात करने पर नाम न छाप की शर्त पर कुछ स्टाफ ने कहा अरे भाई साहब ऐ सब डॉ. और उनके गुर्गों का कमाल है। आप नही संझेगे बात चाहे कुछ भी क्यो न हो इसमें पीसे तो मरीज ही जाते है। एक ही दिन के भिन्न भिन्न केंद्रो पर टेस्ट कराने पर भिन्न भिन्न रिपोर्ट भी आते रहते है।

बगहा प्रखण्ड़-1 कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान पेटियों की कराई जा रही तैयारी

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 26 जुलाई 2021 को बगहा एक बिहार में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रखण्ड बगहा एक मुख्यालय परिसर में मतदान पेटियों की साफ-सफाई एवं रंगाई का कार्य प्रारंभ हो गया हैं।समाचार के मुताबिक अगस्त महीना के अंतिम तक  पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर प्रखण्ड बगहा एक में मतदान पेटियों की   मरम्मती कार्य युद्ध स्तर पर किया जा  रहा है।बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक मे पंचायत चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर प्रखण्ड स्तर पर तैयारियां पूर्ण कराई जा रही हैं। ताकि पंचायत चुनाव के समय किसी भी प्रकार चूक ना हो सकें।वही फिलहाल मतदान पेटियों की साफ सफाई, मरम्मती कराने के साथ रंगाई कार्य कराया जा रहा हैं।जो मतदान पेटियां पूर्णत:तैयारी की स्थिति में है, उसकी गिनती कराकर उसे प्रखण्ड कार्यालय में ही रखवाया जा रहा हैं, जो पंचायत चुनाव के समय मतदान पेटियों को प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायतों में भेजें जायेंगे।

रोहुआ नाला में डूबने से एक नौ वर्ष की बच्ची की हुइ मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 26 जुलाई 2021 को बथुवरिया रोहुआ नाला में डूबने से एक नौ वर्ष की बच्ची की मौत गाव में पसरा मातमी सन्नाटा बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र स्थित रमना रेता की है। जहां नवलपुर थाना क्षेत्र स्थित ढ़ढ़वा गांव निवासी सत्येंद्र यादव की करीब नौ वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी अपने पिता के साथ खेती किसानी की काम से रमना रेता गयी थी इसी क्रम में खेतो में काम कर रही दूसरी लड़की के साथ शौच करने रोहुआ नाला में गयी जहां पैर फिसलने से वह लुढ़कते हुए गहरे पानी में जा गिरी चीख-पुकार सुन बगल के खेतों में काम रहे सुमन के पिता अन्य लोगों के सहयोग से पानी मे घुसकर काफी खोजबीन किया किन्तु सफलता नहीं मिलीं परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बथवरिया थाना की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से घँटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा, गया।

बैटरी चोरों को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

Image
अरमान अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पडरी पिपरपांती चौराहे पर ग्रामीणों ने बैटरी चोरों को पकड़ कर 112 नंबर पुलिस के हवाले किया प्राप्त जानकारी के अनुसार जटहां बाजार थाना क्षेत्र के पडरी पिपरपांती (महादेवा) चौराहे पर से तीन लड़कों ने विनोद कुशवाहा के ट्रैक्टर की बैटरी चुरा कर बगल के गांव में बेच दिया था सोमवार के सायं 5:00 बजे के लगभग किसी तरह इसकी सूचना विनोद कुशवाहा तक पहुंच गई इसके पश्चात आनन-फानन में तीनों लड़के विपिन पांडेय (15 साल) बबलू निषाद (14 साल) तथा खुशहाल चौधरी (13 साल) को ग्रामीणों ने पकड़कर चौराहे पर बैठा लिया पूछताछ में लड़कों ने बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की इसके पश्चात ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना देकर तीनों चोरों को थाने भिजवा दिया ग्रामीणों के अनुसार इस चौराहे पर छोटी मोटी कई चोरियां हो चुकी है जिसकी सूचना पहले भी थाने में दी गई है तथा यह तीनों ही लड़के बहुत शातिर प्रकृति के हैं और कई चोरियों को पहले भी अंजाम दे चुके हैं।

