Posts

Showing posts from October, 2020

साक्षात्कार 06 नवम्बर को विकास भवन सभागार में

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा धोबी समाज के व्यक्तियों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लांड्री एवं ड्राइक्लीनिंग खोलने के लिए ब्याज मुक्त ऋण की योजना इस विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। उक्त के क्रम में धोबी समाज के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले बेरोजगार व्यक्तियों से दिनांक 10-09-2020 तक वर्ष 2020-21 में चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए थे,, जिसके क्रम में कुल 28 धोबी समाज के लाभार्थियों द्वारा आवेदन पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। जिनका साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा दिनांक 06-11-2020 को प्रातः 11.30 बजे से विकास भवन सभागार में होना नियत है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने धोबी समाज के आवेदन करने वाले लाभार्थीयों को उक्त वर्णित स्थान पर साक्षात्कार हेतु स समय उपस्थित होने की अपेक्षा की है। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कमरा न0 15, द्वितीय तल विकास भवन में स्थित है। से ...

सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई गयी जयंती

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 31अक्टूबर 2020 को लौह पुरुष सरदार पटेल जयन्ती के अवसर पर डीएम ने अधिकारियों- कर्मचारियों को दिलाया राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का संकल्प लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्टीय एकता दिवस के रूप में मनाई  गई इस अवसर पर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलायी जिलाधिकारी  ने अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि वे सब देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करे तथा देशवासियों में भी यही संदेश पहुचाने का कार्य करें। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की दूरदर्शिता एवं देश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों व सहयोग को याद दिलाते हुए कहा कि पटेल जी का पूरा जीवन दर्शन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत के रूप है जो सदैव अनुकरणीय है। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सब राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की मजबूती के लिए अपना योगदान दें।  उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से अप...

सुखा पट्टी मे दर्दनाक आगजनी तीन भैंसे जली

Image
योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट महराजगंज: जनपद के घुघली ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सभा सुखा पट्टी में एक गरीब किसान किशुन साहनी की चार भैंस आग जनी से बुरी तरह से जल गयी और एक पडिया जिसकी झुलसने से दुसरे दिन मौत हो गयी, किसान के घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है।

चनपटिया विधानसभा के प्रत्याशी के पक्ष में एनडीए गठबंधन सभा का किया गया आयोजन

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगुण शाही उच्च विधालय सरिसवा में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी, उमाकांत सिंह के पक्ष में वोट मांगने पहुँचे दिल्ली के पूर्व प्रदेशअध्यक्ष सह सांसद, मनोज तिवारी ने चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह को जिताने की अपील किया तथा कहा कि यह चुवाव बिहार के भविष्य का चुनाव है। बिहार के बाहर बच्चों की सुरक्षा होनी चाहिए हम 19 लाख युवकों को रोजगार देंगे तथा कोरोना की दवा निःशुल्क वितरण करेंगे मनोज   तिवारी ने कहा कि राजद को जंगल राज तथा कांग्रेस को हत्यारा समर्थक और कॉमिनिस्ट को भारत का टुकड़ा टुकड़ा करने वाला पाटी बताया उन्होंने कहा कि बिहार में, जातिवाद नही होनी चाहिए यहाँ खुशियों का खजाना है। लेकिन विकास शिखर अभी दूर है उपस्थित जनता से उन्होंने उमाकांत सिंह के लिए वोट मंगा तथा गुनगुनाया की आत्मनिर्भर भारत के सपना सकार करे हे भैया 56इंच सीना के मान बढ़ाव हे भैया जिसपर जोरदार तालिया बजी राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि ...

पीएम मोदी की चुनावी सभा स्थल की सारी तैयारियां पूर्ण

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जन सभा सज- धज कर तैयार हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी कि चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही सभा स्थल पर अनाधिकृत प्रवेश वर्जित किया गया है।रविवार को पश्चिमी चम्पारण जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के बहुअरवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन सभा को संबोधित करेगे सभा स्थल पर एसपीजी ने अपना कमान संभाल रखा है। तथा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता तौयरी  किया गया है। एयर फोर्स के जवानों ने भी पीएम के सुरक्षा में मोर्चा संभाला है। हेलीपैड स्थल से लेकर पार्किंग,सभा स्थल , भीआईपी पार्किंग  सुसज्जित तरीका से सजाया जा चुका है। वही पीएम के सभा स्थल को एसपीजी के जवानों ने अपने कब्जे में लेकर चौकसी बढा दी है। तथा सभा स्थल तक जाने के लिए अनाधिकृत प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। हालांकि एयर फोर्स के जवानों ने भी सभा स्थल को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मुस्तैद है। सभा स्थल पर जगह- जगह बेरिकेटिंग बनाया गया है। पीएम के आगमन को लेकर पांच ...

लौहपुरूष बल्लभ भाई पटेल की जयंती उत्साह के साथ मनाया गया - विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 31.10.2020 को सचिव, जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वाधान में ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय, कुशीनगर में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुये राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार  लौहपुरूष बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण उत्साह उमंग से साथ मनाया गया उ0 प्र0 शासन से प्राप्त शपथ मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हॅू कि मै राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करंगा मै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूॅ जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका मै अपने देश की आंतरित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हॅॅू। समस्त कर्मचारी गण एवं प्रतिभाग कर रहे सभी लोगों को शपथ दिलायी गयी सचिव, जिला विधिक सेवा ...

ब्रेकिंग न्यूज

Image
ब्रेकिंग न्यूज नंदवेश्वर कुशवाहा की रिपोर्ट कुशीनगर से बड़ी खबर  बड़ी गन्धक नहर के किनारे एक अज्ञात महिला के शरीर से सर अलग पडरौना कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जंगल बनबीर पुर के समीप बड़ी गन्धक नहर के किनारे एक अज्ञात महिला के सर धर से अलग मिला सूचना के आधार पर कोतवाल पडरौना मौके पर पहुच कर ग्रामीणो से पूछताछ कर बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस घटना से ग्रामीणो में काफी दहसत का माहौल बना है।

पीडीएफ के गेहूँ एव चावल भरा ट्रक पलटा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार प्रदेश पश्चिमी चंपारण बगहा 30 अक्टूबर 2020 बगहा पुलिस जिला के अन्तर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र समीप परसौनी चौक से पूरब हमीरा देवी कोट माई के मंदिर  के मोड पर पी डी एफ का गेहूँ लदा ट्रक लेकर बगहा गोदाम मे जा रहा था। ड्राईबर के लापरवाही से अनियंत्रित होकर एन एच 727 पर पलट गया। जिससे काफी मात्रा में गेहूँ चावल  बर्बाद हुआ। ट्रक के पलटने  से काफी समय तक आवा गमन बाधित रहा। अश्थानिये लोगो से पूछने पर पता चला कि ड्राईबर शराब  के नशे में गाडी चल रहा था। पलटने के बाद जे सी बी के मदद से पलटा ट्रक को  निकला गया। 

