Posts

Showing posts from September, 2021

बस दुर्घटना को ले ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बुधवार की शाम एन एच 727 में चौतरवा व परसौनी के बीच बसवरिया में लवकुश बस के ठोकर से लगी साइकिल सवार किशोर की मौत को ले ग्रामीणों में आक्रोश  व्याप्त है। बुधवार की ही रात किशोर गौसे आजम का शव अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया। परंतु अनदेखी के कारण स्वजनों को पूरी रात शव को लेकर काफी बेचैनी में बीता। दूसरे दिन देरी को लेकर स्वजनों ने चौतरवा थानाध्यक्ष को टेलीफोन से अपनी परेशानी बताई। पुनः थानाध्यक्ष अनुमंडलीय अस्पताल जाकर शव को पोस्टमार्टम करवाये। साथ ही उपस्थित लोग चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही को उजागर किया। काफी मशक्कत के बाद स्वजन पोस्टमार्टम कराकर वापस बसवरिया लौटे। इस बाबत थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता ने बताया कि अभी एफआईआर के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते  ही एफआईआर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

ब्रेकिंग न्यूज

Image
वाहिद की रिपोर्ट शाहजहांपुर: जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम असालिया में सुबह 9:00 बजे एक 12 वर्ष के बच्चे को जेसीबी ने कुचला बच्चे की हुई दर्दनाक मौत।

ब्रेकिंग न्यूज

Image
विजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संभावित उद्घाटन संबंधी तैयारियों का जायजा व इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी।

भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट पीएम मोदी के जन्मदिन के चौदहवें दिन भी पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा उमंग बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में पिछले चौदह दिन से सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रोजाना विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को किया जा रहा है। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बगहा के नरायणापुर जिला कार्यालय में बगहा भाजपा जिला के तत्वाधान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान के चौदहवें दिन पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा के तरफ से सैनिकों एवं सैनिकों के उत्तराधिकारीयों का सम्मान समारोह संपन्न किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर बगहा विधायक राम सिंह तथा पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने सभी सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बगहा विधायक राम सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भाजपा ...

विवि बनकटवा में आग लगने से एक घर जलकर खाक, नगदी समेत कई समान जले

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा एक प्रखण्ड के विवि बनकटवा पंचायत अंतर्गत पटखौली गांव के वार्ड नं 01 में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से एक फुस का घर जलकर खाक हो गया वही आग लगने के बाद परिजनों ने शोर मचाया जिसे सुनकर स्थानीय लोग अपने घरों से बाल्टी में पानी लेकर दौड़े और आग पर काबू पा लिया वही ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना नदी थाना को दे दी है। पीड़ित जवाहिर बिन ने बताया कि आग लगने से एक फुस की झोपड़ी जलकर खाक हो गया है तथा घर में रखे दस हजार रुपये नगद, गहना, पांच बोरा अनाज, साईकल,चारा मशीन समेत कपड़े, बर्तन जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ित ने बताया कि उसके रहने के लिए केवल यही एक घर था, अब उसने अपने परिवार के रहने खाने की चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वही पीड़ित ने आग लगने के कारणों के सम्बंध में नही बताया है।

बिजली की लुकाछिपी से उपभोक्ता परेशान शाम होने के साथ ही लुका-छिपी का खेल शुरू होता

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा एक प्रखंड में पिछले दो माह से बिजली का लुकाछिपी आरम्भ हुआ जो लगातार जारी है। बता दें कि 29 जुलाई को रायबारी महुअवा के नजदीक  मसान नदी के पास बिजली के स्पर्शाघात से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था कि 33 हजार वोल्ट के लटके तार को  पुनः ऊंचाई पर तानकर लगाया जाए या टॉवर पोल से मसान नदी को पार कराया जाय। परंतु दो माह बीत गए विद्युत विभाग के आला अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा में सोए हुए हैं। जिससे हजारों उपभोक्ताओं को दो माह से काफी परेशानी उठानी पड रही है। इसके लिए उपभोक्ता विद्युत विभाग को कई बार मौखिक भी कह चुके हैं। उधर विद्युत विभाग के कर्मी कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल रहे हैं। आखिर विद्युत विभाग को कौन सा सांप सूंघ गया है। कि इतनी परेशानी के बावजूद व्यवस्था ठीक नहीं कि जा रही है। लोगों ने प्रशासन के आला अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।

महिला कल्याण से सम्बंधित योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी ने आज विकास भवन सभागार में पोषण पंचायत कार्यक्रम के आयोजन के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित किया तथा मोबाइल फोन वितरण किया  उक्त कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि माता घर की विधाता बच्चे का भविष्यनिर्माता होती है। उन्होनें कहा कि  स्वास्थ्य आप की सबसे बड़ी धरोहर होती है। अपना कार्य स्वयं करने की आदत डालें गर्भवती महिलाओं को योगाभ्यास और व्यायाम करने की भी उन्होनें सलाह दी उन्होंने कहा 6 महीने तक के बच्चे को मां का दूध मिलना चाहिए इससे बच्चे के अंदर प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है और 6 महीने के बाद बच्चे को अनाज जरूर दें उन्होंने कहा कि जागरूकता के लिए पोषण अभियान चलाया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से उन्होनें कहा कि वे घर- घर जाकर लोगों को जागरूक करें व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दें। डेंगू  से बच्चे को बचाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में बताना है और इस तरीके का कोई केस हो तो तुरंत चेक करवाएं  माननीय उपाध्यक्ष ...

