चौतरवा पुलिस ने 25 लीटर चुलाई शराब किया । बरामद धंधेबाज फरार
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 31 मार्च 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह छापेमारी अभियान चला कर 25 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। बगहा के चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के बाबु परसौनी गांव में अवैध रुप से शराब का धंधा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुचना के आलोक में सब इन्स्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में बाबु परसौनी गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई। जहां शौकत मियां के घर से 25 लीटर चुलाई शराब बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की छापेमारी की सुचना पर धंधेबाज फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज शौकत मियां के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। तथा धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान शुरु कर दी है।