कैलाश बैठा जदयू के जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्थल मुआयना किया

Image
बिहार प्रदेश की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा 30 अक्टूबर 2020 चौतारवा बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला के अन्तर्गतु चौतारवा थाना क्षेत्र के समीप बहूआरवा फाॅर्म पर  रविवार को चुनावी सभा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर आज शुक्रवार को जदयू के बगहा पुलिस जिला अध्यक्ष सह पूर्व सांसद कैलाश बैठा ने अपनी टीम के साथ स्थल मुआयना किया है। जिला महासचिव राकेश सिंह के अनुसार  बगहा एक के बहुअरवा स्थित हरिनगर सुगर मिल्स के फाॅर्म पर लोकसभा उप चुनाव और विधानसभा चुनाव को जन सम्बोधन करने के लिए परसों रविवार के दिन में तीन बजे प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हो रहा है,इसलिए जद यू की जिलास्तरीय टीम सभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए गयी थी। आगे बताया कि निरीक्षण दौरान सभा स्थल, एप्रोच पथ, पार्किंग, हेलीपैड स्थल का मुआयना किया गया।उन्होंने बताया कि प्रशासन के तरफ से चाक चौबन्ध की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष कैलाश बैठा,किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह आदि लोग मौजूद थे।

लौरिया योगापट्टी विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास ही पहली प्राथमिकता:सीमा ठाकुर

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बेतिया दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को बेतिया विधानसभा क्षेत्र के  योगापट्टी क्षेत्र का  चौमुखी विकास कराना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) के लौरिया- योगापट्टी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सीमा देवी उर्फ सीमा ठाकुर ने कही। वे गुरुवार को लौरिया-योगापट्टी विधानसभा क्षेत्र के बासोपट्टी, दोनवार, मठीया, मंगुराहा,पङरी, ठाकुर टोला, तीनगछली समेत दर्जनों गांवों में लोगों के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया । जाप प्रत्याशी श्रीमति ठाकुर ने कहा कि लौरिया-योगापट्टी विधान सभा क्षेत्र मे मूलभूत सुविधाओ की घोर कमी है। अगर काम करना शुरु किया जाये तो समय ही कम पङ सकता है। जहां विकास ही सबसे बङी चुनौती है । कहा कि युवाओं के लिए रोजगार नही, अच्छी शिक्षा स्कूल व स्वास्थ्य के साथ ही बेरोजगार युवकों को रोजगार चाहिए । जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि ये सारी चीजें लौरिया-योगापट्टी विधान सभा क्षेत्र की मांग है। जनता समझ गई है, जनतंत्र मे जनता ही मालिक है । कहा कि जनता का अधिकार है, कि अपना सेवक या नौकर य...

पूर्वी चंपारण में एक ही नंबर से चल रही थीं दो गाडि़यां प्राथमिकी दर्ज

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट पश्चिम चंपारण में एक नंबर की दो बोलेरो जब्त की गईं बिहार: बेतिया जिला प0 चम्पारण दिनांक 29 अक्टूबर 2020 पश्चिम चंपारण नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र से विगत दिनों एक नंबर की दो बोलेरो गाड़ी बरामद होने के मामले में कालीबाग ओपी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है। छानबीन में बलथर के सडकिया टोला निवासी समीर आलम के पास से बरामद हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट वाली बोलेरो गाड़ी चोरी की निकली है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बेतिया परिवहन कार्यालय से किया गया था समीर को कम्प्यूटराइज ऑनर बुक भी निर्गत हुआ था नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि कालीबाग ओपी के दारोगा शशि कुमार ङ्क्षसह की शिकायत पर समीर आलम तथा पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना अंतर्गत लक्षुमनवा टोला भेलाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में षड्यंत्र की धारा का भी उपयोग किया गया है। क्योंकि इस प्रकरण में जिला परिवहन कार्यालय बेतिया के भी अज्ञात कर्मियों के शामिल होने की आशंका है। प्राथमिकी में दारोगा शशि कुमार सिंह ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली कि पुरानी गुदरी वार्ड नं.10 से आलमगीर मियां ने...

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गांवों में कैम्प लगाकर गोल्ड कार्ड बनाएं जाए - जिलाधिकारी

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कहा की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में ऐसे गांवों को चिन्हित किया जाये, जहां पर कम लाभार्थी का गोल्ड कार्ड बना है। उन्होंने कहा कि ऐसे गांवों को चिन्हित कर वहां काॅमन सर्विस सैन्टर, आशाओं तथा कैम्प के माध्यम से जल्द से जल्द कार्ड बनवाए जाये जिलाधिकारी श्री चौधरी कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक दौरान उक्त निर्देश सभी सम्बन्धित को दिए उन्होंने जनपद में कालाजार के मरीजों के सम्बंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों/आशा बहुओं/ के माध्यम से कालाजार से पीड़ित मरीजों का डाटा एकत्रित कर समुचित इलाज हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। कालाजार मरीजों के लक्षण व उससे वचाव तथा इलाज के बारे में विधिवत जानकारी डॉ0 सागर द्वारा दी गयी, साथ ही उन्होंने बताया कि इस विमारी से निपटने हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। गोल्डेन कार्ड की समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन ग्रामो में गोल्डेन कार्ड नही बने हैं। या बहुत कम ब...

बाल्मिकी जयन्ती पर आयोजित होगें भव्य कार्यक्रम

Image
एम.ए.हक चयनित मन्दिरों तथा स्थलों पर दीप प्रज्जवलन व दीप दान के साथ अनावरत् रूप से आठ से चैबीस घन्टे का होगा बाल्मिकी रामायण का पाठ, जिले के उच्चाधिकारी करेंगे कार्यक्रमों का अनुश्रवण-जिलाधिकारी कुशीनगर: दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी भुपेंड एस चौधरी ने बताया कि इस वर्ष 31अक्तूबर 20 को महर्षि बाल्मिकी जयन्ती जिले में भव्य रूप से मनाई जाएगी उन्होंने मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि 31अक्तूबर,2020 को महऋषि बाल्मिकी जयन्ती के आयोजन के अवसर पर महर्षि बाल्मिकी से संबंधित स्थलों/मन्दिरों आदि पर दीप प्रज्जवलन/दीप दान के साथ-साथ अनवरत् 08, 12 अथवा 24 घण्टे का बाल्मिकी रामायण के पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम तहसील एवं विकास खण्डों में महर्षि बाल्मिकी स्थलों/मन्दिरों को चिन्हित करने के लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर निकाय निर्धारित निर्देशांे के अनुपालन में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न कराएंगें तथा चयनित स्थलों की सूचना उन्हें, मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कर...

