Posts

Showing posts from May, 2021

कार चालक ने बाइक सवार को मारी ठोकर एक की मौके ही पर मौत दुसरा जिला अस्पताल को रेफर

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगया के अन्तर्गत 30 मई 2021 रात 8 बजे के लगभग नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर जिससे कि एक ब्यक्ति की मौके ही पर दर्दनाक मौत हो गयी व दुसरा ब्यक्ति घायल हो गया जबकि घायल ब्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया ले जाया गया वहां पर चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने नाजुक हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को रेफर कर दिया। जहाँ पर इलाज चल रहा है। आप मो बतादें कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम  सभा पकड़ियार बाजर निवासी ओम प्रकाश 32 वर्ष व छेदी वर्मा 38 साल निवासी विजयपुर जो मोटर साईकिल से नौरंगिया की तरफ जा रहे थे। कि कलवारी पट्टी गाँव के सामने रोड़ पर आ रही मारूती कार से भिड़त हो गयी जिसमे ओम प्रकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। व  छेदी वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसकी सुचना नेबुआ नौरंगिया थाने को दी गयी घटना की सूचना पर नेबुआ नौरंगिया के थाना प्रभारी मिथलेश राय ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए शव को...

1 जून के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का सरकार ने लिया फैसला

Image
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट 8 जून तक इस लॉकडाउन को बढ़ाने का लिया गया है। फैसला बिहार: लॉकडाउन से संबंधित जानकारी देते हुए मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस , अपर मुख्य सचिव गृह, तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद दी जा रही है जानकारी राज्य सरकार धीरे-धीरे पाबंदियों को खत्म करेगी नए प्रतिबंध के नियम 2 जून से 8 जून तक लागू रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय 25% कर्मचारियों के साथ 4:00 बजे तक खुले रहेंगे  सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान 1 दिन बीच कर प्रातः 6:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक खुलेंगे : जिलों के जिलाधिकारी इसका फैसला करेंगे उर्वरक कीटनाशक पीडीएस मांस मछली फल सब्जी की दुकान है 6:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तो पहाड़ तक खुलेगी सभी दुकानों में मास्क पहनकर ही लोग खरीदारी करेंगे या बेचेंगे सामान सभी दुकानदारों को सैनिटाइजर की व्यवस्था करना होगा सोशल डिस्टेंस का पालन दुकानदारों द्वारा करना होगा नियम की अवहेलना करने वाले दुकानों को प्रशासन बंद करने के निर्देश होगा शादी विवाह ,श्राद्ध, वाहन परिचालन, को लेकर जो निर्देश जारी किए गए थे वह उसी प्रकार लागू रहेंगे।

एक जून से खुलेंगे जनपद कुशीनगर

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने बताया कि कर्फ्यू के संदर्भ में कंटेनमेंट जोन के बाहर 31 मई से 1 जून के प्रातः 7:00 बजे तक पूर्व आदेश लागू रहेंगे एवं 1 जून से प्रातः 7:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में निम्न वत गतिविधियां इस शर्त के साथ अनुमन्य होगी कि रात्रिकालीन कर्फ्यू सायं 7:00 से प्रातः 7:00 बजे तक लागू रहेगा एवं शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा।  1.जनपद में दुकान /बाजार सप्ताह में 5 दिनों तक प्रातः 7:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। कंटेनमेंट जोन में यह अनुमति नहीं है । शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी होगी। दुकानदार/ खरीददार के लिए मास्क , 2 गज दूरी एवं सैनिटाइजर की अनिवार्यता होगी । उल्लंघन की दशा में कार्यवाही की जाएगी।  2. कोरोना वायरस से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी । शेष कार्यालयों में अधिकतम 50% उपस्थिति एवं रोटेशन की व्यवस्था लागू होगी। प्रत्येक कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क की अनिवार्यता होगी।  3. निजी कंपनी के कार्यालय में...

लालची दूल्हा ने रचाई दूसरी शादी

Image
गणेश वर्मा की रिपोर्ट बिहार: जनपद के विकास खण्ड सिसवा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गौरा के दुबे मैं मनोहर साहनी पुत्र लालमन सहानी उर्फ नाटे के पुत्र ने 2 साल पहले धनगढ़ निवासी नेहा सहानी पुत्री जगदीश साहनी से प्रेम विवाह किया था उसके बाद अपने घर 6 महीने तक ठीक ढंग से रखा उसके बाद उसको मारने पीटने लगा जिससे तंग आकर वह अपने मायके चली गई उसके उपरांत 2 साल के बाद उसने दूसरी शादी चोरी चुपके से कर ली उसके बाद उसे पत्नी को इस बात की पता लग गए उसके बाद अपने परिवार वालों के साथ मनोहर साहनी के घर पर धमकी उसके घर वालों ने उसे मारने पीटने की देकर घर में रखने से मना कर दिया उसके उपरांत नेहा नाम की लड़की अपने अधिकार के लिए कोठी भार थाने पर जाकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस्लाम इंसानियत का धर्म 36 वर्षीय राजिंदर बागड़ी की मौत पर मुसलमानों ने दिया कंधा

Image
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट जयपुर सुत्र जयपुर के 36 वर्षीय राजिंदर बागड़ी की मौत जब कैंसर से हो गई तो अपनों ने कंधा देने से इनकार कर दिया तो इस समय पर राजेंद्र बागड़ी को मुसलमानों ने कंधा देकर अंतिम संस्कार किया और भाईचारा और एकता की मिसाल कायम किया  जो की फिरका परस्त  लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा है।

भ्रष्टाचारमुक्त भुड़कुड़ा जखनियां जनपद गाजीपुर

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट   उत्तर प्रदेश: दिनांक 4 दिसंबर 2018 को तहसील दिवस जखनिंया प्रभारी जिलाधिकारी और 5 दिसंबर 2018 को डाक द्वारा डीएम, एसपी, सीएमओ गाजीपुर को वर्षों से संचालित फर्जी स्नो व्हाइट डेंटल क्लीनिक जखनिया गाजीपुर के विरुद्ध प्रमाण सहित शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद नाजायज दबाव प्रभाव में एक बार नहीं चार बार क्रमशः दिनांक दस दिसंबर2018, दो जनवरी 2019, पांच जनवरी 2019, सात जनवरी 2019 को फर्जी क्लीनिक का पंजीकरण करने की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय गाजीपुर द्वारा प्रेषित की गयी है। इसकी शिकायत लगातार चल रही है जिसके चलते धमकी,गाली दी गई और मानिंद निश्पक्ष गवाहों द्वारा हमारे विरुद्ध ही बयान थाना में दिया गया है और शिकायत की जांच करने की जगह सीएमओ कार्यालय द्वारा हमारे ऊपर ही शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले शिकायत आपसी रंजिश और राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाकर अपने कृत्यों को छिपाने और हमारे ऊपर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।प्रकरण को भुड़कुड़ा, जखनियां, गाजीपुर के प्रशासन तंत्र शासन को गलत आख्या/रिपोर्ट/सूचना प्रेषित कर भ्रमित कर खत्म करन...

