Posts

Showing posts from August, 2021

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 30 अगस्त 2021 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार सोमवार को शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। लगभग सभी मंदिरों में सुन्दर सजावट की गयी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने उपवास रख विधिबिधान से पूजा अर्चना किया इसी कड़ी में बगहा एक प्रखंड के टेशरहिया बथुवरिया पंचायत स्थित बाजार बथुवरिया व आसपास के श्रधालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की झांकी निकाली इस दौरान 51कन्याओं ने पारम्परिक परिधानो मे माथे पर कलश लेकर जल भरी की जलभरी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जयकारे से पुरा क्षेत्र गुंजायमान रहा कन्याओं द्वारा लाई गयी गंगा जल से वैदिक मंत्रोचारण के माध्यम से सोमवार को आधी रात भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद विधिवत पूजा अर्चना की गयी गौरतलब हो ग्रामीणों व श्रधालुओं की अपार भीड़ मंदिरों में देखी गयी।

श्री कृष्ण जी कि रुप सज्जा में

Image
एम.ए.हक गोरखपुर: आज दिनांक 30 अगस्त 2021 को जनपद के भव्या पाण्डेय (1वर्ष) पुत्री कुलदीप पाण्डेय युवा समाजसेवी संचालक/प्रदेश अध्यक्ष भारतीय युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर द्वारा जन्माष्टमी को हर्षोउल्लास के साथ मनाया और ईश्वर से नगर वासियो के लम्बी उमर के लिए मनोकामना किये।

संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व छात्र नेता की मौत

Image
अब्दुल्लाह अहमद की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के सेवरही कस्बा वार्ड नं 3 के निवासी पूर्व छात्र नेता धीरज मद्धेशिया उर्फ धीरू को रविवार को पंचर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व छात्र नेता धीरज मद्धेशिया उर्फ धीरू का रविवार को पंचर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकते शव को देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दिये सूचना मिलते ही सेवरही के चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट बहुत तरह के प्रश्न कर रहे है। पुलिस इसकी जाँच में जुटी है। वही जानकारों की बातों पर यकीन करें तो,मृतक ने रात को अपने कुछ मित्रों के साथ पार्टी किया था सुसाइड नोट और पूर्व छात्र नेता की मौत अभी भी संदिग्ध बनी हुई है। बहरहाल जो भी हो मुकामी पुलिस हर एक बिंदु पर नजर रखते हुए विधिक कार्यवाही में जुटी है।संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व छात्र नेता की मौत अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद ...

राजयसभा सांसद व विधायक ने नाव हादसा में मृत परिजनो से मिलकर दिया सांत्वना

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारणबगहा दिनांक 29 अगस्त 2021 को नगर थाना के दीनदयाल नगर घाट पर हुए नाव हादसा में रविवार को मृत परिजनो से मिलने पहुचे राजयसभा सांसद व विधायक ने मृत हुये परिजनों से मिलकर सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं बगहा विधायक राम सिंह ने दिया सांतावना बताते चले कि विगत गुरुवार को दीनदयाल नगर घाट से 21 व्यक्ति नाव पर सवार होकर गंडक नदी पार कर अपनी खेती बारी देखने और पशु के चारा के लिए जा रहे थे जो अचानक बीच मझधार में पहुचते ही नदी में नाव डूब गई थी जिसमे 19 लोगो को स्थानीय लोगो के सहयोग से रेस्क्यू कर बचा लिया गया था वही दो लोगों की नदी में डूब जाने से मौत हो गई जिसकी नाव हादसे में 7 वर्षीय बच्चा छोटे यादव पिता लालजी यादव मंगलपुर अवसानी और 30 वर्षीय विद्या यादव पिता बनारसी यादव दीनदयाल नगर निवासी बलुआ रेता के मुखिया के बड़े पुत्र  की मृतु नदी में डूबने से हो गई थी  इस आशय पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं बगहा के विधायक राम सिंह बनारसी यादव के निवास स्थान पर पहुचे व मृत के परिजनों से मिलकर उनके शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिए। साथ ही ...

श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज,भक्त हर्षोल्लास से मनायेंगे जन्मोत्सव

Image
एम.ए.हक व्रत-उपवासी जन रात 120बजे की पूजा के बाद ही व्रत खोले: पं बृजेश पाण्डेय गोरखपुर: विद्वत जनकल्याण समिति के महामंत्री व युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक संरक्षक ज्योतिषाचार्य पण्डित बृजेश पाण्डेय ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण अष्टमी पर हुआ था भाद्रपद मास की अष्टमी की तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। आज 30 अगस्त दिन सोमवार को जन्माष्टमी का पावन पर्व भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इस दिन भगवान श्रीकृष्ण जी की विशेष पूजा की जाती है। जन्माष्टमी पर भगवान को झूला झूलाते हैं। तथा श्रीकृष्ण जी अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तिथि: 30 अगस्त दिन सोमवार, अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 29अगस्त रात 11:25, अष्टमी तिथि समापन:अगस्त 31 सुबह 01:59, रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ: अगस्त 30 सुबह 06:39, रोहिणी नक्षत्र समापन: अगस्त 31 सुबह 09:44, निशित काल: 30 अगस्त रात 11:59 से लेकर सुबह 12:44 तक अभिजित मुहूर्त: सुबह 11:56 से लेकर रात 12:47 तक गोधूलि मुहूर्त: शाम 06:32 से लेकर शाम 06:56 तक जन्माष...

उपजिलाधिकारी ने अपने सरकारी वाहन से सर्पदंश हुए बच्चे को पहुंचाया अस्पताल

Image
गंगासागर सिंह की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी का प्रशंशा कुशीनगर: दिनांक 28 अगस्त 2021 को शांम 6 बजे खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम महदेवा में साँप काटने की सूचना पर गांव में हलचल मच गया जिसको ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि करन पुत्र राधेश्याम उम्र 09 साल हैं। जिसको सर्प ने काट लिया था जिसका मामला संज्ञान में आते ही उपजिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गाँव में तत्काल ट्रेक्टर भेजकर बच्चे को बाहर निकाला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खड्डा की उदासीनता और बाढ़ छेत्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति तथा 108 एम्बुलेंस को बार बार फोन करने के बावजूद नॉट रिचेबल /आनाकानी को देखते ही बच्चे को उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार ने तत्त्काल अपने सरकारी वाहन में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया तेज़ी से गये रास्ते मे ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दूरभाष से बातकर तत्काल बच्चे की ईलाज के डॉक्टरों की टीम लगाने के लिये अवगत कराया पहुचते ही बच्चे का इलाज प्रारंभ हो गया उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार के इस त्वरित कार्यवाही से बच्चे की नाजुक हालत से अब समान्य हो गयी है। इस दौरान गरीब परिवार को उपजिलाधिकारी द्वारा कुछ...