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हुई मारपीट मे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 30 सितंम्बर 2021 को बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तमकुहा गांव में गुरुवार को दो पक्षो के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका ईलाज मधुबनी पीएचसी में कराया गया वही प्राथमिक ईलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया गया मामला जमीनी विवाद हैं। सूत्र के अनुसार जानकारी मे  राजेन्द्र राम अपने जमीन में लकड़ी रखे हुए थे जिसको मनोज राम के घर के लोग लकड़ी उठा कर फेकने लगे तभी राजेन्द्र राम के परिवार के लोग मना करने लगे तभी मनोज राम, मोतीलाल राम, जयनारायण राम, असर्फी राम, अजय राम आदि लोग लाठी डंडे लेकर पहुचे व मारपीट करने लगे। जिसमे राजेन्द्र,राम, जोगेंद्र राम, राधा देवी, सकुन्तला देवी, अनिल कुमार आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही राजेन्द्र राम, जोगेंद्र राम, राधा देवी, अनिल कुमार, आदि की स्थिति गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। प्रभारी पीएचसी पदाधिकारी डॉ0 बालेश्वर शर्मा ने बताया कि, चार लोगों को गंभीर चोटे लगी है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया...

राजीव रंजन प्रसाद को पश्चिम चम्पारण जदयु के राष्ट्रीय सचिव बनाएं जाने पर बगहा ग्लोबल कायस्थ समाज ने किया हर्ष व्यक्त

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 30 सितंबर 2021को प्रखंड बगहा एक के चौतरवा ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद को मुख्यमंत्री तथा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा जदयू के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किए जाने पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के अधिकारी समेत कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया है। इस दौरान ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के प्रदेश सचिव जयप्रकाश नारायण श्रीवास्त, प्रिय रंजन श्रीवास्तव, बगहा पुलिस जिला के जिलाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, सुमित कुमार श्रीवास्तव, अजित कुमार श्रीवास्तव, प्रिंस वर्मा, चंदन वर्मा, सुभम कुमार श्रीवास्तव, सुजीत कुमार वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, त्रिपुरारी शरण श्रीवास्तव, वृजभान श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्त, मुकेश श्रीवास्तव, इंजीनियर पंकज कुमार श्रीवास्तव समेत दर्जनों कायस्थ समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दिया है। इस दौरान प्रदेश सचिव जयप्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ हृदय सम्राट अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय अध्य...

घर मे अचानक आग लगने से लाखों की समान जलकर राख

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 30 सितम्बर 2021 को बगहा प्रखंड एक के पंचायत राज बीबी बनकटवा के वार्ड संख्या 01 निवासी जवाहर बिन पिता सरल बिन के घर में करीब 11 ,बजे अचानक आग लग गई आग इतनी तेज थी कि पल भर मेंं ही लाखो का सामान जलकर राख हो गया पीड़ित परिवार के सामने रोजी रोटी और छत का संकट खड़ा हो गया है।  कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गया जवाहर बिन गाँव में ही मजदूरी करने गए थे, घर पर उनकी पत्नी माला थी अचानक फूस की घर से धुंआ निकलता देख पत्नी ने शोर मचाया तब तक आग धधक उठी आग इतनी तेज थी कि जवाहर बिन की पत्नी ने किसी तरह से उसने अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई ग्रामीणों ने किसी तरह आग को काबू में किया इस आग में लाखो का सामान जलकर खाक हो गया।

एन एच 727 मुख्य पथ में अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार को मारी ठोकर

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत बगहा बेतिया एन एच 727 मुख्य मार्ग में चौतरवा व परसौनी के बीच बसवरिया गांव के समीप अनियंत्रित लवकुश बस ने एक साइकिल सवार किशोर को जोरदार ठोकर मारी साइकिल सवार किशोर को गंभीर अवस्था में स्वजनों ने लौरिया इलाज के लिए ले गए जहा इलाज के दौरान मौत हो गई है। वही अनियंत्रित बस सड़क के बगल में  बांसवारी से जा टकराई मौके पर पहुँचे चौतरवा थानाध्यक्ष ने बस में सवार डेढ़ दर्जन लोगों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भिजवाये। बताते हैं कि बसवरिया गांव निवासी गुलाब शेख का पुत्र गौसे आजम (13) मुख्य सड़क से जा रहा था तभी बेतिया की ओर से आ रही लवकुश नामक बस रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 06 पीडी 4089 ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी व खुद सड़क के बगल में बाँसवारी से जा टकराई चश्मदीद लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बस पूरी तरह अनियंत्रित थी मौके पर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, चौतरवा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता, भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, बगहा नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा पहुँच कर घटन...

गन्ना मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के चौतरवा स्थानीय चौक पर बुधवार की दोपहर में बिहार सरकार के गन्ना मंत्री श्री प्रमोद कुमार का आगमन बगहा में हुआ बगहा जाने के क्रम मे इंग्लिशिया, परसौनी, चौतरवा चौक पर चौतरवा मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गन्ना मंत्री का फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत हालदार, आईटी सेल के जिला संयोजक काजू प्रसाद, किसान मोर्चा के जिला महासचिव दिनेश राव, दीपू शाही, तपन हालदार, अमित कुमार मिश्रा, अशोक राव, बबलू मिश्र, सुदामा खरवार, बबलू यादव, संजीव दूबे, तपन राय, आनंद मंडल आदि दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर बगहा की धरती पर स्वागत अभिनंदन किया।

नवोदय रिजल्ट में उत्तीर्ण छात्रों को खुशी में खिलाई गई मिठाई अभिभावक व शिक्षकों ने आगे भी ऐसा करने की प्रेरणा दी

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा 1 प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के चौबारिया स्थित अवतार कोचिंग सेंटर से नवोदय में उतीर्ण हुए छात्रों को अभिभावक व शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर आगे बढने को प्रेरित किया है। उतीर्ण हुए छात्र दहाड़ी गोंड़ का पुत्र रघुमन्यू कुमार व रामेश्वर शर्मा का पुत्र हिमांशु कुमार , ग्राम चौबारिया ने नवोदय में उतीर्ण होकर अपने अभिभावक व गुरुजनो का सम्मान बढ़ाया है। वही अपने अभिवावकों एवं शिक्षक जाबिर अंसारी व रामबालक कुमार से आशीर्वाद लिया शिक्षक व अभिभावकों ने मिल कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए मिठाई खिला कर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।

