Posts

Showing posts from November, 2020

अपराधियों ने हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 29 नवम्बर 2020 को पुलिस जिला बगहा के बथुवरिया थाना क्षेत्र के शेरा बाजार निवासी अरुण पांडेय को अपराधियों ने हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका बताया जा रहा है। कि ग्राम नवगांवा निवासी मुन्ना राव के घर से रविवार को करीब साढ़े दस बजे रात्रि में हल्दी मटकोर का पूजन करा घर लौट रहे थे तभी रास्ते में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मौके पर बथुवरिया थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

सड़क हादसे मे गयी एक मासूम बच्चे की जान

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत दिनांक 30 नवम्बर 2020 को नौरंगिया घुघली मुख्य मार्ग पर गन्ना क्रय केन्द्र कौआसार के समीप मोटर साइकिल और गन्ना लदा हुआ ट्रेक्टर ट्राली से भीषण भिङन्त हो गया जिसमें बाईक पर पीछे बैठे सवार 12 वर्षिय बालक की ट्रॉली से कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गई और ट्रैक्टर चालक घटना देखकर मौके से फरार हो गया बताते चलें कि भुजौली बाजार के रहने वाले संतोष कुमार जायसवाल अपने पड़ोसी के लड़के अनूप कुमार पुत्र स्व0 मुन्ना जायसवाल को लेकर खजूरी बाजार जा रहे थे कि अचानक गन्ना लदी ओवरलोड ट्राली के चपेट में आ जाने से मौके ही पर दर्दनाक मौत हो गयी जिससे मासूम बच्चे की जान चली गयी जानकारी के अनुसार मृतक अनूप कुमार जायसवाल के पिता का कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुका था मृतक अनूप कुमार  पांच भाईयों में सबसे छोटा था ऐसी दर्दनाक घटना की सूचना पाकर मृतक की माता व परिवार के अन्य सदस्यों का बेहोसी का हाल हो गया और गांव मे मातम सा छा गया इस घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी नेबुआ नौरंगिया पवन कुमार सिंह ने अपने मयफोर्स के सा...

पठखौली थाना को मिली कामयाबी 60 लीटर देशी शराब के साथ, सात कारीबरियों को किया गिरफ्तार

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 30 नवंबर 2020 को जिले के बगहा के अंतर्गत पटखौली थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शराब तथा उसके कारीबरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे एक अभियान के तहत सोमवार को पटखौली थाना पुलिस ने छापेमारी कर 60 लिटर देशी शराब के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया पटखौली थाना प्रभारी धर्मवीर भारती ने बताया कि बगहा एसपी के दिशा निर्देश पर नगर के कई जगहों पर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया जिसके दौरान बरवलपुल के पास गस्ती के समय दो बाइक के साथ 60 लीटर देसी शराब जप्त किया गया जिसमें कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक पूर्व वारंटी था गिरफ्तार किए गए लोगों में अर्जुन कुमार, प्रमोद, विजय, बेचू ,रामजी ,शर्मा सहनी मनोज को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी शराब कारीबरियों को बिहार मद्ध निषेध अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों को पुलिस की गश्ती दल जिसमें पटखौली थाना प्रभारी धर्मवीर भारती ,सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और उनकी टीम के द्वारा अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों...

एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधूरे गोदाम के पूर्ण निर्माण का ग्रामीणो ने किया मांग

Image
अबदुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला बगहा 1 प्रखंड के परिसर में लगभग 4 वर्षों से व्यापार मंडल द्वारा बनाया जा रहा गोदाम अभी भी अधूरा है। इस अधूरे गोदाम को पूर्ण कराने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक तिरहुत जॉन महासचिव श्री फिरोज अंसारी ने एसडीएम शेखर आनंद को ज्ञापन सौंपा है। और अपने ज्ञापन में  कहा है। कि इस गोदाम के निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर 24 3000  रुपए  मैं टेंडर हुआ था जिसका ठेका पुष्कर पांडे को दिया गया था लेकिन गोदाम अधूरा ही रह गया और ठेकेदार द्वारा पूर्व में 21 लाख 67 हजार 200 रुपए का निकासी कर ली गई है। इस आवेदन के आलोक में एसडीएम द्वारा जांच कर कार्रवाई करने  का निर्देश दिया गया है। अब देखने की बात यह होगी कि जांच और कार्रवाई कब तक होती है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के लिए आज पोलिंग पार्टी निर्धारित 15 मतदान स्थलों के लिए की गई रवाना

Image
एम.ए.हक जिलाधिकारी ने कल 1 दिसंबर को होने वाले मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्षता एवं जिम्मेदारी के साथ संपन्न कराने के दिए निर्देश कुशीनगर: दिनांक 30 नवम्बर 2020 को जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी द्वारा आज गोरखपुर -फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के लिए कल 01 दिसंबर 2020 को होने वाले मतदान के लिए 15 मतदान कार्मिकों की पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट, (रविन्द्र नगर धूस से रवाना करते हुए जिलाधिकारी श्री चौधरी ने मतदान कार्मिकों को निर्देश दिए कि सभी कार्मिक अपने अपने दायित्व का पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्गत निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें ताकि मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया निर्धारित मानक अनुरूप सुचारू रूप से संपन्न हो सके उन्होंने बताया कि कल 01 दिसंबर 2020 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थापि...

धड़ल्ले से चल रहा है प्राइवेट विद्यालय अधिकारी मौन

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा प्राइमरी व जूनियर विद्यालय चलाने का कोई आदेश अभी नहीं मिला है। फिर भी उसके बावजूद कुशीनगर में बेखौफ धड़ल्ले से विद्यालय चल रहा है जो देखने को भी मिल रहा है। आप को बताते चलें कि जनपद कुशीनगर के  विकास खण्ड  नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कौवासर में  बेखौफ होकर प्राइवेट विद्यालय संचालन कर रहे हैं। और एबीएसए श्रीराम सुरेश वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा  कि हम अपने क्षेत्र में विद्यालयों का जांच करने के बाद विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध फोटो के साथ बीएसएफ महोदय को अग्रिम कार्रवाई के लिए  भेंज दिये हैं। उसके बावजूद भी  विद्यालय संचालक बे खौफ हो कर ऑटो,टैक्सी से बच्चों को बुला रहे हैं। जोकि छोटे छोटे बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 4 व 5 वर्ष  के बच्चे ना तो मास्क लगाए हैं ना शोसल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। बल्कि कक्षा में बैठकर पढ़ाई कररहे हैं। विद्यालय संचालक पैसे कमाने के लिए बच्चों के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। हालांकि सुत्रों के अनुसार विद्यालय संचालक विभागीय कार्यवाही...