गण्डक नहर पुल की रेलिंग से टकराकर कार क्षतिग्रस्त चार की मौत एक गम्भीर रूप से घायल

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 29 मई 2021 शनिवार रात 9.30 बजे नौरंगिया कप्तागंज मार्ग खैरटियां सितलापुर पशिचमी गण्डक नहर के रेलिंग से तेज रफ्तार कार टकराकर पलट गई पलटी कर से आग व धूआं निकल रहा था जबकि कार में सवार चार युवकों की मौके ही पर मृत्यु हो गई तथा एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया मिथलेश राय अपने मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पलटी कार को सीधा कराकर दबे हुए युवकों को बाहर निकलवाया उक्त कि चार युवकों की मौके ही पर मौत हो गई थी तथा एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य नेबुआ नौरंगिया भेजवाया वहीं होश आने पर जिला अस्पताल भेजवाया गया पुलिस के अनुसार गाड़ी से आग धुआं निकलना संभवत: सीएनजी के कारण हुआ होगा इसके चलते आग बुझने तक लोग कार के करीब न पहुंच सके थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगियां ने कार में मिले कागजात के जरिए पता किया तो कार हाटा कसयां के करीब डुमरी पकवा इनार का निकला इस आधार पर कार सवार लोगों की पहचान हुई कार में कुल पांच लोग सवार थे इनमें कसया थाना क्षेत्र ...

ग्राम पंचायत घुघली बुजुर्ग उर्फ पं0 दीनदयाल उपाध्याय योगना संपर्क मार्ग बना खण्डहर

Image
योगेंद्र यादव की रिपोर्ट गढ्ढे मे तब्दील हुआ आदर्श ग्राम सभा घुघली बुजुर्ग उर्फ़ पंo दीन दयाल उपाध्याय एवं चुवनी से भुवनि संपर्क मार्ग महराजगंज: जनपद के घुघली ब्लाक के ग्राम पंचायत घुघली बुजुर्ग जो वर्तमान मे पंo दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत आता है। का लग भग 20 वर्षो से  काया कल्प नही हो सका इस ग्राम सभा का चयन कभी डाo भीमराव अंबेडकर ग्राम सभा तो कभी राम मनोहर लोहिया ग्राम सभा के नाम से विभिन्न योजनाओ मे शामिल तो हुआ पर आज तक युक्त ग्राम सभा मे तो सार्वजनिक सौचालय तक की सुविधा  मुहैया न हो सकी ना ही नलियों का ही विस्तार हो सका और तो और ना ही सड़क की ही व्यवस्था सुधरी युक्त ग्राम पंचायत में अभी पहली वर्षा मे ही ऐ हाल आलम है। कि सड़क पर चलना खतरे को दावत देने के बराबर है। पता ही नहीं लगता की रोड़ मे सड़क कहाँ है। रोड़ मे पानी लग भग एक से डेढ़ फीट तक भर गया है। फिल्हाल सड़क पर उतरने से पहले ही लोग एक बार सोचने को मजबूर हो जाते है। कि अब भगवान ही बचावे जबकि अभी कुछ ही हप्ते पहले ग्राम पंचायत घुघली बुजुर्ग मे जिला जिला अधिकारी का कोरोना जागरुकता अभिया...

चर्चित डीलर वीरेंद्र गुप्ता पूर्व अपहृत की बहन की हुई हत्या, यूपी के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र में मिली शव

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 28 मई 2021 को धनहां में फिर एक बार दिल झकझोर देने वाली घटना घटित हुई है। अपराधियों ने एक किशोरी को अगवा कर उसकी निर्मम हत्या कर शव को यूपी के कुशीनगर जनपद के कुबेरस्थान थाना स्थित पचरुखिया पुराना पुल के पास फेंक दिया था जिसे यूपी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजन को सौप दिया मृतिका धनहां थाना क्षेत्र के घघवा रुपही गांव निवासी पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता की अठ्ठारह वर्षीय बहन संध्या कुमारी बताई गई घटना को लेकर मृतिका की भाभी प्रिति गुप्ता ने बुलेटन यादव, नंद यादव, सिकंदर यादव, राजू यादव तथा टाइगर यादव उर्फ विद्यासागर यादव को नामजद अभियुक्त बताते हुए अपहरण व हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। गौरतलब हो 24 अप्रैल को पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता रहस्मय ढंग से लापाता हो गया था।जिसको लेकर वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी प्रिति गुप्ता ने करीब आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध अपहरण करने की प्राथमिकी नदी थाना में दर्ज कराई थी। हालाकि दस दिन बाद पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर उसके घर छोड़ दी थी किन्तु विरेन्द्र गुप...

मात्र आठ साल की बच्ची और 28 साल के शख्स से शादी

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: बाल विवाह की चर्चाओं का खुद तनु कुमारी ने खंडन किया है। उसने कहा कि उसकी शादी उसकी और दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई है. सोशल मीडिया पर चलाई जा रही खबर बिल्कुल गलत है। इसका खंडन किया जाए आठ साल की बच्ची की 28 साल के शख्स से शादी जानें क्या है। बिहार की 'बालिका वधु' की सच्चाई शादी की तस्वीर पटना: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इनदिनों खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में नविवाहित जोड़ा दिख रहा है. लेकिन विवाद दुल्हन की उम्र को लेकर है क्यूंकि दुल्हन के जोड़े में दिख रही युवती बच्ची जैसी दिख रही है. तस्वीर वायरल होने के बाद बवाल मच गया. लोग बिहार सरकार को बाल विवाह के मुद्दे पर घेरने लगे. वहीं, कुछ लोग सरकार से बच्ची को न्याय दिलाने की गुहार लगाने लगे. मामला प्रशानिक महकमे तक पहुंचा, जिसके बाद हड़कंप मच गया. बालिग है लड़की प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच करने लिए टीम गठित कर दी. लेकिन जांच में जो बात सामने आई वो चौकाने वाली है. दरअसल, जमुई जिले के अकौनी गांव निवासी जिस लड़की की तस्वीर वायरल कर लोग सरकार पर सवाल उठा रहे थे, वो लकड़ी सरकार...

क्रान्ती चौराहा पर पीपा पुल के दोनों तरफ पानी के कटाव से रास्ता हुआ अवरूद्ध

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिंदवालिया के क्रांति चौराहा पर छोटी गंडक नदी पर बने पीपा पुल पानी के दबाव से दोनों तरफ कट चुका है। उस पुल पर कभी भी अप्रिय घटना हो सकती क्यो की चक्रवाती तूफान से प्रभावित होकर जो वारिस हुआ है। इसके वजह से पानी का जल स्तर काफी बढ़ चुका है और पानी के दबाव से दोनों तरफ कटान हो चुकी है। जिससे आने जाने वाले लोगों में भय बना हुआ है। यह पीपा पुल कुशीनगर व महराजगंज जिले को जोड़ती है। महराजगंज जिले के कुछ गांवों के लोग मार्केट करने आते जाते हैं। तथा कुशीनगर के लोगों की सैकड़ों एकड़ की  खेती महराजगंज जिले में है। इस के लिए पीपा पुल बनाया गया है। अगर यह रास्ता बन्द हो जाता है। तो लोगो के आने जाने में दिक्कत होती है।