हत्या के मामले को पुलिस बताती रही एक्सीडेंटडॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करके उठाया राज से पर्दा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मैनुद्दीन हाशमी के सर पर 11 एमएम के रॉड से लगा है पांच जगह गंभीर चोट क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के द्वारा मौके का जायजा लेने के बावजूद भी जानकारी देने से किया गया मना कुशीनगर: जनपद के सेवरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गौरी जगदीश के टोला माधवपुर के रहने वाले मुमताज हाशमी ने विशनपुरा थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पिता मैनुद्दीन हाशमी को बिशनपुरा थाना अंतर्गत गगहवा जगदीशपुर में सड़क चलते एक महिला को स्कूटी बाइक से ठोकर लग जाने के कारण महिला के परिजनों एवं पड़ोसियों के द्वारा मैनुद्दीन हाशमी को इतनी बुरी तरह से मारा पीटा गया की इनकी मृत्यु हो गई फिर रोड पर सुला दिया गया और कोई भी राहगीर अगर यह जानने की कोशिश करता कि क्या हुआ है। तो वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा उन्हें धमकी देकर भगा दिया जाता आखिरकार मैनुद्दीन हाशमी के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें पहचान लिया उसे भी धमकी दी गई मगर वह कुछ दूर जाकर मैनुद्दीन के परिजनों को फोन करके घटना की जानकारी दी और  वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा मारने पीटने के बाद रो...

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करके प्रेमी घर से हुवा फरार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट पीड़िता के साथ ग्रामीणों ने भी कार्यवाही नही करने का लगा रहे है। आरोप कुशीनगर: जनपद के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में आई एक युवती ने शादी का झांसा देकर उसके प्रेमी के द्वारा उसका यौन शोषण करने के बाद उसको छोड़कर फरार होने का आरोप लगाई है। पीड़िता ने सोमवार को खड्डा एसडीएम अरविंद कुमार को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र मिलने के बाद खड्डा एसडीएम ने नेबुआ नौरंगिया पुलिस को अतिशीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। खड्डा एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने दर्शाया है। कि पूर्व में वह एक युवक के साथ नोएडा में रहती थी वही पर इनकी जान पहचान नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति से हो गयी जो शादी सहित अनेको वादे करके वहा से दूसरे जगह पर लेकर चले गए, जहा पर दोनो बतौर पति पत्नी की तरह करीब दस साल तक एक साथ रहे, इसी बीच पीड़िता इनके एक बच्चे की माँ भी बन गयी शादी का दबाव बनाने पर ये कोई न कोई बहाना बनाकर टरकाता रहा बिगत कुछ दिनों पूर्व इनके द्वारा अपने घर पटखौली लाने के बाद मुझे बगैर बत...

बरसात में जलमग्न हो जाता है। महामाया पॉलीटेक्निक कॉलेज

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट मंसाछापर के सरेह (खेत) में स्थित है। ये कालेज कुशीनगर: जनपद के विशुनपुरा ब्लॉक के मंसाछापर गांव स्थित महामाया आईटी पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्थिति आजकल अति दयनीय हो गयी है। दरअसल यहां पर हर वर्ष बरसात के मौसम में करीब चार महीने तक जलभराव की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है। कि निर्माण के समय जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया था और सरेह (खेत) में कॉलेज का निर्माण कराने इस प्रकार की दिक्कते आ रही है। कोविड की वजह से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है, जिसके कारण फिलहाल उन्हें कोई समस्या नहीं हुई लेकिन उसके पहले अनेको परेशानियों के चलते विद्यार्थियों को देवरिया पॉलीटेक्निक कॉलेज में शिफ्ट कराना पड़ा था मंसाछापर गांव के सरेह में दिसंबर 2017 में महामाया आईटी पॉलीटेक्निक कॉलेज का संचालन शुरू हुआ था निर्माण के समय जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया था और कॉलेज को गांव के बाहर सरेह (खेत) में बनवा दिया अब जैसे ही बरसात शुरू होती है। छात्रों को देवरिया पॉलीटेक्निक कॉलेज में चार महीने के लिए शिफ्ट कर दिया जाता है। जिसके चलते इस कॉलेज में पढ़ने वाले छा...

बेतिया स्टेशन चौक पर जय माता दी बस ने दो बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, घटना स्थल पर ही मौत

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 28 सितंबर 2021 को बेतिया स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन चौक स्थित होटल काजल एवन होटल इन्न के सामने के पास ही जय माता दी बस ने बाईक सवार दो युवक को जबरदस्त ठोकर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत के घाट उतार दिया जबकि दूसरा बाइक सवार जख्मी स्थिति में बेतिया सदर अस्पताल में इलाजरत है। मगर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस प्रकार विघटन इस प्रकार इस तरह की दुर्घटना शहरी और देहाती क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन घटती नजर आ रही है। मगर मोटरयान निरीक्षक और परिवहन विभाग मूकदर्शक बना रहता है। मोटर वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते हुए शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते हैं। जिससे दुर्घटना होती रहती है। इसपर नियंत्रण करना ट्रैफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग का काम है।

चौथे चरण के नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही चुनावी बयार तेज

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अन्तर्गत प्रखंड बगहा एक में चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आरम्भ होने के साथ ही चुनावी बयार तेज होने लगी है। हालांकि अबतक बहुत से प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। वही जिनकी नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वे अब नए उत्साह व नई ऊर्जा के साथ मतदाताओं के घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की गुहार लगा रहे हैं। वैसे प्रत्याशियों की रफ्तार जबतक चुनाव चिन्ह नहीं मिल जाता तबतक केवल नाम पर ही मत के लिए गुहार लगा रहे हैं। परंतु जैसे ही चुनाव चिन्ह आबंटित हो जाएगा ,उनकी रफ्तार बढ़ जाएगी फिलवक्त सुबह से शाम तक विभिन्न टोला में जाकर मतदाताओं के आगे अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। परंतु नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव चिन्ह आबंटित होते ही प्रत्याशियों के चाल व ढंग बदल जाएंगे अबकी बार महिला प्रत्याशियों को भी जनता के आगे अपने पक्ष में मतदान के लिए गुहार लगानी पड़ेगी अन्यथा प्रत्याशियों की पकड़ ढीली पड़ सकती है। मतदाताओं की माने तो महिला आरक्षित सीट पर महिला प्रत्याशियों के भी क्षेत्र में भ्रमण करना आवश्यक है। इससे उ...