अवैध कब्जा किये गये जमीन को शासन ने कराया मुक्त

Image
अरमान अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विशुनपुरा विकास खण्ड के ग्राम सभा मठिया प्रसिद्ध तिवारी के राजस्व गाँव हरपुर में शनिवार को राजस्व टीम व पुलीस के देखरेख में नवीन परती गाटा संख्या 305/ 0.405 हे0 भूमि की पैमाइस की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व गाँव के लोगो के समक्ष किया गया बताते चले कि शासन के तरफ से जिले के हर राजस्व ग्राम में जनसंख्या के आधार पर एक पानी टंकी बननी है। काफी दिनों से ग्राम सभा मे खाली नवीन परती जमीन की तलाश की जा रही थी बाद में पता चला कि गाटा संख्या 305 में जमीन खाली है लेकिन गाँव के ही कुछ लोगो का कब्जा है। पानी टंकी बनवाने के लिए जमीन खाली करवाना अतिआवश्यक था जिसके कारण राजस्व टीम को पुलिस बल लाना पड़ा जमीन के कब्जा धारी व पूरे ग्रामवासी के समक्ष राजस्व टीम द्वरा भूमी की पैमाइस की गई और बचत भूमी का सीमांकन किया गया जिससे कब्जा धारी व गाँव के लोग संतुस्ट हुए तथा अवैध कब्जे को छोड़ने पर सहमत हुए और पानी टंकी बनने पर राजी हो गए इस मौके पर राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी , हल्का, लेखपाल कमलेश कुशवाहा, पवन कुमार वर्मा , थाना जटहा बाजार के एस आई रणवीर सिंह महिला पुलिस...

कटाई भरपूरवा के पास मिला मगरमच्छ

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के पिपरासी तटबन्ध के निगरानी के लिए बीते रात निकले गश्ती दल का सामना एक विशाल मगरमच्छ से हो गया मगरमच्छ को देखकर अभियंता एवं मजदूरों के होश उड़ गए अभियंता अमरकांत मंडल ने बताया कि मोबाइल एंबुलेंस को लेकर रात में गश्त पर निकले थे, उसी दौरान 1.7 किलोमीटर पिपरासी के पास एक मगरमच्छ दिखाई दिया। यह देख लोगों के होश उड़ गए, ट्रैक्टर की लाइट मगरमच्छ की तरफ कर दिया गया, उसके बाद वो बांध को पार कराकर गंडक नदी में प्रवेश कराया गया इससे मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली यह मगरमच्छ कटाई भरपुरवा गांव और बिहार के पिपरासी गांव के बंधे के पास दिखा था।

सांसद एवं विधायक कैलाशवा बाबा आश्रम में पहुंच कर गुरू को अंगवस्त्र से किया सम्मानित

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 24 जुलाई 2021 को बगहा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बगहा नगर के कैलाशवा बाबा आश्रम में शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं बगहा विधायक राम सिंह ने सन्तों से आशीर्वाद लेते हुए उनको सम्मानित किये राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह, हीरा बाबा एवं दर्जनों संत महात्माओं को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया एवं उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने जीवन में   गुरुओं  के महत्व पर प्रकाश डाला गुरु के बिना कोई भी आगे बढ़ता नही हैं। गुरू इतने पूजनीय हैं। कि उन्हें माता-पिता और ईश्वर से भी बड़ा दर्जा दिया गया है। ईश्वर,देवी देवता जब मनुष्य के रूप में अवतार लेते थे। तो उन्हें भी गुरू की आवश्यकता होती थी और अपने गुरु का सम्मान करते थे।इसलिए मेरे जीवन मे हर छोटे,बड़े या पूजनीय लोग जिनसे मुझे कुछ ना कुछ सिखने को मिला।उन सभी गुरुओं को कोटि कोटि प्रणाम व नमन करता हूँ। बगहा विधायक राम सिंह ने कहा हर क्षेत्र में प्र...

