Posts

Showing posts from June, 2021

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में बंटी भईया की घर वापसी पर राजेश प्रताप राव उर्फ बन्टी भईया की कुशीनगर की पावन धरती पर हुई भब्य स्वागत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: बसपा से चुनाव लड़कर वर्ष 2017 में कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र से दूसरे स्थान पर रहे राजेश प्रताप राव बंटी राव ने सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उपस्थिति में सपा का दामन थाम लिया हैं। ज्ञात हो कि छात्र जीवन से राजनीत की शुरुआत करने वाले कई बार समाजवादी युवजन सभा जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में तत्कालीन समाजवादी युवा संगठनो के राष्ट्रीय प्रभारी अखिलेश यादव के अति करीबी व प्रिय कहे जाने वाले विकास खण्ड तरकुलवा के प्रथम ब्लाक प्रमुख व कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी राव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उपस्थिति में सपा का दामन थाम लिया हैं यू कहे तो अखिलेश यादव के संघर्षों के साथी बंटी राव ने घर वापसी कर ली हैं। बता दे कि राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी कतिपय कारणों से बहुजन समाज पार्टी से 2017 में विधानसभा कुशीनगर 333 से चुनाव लड़ कर दूसरे स्थान प्राप्त कर अपने जनाधार को मजबूत करते हुए नगरपालिका कुशीनगर के नगरपालिका अध्यक्ष...

आंगनबाड़ियों को संचारी रोग सम्बंधित ट्रेनिंग दी गई

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया में आज दिनांक 30-06-2021को संचारी रोग संबंधित ट्रेनिंग आंगनबाड़ियों को दी गई है। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण माह अभियान चलाया जाएगा तथा दस्कत अभियान 12 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगा कोविड19कास्ट लेटर एप्रोच 1 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा एक साथ 20 लोग एक टीम के साथ रहेंगे तथा जुलाई माह को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ियों की ट्रेनिंग दी गई है। तथा हर विभाग से सहयोग की कोशिश की गई है। ट्रेनिंग देते हुए बीसीपीएम नेबुआ नौरंगिया एवं सुपरवाइजर सीता देवी और विमला देवी उपस्थित रहे।

मनरेगा घोटाला के आरोपी फरार ठीकेदार दिनेश मौर्य, प्रदीप व यशवंत अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

Image
योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट ठीकेदार दिनेश मौर्या की गिरफ्तारी से उठ जाएगा घोटाले के कई अहम राज से पर्दा महराजगंज: जनपद के विकास खण्ड घुघली और परतावल ब्लाक में मनरेगा घोटाले के आरोपी ठीकेदार दिनेश मौर्य, कम्यूटर आपरेटर प्रदीप शर्मा एवं यशवंत यादव घोटाला उजागर होने के तीन सप्ताह बीत जाने के बाद अब भी पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं। दिनेश मौर्य घोटाले की अहम कड़ी माना जा रहा है। इसी ने ही जिले से लेकर लखनऊ तक  करोडों का मनरेगा घोटाले का ताना- बाना बना था दिनेश की गिरफ्तारी के बाद ही बहुचर्चित मनरेगा घोटाला के कई अहम राज से पर्दा उठ सकेगा लेकिन दिनेश पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार चल रहा है। घुघली व परतावल ब्लाक के तर्ज पर हुबहू मिठौरा व महराजगंज ब्लाक में भी तकरीबन एक करोड़ से अधिक मनरेगा घोटाला किया गया पहले परतावल में प्रशासन के संज्ञान में घोटाला आते ही बीते 28 मई को ठीकेदार दिनेश मौर्य, एपीओ विनय कुमार मौर्य, वन विभाग के 3 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया फिर घुघली में मनरेगा घोटाला उजागर होने पर भी प्रशासन ने बीते 15 जून को तत्काल कार्यवाही करते हुए घोटाला के मास्टरम...

लाकडाउन मे प्राइवेट स्कूलों एवं संस्थानों के अध्यक्ष एवं प्रवंधक हुए मालामाल शिक्षक हुए बेरोजगारी के शिकार

Image
योगेंद्र यादव की रिपोर्ट महराजगंज: उत्तर प्रदेश के हर जिले का एक ही हाल एक तरफ जहा लोगों ने बेरोजगारी की भयावहता का दंश झेला एवं जो भी रोजगार के साधन थे समाप्त हो गए चाहे बात मजदूर की हो या प्राइवेट कामगारो की या करीगरो की जो बाहर देश या विदेश के विभिन्न स्थानों मे जाकर काम करने वाले लोगों का सभी का एक ही हाल है। और वह कि बच्चों की भविषय कैसे सावरे एक गर्जियांन के ऊपर दोहरी मार पड़ी है। एक तो बच्चों की पढाई नही हुई, वही दूसरे कालेजो , संस्थानों की दवाव साथ ही, बच्चों की भविषय की चिंता कुछ प्राइवेट शिक्षकों का कहना है। कि एक तरह से हम भी बेरोजगार हो गये है। अगर वे खुल कर सामने आते हैं तो उन्हे  कालेज में पुन: पढ़ा ने का मौका से भी हाथ धोना पड़ सकता हैं। कुछ बुध्दाजिवियो का कहना है। कि इसमें सरकार को पहल कर बीच का रास्ता निकालना चाहिए जिससे अविभावक् पर दोहरी मार न पड़े कोरोना काल में पढ़े लड़के अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। उनकी हालत ऐसी है। कि वे आँख पर पटटी ब धे  घोड़े पर सवार हो, जो कब गिरा दे पता नहीं अब देखना ऐ है कि सरकार कुछ पहल करती हैं। या यू ही मुक् दर...

सेवरही से सपा प्रत्याशी प्रमिला गुप्ता ने चुनाव नहीं लड़ने का लिया निर्णय

Image
अब्दुल्लाह अहमद की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकाश खण्ड सेवरही से प्रमुख पद के लिये समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रमिला गुप्ता ने बताया की कतिपय कारणों से चुनाव नही लड़ने का निर्णय लिया है। सपा प्रत्याशी के चुनावी मैदान छोड़ने की घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी हैं। सपा प्रत्याशी के चुनाव ना लड़ने से ब्लॉक प्रमुख सेवरही के पद पर निर्विरोध चुनाव होना तय माना जा रहा है। वही ब्लॉक प्रमुख सेवरही के पद पर भाजपा के प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन होना तय बताया जा रहा हैं। चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख उदय नारायण गुप्ता ने दिया उनकी पत्नी प्रमीला गुप्ता को सपा ने प्रत्याशी बनाया था अब देखना यह बाकी है। कि सपा सेवरही ब्लॉक प्रमुख पद पर आगे क्या निर्णय लेती है। वही उदय नारायण गुप्ता ने बताया की सपा पार्टी जो प्रत्याशी मैदान में लाएगी उसका मेरा पूरा समर्थन रहेगा।