खंडहर में तब्दील हो चुकी है यह सड़क

Image
अबदुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण पुलिस जिला बगहा एक के अंतर्गत सिसवा बसंतपुर पंचायत की है। यह सड़क कई सालों पुरानी है। यह सड़क ईट से की गई है। सोलिंग बाढ़ प्रभावित है। यह  गांव और इस  गांव के पूरब क्षेत्र से निकलकर यह सड़क चटकल सिर कहिया एनएच 727 को जाती है। लेकिन इस सड़क की दुर्दशा क्या है। आप वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। यह सड़क काफी पुरानी है। और इस सड़क पर जो ईट से सोलिंग की गई है। वह काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। बल्कि अगर कहा जाए कि यह सड़क खंडहर में तब्दील हो गई है। तो सही होगा लेकिन आज तक इस सड़क को पक्की सड़क योजना से नहीं जोड़ा गया जबकि इस सड़क से जुड़ने वाला गांव सिसवा बसंतपुर काफी घनी आबादी है।

जनता के जनसहयोग समाधान हेतु चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगीया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बसंतपुर में 28 नवम्बर 2020 को  गन्ना किसानों की समाधान हेतु चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस चौपाल कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर सांसद बिजय कुमार दुबे  की उपस्थिति रही जिसमे गन्ना किसानों की समस्या को लेकर चर्चा किया गया आपको बताते चलें कि यह पूर्वी छेत्रिय इलाका फसल की पैदावारी उपज में गन्ना की फसल सबसे ज्यादा व बड़ा छेत्र माना जाता है। और यहां पर किसानों को हर जरूरत की चीज मुहैया करने के लिए गन्ना फसल पर ही निर्भर रहता है। इस चौपाल मे शामिल खड्डा पूर्व चेयरमैन डॉ0 नीलेश मिश्रा ने कहा की हम किसानों के साथ हैं। और इनकी समस्या शीघ्र ही समाधान किया जायेगा जो पहले किसानों को खाद और बीज टाइम से नहीं मिल पाता था और अब किसानों को टाइम से खाद बीज मिल रहा है। और उनको सरकार सब्सिडी भी दे रही है। और आज सरकार किसानों को उनकी फ़सल बीमा और हर साल 6000 हजार रु0 भी सहयोग में दे रही है। जबकि वहां पर उपस्थित किसानों  ने कहा की  सबसे पहले समस्या यह कि जगह जगह गन्ना क्रय...

पंचायत मुखिया चुनाव को लेकर बड़ा फैसला, दो से अधिक बच्चे वाले लोग नहीं लड़ सकेंगे इलेक्शन, आदेश जारी

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 28 नवम्बर 2020 शिवहर पंचायत चुनाव में टू-चाइल्ड पॉलिसी, दो से ज्यादा बच्चे वाले नहीं लड़ेंगे चुनाव: बिहार के साथ साथ देश के कई राज्यों में टू-चाइल्ड पॉलिसी को लागू कर दिया गया हैं। इस पॉलिसी के अनुसार वैसे लोग जिनके दो से अधिक बच्चे हैं जो पंचायत स्तर का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इन लोगों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माना जाता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और बिहार में टू-चाइल्ड पॉलिसी लागू हैं। उत्तराखंड : आपको बता दें की उत्तराखंड राज्य सरकार ने उत्तराखंड पंचायती राज्य काननू 2016 में संशोधन कर ये नियम बनाया कि वैसे उम्मीदवार जिनको दो से ज्यादा बच्चे हैं। वे पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माने जाएंगे महाराष्ट्र : मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में भी जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे हैं उनके ग्राम पंचायत और नगर पालिका के चुनाव लड़ने पर रोक है। राजस्थान : राजस्थान पंचायती राज कानून 1994 के मुताबिक अगर एक व्यक्ति दो से ज्यादा बच्चे हैं तो वो चुनाव लड़ नहीं सकता है। गुजरात : ग...

किसानों के गन्ने लदे ट्रैक्टर ट्राॅली पर अवैध टैक्स लिये जाने के विरुद्ध सैकड़ों किसान धरना पर बैठे

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 28 नवम्बर 2020 को बगहा एवं बेतिया के बिच लौरिया एन एच 727 स्थित विशुनपूरवा ट्राॅल टैक्स प्लाजा पर किसानों के गन्ना लदे ट्राॅली से टैक्स लिये जाने के विरूद्ध आज शनिवार को कांग्रेस के बगहा विधानसभा सभा प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह और वाल्मीकिनगर लोकसभा प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा ने वहां सैकड़ों किसानों के संग धरना प्रदर्शन किया है।किसानों का कहना है कि किसानों से यह टैक्स अवैध लिया जा रहा है। बिहार और केंद्र सरकार से इनकी मांग है कि कृषि कार्य में किसानों के ट्रैक्टर ट्राॅली पर टैक्स नहीं ली जाय उल्लेखनीय है। कि किसानों से लिये जा रहे टैक्स का विरूद्ध बगहा के भाजपा विधायक राम सिंह ने भी किया था और इस सन्दर्भ में एक ज्ञापन मंगल पांडेय पथ परिवहन मंत्री बिहार सरकार को दो दिन पहले दिया है। जिस पर विभागीय कारवाई अबतक नहीं हुई है।