पढ़ाई छोड़ कभी पान बेचा तो कभी टोकरी, चपरासी की नौकरी भी लगी फिर बने IAS

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट इतिहास विषय से बीए करने के बाद के बाद सिहाब ने आईएएस अफसर बनने का फैसला किया। इस वक्त तक सिहाब की शादी हो चुकी थी। लेकिन यहां जिंदगी ने एक बार फिर सिहाब की परीक्षा ली। IAS मोहम्मद अली सिहाब। फोटो सोर्स- सोशल मीडिया केरल का एक जिला है मालाप्पुरम मोहम्मद अली सिहाब  बहुत ही कम उम्र में सिहाब के साथ एक बड़ी घटना हुई। उनके पिता का देहांत हो गया पिता अपने पीछे 5 बच्चों और पत्नी को छोड़ कर गये थे घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी साहिब को जल्दी ही अनाथआलय भेज दिया गया यहां उन्होंने अपनी जिंदगी के अगले 10 साल गुजारे एक अनाथआलय से आईएएस अफसर तक का उनका सफर बेहद ही रोचक रहा। यहां आपको यह भी बता दें कि सिहाब की जब पढ़ाई-लिखाई शुरू हुई तब कुछ ही दिनों बाद उन्हें घर की आर्थिक हालत को देखते हुए अपनी पढ़ाई-लिखाई बंद करनी पड़ी। घर को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए सिहाब ने पास बेचा और यहां तक की टोकरी भी बेची। सिहाब ने सबसे पहले एक प्राइमरी टीचर के तौर पर अपना करियर शुरू किया उन्होंने कई अन्य नौकरियों में भी अपनी किस्मत आजमाई। उनका चयन, क्लर्क, चपरासी, जेल वार्डन,...

बिहार के DGP ने गिरफ्तारी को लेकर किया गाईडलाइन जारी

Image
डॉ० गौहर अंसारी की विशेष रिपोर्ट सभी SP को दिया निर्देश किसी की गिरफ्तारी करने से पहले इन गाईडलाइन्स के करें पालन, जानें बिहार पुलिस मुख्यालय गिरफ्तारी को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी किया है .डीजीपी ने इस संबंध में सभी एसपी, डीआईजी और आईजी को पत्र भेजा है. डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि गिरफ्तारी के समय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41B, 41C, 41D, 45,  46, 50, 60 और 60 ए का सम्यक अनुपालन अपरिहार्य है. सभी पुलिस अधिकारी उक्त प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं DGP ने अपने आदेश में कहा है कि पुलिस द्वारा बिना वारंट गिरफ्तार करने की शक्ति संबंधी प्रावधान धारा-41 दंड प्रक्रिया संहिता में अधिनियम 2008 एवं दंड प्रक्रिया संहिता अधिनियम 2010 के माध्यम से संशोधन हुए थे, जो 1 नवंबर 2010 एवं 2 नवंबर 2010 से प्रभावी हुए. सर्वोच्च न्यायालय ने 7 मई 2021 को पारित न्यायादेश में कुछ आदेश दिए हैं जो निम्नलिखित है। धारा 498 ए आईपीसी तथा 7 वर्ष से कम कारावास के मामले में अभियुक्तों को सीधे गिरफ्तार करने के बजाय पहले धारा 41 दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत गिरफ्तारी की आवश्यकता...

मौषम अलर्ट अगले 12 घण्टा तक मौषम विभाग के द्वारा जारी किया गया अलर्ट, 12 घण्टा के बाद भी अगले 24 घण्टा तक बारिश का सिलसिला रहेगा जारी

Image
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: भारी से अत्यंत भारी बारिश पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा व पूर्णिया. भारी बारिश- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़्ज़फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भोजपुर, भबुआ, औरंगाबाद व जहानाबाद, पटना, गया, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय व लखीसराय।

मझौलिया के महोदीपूर मे मनाई गई पंडित जवाहरलाल नेहरू की 57 वी पुण्यतिथि

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत महोदीपूर मे आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को 57 वी पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय महोदीपूर में समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर बेतिया सदर के पूर्व कांग्रेसी विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा की कांग्रेस की सरकार में पेट्रोल और डीजल के दाम में कभी इतना वूदधी नहीं हुआ बेरोजगारी  बड़ी हुई है। इस समारोह की अध्यक्षता मझौलिया कांग्रेश प्रखंड अध्यक्ष कलीम कलीम उल्लाह उर्फ मोहम्मद कलीम ने किया कांग्रेश प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि करो ना को रोकने में सरकार पूरी तरह विफल रहे और बढ़ती महंगाई के बारे में बताया।

बिहार में कल शाम को होगी तूफान की एंट्री, मौसम विज्ञानी ने कहा- रहे सर्तक

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: चक्रवाती तूफान यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काफी नुकसान पहुंचाने के बाद कल शाम को बिहार में प्रवेश करेगा इससे राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भाग में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने गुरुवार को तूफान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक दिन में कहीं भी 60 मिमी से ज्यादा बारिश नहीं होगी उन्होंने कहा कि बिहार में लो प्रेशर एरिया बना है। राज्य में आकर चक्रवात काफी कमजोर हो जाएगा हालांकि मानसून पर यास का सकारात्मक असर पड़ेगा इससे बिहार में समय पर मानसून आएगा अगले तीन दिनों तक कमोबेश इसी तरह के हालात रहेंगे हवा और बारिश की आंशिक तीव्रता बढ़ सकती है। हवाओं की रफ्तार 30 किमी प्रतिघंटे से बढ़कर 40 या 45 किमी प्रतिघंटा हो सकती है। विवेक सिन्हा ने कहा कि बिहार के लिए जलजमाव या बाढ़ के नजरिए से परेशानी बढ़ सकती है। अगले 72 घंटों तक सूबे में हल्की से मध्यम बारिश और हवा का प्रभाव रहेगा। पूरे राज्य में तूफान का असर दिखाई देगा लेकिन बिहार के लिए चिंता की बात नहीं है। क्योंकि यह पहले ही बेहद कमजोर हो चुका है। कल ...

जिलाधिकारी महोदय ने चमकी बुखार /AES JE के प्रचार प्रसार हेतु "चमकी की धमकी" का स्टीकर एवं पंपलेट का किया विमोचन

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 27 मई 2021 को मोतिहारी जिला पूर्वी चम्परण के जलाधिकारी ने चमकी के धमकी स्टीकर सभी वाहनों में चिपकाया जाएगा, हैंड बिल महादलित टोला मे विभिन्न स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित चौपाल में लोगों को बांटकर चमकी बुखार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि एक एक बच्चे की जान हमारे लिए कीमती है। कोई भी बच्चा अगर बुखार से पीड़ित होता है। उसे तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाएं उन्होंने कहा कि लोगों मे जागरूकता लाकर AES/JE  बीमारी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के बचाव हेतु सारी तैयारियां कर ली गई है। प्रभावित इलाकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां, अति आवश्यक दवाओं का इंतजाम है। यदि बच्चों में तेज बुखार या इस तरह का कोई लक्षण है तो तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करें। देर नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को तेज धूप से बचाएं, गर्मी के दिनों मे अपने बच्चों को दिन में दो बार स्नान कराएं रात में बच्चों को भरपेट ख...