नहाय खाय के साथ जिउतिया के उपवास में जुटी महिलाएं

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अन्तर्गत    बगहा प्रखंड एक के चौतरवा व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को नहाय खाय के साथ जिउतिया व्रत आरम्भ हुआ सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न नदियों व नहर में स्नान किया इसके पश्चात घर आकर अन्न जल ग्रहण किया व्रत के लिए आवश्यक सामानों को जुटाने में लगी रही व्रत में दही का बड़ा ही महत्व है। सो दूध के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। व्रतियों के स्वजन दूध के इंतजाम में भी जूटे रहे स्थानीय बाजारों में व्रत से जुड़े वस्तुओं की खरीददारी के लिए दुकानों पर भीड़ देखी गई दुकानदार जिउतिया माला से लेकर शक्कर, जायक के सामानों की दुकान लगाएं थे बुधवार की अहले सुबह अधिकांश महिलाएं दही चूड़ा व शक्कर खाकर व्रत की शुरुआत करेंगी इस दौरान ये महिलाएं किसी भी चीज को काटने और तोड़ने के प्रति भी परहेज रखेंगी।

दुर्गा पूजा व चेहल्लुम में डीजे एवं जुलूस पर पूर्णत: पाबंदी, उल्लंघन करने वालों पर होगी करवाई

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट पश्चिम चम्पारण दुर्गा पूजा व चेहल्लुम में डीजे एवं जुलूस पर पूर्णत: पाबंदी,  बिहार: मैनाटांड पुरषोत्तमपुर थाना परिसर में दिनांक 27 सितंबर 2021 सोमवार को सीओ कुमार राजीव रंजन की अध्यक्षता में थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इसमें दुर्गा पूजा, चेहल्लूम का त्योहार आपसी भाईचारे के बीच शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने सरकार द्वारा जारी कोविड -19 के दिशा – निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील करते हुए पूजा समिति के सदस्यों एवं आयोजकों को कम से कम कोविड-19 का एक टीका लगा रहना अनिवार्य बताया। पर्व-त्योहार के मौके पर अन्य प्रदेशों से घर वापस लौटने वाले पर भी निगरानी बरतने का निर्देश दिया। त्योहारों में डीजे एवं जुलूस पर पूर्णत: प्रतिबंध रहने की भी जानकारी दी। कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। पूजा-पंडाल में साउंड बॉक्स या लाउडस्पीकर का उपयोग करने के लिए प्रशासनिक स्तर से इसकी स्वीकृति लेना अनिवार्य है। साथ हीं पंडालों में किसी भी राजनीतिक दल या नेताओ...

आरटीआई कार्यकर्ता विपिन के हत्यारों तक पहुँचने के लिये पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जुटी

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 27 सितम्बर 2021 को मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत हरसिद्धि थाना के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को शुक्रवार के दिन हरसिद्धि ब्लाँक गेट के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हत्यारो तक पहुँचने के लिए पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जुटी हुई हैं मुजफ्फरपुर से आई एसएफएल की टीम ने आज किया जांच।घटना स्थल पर गिरे खून के धब्बे व कपड़े से टीम ने लिया नमूना आईपीएस अभिनव धिमन के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने शुरू की है जांच विपिन के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर हत्यारो तक पहुँचने के फिराक में है। पुलिस अतिक्रमित भूमि में शामिल लोगों पर भी पुलिस रखी हुई है नजर।

जनता के विश्वास के लिए लगा रहे गुहार एक बार मौका का है इंतजार

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के रायबारी महुअवा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के लिए महिला सीट है। इसके पहले तक वह सीट पुरुष का था जहाँ से समाज सेवी व पूर्व बीडीसी सदस्य शाकिर साह की पत्नी तैरुन नेशा भावी प्रत्याशी हैं। शाकिर साह बताते हैं। कि 6 वर्ष पूर्व वे उक्त पद पर रहकर जनता की सेवा कर चुके हैं। पुनः इस बार महिला प्रत्याशी व अपनी पत्नी तैरुन नेशा के लिए जनता के विश्वास व आशीर्वाद के लिए घर-घर गुहार लगा रहे हैं। संकल्प है। कि जनता ने अगर सेवा का मौका दिया तो आनेवाले कार्यकाल में जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा पंचायत के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ सभी युवा वर्ग के मतदाताओं के सहयोग के लिए अपेक्षा रखता हूँ मेरा विश्वास है। कि पंचायत की जनता मेरे कुछेक गुनाहों को माफ करते हुए आगे एकबार महिला प्रत्याशी तैरुन नेशा को जीत का सेहरा बांधेंगे जिससे पांच साल सेवक बनकर सेवा कर सकूंगा।

चाइल्डलाइन नरकटियागंज द्वारा 21 अनाथ, असहाय व बेसहारा बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर व अनाज किया गया वितरण

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत प्रखंड बगहा-1 के इंगलिशिया पंचायत के जैनी टोला गांव के वार्ड-12 में  21 अनाथ, असहाय व बेसहारा बच्चों के बीच चाइल्डलाइन नरकटियागंज द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा हेतु मास्क, सेनेटाइजर व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया इस दौरान उपस्थित चाइल्डलाइन के निदेशक शंभुनाथ मिश्र ने कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी देते हुए परवरिश योजना के लाभों को प्राप्त करने के तरीके बताये जिससे बच्चों को शोषण से बचाने की सरकार के पहल को सफल बनाया जा सके वहीं उपस्थित फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र ने बाल सुरक्षा को एक सामाजिक दायित्व बताते हुए समाज के सभी वर्गों को आगे आने की अपील की चाइल्डलाइन नरकटियागंज के समन्वयक अरविंद पाण्डेय ने बाल शोषण से पीड़ित, अनाथ व बेसहारा बच्चों की सुरक्षा को हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य बताते हुए मुसीबत में फंसे बच्चों की सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय आपातकालीन निशुल्क नंबर 1098 की उपयोगिता की जानकारी दी इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों का परवरिश योजना का फार्म भरा गया मौके पर टीम ...