देशी शराब की भठी से चोरो ने उड़ाये शराब की 90 पेटी और 56,000 हजार रुपये

Image
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के भूलियाँ बाजार के देशी शराब की भठी से चोरो ने रात के समय शराब की भठी का दरवाजा तोड़ कर बंटी बबली की 90 पेटी और नगदी उड़ा कर चलते बने चोरो का हौसला इतना बुलंद था की तरया सुजान थाना 400 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद भी इन्होंने बेखौफ और निडर होकर इस घटना को अंजाम दिया वही चोरो ने भठी में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी डंडे से तोड़ कर नष्ट कर दिया इस घटना की जानकारी देते हुवे भठी के मुनीब ने बताया की आज शाम को ही एक पीकप माल उतरा था और देर रात को चोरो ने दरवाजे का ताला तोड़ कर शराब की 90 पेटी और 56,000 हजार रुपये चुरा कर ले गए भठी के मालिक ने इस घटना की एफआईआर निकट के थाना तरया सुजान में दर्ज करा दी है। वही तरया सुजान की पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश में जुट गयी है। समाचार लिखे जाने तक अभी किसी भी अभियुक्त की पहचान नही हो पायी है। और ना ही किसी की भी गिरफ्तारी हुई है।

पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह के तालाब का मामला मगरमच्छ देख ग्रामीणों में दहशत सूचना पर स्थानीय लोगो ने किया रेस्क्यू

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 28 अगस्त 2021 को बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत  सिकटी एवं भैरोगंज गांव के बीच सरेह में एक मगरमच्छ देख ग्रामीणों में दहसत का माहौल बन गया बताया जाता है कि बगहा के पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह के तलाब स्थित  की  यह घटना शनिवार की है इस मामले के संदर्भ में पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह ने बताया कि तकरीबन 7 फीट का लंबा मगरमच्छ पिछले 4 दिनों से इधर डेरा डाला था वहीं पूर्व विधायक ने बताया कि 2 दिन पूर्व ही इसकी जानकारी रेंज ऑफिसर  मनोज कुमार को दी गई थी  बता दें कि उसकी मगरमछ की उपस्थिति  की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगो मे मिली की देखते ही देखते ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया क्योंकि लोग मवेशियों को अलाव के लिए  आना जाना लगा रहता है। वहीं महिलाएं तथा बच्चे भी उधर जाते रहते है ऐसे में दहशत कायम होना स्वाभाविक बात है लेकिन वही मगरमच्छ की उपस्थिति में अभी तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है तथा ग्रामीणों के अथक प्रयास से मगरमच्छ को रेस्क्यू करने पर काबू पा लिया गया एवं...

15 अगस्त के झंडोत्तोलन की अनियमितता की हुई जाँच

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0चम्पारण दिनांक 28अगस्त 2021 बगहाअनुमंडलअन्तर्गतभैरोगंज पिछले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बगहा दो प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय त्रिभौनी में झंडोत्तोलन में अनियमितता की जाँच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद निराला द्वारा की गई है । इस संदर्भ में पूछने पर उन्होंने बताया के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के आदेश के आलोक में उपरोक्त जाँच की गई है। उल्लेखनीय है। के पिछले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराए गए राष्ट्रध्वज को उक्त विद्यालय में दिन के दो बजे उतार दिया गया था जिसके बाद ग्रामीणों में खलबली और रोष व्याप्त हो गया था मौके की नजाकत को देखते हए इसकी शिकायत भी वरीय पदाधिकारियों से की गई थी उधर इस संदर्भ में विद्यालय के अध्यक्ष ने अपना पक्ष रखते हुये बताया के सुबह विद्यालय में झंडोतोलन के बाद वे राष्ट्रध्वज फहराने के लिए पंचायत भवन चले गये थे लेकिन करीब दिन के दो बजे राष्ट्रध्वज उतार लिया गया था घटना की पुष्टि करते हुए पंचायत की मुखिया शांति देवी ने बताया था के घटना के मद्देनजर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध ...

समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र घुघली तालाब में तबदिल

Image
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की अम्बार योगेन्द्र यादव एवं विनोद वर्मा की रिपोर्ट  महाराजगंज: जनपद के घुघली नगर पंचायत के वार्ड न0 चार मे बना समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र चारों तरफ से पानी से जलमगंन हो चुका है। मरीजो को केंद्र पर जाने का कोई सुरक्षित रास्ता नही है। जिसके कारण दो से तीन फुट गहरा पानी पार करके निदान के लिए एवं टीकाकरण के लिए जाना पड़ रहा है। मरीजो का कहना है। कि मजबूरी है। तो जाना ही पड़ेगा वही लोगों ने जल जमाव के बावजूद टीका करण केंद्र पर भी भीड़ देखने को मिला वैक्सिनेसन सेंटर पर पूछने पर पता चला कि 402 लोगों का आज के तारीख में टीकाकरण हुआ है। इसी क्रम में नगर पंचायत के डी.ए.वी.नारंग इंटर कालेज रोड़ पर एवं कालेज के अंदर भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। कई जगह मेंंन रोड़ पर भी पानी भरा हुआ है। कई लोगों के घरों में पानी भरने से लोग परेशांन एवं लाचार दिखे।

दर्जनों ग्राम पंचायत को जोड़ने वाला प्रमुख सम्पर्क मार्ग घुघली बुज़ुर्ग -बैकुंठी हुआ जमीदोह

Image
योगेंद्र यादव की रिपोर्ट महराजगंज: जनपद के घुघली ब्लाक मे घुघली बुज़ुर्ग से बैकुंठि धाम, घुघली, सिसवा, महाराजगंज, शिकारपुर, गोरखपुर, तथा क्रांति चौक, रायपुर, बिहारी छपरा, कोटवा बाजार, नेबुया नौरंगिया, पडरौंना, एवं विहार तक जाने के लिए एक प्रमुख मार्ग जो घुघली टाउन ए रिया से महज एक किलो मीटर की से दखिन् की तरफ होते हुए घुघली बुज़ुर्ग, सेमरहना, नौका टोला, बीरैचा, बीरैची, कोटवा भगडा, रंगीला चौक, खानपुर, होते हुए कैप्तांनगंज, तक जाता है, का अस्तितव खतरे में है। इस तरह से लगभग कई दर्जन ग्राम पंचायतो से सम्पर्क टूट गया है। इस मेंन सम्पर्क मार्ग का अस्तित्व सैकड़ों साल पुराना है। लोगों का कहना है। कि प्राचीन काल मे घुघली बुज़ुर्ग मे घाट टोला पर बाजार भी लगता था तथा वहाँ के प्राचीन काल के राम जानकी मंदिर पर मेला का भी आयोजन होता था पर आज के समय में इस मेंन सम्पर्क मार्ग के टूटने से लाखों लोगों के आवा गमन प्रभावित हो गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि इसका ततकाल मरमत नहीं कराया गया तो, भारी आंदोलन के तरफ़ जाने को लोग विवश हो जायेंगे एसा विश्वस्त शुत्रो...