अभिभावकों की चिंता बढाई गरु शिष्या की ब्रजेन्द्र प्रकरण

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट जमीन की दलाली से लेकर ब्याजखोरी मे भी शिक्षक की संलिप्तता की चर्चा जोरों पर कमिटी के संचालन में 5 से7 करोड़ रुपया भी शिक्षक के पास, शहर के कयी ब्यवशायियों में बढ़ी बेचैनी बिहार: पश्चिम चम्पारण बिहार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज के एक कोचिंग  संचालक ब्रजेन्द़ तिवारी द्वारा अपनी ही शिष्या को लेकर फरार होने के प्रकरण ने गुरु शिष्या के रिश्ते को तार तार तो किया है, साथ साथ मानवता को भी शर्मसार भी किया है। इस मामले में हरदियाचौक के एक अभिभावक ने अपनी नबालिक बेटी को बहला फुसलाकर विद्या कोचिंग सेंटर के संचालक ब्रजेन्द़ तिवारी द्वारा भागा ले जाने को लेकर शिकारपुर पुलिस को आवेदन दिया है, जिसके आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ आरोपी को पकड़ने और नाबालिग लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। इस प्रकरण पर एक शिक्षक द्वारा ऐसी घिनौनी हरकत को लेकर शहरवाशियों में काफी आक्रोश व्याप्त है वहीं जानकारों की माने तो विद्या कोचिंग सेंटर संचालक ब्रजेन्द़ तिवारी जमीन से जुड़े कारोबार तथा बाजार  में सूद पर काफी बड़े रकम कि कमेटी ...

बगहा रतवल मुख्य सडक मे रफ़्तार बस की चपेट में 6 वर्षिय बालक की हुई मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 26 मई 2021 बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव चौतरवा धनहा मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर गाँव के समीप बुधवार की सुबह 8: 00 बजे की है।सुपर भी 0आई 0पी 0 बस की चपेट में आने से एक 6 वर्षिय बालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। आक्रशित लोगों ने यात्री बस को रतवल बैरियर के समीप घेर लिया। तथा घटना की सुचना चौतरवा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता को दी थानाध्यक्ष ने बताया कि सुचना मिलतें ही सब – इन्स्पेक्टर डीसी राम के नेतृत्व में एएसआई शिवाकांत सिंह एवं पुलिस बलों को घटना स्थल पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना में मृत बालक की पहचान लक्ष्मीपुर गाँव के मेहीलाल यादव के 6 वर्षिय पुत्र रविरंजन कुमार के रुप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को अपनी कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा है। अचानक बस दुर्घटना मे हुई बच्चे की मौत से परिजनों मे मातम छा गई है। तथा रो – रो कर बुरा हाल है।

सगे भाई ने अपने ही सगे बहन से रचाई शादी बहन के ससुराल जाकर उसके मांग में भरा सिंदूर और इस युग को किया कलंकित

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार के भागलपुर से भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल भाई-बहन के प्रेम संबंध की घटना ने घर-परिवार और समाज को कलंकित कर दिया है. इस अनैतिक रिश्ते का अंजाम ये हुआ कि भाई को अपनी ही बहन की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपना बनाना पड़ गया और उसका जीजा ये सब देखता रह गया घटना भागलपुर जिले के नाथनगर थाना इलाके की है, जहां मधुसूदनपुर के मनियारपुर गांव में बहन के ससुराल वालों सगे भाई-बहन की शादी करा दी. इसका वीडियो और फोटो लगातार वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले बीते 17 मई को कजरैली थाना क्षेत्र के बेलसिरा गांव की रहने वाली लड़की की शादी मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के मनियारपुर के रहने वाले किसान के लड़के के साथ हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच मंगलवार को लड़की का अपना भाई बहन से मिलने के लिए उसके ससुराल गया. जहां बहन ने नास्ता पानी कराकर भाई से बातचीत की. इसी बीच कमरा बंद हुआ तो ससुरालवालों के बीच खुदबुदी हुई कि आखिर ये भाई बहन आपस मे क्या बाते कर रहे हैं। छिप छ...

IMA पर तंज, तूफान का रूप ले रहा एलोपैथ बनाम बाबा की जंग

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट हरिद्वार : बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथ को स्टूपिड साइंस बताने के बाद से योगगुरू चिकित्सकों के निशाने पर आ गए हैं। कोई उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है तो कोई इसे कोरोना योद्धा चिकित्सकों का अपमान बता रहा है। इस मामले में बाबा रामदेव ने अब एक और बड़ा बयान दे दिया है। उनका कहना है कि किसी का बाप भी रामदेव को गिरफ्तार नहीं करा सकता है। बुधवार को सोशल मीडिया पर इसी विवाद के चलते ‘अरेस्ट बाबा रामदेव’ ट्रेंड कर रहा था। जिसके जवाब में रामदेव ने यह टिप्पणी दी। इस दौरान उन्होंने IMA पर तंज कसते हुए कहा कि अरेस्ट तो उनका बाप नहीं कर सकता बाबा रामदेव को, लेकिन वह शोर मचा रहे हैं कि ‘क्विक अरेस्ट स्वामी रामदेव’। उन्होंने कहा कि कभी कुछ चलाते हैं, कभी कुछ चलाते हैं। कभी ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव। तंज कसते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वह ट्रेंड चलाते रहते हैं। अब अपने लोगों को भी ट्रेंड चलाने की प्रैक्टिस हो गई है। इस दौरान रामदेव ने ताली बजाई और हंसते हुए कहा कि आप ट्रेंड में हमेशा ही टॉप पर पहुंच जाते हो इसके लिए आपको बधाई है। गौरतलब है कि एलोपैथी और एलोपैथिक चि...

शासनादेश के निर्देश पर रोजगार सेवक द्धारा कराया गया शपत ग्रहण

Image
योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट महराजगंज: जनपद के विकास खण्ड घुघली के ग्राम सभा तिलकबनिया मे तबसुन् निशा उर्फ बबलू रोजगार सेवक के द्धारा ग्राम प्रधान श्रीमती शशिकला देवी तथा साथ ही सदस्यों को सोसल दिसटेंसिग् तथा कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए कम समय में ही शपत ग्रहण पुरा कर लिया गया तथा सभी सदस्यों की भी जिसमे पहलाद, हरिवंश, समीरून, जेरुन निशा, उषा देवी, रामनाथ, विजय, पान मति देवी, तथा बबलू, एवं ललन मौजूद रहे।

CM नीतीश का आदेश: बंगाल से आने वाले लोगों की कराएं जांच, कोरोना से जिनकी मौत हुई उनके परिजन को दें सहायता राशि

Image
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संकट को लेकर फिर से अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने अफसरों से साफ-साफ कहा कोरोना संक्रमण से जिनकी मौत हुई है उन सभी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली राशि तुरंत उपलब्ध कराएं। बंगाल से ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जांच कराएं समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है। लेकिन जांच की संख्या और भी बढाये ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रेषित टेस्टिंग जारी रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के जिन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है वहां विशेष नजर रखें। पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। ऐसे में वहां से ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जांच अवश्य करें। कोरोना से जिनकी मृत्यु हुई है उन सभी के परिजन को चार ₹400000 की सहायता राशि दें ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं। हाउसहोल्ड सर्वे भी कराएं बैठक में मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से...