पोखरे में डूबने से एक लड़की की मौत

Image
अब्दुल्लाह अहमद की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ग्राम सभा परसौंन का मामला, मिली जानकारी के अनुसार रुकसाना खातून (13) पुत्री जाकिर अंसारी ग्राम-परसौंन, पोस्ट- सलेमगढ़, आज सुबह खेत मे धान की रोपाई करने गईं थी रोपाई करने के पश्चात हाथ और पैर धोने के लिए पोखरे (मथौली) के किनारे गयी अचानक पैर फिसल गया वह पानी में चली गई, पोखरा गहरा होने के कारण वह पानी की गहराई में चली गईं और वह पानी मे डूब गयीं डूबने के बाद लोगों को पता चला तो किसी तरह प्रयास करके लड़की को पोखरे से निकाला गया पोखरे से निकालने के पश्चात उसकी जांच की गई तो वह मर चुकी थी वही मौके पर पहुची तरया थाना और परसौन के ग्राम प्रधान, मृतक के परिजनों के मौजूदगी में लाश का पंचनामा कर के अंतिम संस्कार के लिए लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

महाराजगंज में चैन स्कैनरों का तांडव

Image
गणेश वर्मा की रिपोर्ट महाराजगंज: जनपद में नगर पालिका परिषद के राजीव नगर मोहल्ले की महिला मार्केट करने निकली थी मार्केट करके अपने घर के लिए जा रही थी की अचानक दो युवक बाइक सवार होकर महिला के चैन खींच लिए महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया तब तक बाइक सवार फरार हो गए थे इसकी जानकारी जब थाना प्रभारी मनीष सिंह को पता चला तो महिला से पूछताछ करके आरोपियों के तलाश में जुट गये है।

मोटे पुलिस वालों को इनाम देगी नीतीश सरकार, जानिए क्या रखी गई है शर्त

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: स्वास्थ्य ही धन है’ यह कहावत लम्बे समय से चली आ रही है। हो भी क्यों न, यदि शरीर निरोग है तो सब ठीक, लेकिन बीमार है तो कुछ भी अच्छा नहीं। स्वास्थ्य के प्रति पुलिसवालों को जागरूक करने के लिए बिहार पुलिस अनोखा प्रयोग कर रही है। खेल-कूद और पीटी-परेड के साथ भारी भरकम पुलिसवालों के बीच वजन कम करने की प्रतियोगिता कराई जाएगी जो जीतेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा रक्तचाप और मधुमेह की शिकायतें ज्यादा बेतरतीब जीवनशैली बीमारी को दावत देती है। पुलिसवालों की ड्यूटी ऐसी होती है कि कई दफे वे समय से न तो खा पाते हैं ना ही सोते हैं। इस वजह से लम्बे समय तक फील्ड में काम करनेवाले पुलिसकर्मी भी उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पुलिस में इसकी शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। इससे दूसरी बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। पुलिसवालों को बीमारी से बचाने और उन्हें फिट रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पहल की है। पुलिस अधिकारियों और जवानों को खेल-कूद के साथ पीटी-परेड कराने और वजन कम करने की प्रतियोगिता कराई जाएगी वजन कम करने के लिए दिया जाएगा समय प...

पत्रकारों के शोषण और पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद में पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले और उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने के मामलों को देखते हुए अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ के कुशीनगर इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष कुशीनगर रामाधार द्विवेदी के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिलाधिकारी कुशीनगर और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने बताया कि पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। पत्रकारों और आईटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों से बचने के लिए और उन्हें प्रताड़ित करने के लिए भ्रष्टाचारी तथा गलत कामों में लिप्त लोगों द्वारा उन्हें कथित और फर्जी मुकदमों में फंसाने का प्रयास किया जाता है। समय-समय पर पत्रकारों पर हमले भी होते रहते हैं जिससे कि अपने कार्यों को सही तरीके से संपादित ना कर पाए ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने जिले के पदाधिकारी दिलीप जायसवाल जो कि एक सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ता हैं। पर दर्ज एक मुकदमे की तरफ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाया है जिसमें एक ANM द्वारा फर्जी तरीके से दर्ज करवाया गया है। ज्ञाप...

टीकाकरण में फिर एक और गरबरी आई नजर

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार में टीकाकरण अभियान में हो रही एक के बाद एक कई लापरवाहियां सामने आ रही हैं। कुछ दिनों पहले छपरा में एक युवक को नर्स ने बिना वैक्सीन भरे ही इंजेक्शन लगा दिया उसके बाद एक अन्य मामला भी छपरा में ही देखने को मिला जब युवती को बिना वैक्सीन लगाए सर्टिफिकेट दे दिया गया अब ताजा मामला मसौढ़ी प्रखंड का है जहां कुछ लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया लेकिन उन लोगों के मोबाइल पर कोवैक्सीन लगवाने का मैसेज लापरवाही का खुलासा होने के बाद लाभुकों के बीच खलबली मच गई मसौढ़ी की तिनेरी पंचायत के तिनेरी मठिया में 26 जून को आयोजित कैंप में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को कोविडशिल्ड और कोवैक्सीन टीका दिया गया तिनेरी मठिया निवासी मोनू कुमार, कुंदन कुमार सिंह, सकल कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि कैंप में हमलोगों को कोविडशिल्ड का पहला डोज दिया गया मगर हैरत तब हुई जब मोबाइल में कोवैक्सीन का मैसेज आया परेशानी इस बात को लेकर है कि जब दूसरा डोज लेने के वक्त कोविडशिल्ड की जगह कोवैक्सीन देंगे। तो टीका का पूरा डोज नहीं होने पर इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा इसे लेकर पीड़ितों के बी...

बिहार में कल से होगी कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों की पढ़ाई, जानिए क्या है तैयारी

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र 2021-22 में पहली बार सोमवार से पढ़ाई शुरू होगी। पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चे डीडी बिहार पर यह पढ़ाई 28 जून से आरंभ करेंगे। अपराह्न तीन से पांच बजे तक दूरदर्शन पर यह पाठशाला चलेगी। तीन से चार कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों के लिए जबकि चार से पांच बजे तक एक घंटा कक्षा-4 और कक्षा-5 के बच्चों के लिए शिक्षक उनके पाठ्यचर्या से जुड़े पाठ पढ़ायेंगे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यूनीसेफ के सहयोग से वीडियो पाठ तैयार कराया है। हालांकि ज्यादातर पाठ्य सामग्री पिछले वर्ष से ही तैयार हैं। लॉकडाउन और रिकार्डिंग स्टूडियो के बंद रहने से नये वीडियो नहीं बनाए जा सके। बिहार शिक्षा परियोजना ने फिलहाल 28 जून से 31 जुलाई तक का समय पहली से पांचवीं की पाठशाला के लिए रोजाना दो घंटे का डीडी बिहार पर बुक कराया है। बहरहाल, प्राथमिक कक्षा के बच्चों को पढ़ाई का यह अवसर प्रदान करने के लिए बीईपी ने पूरी तैयारी की है। बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने पहले ही सभी जिलों को निर्देश दिया है कि व...

