Posts

Showing posts from March, 2021

साईं हॉस्पिटल के प्रबंधक के खिलाफ पत्रकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत कोटवां बाजार में स्थित साईं हॉस्पिटल के प्रबंधक मुकेश राय व उसके स्टाफ के द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ  अभद्र व्यवहार किया गया था व मीडिया कर्मियों के कैमरे छीन लिए गए थे। उस मामले में कुशीनगर के तमाम मीडिया कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल कुशीनगर को ज्ञापन सौंपकर इस बारे में अवगत कराया है। इसके बावजूद मीडिया कर्मियों ने 31/03/2021 को  जिलाधिकारी एस राजलिंगम कुशीनगर व CMO नरेन्द्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर बताया कि थाना नेबुआ नौरंगिया को  तहरीर दिया गया है और कार्यवाही की मांग की गई है।जबकि वहीं पर थाना अध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया द्वारा जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। वहीं मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व सीएमओ कुशीनगर को अवगत कराया कि साईं हॉस्पिटल कोटवां बाजार अक्सर अपने क्रियाकलापों से और बगैर डॉक्टरी के और बगैर सर्जन के डिग्री लिए खुद ऑपरेशन करने की वजह से अब तक काफी मरीजों की जान ले चुका है। इसी कड़ी में ग्रामसभा फर्ना पोस्ट रामकोला के रहन...

शराब बंदी को लेकर तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर कसा तंज कहा अपनी हकीकत देखने पर आग बबूला हो जाते हैं।

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जनपद में जहरीली शराब पीने से होनेवाली मौतों के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की शब्द नहीं है क्या कहूँ? शराबबंदी वाले बिहार में ज़हरीली शराब पीने से एक दिन में ही 8 लोगों की मौत हो गयी उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी को आँकड़ों, तथ्यों के साथ शराबबंदी की यथास्थिति से अवगत कराते है। तो वह आगबबूला हो जाते है। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात करते है। तो वो भ्रष्ट बाबुओं के संरक्षक बन जाते है। सत्ता संरक्षण में शराबबंदी के नाम पर बिहार में एक समानांतर काली अर्थव्यवस्था चल रही है। उधर बिहार में जहरीली शराब पीने से करीब 12 लोगों की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा की इस घटना में जो लोग भी दोषी हैं. उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जरुरत है। संजय जयसवाल ने कहा की वरीय अधिकारीयों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी बिहार में ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी बिहार में शराबबंदी फे...

एक बार फिर बिहार में जहरीली शराब से 6 लोगों की गई जान, कई लोग अस्पताल में हैं भर्ती

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जिले में एक बार फिर जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में हैं भर्ती नवादा में जहरीली शराब की वजह से 6 लोगों की मौत होने के बाद हड़ंकप मच गया है. नवादा के गोंदपुर और खरीदी बीघा में पिछले 24 घंटे के अंदर कई लोगों की मौत, 6 मृतकों के नाम सामने आए, कई विभिन्न अस्पतालों में भर्ती। शराब बताया जा रहा वजह खरीदी बीघा के मृतक दिनेश उर्फ शक्ति की पत्नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत की बात स्वीकारी मृतकों के नाम जो सामने आ रहे हैं। वे हैं- गोंदपुर-रामदेव यादव, अजय यादव, खरीदी बीघा-दिनेश उर्फ शकि, शैलेन्द्र उर्फ शलो यादव, लोहा सिंह ठठेरा-3ननम्बर स्टैंड, शैलेन्द्र का भांजा, सिसवां-गोपाल कुमार,खरीदी बीघा का ही प्रभाकर गुप्ता मूल निवासी पिथौरी- अकबरपुर इस मामले पर एसपी ने कहा है। कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।

एसपी कुशीनगर के निर्देशन में पुलिस की सराहनीय कार्य अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया अभियान

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक- 31.03.2021 को जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य अवैध शराब बिक्री, परिवहन व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाया गया अभियान-(कुल -02) थाना कुबेरस्थान थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त फूलबदन पुत्र रामजी साकिन सिंघल जोड़ी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 25 शीशी बन्टी बबली देशी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-56/21 धारा 60 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा ही  है। थाना बरवापट्टी थाना बरवापट्टी पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त मनु कुमार यादव पुत्र योगेंद्र यादव निवासी उल्टहवा थाना भीतहा जिला पश्चमी चंपारण बिहारको गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 25 शीशी बन्टी बबली  देशी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-20/21 धारा 60 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(कुल-02) थाना कुबेरस्थान थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त  सूरज पुत्र शम्भु साकिन खरदल गोगापट्टी थाना कसया जनपद कुसीनगर जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अ...

हाई मास्क लाइट लगने से ग्रामीणों में दौड़ी खुशीयो की लहर

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर और परसौनी मोड़ पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष और लक्ष्मीपुर ग्राम सभा से ग्राम प्रधान पद के युवा प्रत्यासी धीरज तिवारी ने अथक प्रयास करके कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे के द्वारा दोनों जगह हाई मास्क लाइट लगवा देने से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशियो की झलक स्पस्ट रूप से देखने को मिल रही है। एक सवाल के जवाब में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि जनहित में किये गए कार्यो और उससे मिले हुवे सम्मान को एक यादगार पल के रूप में हम कभी नहीं भूल सकते हैं। मेरा अथक प्रयास रहता है। कि गांव का विकास हो और हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान हो वही ग्रामीणों का कहना है। कि बगैर किसी पद के ही इनके द्वारा जनहित में अनेको कार्य करवाये गए है। जो काफी सराहनीय है। वही आपको बता दें कि दोनो जगह हाई मास्क लाइट लगने से रात के अंधेरे में इन दोनों जगह अब भरपूर उजाला देखने को मिल रहा है।

निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत मोतीचक कुनाल कुमार ने जारी किया निर्वाचन सम्बन्धी समय सारिणी

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 31 मार्च 2021 को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एस राजलिंगम द्वारा निर्गत किये गए निर्वाचन अधिसूचना के क्रम में  कुनाल कुमार निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत मोतीचक ने समस्त ग्राम पंचायत सदस्य,प्रधान तथा समस्त सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों का निर्वाचन समय सारिणी जारी किया है। निर्वाचन अधिकारी क्षेत्रपंचायत मोतीचक ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन हेतु तिथि 17 अप्रैल से 18 अप्रैल, 2021 को समय पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक नियत किया गया है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्त तक किया जायेगा उम्मीदवारी वापसी 21 अप्रैल को पूर्वान्ह् 8 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक लिया जा सकेगा इसके उपरान्त इसी दिन प्रतीक आवंटन अपराहन 3 बजे से कार्य की समाप्त तक होगा मतदान 29 अप्रैल दिन गुरुवार पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह् 6 बजे तक सम्पन्न होगा मतगणना 02 मई, को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित और निर्देशित निर्वाचन प्रक्रिया...