लक्ष्मीपुर को बनाऊंगा आदर्श ग्रामसभा :- धीरज तिवारी

Image
नित्यानन्द यादव की रिपोर्ट वृक्षारोपड़ करके प्रकृति संरक्षण का दिया सन्देश, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और सदस्यों ने एक साथ लिया शपथ, कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्राम सभा के लक्ष्मीपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को एक सादे समारोह में ग्राम पंचायत सचिव हृदयनरायन ने पंचायत भवन में शपथ दिलाई कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरा कार्यक्रम वर्चुअल रूप से किया गया क्योकि सरकार की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का सख्त हिदायत दिया गया था कोविड-19 के चलते बड़ी संख्या में ब्लॉक पर शपथ समारोह कराना संभव नहीं था, इसलिए शासन ने वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाये जाने का निर्णय लिया सपथ ग्रहण समारोह के बाद उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुवे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान धीरज तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत का सर्वांगिण और समुचित विकास हो यही मेरा प्रथम लक्ष्य है। प्राथमिकता के आधार पर हर जरूरतमंद को उसको सरकारी सुविधाओ का लाभ दिया जायेगा, तथा कोई भी पात्र किसी भी लाभ से वंचित नही रहेगा उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत सदस्य भी अपने...

मड़ार बिन्दवलिया में प्रधान व 15 सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण ऑनलाइन व सिकरेटरी द्वारा कराया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया में ऑनलाइन सिकरेटरी के द्धारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव व 15 सदस्य अखिलेश, विद्यावती ,राम अद्यया, विकास दूबे, मदन मोहन ,सुनीता, साबिर, शैलेन्द्र सिंह,चन्द्रावती , वासुदेव, चानमती, सरोज, गुन्जा, लालमन,अर्जुन को शपथ ग्रहण कराया गया और गांव के कुछ संभ्रांत लोग भी रहे ,जैसे शारदानन्द मिश्र, छोटेलाल यादव उर्फ गंगा विष्णु यादव, इन्द्र कुमार दूबे , पूर्व ग्राम प्रधान बृजेश सिंह, मोतीलाल मद्धेशिया, सुरेंद्र मिश्र,मुन्ना मोदनवाल, आशुतोष पाण्डेय, विवेक मिश्रा, सुभाष साहनी,संजय शर्मा,रबिन्द्र नाथ दूबे, विरेन्द्र यादव, राजीत यादव,अयोध्या पाण्डेय पंचायत मित्र द्धारिका आदि लोग उपस्थित रहे ग्राम प्रधान का कहना है कि जो भी ग्राम सभा का काम होगा हमारे ग्राम सभा के सदस्य एवं संभ्रांत लोगों द्धारा समझ बुझ कर किया जाएगा और 15सदस्यो द्धारा ही किया जाएगा।

ग्राम सभा रानीपुर मे ग्राम प्रधान एवं सदस्यों की हुई शपत ग्रहण समारोह

Image
योगेंद्र यादव की रिपोर्ट महराजगंज: जनपद के सिसवा ब्लाक के अंतर्गत रानीपुर ग्राम में पंचायत भवन पर ऑनलाइन शपत ग्रहण कार्यकर्म संपन्न हुआ ग्राम प्रधान कुंती देवी    पत्नी पुजारी यादव ने 11 सदस्यों के साथ शपत ग्रहण समारोह प्रोटोकाल के तहत पुरा किया गया सदस्यों मे लग भग सभी लोग मौजूद रहे जिसमे मनोज मौर्या, संतोष कनौजिया, अलगु गुप्ता, दया मौर्या, विराजु, कनौजिया, तथा पुजारी यादव मौजूद रहे।

संपन्न हुआ ग्राम प्रधान व सदस्यों का शपत ग्रहण समारोह

Image
योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट महराजगंज: जनपद के विकास खण्ड घुघली के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुघली बुजुर्ग मे आज दिनांक 25 -05-2021 को शासन के आदेशानुशार् कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए संपन्न हुआ शपत ग्रहण जिसमे ग्राम प्रधान श्रीमती कुशमावती देवी पत्नी श्री श्रीकांत कनौजिया, दीनानाथ, तथा विभिन्न सदस्यों ने शपत लिया जिसमे पानमति देवी, अनिता, जडावती, उर्मिला, निशा खातून, अशोक, शंभू, अरुंधति, अनिल, रघुराई, दिनेश, सुग्रीव, आविद्, अली, दिवाकर, तथा बी डी सी उपेंद्र यादव, पूर्व प्रधान प्रभु नाथ यादव मौजूद रहे।

समुद्री तूफान 'यास' को लेकर बिहार में रेड अलर्ट, तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना

Image
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: पटना बिहार में मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बहुत भीषण चक्रवाती तूफान यास के बनने के संबंध में रेड अलर्ट जारी किया है।इसके अगले 24 घंटों में पड़ोसी राज्य ओडिशा, पश्चिम बंगाल में दस्तक देने की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद आदि जिले चक्रवाती तूफान से प्रभावित होंगे. इसके अलावा, पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, बक्सर,पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और अन्य जिलों भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। 25 मई की शाम से दिखने लगेगा यास का असर मौसम विभाग का अनुमान है कि यास का असर 25 मई की शाम से देखने को मिलेगा अधिकारियों के मुताबिक बिहार के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। चक्रवात यास 26 मई और 27 मई को तेज होगा अधिकारी का मानना है कि बिहार में इन दो दिनों के दौरान हवा की गति 60 से 90 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है।

मझौलिया पुलिस को चकमा देकर फरार मुजरिम रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अधकपरिया से गिरफ्तार

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा हरपुर पंचायत के शेख जाकिर को पूर्वी चंपारण क्षेत्र के रामगढ़वा थाना के अधकपरीया गांव से गिरफ्तार किया गया मुजरिम की निशानदेही पर पुलिस ने कटा हुआ रास्ता कटा हुआ हथकड़ी को बथना के सरेह से बरामद किया इस गिरफ्तारी में एस आई सुधांशु शेखर की महत्वपूर्ण भूमिका रही अपराधी बथनके वार्ड नंबर 3 का निवासी है दोबारा गिरफ्त में आया अपराधी को मझौलिया पुलिस को कई मामलों में इसकी तलाश थी पुलिस ने अभी तक कुछ खास खुलासा नहीं किया है पुलिस इसकी निशानदेही पर इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

नौरंगिया नौका टोला नहर के बगल में अज्ञात युवक की लाश मिली ,हत्या किए जाने की आशंका