ब्रेकिंग न्यूज

Image
विजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट कुशीनगर: बियर की दुकान पर गोली चलने से एक घायल लोडेड पिस्टल लेकर पी रहे थे बियर अचानक किसी बात पर गोली चलने से एक व्यक्ति घायल कसया थाना क्षेत्र निवास अनिल यादव के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान कुबेरस्थान थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। गोली मारने वाला आरोपी अनिल के पैर में आर पार हो गयी पिस्टल से चली गोली, जिला अस्पताल में चल रहा है। इलाज जिला एवं सत्र न्यायालय का अधिवक्ता बताया जा रहा है। गोली चलने से घायल हुआ व्यक्ति पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के रविंद्रनगर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास स्थित बियर की दुकान का है। मामला।

मुसहर समुदाय के परिवारों को किया गया सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा राहत सामग्री का वितरण

Image
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट बिहार: प0 चंपारण बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल अन्तर्गत प्रखंड बगहा एक अंतर्गत लगुनाहा चौतरवा पंचायत में सोमवार की दोपहर कोरोना से पीड़ित अत्यंत कमजोर वर्ग के मुसहर समुदाय के परिवारों को समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के द्वारा पर्ल परियोजना के अंतर्गत राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री के अंतर्गत खाद्य एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई किट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए चौबरिया दलित बस्ती के 145 दलित परिवारों को 2 किलो चना, 2 किलो मसूर दाल, 2 किलो चीनी, 2 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल, तीन साबुन, 1 किलो सर्फ, सेनेटरी पैड और पांच मास्क का सामाजिक कार्यकर्ता मनोज शाही द्वारा वितरण किया गया। उन्होंने बगहा के 8 दलित बस्तियों में पंद्रह सौ परिवारों के बीच होने वाले इस वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए यह कहा कि- "मैं तहे दिल से संस्था का आभारी हूं कि इस आपदा की घड़ी में दलित वर्ग के परिवारों को खाद्य सामग्री व साफ सफाई सामग्री और मास्क का वितरण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से कोविड19 टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अ...

भड़की दुल्हन ने किया शादी से इंकार मंदबुद्धि दूल्हा देख परिजनों के द्वारा बंधक बनाए जाने पर बीच-बचाव करने गए एसआई हुए घायल,

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट दूल्हे को नहीं आया रुपया गिनना। दुल्हन के परिजनों ने दूल्हा पक्ष के लोगों को बनाया बंधक एसआई ललन राम पर हमला हुए घायल मामला बहु अरवा पंचायत के चैनपुर नोनिया टोली का बिहार: 28जून2021पश्चिमी चम्पारण दिनांक 28 जुन 2021 को मझौलिया के बहुअरवा के चैनपुर नुनिया टोली में शादी करने आये दूल्हा और उसके सगे सम्बन्धियों को उस वक्त बंधक बना लिया गया जब शादी करनेवाली दुल्हन ने तय  दूल्हा को मंद बुद्धि बताकर शादी से इनकार कर दिया बड़ी बवेला मचा ग्रामीणों की सूचना पर मझौलिया पुलिस हरक्क्त में आयी और डयूटी पर तैनात एसआई ललन राम मोबाइल दस्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गये।दुल्हन पक्ष के लोगो को दूल्हा पक्ष के लोग तत्काल दहेज की रकम वापस करने की मांग पर अड़े तभी दूल्हा समेत अन्य बारातियों को छोडने पर आमादा हुए।पुलिस चाह रही थी कि वंधक बने  लोगों को थाना लाया जाये ताकि दोनो पक्षो के बीच सुलह सपाटा किया जा सके पुलिस की इस कार्रवाई पर बिफरे आक्रोशितों ने एसआई ललन राम पर हमला बोल दिया उनके जेब से मोबाइल निकालने लगे खींच...

अचानक भरभरा के गिरा पंचायत भवन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विशुनपुरा विकास खण्ड के बलकुड़िया बाजार स्थित पंचायत भवन रविवार सुबह एकाएक भरभरा कर ढह गया।संयोग अच्छा था कि कोई अनहोनी नही हुई लग भग दो दशक पूर्व बना उक्त पंचायत भवन जर्जर स्थिति में था जो रविवार सुबह 9 बजे के करीब अचानक भरभरा कर गिर गया।सुबह का समय होने के चलते वहां कोई मौजूद नही था जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई ग्रामीणों का कहना है। कि उचित रखरखाव न होने के चलते पंचायत भवन की स्थित जर्जर हो गई थी जिसके परिणाम स्वरूप यह गिर गया भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अतुल पाण्डेय,नित्यानंद पाण्डेय, जयकिशुन रौनियार आदि का कहना है। कि उक्त घटना से जिम्मेदारों को अवगत करा दिया गया है। प्रयास यही है। कि अतिशीघ्र इसका जीर्णोद्धार हो सके।

सिधरिया ड्रेन की गलत सफाई देख किसानों का प्रदर्शन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के नरचोचवा गांव के प्रधान योगेंद्र सिंह, अमित तिवारी, संदीप तिवारी, अनिल प्रजापति, पृथ्वीराज पाल के साथ सुबह काफी संख्या में किसान ड्रेन के पुल पर पहुंचे और सफाई कर रही पोकलेन मशीन को रोक दिया ग्राम प्रधान ने कहा कि सरकार की मंशा है। कि ड्रेनों की सफाई हो, ताकि खेतों में जलभराव से फसलें बर्बाद न होने पाएं सिधरियां ड्रेन की कई वर्षों से सफाई न होने से हर साल हजारों एकड़ धान व गन्ने की फसल बर्बाद हो जाती है। ड्रेन की सफाई के लिए शासन से जो धन मिला है। उसे विभाग के अधिकारी व ठीकेदार मिलकर हड़पना चाह रहे हैं। अगर उनकी मंशा ठीक होती तो सात-आठ फीट पानी में ड्रेन की सफाई की खानापूर्ति नहीं करवाते इसी पैसे से बरसात के बाद अगर दिसंबर जनवरी में सफाई होती तो बेहतर होता किसानों ने बाढ़ खंड के अधिकारियों से मौजूदा समय में सफाई कार्य रोकने की मांग की प्रदर्शन करने वालों में गोपेश्वर तिवारी, पंकज तिवारी, मुखलाल चौहान, भुखल चौहान, धीरज यादव, विजय चौहान, रामायन तिवारी, रमेश चौहान, रामगति चौहान, वीजेंद्र, अरजीत प्रसाद, किशोर...

आवास बनवाने के चक्कर में मिट गया पोखरों का अस्तित्व

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जिले में अनुमानित लगभग 2100 पोखरे व तालाबों का अस्तित्व है। खुद विभाग के पास भी आंकड़ा नहीं है कि कितने पोखरे बचे हैं और कितने का वजूद मिट गया। नए पोखरों की भले ही खोदाई तो कराई जा रही हो पर पुराने पोखरों पर किसी की नजर नहीं प्रशासन के पास 200 से अधिक, पोखरों पर अतिक्रमण कर उनके वजूद मिटाने की शिकायतें बता रही हैं कि आवास बनवाने की हसरत गांव, नगर के पोखरों को कैसे निगल रही है। अतिक्रमण कर या तो पक्का मकान बना लिए जा रहे हैं या फिर उस पर कब्जा कर अपनी झोपड़ी डाल ली जा रही है। गांव बसडीला बुजुर्ग, परेवाटार, खजुरिया में पोखरे पर अतिक्रमण एक बानगी भर है। हालत यह है कि जनपद में लगभग 60 फीसद तालाबों पर लोगों का कब्जा है। न्यायालय और प्रशासन के सख्त कदम के बाद भी पोखरों के मिटते वजूद के बीच आमजन को खड़ा होना होगा, तभी पोखरों को जीवन मिल सकेगा। गांव हो नगर, पोखरे व तालाब के वजूद पर संकट बढ़ता ही जा रहा है। क्योंकि लगातार अतिक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन तक पहुंची शिकायतों पर भी जो प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं हो रही है। अति...