छापेमारी अभियान में एक अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनाहा- चौतरवा पंचायत अंतर्गत बड़ा लगुनाहा गांव में सोमवार की दोपहर में की गई छापेमारी में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी संख्या 424/20 के अभियुक्त मुन्ना राव को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को ही न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया उधर पंचायत चुनाव को ले विभिन्न कांडों के वारंटियों व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पंचायत चुनाव को लेकर थानाक्षेत्र के 200 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के 200 लोगों पर शांति व्यवस्था को लेकर धारा 107 की कार्रवाई की जा चुकी है। थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को ले  थाना क्षेत्र के सभी गांवों पर विशेष निगरानी जारी है। वही शांति व्यवस्था के लिए अबतक 200 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की जा चुकी है। उनकी संख्या आगे भी बढ़ सकती है। साथ ही चौतरवा धनहा मुख्य पथ में पुलिस की निगरानी बढाई गई है। कारण की बिहार से सटे राज्य यूपी में शराब की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सो विभिन्न मतदाताओं को शराब का लालच देकर प्रभावित किया जा सकता है। सो रोहुआ पुल, रतवल  बैरियर, पतिलार, इंगलिशिया परसौनी, बसवरिया, चंदरपुर-रतवल आदि क्षेत्रों से शराब की खेप आ सकती है। उससे जुड़े लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान चौकीदारों की भी जिम्मेदारी बढा दी गई है।

केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा ‘देश की संपत्तियों को बेचने के खिलाफ व्यापक रहा भारत बंद

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 27 सितंबर 2021 को मैनाटांड़ में तीनों कृषि काला कानून और शिक्षा- रोजगार, रेल, बैंक, बीमा, टेलीकॉम, सड़क आदि जनता की सम्पतियों – उद्यमों को कौड़ी के भाव में कॉरपोरेटों – पूंजीपतियों के हवाले कर देने के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ता ने 27 सितंबर 2021 को सड़क पर उतर कर भारत बंद सफल किया , मैनाटाड़ में बैंक, प्रखण्ड- अंचल मुख्यालय सभी सार्वजनिक और नीजी संस्थान बंद रहा भाकपा माले सह किसान महासभा जिला सचिव इन्द्र देव कुशवाहा ने कहा कि भाजपानीत एनडीए गवर्नमेंट से मजदूर – किसान, सरकारी कर्मी, फुटकर दुकानदार, छोटे व्यापारी, छात्र-युवा, महिलाएं आदि सभी परेशान हैं। कहना होगा कि देश की आम जनता के लिए मोदी सरकार खतरा बन गया है। इसे और बर्दास्त करना देश को बर्बादी के गर्त में धकेलना है। भाकपा माले अंचल सचिव अच्छे लाल राम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार खुलकर अम्बानी-अडानी जैसे अपने आका कॉरपोरेटों के पक्ष में आ गयी है। कृषि क्षेत्र भी कॉरपोरेटों के हवाले करने के लिए तीन कृषि काला कानून लाया गया है। म...

अखिल भारतीय यादव महासंघ की समीक्षा बैठक में की गई पदों की नियुक्तियां

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत दिनांक 26 सितम्बर 2021 को कोटवां बाजार के अलतमस हायर सेकण्डरी स्कूल मे अखिल भारतीय यादव महासंघ की समीक्षा बैठक की गई जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्षता मनोज कुमार यादव ने किया श्री यादव ने कहा कि इस बैठक में संगठन की सक्रियता व मजबुती पर चर्चा की गई और इस कार्यक्रम मे पदों की नियुक्ति पत्र वितरण किया गया कार्यक्रम मे उपस्थित संतोष कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष सोनु यादव, जिला सचिव. सुरेंद्र यादव, जिला सचिव पन्नेलाल पहलवान, मिथलेश यादव, नितीश यादव, विकास यादव, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र यादव, दिनेश यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

प्रेस और प्रशासन एक साथ मिलकर अपनी कलम की ताकत से कर सकते हैं। समाज से बुराईयो का खत्मा - पुलिस अधीक्षक

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 26 सितंबर 2021 को बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव द्वारा बेतिया वाल्मिकी प्रेस ट्रस्ट के सदस्यों को समाज से जुड़े रहने तथा पत्रकार के हित मे आवाज बुलंद करने को लेकर सभी पत्रकार साथियो को शुभकामनाएं दी तथा बाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट से जुड़े सभी पत्रकारों को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रेस और प्रशासन चाहे तो समाज में पनप रहे अपराध को अपने कलम की ताकत से उजागर कर बहुत सारी बुराइयों को दूर कर सकते हैं। साथ ही साथ इनका समन्वय स्थापित होना समाज को एक नई दिशा दे सकता है। वही मौके पर प्रेस ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव निरंकार भास्कर, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अतुल कुमार, उपसचिव विधि सलाहकार आदर्श कुमार, संगठन सचिव जय किशोर शर्मा, नवीन कुमार, सहायक संगठन सचिव राणा प्रताप गुप्ता आदि शामिल रहे।

जिला संयोजक ने बेटियों में वितरित किया पठन पाठन की सामग्रियां

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित राजेश मणि इंटरमीडिएट कालेज नौरंगिया के प्रांगण में बेटियों को पठन पाठन हेतु उनको कॉपी, किताब, पेन और पानी पीने का बॉटल आदि देकर नवनियुक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जिला संयोजक के द्वारा सम्मानित किया गया हर साल सितंबर माह के अंतिम रविवार को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को बेटियों के प्रति सम्मान देना और उनके प्रति स्नेह की भावना रखना होता है। यह दिन बेटियों के लिए ही समर्पित होता है। इस दिन सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अभिवावकों को बेटियों को कामयाब बनाने और उनके उज्ज्वल भविष्य बनाने आदि की प्रेरणा भी देते है। इसी क्रम में नवनियुक्त बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के जिला संयोजक महेन्द्र पाण्डेय ने नौरंगिया स्थित राजेश मणि इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में उपस्थित हुई हिमाली कुशवाहा, सलोनी चौरसिया, शोभा पटेल, अंजली कुशवाहा, आफरीन जहां, प्रीति पटेल और लतिफुननेशा सहित अनेको बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुवे उनको पढ़ने और लिखने की सामग्रियों आदि...