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अन्तर्गत नौरंगिया के नौका टोला के नहर के बगल में एक खेत में अज्ञात एक  युवक का शव मिला  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नेबुआ नौरंगिया के पुलिस ने छानबीन में शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को दिन में लगभग 10 बजे खेत की ओर गए किसी ग्रामीण ने नौरंगिया के नौकाटोला में नहर के किनारे गन्ने के खेत में शव पड़ा देखा तो शोर मचाने लगा हंगामा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान संतोष मणि त्रिपाठी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही नेबुआ नौरंगिया के थानाध्यक्ष मिथिलेश राय अपने मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए है। शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक के सीने पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया हुआ प्रतीत हो रहा था चेहरे पर तेजाब फेंक कर जलाने का प्रयास किया गया था। शरीर पर भी कई जगह फफोले पड़े थे थानाध्यक्ष मिथिलेश राय ने बताया कि शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बढ़ सकती है योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें, आईएमए ने की महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज करने की माँग

Image
डॉ०गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: कोरोना इलाज में ऐलोपैथी दवाओं के इस्तेमाल को लेकर बाबा रामदेव के वायरल वीडियो के मामले में आईएमए की उत्तराखंड शाखा भी बाबा रामदेव के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकने जा रही है। आईएमए के राज्य सचिव डॉ अजय खन्ना ने कहा कि पहले बाबा को नोटिस भेजा जा रहा है। यदि नोटिस का संतोष जनक जबाव नहीं मिला तो मानहानि का दावा भी किया जाएगा और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी डॉ खन्ना ने कहा कि बाबा रामदेव का ऐलापैथी इलाज पर दिया गया बयान निदंनीय है। कोरोना काल में जब देश के सभी डॉक्टर बहुत मुश्किल हालातों का सामना करते हुए लोगों की जान जुटाने में लगे हैं। ऐसे समय में इस तरह का बयान देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तत्काल इस मामले में कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी को सोमवार को इस मामले में ज्ञापन देकर बाबा रामदेव के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से यदि उचित कदम नहीं उठाया ...

एलोपैथी को तमाशा-बेकार बताना दुर्भाग्यपूर्ण, बयान पूरी तरह से लें वापस: बाबा रामदेव से बोले डॉ. हर्षवर्धन

Image
डॉ०गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: योगगुरु रामदेव के एलोपैथी और डॉक्टरों वाले बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को रामदेव को पत्र लिखकर बयान वापस लेने की मांग की है। हर्षवर्धन ने रामदेव के बयान को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों का निरादर करने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर बयान के वायरल होने के बाद आईएमए समेत डॉक्टरों की विभिन्न संस्थाओं ने रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, बाद में पतंजलि योगपीठ ने बयान जारी कर कहा था कि रामदेव की गलत मंशा नहीं थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने रामदेव को लिखे लेटर में कहा, ''एलोपैथिक दवाओं व डॉक्टरों पर आपकी टिप्पणी से देशवासी बेहद आहत हैं। लोगों की इस भावना से मैं आपको फोन पर पहले ही अवगत करवा चुका हूं। कोरोना के खिलाफ दिन-रात युद्धरत डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी देवतुल्य हैं। आपने अपने वक्तव्य से न केवल कोरोना योद्धाओं का निरादर किया, बल्कि देशवासियों की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाई है। कल आपने जो स्पष्टीकरण जारी किया है, वह लोगों की ...

डॉ०मो०इंतेखाब परवेज ने कहा इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से कोरोना संक्रांमितो का इलाज है। सभंव

Image
डॉ०गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जहां देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज डॉक्टरों द्वारा उसकी जान बचाने का पूर्ण प्रयास हमारे डॉक्टरों और कर्मियों द्वारा किया जा रहा है और इस कार्य में हद तक हमारे डॉक्टरों की मेहनत सफल दिखाई दे रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज इलेक्ट्रो होम्योपैथिक पद्धति से सम्भव है। यह बात बिहार इलेक्ट्रो होम्योपैथिक प्रैक्टिसनर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० मो० इंतेखाब परवेज ने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों को 72 घंटे में सुधार में लाना संभव हो सकता है। डॉ ०मो० इंतखाब परवेज ने कहा कि इस वर्तमान युग में गरीबों व असहाय के लिए इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से सस्ता कोई पद्धति हो ही नहीं सकता इस वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति से इलाज करने के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती ही नहीं क्योंकि इसका असर इतनी जल्दी मरीजों पर होता है कि ऑक्सीजन चढ़ाने की कोई जरूरत नहीं पड़ता यह दवाई कोरोना मरीज के ऑक्सीजन लेवल को कम होने नहीं देता। जानकारी के अनुसार बता दें कि उन्होंने नाज इंतेखाब आयुर्विज्ञान संस्थान एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथिक कैंसर रिस...

जमीनी विवाद के लेकर दो गुटों में हुई। मारपीट गोली लगने से दो की मौत एक व्यक्ति का हालत नाजुक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 24 मई 2021 को बेतिया जिला के अंतर्गत साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में जमीनी विवाद के लेकर शनिवार की रात्रि में चली गोली में तीन लोगों की मौत हो गई है। पीड़ित परिवार हरेंदर यादव की बेटी रिंकू कुमारी ने बताई कि मेरे घर में भाई की शादी था जो कि मेरे परिवार के सभी लोग बरात चले गए,और बारात जाते हैं लगभग 10:00 बजे रात को ठग यादव के सभी परिवारों के द्वारा गोली चलाना शुरु कर दिया गया मेरे परिवार वालो पर,जिसमें फायरिंग में तीन व्यक्ति 1 विनोद यादव , उम्र 35 वर्ष पिता - परशुराम यादव, 2 रामेश्वर यादव,उम्र 40 वर्ष पिता- स्व जयनाथ यादव,  3 अमरलाल यादव, उम्र 32 वर्ष पिता- दीप यादव, तीनो सा0 बसंतपूर थाना साठि जिसमे अमर लाल यादव  गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनको आनन फानन में बेतिया हॉस्पीटल ले जाया गया जहां से रेफर कर दिया गया,जिनका इलाज मोतिहारी के रहमानिया अस्पताल में चल रहा है,घटना होते ही साठी थाना को सूचना दी गई सूचना मिलते ही साठी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने अपने दल बल के साथ घटना वाले जगह पर पहुंचे और पहुंचते ही शव को पुलि...

भीषण आग लगी में दुकान समेत कई घर जल कर हुई राख मची अफरा-तफरी का महौल

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 23 मई 2021 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण थाना क्षेत्र के अंतर्गत, भितहा पंचायत के खिरिया घाट, पेट्रोल पंप के नजदीक, सुभाष चौक के पास, डॉक्टर संजय घोष के क्लीनिक के बगल में स्थित झोपड़ी में भीषण आग लग जाने से कई,झोपड़ी,गैरेज,व दुकान जलकर राख हो गई सूचना मिलने पर ग्रामीणों के इकट्ठा हो जाने से आग पर  काबू पाने में भी असमर्थ होने पर अग्निशामक को सूचना करने के उपरांत अग्निशामक के आने के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया,तब तक कई झोपड़ी, घर ,गैरेज,दुकान जलकर राख हो गए, आग कैसे लगी,इसका कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रहा है,मगर स्थानीय ग्रामीणो का कहना है कि सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे,कुछ लोगों ने आग की लपट देखकर, शोर मचाना शुरू किया,तभी ग्रामीण जमा होने लगे,इसको लेकर भगदड़ मच गई। आग रात्रि 11.10 के लगभग लगी, मगर कई लोगों ने बताया कि आग नागेंद्र चौधरी के घर से जलती हुई आग की लपटें कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमे,शंम्भु महतो, रंम्भु महतो, बमबम महतो ,रमेश महतो, मदन साह, नागेंद्र चौधरी, मोती साह,...