महादलित बस्ती में प्रशिक्षु डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने नशा मुक्ति दिवस पर लोगो को किया जागरूक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 जून 2021 को  बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के मझौवा कोट माई परिसर में शनिवार को शाम करीब 5:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बगहा डीएसपी कैलाश प्रसाद व चौतरवा प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रौशन कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता के नेतृत्व में महादलित बस्ती के लोगों को जागरुक किया गया वही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे वही प्रशिक्षु डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा की शराब न बेचे शराब का सेवन न करें व किसी भी प्रकार नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करें और उन्होंने यह भी बताया कि जीविका के द्वारा अनेकों तरह की सुविधाएं उपलब्ध है जिससे  जीवन यापन किया जा सकता है। जैसे बकरी पालन,मुर्गी पालन, सुअर पालन,पापड़, अदौरी, तिलोड़ी बनाकर अपना जीवन सुख में बीता सकते हैं। और इन सब चीजों का जीविका के द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इन बातो पर ध्यान देते हुए महादलित बस्ती के लोगों ने श्री गुप्ता के साथ संकल्प लिया की किसी भी प्रकार नशीली पदार्थ का ...

पुलिस को मिली कामयाबी 10 लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 जून 2021 को बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के समीप गडईया गांव में शनिवार को शाम गुप्त सूचना के आधार पर चौतरवा थाना की पुलिस छापेमारी कर 10 लीटर चूलाई शराब बरामद किया है। वही इस मामले में चौतरवा प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रौशन कुमार गुप्ता ने बताया की शराब कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के गडईया निवासी अनिल शाह के रूप में हुई है। जिसके विरूद्ध बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 208/21 दर्ज कर बेतिया जेल भेजा जा रहा है।

विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त ने कोविड-19 से बचाव के लिए कीट का किये वितरण

Image
एम.ए.हक महराजगंज: जनपद के विकास खण्ड घुघली में दिनांक 27 जून 2021 को पंडित कमलाकांत बसंती मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली महराजगंज पर विधायक प्रतिनिधि श्री राधेश्याम गुप्त पप्पू, प्रभारी डॉक्टर अमित, विक्रम सिंह, कृषि सहायक विकास अधिकारी केदारनाथ द्विवेदी ने बच्चों में कोविड-19  का लक्षण दिखाई देने पर बचाव हेतु कीट का वितरण का शुभारंभ किया गया, विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त पप्पू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 बच्चों का टीकाकरण कीट का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोविड 19_महामारी से  विश्व जूझ रहा है। न जाने कितने लोगों को महामारी ने अपना ग्रास बनाया, ऐसे में सेवा ही संकल्प भाजपा के संकल्प नारे के तहत घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पर कोविड-19 का किट का शुभारंभ किया गया कि बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और 18 से 44और 45 साल के ऊपर सभी लोगों को टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। सभी लोग टीका को लगवाएं और स्वस्थ रहें विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त, पप्पू प्रभारी डॉ अमित, विक्रम सिंह, कृषि सहायक विकास अधिकारी, केदारनाथ द्व...

बगहा बिधायक राम सिंह ने कमजोर वर्ग के लोगों को राहत सामग्री वितरण कर किया उद्घाटन

Image
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट बिहार: बेतिया प0 चंपारण बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल अन्तर्गत प्रखंड बगहा एक के पंचायत राज लगुनाहा चौतरवा के बहुअरवा में रविवार को कोरोना से पीड़ित अत्यंत कमजोर वर्ग के मुसहर समुदाय के परिवारों को समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के द्वारा पर्ल परियोजना के अंतर्गत राहत सामग्री का वितरण किया गया राहत सामग्री के अंतर्गत खाद्य एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई किट प्रदान किया गया कार्यक्रम का आरंभ करते हुए बहुअरवा फार्म हाउस के 205 मुसहर परिवारों को 2 किलो चना, 2 किलो मसूर दाल, 2 किलो चीनी, 2 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल, तीन साबुन, 1 किलो सर्फ,  सेनेटरी पैड और पांच मास्क का  वितरण किया गया। वितरण के इस कार्यक्रम की शुरुआत माननीय विधायक श्री राम सिंह के कर कमलों से हुई। उन्होंने बगहा के 8 दलित बस्तियों में पंद्रह सौ परिवारों के बीच होने वाले इस वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए यह कहा कि- "मैं तहे दिल से संस्था का आभारी हूं कि इस आपदा की घड़ी में दलित वर्ग के परिवारों को खाद्य सामग्री व साफ सफाई सामग्री और मास्क का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बहुअरवा फार्म ...

महिला और शिशु की शव रेलवे स्टेशन के पास पड़ी मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल

Image
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट बिहार: बेतिया गोरखपुर-बगहा नरकटियागंज रेलखण्ड स्थित खरपोखरा रेलवे स्टेशन के समीप लाइन नंबर 3 के बगल में किलोमीटर नंबर 278/35 के पास एक 25 वर्षीय महिला और एक शिशु की शव को जीआरपी ने रविवार के बरामद कर बगहा नगर थाना को सौंपी है। रेल सुत्रों के मुताबिक खरपोखरा स्टेशन पर तैनात आरक्षी जयप्रकाश यादव ने शनिवार की देर रात करीब 20:50 मिनट पर बगहा जीआरपी के उपनिरीक्षक गोविंद सिंह को सूचना दिया, कि खरपोखरा लाइन नंबर 3 के बगल में किलोमीटर नंबर 278/35 के पास एक 25 वर्षीय महिला और एक शिशु की शव पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक एवं राजकीय रेल थाना बगहा के सहायक उपनिरीक्षक के साथ घटना स्थल पर समय 21:40 बजे पहुंचे, तो देखें कि एक महिला जो पीले रंग की फ्रॉक एवं हल्के नीले रंग की सलवार पहनी है, उसकी गला रेत हत्याकर फेंक दिया गया है। उक्त घटना की सूचना एसएचओ लोकल थाना बगहा को भी दे दिया गया उक्त महिला की शव लाइन से करीब 20 फीट की दूरी पर पड़ी थी वहीं कुछ दुरी पर गढ्ढ़े में एक 8 से 10 माह के शिशु का भी शव पड़ा था दोनों शवों को कागजी कार्यवाही के बाद समय 3:20 पर अग्...

पेड़ लगाना अति आवश्यक पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने हेतु :- जनक राम

Image
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट बिहार: बेतिया शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा पौधारोपण अभियान की शुरुआत छावनी स्तिथ संत माइकल अकादमी में किया गया पौधारोपण अभियान के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक चमार जी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ़ ने कहा कि वर्तमान समय में देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऑक्सीजन लेवल घटने से लोगों के बीच परेशानी बढ़ी है, ऑक्सीजन लेवल का तेजी से घटना भविष्य में सभी के लिए खतरा है। इसे संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण एकमात्र उपाय है।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दस वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा का यह प्रयास सराहनीय है इसे जिले के सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा ने कहा कि भाजयुमो बिहार ने पूरे राज्य में वृक्षारोपण महाअभियान चलाकर 23 जून से 6 जुलाई के बीच पाँच लाख पेड़ लगाने का फैसला लिया है। ऐसे में हमारे जिले में 15 हजार पेड़ लगाने की योजना है।इस...