गेहूँ खरीद कार्यशाला रबी विपणन वर्ष 2021-22 की बैठक सम्पन्न

Image
एम.ए.हक जिलाधिकारी ने सभी तैयारियों को पूर्ण करते हुए प्रभावी तरीके से गेहॅू क्रय किये जाने का दिया निर्देश गेहॅू क्रय कार्य 01 अप्रैल से 15 जून तक होगा सम्पादित जनपद में स्थापित किये गये है 55 गेहूॅ क्रय केन्द्र कुशीनगर: दिनांक 31 मार्च 2021 को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कलक्ट्रेट सभागार में गेहूँ खरीद कार्यशाला रबी विपणन वर्ष 2021-22 की बैठक केन्द्र प्रभारियो एवं संबंधित विभागो के साथ करते हुए कहा कि आगामी 01 अप्रैल से शुरु होने वाले गेहूॅ क्रय को प्रभावी तरीके से सभी जुडे अधिकारी व केन्द्र प्रभारी इसे सुनिश्चित करेगें। साथ ही कृषको को गेहूॅ का भुगतान निर्धारित अवधि के अन्दर उनके बैंक खातो में अनिवार्य रुप से करेगें विशेष परिस्थितियों में खरीद के 72 घंटे के अन्दर भुगतान की कार्यवाही होनी चाहिये किसी भी दशा में इससे अधिक समय भुगतान में नही लगना चाहिये, अन्यथा कार्यवाही तय होगी जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी केन्द्रो पर बोरा क्रय उपकरण आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जाये किसी भी कृषक को गेहूॅ विक्रय में किसी भी प्रकार का कोई कठिनायी नही होनी ...

बथना गांव के सरेह में मिला विवाहिता का शव

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी के मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बथना वार्ड नंबर 1 हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना गांव के सरेह मे विवाहिता मेहरून निशा 30 वर्ष का शव पुलिस ने बरामद किया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया मझौलिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि विवाहिता की पहचान लाल मोहम्मद तेली के पत्नी के रूप में हुई पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का असल वजह मालूम होगा विवाहिता के पति हल्द्वानी में अपने बेटे के साथ मजदूरी करते हैं थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा जल्द ही इस मामला से पर्दा उठ जाएगा।

धूम धाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

Image
कसया सवांददाता  कसया कुशीनगर: कुशीनगर मे एक निजी होटल में मंगलवार को टूर गाइड व एस्कोर्टस एसोसिएशन कुशीनगर के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एक दूसरे को अबिर गुलाल लगाकर मनाया गया कार्यक्रम के आयोजक मनोज प्रजापति ने कहा कि हर बर्ष के भाति इस बर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाज के लोग सामिल हुए और समाज के कुरितियों पर प्रकाश डाला गया और बताया कि होली एक समाजिक समरतता का त्योहार है इसे हम सभी मिलकर बेहतर अनुभव हासिल करते हैं इस दौरान गरीब बच्चों को मिष्ठान औंर भोजन कराया गया इस दौरान सत्यम उपध्याय आमोद सिंह अरूण गुप्ता ओमप्रकाश कुशवाहा पिटू राय साधु बैजनाथ धीरज राव आदि मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम रेणू देवी के सुरक्षा में लगी पुलिस की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त चार ब्यक्ति हुए घायल

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 30 मार्च 2021 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत बगहा -बेतिया राष्ट्रीय मुख्य मार्ग एन एच 727 स्थित तिरहुत टेंगराहा के ढलान पर डिप्टी सीएम के गाड़ी का स्काँट कर रही एक पुलिस गाड़ी की दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोग घायल हो गए हैं जिसमे तीन पुलिस कर्मी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल पुलिस कर्मी में एक एस आई  का नाम अरूण कुमार सिंह दुसरा पुलिस कर्मी सिपाही हृषीकेश कुमार और तीसरा पुलिस का नाम मोनु कुमार हैं वही चौथे ब्यक्ति का नाम सुधांशु शुक्ला पिता अशोक शुक्ला है। जो की चनपटिया थाना निवासी है बताया जा रहा है। कि डिप्टी सीएम बगहा पुलिस जिला के चिउटाहा ओपी क्षेत्र के कदमवा गाँव से लौट रही थी उसी समय यह घटना रास्ते में ही घट गई है।

साईं हॉस्पिटल कोटवा के प्रबंधक के खिलाफ पत्रकारों ने एस पी कुशीनगर को दिया ज्ञापन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत कोटवा बाजार में स्थित साईं हॉस्पिटल के प्रबंधक व उसके स्टाफ के द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ जो अभद्र व्यवहार किया गया था और मीडिया कर्मियों के कैमरे छीन लिए गए थे उस मामले में कुशीनगर के तमाम मीडिया कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को ज्ञापन सौंपकर इस बारे में अवगत कराया और मीडिया कर्मियों ने बताया कि थाना नेबुआ नौरंगिया के अंदर एप्लीकेशन दिया गया है और कार्यवाही की मांग की गई है तो थाना अध्यक्ष के द्वारा जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है वही मीडिया कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि साईं हॉस्पिटल कोटवा बाजार अक्सर अपने क्रियाकलापों से और बगैर डॉक्टरी के और बगैर सर्जन के डिग्री लिए खुद ऑपरेशन करने की वजह से अब तक काफी मरीजों की जान ले चुका है इसी कड़ी में ग्रामसभा फर्ना पोस्ट रामकोला के रहने वाले साहिब अंसारी जो कि अपनी पत्नी का बच्चेदानी के ऑपरेशन साईं हॉस्पिटल में कराए थे उन्होंने बताया कि उनके ग्राम सभा की रहने वाली आशा ममता देवी पत्नी सतुरी प्रसाद के द्वारा उ...

नवागत पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के आगमन पर नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल  ने रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहारों होली/शब ए बारात व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की समस्त क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों से सर्किलवार / थानावार होली एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा सभी को यह निर्देश दिये कि जनसुनवाई का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय साथ ही साथ अवैध शराब के विरुद्ध टीम बनाकर वृहद स्तर पर कार्यवाही करने व पिछले 10 वर्षों में अवैध शराब में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए होली/शब ए बरात जैसे त्योहारों पर बीते वर्षों में हुई घटनाओं से संबंधित लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आगामी त्योहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी क्षेत्राधिकार...