पुत्र की दीर्घायु हेतु आज महिलाएं रहेंगी तीन छठ व्रत

Image
एम.ए.हक तीन छठ व्रत में हल से जुती हुई अनाज और सब्जियों का प्रयोग निषेध है: पं बृजेश पाण्डेय गोरखपुर: विद्वत् जनकल्याण समिति के महामंत्री व युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक संरक्षक पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि तीन छठ व्रत आज 28 अगस्त दिन शनिवार को किया जाएगा,इस तिथि को शनिवार दिन भरणी नक्षत्र वृद्धि योग गर करण का संयोग सुखद है। हिंदी पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को बलराम जयंती मनाई जाती है। देश के विभिन्न भागों में इसे हल षष्ठी या बलराम जयंती को अलग-अलग नामों से मनाते हैं। इसे हल छठ, तीन छठ या खमर छठ भी कहते हैं। हलषष्ठी व्रत के लिए शुभ मुहूर्त भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि 27 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को शाम 6.50 बजे लगेगी यह तिथि अगले दिन यानी आज 28 अगस्त को रात्रि 8.55 बजे तक रहेगी पं. बृजेश पाण्डेय ने हलषष्ठी व्रत पूजन विधि को बताते हुए कहे कि माताएं हलषष्ठी का व्रत संतान की लंबी आयु की प्राप्ति के लिए रखती हैं। इस दिन व्रत के दौरान वह कोई अनाज नहीं खाती हैं। तथा महुआ की दातुन करती हैं। हलषष्ठी व्रत में हल से जुती हुई ...

शिवमन्दिर में मिला प्रतिबंधित पशु का मांस

Image
गंगासागर सिंह की रिपोर्ट कुशीनगर: जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर में मिला प्रतिबंधित पशु का मांस आज सुबह करीब 06:00 बजे सुबह मंदिर के पुजारी सो कर उठे तो देखा कि मंदिर परिसर में प्रतिबंधित पशु का मांस रखा गया है। इसका सूचना हिंदू समाज के अध्यक्ष कोहरगड्डी संजय गुप्ता व हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील प्रभारी अशोक सिंह को बताया अशोक सिंह मंदिर पहुंच तत्काल खड्डा थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दिए बाद में धीरे धीरे गांव के तमाम लोगों की भीड़ इक्कठी हो गई मंदिर परिसर में मांस देखकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों  ने बताया कि साल में एक बार जरूर ऐसे असमाजिक तत्वों द्वारा हिंदुओ के धर्म स्थल पर ऐसा जरूर किया जाता है। पिछले साल कालीमंदिर परिसर में फेंका गया था प्रतिबंधित पशु का मांस ऊसके 4 या 6 महीने पहले लोचन चौहान के दरवाजे पर फेंका गया था उसके पहले सुरेश चौहान के दुकान के सामने ऐसे कही न कही हर साल असमाजिक तत्वों द्वारा मांस फेंका जाता है। खड्डा प्रभारी निरीक्षक आर.के. यादव ने बताया कि ऐसे असमाजिक तत्वों में सलिप्त लोगो के...

आग लगी में लाखों की संपत्ति हुई खाक गाय बछड़े समेत बाइक बना आग का ग्रास

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 26 अगस्त 2021 को बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में विगत रात अचानक आग लगने से दो बकरियां और 3 बकरे जलकर मर गए साथ ही दुधारू गाय बछड़े समेत आंशिक रूप से जल गई वही आसपास रखी सेंटरिंग के लिए रखी लकड़ी और मोटरसाइकिल भी जल कर खाक हो गया यह  घटना बांसगांव मंझरिया पंचायत के परसौनी गांव के तूफानी राम पिता हरिराम के पशुओं के बखान में आग लगने से हुई घटना रात के करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है सबसे पहले आग का लगना तूफानी राम का मझला बेटा मुकेश कुमार के द्वारा देखा गया और देखते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा उसकी आवाज सुनकर अगल बगल के गांव के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा वही मुकेश कुमार ने एक दुधारू गाय जो 12 लीटर दूध देती थी उसे किसी तरह से खोलकर बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था तभी जलता हुआ फूस गाय के शरीर पर गिर गया जिससे गाय अंधजली हो गई साथ में उसका बछड़ा भी अधजला हो गया वही आग लगने से लगभग लाखों रुपए की क्षति बताई जा रही है आग कैसे लगा इसका खुलासा अभी तक भी नहीं हो पाया है इस बाबत...

नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभाओं में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही है धज्जियां

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट परशुरामपुर में गंदे पानी का जमावड़ा लग जाने के कारण एक मासूम की हो गई है मृत्यु ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों ने सफाई कर्मियों को ग्राम सभा में न आने का लगाया लगाया आरोप सफाई कर्मियों पर यह भी आरोप है कि उच्च स्तर के अधिकारियों से मिलकर बिना सफाई किए करा लेते हैं पेमेंट कुशीनगर: जब से देश के अंदर बीजेपी की सरकार आई है उस वक्त से पूरे देश में साफ सफाई को लेकर बीजेपी ख़ज़ाने खोल रख्खी है और शासन प्रशासन को इसके लिए उजागर करते रहती है इतना ही नहीं भारत सरकार के प्रमुख योजनाओं में स्वच्छ भारत अभियान सबसे मुख्य योजना है और इस योजना का गांव गांव में पहुंचाने का कार्य सरकार ने किया है मगर कुछ सरकार के ही कर्मचारी और प्रतिनिधि इतने महत्वपूर्ण योजना को मिट्टी में मिलाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं क्योंकि लाखों करोड़ों रुपए जिस योजना में खर्च हो रहे हो जिस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार ने लाखों सफाई कर्मियों का जाल बिछाया हो उस योजना को अगर नाकाम बनाया जा रहा है तो इस पर सरकार के ऊपर भी सवाल उठना लाजमी है क्योंकि करोना कॉल के अंदर सरकार जो पूरी तरह से वि...

सफाईकर्मी की लापरवाही का नतीजा भुक्त रहे ग्राम सभा के लोग आने जाने वाले राहगीर

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा चखनी भोज छपरा मे सफाईकर्मचारीयों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। ऐसा ही मामला भूमिहारी पट्टी से मलाही पट्टी तक जाने वाली  मुख्य मार्ग नहर के राश्ते चलना दुसबार हो गया है एक गाड़ी तो गाड़ी कोई पैदल भी नहीं चल सकता राहगीर काफी कठिन परिश्रम से ही और भय से ही गुजरते हैं नहर के चारों तरफ नरकटो का जाल बिछा हुआ है  इसमें से कोई भी जानवर निकल सकता है और किसी को भी घायल कर सकता इसी के चलते आने जाने वाले राहगीरों का  बंद हो चुका है अगर कोई चला भी जाता है तो उनको डर सताता रहता है कि अगर इधर से हम गाड़ी लेकर जा रहे हैं अगर उधर से कोई गाड़ी आ गई तो साइड देने के लिए भी जगह नहीं है। जबकि इस विषय में एक बार सफाई कर्मचारी को सूचित किया गया तो उन लोगों ने कुछ ही दूर का बिछा हुआ नरकट  काटकर रास्ते में ही गिरा दिए जबकि अभी तक चारों तरफ नरकटो का जाल बिछा हुआ है। जबकि सफाई कर्मचारियों के द्वारा बार -बार अनासुनी की जा रही है लेकिन इस पर ध्यान नहीं दी जा रही है ग्राम सभा के मनीष कुमार प्रमोद गोंड न...