हवा-मिट्टी में रहता है ब्लैक फंगस, देशभर के डॉक्टर्स ने दी गाइडलाइन- कैसे करें पहचान, बचाव और इलाज

Image
डॉ० गौहर अंसारी की  विशेष रिपोर्ट हवा-मिट्टी में रहता है ब्लैक फंगस, देशभर के डॉक्टर्स ने दी गाइडलाइन- कैसे करें पहचान, बचाव और इलाज ऐप पर पढ़ें देश के कई राज्यों में म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस नई दशहत के रूप में सामने आया है। रोजाना इसके नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में थोड़ी सतर्कता बरतकर हम इस फंगस से खुद को बचा सकते हैं।  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की तरफ से जारी एडवाइजरी आपके बेहद काम की हो सकती है। आइए जानते हैं कि ब्लैक फंगस क्या है, इसके लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है। हवा में होता है ब्लैक फंगस म्यूकरमाइकिस एक फंगल इन्फेक्शन है। यह उन लोगों को प्रभावित करता है, जिनका इम्यून सिस्टम किसी बीमारी या इसके इलाज की वजह से कमजोर हो जाता है। ये फंगस हवा में मौजूद होता है और ऐसे लोगों में पहुंचकर उनको संक्रमित करता है।  पहचानें लक्षण आंख और नाक के आसपास दर्द या लालिमा बुखार सिर दर्द खांसी सांस लेने में परेशानी उल्टी में खून मेंटल कन्फ्यूजन इनको है ज्यादा खतरा जिनको अनकंट्रोल्ड डायबीटीज हो स्टेरॉयड ले रहे हों लंबे वक्त तक आईसीयू में रहे...

145 वोट से जीत हासिल कर जनता को दिया बधाई

Image
योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट महराजगंज: घुघली नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती शशि कला देवी पत्नी श्री रविंद्र चौधरी ने तीसरे बार के प्रयास में तिलकवनिया ग्राम सभा से विजयी हुई है। उनका कहना है। कि जनता ने हमे सेवा करने का मौका दिया है। मै भी वादा करती हूँ कि अपने ग्राम पंचायत में जो भी अधूरा काम पडा है। मै पुरा करने के लिए ततपर रहूगी वृद्धा पेंशन या आवास, नाली, खड़ंजा व सड़क का काम पुरा करूँगी।

हाटा नगर पालिका परिषद में पुराने मकान का दीवार गिरने से एक की मौत तीन गंभीर रुप से घायल

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के हाटा नगर पालिका परिषद में एक पुराने मकान का दीवार गिरने से एक की मौके ही पर मृत्यु तीन गंभीर रूप से घायल आप को बताते चलें कि कुशीनगर हाटा में नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 14 लोहिया नगर के रामपुर महारथ में एक जर्जर खपरैल की मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बतादें कि रामपुर महारथ निवासी गुलाब सिंह की पुरानी खपरैल की मकान थी जो काफी जर्जर हो चुकी थी एक हफ्ते से परिवार के लोग ही मकान को धीरे धीरे तोड़ रहे थे कि शनिवार को सुबह ग्यारह बजे गुलाब सिंह उम्र 65 वर्ष व उनकी पत्नी सत्यधामा सिंह उम्र 60, शालू सिंह पुत्री अजित सिंह उम्र 15 व श्रृष्टि सिंह उम्र 13 वर्ष दीवार तोड़ रहे थे कि अचानक पूरी दीवार गिर गया जिसमें चारों दब गए। जिसके दीवार गिरने की आवाज़ सुनकर गुलाब सिंह का पुत्र अजित सिंह व अगर बगल के लोग पहुंचे और चारों लोगों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजवाया जहां डाक्टरों ने सत्यधामा सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा गुलाब सिंह,शालू व श्रृष्टि सिंह को स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल...

थाना परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना खड्डा परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया आप को बताते चलें कि थाना खड्डा परिसर में थानाध्यक्ष  की अगुवाई में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया इस दौरान पुलिसकर्मियों को आतंकवाद के समूल खात्मे के लिए शपथ दिलाई गयी शुक्रवार को खड्डा थाना परिसर में एस एच ओ रामकृष्ण यादव की अगुवाई में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाते हुए पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गयी इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने कहा कि भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर करना है। आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना और यह दिखाना कि यह कैसे राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक है। वर्ष 1991 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी इस दौरान एस आई रमाशंकर यादव, एस आई जीतबहादुर, एस आई राजेश कुमार, दिवान योगेश राय, बाबूलाल चौहान, अतुल खत्री , विपिन पाण्डेय, अमरजीत यादव, नरेन्द्र, म.का. मानसी सिंह,  प्रमोद यादव प्रसून सिंह आदि उपस्थित रहे।...

बिहार में 4.19 प्रतिशत हुई संक्रमण दर,24 घंटे में मिले 5871 नए कोरोना संक्रमित, इतने सैंपलों की हुई जांच

Image
डॉ०गौहर अंसारी की विशेष रिपोर्ट बिहार: प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण की दर में और गिरावट आई है। गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण दर 4.19 फीसदी रही। जबकि एक दिन पूर्व संक्रमण दर 4.32 फीसदी थी। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 0.13 फीसदी की कमी आई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 5,871 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई जबकि इस दौरान 1 लाख 40 हजार 070 सैंपल की कोरोना जांच की गई। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना के 6,059 नए संक्रमित मिले थे। जबकि 1 लाख 40 हजार 102 सैंपल की कोरोना जांच की गई थी।  पटना में सर्वाधिक 1281 नए संक्रमित मिले पटना में सर्वाधिक 1281 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि एक दिन पूर्व पटना में 1244 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।  22 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले राज्य के 22 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 169, बांका में 132, बेगूसराय में 249, भागलपुर में 137, दरभंगा में 145, पूर्वी चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, कटिहार में 135, किशनगंज में 120, मधेपुरा में ...

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में फंसे, विपक्षी दलों के हमले तेज

Image
डॉ०गौहर अंसारी की रिपोर्ट नेपाली कांग्रेस और सीपीएन (माओवादी सेंटर) ने ओली की आलोचना की है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली नेशनल असेंबली की एक सीट पर हुए उप-चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि इस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या संस्थाओं पर कार्रवाई भी की जा सकती है। काठमांडू, प्रेट्र। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली नेशनल असेंबली की एक सीट पर हुए उप-चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं। ओली ने उप-चुनाव में अपने प्रत्याशी वर्तमान गृह मंत्री राम बहादुर थापा के लिए मौन अवधि (मतदान पूर्व के तीन दिन) में वोट देने की अपील की थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, चुनाव आयोग ने प्रेस को जारी एक बयान में परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री ओली पर इसके लिए निशाना भी साधा। चुनाव आयोग ने कहा कि इस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या संस्थाओं पर कार्रवाई भी की जा सकती है। सीपीएल-यूएमएन के अध्यक्ष के पी शर्मा ओली ने थापा को वोट देने की अपील करते हुए कहा था कि इससे कम्युनिस्ट आंदोलन को मजबूती मिलेगी। इस मामले में नेप...