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दी जनपदवासियों को होली की शुभकामनाएं

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 27 मार्च 2021 को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने होली के पर्व पर समस्त जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है। कि होली का त्यौहार रंगो का त्यौहार है। और यह पूरे समाज को आपसी भाईचारा, मेलजोल, सौहार्द का संदेश देता है। उमंग, उल्लास एवं रंगो के इस पावन पर्व को इसके मूल भावना के साथ आपसी भाईचारे, मेलजोल एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाए पुलिस अधीक्षक ने होली त्योहार पर जनपदवासियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि होली पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई  भी व्यक्ति शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।

विकास खण्डों अन्तर्गत आने वाले जिला पंचायत वार्डों का नामांकन स्थल निर्धारित

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 26 मार्च 2021 को जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) कुशीनगर की निर्वाचन सूचना के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी विंध्यवासिनी राय ने जिला पंचायत के समस्त वार्डों के सदस्यों के निर्वाचन प्रक्रिया की  समय सारिणी जारी किया है। अपर जिलाधिकारी ने निर्धारित समय-सारिणी के पूर्ण विवरण में बताया है। कि विकास खण्ड विशुनपुरा के वार्ड सं0 1,2,3,45, खडडा के वार्ड सं0 6,7,8,9, एवं नेबुआ नौरंगिया के वार्ड स0 10,11,12,13, का नामांकन स्थल न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर पड़रौना कक्ष सं0 -13 अवस्थित कलेक्ट्रेट , परिसर  कुशीनगर में होगा इसी प्रकार विकास खण्ड रामकोला के वार्ड संख्या 14,15,16,17,18, कप्तानगंज के वार्ड संख्या 19,20,21,22, तथा सुकरौली के वार्ड संखया 23,24,25 का नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कुशीनगर कक्ष संख्या 12 अवस्थित कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा विकास खण्ड मोतीचक के वार्ड संख्या 26,27,28,29,  हाटा के वार्ड संख्या 30,31,32, कसया के वार्ड संख्या 33,34, तथा विकास खण्ड फाजिलनगर के वार्ड...

होली एव शब- ए- बरात पर एस पी एवं एसडीएम के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने निकाला फ्लैग मार्च

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 मार्च 2021 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला के  रामनगर होली और शब ए बरात को लेकर शुक्रवार को बगहा एस पी किरण कुमार जाधव व एसडीएम शेखर आनंद के नेतृत्व में रामनगर थाना क्षेत्र से फ्लैग मार्च निकाला गया जहां सैकड़ो पुलिसकर्मियों ने बाइक चलाते हुए हिस्सा लिया इस क्रम में सभी पदाधिकारी पहले रामनगर होते हुए माठिया, मेहनॉल, फूलकॉल हरपुर गांव गए फिर वहां से लौटकर सबेया गांव तक गए। इस फ्लैग मार्च का उदेश्य दोनों पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने को कहा इसमें थानाध्यक्ष अभिनंदन सिंह, रामनगर अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक के एन शर्मा सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में 4 घायल हालत नाजुक से जिला अस्पताल को रेफर

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 27 मार्च 2021 शनिवार को दो बजे के लगभग नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर चरिघरवा गांव के सामने रोड़ पर दो बाइकों की आपस मे भिड़ंत हो गयी जिससे बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार जटहां बाजार थाना क्षेत्र के दुसाधी पट्टी निवासी प्रभास व राकेश अपने बहन के घर पकड़ियार बाजार जा रहे थे अभी वह चरिघरवा चौराहे पर पहुचे ही थे कि खड्डा थाना क्षेत्र के गंगा छपरा निवासी जमीरुद्दीन व मोहम्मद कैफ से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बतादें कि टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि चारों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए व मार्ग रोड़ पर तड़पने लगे ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया भेजवाया गया घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया आपस मे टकराने वाली बाइक पैशन परो UP 57AX  8964 व सुजूक्की UP 52 D 0549 समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर पड़ी थी।

अज्ञात बोलेरो ने एक 60 वर्ष महिला को मारी ठोकर

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 मार्च 2021 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला के बगहा थाना क्षेत्र के चखनी चौक के पास बेतिया से बगहा एन एच 727 मुख्यमार्ग के चखनी चौक के समीप अज्ञात बोलेरो के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई घटना आज शनिवार की सुबह की है। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी महिला को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया गया डॉ विजय कुमार ने बताया कि जख्मी महिला की पहचान चखनी गांव के द्वारिका मुसहर के पत्नी प्रभावती देवी 60 वर्ष के रूप में की गई है। डाक्टर ने बताया कि पैर एवं सर मे गहरी चोटे आई है। जख्मी महिला की इलाज करने के बाद स्थिति सामान्य है।

शाहजहांपुर में जब से नगर निगम बना तब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

Image
हुस्नबसनो की रिपोर्ट  शाहजहाँपुर: दिनांक 25 मार्च 2021 को जनपद के शाहजहांपुर में जब से नगर निगम बना है। तब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक भ्रष्टाचार में संलिप्त दिखाई देते हैं। जिन की शिकायतें उच्च अधिकारियों तक हो रही हैं। उन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखकर स्वराज एक्सप्रेस एवं इंटेलिजेंस न्यूज़ सर्विस नेटवर्क की संयुक्त टीमों ने स्टिंग ऑपरेशन नगर निगम शाहजहांपुर भ्रष्टाचार का रिश्वत लेते हुए का खुलासा किया जिसमें बाकायदा नगर निगम का बाबू मशकूर रिश्वत लेते हुए उच्च अधिकारियों को रिश्वत का पैसा पहुंचाने की बात कर रहा है। बताते चलें पूरा मामला निवासी मोहल्ला अंटा की मैरूननिसा पत्नी स्वर्गीय हनीफ अंसारी का है। उनके अनुसार मकान की विरासत का मामला है 09 दिसंबर को विरासत फाइल मशकूर बाबू को रिसीव हुई नगर निगम 09 दिसम्बर से पहले से कई चक्कर लगा लगा के परेशान होगई जब यह पूरा मामला स्वराज एक्सप्रेस एवं इंटेलिजेंस न्यूज़ सर्विस नेटवर्क की टीम के संज्ञान में आया संयुक्त टीमों ने मिल कर योजनाबद्ध तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू मशहूर पैसे लेटे हुए ...