अंक पत्रों की छाया प्रति उपलब्ध करवाए जाने की अपेक्षा

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 27 नवम्बर 2020 को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2020-21 में पूर्व दशम कक्षा 9-10 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण हेतु निर्धारित तीन बार से अधिक सुविधा प्रदान किये जाने एवं स्पेलिंग सम्बन्धी गलती को लॉगिन से सत्यापित किये जाने के सम्बंध में निदेशालय की लॉगिन पर दिनांक 10-11-2020 को जनपदवार उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार इस जनपद में पूर्व दशम छात्रवृत्ति के कुल 49 छात्रों एवं दशमोत्तर छात्रवृति के कुल 499 छात्रों का डाटा स्पेलिंग आदि सही करने हेतु कार्यालय की लॉगिन पर सत्यापन हेतु लम्बित प्रदर्शित हो रहा है। जिसके कर्म में अधोहस्ताक्षरी के लॉगिन पर उपलब्ध डाटा के सत्यापन हेतु सभी शिक्षण संस्थानों को अवगत कराते हुये ऐसे छात्रों का प्रार्थना पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति तथा हाई स्कूल अंक पत्र या प्रमाण पत्र की छाया प्रति प्राप्त करते हूए उसे यथा स्थान अपलोड करने हेतु निर्देश प्राप्त है। जिससे कि छात्र/छात्रा आन लाइन आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि 01 दिसम्बर 2020 पूर्व ...

उत्तर प्रदेश ओवरलोड गन्ना वाहनों पर कार्रवाई

Image
विजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट ओवरलोड गन्ना वाहनों के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू कुशीनगर: किसान गन्ना खरीद केंद्रों पर ले जाते हैं। और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में चीनी मिलों में ले जाते हैं। जबकि ट्रक खरीद केंद्रों से मिलों तक गन्ने की ढुलाई के लिए लगे रहते हैं। एक ट्रक में लोड किए गए गन्ने की अधिकतम अनुमत ऊंचाई 3 फीट है। जबकि अधिकतम 18 टन गन्ना ले जा सकता है। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए अधिकतम वजन 10 टन निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा की कई ट्रक 28-30 टन गन्ने से भरे हुए पाए गए जबकि ट्रॉली गन्ने के अनुमत वजन से दोगुना अधिक गन्ना ले जा रहे थे प्रवर्तन टीमों ने बरखेड़ा चीनी मिल के पास दो ओवरलोड ट्रॉलियों को जब्त किया है।

अपने ही नाबालिक बेटी से किया दुष्कर्म रिस्ते को किया तार - तार

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 27 नवम्बर 2020 को बगहा अनुमंडल के बरिअरवा निवासी जितेन्दर दुबे के द्वारा वायरल बिडिओ जो किसी एक समुदाय नहीं जो पूरे मानव समुदाय को शर्मसार करता है। वायरल कर्ता जितेन्दर दुबे का कहना है। कि वरिअरवा निवासी मणि तिवारी के द्वारा अपनी बेटी जो अभी नबालिक है। जिसका उम्र लग भग 13,14 साल का है। उस बेटी के साथ ऐसी अश्लील हरकत करके पूरे मानव समुदाय को शर्मसार कर दिया है। जिससे पुरा समुदाय चिंतित है। कि ऐसे दुष्कर्म करने वाले के उपर अगर कठोर कार्यवाही नहीं होती है। तो पुरा समाज हीं बिगड़ जाएगा बरिअरवा गांव निवासी कहीं मुह दिखाने लायक नहीं रह जाएंगे जिससे इस गांव में कोई भी अपने बेटा, बेटी का शादी करने से परहेज करेगा जिससे सभी ग्रामीण काफी भयभीत हैं।  शुत्र के माने तो मणि तिवारी पिता स्व0 भुली तिवारी ग्राम + पोस्ट बरिअरवा थाना चौतरवा जिला बगहा पुलिस जिला पश्चिम चम्पारन वाले ने अपने हि 13 वर्ष की लड़की के साथ दुष्कर्म  कर रहा है। ऐसे व्यक्ति को कठोर सजा होनी चाहिए इस व्यक्ति को अपने दरवाज़े पर तक कड़ा नहीं ह...

बाइक सवार को अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 27 नवम्बर 2020 को मुजफ्फरपुर जिला के तरियानी के सलेमपुर मे गोली मारकर बाइक सवार व्यक्ति को किया घायल, बाइक सवार को अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, घायल को इलाज के लिए भेजा गया मुज़फ्फरपुर अस्पताल तरियानी के सलेमपुर की है। घटना, डीएसपी शशि शंकर ने की पुष्टि।

बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 27 नवम्बर 2020 को मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया से सिरनी बभनोली गांव जाने वाले सड़क पर बृहस्पतिवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने एक 35 वर्षीय बाइक सवार युवक को गोली मार दी जख्मी युवक को परिजनों ने मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया हैं। जहां जख्मी युवक का इलाज चल रहा हैं। जख्मी युवक गोविंदगंज थाना क्षेत्र के छपकहिया गांव निवासी रामबाबू यादव बताया गया हैं। वह बृहस्पतिवार की रात अपनी हीरो स्पलेंडर नई बाइक से गेहूं का बीज लेकर अरेराज से घर छपकहिया लौट रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पीछा कर बाइक छींनने के प्रयास किया इसी क्रम में बदमाशों ने उक्त युवक को गोली मार दी गोली बाएं जांघ में लगी जो आर पार हो गई।घटना के बाद से इलाके में सनसननी फैल गई है। घटना के बाद पुल‍िस सक्रि‍य हो गई है। थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि मामले में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही हैं। वही अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि मामले में ए...