फर्जी लूट का षडयंत्र रचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
अरमान अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के जटहां बाजार स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 10 अगस्त को हुए छिनैती का पर्दाफाश करते हुए जटहां बाजार थाना अध्यक्ष नंदा प्रसाद ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर से मोहम्मद कैफ पुत्र साकिर सिद्दीकी ग्राम नंदलाल छपरा द्वारा थाना जटहां बाजार में तहरीर दिया गया कि वह सहज विकास निधि में मुनीम था तथा वसूली करके वापस जा रहा था कि रास्ते में चार अज्ञात लोगों ने उसे मारपीट कर पैसा लूट लिया जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 100/ 2021 धारा 394 पंजीकृत कर थानाध्यक्ष ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष जटहा बाजार ने मामले का सफल अनावरण करते हुए मोहम्मद कैफ पुत्र साकिर सिद्दीकी साकिय नंदलाल छपरा थाना जटहां बाजार को खेसिया खांखर टोला प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया उसके निशानदेही पर पुलिस को उसके घर से ₹17635 नकद बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों को 100/2021 धारा 408/ 411 दर्ज कर जेल भेज दिया अभियुक्त की ...

भैरोगंज में बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाने से उपभोक्ता परेशान

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0चम्पारण दिनांक 25 अगस्त 2021 को बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज के वार्ड नम्बर चार स्थित बिजली का ट्रांसफॉर्मर बीते मंगलवार की अहले सुबह जल गया इस ट्रांसफॉर्मर से रिहायशी ईलाके सहित भैरोगंज पुलिस स्टेशन को भी बिजली की आपूर्ति होती थी जो अब बाधित है। गर्मी और उमस से आम आदमी से लेकर थाने के पुलिसकर्मी तक बेहाल हैं। घरों में लगे तमाम इनवर्टर की बैटरियां भी डिस्चार्ज हो गई अतः गत रात्रि पूरा इलाका अंधेरे में डूबा रहा उधर इस समस्या के बावत स्थानीय बिजली मिस्त्री दिनेश प्रसाद ने बताया के सम्भवतः एक या दो रोज में बिजली का ट्रांसफार्मर आएगा उसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

मुडली गांव में जल जमाव से स्थानिय ग्रामीण परेशान

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 24 अगस्त बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के नदवा मुड़ली पंचायत के वार्ड नंबर 3 मे जल जमाव से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण असगर मिया के लगभग 100 मीटर पक्की दीवार गिर जाने से काफी क्षति हुई है। वही स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर किया नाला निर्माण की मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है। कि जल जमाव से गंभीर बीमारी होने की संभावना बनी हुई हैं। मौके पर वार्ड सदस्य खुर्शेद आलम, असगर अली, मदन यादव, सरफुद्दीन अंसारी, सुरेश प्रसाद आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।

बकरी चराने गई दो बच्चियाँ की पानी में डूबने से हुई मौत

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 25 अगस्त 2021 को मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बेलवा राय पंचायत के नरियरवा अनुसूचित जाति बस्ती के दो बच्चियाँ बकरी चराने गई घोघा चुनने के दौरान गढे में डूबने से हुई मौत सेमरा के गिद्दा गाँव के करीब पानी से भरी गया में दोनों की पैर फिसल गई और मौके पर ही मौत हो गई ग्रामीणो के द्वारा तुरकौलिया थाना को सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।

विकास खण्ड घुघली एवं नगर पंचायत की विकाश की व्यवस्ता हुई हवा हवाई

Image
महराजगंज से कुशीनगर जनपद को जोड़ने वाला मार्ग योगेंद्र यादव की खास रिपोर्ट महाराजगंज: जनपद के घुघली विकास खण्ड एवं घुघली नगर पंचायत के अंतर्गत हाल है। ये सड़क, और नालियों की हर गांवों में कहीं सड़क की दुर्दशा है। तो कहीं नालियों की खस्ता हाल है। विभिन्न ग्राम पंचायत के भ्रमण करने पर कई जगह तो पैदल चलना भी मुश्किल है। ग्राम पंचायत चुवनी, घुघली बुज़ुर्ग मे तो कई जगह रोड पर गढ्ढे, इस कदर है। कि रोड़ पर चलना मतलब हाथ पैर तुडवाने जैसा लगता हैं। साथ ही नालियों की भी वही हाल है। जहाँ है। वहाँ सफाई नहीं और जहाँ नहीं वहाँ रोड़ पर पानी का जमावड़ा लगा हुआ है। कई जगह तो रोड पर इतना कटान है। कि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और वारिस का महीना तो मानो जमीन मे चाद, तारे दिखा दे रहा है। ऐसा ही कुछ हाल सुभाष चौक से महज 50 मीटर की दूरी पर बैकुंठी रोड़ से नौरंगिया कोटवा रोड़ को जोड़ने वाली लिंक सड़क लगभग 200 मीटर की है। का है। जिसके रोड़ पर बड़े बड़े गढ्ढे बन चुके है। एवं नालियों की भी कोई व्यवस्ता नही है। जिससे लोगों का बुरा हाल है। ऐसा ही कुछ हाल नौरंगिया ...

पुत्र की दीर्घायु हेतु 28 अगस्त को महिलाएं रहेंगी तीन छठ व्रत

Image
एम.ए.हक तीन छठ व्रत में हल से जुती हुई अनाज और सब्जियों का प्रयोग निषेध है: पं. बृजेश पाण्डेय गोरखपुर: विद्वत् जनकल्याण समिति के महामंत्री व युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक संरक्षक पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि तीन छठ व्रत 28 अगस्त दिन शनिवार को किया जाएगा,इस तिथि को शनिवार दिन भरणी नक्षत्र वृद्धि योग गर करण का संयोग सुखद है। हिंदी पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को बलराम जयंती मनाई जाती है. देश के विभिन्न भागों में इसे हल षष्ठी या बलराम जयंती को अलग-अलग नामों से मनाते हैं। इसे हल छठ, तीन छठ या खमर छठ भी कहते हैं। हलषष्ठी व्रत के लिए शुभ मुहूर्त भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि 27 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को शाम 6.50 बजे लगेगी. यह तिथि अगले दिन यानी 28 अगस्त को रात्रि 8.55 बजे तक रहेगी. पं. बृजेश पाण्डेय ने हलषष्ठी व्रत पूजन विधि को बताते हुए कहे कि माताएं हलषष्ठी का व्रत संतान की लंबी आयु की प्राप्ति के लिए रखती हैं। इस दिन व्रत के दौरान वह कोई अनाज नहीं खाती हैं। तथा महुआ की दातुन करती हैं। हलषष्ठी व्रत में हल से जुती हुई अना...