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत साक्षी जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत साक्षी जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत अभियोजन निदेशालय के तत्वावधान में अभियोजन कार्यालय जनपद कुशीनगर द्वारा साक्षी जागरूकता एवं महिला व बाल अपराधों के संबंध में जन जागरूकता अभियान का आयोजन आज दिनांक 28 10 2020 को कलेक्ट्रेट परिसर कुशीनगर में किया गया शिविर को संबोधित करते हुए शिविर के अध्यक्ष श्री धनंजय मौर्य संयुक्त निदेशक अभियोजन ने कहा कि यह कार्यक्रम साक्षीयो को जागरूक करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। साक्षी वह होता है। जिसने किसी घटना को देखा या सुना हो या अपनी ज्ञानेंद्रियों द्वारा उसे महसूस किया हो. स्वस्थ समाज में इसकी जरूरत है। कि साक्षी उस तथ्य के विषय में न्यायालय में आकर घटना के संबंध में सही तथ्य को बताएं तभी दोषियों को सजा दिलाई जा सकेगी.समाज में महिला एवं बालको के प्रति जो अपराध घटित हो रहे हैं। उसे रोकने व अपराधियों को सजा कराने के लिए साक्षीगण को जागरूक होना अति आवश्यक है. महेंद्र चावला के केस का...

उद्दोग बन्धु/श्रम बन्धु/व्यापार बन्धु की बैठक मुख्य विकास धिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

Image
एम.ए.हक निर्माण श्रमिकों के पंजीयन में अधिकारी गण लाएं तेजी-सीडीओ श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों में शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय कुशीनगर: दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को अधिकारी गण सरकार द्बारा संचालित लाभ परक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत पात्रों को लाभ दिलाने का कार्य करें इसमे किसी प्रकार कि शिथिलता क्षम्य नही होगी मुख्य विकास आधिकारी अन्न्पूर्णा गर्ग ने केलेक्ट्रेट सभागार में उद्दोग बन्धु, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना और राष्ट्रीय पेंशन ट्रेडर्स के जिला क्रियान्वयन समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बातें कहीं मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्माण श्रमिकों का शत प्रतिशत पंजीयन कराने हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारी विकास खण्ड स्तर पर कैम्प आयोजित कर पंजीयन सुनिश्चित कराएं, साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को भी निर्माण श्रमिकों के पंजीयन कराने हेतु निर्देशित किया श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि एनपीएस ट्रेडर्स में पंजीयन हेतु 5 टीमें गठित कर दी गयी हैं जो pm-sym योजना अन्तर्गत पंजीयन का कार्य करेंगी इस के अतिरि...

पूर्वी चंपारण में एक ही नंबर से चल रही थीं दो गाडि़यां प्राथमिकी दर्ज

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट पश्चिम चंपारण में एक नंबर की दो बोलेरो जब्त की गईं बिहार: बेतिया जिला प0 चम्पारण दिनांक 29 अक्टूबर 2020 पश्चिम चंपारण नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र से विगत दिनों एक नंबर की दो बोलेरो गाड़ी बरामद होने के मामले में कालीबाग ओपी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है। छानबीन में बलथर के सडकिया टोला निवासी समीर आलम के पास से बरामद हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट वाली बोलेरो गाड़ी चोरी की निकली है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बेतिया परिवहन कार्यालय से किया गया था समीर को कम्प्यूटराइज ऑनर बुक भी निर्गत हुआ था नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि कालीबाग ओपी के दारोगा शशि कुमार ङ्क्षसह की शिकायत पर समीर आलम तथा पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना अंतर्गत लक्षुमनवा टोला भेलाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में षड्यंत्र की धारा का भी उपयोग किया गया है। क्योंकि इस प्रकरण में जिला परिवहन कार्यालय बेतिया के भी अज्ञात कर्मियों के शामिल होने की आशंका है। प्राथमिकी में दारोगा शशि कुमार सिंह ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली कि पुरानी गुदरी वार्ड नं.10 से आलमगीर मियां ने...

अज्ञात चोरों ने तीन दुकान की ताला तोड़ कर की चोरी

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बाजार अवस्थित तीन दुकानो मे बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड नगद समेत समान की चोरी कर ली है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने खोजी कुते को बुलाकर जांच शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलपुर निवासी नायक प्रसाद, अशोक प्रसाद और दिनेश साह के कपडा ,किराना व मोबाईल की दुकान मे ताला तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है। जैसे ही चौथे दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया कि बगल के दुकान मे सोये मुन्ना प्रसाद की नींद खुल गई और वे शोर मचाने लगे आवाज सुनकर अगल बगल के लोग जगे तब तक चोर भाग चुके थे दुकानदारो के द्वारा इसकी सुचना पुलिस को दी गई सुचना पर पहुंची पुलिस ने खोजी दल के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

आग से बछड़ा व तीन गाय झुलसा तीन घर जलकर राख

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण मधुबनी प्रखंड अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के तुनिहवा गांव में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये। साथ ही एक बछड़ा सहित चार गाय बुरी तरह से झुलस गई हैं। इस हुई आगजनी में लाखों की संपत्ति जलने की अनुमान है। आग कैसे लगी कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार तुनिहवा गांव निवासी रिंटू तिवारी, वकिल तिवारी, बृजकिशोर तिवारी का घर एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। अचानक सुबह के समय रिंटू तिवारी के घर से आग की लपटें उठी। और देखते ही देखते वकिल तिवारी, बृजकिशोर तिवारी का घर भी जलकर राख हो गया।इस दुर्घटना मे रिंटू तिवारी का एक बछड़ा और तीन गाये और बृजकिशोर तिवारी की एक गाय बुरी तरह से आग मे झुलस गई है।संयोग से ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया लिया गया जिससे कई जलने से बच गये पीडीत रीटु तिवारी ने बताया की इस घटना मे बछडा सहित गाये बुरी तरह झुलस गई है तथा घर में रखा,अनाज, मशीन सहित लाखो के संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस संबंध में अचलधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि, सूचना मिली है, कर्मचारी भेज कर जांच कराया जा रहा है।