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने नगर के समस्त मंदिर मठों के साधु संतों को अंगवस्त्र व मिष्ठान देकर किया सम्मानित

Image
अरमान अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के पडरौना में कार्यक्रम नगर मंडल प्रभारी श्री विजय लक्ष्मी मिश्र जी भाजपा जिला उपाध्यक्ष सीता सिंह अंशु, डॉ अनूप कुमार मिश्रा, भुवनेश्वर त्रिपाठी, आंनद मिश्र, बाल्मीकि पांडेय, अरुण त्रिपाठी, देवेश मिश्र, आनन्द रावत, अमित तिवारी, बृजेश शर्मा, रोहन विश्वकर्मा, मानस मिश्र, आकाश वर्मा, गौतम गुप्ता, सचिन साहा, अभय तिवारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

त्रिलोकपुर खुर्द में ग्राम सचिव दिलीप कुमार व ग्राम प्रधान के सहयोग से गांव में लगाया गया चौपाल

Image
अरमान अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के बिशनपुरा ब्लॉक के ग्राम सभा  त्रिलोकपुर में आज ग्राम सचिव दिलीप कुमार व प्रधान वशिष्ठ पाण्डेय के द्वारा विकास कार्यो से संबंधित तथ्यों पर चर्चा किया गया जिसमें गांव की लोगों की समस्याओं को सुना गया ।विधवा महिलाओं की विधवा पेंशन ,वृद्ध बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन विवाहित बच्चियों को विवाहित लाभ एवं अनेक प्रकार के विषयों पर चर्चा किया गया सचिव महोदय ने सबको पूरा पूरा लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।संचारी रोग से निपटने के लिए सफाईकर्मी को सख्त निर्देश देते हुए बताया कि ग्राम सभा मे आप लोगो को सफाई पर बिशेष ध्यान रखना होगा पात्र व्यक्तियों का नाम कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज करते समय पर उपस्थित ग्राम के सक्रिय कार्यकर्ता देवी कांत पाण्डेय, बेला साहनी ,अनुराधा मिश्रा, नरसिंह यादव ,चंचल प्रसाद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर साधु संतों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्री विवेकानंद पांडेय द्वारा कोर्ट स्थान मड़ार बिन्दवलिया में साधु-संतों मट्ठा धिशों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिले के महामंत्री श्री विवेकानंद पांडेय नेबुआ नौरंगिया मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा बगही मंडल अध्यक्ष हरगोविंद रौनियार, मंडल महामंत्री नौरंगिया संजय गुप्ता व पप्पू सिंह मंडल संयोजक आईटी उदय भान गुप्ता सेक्टर संयोजक संतोष गुप्ता सोनू गुप्ता विनोद कुमार तूफानी प्रसाद रविंद्र नाथ दुबे  विवेक मिश्रा बलवंत प्रसाद धीरेंद्र पांडेय आनंद दुबे संजय मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

बाहर से कमा के आ रहे युवक की ट्रेन दुर्घटना से हुई मौत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के तहसील कप्तानगंज के अंतर्गत खोटहीं ग्राम सभा के टोला रामबाग के दिनेश पुत्र बेचू दो माह पूर्व कमाने के लिए गुजरात गए थे  घर वापस आते ही समय लखनऊ में पानी पीने के लिए उतरे जिसका ट्रेन से दुर्घटना हो गई मौके पर ही मौत हो गई परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। जिनकी उम्र 35 वर्ष होगी ग्राम प्रधान रामदेव प्रसाद मौके पर पहुंचकर दाह संस्कार कराने का कार्य किए एक बच्चा हैं। तथा तीन  लड़कियां है। गरीब परिवार के रहने वाले दिनेश राजभर जो मजदूरी करने के हेतु गुजरात कमाने गए थे  ठेकेदार बुद्धिराम यादव के साथ काम करते थे बुध्दिराम यादव टेढवा मलाही टोला जिला महाराजगंज के निवासी हैं। दिनेश के पत्नी निर्मला की स्थिति बहुत नाजुक है रोते-रोते उसका बुरा हाल है। ग्रामीणों से पूछने पर ग्राम सभा के लोगों ने बताया कि बहुत गरीब परिवार में होने के नाते यह बाहर मजदूरी करने गया था दाह संस्कार में जाने के बाद से उस वार्ड के सदस्य बुध्दिराम राजभर प्रमोद राजभर गुड्डू राजभर लालजी राजभर आदि लोग रह करके अंतिम संस्कार कराया