नरकटियागंज मे बाइक चोरी के साथ एक युवक गिरफ़्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट पश्चिमी चम्पारण बगहा  26 नवम्बर 2020 बिहार: बेतिया जिला के क्षेत्र नरकटियागंज शिकारपुर पुलिस ने दिनांक 26 नवम्बर 2020 को नरकटियागंज नगर के कॉलेज रोड स्थित एक किराया के मकान में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान चोरी की बाइक एवं बाइक के कुछ पार्ट्स बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है। धराए युवक की पहचान बैरिया गांव निवासी इम्तियाज आलम के रूप में की गई है। सूचना के आधार पर एस एएसआई शकील अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम ने उक्त गोदाम पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान एक बाइक एवं बाइक के कुछ पार्ट्स जब्त कर लिए गए हैं। उस स्थल से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। युवक से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

प्रशिक्षण प्राप्त न करने एवं डाटा उपलब्ध न कराने वाले चिकित्सालय के पंजीयन होंगे निरस्त

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 26 नवम्बर 2020 को मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्ता ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी निर्देश के क्रम में बताया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु जनपद में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बन्धित कार्मिको (सरकारी एवं प्राइवेट) को सूचीबद्ध कर डेटा बेस संकलन कर अग्रेत्तर समस्त इकाइयों सरकारी/प्राइवेट चिकित्सालयों से संकलित सुचियों को  COVID-19 Vaccination Beneficiary Management System (CVBM) पर अपलोड किया जाना है। तत्सम्बन्ध में  सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों/ संचालकों को टेमपलेट एक्सेल शीट पर डाटा अपलोड किए जाने का प्रशिक्षण दिया गया किंतु अभी भी कुछ निजी चिकित्सालय के प्रबंधक/संचालकों द्वारा उक्त का प्रशिक्षण प्राप्त न कर सम्बन्धित डाटा उपलब्ध नही कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उक्त के अनुपालन में निजी चिकित्सालय के प्रबंधकों एवं संचालको को अंतिम अवसर देते हुए निर्देशित किया है। कि उक्त का प्रशिक्षण प्राप्त कर सम्बन्धित डाटा कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति अ...

आवास का ले-आउट एवं भूमि पूजन एक साथ 24 नवम्बर को

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 23 नवम्बर 2020 को परियोजना निदेशक संजय पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद कुशीनगर के लिए कुल 20072 लक्ष्य आवंटित है। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 5541 परिवारों को पंजीकृत कराकर कुल 2840 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है, तथा 1815 लाभार्थियों को प्रथम क़िस्त व 45 लाभाथियो को द्वितीय क़िस्त एवं 02 लाभार्थियों को तृतीय क़िस्त की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। परियोजना निदेशक ने बताया कि जिन लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध करा दी गई है उन लाभार्थियों के आवास का ले-आउट एवं भूमि पूजन दिनांक 24 -11-2020 को एक साथ किया जाएगा इस हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारीयो को निर्देशित किया गया है कि ले-आउट एवं भूमि पुजन हेतु समस्त सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक को यह निर्देशित कर दें कि दिनांक 24-11-2020 को अपनी उपस्थिति में अपने से सम्बंधित ग्राम पंचायतों में उपर्युक्त कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए फोटोग्राफ अभिकरण कार्यालय को उपलब्ध करा दें, उन्होंने बताया कि योजना अन्...

पुरानी साजिश को लेकर घर मे लगाये आग प्राथमिकी दर्ज

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बैठनिया भानाचक के गुरचुरवा गांव निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद कुशवाहा की पत्नी बबिता देवी ने थाना में एक आवेदन देकर 7 लोगो पर घर मे आग लगने का आरोप लगाया है। घटना छठ महापर्व के संध्या घाट की है। आवेदन में कहा गया है। कि सभी आरोपियो ने मिलकर मेरे घर मे आग लगा दिया शोर मचाने के बाद ग्रामीणों के कठिन प्रयास से आग पर काबू पाया गया,आरोप है कि वर्ष 2018 की होली के दिन भी आरोपियो ने मेरे परिवार के कई सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिए थे । जून 2019 में भी आरोपियो द्वारा महोगनी के 60 पौधे उखाड़ कर फेक दिया गया था एवं आम के 4 पौधे कुल्हाड़ी से काट दिए गए थे आवेदिका का कहना है कि फोन पर गालीगलौज ,गाड़ी की चोरी कराने तथा जान से मारने की धमकी दी जाती है। आवेदन में जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस संदर्भ में, थानाध्यक्ष राणा रण विजय कुमार ने संवाददाता को बताया कि उक्त महिला के द्वारा दिए आवेदन के आलोक में जांच शुरू कर दिया गया है, थाना अध्यक्ष ने आगे...

दो सौ वर्ष पुराना राम जानकी मंदिर का अस्तित्व खतरे में

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 23 नवम्बर 2020 को बगहा प्रखंड एक अंतर्गत पंचायत राज बसवरिया के करजनिया परसौनी के बगल में स्थित 200 वर्षों पुरानी राम जानकी मंदिर का अस्तित्व खतरे में है। वही राम जानकी मंदिर के पुजारी मुरारी नागा साधु ने बताया कि इस मंदिर में अष्ट धातु की तीन मूर्ति भी शामिल है। जो लगभग करोड़ों अरबों रुपए की संपत्ति है। और लगभग 5 एकड़ जमीन भी है। लेकिन यहां किसी भी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं है ना मंदिर तक जाने का कोई सड़क और ना ही बिजली और नहीं कोई सुरक्षा साधु ने बताया की हमें यहां हरदम जान माल का खतरा बना रहता है। नागा साधु ने बताया कि यहां हमें कुछ ग्रामीण कुन्दन  यादव, धीरज यादव के सहयोग से थोड़ा बहुत मदद मिलता है। इससे मंदिर का अस्तित्व थोड़ा बहुत बचा हुआ है। वही मुरारी साधु ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां सड़क बिजली एवं सुरक्षा कराया जाए ताकि मंदिर की अस्तित्व को खतरे से बचाया जा सके। मूल भूत सुविधा मुहैया कराने को लेकर कई बार समाचार के माध्यम से खबर प्रकाशित किया गया लेकिन अभी तक कोई असर नही हुआ ...