पश्चिमी चंपारण के लिये अभिशाप है। मसान नदी प्रतिवर्ष बर्बादी की कहानी लिख जाती है:- नसीम अख्तर

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के सलाहा बरियरवा पंचायत निवासी व समाजसेवी नसीम अख्तर ने बताया कि मसान नदी अब पश्चिमी चंपारण के शोक नदी के रूप में जाना जा रहा है। प्रतिवर्ष मसान नदी की बाढ़ बर्बादी का पैगाम लेकर आती है। झारमहूई, अजमलनगर, तमकुही, जमुनिया, जिगना टोला, सिसवा- वसंतपुर, जमादार टोला, सलाहा, हरपुर समेत दो दर्जन गांव के लोगों को बर्बाद करके जाती है।सैकड़ों एकड़ में लगी धान व गन्ना की फसल को निगल जाती है। किसान मूक हो कर बाढ़ व कटाव का दृश्य देखते रह जाते हैं। बाढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष खलीक कुरैशी ने बताया कि जबतक रायबारी महुअवा से तमकुही तक गाइड बांध का निर्माण नहीं होगा क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति नही सुधार सकती किसानों की गाढ़ी कमाई क्षणभर में देखते-देखते मसान के गाल में समा जाती है। अब दो दशक बाद बिहार सरकार का ध्यान गाइड बांध के निर्माण की ओर गया है। सो कयास लगाया जा रहा है। कि शीघ्र ही गाइड बांध निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मड़ार बिन्दवलिया के नौका टोला में बनी आलीशान चालीसही ताजिया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिंदवलिया के नौका टोला में बनी है चालीसही ताजिया यह पर्व 29-9 -2021 दिन बुधवार के दिन मनाई जाएगी चेहल्लुम के चालीसही ताजिया लगभग 40 फीट ऊंची बनी हुई है। इस ताजिया को बनाने वाले कारीगर कमरुद्दीन व इस्लाम मिस्त्री के द्वारा 40 दिन में बनाकर तैयार किया गया है। यह ताजिया 5 खंड का है। यह एक मिसाल कायम हुआ है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बगहा विधायक के साथ प्रधानमंत्री की मन की बातें सुनी, दो बूथ कमिटी का गठन भी किया गया

Image
संजय कुमार प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के चौतरवा में बगहा विधायक राम सिंह के नेतृत्व में रविवार को चौतरवा कॉमन प्लॉट परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बातें सुनी उसके बाद दो बूथों क्रमशः 220 व 221 के बूथ कमिटी का गठन कार्य पूरा किया गया विधायक ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 21 युथों की कमिटी गठित की गई है। यही बूथ कमिटी आने वाले चुनाव में पार्टी की स्थिति मजबूत करेगी बूथ कमिटी ही पार्टी के संगठन को मजबूत करेगी वही उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी के साहसिक व ऐतिहासिक कार्यों को बताया वही क्षेत्रीय प्रभारी शैलेंद्र मिश्र व जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि आजादी के बाद श्री मोदी देश के प्रथम प्रधानमंत्री हैं। जिन्होंने देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी गुणवता व भारत का परचम लहराया है। वही जिला महा मंत्री किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश राव ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है। जिसमें पहले सभी सदस्य कार्यकर्ता हैं। फिर आगे जिम्मेदारियां ही उनके कार्य हैं। मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत हालदार, दीपू...

तिरहुत गंडक नहर में शौचालय का गंदा पानी डाला जा रहा ,जल प्रदूषण का बढ़ रहा खतरा

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव के शौचालय का गंदा पानी अब सीधे तिरहुत गंडक नहर में डाला जा रहा है। इससे जल प्रदूषण बढ़ रहा है। बताते हैं। कि क्षेत्र में नित्य विभिन्न घरों के शौचालय का गंदा पानी सीधे तिरहुत गंडक नहर में प्रवाहित किया जा रहा है। जिससे गंडक का पानी नित्य प्रदूषित होता जा रहा है। यह नजारा चौतरवा गंडक नहर पुल के पास नित्य देखा जा रहा है। परंतु किसी के द्वारा उन्हें रोका नही जा रहा है। बता दें कि तिरहुत गंडक नहर का जल को विशुद्ध माना जाता है। इतना ही नहीं क्षेत्र में किसी प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होने पर कलश यात्रा निकाली जाती है। सभी लोग पहले वही तिरहुत गंडक नहर से जलबोझी कर वापस पूजा पांडाल लाया जाता है। जहां वेदमंत्रोच्चारण के बीच जल पूजा स्थल पर रखा जाता है। इसके अलावे अंतिम संस्कार के बाद लोग नहर में नहाते व पूजा पाठ करते हैं। खाना बदोश लोगों के साथ समेत अनेक राही व बटोही गंडक नहर के पानी को पीते हैं। ऐसे में विभिन्न प्रकार की बीमारियों को वह जल खुलेआम न्योता दे रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुह...