शराब बंदी को सफल बनाने के लिए जीविका समुह के दीदीयों ने निकाली रैली

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 24 जुलाई 3021 को चौतरवा बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी सफल बनाने को लेकर शनिवार को बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत स्थित एन एच 727 मुख्य मार्ग चौतरवा मे जीविका समुह के दीदीओ ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया ताङी, शराब नशामुक्ति नही करने को लेकर जीविका समुह के दीदीओ ने रैली निकाली तथा बिहार मे पूर्ण रूप से शराब बंदी को सफल बनाने के लिए समुह के दीदीओ ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जन जागरुकता अभियान रैली को शांति सिएलएफ चौतरवा जीविका परियोजना से निकाल कर एन एच 727 मुख्य मार्ग के शरणार्थी कॉलोनी, चौतरवा थाना, पारसनगर, पेट्रोल पंप भ्रमण कराया गया तथा जीविका समुह के दीदीओ ने रैली में शराब बंदी को पूर्ण रूप से बिहार मे सफल बनाने के लिए ताङी शराब एवं नशीले पदार्थों की सेवन नही करने के लिए लोगों को जागरूक किया चौतरवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु ङीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि जीविका समुह के दीदीओ ने बिहार मे पूर्ण रूप से शराब बंदी को सफल बनाने के लिए रैली के माध्यम...

सांसद एवं विधायक कैलाशवा बाबा आश्रम में पहुंच कर गुरू को अंगवस्त्र से किया सम्मानित

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 24 जुलाई 2021 को बगहा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बगहा नगर के कैलाशवा बाबा आश्रम में शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं बगहा विधायक राम सिंह ने सन्तों से आशीर्वाद लेते हुए उनको सम्मानित किये राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह, हीरा बाबा एवं दर्जनों संत महात्माओं को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया एवं उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने जीवन में   गुरुओं  के महत्व पर प्रकाश डाला गुरु के बिना कोई भी आगे बढ़ता नही हैं। गुरू इतने पूजनीय हैं। कि उन्हें माता-पिता और ईश्वर से भी बड़ा दर्जा दिया गया है। ईश्वर,देवी देवता जब मनुष्य के रूप में अवतार लेते थे। तो उन्हें भी गुरू की आवश्यकता होती थी और अपने गुरु का सम्मान करते थे।इसलिए मेरे जीवन मे हर छोटे,बड़े या पूजनीय लोग जिनसे मुझे कुछ ना कुछ सिखने को मिला।उन सभी गुरुओं को कोटि कोटि प्रणाम व नमन करता हूँ। बगहा विधायक राम सिंह ने कहा हर क्षेत्र में प्र...

पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

Image
अरमान अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना बरवापट्टी पुलिस द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्तु सुदर्शन विजय लाल श्रीवास्तव पुत्र स्व0 युगल किशोर सा0 दशहवा टोला पुष्कर नगर थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर  को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 50/2021 धारा 306 भादवि में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब विक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही-(02) कुशीनगर के थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्तु सुदर्शन पुत्र प्रशु सा0 जंगल नौगावां थाना विशुनपुरा के कब्जे से 15 शीशी बन्टी बबली के साथ गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 152/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 23 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी  के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। कार्यवाही एक नजर में 1.मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान-  218 वाहन। 2.107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-88,अभि0-303 ।  3. वांछित अभियुक्तों...