बाइक सवार एक महिला गिरने से हुई मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 मार्च 2021 को बगहा पुलिस जिला के धनाहा थाना क्षेत्र समीप धनाहा पुल के पास वाइक पर बैठी महिला गिरने से मौत हो गई, वाइक वाले ने बताई की में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला स्थित जटहां थाना के किन्नर टोला गाव के निवासी स्वर्गीय भूखल चौहान की पत्नी प्रेमिया देवी की मौत बिहार के धनहा थाना अंतर्गत धनहा पुल के पास बाईक पर से गिर जाने से मौत आज शनिवार के सुबह आठ बजे के आसपास हो गयी है।वह अपने बेटा गोविंद चौहान के साथ बाइक पर बैठकर नैहर सोहगी बरवा से घर बलूआ जा रही थी, तब तक रास्ते में यह घटना धनहा पुल के पास घट गयी मृत महिला का बेटा गोविंद ने बताया कि मैं बाइक चला रहा था, यह स्वत:बाइक से गिर पड़ी,जब बाइक रोककर इनको उठाया तो मर चुकी थी लोगों का घटनास्थल पर कहना था की सम्भवत:सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की मौत हो गयी है। 

समाचार कवरेज करते वक्त डॉक्टर ने किया पत्रकारों से दुर्व्यवहार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट पत्रकारों ने तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की किया मांग कुशीनगर: धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ही जब अपने मरीजो के साथ अपना धर्म भूलकर खिलवाड़ करने लगे तो उसे क्या कहा जाये एक ऐसा ही प्रकरण नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से महज 400सौ मीटर की दुरी पर स्थित साई हॉस्पिटल, जो अपने विवादित क्रिया कलापो के चलते हमेशा चर्चा में रहता है। वही का एक प्रकरण प्रकाश में आया है। गलत आपरेशन करने के बाद और इलाज कराने में आनाकानी करने पर पीड़ित शहीब ने मीडिया कर्मियों को बुलाकर अपनी आपबीती सुनाई मीडिया कर्मियों के द्वारा साई हॉस्पिटल के डॉक्टर मुकेश राय के द्वारा जैसे ही पूछताछ करना शुरू किया वो समस्त मीडिया कर्मियों पर भड़क गये और अभद्र ब्यवहार करके अपशब्दो का प्रयोग करते हुवे अपने समस्त स्टाप के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये उक्त घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर रहे मीडिया कर्मियों के मोबाइल को जोर जबरजस्ती से छिनने लगे इस दौरान एक दो मीडिया कर्मियों के मोबाइल को उन लोगो के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया ...

भैरोगंज पुलिस को मिली कामयाबी अपहृत की गई लड़की को किया बरामद

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 26 मार्च 2021 को बगहा पुलिस जिला के अन्तर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा पंचायत के नड्डा गांव से कि गई  अपहृत लड़की को भैरोगंज पुलिस ने बगहा रेलवे स्टेशन से गत शाम अपने कब्जे में ले लिया थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में बगहा (भैरोगंज) थाना कांड संख्या 122/21 तहत पूर्व में प्राथमिकी दर्ज है। उक्त लड़की को 164 का बयान दर्ज़ करने के लिये शुक्रवार को बगहा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

बस खाई में पलटी दो लोगो की हुई मौत 12 घायल

Image
डॉक्टर अलाउद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  शाहजहाँपुर: दिनांक 25 मार्च 2021 को गुरूवार सुबह तड़के हाइवे पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गीरी जिसमे दो लोगो की मृत्यु और 12 घायल नेशनल हाइवे पर ग्राम फ़िरोज़पुर की मोड़ के पास एक अनियंत्रित मिनी बस खाई में पेड़ से टकराकर जा गिरी घटना की सूचना पाकर छेत्रिय पुलिस अधिकारी परमानन्द पांडे कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह बलियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे तो वहाँ 112 पीआर बी के आदित्य चौधरी भी घटनास्थल पर पहुँचे और घायलों को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की बस पेड़ के बीच मे फँसे हुए घायलो ओ निकालनेमे पुलिसकर्मियों को काफी मुशक्कत करना पड़ी ।बास्को निकालने के लिये हाइड्रा और जेसीबी मशीन की सहायता ली गयी लेकिन दुर्भाग्य वर्ष जब तक घायलो को बाहर निकाला जाता एक घायल गणेश और एक अज्ञात की मौत हो चुकी थी अन्य घायलो को इलाज के लिये ज़िला अस्पताल रेफर करदिया गया फिलहाल इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर पुलिस का मान्यविये चेहरा तक सामने आया जब घायलो को निकालने में ना सिर्फ पुलिसकर्मियो को वर्दियां खून से रंग गयीं बल्कि उनके हाथों में कांच के टुकड़े भी ...

रामकोला नगर पंचायत परिसर में मिशन श्रमिक कल्याण का अंतिम चरण का आयोजन किया गया

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के रामकोला नगर पंचायत के परिसर में मिशन श्रमिक कल्याण के अंतिम चरण का किया गया आयोजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अतुल सिंह उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग राज्यमंत्री ने निष्ठा से कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रोत्साहन देते हुए सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को गिनाती कराते हुए बताया कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से गरीब किसान मजदूर लाभान्वित हो रहे है। राज्यमंत्री ने अंतिम में अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताया कि सरकार के मंशा के अनुसार  सभी सरकारी काम मे पारदर्शिता होनी चाहिए वहीं पर उन्होंने भूमाफियाओं के प्रति तीखा रुख भी अपनाया कार्यक्रम के अंत मे श्रमिकों को श्रमिक प्रमाण पत्र व गोल्डन कार्ड देते हुए उनके हौशले को बुलन्द किया गया राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि श्रमिकों को प्रमाणपत्र व गोल्डेन कार्ड मिलने पर श्रमिकों में काफी खुशी की लहर दौड़ पड़ी वहीं पर मीडिया द्वारा पुछे जाने पर श्रमिकों ने बताया कि सरकार द्वारा योजनाओं को चलाकर लाभ दिलाना एक बहुत ही खुशी की बात है। उक्त मौके पर अधिकारियों व कर्मचारिगण के साथ आदि श्रमिक उपस्थित...

भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष द्वारा उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के तहसील खड्डा में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सोबरन सिंह ने खड्डा उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की कि तहसील खड्डा के अंतर्गत करदह बाजार के टिकैतनगर में लगभग 20 वर्षों से लगभग 70 परिवारों को अभी तक सरकार की मूलभूत सेवाएं जैसे कि बिजली पानी राशन आदि की सेवाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हो पायी है। जिसको लेकर किसान यूनियन के लोगों ने एक महीने पांच दिन धरने पर बैठे थे उक्त मौके पर खड्डा SDM अरविन्द कुमार ने धरना को समाप्त कराते हुए आश्वासन दिया था कि पानी बिजलीआदि का मुहैया करा दिया जाएगा फिर अधिकारियों के द्वारा उन्हें उनके कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया तो उन लोगों ने अपना धरना खत्म कर दिया मगर फिर भी वहां पर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ वहीं उन्होंने ज्ञापन में यह भी बताया कि मांग किया है। कि टिकैतनगर में खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के द्वारा एक यूनानी हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि जिस जगह पर हॉस्पिटल का निर्माण होना है। वहां पर कई दर्जन लोग अपना घर बना कर रहते हैं। अगर वहां हॉस्पि...