निःशुल्क साबुन, मास्क, खाद्य सामग्री व दावा का दलित बस्ती में किया गया वितरण

Image
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट बिहार: प0 चंपारण बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के 6 ग्राम पंचायतो के मुसहर दलित बस्तियों में साबुन मास्क खाद्य सामग्री व दवा का निशुल्क वितरण किया गया पर्ल परियोजना संचालन समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान वित्तीय सहयोग अंधेरी हेल्पिंग वन के कोविड-19 के दूसरे लहर में प्रभावित मुसहर टोली और दलित बस्तियों में दुख की इस घड़ी मे एक कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। जिसमें 1455 दलित और मुसहर के बीच साबुन मास्क खाद्य सामग्री कीट एवं दवा का निशुल्क वितरण करने का लक्ष्य रखा जा रहा है। इन बस्तियों में बहुअरवा फार्म, मुरली, सलाह, चौबरिया, पूर्वी लगुनाहा, दुसाधिपट्टी, सिकटौर, तथा अन्य मुसहर टोली शामिल है। शनिवार को सर्वप्रथम सलाहा मुसहर टोली में 150 परिवारों के लिए राहत सामग्री का वितरण किया गया इस वितरण के अवसर पर संस्था के सचिव सिद्धार्थ कुमार ने परियोजना प्रबंधक अनिरुद्ध महतो की उपस्थिति रही उपरोक्त कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संस्था सचिव सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि कोवद19 की दूसरी लहर आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है खासकर हमारे दलित और मुसहर के...

बिहार सरकार खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री द्वारा जगजीवन नगर में जनता को किया संबोधित

Image
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट बिहार: बेतिया शनिवार को बेतिया के जगजीवन नगर में बिहार सरकार खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जंनक चमार के द्वारा जगजीवन नगर के सभी जनता को संबोधित किया गया। और साथ ही स्वर्गीय भोला राऊत सांसद एवं बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। वहीं बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक चमार ने कहा कि मैं मंत्री होते हुए भी अपने समाज के प्रति हर वक्त हर समय कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करता हु। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास पूत्र नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार का विकास का कार्य चल रहा है। और भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे पूरा भारत का विकास का कार्य चल रहा है। ये दोनों महान विकास पूत्र जात-पात से उपर उठकर सभी समाज के लोगों के लिये विकास का कार्य कर रहे हैं। वही वही मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार के तरफ से 27 तारीख को जो वर्चुअल मीटिंग रखा गया है। उसमें आप सबको ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की कोशिश करें और यही नहीं भारत सरकार एवं बिहार सरकार के चलाए गए टीकाकरण को भी सभी घर घर तक टीका लेने का अभियान चलाने का प्रय...

अब नहीं झेलेंगे महँगाई के मार जनता हमारे अब होंगा खेला मोदी के खिलाफ:- मुकेश यादव

Image
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट बिहार: बेतिया प0 चंपारण बेतिया जिला में मुकेश यादव युवा राजद जिलाध्यक्ष ने PM पर जमकर हमला बोले कि ये कैसे चाय वाले प्रधानमंत्री है जो 15-15 लांख का सुट पहनते है जबकि देश की जनता फटे- पुराने कपड़े पे मजबूर है। रोटी नसीब नहीं हो  रहा और देश के PM - CM मस्ती में हैं मंत्री को पूछिये नही क्या करते यह जनता समझ चुकी हैं। PM 36 प्रकार के ब्यंजन का थाली 30 हजार से अधिक खाते हैं,वही आम जनता को 30 रुपये की थाली भी नसीब नहीं हो रही है। श्री यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने कहा कि GDP बढ़ाएँगे देश को नंबर वन बनाएंगे , लेकिन देश की भोली- भाली जनता समझ नहीं पायी और देश जिम्मेवार और बड़ा पद सौप दी। परंतु  इनका GDP का अर्थ इस प्रकार था:- G- गैस, D -डीज़ल और P -पेट्रोल बढ़ा दिया। मोदी सरकार -2 ने देश पे टैक्स का बोझ लगातार बढ़ाने से आम- आदमी कर्ज में डूबते जा रहा है, लोग आये दिन आत्महत्या कर रहे हैं और करोड़ पति विदेश भाग रहें हैं। खाने का सरसों तेल का कीमत भी आसमान छु रहा है साथ जनता उपयोगी सभी सामग्री का रेट आसमान पर हैं और NDA पंजाब, उत्तर प्रदेश और कश्मीर के ...

किराने की दुकान में लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कोहरगड्डी में किराने की दुकान में लाखों की संपत्ति जलाकर बदमाशों ने कर दी राख वही किराने की दुकान एक गोमती में रखा गया था जिस जगह रखा गया था वह दरवाजा मोहम्मद सिद्दीक पुत्र सिकंदर अली के दरवाजे पर था जब 11:40 बजे अचानक आग के लहास देखकर अगल बगल के लोग शोर मचाना चालू कर दी जब घटनास्थल पर लोगों ने पहुंचा तो पेट्रोल की सुगंध आ रहा था जब दुकानदार अस्तफ़ा हुसेन पुत्र अब्दुल हकीम से पूछा गया की कैसे आग लगा हैं। तो बताया कि कोई पेट्रोल डालकर जला दिया है। तथा कुछ पैसे थे जो वह भी नहीं है। तथा सारी सामान जल गया है। वही 112 नंबर गाड़ी को फोन कर किया गया है। मौके पर 112 नंबर गाड़ियां घटनास्थल पर आकर इंक्वायरी कर ली है।तथा बोले हैं। की कल थाने पर आकर एक कंप्लेन दे दीजियेगा।

जमीनी मैटर को समाजसेवी के द्वारा हल करने का किया गया प्रयास

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कानूनगो और लेखपाल की मौजूदगी में भी एक पक्ष ने बात ना मानने से किया इनकार गुलाब अंसारी के पक्ष में पंचों के निर्णय को मानने से किया इनकार तो पंच नाराज होकर चले गए वापस कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा टेढ़ी में घड़ारी की जमीन को लेकर आए दिन हो रहे विवाद को खत्म करने के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष के प्रयासों से कुशीनगर के मशहूर समाजसेवी व भाजपा नेता अजय गोविंदराव ने प्रयास किया मौके पर हलके के लेखपाल और कानूनगो को भी बुलाया गया मगर दो पक्षों में से मेराज अंसारी के पक्ष ने तो निर्णय पंचायत पर छोड़ दिया मगर गुलाब अंसारी के पक्ष ने पंचायत का निर्णय मानने से इनकार कर दिया घंटो तक बैठकर पंचों ने निर्णय निकाला की इन भाइयों के बीच में बंटवारे के वक्त में जो रास्ता दिया गया था वही मुख्य रास्ता है। अब किसी के जमीन में जबरदस्ती रास्ता निकालना उचित नहीं है। यहां तक की उपजिलाधिकारी पडरौना ने उस जमीन का मुआयना करके यही रिपोर्ट लगाया है। कि जो वर्तमान में दो रास्ते चल रहे हैं। उसके अलावा कोई दूसरा रास्ता मौजूद नहीं है। और ना ही पहले क...