भावी मुखिया प्रत्याशी अमित कुमार वर्मा सलाहा बरियरवा पंचायत में बाढ़ पीड़ितों को किया राशन का वितरण

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 23 जुलाई 2021 को बगहा प्रखड एक अंतर्गत पंचायत राज सलहा बरियरवा के भावी मुखिया प्रत्याशी अमित कुमार वर्मा के द्वारा बाढ़ पीड़ित व जरूरतमंद लोगों के बीच राशन  का वितरण किया जा रहा है। आपको बता दें कि बीते दिनों आई विनाशकारी बाढ़ से लोगो को काफी नुकसान पहुंचा है। वही भावी मुखिया प्रत्याशी अमित कुमार वर्मा ने बताया कि सलहा बरियरवा पंचायत के लोगो के बीच चावल, सोयाबीन, नमक, आलू, मसाला, एक थैला में पैक कर जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपने पंचायत में 1000 लोगों  को राहत सामग्री वितरण करना है जिसमें 650 लोगों के बीच वितरण किया जा चुका है। वही मौके पर स्थानीय ग्रामीण नगीना महतो, देवेंद्र मिश्रा, रसूल मियां, मंसूर मियां, हरदेव यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

इगलिसिया पंचायत के किसानों ने पुल निर्माण नहीं होने से किया प्रदर्शन

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 22 जुलाई 2021 को बगहा अनुमंडल के बगहा एक प्रखंड के इगलिसिया पंचायत स्थित एन एच 727 मुख्य मार्ग के किनारे अंग्रेजी सल्तनत के समय का बनवाया गया पुलिया अतिक्रमण का शिकार हो जाने से बाढ व बारिश से सैकड़ों एकड़ में लगाये गये फसले हर साल बर्बाद हो जाती हैं। बावजूद भी किसानों की दुख- दर्द एवं विवशता किसी ने नही सुनी जिससे आक्रोशित होकर इगलिसिया पंचायत के इगलिसिया,  धरमकता सहित विभिन्न गांवो के दर्जनों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी प0 चम्पारण एसङीएम बगहा सहित विभागीय अधिकारियों से शीघ्र ही एन एन 727 मुख्य मार्ग के इगलिसिया धरमकता गांव के बीच नंदु यादव के मिल के समीप पुल निर्माण कार्य कराने की मांग की ग्रामीण सह किसान सुजित कुमार राव उर्फ टुनटुन बाबु, राजेश राव, भोला राव,  विनय राव, बंटी राव, मकानी यादव, शंभू यादव,  सुरेन्द्र महतो,  आंशु कुमार,  प्रमोद राव,  गांधी साह,  हरेन्द्र चौधरी,  नंदलाल साह,  ॠषव पाङेय,  ॠषव राव,  सहित दर्जनों की संख्या में क...

बिहार पंचायत चुनाव की गाइडलाइन्स जारी कोरोना के बीच ऐसे होगा प्रचार-प्रसार, उम्मीदवारों से लेकर मतदाताओं तक के लिए

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पटना पश्चिम चम्पारण दिनांक 22 जुलाई 2021 को बिहार में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. प्रशासन ने इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां करनी भी शुरू कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन्स के अनुसार पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए सार्वजनिक स्थलों का उपयोग नहीं होगा. साथ ही कोई भी अभ्यर्थी किसी उम्मीदवार के खिलाफ व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी नहीं कर सकेंगे और न ही जातिगत या धार्मिक भावना को ठेस करने वाले वक्तव्य देंगे. ऐसा करने वाले अभ्यर्थियों और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी निर्वाचन विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन में किसी के घर के सामने नारा लगाने पर रोक रहेगी. जबकि चुनाव जीतने के बाद भी धार्मिक, जाति और भाषा भावनाओं का भी सहारा उम्मीदवार नहीं ले सकेंगे. किसी भी धार्मिक स्थल, मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा आदि का उपयोग भी चुनाव प्रचार के लिए नहीं होगा. अगर किसी की भावना आहत करने वाली बात सामने आई तो संबंधित अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई...