परसौनी में खाद दुकानों पर लंबी कतारें किसान परेशान

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 23 अगस्त 2021 को चौतरवा यूरिया खाद के लिए किसान बेचैन हैं। जहां खाद उपलब्ध है। वहां दुकानों पर किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं। यह नजारा प्रखंड बगहा एक के परसौनी चौक पर देखने को मिला एक से दो बोरा खाद के लिए किसान घंटों लाइन में खड़े रहने को विवश हैं। स्थिति यह है। कि किसान खाद के लिए कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं। किसान कभी खेतों में अपनी धान की फसल तो कभी खाद के लिए दुकान देख रहे हैं। जिले की 90 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। चाहे किसान हो या मजदूर, कृषि को आमदनी का मुख्य जरिया मानते हैं। जिले में धान की फसल अच्छी होती है। इस कारण किसान इस फसल को लेकर जागरूक रहते हैं। इस वर्ष अच्छी बारिश हुई और समय से खेतों में धान की रोपनी की गई लेकिन, अभी स्थिति यह है। कि यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। सोमवार को यूरिया परसौनी चौक पर 300 बोरा आया था मगर लोगो के भीड़ को देखते हुए प्रशासन की सहायता से लोगों को यूरिया खाद का वितरण किया गया वही काफी किसान निराश होकर घर लौट गए वही यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान काफी परेशान है।

कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर मिलेगा अनुदान

Image
एम.ए.हक कृषि यंत्रों पर 24 व कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु 26 अगस्त से होगी बुकिंग--उप निदेशक कृषि कुशीनगर: दिनांक 23 अगस्त 2021 को उप निदेशक कृषि बी0आर0 मौर्य ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा एस0 एम0 ए0 एम0, एन0एफ0एस0 एम0, एन0 एफ0 एस0 एम0, (ओएस) एवं बी0 जी0 आर0 ई0 आई0 योजनांतर्गत कृषि यंत्रों यथा पम्पसेट, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, रोटावेटर, पावर चैफ कटर, हैरो, कल्टीवेटर मिनी राइस मिल, पावर टिलर,थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम, आलू खुदाई मशीन इत्यादि में से कोई एक कृषि यंत्र लेने पर कृषि यंत्रों के मूल्य का 50 प्रतिशत तथा कस्टम हायरिंग सेंटर पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाना है। इसमे समस्त यंत्रों के कृषि एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए ग्रामीण उद्यमी,(कृषक उद्यमी एवं युवा उद्यमी) पंजीकृत किसान समिति, कृषि उत्पादक संघ, (एफ0पी0ओ0) पंजीकृत एन0 आर0 एल0 एम0 समूह लाभार्थी होंगे उप निदेशक कृषि ने बताया कि कृषि यंत्र प्रथम आवक,प्रथम पावक के सिद्धांत पर निर्धारित लक्ष्यों की सीमा तक वितरित किया जाना है। इस हेतु विभागीय पोर्टल   www.upagriculture.com  पर यंत्र अनुदान हेतु टोकन निकालें। लिंक...

उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या का आगमन 25 अगस्त 2021 को

Image
एम.ए.हक मा0 सदस्या द्वारा महिला जनसुनवाई सहित अन्य कार्यक्रम की जाएगी आयोजित कुशीनगर: दिनांक 23 अगस्त 2021 को जिला प्रोबेशन अधिकारी कल्पना जायसवाल ने बताया की उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के आदेश के अनुपालन के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद के पात्र बच्चों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाए जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से दिनांक 25 अगस्त 2021 को जागरूकता शिविर का आयोजन व महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस रवींद्र नगर धूस पडरौना कुशीनगर में होना सुनिश्चित है। आयोग द्वारा जनपद कुशीनगर में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजना विषय जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई दिवस में प्रतिभाग करने के लिए महिला आयोग की सदस्या श्रीमती संगीता तिवारी का जनपद मे आगमन होगा इस क्रम में उक्त कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी के रूप में उप जिलाधिकारी पडरौना सदर को नामित किया गया है।

सड़क निर्माण को लेकर धरना दे रहे सपाई गिरफ्तार पुलिस के बल पर आवाज दबा रही है सरकार

Image
अरमान अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के तमकुहीराज से सिसवा नाहर को जाने वाली सड़क का हाल खस्ता हो जाने को लेकर अनशन कर रहे मोहन तिवारी को शनिवार की रात्रि गिरफ्तारी के बाद सोमवार को धरना प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया सपाइयों की गिरफ्तारी की लोगो ने निंदा की है। तमकुहीराज से सिसवा नाहर को जाने वाली सड़क का हाल बेहद खराब है। सड़क में गड्ढा है या गढ्ढे में सड़क यह कहना बेईमानी होगा कुछ दिनों से इस सड़क को लेकर मोहन तिवारी के द्धारा धरना प्रदर्शन शुरू किया था लेकिन शनिवार की रात्रि पुलिस ने मोहन तिवारी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया था सोमवार को सपा नेता मधुरश्याम राय के अगुवाई में दनियाडी में सड़क निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन शुरू हुआ था कि उपजिलाधिकारी ए0आर0 फारूकी ने भारी पुलिस बल के साथ धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुच कर सपाइयों को गिरफ्तार करवा लिया तथा तरयासुजान थाना भेज दिया मधुरश्याम राय ने गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताया गिरफ्तारी देने वालो में जिला सचिव जाकिर हुसैन, गोरख निषाद, चौधरी आनंद सिंह यादव, मंसूर आलम, हरेराम कुशवाहा, अशोक यादव, प्...

ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय ने घर पर ही विधि विधान से किये श्रावणी उपाकर्म एवं सप्तऋषि पूजन

Image
एम.ए.हक श्रावणी उपाकर्म करने से मिलती है सभी पापों से मुक्ति: पं. बृजेश पाण्डेय गोरखपुर: आज दिनांक 22 अगस्त दिन रविवार को विद्वत जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री व युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक व संरक्षक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय ने अपने आवास राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम मे विधि विधान पूर्वक श्रावणी उपाकर्म एवं सप्तऋषि पूजन किये. इस दौरान पं.बृजेश पाण्डेय ने श्रावणी उपाकर्म मे स्वयं मत्रोच्चार करते हुए पीली मिट्टी,भस्म,गाय का गोबर, काला तिल, अच्छत,फूल,कूशा,चिचिहिड़ा तथा पंचगब्य आदि एकत्रीत कर सर्वप्रथम आचमन कर पवित्री धारण करते हुए हाथ में अच्छत् फूल लेकर हेमाद्रि संकल्प किये तत्पश्चात पंचगब्य प्राशन किये एवं मिट्टी, गोबर, भस्म आदि से स्नान कर कूशा,चिचिहिड़ा से मार्जन किये तथा पुनः गायत्री मंत्र तथा सूर्य नमस्कार किये एवं तत्पश्चात देव तर्पण,ऋषि तर्पण,पितृ तर्पण,भीष्म तर्पण कर पुनः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहन कर कुश से सप्तऋषियों का स्वरुप निर्मित कर पूजा करते हुए पंचोपचार व षोड़शोपचार किये और फल,मिठा एवं वस्त्र आदि सप्तऋष...