छापेमारी में एक वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवल गांव में शनिवार की रात की गई छापेमारी में एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता ने बताया कि उक्त गाँव निवासी व प्राथमिकी संख्या 322/20 के अभियुक्त मोती सोनार को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार वारंटी को रविवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।

पहले दिन जिला पार्षद पद के लिए 5 उम्मीदवारों ने बगहा अनुमंडल में किया नामांकन

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 25 सितंबर 2021 को बगहा अनुमंडल में जिला पार्षद पद के नामांकन के लिए 5 प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में आवदेन दिया एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा सह रिटर्निंग ऑफिसर के नेतृत्व में बनाए गए एक काउंटर पर जिला पार्षद के नामांकन के लिए आवेदन के लिये गए नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और बांस के बैरिकेडिंग की गई हुई थी डीसीएलआर सह सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मोहम्मद इमरान ने जिला परिषद चुनाव नामांकन आवेदन उम्मीदवारों के नामांकन आवेदन की जांच कर संग्लन प्रति और निर्वाचन द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर 5 उम्मीदवारों के आवेदन जमा कराए गए बगहा अनुमंडल के प्रधान लिपिक मोहम्मद ईम्तियाज ने बताया कि क्षेत्र संख्या 6 से 3 और क्षेत्र संख्या 7 से 2 के उम्मीदवारों ने जिला परिषद चुनाव के लिए नामांकन आवेदन जमा किये जिनमें बगहा एक प्रखंड के क्षेत्र संख्या 7 मझौवा पंचायत की विगन देवी ने जिला पार्षद पद हेतु अपना नामांकन शनिवार को बगहा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दर्ज कराई वही मझौवा पंचायत के पूर्व उप मुखिया संजय सहनी सहयोगी रहे इसी प्रकार उम्मीदवा...

गोरखपुर नरकटियागंज रेलमार्ग पर सवारी गाड़ी के चपेट में आने से गई एक युवक की जान

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: गोरखपुर नरकटियागंज रेलमार्ग  पनियहवां रेलवे स्टेशन से नरकटियागंज की ओर जा रही सवारी गाड़ी संख्या 05096 की चपेट में आने से  पनियहवा- बगहां रेलपुल के पहले एक युवक की मौत हो गई। जबकि घटना की जानकारी होते ही वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। इस घटना की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया आप को बतादें कि नरकटियागंज रेलमार्ग के पनियहवा स्टेशन व बगहा रेल पुल के बीच एक 35 वर्षीय युवक नरकटियागंज जा रही सवारी गाडी के चपेट में आ गया और उसका सिर धड़ से अलग हो गया जिसका एक हाथ भी कट गया था वह पीले रंग का टी शर्ट व जिंस पहने हुए था घटना की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई सूचना पाकर सालिकपुर पुलिस चौकी व थाना खड्डा की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व शव की शिनाख्त करने में सफल रही जिसकी पहचान मोहन गुप्ता पुत्र मोतीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी पनियहवा थाना हनुमानगंज के रूप में हुई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं शव को ट्रैक पर रहने के कारण देहरादून एक्सप्रेस भी ट्रैक साफ होने तक खड़ी र...

भारतीय आवाम एकता पार्टी के कार्यकर्ता अधिवेशन बैठक में बनी चुनावी रणनीति विधानसभा चुनाव में सौ सीटों पर लड़ेगी पार्टी: कौशल पाण्डेय

Image
एम.ए.हक भारतीय अवाम एकता पार्टी की दिनांक 26 सितंबर दिन रविवार को गोरखपुर शहर के खोराबार क्षेत्र में एक निजी होटल के सभागार में कार्यकर्ता अधिवेशन, संगठनात्मक विचार विमर्श परिचय तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति के तहत कार्यों के क्रियान्वयन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ, कुशीनगर बलरामपुर, बस्ती तथा बिहार के गोपालगंज जिले से सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कौशल पाण्डेय जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित किए तथा पार्टी के उद्देश्यों एवं कार्यकर्ताओं के सक्रियता पूर्वक कार्यों को देखते हुए आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में विभिन्न जिलों के विधान सभाओं से लगभग सौ 100 उम्मीदवार खड़ा करके चुनावी मैदान में बिगुल बजाने की घोषणा किये कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर जिला अध्यक्ष रविन्द्र चतुर्वेदी प्रवीण द्वारा किया गया.पार्टी के उद्देश्यों व कार्यशैली पर राष्ट्रीय महासचिव मिर्जा इरशाद अहमद ने प्रकाश डालते हुए संगठन की मजबूती पर बल देने की बात कही तथा युवा मोर्चा...

पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर की तरफ से स्टाल लगाकर जल जीवन मिशन की दी जानकारी

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 25 सितंबर 2021 को जिला कुशीनगर के विकास खंड पडरौना में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तत्वाधान में वेद इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर की तरफ से स्टाल लगाकर लोगो को जल जीवन मिशन "हर घर जल" योजना की जानकारी दी गयी जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री माननीय श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी कार्यक्रम की अध्यक्षयता कर रहे यशस्वी जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदया, खण्ड विकास अधिकारी महोदय,लोकप्रिय विधायक कुशीनगर रजनी कान्त मणि, उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी  मीडिया तथा आदरणीय प्रधान जी सेक्रेटरी ,ए डी ओ पंचायत आदि ने किया स्टाल का संचालन टीम लीडर विश्वनाथ पाठक समन्वयक आलोक तिवारी, अशफ़ाक़ कादिर, मो. आयान, दीन दयाल पाण्डेय,अब्दुल मन्नान, सहजादे अहमद,धनंजय सिंह, अशफ़ाक़ इमरान आदि ने मिलकर किया।

ब्यास वर्मा को भाजपा पिछड़ा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद में विधान सभा खड्डा के अंतर्गत दिनांक 25 सितम्बर 2021 को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा युवा नेता और नेबुआ राय गंज के निवासी और पूर्व ग्राम प्रधान व्यास कुमार वर्मा को भाजपा पिछड़ा मोर्चा का नौरंगिया मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं  और स्थानीय ग्रामीणों की एक समूह ने प्रसन्ता व्यक्त किया है। जिसमें पद की घोषणा सार्वजनिक रूप से होते ही श्री वर्मा ने चयन समिति और पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे दी जाने वाली सारी जिम्मेदारियों का मैं निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वाहन करूँगा। मौके पर  बृजेश मिश्रा, विवेकानन्द पाण्डेय, निलेश मिश्रा, नेबुआ रायगंज सेक्टर प्रमुख बृजेश गुप्ता, बूथ अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गौंड, ग्राम प्रधान धीरज तिवारी, ओम प्रकाश शुक्ला, पंकज शुक्ला, एडवोकेट महेन्द्र गोविन्द राव, राजू सिंह और राजू बर्नवाल आदि मौजूद रहे।