आज का आईना की सच्चाई - साबिर अली

Image
एम.ए.हक सच छापोगे तो छापे पड़ेंगें- शाबिर अली कुशीनगर: युवा नेता शाबिर अली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि इनदिनों सरकार की तानाशाही चरम पर है तानाशाही की खबरों के बीच ऐसा लग रहा है कि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी मीडिया समूहों को साफ साफ चेतावनी दे दिया है कि जो भी सरकार की आलोचना करेगा या हमारी कमियों, खामियों को उजागर करने की कोशिश करेगा, उसे कायदे से ध्वस्त किया जाएगा सरकार की तानाशाही चरम पर है। दैनिक भास्कर, भारत समाचार ने इन दिनों भाजपा की आलोचना शुरू कर दी है और और साचाई को दिखाने का काम कर रहे है पर सरकार ने दैनिक भास्कर के कई दफ्तरों और प्रमोटरों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी जारी कर दी है। इसी बीच दूसरी खबर यह भी है। कि भारत समाचार  चैनल के संपादक ब्रजेश मिश्रा और रिपोर्टर वीरेंद्र सिंह के आवास पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। ऐसा प्रतीत होता है कि कोविड काल में सरकार की खमिया और लापरवाही को उजागर करने के लिए दैनिक भास्कर ने एक श्रृंखला प्रकाशित की थी, वहीं भारत समाचार लगातार यूपी में हुई कोरोना काल की लापरवाहियों और योगी सरकार...

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जारहे अभियान के क्रम में मिली बड़ी कामयाबी

Image
अरमान अली की रिपोर्ट कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य कुशीनगर: दिनांक- 22.07.2021 को जनपद के पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(01)थाना सेवरही पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22 जुलाई.2021 को थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा गनेशा पट्टी रेगुलेटर गगलवा पूल पर जाने वाले नहर रोड के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 177/2021 धारा 395,397,307 भादवि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त संदीप राय पुत्र मदन राय साकिन दुदही (जेरात) थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार वाछिंत अभियुक्त संदीप राय पुत्र मदन राय साकिन दुदही (जेरात) थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर विवरण बरामदगी एक अदद मोटरसा ईकिल गिरफ्तार करने वाली टीम थाना सेवरही एसओ महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, उ0नि0 शनि कुमार जावला, का0 इन्द्रभान यादव, का0 प्रवीन्द्र यादव, का0 रोशन त्रिपाठी, का0 गुरूप्रसाद यादव,  अवैध शराब विक्री/परिवहन/न...

कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लूट मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: अपराधी अपराध करने के तरीके चाहे जो भी अपना ले और वह जिस तरह से भी अपराध करें पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रह सकते पुलिस उन्हें कभी न कभी जरूर दबोच लेती है। आपको बता दें कि कुशीनगर पुलिस ने लूट के मामले में वांछित अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अबैध शस्त्र के साथ दबोचने में कामयाबी पायी है। आपको बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ए0 पी0 सिंह के पर्यवेक्षेण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व में कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को सेवरही थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के तिवारी पट्टी बाजार के आगे मंझरिया मोड़ के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त धीरज जायसवाल पुत्र रामनरेश जायसवाल साकिन सुराजी बाजार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर व एक अदद खोखा 12 कारतूस बोर तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल वाहन सं UP 5...

बार-बार तेंदुए के हमले से लोगों में बना हुआ है दहशत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के खड्डा नदी पार बसे नरायनपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम बकुलादह मौजा के पास खेत में बकरी चरा रही एक महिला को तेंदुए ने झप्पट्टा मार दिया जिससे वह बदहवास होकर गिर पड़ी उसके बाद तेंदुए ने बकरी पर आक्रमण कर उसे मार दिया शोर सुनकर गांव के कोलाई, मंगल, उमेश आदि लोग लाठी- ठण्डे लेकर पहुंचे तब तेंदुआ पास ही गन्ने के खेत में जाकर छिप गया महिला बदहवास होकर चिल्लाते हुए गांव की तरफ भाग खड़ी हुई गांव के लोगों में दहशत व भय का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि मंगलवार की शाम 6 बजे खड्डा थाना क्षेत्र के नदी पार बसे नरायनपुर गांव जो सोहगीवरवां जंगल के नजदीक बसा हुआ है। के पास ही एक खाली खेत में महिला मालती पत्नी रामचन्दर 50 वर्ष बकरी चरा रही थी कि अचानक एक तेंदुए ने महिला के ऊपर झपट्टा मार दिया, महिला ने डण्डे से भगाना चाहा तबतक वह बकरी पर आक्रमण कर उसे मार डाला महिला डर के मारे बदहवास होकर गिर पड़ी रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग लाठी डण्डे लेकर दौड़ पडे भीड़ देखकर तेंदुआ पास ही सटे गन्ने के खेत में छिप गया गांव के लोग तेंदुए के आहट को लेकर...