पूर्वी चंपारण जिला के बनकटवा प्रखण्ड जिला का पहला शत प्रतिशत टीका वाला प्रखंड बन गया है।

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 26 जून 2021 को मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र के उक्त प्रखंड अन्तर्गत बनकटवा प्रखंड जिला का पहला शत प्रतिशत टीका वाला प्रखंड बन गया है सभी दस पंचायतों में दिनांक 21 जुन एवं 22 जून को मेगा कैम्प आयोजित कर 18+ उम्र के ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने बनकटवा प्रखण्ड अन्तर्गत सभी नागरिकों को जिले का पहला शत प्रतिशत टीका वाला प्रखंड बनने पर बधाई दिया साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में लगे सभी अधिकारियों और स्वस्थकर्मियो को भी बधाई दिया इस संदर्भ में सभी दस पंचायतों के मुखिया, सरपंच, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बनकटवा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बनकटवा द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत 18+ आयु वर्ग के वासी व्यक्तियों के शत प्रतिशत टीकाकरण का घोषणा पत्र उपलब्ध कराया है। साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बनकटवा को निदेशित भी किया गया है। कि किसी कारण से प्रखण्ड अन्तर्गत 18+ आयु वर्ग के कोई व्यक्ति टीका नहीं लिए हैं। तो उनका टीकाकरण करना सुनिश्चित करेंगे।

धावा दल ने 10 बाल श्रमिकों को किया विमुक्त

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 26 जून 2021 मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत पीपराकोठी प्रखंड में आज दिनांक: 26.06.2021 को श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच अभियान चलाया गया।जाँच के क्रम में कुल 10 प्रतिष्ठानों क्रमश: जायसवाल शू पार्क, मो० रहीम मुर्गा दुकान, रम्भु भुजा एवं पकौड़ा दुकान, जायसवाल मीट हाउस, मुमताज मुर्गा दुकान, जायसवाल भोजनालय एवं कबाब हाउस, गणेश ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार, लक्ष्मी स्वीट हाउस, रौशन जायसवाल ढाबा तथा नन्दनी छोला भटुरा से 01-01 बाल श्रमिक कुल 10 बाल श्रमिकों / बच्चों को विमुक्त कराया गया।बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, मोतिहारी के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है। श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि बच्चों से प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषे...

बिहार में बाढ़ का कहर: 9 हजार लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए, अगले 72 घंटे खतरे का अलर्ट

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: प्रदेश में बाढ़ का कहर उत्तरी और दक्षिणी बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश से स्थिति असामान्य होती जा रही है। इससे कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। मौसम विभाग ने राज्य में 72 घन्टे के लिए अलर्ट जारी किया है। और वज्रपात के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। जिन जिलों में अगले 6 घन्टे तक अलर्ट है। उनमें सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, नवादा और जमुई शामिल हैं। बारिश को लेकर मौसम विभाग और आपदा विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. कहा गया है। कि लोग खुले स्थानों या पेड़ की नीचे बिल्कुल शरण नहीं लें, क्योंकि बारिश के साथ भारी वज्रपात की संभावना बनी है। वहीं राज्य के 4 जिलों के 16 प्रखंडों के निचले इलाके बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं। पश्चिमी चंपारण के 2 प्रखंड, बगहा के 2 प्रखंड, पूर्वी चंपारण जिले के 5 प्रखंड जिसमें अरेराज, संग्रामपुर, केसरिया, सुगौली और बंजरिया में जहां बाढ़ की स्थिति उत्तपन्न हो गई है। इसके साथ ही गोपालगंज में भी 6 प्रखंड वैकुंठपुर, बरौली, कुचायकोट, मांझा, सिंघबलिया और सारण के 3 प्रखंड...

गंडक नदी का कटाव तेज होने पर बिछाया जा रहा है प्रशासन द्वारा बालू के बैग

Image
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट बिहार: बगहा प0 चम्पारण लगतार हो रही बारिश से नदिया उफान पर है। जल अस्तर के बढ़ने से कटाव होना शुरू हो गया है। वही बगहा नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 गौड़िया पट्टी अग्रवाल वाटिका के समीप घाट पर गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण कटाव तेज हो रहा है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा बालू के बैग बिछाया जा रहे हैं। जिसकी जांच करने अनुमंडल पदाधिकारी शेखर आनंद और सीओ बगहा एक उदय शंकर मिश्र ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया वही जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया गया कि अधिक मात्रा में बालू भरे बैगों को गौड़िया पट्टी घाट के साथ अन्य वार्डों में बिछानेे का निर्देश एसडीएम ने दिया विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कटाव के उपाय के लिए बालू के बैग घाट किनारे बिछाए जा रहे हैं। बगहा एक के अन्य वार्डों जो नदी किनारे हैं। उन स्थानों पर बालू के बैगों को बिछाया जा रहा है। जिससे नदी के कटाव को रोका जा सके वही वार्ड संख्या 16 गौड़िया पट्टी के स्थानीय निवासीयो में छोटे लाल चौधरी, श्रीमती देवी, राजकुमार चौधरी, ज्ञानती देवी, सुरेश चौधरी, लालमत्ती देवी आदियो ने बताय...

ब्रेकिंग न्यूज

Image
एम.ए.हक पडरौना कोतवाली पुलिस की सराहनीय कार्य कुशीनगर: जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी गंडक नहर में मिली एक लाश कोतवाली पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुच कर लाश को किया बरामद  महिला थाने के करीब लोगो के सहयोग से निकाला गया नहर से लाश निकाली गई लाश के कान और नाक से आ रहा था ब्लड कोतवाली पुलिस लाश को भेजा पोस्मार्टम के लिये जुटी अगली कार्यवाही में खबर लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नही हो पाया था।

नशे में गाली गलौच कर रहे शख्‍स की गला घोंटकर की हत्‍या, ईंट-भट्ठे के पास दफना दिया शव, 3 गिरफ्तार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ग्राम सभा मैनपुर, टोला शिवपट्टी में युवक की हत्या तीन बदमाशों ने मिलकर की थी वजह मात्र इतनी थी कि वह शराब पीकर अक्सर ईंट भट्ठे पर पहुंच जाता था और भट्ठा मालिक समेत अन्य लोगों से गाली गलौच करता था उस दिन भी शराब के नशे में ऐसा ही हुआ, जिसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और ईंट भट्ठे के बगल में जेसीबी से खुदाई कर शव को दफना दिया था। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। शव को दफनाने में प्रयोग की गई जेसीबी मशीन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सीओ पीयूष कांत राय व थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में गोवर्धन कुशवाहा पुत्र चंद्रदेव निवासी मैनपुर, शम्भू कुशवाहा पुत्र जगदेव मैनपुर, मुरारी पुत्र माया निवासी बजरकरैया थाना कसया को गिरफ्तार किया गया है। वकील अंसारी आए दिन गोवर्धन के ईंट भट्ठे पर शराब पीकर पहुंचता था और गाली गुप्ता देता था। इसे लेकर गोवर्धन व उसके दोनों साथ खार खाए थे 16 जून को...

बिहार में कॉमर्स के 1308 शिक्षकों की नियुक्ति पर आया हाईकोर्ट का निर्देश, डेडलाइन तय

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: पटना हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कॉमर्स के 1308 शिक्षकों की बहाली के मामले में सुनवाई की न्यायमूर्ति डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ ने मोहम्मद अफरोज एवं अन्य की रिट याचिका पर सुनवाई की कोर्ट ने राज्य सरकार को तीन माह के भीतर कॉमर्स शिक्षकों के स्वीकृत पदों को चिह्नित करने तथा उसके बाद छह माह में एसटीईटी लेकर बहाली प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है। आवेदकों की ओर से अधिवक्ता दीनू कुमार तथा रीतिका रानी ने कोर्ट को बताया कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कॉमर्स शिक्षकों के सैकड़ों स्वीकृत पद रिक्त पड़े हैं। 2011 के बाद कॉमर्स की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की बहाली को लेकर कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया, जबकि राज्य सरकार ने इस विषय की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की बहाली करने का निर्णय 25 सितंबर 2019 को ही ले लिया था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कोर्ट को बताया गया कि कॉमर्स विषय के शिक्षकों की बहाली के लिए परीक्षा नहीं ली गई है। राज्य सरकार की ओर से कॉमर्स शिक्षकों की बहाली के लिए अधियाचना ...