बेरहम बाप ने मासूम बेटे और बेटी की गला काटकर की हत्‍या, थाने में जाकर बोला-'मुझे गिरफ्तार कर लो

Image
डॉ०गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की रात एक बेरहम बाप ने अपनी बेटी और मासूम बेटे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्‍या कर दी। दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद कातिल पिता ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। थाने में उसने पुलिस से कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो।  घटना गुरुवार देर रात की है। कातिल पिता को थाने में देखकर हैरान पुलिस ने उसे तत्‍काल हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस उसके साथ उसके घर पहुंची जहां 13 साल की लड़की और आठ साल के मासूम लड़के के शव पड़े थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्‍यारे पिता और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है।

कब थमेगी कोरोना की रफ्तार? नए मामले कम हुए लेकिन मौतों का आंकड़ा फिर चार हजार पार

Image
डॉ०गौहर अंसारी की रिपोर्ट देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। दूसरी लहर में भले ही रोजाना आने वाले नए मामले बीते कुछ दिनों से 3 लाख से कम हैं लेकिन मौतों का बढ़ता आंकड़ा अभी भी चिंता का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को भी देश में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 591 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतें एक बार फिर 4 हजार पार हो गई हैं। देशभर में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की वजह से 4 हजार 209 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इसी के साथ अब भारत में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 पहुंच गई है। वहीं, इस वायरस ने अब तक 2 लाख 91 हजार 331 लोगों की जान ले ली है।  फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 30 लाख 27 हजार 925 ऐक्टिव केस हैं। जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 19 करोड़ 18 लाख 79 हजार 503 लोगों को टीका दिया जा चुका है।  राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे के अंदर 3 लाख 57 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। यह आंकड़ा नए मामलों से कहीं ज्यादा ह...

वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी

Image
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट वरीय पुलिस पदाधिकारी से जांच कर कार्यवाही करने की नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष के साथ ने उठाई मांग बिहार: बेतिया प0 चंपारण बेतिया जिला के नरकटियागंज निवासी पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा को उनके समाचार अपनी बात" में एक खबर को उजागर करने को लेकर पत्रकार के मोबाइल पर मोबाइल नंबर से दो बार धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ है, जिससे जान मारने की धमकी भी मिली है। बता दें कि सत्य समाचार लिखे जाने पर इस तरह से धमकी मिलना तथा झूठे मुकदमे में फसा कर जेल भेजने की धमकी देना पत्रकारिता जगत में भारतीय संविधान के द्वारा प्रदत शक्तियों के अंतर्गत मिलने वाले अधिकार चौथे स्तंभ को कलंकित करने व कुठाराघात पहुंचाने का एक नमूना सामने आया है। इससे निर्भीक पत्रकारिता करने वाले पत्रकार को वस्तु स्थिति लिखने पर मजबूर नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं प्रतिदिन इस तरह की घटना घटने की संभावना बढ़ जाएगी। इस पर अभी नियंत्रण नहीं किया जा सका तो आने वाले समय में निर्भीक पत्रकारिता करने वाले पत्रकार को भारतीय संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकार चौथे स्तंभ के माध्यम से समस्याओं का आम जनता तक...

थाना के सामने हुई बोलेरो और ठेला गाड़ी की टक्कर ठेला चालक की हुई मौत

Image
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट घटना स्थल पर देर से पहुची पुलिस पर स्थानिय लोगो ने किया पथराव बिहार: बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के स्थानीय चौक निवासी 35 वर्षीय धुरी साह की मौत बुधवार की शाम करीब 7 बजे चौतरवा थाना के सामने एनएच 727 पर सड़क दुर्घटना हो गई है। घटनास्थल पर देर से पहुँची पुलिस पर स्थानीय लोगो ने पथराव किया। तथा मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घाटग्रस्त बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। वही घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही धुरी साह की मौत से पूरे चौतरवा में शोक की लहर है।स्थानीय लोगों ने बताया कि धुरी पूर्व में वाहन चालक का काम करता था जिससे उसका परिवार चल रहा था वह अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था किंतु लॉक डाउन के कारण धुरी ने अपने परिवार का भरणपोषण करने के लिए ग्रामीणों से आर्थिक सहायता लेकर एक पुराना ठेला खरीद कर उसपर घर घर सब्जियां बेचने का काम करता था किंतु अचानक सड़क हादसे में उसकी आकस्मिक निधन से पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि धुरी के कंधे पर परिवार के 6 लोगो की परवरिश करने का जिम्मा था जिसको स...

रामनगर थाना के एएसआई बिनोद कुमार की पहचान बढी कोविड 19 कोरोना वारियर्स में

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 19 मई 2021 को जिला के बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना के एएसआई बिनोद कुमार की कोविड- 19 वायरस की बढ़ती महामारी से बचाव को लेकर कोरोना वारियर्स की भूमिका में सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस रिटर्न को देखते हुए कोविड के खिलाफ बिहार सरकार के दिशा- निर्देश को सख्ती से पालन करने व कराने में मुस्तैद दिख रहे हैं। सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार रामनगर बाजार की दुकानें किस दिन खुलेगी तथा दुकान में दुकानदार व ग्राहक मास्क पहना है कि नही जारी गाईड लाईन पालन करने मे लगे हैं। दुकान मे समाजिक दुरी का पालन दुकानदार करता है कि नहीं। जैसी सरकारी निर्देश का पालन सख्ती से करने वो कराने मे लगे हैं। दुकानदारों समेत सड़क पर बेवजह मोटर गश्ति करने वालों से कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी घुम कर सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। एएसआई बिनोद कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस एक घातक बीमारी है। वायरस से बचने के लिए घर में रहे सुरक्षित र...

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक बिहार में 89 डाॅक्टरों की हुई माैत

Image
डॉ०गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: कोरोना महामारी से केवल आम लोग ही नहीं बल्कि उन्हें बचाने की कोशिश में जुटे डॉक्टर्स भी अपनी जान गवां रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अनुसार देशभर में 269 डॉक्टरों ने कोरोनो महामारी की दूसरी लहर में कोविड-19 संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी है। बिहार में मरनेवालों की संख्या सबसे अधिक 89 रही है। उत्तरप्रदेश में 37 और दिल्ली में 28 डॉक्टरों की जान गई है। आईएमए के राज्यवार आंकड़ों से पता चलता है। कि आंध्रप्रदेश में कोरोना के कारण 22, तेलंगाना में 19, महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल में 14-14, तमिलनाडु में 11,ओडिशा में 10, कर्नाटक में 8 और मध्यप्रदेश में 5 डॉक्टरों की मौत हुई है। गौरतलब है कि पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का दिल्ली के एम्स में मंगलवार को निधन हो गया आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. आईएमए ने सरकार से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मैनपावर बढ़ाने अनुरोध किया है। इसमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारी शामिल हैं। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने कहा कि डॉक्टरों में मृत्...