पुर्व ब्लाक प्रमुख के द्वारा बॉलीवॉल मैच का उद्घाटन किया गया

Image
फीता काट कर उद्घाटन करते हुए नेता गण बॉलीवॉल खेलते हुए खिलाड़ी  मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग के टोला नन्दन छपरा मे आयोजित दो दिवसीय बॉलीवॉल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री शेषनाथ यादव , विशिष्ठ अतिथि के रुप मे उपस्थित पूर्व सदस्य जिला पंचायत मिस्टर खान, पूर्व प्रधानाचार्य जनाब हाजी हसन्दार अली साहब, क्षेत्र पंचायत सदस्य सौरहां बुजुर्ग ग्यासुद्दीन अंसारी, समाजसेवी वलीउल्लाह अंसारी, अब्दुर्रहीम ,आदि लोगों के द्वारा फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता मैच में टाटा वन ईंट मार्का सबयाँ, एकेडमी फैजाबाद, स्टेडियम महाराजगंज,भैरोपुर गोरखपुर, रामपुर गोरखपुर ,भगवानपुर गोरखपुर, भैरोगंज कुशीनगर व अमरडोभा बस्ती सहित कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया इन आठ टिमों मे से एकेडमी फैजाबाद और टाटा वन ईंट मार्का सबयां महाराजगंज के बीच उद्घाटन मैच खेला गया जिसमे एकेडमी फैजाबाद की टीम ने पहले राउण्ड मे 13-15 से जीत दर्ज की व दुसरे राउण्ड मे टाटा वन ईंट सबयां ने 5-15 से जीत दर्ज...

25 बोतल देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 23 नवम्बर 2020 को बगहा पुलिस जिला के अन्तर्गत भितहां थाना की पुलिस ने रविवार को संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 25 बोतल बंटी बबली देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी भितहां थाना क्षेत्र के हथुअहवा गांव निवासी कैलाश गोड़ का पुत्र बुन्नीलाल गोड़ बताया गया जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी की बुन्नीलाल गोड़ चोरी छुपे शराब का अवैध कारोबार करता है। सूचना मिलते ही उसके ठिकाने पर छापेमारी की गई, इस दौरान 25 बोतल बंटी बबली देशी शराब के साथ कारोबारी बुन्नीलाल को भी मौके वारदात से गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत के लिए बेतिया भेजा गया।

एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ मिला

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 21 नवम्बर 2020 रविवार को सुबह पकड़ियार बाजार लक्ष्मीगंज मार्ग पर चौराहे से दक्षिण लगभग 100 मीटर की दुरी पर रोड़ के किनारे बने हुए आवास में सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक 38 वर्षिय युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला बताते चलें कि  थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर खुर्द (सोभाछपरा) के स्थायी निवासी रमेश साहनी पुत्र रामबृक्ष जो पकड़ियार लक्ष्मीगंज मार्ग रोड के किनारे जो ग्राम सभा खानुछपरा में अपने परिवार पत्नी व बच्चों के साथ अपने निजी जमीन पर घर बनाकर रहता था जो व्यवसाय में मकान का सेंट्रिग का काम करता था शनिवार के दिन मकान का  सेंट्रिग करके शाम को घर आया। पत्नी के बताने के मुताबिक वह बाहर बरामदे में सोया था रात गुजरने के बाद सुबह होने पर पत्नी ने देखा कि घर के पीछे मकान में पति का शव गमछे से लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके शव को बड़े लड़के प्रिंस 10 वर्ष व पत्नी ऊषा ने लटकते हुए फंदे से नीचे उतारा उस के बाद पत्नी ने अपने ससुर रामवृक्ष को फोन पर जानकारी दिया मृतक रमेश साहनी के पिता व ...

नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ द्धारा विकास कार्यों को गलत तरीके से कराकर किया गया करोड़ों का घोटाला घोटाला के खिलाफ सभासदो ने दिया धरना प्रर्दशन

Image
लकमुद्दीन अंसारी‌ की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के नगर पंचायत घुघली में अध्यक्ष व ईओ के खिलाफ आज दिनांक 21-11-2020को  सभासदों ने भ्रष्टाचार की खोली पोल जिलाधिकारी को सभासदों ने दिया ज्ञापन सभासदों ने जिलाधिकारी से की जांच की मांग 1- नगर पंचायत घुघली में पंडित दीनदयाल आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत पुराना इण्टर लाकिंग ईंट लगाकर एवं नाली के ऊपर दो रद्दा जोड़कर कराये गये करोड़ों रूपये के घोटाले 2-जर्जर विवाह भवन बनवाकर एक करोड़ चालीस लाख रूपये का लूट का खुलासा । 3-तीन लाख का आर0ओ0प्लान्ट लगाकर तेरह लाख  रूपये भुगतान करने के सम्बन्ध में । 4-विगत पांच बर्षो से एक ही नगर पंचायत में डा0लव कुमार मिश्र अधिशासी अधिकारी एक ही जगह कार्यरत हैं इनका स्थानान्तरण क्यो नही हो रहा है जब की शासनादेश है कि तीन बर्ष से अधिक एक जिले में नहीं रह सकते  5-दवा के छिड़काव के नाम पर कराये जा रहे फर्जी भुगतान । 6-नगर पंचायत घुघली को अधिशासी अभियन्ता के द्धारा फर्जी ओ0डी0एफ0 घोषित कराने के सम्बंध में। 7-विगत एक बर्षो से नगर पंचायत घुघली में जितने भी कार्य का एम0बी0 कराया गया है उसका पुनः हम ...