ट्रांसफार्मर से गल कर गिरा 240 वोल्ट तार 11हजार में जा सटा पूरे गांव में लगी आग

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट     जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्रामसभा मड़ारबिंदवालिया में रात्रि लगभग 8:00 बजे के करीब 240 वोल्टेज तार गलकर 11हजार वोल्टेज तार पर जा सटा जिससे पूरे गांव में आग लग गई कई लोगों का बहुत सारा नुकसान हुआ है जिन जिन घर में टीवी पंखा बल्व जल रहे थे वह एका एक उस घर से धुआ निकलना शूरू हो गया और पूरे गांव में करंट का धारा प्रवाहित होने लगा कुछ लोगों का ज्यादा नुकसान हुआ है। जैसे मौके पर  हल्का लेखपाल पहुंच के देखकर मनोज कुमार। गौतम! ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी आदि लोग मौजूद रहे।!रामदुलारे पुत्र अभिनंदन ,राम संवारे पुत्र छविनंद, जयकुमार पुत्र शंकर प्रसाद,इशरावती पत्नी ओमप्रकाश आदि लोगों का ज्यादा नुकसान हुआ है। इस गांव में लोहे का पोल लगा है। वह भी जर्जर हो चुका है। कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। आगजनी घटना होने के बाद हल्का लेखपाल मनोज गौतम व दो कांस्टेबल राकेश यादव, मिथिलेश मौर्या मौजूद रहे तथा इनके द्धारा पूरे गांव का निरीक्षण किया गया।

ट्रैफिक पुलिस शुरू करेगी विशेष जांच अभियान, बाइक पर पीछे बैठने वाले हेल्मेट जरूर पहनें

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 26 मार्च 2021 को बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पे आज से ट्रैफिक पुलिस विशेष जांच अभियान शुरू करने जा रही है. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति गुरुवार को हेलमेट जरुर पहन लें. नहीं तो ट्रैफिक पुलिस आपका चलान कर देगी और आपको एक हजार रुपया जुर्माना देना पड़ेगा इतना ही नहीं ट्रैपिक नियमों का उल्लंघन करने पर भी आपको जुर्माना देना पड़ेगा.विशेष जांच अभियान के ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर लि है. बेतिया के अलग-अलग चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियों को जांच करेंगे.दस दिनों के विशेष अभियान के दौरान बेतिया ट्रैफिक पुलिस हेलमेट के साथ-साथ गाड़ी के कागजात भी जांच करेगी.ट्रैफिक थाना अध्यक्ष हरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सभी ट्रैफिक में तैनात जवानों को सुबह से ही चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। कार सवारों के सीट बेल्ट पर भी पुलिस की नजर रहेगी इसके साथ ही साथ ट्रिपल लोड चलने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी जांच अभियान के दौरान यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों की गाड़ियां जब्त भी की जाएगी बेतिया में सड़क पर...

ट्रैक्टर की ठोकर से 25 वर्षीय व्यक्ति हुआ जख्मी

Image
डॉ0गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जनपद सीतामढ़ी -सुरसंड से मधवापुर जाने के क्रम में जदू पट्टी बाजार से पहले अनिल रावत के मोटरसाइकिल की टक्कर एक ट्रैक्टर से हो गई जिसमें अनिल रावत  की दाया पर पूरी तरह फैक्चर हो गया घायल अवस्था में जब अनिल रावत रोड पर  कहारता रहा तो कुछ ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसंड में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज के बाद सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया घायल व्यक्ति का पहचान 25 वर्षीय अनिल राऊत पिता पुलकित रावत सुरसंड वार्ड नंबर 11 निवासी के रूप में किया गया है। जो अपने काम के सिलसिले में मधवापुर जा रहे थे कुछ ग्रामीणों का कहना था कि अनिल कुमार रावत मधवापुर में मोटरसाइकिल का दुकान किया हुआ है और रोज इनका आना जाना होता है आज भी वह अपने दुकान पर ही जा रहे थे तभी जदू पट्टी से आता हुआ एक ट्रैक्टर इनके मोटरसाइकिल से टकरा गया ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया गया है खबर लिखे जाने तक पुलिस करवाई नहीं हो पाई थी।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा शराब माफिया चाहे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति हो उसे छोड़ना नहीं है।

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की विशेष रिपोर्ट बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लॉ एंड ऑर्डर पर हाई लेवल मीटिंग की बैठक में डीजीपी समेत अन्य बड़े अधिकारी मौजूद रहे वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीएम एसपी भी जुड़े मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि बड़े शहरों के शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं कोई भी कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, अमीर हो या फिर प्रभावशाली हो किसी को भी नहीं छोड़ना है। सीएम नीतीश ने साफ कहा कि पूरी सख्ती से कार्रवाई कीजिए मुख्यमंत्री ने कहा कि विवाद पैदा करने वाले तत्वों पर विशेष नजर रखें भूमि विवाद के समाधान को लेकर सप्ताह में 1 दिन अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के स्तर पर, महीने में दो बार अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ तथा महीने में एक बार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के स्तर पर बैठक करें बैठक में कितने विवादों का समाधान हुआ, किस तरह के मुद्दे थे इन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट का मुख्यालय में आकलन करवाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीने और पिलाने वालों पर विशेष नजर रखें देशी एवं विदेशी शराब के धंधे में लिप्त लोगों को गिरफ्...

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्श

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जनपद सीतामढ़ी के सुरसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने आज आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर आशा कार्यकर्ताओं की विगत 38 दिवसीय हड़ताल के दौरान हुई सहमति के बिंदु पर कामों में गड़बड़ी तथा टाल मटोल व कमीशन खोरी के विरोध व अन्य मांगों की पूर्ति हेतु 25 मार्च के बाद  26 मार्च को भी पीएससी पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा आगे आपको बता दें कि आशा कर कर्ताओं की अन्य राज्यों की तरह मानसिक मानदेय के भुगतान सहित अन्य मांगों की पूर्ति हेतु 1.12.18 से 7 .1. 19 तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव स्तर पर कई चक्र की वार्ता और 17 बिंदुओं पर दिपक्षीय सहमति के बाद हड़ताल का सामना हुआ था दुख के बाद ये रहा कि मानसिक मानदेय की जगह पारितोषिक भुगतान करने संबंधी उक्त संकल्प करीब डेढ़ वर्ष बीतने के बावजूद राज्य की सभी सभी आशा कार्यकर्ताओं को कोई भुगतान शुरू नहीं किया गया है। जिससे आशा कार्यकर्ताओं के बीच दुख के साथ साथ गुस्सा भी दिखा गया कुछ ऐसा कर्ताओं का कहना था कि मानदेय न मिलने के कारण जीवन यापन करने में हम लोगों को काफी कठिनाइयों...

आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये 486.99 करोड का परिव्यय जिला योजना समिति की बैठक में अनुमोदित

Image
एम.ए.हक बैठकों में दिए गए निर्देशों का पालन  शतप्रतिशत सुनिश्चित करें अधिकारी गण-प्रभारी मंत्री कुशीनगर: दिनांक 24 मार्च 2021 को जनपद के समग्र व सर्वाग्रीण विकास के लिये आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये 486.99 करोड का परिव्यय आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रभारी मंत्री/निजी सचिव मा0 सहकारिता विभाग श्री मुकुट विहारी वर्मा की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक में अनुमोदित की गयी प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि जनपद के विकास के लिये अनुमोदित परिव्यय को अन्तिम रुप दिये जाने में सभी अधिकारी अपनी भूमिका का निर्वहन करेगें जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी सुझाव दिये गये है, उसका भी प्राथमिकता से पालन करेगें उन्होने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्याये या डिमाण्ड किये जाये उसमें की गयी कार्यवाहियों से उन्हे भी अवगत करायेगें, तो उससे उन समस्याओ के समाधान में शासन स्तर पर पहल किये जाने में भी जनप्रतिनिधि अपनी भागीदारी को निभा सकेगें उन्होने अनुमोदित परिव्यय के अनुमोदन में सभी के प्रति सहयोग किये लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अनुमोदित परिव्यय जिले के वि...

ममता के परिजनों से युवा टीम के साथ मिलने पहुंचे मोहम्मद तौफीक अंसारी

Image
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 23 मार्च 2021 पुलिस जिला बगहा के चिवटहा पुलिस चौकी का है। मामला 4,5 दिनों पहले ममता नाम एक लड़की के साथ ऐसी अप्रिय घटना घटी है। जिसकी निंदा हर जबान पर हो रही है। और दोषियों पर कठोर से कठोर करवाई करने की प्रशासन से मांग हो रही है। मिली सूचना के अनुसार 23 मार्च को युवा कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहम्मद तौफीक अंसारी अपनी टीम के कुछ साथियों के साथ ममता के परिजनों से मिलने ममता के घर पहुंच गए वहां पहुंचकर ममता के माता पिता से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया और सरकार से ममता के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा इस मौके पर मोहम्मद तौफीक अंसारी के साथ मोहम्मद सद्दाम अंसारी, मोहम्मद शोएब खान, मोहम्मद इमरान, मोमिन व मोहम्मद उमैर अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

यूपी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: यूपी बिहार बार्डर से सटे बालगोविंद छपरा गांव की एक हजार एकड़ जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाए लोगों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। डीएम व एसपी के कड़े रुख के बाद स्थानीय तहसील व पुलिस प्रशासन ने 25 से अधिक लोगों पर शांति भंग की आशंका में केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा कोर्ट के आदेश से  जब्त की गई जमीन से फसल काटने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा बतादें कि गंडक नदी के किनारे खड्डा क्षेत्र के बालगोविंद छपरा में करीब एक हजार एकड़ जमीन पर बिहार के लोगों ने कब्जा कर रखा है। दोनों प्रांतों के सीमांकन के बावजूद कब्जा किए लोग जमीन को खाली नहीं कर रहे हैं। जबकि एक सप्ताह पहले कुशीनगर जिलाधिकारी एस राजलिंगम व एसपी विनोद कुमार सिंह, व एसडीएम अरविंद कुमार ने तहसील खड्डा के बालगोविंद छपरा में मौके का जायजा लिया उक्त अधिकारियों ने अवैध कब्जेदारों को तत्काल जमीन खाली करने को कहा था। उसके बावजूद भी अवैध कब्जा नहीं हटा अवैध कब्जेदार अब इसे दो प्रांतों की प्रतिष्ठा से जोड़कर मामले को दूसरा तूल देने के प्रयास में हैं। इसकी भनक लगते ही खड...

बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर घर को खंगाला

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया बड़वा टोला के सुग्रीव पुत्र राम बुझी के घर 23-03-2021 के रात्रि 2 बजे के समय अज्ञात बदमाशों द्धारा घर के पीछे छत के रास्ते से घर में घुसकर सुग्रीव के भतीजी लगभग 2 वर्ष को अगवा कर के व उनके भाई की पत्नी किरण देवी को धमकाते और मारते पीटते हुए गले पर धारदार हथियार लगाकर शरीर से जेवरात मंगलसूत्र नथुनी और पायल व मोबाइल लूट लिया गया और घटना के समय रसोई गैस डकैतों द्वारा खोल दिया गया था और लाइट का मेन स्विच बंद करके बंधक बनाकर लूटपाट किया गया साथ ही साथ घर से दो बॉक्स बाहर ले जाकर तोड़फोड़ करके जेवर और रुपए डकैती  कर बदमाशों ने लुट लिया और बच्ची को घर से 50 मीटर दूरी पर छोड़कर भाग गए उक्त समय भाई की पत्नी बदहवास होकर चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर बगल रुम में रहने वाले लोग मौके  पर पहुंचे तब घटना के विषय मे जानकारी हुई। बदमाशों ने जो मोबाइल भी चोरी कर ले भागा जिसका नंबर 8960 046278 है। घर की महिला के   चिल्लाने से गांव के लोग  दरवाजे पर पहुंचे उसके बाद डायल 112 ...

बथुवरिया थाना के प्रांगण में होली एवं शब- ए- बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 14 मार्च 2021 को बगह पुलिस जिला अन्तर्गत बथुवरिया थाना  परिसर में बुधवार को करीब 11 बजे दिन में होली एव शब ए बरात लेकर शन्ति समिति की  बैठक की गई ।वही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि होली एव शब ए बरात पर्व में शांति का परिचय आपसी भाई चारा कायम करने को कहा और किसी भी तरह का हल्ला हुड़दंग न करे और उन्होंने बताया मध निषेध पर ध्यान देते हुए त्यौहार मनाए उक्त बैठक में सभी समुदाय एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य  लोग उपस्थित रहे चंद्रहा रुपवालिया पंचायत शम्भु साह मुखिया, जवाहिर प्रसाद, टेसरहिया बथुवरिया पंचायत के सुदर्शन चौधरी प्रतिनिधि,हीरामन ठाकुर, उमेश साह, बहारन यादव, ललन पटेल, हीरा लाल यादव, समाजसेवी एव गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अज्ञात बदमाशों ने सुग्रीव के घर किया डकैती नगद सहित लाखो के समान साफ