वाल्मीकि नगर के सांसद ने समस्याओं के लेकर मंत्रालयो को पत्र दे कर कराया अवगत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 20 जुलाई 2021 को बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल के वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने बिहार के तीन मंत्रालयों में पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है। सांसद ने परिवहन विभाग , नगर विकास एवं आवास विभाग और उद्योग विभाग में पत्र लिखकर बगहा, रामनगर, हर्नाटांड़, नरकटियागंज आदि जगहों के स्थानीय मुद्दों को रखा। सांसद ने अपने पत्र के माध्यम से परिवहन विभाग में राजकीय बस सेवा परिचालन बढ़ाने के संबंध में, नगर में बस स्टैंड बनाने आदि को अवगत कराया। साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग नागरिक सुविधा बहाल करने के संबंध में जिसमें सब्जी मंडी, फल मंडी, मछली मंडी अस्थाई रूप से बनाने जैसी बातों को रखा उद्योग विभाग में बगहा 2 हर्नाटांड़ नवप्रवर्तन जोन स्थापित करने जिससे थारू जनजाति, आदिवासी लोगों के द्वारा बनाए गए सामानों को शिल्प उद्योग के माध्यम से रोजगार देने के लिए पत्र के माध्यम से जिक्र किया। सांसद महोदय ने कई और विभिन्न मुद्दे इन मंत्रालयों में रखा जो नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत जरूरी है। जिससे लोगों की आवाजाही, स्थाई व्यव...

परसौनी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बङे बकायेदारों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 20 जुलाई 2021 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक के समीप सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा परसौनी ने बङे बकायेदारों के विरुद्ध होंगी करवाई तथा वैसे बकायेदारों को चिन्हित कर शिकंजा कसना शुरु किया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया परसौनी के शाखा प्रबंधक रवि राज ने बताया कि उक्त कार्रवाई आंचलिक कार्यालय मोतिहारी के आदेश के आलोक में की जा रही है। उन्होंने बताया कि परसौनी शाखा के वैसे कई बकायेदार है। तथा उनकी खाता एनपीए हो गया है। वैसे उपभोक्ताओ व बकायेदारों के लिए एनङीएनङी स्कीम योजना के तहत आंचलिक कार्यालय के आदेश पर बकायेदार अपनी एनपीए खाता को बंद किया जा सकता है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह रियायत आंचलिक कार्यालय के पदाधिकारियों के आदेश के आलोक में बैंक ने 30 सितम्बर तक रखा है। उन्होंने बताया कि बकायेदार एवं एनपीए खाता धारक बैंक के उक्त स्कीम से लाभ लेकर बैंक के विकास व सहयोग ले सकते हैं। शाखा प्रबंधक ने बैंक के बकायेदारों व एनपीए खाता धारकों से अपील करते हुए कहा है कि आप बैंक का सहयोग करे। बैंक आपक...