शराब पीकर रंगदारी व मारपीट के मामले मे प्राथमिकी दर्ज

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण 22 नवम्बर 2020 को नौतन थाना क्षेत्र खड्डा बंगला टोला गांव मे शराब पीकर रंगदारी व मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। इस बावत युसुफ खान ने अपने आवेदन मे पुलिस को बताया कि उनके गांव मे शराब बनाने का काम बहुत बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिसको पीकर संदेश पटेल, बहादुर चौधरी, छेदी पटेल ,संजय पटेल ,रविन्द्र पटेल, सुनील पटेल, घनश्याम प्रसाद, विकास साह, और रमेश साह आये दिन गाली-गलौज व मारपीट करते रहते है। बीते शनिवार की शाम वे जब बेतिया से अपने घर वापस आ रहे थे तो ये सभी लोग उनकी गाड़ी रोकर ताजबर्दस्ती रंगदारी पुर्वक पैसा मांगने लगे। जब उनके द्वारा विरोध किया गया तो गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे किसी प्रकार वे अपनी जान बचाकर घर भागकर आया है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक मे कांड अंकित कर कार्रवाई मे जूट गयी है।

चौतरवा थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 4 पियक्कड़ को किया गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 22 नवम्बर 2020 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस ने शनिवार को चार पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया की चारों पियक्कड़ की पहचान मुनीलाल यादव पिता मदन यादव, जय प्रताप राव पिता मारकंडे राव, राहुल कुमार ओझा पिता विनय ओझा, अवधेश यादव पिता सुग्रीव यादव, चारो ग्राम सिसवा बसंतपुर थाना चौतरवा के निवासी है। चारो को बिहार मध निषेध 2018 के तहत कांड संख्या 487/20 दर्ज कर चारो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नई शिक्षा0 नीति 2020 को केन्द्रीय कैबिनेट की मिली मंजूरी

Image
नियाजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, भारत सरकार  द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को आज केन्द्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। आज केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की  स्वीकृति के बाद 36साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं:  5 Years Fundamental 1.  Nursery    @4 Years  2.  Jr KG        @5 Years 3.  Sr KG        @6 Years 4.  Std 1st     @7 Years  5.  Std 2nd    @8 Years 3 Years Preparatory 6.  Std 3rd     @9 Years  7.  Std 4th     @10 Years  8.  Std 5th     @11 Years  3 Years Middle 9.  Std 6th     @12 Years  10.Std 7th     @1...

अखिलेश भजपेयी ने बीजेपी विधायक पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप जिलाधिकारी को शिकायत कर किया कार्यवाही की मांग

Image
हुस्नबानो की रिपोर्ट  शाहजहाँपुर: जनपद के मोहल्ला मदानी छोटा चौक के अखिलेश बाजपेयी ने प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में लिखा है। कि आवासीय प्लाट गाटा संख्या 110 घ ,कुल 228.75 वर्ग मीटर ग्राम धरनीधर पुर, परगना जमौर, तहसील सदर थाना कोतवाली व जिला शाहजहां पुर स्थित प्लाट पर भू माफ़िया दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने से रोकने व उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की मांग किया है। प्रार्थि ने प्लाट वही संख्या-1 जिल्द संख्या 11179 पृष्ठ संख्या 231 से 268, क्रमांक 839 व वही संख्या -1 जिल्द संख्या11162 पृष्ठ संख्या105 से 138 क्रमांक 1454 के आधार पर गाटा संख्या-110 घ रकवा 0.0610 हेक्टेयर धरनीधरपुर ,परगना जमौर तहसील सदर थाना कोतवाली सदर जिला शाहजहां पुर ,उ0 प्र0, का जुज भाग है ,(1)-श्रीमती सोनी पत्नी कुंआरपाल निवासी मुतिहासा पोस्ट पिपरौला तहसील सदर जिला शाहजहांपुर आधार नम्बर 928726546527 मो0-9793297563 ,(2)-श्रीमती प्रेमवती पत्नी रामदास निवासी बरनई तहसील सदर जिला शाहजहांपुर आधार नम्बर-265001516909 (3)-श्री दिनेश कुमार --से बैनामा-द...

दो सिपाहियों के बीच मारपीट एक शराबी सिपाही लाइन हाजिर

Image
हुस्नबानो की रिपोर्ट  शाहजहाँपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो सिपाहियों के बीच थाने के अंदर गालीगलौज के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एक शराबी सिपाही को दूसरे सिपाही ने डंडा लेकर दौड़ा लिया दोनों के विवाद को सुलझाने के लिए दो थानों की पुलिस फोर्स को सामने आना पड़ा फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर ने तत्काल शराबी सिपाही को लाइन हाजिर किया है।असली लोगों के साथ पोकर खेलें और Adda52 पर असली पैसे जीतें की मामला थाना कोतवाली के राजघाट चौकी की है। यहां एक सिपाही अपनी ड्यूटी खत्म कर चौकी में बने कमरे में आराम कर रहा था तभी थाना सदर बाजार क्षेत्र के अशफाक नगर चौकी पर तैनात ओमेंद्र पाल सिंह राजघाट चौकी शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गया शराबी सिपाही वर्दी में था नशे में वह अपने ही महकमे में तैनात साथी सिपाही को बिरादरी के नाम पर गाली देने लगा काफी समझाने के बाद भी जब शराबी सिपाही नहीं माना तो दूसरे सिपाही ने चौकी में बने कमरे में उसेलात-घूंसों से जमकर पीटा बाइक लेकर फरार हो गया शराबी सिपाही इसके बाद डंडा लेकर शराबी सिपाही को बीच रोड प...

इस्लामिया इण्टर कालेज के जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर महिलायें एक गोष्ठी का किया आयोजन

Image
हुस्नबानो की रिपोर्ट  शाहजहाँपुर: इस्लामिया इण्टर कालेज के जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष में आयोजित मिशन शक्ति सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर सफल महिलायें एक परिचय विषय के अन्तर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षकगणों के साथ-साथ छात्रों ने भी प्रतिभाग किया इस अवसर पर छात्रों में से संदेश दुर्वेश सैनी कक्षा 11ई, मोहम्मद अमन कक्षा 11ई एवं मोहम्मद ज़ेहान वार सी 11ई क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । गोष्ठी में  विचार रखते हुए डॉ0 मलिक असमत अली ने कहा कि भारत में महिलाओं को आदि काल से ही बड़े सम्मान की दृष्टि से देखा जाता रहा है। क्योंकि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को माता की दृष्टि से देखने का चलन पूर्व  से ही प्रचलित है। जब- जब महिलाओं के स्थान को किसी अन्य प्राणी को देने की राजनीतिक कुचेष्टा की गयी तब-तब महिलाओं पर अत्याचार व बलात्कार की घटनाओं का बज्र गिरना शुरू हुआ जब तक हमारे हृदय में महिलाओं के लिए मातृत्व की भावना जागृत नहीं होगी तब तक महिलाओं को उनके उचित  सम्मान की प्राप्ति नहीं होंगी महिला कोई भोग-...

समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन की जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने पर सरकार का पूरा जोर

Image
हुस्नबानो की रिपोर्ट  शाहजहांपुर: समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने पर सरकार का पूरा जोर है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर एक अनूठी पहल के तहत गाँव से लेकर शहर तक अब हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिवस पर राज्य से लेकर गाँव स्तर की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी 21 तारीख को यदि राजकीय अवकाश होता है तो अगले दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित होंगें इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सूबे के सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। उनका कहना है। कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में परिवार नियोजन सेवाओं की समुदाय स्तर पर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिवार नियोजन साधनों की ग्राह्यता को बढ़ान...

मनचलों के लिए दहशत बनी डायल 112

Image
  हुस्नबानो की रिपोर्ट  शाहजहाँपुर: थाना सदर बाजार क्षेत्र में मोहल्ला बहादुरगंज सब्जी मंडी एक मामला सामने आया जहां पर एक लड़की को युवक द्वारा परेशान किया लड़की ने घबराकर डायल 112 पर कॉल की मौके पर पहुंची डायल 112 तफ्तीश शुरू की जिसके चलते डायल 112 ने युवक को ढूंढना शुरू किया लेकिन काफी ढूंढने के बाद युवक नहीं मिला आपको बता दो डायल 112 जिसका नंबर up32 DG 1343 है। जिसमें कांस्टेबल जो जुबैद अहमद , सूरज कुमार राना जिन्होंने लड़की के फोन करने पर तत्काल डायल 112 नंबर लेकर पहुंचे और लड़की को आश्वासन दिया अगर ऐसे कोई भी मनचला परेशान करता है तो आप तुरंत 112 डायल नंबर पर कॉल करें हम आपकी सेवा में हमेशा तैयार हैं डायल 112 के सिपाही  ने युवती को उसके भाई तक  सुरक्षित पहुंचाया और कहा अब आपको मनचलों से घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन हेतु मतदान 01 दिसम्बर 2020 को

Image
डा0 अलाउद्दीन अंसारी की रिपोर्ट अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये प्रस्तुत करना होगा मतदाता फोटो पहचान पत्र निर्वाचन दौरान पहचान पत्र हेतु 9 वैकल्पिक दस्तावेज मान्य कुशीनगर: दिनांक 20 नवम्बर 2020 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन 2020 के लिये 01 दिसम्बर 2020 को होने वाले मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्हें फ़ोटो पहचान पत्र जारी किए गए है। को अपने मतदान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा उन्होंने बताया कि निर्वाचक को अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते हैं। उन्हें वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान स्टाफ को प्रस्तुत करना होगा जिलाधिकारी श्री चौधरी ने अनुमन्य वैकल्पिक फ़ोटो पहचान के दस्तावेजों के पूर्ण विवरण में बताया है। कि 1- आधार कार्ड, 2- ड्राइविंग लाइसेंस,3- पैन कार्ड, 4-भारतीय पासपोर्ट, 5-राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के ...

कुशीनगर पुलिस की सराहनीय कार्य

Image
नियाजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक- 21.11.2020 को जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य अवैध शराब बिक्री,परिवहन,निष्कर्षण में की गयी कार्यवाही-(कुल-04 ) थाना तुर्कपट्टी- थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त विरजू चौहान  पुत्र सुरेश चौहान साकिन लक्ष्मीपुर कचहरी थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-424/20 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना पटहेरवा- थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1.अमीन सीद्दीकी पुत्र इशहाक सा0 कुचिया मठिया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, 2.जितेन्द्र पुत्र स्व0 इन्द्रजीत सा0 गड़हिया थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर, 03.अमेरिका पुत्र मोलई प्रसाद सा0 राजी कचुइया नौगावा थाना कसया जनपद कुशीनगर के कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0- 437/2020 , 438/2020 व 439/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-(कुल-02) थाना पटहेरवा- थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्व...

मदरसा गौसिया इमदादुल उलूम तमकुहीराज के प्रबंध समिति का चुनाव अब 03 दिसम्बर 2020 को

Image
एम.ए.हक उक्त प्रबन्ध समिति हेतु पूर्व में निर्धारित तिथि की गयी स्थगित कुशीनगर: दिनांक 20 नवम्बर 2020 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र राम ने बताया कि मदरसा गौसिया इमदादुल उलूम तमकुहीराज, कुशीनगर के जीवित वैद्य 31 घोषित सदस्यों की सूची प्रेषित करते हुए जीवित सदस्यों के मध्य चुनाव कराए जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी को निर्वाचन अधिकारी नामित करते हुए निर्वाचन सम्पन्न कराकर निर्वाचित प्रबन्ध समिति की सूची प्रेषित किये जाने की अपेक्षा सहायक रजिस्टार, फर्म्स सोसाइटी तथा चिट्स गोरखपुर मण्डल गोरखपुर से की गई थी जिसके क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 24 नवम्बर 2020 को अपरान्ह 01.00 बजे से चुनाव सम्पन्न कराए जाने हेतु तिथि निर्धारित की गई थी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने उक्त संस्था /मदरसा के सम्मानित समस्त प्रबन्ध समिति के सदस्यों को अवगत कराया है कि उ0प्र0 विधान परिषद के लिए गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए 01 दिसम्बर 2020 को को होने वाले मतदान (आचार संहिता लागू) होने के कारण उक्त प्रबन्ध समिति का चुनाव तत्कालिक प्रभाव से निरस्त करते हुए, दिनांक ...