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट   कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया बड़वा टोला के सुग्रीव कुशवाहा पुत्र रामबुझी कुशवाहा ने बताया की मेरे घर 23 मार्च 2021 के रात्रि 2 बजे के समय अज्ञात आठ से नौ लोगों द्धारा घर के पीछे छत के रास्ते घर में घुसकर मेरे भतीजी जिसका उम्र लग भग 2 वर्ष को अगवा करके मेरे भाई की पत्नी किरण देवी को धमकाते और मारते पीटते हुए गले पर धारदार हथियार लगाकर शरीर से जेवरात मंगलसूत्र नथुनी और पायल और बगल रूम में मेज पर से मोबाइल लूट लिए और घटना के समय रसोई गैस डकैतों द्वारा खोल दिया गया था और लाइट का मेन स्विच बंद करके बंधक बनाकर लूटपाट किया गया है। साथ ही घर से दो बॉक्स बाहर ले जाकर तोड़फोड़ करके जेवर और सत्रह सौ रुपए ले गये व बच्ची को घर से 50 मीटर दूरी पर छोड़कर भाग गए भाई के पत्नी बदहवास होकर चिल्लाने लगी जिसका आवाज सुनकर मैं बगल रुम से निकल कर आया तब घटना के विषय में जानकारी हुआ जो मोबाइल चोरों द्वारा उठाकर ले गए हैं। उसका नंबर 8960 046278 है। भाई के पत्नी के चिल्लाने से गांव के लोग मेरे दरवाजे पर आए हम लोग बद...

नेहरू इण्टर मीडिएट कालेज के प्रांगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजित

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा मंसाछापर में संचालित नेहरू इंटर मीडिएट कालेज में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मिशन प्रेरणा के तहत 100 दिन का विशेष अभियान से प्रत्येक विद्यालय को प्रेरक बनाया जा सके इस अवसर के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पीआरओ श्रीराम ने कहा कि शिक्षक एक दिप की तरह होता है। जो बच्चों को  शिक्षा के जरिए उजाले के तरफ ले जाता है। जिससे बच्चे शिक्षा को पाकर भविष्य का एक नया रुप को पाते हैं। मिशन प्रेरणा के तहत नेहरू इंटर मीडिएट कालेज मंसाछापर के परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के साथ शुरू हुआ पीआरओ श्रीराम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे की शिक्षा उसके जन्म के बाद से ही शुरू हो जाती है। स्कूल में शिक्षक द्वारा दिए गए शिक्षण को अभिभावक अगर घर पर निगरानी का काम करें तो बच्चा निश्चित सफल होगा उन्होंने कहा शिक्षक का चरित्र ठीक है। तो बच्चे की संस्कार जरूर होगी शिक्षक अपने नैतिक...

लड़की की अपहरण मे 5 लोगों पर पिता ने की एफआईआर दर्ज

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 22 मार्च 2021 को बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबरिया गांव निवासी ने स्थानीय थाना में 5 लोगो के विरुद्ध अपनी बेटी की अपहरण मामले में पुष्पांजलि कोचिंग सेंटर के संचालक सुमित कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, मनोरमा देवी, कुंदन सिंह, गिरिजानंदन सिंह पर एफआईआर दर्ज कराया है। पीढित ने लिखित आवेदन में बताया है कि 19 मार्च की दोपहर करीब दो बजे मेरी बेटी घर मे अकेली थी उस समय घर पर कोई नही था मैं अपनी पत्नी को लेकर गांव के ही निजी अस्पताल में दवा करने गया था उसी समय मेरी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष दुलाल चंद्र राम ने बताया कि कांड संख्या दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है जल्द से जल्द युवती को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

दो लीटर चुलाई शराब के साथ कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 22 मार्च 2021 बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पिपरा गाव में कारोबारी के घर से दो लीटर चुलाई शराब बरामद किया है। वही थाना प्रभारी दुलाल चंद राम ने बताया कि शराब कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा निवासी छोटे यादव के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बिहार मध निषेध अधिनियम 2018 के तहत कांड संख्या 102/21 दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

आरजेडी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 23 मार्च बना बिहार विधानसभा का सबसे काला दिन

Image
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: पटना दिनांक 23 मार्च 2021 को बिहार की राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर लात जूतों से रौंदा गया लोकतंत्र बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे विपक्षी विधायकों को लाठी-डंडे और लात घुसा से पीट-पीटकर पुलिस ने किया जख्मी बढ़ती बेरोजगारी चौपट कानून व्यवस्था कमरतोड़ महंगाई भ्रष्टाचार संविदा कर्मी और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर बिहार सरकार थोड़ा भी गंभीर नजर नहीं आ रही है। अगर आप महंगाई की तरफ नजर उठाकर देखें तो डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतें सातवें आसमान पर नजर आ रही है। इसी महंगाई के कारण कई गरीबों के घर में खाना भी वक्त से नहीं बन पाता है। वहीं दूसरी तरफ इस बढ़ती महंगाई को सरकार विकास बता रही है। भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नजर नहीं आ रहा है। इन्हीं जैसे मुद्दों को लेकर बिहार सरकार के विपक्षी राजद के कार्यकर्ता एवं विधायक  बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे कि इसी बीच कार्यकर्ता एवं पुलिस के बीच झड़प हो गई खूब चले लाठी-डंडे ईट पत्थर कई राजद कार्यकर्ता एवं विधायक हुए घायल।

अज्ञात कारणों से लगी आग झोपड़ी जलकर हुई खाक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा सागर मे रात्रि मे लगभग 09 बजे रमेश पुत्र जिउत गुप्ता के घर अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई घर मे रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया घर मे राशन तक नहीं बचा बचा है। रमेश की पत्नी ने बताया की हम सब बच्चो के सत्य घर के बाहर बैठे थे तभी लगभग रात्रि 09 बजे झोपडी मे अचानक आग लग गई आग लगते ही आग उग्र रूप मे पकड़ लिया जिससे हम लोग घर मे रखा कोई सामान बाहर नहीं निकाल पाए और घर मे रखा अनाज कपडे पैसा जलकर खाक हो गया है।

ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया परिसर में किसान मेला का किया गया आयोजन

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के प्रांगण में  21/3/2021 को किसान मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम मुख्यअतिथि के रूप में विधायक खड्डा प्रतिनिधि अंजली शुक्ला की नेतृत्व में की गयी जिसमे विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि किसान मेले का प्रदर्शनी कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण रहा जिसमे किसानों को फसल सम्बन्धित जानकारियां दी गयी जिससे कि किसान अपनी फसलों को बेहतर तरीके से उगा कर कामयाबी हासिल कर सके उक्त मौके पर आनंद तिवारी, सुनील दुबे, फतेहबहादुर दुबे, उदयभान गुप्ता, नेबुआ नौरंगिया खण्ड विकास अधिकारी विनय द्विवेदी, एडीओ पंचायत नन्दलाल सिंह, ब्लॉक ने0 नौ0 एडीओ एजी व भजपा मण्डल महामंत्री संजय गुप्ता, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, फतेह बहादुर दुबे ,सुनील दुबे , सर्वजीत गुप्ता ,ओम प्रकाश शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा व सेक्टर संयोजक और किसानों सहित्य आदि मौजूद रहे।।