मतदान के 1 दिन पूर्व एवं मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों को किया जाय सैनिटाइजेशन

Image
कृष्णा कुमार की रिपोर्ट बिहार: नरकटियागंज विकास मित्र एवं स्वच्छाग्रही के साथ बैठक करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज, थाना अध्यक्ष नरकटियागंज एवं प्रखंड समन्वयक (लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान) बैठक में 7 नवंबर मतदान के दिन की तैयारी की समीक्षा की गयी मतदान के दिन की तैयारी को लेकर  प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश लिया गया, साथ ही सभी को बताया गया कि  मतदान के 1 दिन पूर्व एवं मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइजेशन किया जाएगा  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो इसके लिए दिशा निर्देश दिया गया साथ ही बताया गया कि मतदान के दिन जो भी मतदाता  आएंगे उनको मतदान करने के लिए ग्लोब्स दिया जाएगा जो मतदान के पश्चात डस्टबिन में रखा जाएगा डस्टबिन में रखें कचरा का उठाव मतदान के दिन दो बार किया जाएगा कचरा उठाव के लिए प्रत्येक पंचायत मैं एक-एक वाहन और उसके लिए प्रत्येक पंचायत में कर्मी को  लगाया गया है। जो कचरा उठाव के पश्चात अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज में लाया जाएगा।

7 नवम्बर मतदान के तैयारी की समीक्षा

Image
कृष्णा कुमार की रिपोर्ट बिहार: नरकटियागंज विकास मित्र एवं स्वच्छाग्रही के साथ बैठक करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज, थाना अध्यक्ष नरकटियागंज एवं प्रखंड समन्वयक (लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ) बैठक में 7 नवंबर मतदान के दिन की तैयारी की समीक्षा की गयी । मतदान के दिन की तैयारी को लेकर  प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश लिया गया, साथ ही सभी को बताया गया कि मतदान के 1 दिन पूर्व एवं मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइजेशन किया जाएगा । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो इसके लिए दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि मतदान के दिन जो भी मतदाता आएंगे उनको मतदान करने के लिए ग्लोब्स दिया जाएगा जो मतदान के पश्चात डस्टबिन में रखा जाएगा  डस्टबिन में रखें कचरा का उठाव मतदान के दिन दो बार किया जाएगा कचरा उठाव के लिए प्रत्येक पंचायत मैं एक-एक वाहन और उसके लिए प्रत्येक पंचायत में कर्मी को  लगाया गया है।जो कचरा उठाव के पश्चात अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज में लाया जाएगा।

साइबर अपराध अभियान की हुआ शुरूआत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा दो के बाल्मीकिनगर में भारत सरकार द्वारा आयोजित साइबर अपराध सुरक्षा अभियान का गुरुवार को आयोजन एसएसबी 21 वी वाहिनी के कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में किया इस अभियान का आयोजन बाल्मीकिनगर स्थित नदी घाटी योजना हाई स्कूल के प्रांगण में की गई जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान श्री चरण सिंह फगेड़िया सहायक कमांडेंट संचार  ने साइबर अपराध के बारे में सभी छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि संचार प्रौद्योगिकी, डिजिटल, लेनदेन जीवन के सभी क्षेत्रों को छूते हुए कई गुना बढ़ गया है, जिसमें बैंकिंग सर्वजनिक सेवाओं की मार्केटिंग, डिलीवरी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा आदि शामिल है जबकि डिजिटल लेनदेन का उपयोग नागरिकों द्वारा सेवाओं तक पहुंचने में आसानी और संचार की गति को बढ़ाता है ।साइबर अपराधियों द्वारा साइबर स्पेस की कमजोरियों और साइबर स्पेस के दुरुपयोग के कारण उपयोगों में कई जोखिम है इसलिए देश में साइबर और सूचना सुरक्षा के उच्च मानकों को बनाए रखना अत्यावश्यक है । यह अवसर हमें साइबर सुरक्ष...

बिना चूक के पूरी संजीदगी के साथ अपने कर्तब्यों का करे निर्वाहन

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पीसीसीपी की जिम्मेदारी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। आप सभी काफी अनुभवी एवं सिनियर है। बिना चूक के पूरी संजीदगी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें ताकि जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की जा सके उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा वहीं शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जायेगी जिला निर्वाचन पदाधिकारी आज विपिन हाईस्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीसीसीपी को निदेशित कर रहे थे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीसीसीपी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आश्वस्त किया वे सभी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में बिना चूक सफलतापूर्वक सम्पन्न होगी निर्वाचन प्रक्रिया। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग, श्री बालेश्वर प्रसाद, सहायक नोडल पदाधिकारी, श्रीमती कुमारी पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे।

निर्वाचन 2020 में सभी मतदाता करे मतदान - नोडल अधिकारी

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में जिले के सभी मतदाता मतदान अवश्य करें, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हो रहा इसी क्रम में जिला स्तरीय छात्राओं की साइकिल रैली का आयोजन किया गया साइकिल रैली को वरीय उपसमाहर्ता सुहासिनी प्रसाद और स्वीप के नोडल अधिकारी श्री राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उप समाहर्ता -सह- स्वीप कोषांग की पदाधिकारी सुश्री सुहाषिनी प्रसाद ने बताया कि जिला स्तर पर छात्राओं की साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली के माध्यम से छात्राओं ने आम जनता और मतदाताओं को 3 नवंबर और 7 नवम्बर 2020 को मतदान करने की संदेश दिया सुश्री प्रसाद ने कहा कि यह रैली समाहरणालय परिसर से निकलकर, मुहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक से होते हुए तीन लालटेन चौक, पावरहाउस से गुजरते हुए नगर भवन में पहुँची साइकिल रैली के समापन के बाद जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री राजीव कुमार द्वारा छात्राओं को सम्बोधित किया गया श्री राजीव कुमार ने कहा कि आप सभी अपने अपने माता- ...