हर्षोउलास के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार

Image
योगेंद्र यादव की खास रिपोर्ट रक्षा बंधन की मची धूम महाराजगंज: जनपद के घुघली समेत पुरे गोरखपुर मण्डल में भाई और बहन के इस रक्षा बंधन के पर्व को बहुत ही हर्षोउलास के साथ मनाया गया पुरे मण्डल में रक्षा बंधन तथा गिफ्ट की दुकानें सजी नजर आयी, और भाई एवं बहनों के चेहरे पर खुशी पुन: देखने ही बन रहा था, क्योकि कोरोना काल में लोगों ने खुल कर जीना है भूल गए थे, पर राखी का ऐ त्योहार कोरोना पर भारी नजर आ रहा था कुछ लोग से पूछने पर कि अब कोरोना से डर नही लगता है। क्या लोगों का जबाब था, अब लोगों को टीका लगना शुरु हो गया है। तो डर भी धीरे धीरे भग रहा है l कुछ लोग का कहना है। कि अब ऐसे ही जीना सीखना पड़ेगा सब मिलाकर डर के आगे जीत है। कि बात चरितार्थ ही लग रही हैं l

बिहार पंचायत चुनाव जिले में 24 अगस्त को लागू हो जाएगी आदर्श आचार संहिता

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 20 अगस्त 2021 को पटना राज्य निर्वाचन आयोग की अनुशंसा के आलोक में विभिन्न पदों के लिए 11 चरणों में चुनाव के लिए मंत्रीपरिषद की स्वीकृति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी हलचल तेज हो गई है। चुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की जाएगी इसी के साथ उसी दिन से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी अधिसूचना के बाद जिले में प्रखंडवार अलग-अलग चरणों में चुनाव कराए जाएंगे मंत्रिपरिषद से हरी झंडी के बाद चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इस जंग में ताल ठोकने की इच्छा रखने वालों की चहलकदमी बढ़ने लगी है।

हाइवे पर जलजमाव के चलते स्कार्पियों पलटी चार घायल

Image
अरमान अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के जोकवा बाजार के अंतर्गत तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के मधुरिया पुलिस चौकी के सामने हाइवे पर शनिवार को जलजमाव के चलते तेज रफ्तार स्कार्पियों पलट लोहे की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन पर चली गई।जिसमें सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई स्कार्पियों में सवार चार ब्यक्ति घायल हो गए।एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पटहेरवा थानाक्षेत्र के गांव भटवा निवासी उमर अंसारी 30 व मिट्ठू अंसारी 25 बर्ष अपने रिश्तेदार समरुल्लाह अंसारी 40 बर्ष के इलाज के लिए स्कार्पियों से कसया जा रहे थे मधुरिया पुलिस चौकी के सामने हाइवे पर जलजमाव के चलते वह अनियंत्रित होकर हवा में उछलते हुए लोहे की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन पर जाकर पलट गई जिसमें चालक सैयद अंसारी 23 बर्ष सहित सभी लोग घायल हो गए आवाज सुन पुलिस मौके पर पहुंच सभी घायलों को फाजिलनगर सीएचसी पर उपचार हेतु भेज दिया।प्राथमिक उपचार के बाद समरुल्लाह को गम्भीरावस्था में मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया शेष घायल उपचार के बाद घर चले गए।

चौतरवा मे सांसद व विधायक ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का किया शुभारंभ

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 20 अगस्त 2021 को बगहा प्रखंड एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत मे शुक्रवार को प्रधान-मंत्री गरीब कल्याण का शुभारंभ की गई शरणार्थी कॉलोनी चौतरवा कामन प्लांट में उक्त योजना का शुभारंभ सांसद व विधायक ने राशन वितरण कर किया। गरीबों के बीच राशन का वितरण राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं बगहा जिलाध्यक्ष सह विधायक राम सिंह ने गरीबों के बीच झोला एवं राशन का वितरण कर इस योजना का शुभारंभ जिला में किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों के सहयोग मे हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि बाढ बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग काफी परेशान हैं। सरकार वैसे लोगों के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया है। ताकि लोगों को उक्त योजना के तहत राशन मुहैया कराई जा सके। सांसद एवं विधायक ने केन्द्र सरकार व सुबे की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने की अपील कार्यकर्ताओं से किया। कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने गरीबों के उत्थान एवं समुचित विकास के लिए कृतसंकल्पित है...

डा0 कैलाश पासवान भारतीय पंचशील पार्टी कुशी नगर के किये गए जिलाध्यक्ष नियुक्त

Image
डॉ0 अलाउद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: भारतीय पंचशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं पूर्व मंत्री राजबहादुर जी द्वारा डा0 कैलाश पासवान पुत्र स्व अवध प्रसाद निवासी ग्राम भेलया पोस्ट चंदरौता जनपद कुशीनगर की निष्ठा एवं कर्मठता को देखते हुए जनपद कुशीनगर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

जन संदेश आशीर्वाद यात्रा मे उमड़ा जनसैलाब जगी विकाश की उम्मीद

Image
योगेंद्र यादव एवं विनोद वर्मा की रिपोर्ट जन आशीर्वाद यात्रा मे भाग लेते  1 बजे दोपहर महाराजगंज: जनपद के विकास खण्ड़ घुघली मे सुभाष चौक सिसवा रोड़ पर आज दिनांक 18 अगस्त 2021 को माननीय राज्य वृत्त मंत्री केंद्र सरकार, पंकज चौधरी जी का स्वागत मे हजारो की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़ कर सिरकत की मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर लोगों ने बधाई दी तथा देश के प्रधानमन्त्री जी के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा शुरु की जिसमे विभिन्न क्षेत्रों निचलौल, सिसवा, घुघली, चैनपुर, भुवना, पटखउली, जखीरा आदि क्षेत्र का दौरा किया घुघली मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर सिरकत की जिसमे घुघली से नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश जयसवाल ने अपने तरफ से माननीय मंत्री जी के आगमन पर स्मृति चिन्ह् देकर तथा फूलों की माला पहना कर स्वागत किया तथा पनीयरा विधायक ज्ञानेंद्र् सिंह, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख शरवन सिंह, भूत पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, जनार्धंन् गुप्त, समाज सेवी सीताराम पाण्डेय, राधेश्याम, हेमंत गुप्त, संजय पाण्डेय, शैलेश गुप्त, आदि हजारो की संख्या में लोगों न...