वाहनों के फिटनेस जांच सहित यातायात नियमों की दी गई जानकारी

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: दिनांक 21 नवम्बर 2020 को तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज कुशीनगर व रविन्दरनगर धूस में सहायक परिवहन अधिकारी संदीप कुमार पंकज की देखरेख में विद्यालय वाहनों के माननीय सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन के आधार पर फिटनेस की जांच की गई जिन वाहनों में कमी पाई गई उसको सही कराने हेतु विद्यालय प्रबंधन को 1 सप्ताह का समय दिया गया है सभी चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों तथा यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई, किसी भी रूप  में मध्य पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने की हिदायत दी गई बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करना है कैसे उनको बसों में सुरक्षित तरीके से चढ़ाना उतारना है इसके बारे में भी चालकों परिचालकों को विद्यालय प्रबंधन की टीम के साथ प्रशिक्षित किया गया. विद्यालय बसों के निरीक्षण का कार्यक्रम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन  संदीप कुमार पंकज की देखरेख में संभागीय निरीक्षक फ्री आर डी प्रसाद वर्मा तथा यात्री कर अधिकारी श्री राजकुमार द्वारा संपन्न किया गया।

पूर्व मुखिया मंजय प्रसाद ने परिवार के साथ निकले छठ घाट

Image
अबदुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला बगहा के अंतर्गत सिसवा बसंतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया श्री मंजय प्रसाद जी अपने परिवार के साथ छठ घाट पहुंचे और लोगों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई दिए और छठ का व्रत करके अपने पूरे परिवार के साथ घर वापस लौटे।

सिमित संसाधनों से मनाया गया छट्ठ का महान पर्व

Image
योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट महराजगंज: जनपद के घुघली ब्लॉक तथा महराजगंज जिला क्षेत्र में बिभिन्न पोखरों एवं गंडक नदी के बिभिन्न घाटो पर क्रमशः बैकुंठ धाम घाट, घुघली बुजुर्ग, बिरैचा, तथा कोटियों घाटो पर पारंपरिक तरिके से सालाना के साथ मनाया गया तथा कोरोना काल के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मनाया गया।

आग लगने से लाखों की सम्पति जल कर हुआ राख आठ परिवार के लोग हुए बे घर

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 21 नवम्बर 2020 को बगहा एक प्रखंड के टेसरहिया बथवरिया पंचायत स्थित बाजार बथवरिया गांव में शनिवार को संध्या पहर अचानक आग लगने से आठ लोगों का घर जलकर राख में तब्दील हो गया है। इस आग में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बाबूलाल साह के घर से आग की लपेट देख बाजार जा रहा राहगीर चीखने -चिल्लाने लगा राहगीर की चीख सुन आस-पड़ोस के लोग दौड़े और आग बुझाने की प्रयत्न करने लगे इसी भीड़ से किसे ने स्थानीय थाना में दुरभाष के माध्यम से सूचना दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह अग्निशमन यंत्र के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक शिव साह, विनोद साह, बाबूलाल साह, सरल साह, नथु साह, सुकई साह, राजेश यादव, कमलेश यादव के घर में रखा अन्न, कपड़ा, जेवरात के अलावें सभी गृहपयोगी सामग्रियां जलकर स्वाहा हो गया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बगहा विधायक राम सिंह पहुंचे और सभी पीड़ित परिवारों में दो हजार रुपए देकर तत्काल मरहम लगाने का काम किया इतनाहीं नहीं...

धूम धाम से मनाया जा रहा छठ पूजा व्रत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के क्रान्ती चौराहा के छोटी गंडक नदी के किनारे बहुत ही धूम धाम से छठ पूजा व्रत मनाया जा रहा है। औरते अपने बच्चों के दिर्घवायु की कामना के लिए यह छठ व्रत त्यवहार मनाया जाता है। यह व्रत माताएं 24 घंटे निराजल रहती है। इस  व्रत में माताएं सुबह 4 बजे से ही नदी व पोखरे के पानी में सूर्य ओदय तक खड़ी रहती है। और अपने बच्चो के अधिक उम्र तक जीवित रहने की ईश्वर से प्रार्थना करती है। इस छठ व्रत पर उपस्थित सम्मानित लोग श्री मोतीलाल मद्धेशिया ग्राम प्रतिनिधि, रविंदर यादव, छोटेलाल यादव, शारदानंद मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा अरूण कुमार पाण्डेय, शैलेष मिश्रा, संजय मिश्रा, रामप्रताप गुप्ता, विवेक मिश्रा, सी0डी0पी0ओ0 अखिलेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

नव युवक छठ पुजा कमिटी के अथक प्रयासों के साथ सुखी नहर में पम्पसेट चलाकर छठ घाट का किया गया तैयार

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 20 नवम्बर 2020 को बगहा अनुमंडल के अन्तर्गत बसवरिया पंचायत के पुर्बी लगानाहा ग्राम के नव युवकों द्वारा कमेटी गठित कर छठ पुजा के लिए घाट पर पम्पसेट चलाकर नहर में पानी भर कर अस्ताचल सूर्य का अर्घ का कार्य क्रम किया गया कमेटी के कर्मठ सदस्यों में सुरेश यादव, राजेश्वर यादव, हीरामन चौधरी, भोला चौधरी, प्रमोद साह, लौटन पटेल के साथ ग्राम के दर्जनो समाजसेवी नवयुवकों के द्वारा घाट पर पंडाल के साथ जरनेटर की ब्यवस्था में बहादूर यादव का भरपूर सहयोग मिला घाट की ब्यवस्था देख छठ ब्रतियों ने ऐसे पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद हीं नहीं उनके भविष्य उज्जवल बनाने के लिए आदित्य नाथ से कामना किया गया कि ऐसे पुनीत कार्य के लिए भगवान आदित्य नाथ उनके परिवार को सुखी सम्पन्न बनाये।

गैस सिलेण्डर से लगी आग से हजारों की सम्पति जलकर हुआ राख

Image
एम.ए.हक कुशीनगर: जनपद के थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेलवा जंगल के मोहन कुशवाहा के घर मे गैस सिलेण्डर से लगी आग से हजारों की कपड़ा सहित कई कीमती समाने जल गया आज दिनांक 19 नवम्बर 2020 को शाम के करीब 7 बजे खाना बनाते समय आग पकड़ लिया आग पकड़ते ही चालाकी कर लगी आग की सिलेण्डर को तेजी से खेत मे फेक दिये जिससे आग पर काबू पाया जा सका समाचार लिखे जाने तक।