70 के पार प्याज सब्जी हुआ महंगा

Image
कृष्णा कुमार की रिपोर्ट बिहार: मैनाटांड़ एक ओर तो कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग परेशान हैं। उस पर सब्जियों के रेट आसमान छूने से दिक्‍कत बढ़ गई है। प्याज के दाम एक बार फिर से 70 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। फुटकर दुकानों पर कई जगह प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी बेची जा रही है। अन्य हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। बाजार में स्थिति यह है कि एक-दो सब्जियों को छोड़कर बाकी कोई भी सब्जी 40 रुपये से नीचे नहीं मिल रही। इससे आम आदमी के रसोई का बजट बिगड़ गया है। दाल में प्याज का तड़का लगाना भी मुश्किल हो गया है।बारिश के बाद शहर में लगभग सभी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। इससे लोगों को अपने किचन का बजट संभालना मुश्किल हो गया है। सब्जियों के दाम पिछले 20 दिन के दौरान ही दो से तीन गुना तक बढ़ चुके हैं। दामों में इस तरह की अप्रत्याशित बढ़ोतरी से जनता में हताशा का माहौल है। अभी तक दाल ही आम आदमी की थाली से दूर थी, अब सब्जियों के आसमान छूते दामों ने जनता की हालत खस्ता कर दी है।

गठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

Image
कृष्णा कुमार की रिपोर्ट बिहार: मझौलिया जदयू के बिहार प्रदेश संगठन सचिव सह संगठन प्रभारी बेतिया बगहा अजय कुशवाहा आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहन साह गोड तथा जदयू यूवा के जिला प्रवक्ता  दिलीप कुमार ओझा उर्फ तांत्रिक बाबा आदि नेताओं ने मझौलिया सतभिड़वा, जौकटिया, राम नगर बनकट, अहवर आदि क्षेत्रों में सधन जनसंपर्क कर मतदाताओं को एन डी ए गठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। नेताओ ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जनता से आगरा कराते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही बिहार को जंगल राज से मुक्त कराया था। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क  में ब्यापक स्तर पर विकास और सुधार किया। जनता को  सुरक्षा दिया तथा नलजल योजना के माध्यम से घर घर पानी दी तथा गलीनली को पक्कीकरण कराया। इस अवसर पर श्याम बिहार साह, सत्यप्रकाश, संजय कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार प्रिंस आदि उपस्थित थे।

हरिनगर गांव में आग लगने से हजारों की सम्पति जल कर राख

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: नौतन जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव मे बीती रात अचानक आग लगने से हजारो की सम्पत्ति जलकर राख हो गई है। गृहस्वामी अमिरका सहनी ने बताया है कि सभी परिजन सोया थे करीब दो बजे रात्रि मे आग की लपटो का धाह अनके शरीर मे लगा तो आख खुली गयी। आनन-फानन मे अपने घर वालो को बाहर निकाला लेकिन घर मे रखे अनाज, कपडा, पेटी, गहना और नगदी सहित अन्य समान जलकर राख हो गया है। ग्रामीणो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बदलाव और विकास की बहेगी बयार

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट सरकार बनते ही पलटु चाचा पर करेंगे शिकंजे  बिहार: बेतिया जिला प0 चम्पारण दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को मझौलिया के लालसरैया एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनते ही पलटु चाचा पर कसेंगे नकेल मंच पर भिड़ के अनुमति से बेतिया और चनपटिया के प्रत्याशीयो को पहनाया माला बदलाव और विकास की लगाई झड़ी नियोजित शिक्षिको को किया जाएगा नियमित बृद्या पेंशन में होगी बढ़ोतरी 10 लाख युवको को मिलेगा रोजगार लालसरैया पंचायत में स्थित सीताराम स्टेडियम नेता प्रतिपक्ष और भावी सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का सरकार बनना तय हैं। सपथ ग्रहण के समय पहला कदम 10 लाख युवा बेरोजगार को नौकरी दी जाएगी और शिक्षिको को समान वेतन मिलेगा आँगनबाड़ी सेविकाओ एव आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय दुगुना किया जाएगा उन्होंने सुबे के मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्होंने शिक्षिको पर डंडा बरसाने का कार्य किया बृद्या पेंशन की राशि में 400 को बनाकर कम से कम 1000 रू0 किया जाएगा बिजली बिल भी आधा करने की बात कही उन्होने बेतिया -मझौलि...

बिना परमिशन के चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे दो बालोरो जप्त

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को वाल्मीकि नगर लोकसभा उप चुनाव व विधान सभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के  उम्मीदवार अपने अपने चुनाव प्रचार में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात एक करने में लगे हैं।इसी क्रम में चुनाव प्रचार कर रहे वाहनों के जांच के क्रम में दो अलग अलग बोलेरो को बिना चुनाव आयोग के परमिशन के प्रचार प्रसार करते वाल्मीकि नगर थाना ने मंगलवार की शाम जप्त कर लिया साथ हीं दोनों बोलेरो के चालक के अलावा प्रचार प्रसार करते एक अन्य व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया इसके अलावा पुलिस ने बिना अनुमति के जप्त वाहनों पर लगाये गए बैनर, पोस्टर, लाउडस्पीकर, झंडा सहित दोनों बोलेरो को जप्त कर लिया इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अर्जुन कुमार ने बताया कि भेड़िहारी चौक नाका पर जांच के दौरान चुनाव प्रचार कर रहे भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक जिसका चुनाव चिन्ह बासुरी है। के बोलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन न0 बी आर 1 एके 2037 तथा लक्ष्मीपुर चौक से बसपा जिसका चुनाव चिन्ह हांथी है। के बोलेरो रजिस्ट्रेशन न0 बी आर 2...

इंग्लिशिया चौक पर महागठबंधन प्रत्याशी जय सिंह ने छोटे बड़े व्यवसायियों से मिल कर लिया आशीर्वाद

Image
अबदुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा दिनांक 28 अक्टूबर 2020 बगहा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह को जब से टिकट मिला है।  उसी समय से जय सिंह हर गांव हर मोहल्ला घूम घूम कर जनसंपर्क बनाने में लगे हुए हैं। और काफी मेहनत और कोशिश करते नजर आ रहे हैं। और जनता का जय सिंह को काफी समर्थन भी मिलता हुआ नजर आ रहा है। इसी क्रम में आज जय सिंह बगहा विधानसभा क्षेत्र के इंग्लिशिया पंचायत मैं जनसंपर्क बनाने के लिए पहुंच गए इंग्लिशिया चौक पर उन्होंने हर छोटे बड़े व्यवसाई से मुलाकात की और आशीर्वाद मांगते हुए अपने पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट करने की भी अपील किया है।

अंग्रेजी शराब एवं दो चोरी के बाइक के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला प0 चम्पारण दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को बेतिया जिला क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय नगर थाना पुलिस ने दो धंधेबाजो को बीयर की बोतल व चोरी की दो बाइक समेत गिरफ्तार किया है। शराब के कार्टून उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था पकड़े गए धंधेबाजों के पास से 17 लीटर शराब बरामद हुआ है। इसी क्रम में नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि गिरफ्तार लोगों में बैरिया के बड़गछिया निवासी, चंदन कुमार, तथा फुलझरिया के पवन कुमार कुमार शामिल हैं। दोनों के पास से चोरी की बाइक 48 पीस ट्रेटा 19 बोतल बियर शराब बरामद की गई है। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया की  गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि बैरिया से शराब लेकर दो कारोबारी आने वाले हैं। तो थाना अध्यक्ष ने मीना बाजार स्थित शीतला माई स्थान के समीप छानबीन आरंभ किया इसी दौरान दोनों कारोबारी पकड़े गए जब दोनों अपराधी पकड़े गये तो थाना अध्यक्ष अपने हिरासत में लेकर तुरंत जेल भेज दिया।