रक्षा बंधन के त्योहार पर बन रहा है शोभन योग : पं.बृजेश पाण्डेय

Image
एम.ए.हक रक्षाबंधन 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जायेगा गोरखपुर: भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री तथा युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक व संरक्षक पं.बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया 22 अगस्त दिन रविवार को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन, श्रावणी उपाकर्म व संस्कृत दिवस हर्षोल्लास केे साथ मनाया जायेगा भाई - बहन का यह त्योहार हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाइयों के हाथों पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को हमेशा रक्षा और साथ देने का वचन देते हैं। और एक उपहार भी देते हैं। शास्त्रों के अनुसार, पूर्णिमा का संबंध माता लक्ष्मी से है। अगर इस दिन कुछ उपाय करेंगे तो रक्षा बंधन का यह पर्व सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। साथ ही माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है। कई क्षेत्रों में तो रक्षाबंधन के दिन ग्रह दोष संबंधी निवारण भी किए जाते हैं। इस वर्ष रक्षा बंधन के त्योहार पर शोभन योग बन रहा है राखी बांधने के लिए 12 घंटे का मुहूर्त है। इस तिथि पर भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान रखा जाता है। भद्राकाल और राहुकाल में...

जिला योजना समिति के सदस्य निर्वाचन हेतु नामित किये गए सहायक निर्वाचन अधिकारी

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 19 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) एस0 राजलिंगम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र में निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्य का निर्वाचन जो माननीय न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित ना हो कराए जाने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति नियुक्त किया जाता है। जो सौंपे गए दायित्व को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे। 1. श्री रामकेश यादव- अपर उपजिलाधिकारी पडरौना कुशीनगर 63 94 52 25 13  आवंटित कार्य का विवरण  आरक्षित वर्ग -10  अनारक्षित वर्ग महिला- 05 2. श्री राकेश कुमार सिंह-  अपर उपजिलाधिकारी हाटा कुशीनगर -  94 156 89 924  आवंटित कार्य  अनुसूचित जाति 03, अनुसूचित जाति महिला-02  अन्य पिछड़ा वर्ग 05, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 02

दिव्यांग मतदाताओं से सम्बंधित नामित किये गए नोडल अधिकारी

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 19 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु जनपद स्तर पर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। जनपद स्तरीय PWDs के नोडल अधिकारी श्री सुनहरी लाल ,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर -9076600544 व ईमेल-  dhwokushinagar@gmail.com  है।  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम इस प्रकार है।  329- खड्डा, 330 -पडरौना, 331- तमकुहीराज,  332- फाजिलनगर,  333- कुशीनगर, 334- हाटा,  335- रामकोला अ0 जा0  इन सभी जगह विधानसभा वार नामित दिव्यांग नोडल अधिकारी संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी होंगे, फाजिलनगर के दिव्यांग नोडल अधिकारी जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी हैं।  इस क्रम में उप जिलाधिकारी खड्डा का मोबाइल नंबर 9454416287 ईमेल-  Vrc329khadda@gmail.com , उप जिलाधिकारी पडरौ...

धान खरीद हेतु नामित किये गए प्रभारी अधिकारी

Image
एम.ए.हक 19 अगस्त सूचना विभाग  कुशीनगर: दिनांक 19 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि अपर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के शासन के पालन के अनुक्रम में  खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान खरीद हेतु समय सारणी निर्गत की गई है। जिसके अनुपालन में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जनपद कुशीनगर में धान खरीद हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  कुशीनगर को प्रभारी अधिकारी नामित किया जाता है । समय सारणी के अनुसार समस्त अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा समय-समय पर धान खरीद की समीक्षा करते हुए अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराएं इस क्रम में प्रभारी अधिकारी धान खरीद जनपद कुशीनगर के संपर्क नंबर है। कार्यालय-  05564-240205  आवास- 05564-240487  मोबाइल नंबर-  9454417616

जजशिप कुशीनगर स्थित सभी न्यायालय अब शनिवार को भी खुलेंगे-प्रभारी जनपद न्यायाधीश

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 19 अगस्त 2021 को प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्री राजेश उपाध्याय ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुपालन में जजशिप कुशीनगर स्थित न्यायालयों के कार्य करने के संबंध में निम्न प्रकार से आदेश पारित किया जाता है। 1. अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र के प्रकाश में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रत्येक शनिवार और रविवार को न्यायालय बंद रहने से संबंधित आदेश को वापस ले लिया गया है। इस कारण अब नियमानुसार शनिवार को भी न्यायालय कार्य कोरोना काल के पूर्व की भांति संपादित होगा। 2. माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र के प्रकाश में पूर्व में जारी आदेश शनिवार को न्यायालय खुलने से संबंधित है। को छोड़कर अन्य समस्त बिंदुओं के संबंध में प्रभावी रहेगी। 3. नोडल ऑफिसर कंप्यूटर को निर्देशित किया जाता है कि वे दिन प्रतिदिन की कार्यवाही रिपोर्ट माननीय उच्च न्यायालय स्थित सीपीसी के कार्यालय में प्रेषित कराना सुनिश्चित करें कसया स्थित कंप्यूटर अनुभाग के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया जाता है। कि वे दिन प्रतिदिन की ...

बिहार में कोई भी निजी प्राइवेट स्कूल बिना सरकार से स्वीकृति अनुमति लिए नहीं हो सकेंगे संचालित

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: प्रदेश में अब पहली से आठवीं तक का कोई भी निजी प्राइवेट प्रारंभिक स्कूल बिना सरकार से स्वीकृति अनुमति लिए नहीं हो सकेंगे संचालित सरकार से प्रस्वीकृति लेने के लिए शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को पांच माह का समय दिया है। 31 दिसम्बर 2021 के बाद किसी भी निजी स्कूल का संचालन बिना प्रस्वीकृति के नहीं हो सकेगा इसके साथ ही जिन विद्यालयों को संचालन की प्रस्वीकृति पहले से सरकार से ऑफलाइन माध्यम से मिली हुई है। उनके लिए भी सख्ती की गयी है। ऐसे स्कूलों को अपने सारे डाक्यूमेंट सरकार के वेबपोर्टल पर आनलाइन अपलोड करने होंगे इसके लिए इन स्कूलों को दो माह का समय दिया गया है। शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को निजी प्रारंभिक स्कूलों के संचालन को लेकर निर्देश जारी किये हैं। गौरतलब है। कि बिहार समेत देशभर में 6 से 14 साल के बच्चों के लिए अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा अधिकार कानून 2009 लागू है। इसको लेकर बिहार में बच्चों के मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली - 2011 प्रभावी है। अधिनियम 2009 की धारा 18 एवं अधिनियम 2011 के नियम 11 के प्रावधानों के तहत र...

