सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में बंटी भईया की घर वापसी पर राजेश प्रताप राव उर्फ बन्टी भईया की कुशीनगर की पावन धरती पर हुई भब्य स्वागत
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: बसपा से चुनाव लड़कर वर्ष 2017 में कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र से दूसरे स्थान पर रहे राजेश प्रताप राव बंटी राव ने सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उपस्थिति में सपा का दामन थाम लिया हैं। ज्ञात हो कि छात्र जीवन से राजनीत की शुरुआत करने वाले कई बार समाजवादी युवजन सभा जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में तत्कालीन समाजवादी युवा संगठनो के राष्ट्रीय प्रभारी अखिलेश यादव के अति करीबी व प्रिय कहे जाने वाले विकास खण्ड तरकुलवा के प्रथम ब्लाक प्रमुख व कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी राव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उपस्थिति में सपा का दामन थाम लिया हैं यू कहे तो अखिलेश यादव के संघर्षों के साथी बंटी राव ने घर वापसी कर ली हैं। बता दे कि राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी कतिपय कारणों से बहुजन समाज पार्टी से 2017 में विधानसभा कुशीनगर 333 से चुनाव लड़ कर दूसरे स्थान प्राप्त कर अपने जनाधार को मजबूत करते हुए नगरपालिका कुशीनगर के नगरपालिका अध्यक्ष...