दो दिवसीय रात्रि क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग के टोला दुबरहां में पूर्व की भांति इस वर्ष भी रात्रि दो दिवसीय युवा क्रिकेट मैच क्लब का आयोजन किया गया जिसमे 16 टीमों ने हिस्सा लिया जबकि दूसरे रात्रीय क्रिकेट मैच में सबयां व कप्तानगंज की टीमों ने फ़ाइनल में पहुंचकर रोमांचक मैच खेला जिसमें सबयां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और अपने विपक्षी टीम कप्तानगंज को फिलिंग करने को कहा जिसमें  सबयां आबाद कारी की टीम ने 4 ओवर में 7 विकेट गवांकर 26 रन बनाए जिसमें दूसरी पारी खेलने उतरे  कप्तानगंज की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 5 ओवर में  27 रन बनाकर जीत हासिल की मैच के सुभारम्भ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनवर अहमद, डॉ0 परवेज अहमद, युवा समाजसेवी फखरुद्दीन अहमद, डॉ0 इमरान अहमद, फहीम अंसारी, व कुशीनगर सपा के जिला सचिव मौलाना नुरूलैन अहमद कासमी, प्रमोद यादव, ने फीता काटकर मैच का रौनक बढ़ाया वहीं फाईनल मैच के बाद इनाम उपहार वितरण में सेवा हॉस्पिटल के डॉ0 परवेज अहमद, व डॉ0 इमरान अहमद, इ...

पीएम के आगमन पर ङीएम, डीआइजी, एसपी ने बहुअरवा में सभा स्थल का किया गया निरीक्षण

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को बगहा विधानसभा व लोक सभा उप चुनाव को लेकर पश्चिमी चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा प्रखंड एक बगहा पुलिस जिला के चौतारवा थाना क्षेत्र के समीप हरिनगर सुगर मिल्स के फार्म स्थित बहुअरवा मे प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर जिलाधिकारी पश्चिमी चम्पारण कुन्दन कुमार, ङीआईजी ललन मोहन प्रसाद व पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार जाधव बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया ङीएम ने भवन निर्माण विभाग के कनिय अभियंता को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभा स्थल का निर्माण कार्य यथा शीघ्र कराने का आदेश दिया ताकि समय पूर्व सभा स्थल निर्माण कार्य संपन्न की जा सके उन्होंने नक्सा से सभा स्थल की मापी कराते हुए ग्राउन्ड स्थल से घास कटवाने का आदेश पदाधिकारियों को दिया ङीएम ने सभा स्थल निर्माण मे लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों की फटकार लगाई कहा कि शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी बगहा एसपी ने सांसद व मंत्रियों की वाहनों को बुधइया बाजार बहुअरवा मे ही रखने व एक पुलिस पदाधिकारी को बैरके...

धनहा थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को जिले के अन्तर्गत बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना की पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान शान्तिप्रिय  चुनाव के दौरान क्षेत्र में कहीं भी अप्रिय बरदात न हो जाए इसलिए काफी तत्पर्यता से सोमवार की रात्रि में पुलिस छापेमारी के दौरान एक डीसीएम ट्रक में 216 कार्टून विदेशी शराब के साथ चालक पकड़ाया कारोबारियों की तलाश जारी।

आश्रम पद्धति विद्द्यालयों में प्रवेश परीक्षा हेतु नामित किये गए अधिकारी

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय सिरसिया हेतिमपुर एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय लक्ष्मीपुर पडरौना कुशीनगर में कक्षा 6,7,8 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष प्रवेश परिक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने और सफल छात्र/छात्राओं की सूची प्रकाश हेतु  अधिकारियो को दायित्व सौपा गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिण संस्थान कुशीनगर को परिक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवेश हेतु आवेदन पत्रो को कक्षावार संख्या दिनांक 28.10.2020 अपरान्ह 3.00 बजे प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिण संस्थान कुशीनगर को प्राप्त करायेगें और प्राप्त कक्षावार विवरण के अनुसार प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिण संस्थान कुशीनगर प्रश्न पत्र तैयार कर सील बन्द लिफाफे में बरिष्ठ कोषाधिकारी कुशीनगर को दिनांक 31.10.2020 को अपरान्ह 3.00 बजे तक प्राप्त करायेगें प्रधानाचार्य बुद्ध इण्टरमिडिएट कालेज कुशीनगर/ प्रधानाचार्य आश्रम प...

मा0 मंत्री संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवास योजना के तहत चाभी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को उ0 प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मा0 राज्य मंत्री , संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग उ0 प्र0 श्री आनंद स्वरूप शुक्ल जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार मे लाभान्वित परिवारों को स्वीकृत पत्र एवं चाभी वितरण किया गया मा0 मंत्री जी ने इस अवसर पर कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा अभी तक 14 लाख 73 हजार से अधिक आवास दिलाने का कार्य किया गया है। तथा मा0 प्रधान मंत्री जी के प्रेरणा से 2022 तक सभी को छत देने का जो वायदा सरकार ने किया था वो पूरा होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि 2011 की गणना अनुसार जो परिवार छूट गए हैं उन्हें भी बीडीओ के माध्यम से गांव-गांव में फोटोग्राफी कराई जा रही है ताकि जो भी पात्र परिवार है। उसे आवास दिलाया जा सके उन्होंने बताया कि जनपद मै अभी 20 हजार आवास की स्वीकृति मिली है, जिसमे मुसहर/कुष्ठ रोगी/बाढ़ प्रभावितों को प्राथमिकता केआधार पर आवास दिलाने का कार्य...