कांग्रेस के अल्पसंख्यक कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री जाहिद अली कुरैशी के अध्यक्षता में सौपा गया ज्ञापन

Image
एम.ए.हक कांग्रेस के अल्पसंख्यक कमेटी ने जिलाधिकारी द्वारा राज्यपाल को सौपा ज्ञापन कुरैशी समाज के लोगो ने अपनी हक की किये मांग कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे कुरैशी समाज का उत्पीड़न के विरोध में दिनांक 24 जून 2021 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान में जिलाधिकारी कुशीनगर के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय को जिले की अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की ओर से ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में निम्न मांग किये, उत्तर प्रदेश में बन्द पड़े स्लाटर हाउस को आधुनिक तकनीकी के साथ शीघ्र चालू कराने तथा जिन जिलो में स्लाटर हाउस नही है। उनमें शीघ्र आधुनिक स्लाटर हाउस का निर्माण कराने व सरकारी स्लाटर हाउस न होने के कारण निजी स्लाटर हाउस से स्वामी मनमाने दामो पर छोटे दुकानदारों को मीट बेचते है। जिससे मीट की महंगाई चरम सीमा पर है। उत्तर प्रदेश में सरकार ने मीट बेचने वाले छोटे दुकानदारों के लाइसेंस बनवाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को जटिल बना दिया गया है। सरकार द्वारा लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाये जाने और सपा सरकार में बन्द हो चुके कानप...

हरसिद्धि टेम्पो चालक से छिनैती कर रहे उच्चको को ग्रामीणों ने पकड़ा

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण में दिनांक 24 जून 2021 को पूर्वी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत हरसिद्धि थाना नियर में टेम्पो चालक से छिनैती कर रहे कुछ उच्चको को ग्रामिणो द्वारा पकड़े गए उच्चको को पिटाई कर पुलिस के हवाले सौंपा मोतीहारी से यात्री बन भाड़े पर टेम्पो ले चले थे उचक्का पकड़े गए दोनों उच्चका मोतीहारी के रहने वाले हैं। गायघाट घटुली से हरपुराय जाने वाली सड़क में मनियर में पकड़े गए उचक्का हरसिद्धि पुलिस उचक्कों से कर रही है। पूछताछ।

बेतिया के कठिया चौक पर चोरो ने ताला तोड़ कर मॉल के अंदर किया भीषण चोरी

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 24 जून 2021 को जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत मोतिहारी एनएच 727 पर कठिया चौक स्थित एक मॉल, हैंडलूम बरवत सेना नियर विश्वकर्मा मंदिर के पास में रात्रि के समय चोरों ने ताला तोड़ के मॉल के अंदर से लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली है ,मॉल के संचालक, शैलेश कुमार ने बताया कि मॉल के अंदर रात्रि के समय चोरों ने अंदर घुस कर चोरी को अंजाम दिया है, इस मॉल में से दो  सी सी टी वी कैमरा, इनवर्टर, बैट्री, छोटा जनरेटर, हाइड्रोजन लाइट, पानी का मोटर, दो बोरा जूता- चप्पल,एक बोरा रेडीमेड कपड़ा की चोरी कर ली गई है, विभिन्न प्रकार के प्रतिदिन उपयोग होने वाले सामान की उपलब्धता थी,साथ में रेडीमेड, कपड़ा,जूता चप्पल,गारमेंट्स,खाद्य सामग्री, महिलाओं के लिए श्रृंगार का सामान,ब्रीफ कैश इत्यादि इस मॉल में क्रय विक्रय करने हेतु रखा गया था ,इस संबंध में, मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, मुफस्सिल थाना प्रभारी, उग्रनाथ झा ने संवाददाता को बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

फ्री में नहीं मिलेगा घरों में आने वाला पानी, देने होंगे इतने रुपये

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार में घरों तक पहुंचने वाला पानी अब मुफ्त में नहीं दिया जाएगा इसके लिए बिहार सरकार रुपये वसूलेगी इसके अलावा पानी की बर्बादी के लिए भी बिहार सरकार ने एक योजना बनाई है। इसको लेकर कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी है। पीएचईडी एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लगभग एक करोड़ 84 लाख से अधिक परिवारों को टैब से घर में शुद्ध पानी पहुंचाया गया है। योजना के तहत पानी की बर्बादी रोकने के लिए कैबिनेट से मेंटेनेंस पॉलिसी को स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद अब सभी लाभार्थियों को हर महीने 30 रुपया देना होगा योजना को ठीक से चलाने और बड़ी खराबी को दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर एक मरमति दल रहेगा जो पानी की बर्बादी रोकने के लिए गांव में अभियान चलाएगा साथ ही लोगों को पानी के महत्व से अवगत कराया जाएगा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल आपूर्ति की अवधि अक्टूबर से मार्च तक सुबह छह बजे से नौ बजे तक और अन्य महीने में सुबह पांच बजे से आठ बजे तक, सभी माह में शाम के चार बजे से सात बजे तक होगी संचालन के लिए एजेंसी की ओर से एक पंप ऑपरेटर भी रखा जाएगा जल आपूर्...

बिहार में भूमि विवाद निपटाने के लिए नीतीश सरकार का बड़ा कदम, जारी किए गए कई अहम निर्देश

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार में जमीन विवाद (Land Dispute Cases) से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar) लगातार जरूरी कदम उठा रही है। इसी के मद्देनजर सरकार ने तय किया है कि अब ग्रामसभा से पास होने वाली वंशावली ही मान्य होगी ग्रामसभा से बिना पास कराए वंशावली की कोई मान्यता सर्वे काम में नहीं होगी दरअसल, जमीन विवाद में होने अपराधों पर लगाम को लेकर प्रदेश सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है। सीएम नीतीश कुमार खुद ऐसे मामलों को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी करते रहे हैं। इसी बीच अब सरकार ने तय किया है। कि सर्वे के दौरान दी जाने वाली वंशावली ग्रामसभा से पास करानी होगी जानिए नीतीश सरकार ने क्यों लिया ये फैसला : बिहार में नए सिरे भूमि सर्वे का काम किया जा रहा है। जिसके जरिए जमीन के मालिक की पहचान होती है। प्रदेश में अभी जो सर्वे है वो करीब सौ साल पुराना है। खतियान भी उसी समय का है। जिसमें जमीन अब भी लोगों के पूर्वजों के नाम पर दर्ज है, जबकि कई बार बंटवारा होने के बाद जमीन का स्वामित्व बदल चुका है। नए स्वामित्व की पहचान के लिए वंशावली जरूरी है। इ...