वाइक दुर्घटना मे एक व्यक्ति घायल हालात गम्भीर गोरखपुर रेफर मृत्यु

Image
मोहम्मद तालिब की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना कोतवाली के ग्राम सभा बड़हरागंज निवासी एक व्यक्ति वाइक दुर्घटना मे घायल हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची एम्वुलेन्स सेवा घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुँचाया गया तो वही हालात को गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है। एन एच बी पडरौना खड्डा मार्ग पर मैलानगरी गाँव के सामने पश्चिम से आ रही नीले रंग की पल्सर वाइक जिस पर दो लोग सवार थे बड़हरागंज निवासी रामप्रकाश पुत्र स्व स्त्यनारायण उर्फ सुखल उम्र 40 वर्ष को ठोकर मार दी मौके पर ही घायल व्यक्ति गिर कर अचेत हो गया वहां मौजूद लोगों की सूचना पर एम्वुलेन्स पहुँची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुँचाया गया वहाँ डाक्टरो ने हालात को गम्भीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया बाद मे परिजन को सूचना मिलते ही रोते बिलखते अस्पताल पहुँचे गोरखपुर मेडिकल कालेज पहुँचते पहुँचते घायल रामप्रकाश की मृत्यु हो गयी।

भारतीय आवाम एकता पार्टी का 26 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के अध्यक्षता में कार्यकर्ता परिचय का किया जाएगा आयोजन

Image
एम.ए.हक गोरखपुर: 2022 विधान सभा कि तैयारी के अन्तर्गत भारतीय आवाम एकता पार्टी कि कल दिनांक 26 सितम्बर 2021 दिन रविवार को देवरिया बाईपास रोड सुबा बाजार से आगे खोराबार विंध्यवासिनी पेट्रोल पंप के सामने देशी चूल्हा बैंक्वेट हॉल सभागार में दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय, विभिन्न प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों कि प्रांतीय अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन, कार्यकर्ता परिचय समारोह तथा चुनावी मुद्दों पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी स्वरूप कार्यभार सौंपा जायेगा जिसमे समस्त पत्रकारगण को समारोह में शामिल होने की अपील किया गया है।

प0 चम्पारण भारत फाइनेंसकर्मी से हजारों रुपये लूट के मामले में भैरोगंज पुलिस गम्भीर

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 25 सितंबर 2021 को सूत्रों से प्राप्त प0 चम्पारण बगहा 1 प्रखण्ड गत संध्या भैरोगंज थानाक्षेत्र के जुड़ा गाँव से कलेक्शन के साथ आ रहे फाइनेंस कर्मी से 70 हजार रूपयों की लूट के मामले को लेकर स्थानीय पुलिस सख्त हुई है। भैरोगंज पुलिस मामले के तह तक पहुँच कर अवांछितों को शिकंजे में लेने के लिये सक्रिय है। इस संदर्भ में भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबु कुमार ने बताया के  घटना के बावत भारत फाईनेंस के कर्मचारी आयुष कुमार का आवेदन मिला है। आवेदन के अनुसार अज्ञात अवांछित तत्त्व घटनास्थल पर पहले से दो मोटरसाइकिल के साथ मौजूद थे आवेदक जुड़ा गांव से रुपये वसूल कर भैरोगंज स्थित ब्रांच में राशि को जमा करने के लिये लौट रहा था जिसे देख कर पहले से मौजूद अज्ञात अवांछित तत्त्वों ने उसे जबरन रोका और  राशि को लूट लिया उन्होंने ने बताया कि पूरे मामले की जाँच गंभीरता से की जा रही है।

पांच सौ लाभुकों को किया गया टीकाकरण

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा-चौतरवा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहुआरवा कांटा परिसर में शनिवार को 500 लाभुकों का टीकाकरण किया गया एएनएम तिरुपति कुमारी व ममता देवी ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभुकों का टीकाकरण किया गया टीकाकरण की खबर फैलते ही लाभुकों की बड़ी संख्या शिविर में उमड़ पड़ी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मी क्रमशः जीतू आनंद, विशाल कुमार व शशि कुमार ने लाभुकों को समझाया फिर टीकाकरण आरम्भ हुआ अंत में दर्जनों वंचित लोगों को बताया गया कि अगली शिविर में सबका टीकाकरण किया जाएगा।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वी मनाई गई जयंती

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा एक के चौतरवा कॉमन प्लॉट परिसर में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठनकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती मनाए इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर नमन किये भाजपा के वरीय नेता श्रीकांत हालदार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला बताया कि वे आजीवन राष्ट्र के निर्माण के लिए समर्पित रहे वे मजबूत सशक्त भारत चाहते थे वे एकात्म मानववाद के प्रणेता थे उनकी राजनीति के अलावे साहित्य में भी गहरी रुचि थी इस अवसर पर भाजपा के वरीय कार्यकर्ता दिनेश राव, दीपू शाही, अजय चौबे, तपन हालदार, सुजीत मिस्त्री, अमित कुमार मिश्र, विजय राव, वीरेंद्र पड़ित, विजय पासवान समेत दर्जनभर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एस एस बी जवानो ने 4 किलो गांजा के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 24 सितंबर 2021 को मैनाटांड़ इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात नगरदेही बीओपी के एसएसबी जवानों ने शुक्रवार की देर संध्या को पिलर संख्या 421 के समिप चार किलो गांजा संग कारोबारी को धर दबोचने में सफलता पाई है। डिप्टी  कमांडेंट सचिन पराशर ने बताया कि बॉर्डर पर नाका ड्यूटी लगा हुआ था तभी नेपाल की तरफ से आता एक संदिग्ध को रोक गहन तलाशी ली गई तलाशी के दौरान चार किलो गांजा के साथ एक कारोबारी को मौके से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नेपाल के अख्तर मियां  के रूप में हुई है। जप्त गांजा व गिरफ्तार कारोबारी को भंगहा पुलिस को हैंड ओवर कर दिया गया है। जप्त गाजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक लाख साठ हजार रूपया आंकी गई है।