भारत और अफगानिस्तान के बीच किन-किन सामानों का होता है। आयात-निर्यात, यहां देखें लिस्ट इसपर क्या पड़ेगा असर

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट भारत और अफगानिस्तान के बीच किन-किन सामानों का होता है। आयात-निर्यात यहां देखें लिस्ट इसपर क्या पड़ेगा असर भारत-अफगानिस्तान के बीच व्यापारिक रिश्ते काफी समृद्ध रहे हैं. तालीबान संकट के बाद रिश्ते कैसे रहेंगे इस पर संशय है. ऐसे में जानना जरूरी है कि किन-किन सामानों का दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात होता है। भारत और अफगानिस्तान के बीच किन-किन सामानों का होता है आयात-निर्यात, यहां देखें लिस्ट भारत और अफगानिस्तान का झंडा (फाइल फोटो) नई दिल्लीः अफगानिस्तान पर एक बार फिर से तालिबानियों ने कब्जा जमा लिया है। जिसके बाद वहां राजनीतिक संकट गहरा गया है। वहीं अफगानिस्तान की धरती पर जारी संकट के बीच भारत की सुरक्षा एजेंसियां और चौकन्ना हो गया है। अफगानिस्तान में उभरे राजनीतिक संकट के बीच भारत को कई मोर्चे पर सतर्क रहना पड़ेगा वहां के मौजूदा हालत के कारण दोनों देशों के बीच सामरिक के अलावे व्यापारिक रिश्तों पर भी असर पड़ सकता है। तालीबानियों के कब्जे के बाद दोनों देशों के बीच कई साल से जारी दोस्ती में दरार आने की आशंका बनी हुई है। दोनों देशों के बीच पिछले कई साल...

बिहार में शिक्षा मंत्री बोले :बिना एनओसी के कोई भी प्राईवेट स्कूल का नहीं होगा संचालन

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों का संचालन करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के निजी स्कूलों में आधारभूत ढांचे की जांच को लेकर सूबे की सरकार ने कमर कस ली है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस सन्दर्भ में एक बड़ी बात कही और उन्होंने बताया कि एनओसी के बिना किसी भी प्राइवेट स्कूल का संचालन नहीं किया जायेगा. यानी कि वैसे स्कूलों को बंद कर दिया जायेगा बिहार में स्कूली शिक्षा की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि कि सीबीएसई के मान्यता देने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। सीबीएसई अब किसी भी नए परिवाते स्कूल को मान्यता उसकी पढ़ाई लिखाई की गुणवत्ता यानि कि लर्निंग आऊटकम के आधार पर ही देगी इसके लिए बिहार के प्राइवेट स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर को जांचने का नीतीश सरकार को सौंपा गया है। नीतीश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि प्राइवेट स्कूलों में फी को लेकर की जा रही मनमानी पर भी सरकार की नजर रहेगी और जरूरत पड़ी तो ऐसे स्कूलों की मान्यता रद करने की भी कार्रवाई की जाएगी. बिहार के स्कूलों क...

एक महीने के अंदर हो गया तीन बच्चों की मौत

Image
गंगासागर सिंह की रिपोर्ट मस्तिक ज्वर ने ले लिया नन्हे मुन्ने धर्मा का किलकारी घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल कुशीनगर: जिले के खड्डा तहसील के अंतर्गत रामपुर जंगल गांव में जितेंद्र जायसवाल के पुत्र धर्मा 2वर्ष को मस्तिक ज्वर ने ले लिया जान रामपुर जंगल गांव में ही एक  महीने में तीन बच्चे मौत के गोद में समा गए तीनों की मौत गंभीर बीमारी के कारण हुआ है लोगो का कहना है गांव में गंदगी फैली हुई है शासन प्रशासन जिम्मेदार विभाग कर्मचारी मौन है। अगर ऐसा ही रहा तो आगे और तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

बिहार के विभिन्न शहरोंऔर गांवों में बाढ़ का प्रकोप, उत्‍तर बिहार में हालात बेकाबू

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार में बाढ़ की भयावहता लगातार जारी है. पटना से लेकर कहलगांव तक गंगा  उफनाई हुई है. गंगा हाथीदह के बाद भागलपुर में भी जलस्तर के पुराने रिकॉर्ड को पार कर चुकी है। भागलपुर में गंगा का इस्माइलपुर-बिंदटोली बाया तटबंध 10 मीटर की चौड़ाई में टूट गया है, जिसे जल संसाधन विभाग के इंजीनियर बंद करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वैसे पटना में गंगा का जलस्‍तर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. इलाहाबाद से बक्सर तक यह नदी तेजी से उतर रही है. पुनपुन नदी के जलस्‍तर में भी कमी हो रही है. सोन नदी अभी भी लाल निशान के ऊपर बह रही है। उत्तरी बिहार की नदियां भी उफान पर हैं. कोसी, गंडक, बागमती और कमला सहित कई दूसरी नदियां उफान पर हैं. खगड़िया में कोसी लाल निशान से सवा 2 मीटर ऊपर चली गई है. गोपालगंज में गंडक नदी लगभग 34 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बागमती मुजफ्फरपुर में 111 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है तो सीतामढ़ी में भी 150 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर चली गई है. कमला नदी झंझारपुर में लगभग ढाई मीटर ऊपर बह रही है, जबकि जयनगर में यह नदी खतरे के निशान से 45 मीटर ऊपर ...

400 लोगों का कोविड-19 का हुआ टीकाकरण

Image
अरमान अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के जटहा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत बिशनपुरा विकास खंड के ग्राम सभा बेतिया में मंगलवार को कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 400 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदय भान गोंड का विशेष योगदान रहा बताते चलें कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा कैंप लगाकर बिशुनपुरा विकासखंड के ग्राम सभा बेतिया मी 400 लोगों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया जिसमें ग्राम सभा के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदय भान गोंड ने लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया इस अवसर पर अवधेश शाह , सिंटू सिंह, लवकुश यादव, चंदन गोंड, विकास यादव, गोविंद गोंड, विजय पटेल, मुरारी मद्धेशिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

गर्लफ्रेंड, के कमजोर विषय को ही कपड़े पहनकर परीक्षा देने पहुंचा बॉयफ्रेंड

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: कोरोना काल ने ना सिर्फ पूरी दुनिया में लोगों के काम धंधे पर प्रभाव डाला बल्कि, इसने शिक्षा व्यवस्था को भी काफी प्रभावित किया। कई देशों में बच्चे बिना परीक्षा के पास कर दिए गए। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक लड़के ने गजब करतूत कर दी। उसकी गर्लफ्रेंड जिस विषय में कमजोर थी, उस पेपर को देने वह खुद उसके कपड़े पहनकर पहुंच गया। लेकिन यह कारनामा उस पर भारी पड़ गया दरअसल, यह घटना अफ्रीकी देश सेनेगल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना एक यूनिवर्सिटी एग्जाम के दौरान हुई है। अधिकारियों को परीक्षा के दौरान एक युवती पर शक हुआ, जब उन्होंने छानबीन की तो चला कि यह युवती नहीं बल्कि एक युवक है जो युवती बनकर परीक्षा दे रहा है। उसे तुरंत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसने जो कारण बताया उसे सुनकर सब हैरान रह गए रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़के का नाम खादिम है। वह एग्जाम में अपनी 19 साल की गर्लफ्रेंड का पेपर दे रहा था। ऐसा करने के लिए उसने खुद को गर्लफ्रेंड की तरह तैयार कर लिया। उसने वहां का ट्रेडिशनल स्कार्फ पहना, कान में बालियां पहनीं, लड़कियों की ड्रेस पह...