बगहा पुलिस जिला लोक जलशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश्वर बने

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 20 जुलाई 2021 को लोक जनशक्ति पार्टी केबिहार प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज ने बृजेश्वर राव को बगहा पुलिस जिला का अध्यक्ष मनोनीत किया है। इसको लेकर बगहा पुलिस जिला के लोजपा कार्यकर्ताओं में एक बार खुशी की लहर दौड़ गई है। ज्ञात हो कि बगहा पुलिस जिला में लगतार 2100 से अध्यक्ष बनते आ रहे हैं। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष खुशी की माहौल देखी जा रही है। चर्चा है कि वह अपने काम के बदौलत इस बार भी अध्यक्ष बनने में सफल हो गए है। बधाई देने वालों में अम्बिका राम, बेचू तिवारी, सतनारायण ठाकुर, वीरेंद्र गुप्ता ,प्रभु गुप्ता, प्रमोद सिंह ,भरत राव, मुन्ना पड़ित, फातिमा खातून ,राधा देवी, जीरा देवी, शिवम कुमार, तारकेश्वर यादव ,चंदन पासवान, कृष्णा उर्फ ललन चौधरी विनोद मिश्रा आदि शामिल रहें।

कप्तानगंज: नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख को उप जिलाधिकारी ने दिलाई गोपनीयता की शपथ

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के स्थानीय नगर में स्थिति शकुन्तला मैरेज परिसर में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख बिशाल सिंह को उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह ने पद एव गोपनीयता की शपथ दिलायी उसके उपरांत ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह ने सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलायी शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा राज्य मंत्री अतुल सिंह रहे अध्यक्षता भाजापा मंडल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा व संचालन संतोष मद्धेशिया ने किया कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ निर्विरोध ब्लाक प्रमुख पद पर आसीन किया है। मै उसी प्रकार क्षेत्र के चौमुखी विकास एवं जनता के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा इसी क्रम में भाजपा व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में नव निर्वाचित प्रमुख व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी अन्त में ब्लाक प्रमुख ने शपथ ग्रहण समारोह में आये हुए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य,भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का स्वागत व आभार प्रकट किया उसके उपरांत...

रामकोला: नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को एसडीएम ने कराई शपथ ग्रहण

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के रामकोला विकास खण्ड के सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कप्तानगंज के उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह ने निर्वाचित हुए ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह उर्फ लक्ष्मण को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके पश्चात ब्लाक प्रमुख ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई शपथ ग्रहण समारोह में ब्लाक प्रमुख तथा आशुतोष गोविन्द राव ने एक दूसरे को माला पहनाकर संस्कार का परिचय दिया क्षेत्र पंचायत सदस्यों की प्रथम बैठक की कोरम पूरा हुआ बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि आप सभी को साथ लेकर गांव का चौमुखी विकास करूंगा तथा यह ब्लाक एक नया कीर्तिमान स्थापित कर विकास का नया इबारत लिखेगा गांव के जरूरी कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण समारोह को लेकर काफी उत्साहित रहे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह,पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, पूर्व प्रमुख संजय यादव, भोला यादव, शैलेन्द्र प्रता...

कुशीनगर के सबसे कम उम्र के ब्लॉक प्रमुख जो दूसरी बार लिए हैं शपथ

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड खड्डा के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शशांक दुबे के शपथ ग्रहण में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे और खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी और बीजेपी जिला महामंत्री विवेकानंद पांडे के साथ पीस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले किशोर यादव आदि लोगों के उपस्थिति में उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार के द्वारा क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष शशांक दुबे और खड्डा क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया गया तो वहीं खड्डा क्षेत्र की एक छात्रा कुशीनगर सांसद व ब्लाक प्रमुख व प्रधान संघ के अध्यक्ष का चित्र बनाकर समारोह में इन लोगों को सौंपी जिसका कुशीनगर सांसद ने सराहनीय किया तो वही इस मौके पर जिला महामंत्री विवेकानंद पांडे कुणाल राव हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी डॉ रामाधार राजभर शिशु गोविंदा अजय गोविंदराव धर्मेंद्र राव चंद्र प्रकाश तिवारी हरि गोविंद रौनियार बृजेश कुमार मिश्रा प्रदुमन तिवारी निखिल उपाध्याय कुशीनगर प्रधान संघ के अध्यक्ष संतोष मणि त्रिपाठी व ब्लाक अंतर्गत समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे तो वहीं पूरे ...