सासाराम विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन की हुई जनसभा तेजस्वी यादव ने किया नीतीश कुमार पर जोरदार हमला

Image
अबदुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: सासाराम दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को सासाराम में महागठबंधन की हुई जनसभा में आई जनता की भीड़ ने इस बात को साफ कर दिया है। की सासाराम की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल से खुश नहीं है। वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहां की 15 सालों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं। और युवा बेरोजगार बनकर बैठे हैं। न फैक्ट्री ना नौकरी न रोजगार न कारोबार बिहार वासी पलायन करने पर मजबूर हैं। अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनता से कहा कि मुझे वोट नहीं एक मौका चाहिए मैं युवा हूं आपके लिए काम जरूर करूंगा इसलिए कि मैंने दशहरा के शुभ अवसर पर यह संकल्प लिया है। की 10 लाख नौकरियां युवाओं को मैं जरूर दूंगा आपको किसी के बह कावे में आने की जरूरत नहीं है। मुझे सिर्फ 5 साल का एक मौका दीजिए

मजदूरी करने गये मजदूर का जला घर चार बकरियाँ भी आग की भेंट चढ़ी

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 22 अक्टूबर 2020 पश्चिम चम्पारण के चिउटाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रा0 बैराटी बलकाहवां के बलकाहवां गांव के महेन्द्र बीन का घर दोपहर में जल गया घर वाले मजदूरी करने घर से दूर गये थे आग लगने की हल्ला सुनकर जब घर के लोग घर पहुंचे तब तक घर जल चुका था गांव के लोगों ने घर में बांधे एक भैंस दो गाय को जख्मी हालत में आग से निकाल लिए थे परन्तु उसी घर में चार बकरियाँ जल कर मर चुकी थी महेन्द्र बीन की पत्नी ने बताया कि घर में एक किवंन्टल चावल और लगभग एक किवंन्टल धान तथा लड़का रोहित अपना मोटरसाइकिल बेंच कर चालीस हजार रुपया दिया था जिसको जमीन खरीदने के लिए रखी थी वह भी जल गया है। घर के सभी सदस्यों के कपड़ों के साथ घर के बर्तन बिछावन भी आग में भस्म हो चुका था बताते चलें कि महेन्द्र बीन बलकाहवां का हाल निवासी हैं। घटना का रिपोर्ट देने चिउटाहा थाना पर गये तो थाना प्रभारी नहीं मिले थाना में मुंशी भी नहीं थे एक स्टाप ने बताया कि बड़ा बाबु के आने पर आना बाध्य होकर प्रार्थी घर वापस चले आए अब तक किसी प्रकार का सहयोग पीड़ित परिवार ...

नदी से हुई बरामद 45 वर्षीय व्यक्ति का शव

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया पश्चिमी चम्पारण दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत बैरिया थाना के गाँव पुजाहां पटजिरवा वार्ड नंबर 09 निवासी रामदयाल राम पिता स्वर्गीय गिरजा राम आयु 45 वर्ष लगभग है। यह व्यक्ति कल से लापता बताया गया था परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन करने के बाद रात्रि 7:30 में जहां पुजहां पटजिरवा के गंडक नदी में मछली मारने वाले व्यक्तियों ने देखा तो इसकी जानकारी गाँव में दिया इनके बाद गाँव में सन सनी सा फैल गया ग्रामीणों ने शव की पहचान की उसके बाद उसके परिजनो तक खबर की उसके पश्चात परिजनो ने पुलिस वालों को सुचना दिया घटना के संबंध में परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि शौच करने के बाद नदी में धोने के क्रम में पैर फिसल जाने से नदी में डूब गए पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना में लाकर कानूनी कार्रवाई करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया है।

स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र पर की गयी तैयारियों का लिया का जायजा

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 एवं लोक सभा उप निर्वाचन, 2020 के मद्देनजर आज दिनांक 24.10.2020 को सामान्य प्रेक्षक श्री राहुल तिवारी, श्री कपिल मीणा एवं पुलिस प्रेक्षक श्री रूपेश कुमार मीणा द्वारा स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में अवस्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया उक्त सभी प्रेक्षक महोदय द्वारा बारी-बारी से विधानसभा वार एवं लोकसभा वार बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का गहन निरीक्षण किया गया इसके साथ ही एमजेके कॉलेज में अवस्थित ईवीएम कोषांग का भी निरीक्षण किया गया। प्रेक्षक महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निदेश दिया गया वहीं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षात्मक संसाधनों के साथ कार्य तथा अन्य व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।

शान्तिपूर्ण माहौल मे चुनाव समपन्न कराने को लेकर पुलिस हुई सख्त

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: मधुबनी शान्तिपूर्ण माहौल मे चुनाव  समपन्न कराने को लेकर  पुलिस के द्वारा असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। तथा थाना क्षेत्र मे प्रवेश करने वाली तमाम छोटी बडी वाहनो की सघन तलाशी ली जा रही युपी बिहार के सीमा पर स्थित बासी चेक पोस्ट सहित धनहा चेकपोस्ट पर भी पुलिस के जवान मुसतैदी के साथ वाहनो के कागजात के अलावे चुनाव को प्रभावित करने के नीयत से थाना क्षेत्र मे हथियार पैसे शराब व गैर कानुनी सामग्रियों के साथ प्रवेश करने वाले असामाजिक तत्वों के धर पकड के लिए चपे चपे पर जांच अभियान चला रही है। धनहा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों सहित छोटी बडी सडको एव थाना क्षेत्र मे प्रवेश करने वाली सभी मार्गों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। पुलिस शान्तिपूर्ण माहौल मे चुनाव समपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।

कराइ जा रही बाल मजदूरी थमने का नही ले रहे नाम

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: बगहा सरकार द्वारा तमाम प्रयास के बाद भी बाल मजदूरी को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई संगठन भी कार्यवान्वित किए गए हैं जिसमें मुख्य रूप से मानवाधिकार आयोग तथा बाल संरक्षण विभाग शामिल है। लाख कोशिशों के वावजूद भी बाल मजदूरी थमने का नाम नही ले रहा है। क्योकि जब सरकारी योजनाओं में ही बाल मजदूरी कराई जा रही है तो औरों को कोसने से क्या फायदा। ताजा मामला बगहा अनुमंडल अंतर्गत रतवल धनहा मुख्य मार्ग में धनहा से रतवल तक लगभग चार हजार पेड़ लगाए गए हैं और उन प्रत्येक पेड़ों की रक्षा हेतु बाँस की जाली लगाई गई है जिसको वन विभाग द्वारा पेंट कराया जा रहा है। पांच नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र करीब 10 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक होगी। अपने हांथो में पेंट की बाल्टी तथा ब्रश लिए कपड़े हरे रंगों में लिपटे हुए उन बाँस की जालियों को पेंट करते देखा गया। जैसे ही कैमरे को देखा तो बचने का प्रयास करने लगे और खबर को नही चलाने की अपील भी किया। जब बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमे एक जाली पेंट करने के लिए 15 रुपये मिलते हैं और हम सभी मिलकर दिनभर में करीब 50 से ज्यादा जालियों ...