कोविड-19 की समीक्षा बैठक दौरान ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र पूरा कराने का दिया निर्देश- डीएम

Image
अब्दुल्लाह अहमद की रिपोर्ट अधिकारियों के निर्देशों पर हीलाहवाली करने वाले कर्मचारियों पर करें कार्यवाही कुशीनगर: दिनांक 23 जून 2021 को कोविड-19 समीक्षा बैठक जिला अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने की आज की बैठक पूरी तरीके से ऑक्सीजन प्लांट पर केंद्रित था इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया एवं पाइपलाइन तथा ऑक्सीजन प्लांट के यथाशीघ्र निर्माण कार्य को पूरा करने हेतु भी निर्देश दिया गया, निर्धारित समय पर ऑक्सीजन पाइप लाइन एवं ऑक्सीजन प्लांट स्थापित नहीं होने पर जिलाधिकारी आज काफी नाराज दिखे और उन्होंने इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार भी लगाई । जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में कांट्रेक्टर के टेंडर को रद्द करने की भी बात की, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी लंबित कार्य है सब की सूची बनाकर उसके लिए समय सीमा तय कीजिए एवं रोज स्टेटस चेक कीजिए और मुझे उपलब्ध करवाइए श्री लिंगम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि कोई व्यक्ति अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना ...

टेलरिंग शॉप योजना के तहत सरकार द्वारा 10 हजार की मदद व 10 हजार ब्याज मुक्त ऋण

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक/युवती कर सकते हैं आवेदन कुशीनगर: दिनांक 23 जून 2021 2021 को जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 रशिम मिश्रा ने बताया  उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए टेलरिंग शॉप योजना चलाई गयी है। सिलाई-कढाई में निपुण अनुसूचित जाति के गरीब युवक-युवती टेलरिंग शॉप खोलने के इच्छुक है तो उ0 प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 कुशीनगर द्वारा उन्हे रू0 20000.00 (रू0 बीस हजार मात्र) की मदद की जायेगी, जिसमें रू0 10000.00 (रू0 दस हजार मात्र) का अनुदान रहेगा तथा शेष रू0 10000.00 (रू0 दस हजार मात्र) ब्याजमुक्त ऋण रहेगा जिसे लाभार्थी द्वारा तीन साल में जमा करना होगा उन्होने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्राप्त करने वाली महिलाओं व राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वंय सहायता सूहों में पात्र अनुसूचित जाति की महिलाओं और कौशल विकास की ओर से सिलाई-कढाई ट्रेड में प्रशिक्षित युवक-युवतियों...

लाउंड्री व ड्राइक्लीनिंग खोलने हेतु ब्याज रहित ऋण योजना

Image
डॉ0 अलाउद्दीन अंसारी की रिपोर्ट अनुसूचित जाति के बेरोजगार 20 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन कुशीनगर: दिनांक 23 जून 2021 को जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 रशिम मिश्रा ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के आर्थिक स्तर को ऊँचा उठाने के लिए लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग खोलने के लिए ब्याज रहित ऋण की योजना इस विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। तथा अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार व्यक्तियों से दिनांक 20.07.2021 तक आवेदन पत्र वर्ष 2021-22 में चयन हेतु आमंत्रित किये गए है, तथा अनुसूचित जाति की उपजाति धोबी को प्राथमिकता दी जायेगी उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन द्वितीय तल कमरा नम्बर 15 कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन जमा कर सकते है।

रामपुर बांगर मे खूंखार बंदर का आतंक, आधे दर्जन लोगों को काटा

Image
योगेंद्र यादव की खास रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के खड्डा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर बांगर ग्राम सभा मे पिछले कई दिनो से एक खूंखार बंदर ने आधे दर्जन से ज्यादा लोगों को काट कर घायल कर दिया, युक्त ग्राम सभा में सभी लोगों के अंदर डर बना हुआ है। बन्दर के आतंक का आलम ये है। कि गांव के लोग डरे सहमे है। कि कब किसको घायल कर दे कहा नही जा सकता विश्वसत् शुत्रो से ज्ञात हुआ है। और कि आते जाते लोगों पर तो बंदर काट के कहर बरपा ही रहा है। घर में भी घूस कर लोगों को डर के साये में जीने को मजबूर कर दिया है। युक्त ग्राम सभा सुरक्षा को देखते हुए लोगों ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई है। कि आतंक का पर्याय बने बंदर से जल्द से जल्द निजात मिल सके ताकि लोग अमन चैन से अपने दिन चर्या मे लग कर अपना दैनिक कार्यो को कर सके डा. बैरिस्टर जी का कहना है। कि लोग डर के साये मे जी रहे है। शासन- प्रशासन को तत्काल कार्य वाही कर बंदर को पकड़ कर गांव सभा से बाहर कर देना चाहिए।

एक दूसरे का सहयोग करना ही मानवता: ओमप्रकाश जायसवाल

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट युवा समाजसेवी मनोज ने जरूरत मन्दो को दिए राशन सामग्री  कुशीनगर: नगरपालिका परिषद कुशीनगर अंतर्गत शहीद भगत सिंह नगर ( सिकरिया उर्फ़ रामनगर बाज़ार ) में भाजपा नेता, व्यवसायी व समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल ने 100 जरूरत मन्दों को खाद्यान्न सामग्री, मास्क आदि वितरित किये। खाद्यान्न वितरित करते हुए समाजसेवी श्री जायसवाल ने कहा कि देश में कोरोना संकट के चलते आम जन को रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रोजमर्रा का जीवन जीने वाले लोगों के काम धंन्धे बन्द होने की वजह से उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। इस विषम स्थिति में खुद को सुरक्षित रखते हुए हम एक दूसरे का सहयोग करना ही मानवता है। मास्क लगाएं व दूरी बनाएं, अब यही जीवन का मूल मंत्र हो गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वर्गों के सहयोग में अहम भूमिका निभा रहे टूरिस्ट गाइड व समाजसेवी मनोज प्रजापति ने गरीबो के सहयोग के लिए श्री जायसवाल को बधाई दिया और कहा कि कोरोना संकट के दौर में लोगों की हर तरह की मदद में आप आगे हैं। इस मौके पर श्री जायसवाल, श्री मनोज प्रजापति व टीम ने ...

बाढ से ध्वस्त पुल पुलिया व सडक को किया निरीक्षण विधायक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 21 जून 2021 को बगहा विधायक राम सिंह ने सोमवार को मसान नदी के बाढ से ध्वस्त सङक व पुल पुलिया का निरीक्षण किया है। विधायक ने कहा कि बाढ से ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य शुरु कराई जा रही है। ताकि सलहा बरिअरवा पंचायत मुङिला तमकुही से हरपुर होते हुए शीघ्र ही परसौनी चौक पर आ जा सके उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया की शीघ्र ही बाढ से ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य कराई जाये विधायक परसौनी चौक से मुङिला तक बाढ की पानी से ध्वस्त सङक एवं पुल पुलिया का जायेजा लिया उन्होंने कहा कि मरम्मती कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं की जायेगी साथ ही बाढ से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनी तथा हरसंभव सरकारी स्तर से सहयोग दिलाने का भरोसा दिया गौरतलब हो कि मसान नदी के बाढ से सलहा बरिअरवा पंचायत के विभिन्न गांवो प्रभावित हो गया था तथा सङके भी पानी के दबाव से ध्वस्त हो गया था जिससे लोगों को आवागमन की परेशानी बढ गई थी आवागमन बहाल होने को लेकर विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग बगहा के एसडीओ को निर्देश देकर शीघ्र...