विभिन्न योजनाओं हेतू प्रधानमंत्री को पत्र सौंपते कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के सांसद विजय कुमार दुबे ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर विभिन्न योजनाओं  के लिए दिया पत्र जो देश के आजादी के बाद से कुशीनगर काफी पिछड़ा लोकसभा क्षेत्रों में आता था और कोई भी सांसद इसकी आवाज को लोकसभा के अंदर उठाता नहीं था जबसे कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने कमान संभाली है। तब से कुशीनगर विकास के रास्ते पर चल रहा है। कुशीनगर सांसद का अभी 2 साल पूरे भी नहीं हुए कि हर तरफ सड़कों का जाल बिछ गया है। जैसा कि कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा प्राप्त कराया गया है। कुशीनगर सांसद ने कुशीनगर को और भी विकास के रास्ते पर लाने के लिए कुशीनगर के  अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक रेलवे लाइन का धन स्वीकृत कराने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर पत्र सौंपा है। और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर तक रेलवे लाइन व कुशीनगर के अंदर टूरिज्म सेंटर बनवाने का धन उपलब्ध कराने के लिए पत्र सौंपा है।

थाना नेबुआ नौरंगिया परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गयी

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के प्रांगण में त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक की गयी। जिसमें होली सबे बरात को शांति प्रिय तरीके से मनाने के लिए नसीहत दी गयी जबकि रविवार को नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी जिसमे हिन्दू मुस्लिम सभी धर्म और समुदाय के अनेकों गणमान्य लोगों से आपसी भाईचारे व शांति और सौहार्द के साथ होली व शबे बारात का पर्व मनाने की अपील की गयी और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति प्रिय तरीके से सम्पन्न कराने के लिए भी अपील की गयी पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है और इसे शांति प्रिय तरीके से मानना चाहिए। होली का रंग खेलते समय और गुलाल उड़ाते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए जिससे कि किसी को तकलीफ न हो और होली व सबे बरात का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो सके उन्होंने यह भी कहा कि होली व सबे बरात का पर्व एवं पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है। कहीं भी किसी प्रकार का...

शॉर्ट सर्किट से लगी आग दुकान जलकर हुई राख लाखों का हुआ नुकसान

Image
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बेतिया दिनांक 21 मार्च 2021 को पश्चिमी चंपारण के गोपालपुर थाना के अंतर्गत बैसाखवा चौक पर बीती रात एक सिलाई की दुकान जलकर राख हो गई है। मिली सूचना के अनुसार बैसाखवा चौक पर स्मार्ट टेलर के नाम से एक सिलाई की दुकान है जो कि स्टेट बैंक से थोड़ी दूरी पर है। दुकान के मालिक इश्तियाक अहमद का कहना है। कि मेरा घर झुमका है जो कि यहां से लगभग 6 ,7 किलोमीटर की दूरी पर है। बीती रात को लगभग 11:00 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई मेरी दुकान में लाखों का कपड़ा जल गया है। कुछ कपड़ा सिला हुआ था और कुछ बगैर सिला हुआ भी था टेबल कुर्सियां सिलाई मशीन आदि बहुत सारी चीजें जो जरूरत की थी साथ में जल गई मेरे पास दुकान के हिसाब में अब कुछ बच्चा भी नहीं है जानकारी मिलते ही रात में ही आकर हम लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

विधानसभा सभा घेराव 23 मार्च को पटना में होने वाले में, जिला से हजारों करकर्ता होंगे शामिल

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 20 मार्च 2021 को बेतिया बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, संविदाकर्मी और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर युवा राजद द्वारा आगामी 23 मार्च को प्रस्तावित विधानसभा सभा घेराव को लेकर तैयारी हेतु जिला अध्यक्ष मुकेश यादव के अध्यक्षता में ,आज प्रदेश महासचिव ,इंद्रजीत यादव के आवास पर ,सभी ज़िला कमिटि और प्रखंड अध्यक्षों की सायुंक्त बैठक सम्पन्न हुआ जिला प्रभारी, संजय निराला जी ने कहा कि यह विधानसभा घेराव इतिहासिक होगा ,इसमें हजारों कार्यकर्ता जिला से पटना पहुंचने का बात कही, वहीं जिला अध्यक्ष, मुकेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के साथियों को भी आमंत्रित किया गया है ,और जिले के सभी जनता जनार्दन, छात्र और युवा बढ़चढ़ कर पटना चले, ताकि हम अपने हक को लेकर रहे इस अंधी सरकार से अपनी जायज मांगों को मनवा सकें,सभी सरकारी कार्यो में बिना चढावा के कोई काम नहीं होता है। इसलिए इतिहास बनाने का समय है। आप सभी साथियों से अनुरोध है। कि JP गोलमबर पर ...

ममता कुमारी हत्या पीड़ित परिवार से सांसद और विधान पार्षद मिले

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 20 मार्च 2021 को बगहा पुलिस जिला के  चिउटाहा थाना ओपी क्षेत्र स्थित कदमहवा गांव की बेटी ममता के साथ पिछले दिनों बलात्कार कर हत्या से दहले पीड़ित परिजनों से मिलने वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार और विधान पार्षद भीष्म साहनी पहुंचे दोनों जन प्रतिनिधियों ने ममता के माता-पिता को सांत्वना दी और दुःख की इस घड़ी में साथ होने का विश्वास दिलाया सांसद और विधान पार्षद ने किसी भी तरह की कोई परेशानी और प्रशासनिक जांच में किसी लापरवाही पर सूचित करने का आग्रह किया।वहीं पीड़ित परिवार ने नेताओं से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने और अन्य दोषियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की।नेता द्वय ने यह विश्वास दिलाया कि हरसम्भव प्रयास किया जाएगा कि इस परिवार के साथ न्याय हो और मृतात्मा की आत्मा को शांति मिले मौके पर जिलाध्यक्ष भीष्म सहनी के नेतृत्व में जदयू का प्रतिनिधिमंडल साथ गया था जिसमे मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव, महासचिव विनोद कुशवाहा व इम्तेयाज़ अहमद, प्रखंड अध्यक्ष मुरारी चौधरी, जितेंद्र जायसवाल, जदयू ...