जदयू प्रत्याशी रिंकू सिंह ने जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ क्षेत्र का किया दौड़ा

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: बगहा अनुमंडल अंतर्गत वाल्मीकिनगर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ शनिवार को हरनाताड़, धनहा, भितहां आदि विभिन्न गांवों का परिभ्रमण कर जनता से जीत सुनिश्चित करने का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने अपनी पूर्व में विधायक होने पर कार्यो को लोगो के बीच साझा किया और सभी जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान धनहा चौक पर स्थानीय ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी व अतिथियों को फूल माला पहना कर जोरदार समर्थन किया। वही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को विकाश पुरुष के कार्यो को जनता के बीच रखा। इस दौरान बीजेपी राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, व एमएलसी भीष्म साहनी भी परिभ्रमण कार्यक्रम में शामिल रहें।

पुलिस बल जांच के दौरान एक लाख 83 हजार रुपया किया जप्त

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: ठकराहाँ बाल्मीकी नगर विधानसभा चुनाव व लोक सभा उप चुनाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन काफी चौकस है। थाना क्षेत्र के यूपी से जुड़े मुख्य मार्गो पर मजिस्ट्रेट की तैनाती है। आने जाने वालों के साथ दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन तलासी ली जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार की रात्रि करीब  बारह बजे थाना क्षेत्र के बिहार यूपी सीमा अवस्थित मलाही टोला चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी बसंत पासवान व एस आई संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच टीम द्वारा 183000(एक लाख तिरासी हजार) रुपये जप्त किया गया। इसकी जानकारी देते हुए एस आई श्री कुमार ने बताया कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए थक्रहज़ थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में मलाही टोला चेक पोस्ट पर यूपी से थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहे सभी दो पहिया , चार पहिया वाहनों की सघन तलासी ली जा रही है थी । इसी क्रम में देर रात्रि यूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे एक बोलेरो को रोक कर जांच की गई। जिसमे एक हाथ बैग मिला बैग में रुपया देख उसको उसकी गिनती की गयी जिसमे दो हजार के 11 नोट 500 के 255,20...

महागठवन्धन ने पीठ में छुड़ा घोपने का किया काम

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: मझौलिया सीताराम स्टेडियम लालसरैया में आयोजित महती एक चुनावी सभा मे वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि  महागठवन्धन ने पीठ में छुड़ा घोपने का काम किया है। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पिछडो को आगे बढ़ने नही देना चाहते।तेजस्वी मेरा राजनीति हत्या कराना चाहते है।इस आसन्न विस चुनाव में महागठवन्धन के प्रत्यासी को सबक सिखाना है।उन्होंने कहा कि एक मल्लाह का बेटा पहले टिकट के लिये लालायित था, जो आज भाजपा में शरीक होकर खुद का टिकट बाँट रहा है। उन्होंने भाजपा के कर्मठ और झुझारू प्रत्यासी रेणु देवी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यह सीट उनके प्रतिष्ठा का प्रश्न बना है।पुरानी गलती को सुधारना है।उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान कर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया।प्रत्यासी रेणु देवी ने उपस्थित जनसमूह से खोइचा में वोट देने की अपील की।समारोह का संचालन सुशील कुमार जायसवाल ने किया।इस मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार कुशवाहा, मनुबाबू कुशवाहा, विस प्रभारी पन्ना लाल प्रस...

रामपुर के थुकहा गांव में 10 फीट लंबे अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: मैनाटांड़ थरुहट छेत्र की राजधानी रामपुर के थुकहा गांव  में 10 फीट लंबे अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया वन विभाग की टीम ने रेस्‍क्‍यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा गया इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह मांगुराहा  वन रेंज के अंतर्गत के थुकहा गांव निवासी किशोर कुमार के घर में  लोगों को विशालकाय अजगर दिखाई दिया इससे लोगों में हड़कंप मच गया। अजगर दिखाई देने से  गांव में भय का महौल बना हुआ था सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा।लगभग 10 फीट लंबे अजगर को रेस्‍क्‍यू कर घने जंगल में छोड़ा गया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ वन कर्मियों ने राहत की सांस ली।

महागौरी की पूजा की गयी धूमधाम से

Image
  प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: मैनाटांड़ शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप महागौरी की पूजा धूमधाम से की गयी वहीं पूजा पंडालों अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु भक्तगण मां दुर्गा के चरणों में माथा टेका प्रखंड के इनरवा बसंतपुर, बिरंची, कोटवा, जबदी, बिरंची आदि जगहों पर बने पूजा पंडालों में मां की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। कोटवा माई स्थान पर दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के लिए भक्तों का तांता लग जा रहा है। बेलवाड़ीह माई स्थान मे आचार्य राजेश पांडेय के द्वारा सप्तशती का पाठ कराया जा रहा है। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं। जो पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग कर रहे हैं। बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा, सीओ राजीव रंजन, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,भंगहा थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सहित सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।

ठकराहां प्रखंड कीं भौगोलिक स्थिति इस तरह है।

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: ठकराहाँ पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अरविंद तिवारी ने ठकराहाँ ब्लाँक बाजार में कहा कि काफ़ी समय बाद बाल्मीकी नगर लोकसभा उप चुनाव तथा विधानसभा का चुनाव एक साथ है। ठकराहां प्रखंड कीं भौगोलिक स्थिति इस तरह की है। कि इसके विकास की बात बालमिकी नगर लोकसभा या विधानसभा के अन्य क्षेत्रों के साथ नहीं की जा सकती हैं। जहां तक समस्याओं की बात है लिस्ट लम्बी हो सकती है परन्तु मैं यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण सार्वजनिक समस्याओं पर अपना विचार रख रहाँ हूँ , संभव है सभी सहमत नहीं हो सकते विचारों की भिन्नता स्वाभाविक होती है। कोई किसी दल से जाति के नाम पर , कोई विचारधारा के नाम पर, कोई व्यक्तिगत स्वार्थ या लाभ के लिए एवं कोई आपसी प्रतिद्वंद्वीता या वर्चस्व के कारण जुड़ें है या जुड़ जातें है। इसके चलते सार्वजनिक विषय गौड़ हो जाते है। प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है और इसमें हमीलोगों के बीच का व्यक्ति इसका साधन बन जाता है। उदाहरण के तौर पर शौचालय योजना को ही देखें तो कहने कि आवश्यकता नहीं है इस योजना का ज़मीनी हक़ीक़त क्या है तथा इसका भुगतान कैसे होता है। योजना...