Posts

Showing posts from August, 2023

जमीनी विवाद में पूर्व ग्राम प्रधान पर मारने पीटने का लगा आरोप

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  पीड़ित परिवार जिले से लेकर मंडल तक के अधिकारियों से लगा चुका है न्याय का गुहार  कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा बुजुर्ग की तारिकुन नेशा पत्नी समसुल हक ने बताया कि मेरे पति  तीन भाई हैं सबसे बड़े भाई अब्दुल हक ने अपने हिस्से की भूमि मिठाहा माफी के पूर्व प्रधान रामायण कुशवाहा पुत्र रघुवर से बेच दिया रामायण कुशवाहा द्वारा लिए हुए जमीन को बिना पैमाइश कराए ही मेरे हिस्से की जमीन में लगी फसल को ट्रैक्टर से जोतवा रहे थे जब इस बात का पता चला तो मैं मौके पर पहुंची और देखा की रामायण कुशवाहा के द्वारा और अन्य अज्ञात लोगों मौजूद थे जब मैं जमीन जोतने से मना कि तब उन लोगों के द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हत्या करने की धमकी देने लगे जब मैं इसका विरोध की तब रमायन कुशवाहा ने मेरा समीज फाड़ कर अर्धनग्न कर दिये और मेरा बाल पड़कर घसीटते हुए ट्रैक्टर के आगे ले जाकर पटक दिए और ड्राइवर से कहा कि गाड़ी इसके ऊपर चढ़ा दो बाकी हम जो भी होगा हम देख लेंगे उसके बाद आते जाते राहगीरों ने मुझे देखा तो आकर बीच बचाव किया उसके बा...

धोखा धड़ी कर 80 लाख की सम्पति बेच कर बिदेश भागने की साजिस नाकाम

Image
अरुण शर्मा की रिपोर्ट योगी सरकार के पड़ोसी जिला मे बड़ा फ्राड ग्रामीणों को है। बुल्डोजर का इन्तजार यह धोखा धड़ी मामले मे बहुत बड़ा गिरोह है। सहादत ने बताया की हमारी जान का खतरा है। गांव के जलसाजो और अज्ञात लोगो ने समझावता करने की दबाव दे रहे है। समझावता नही करने पर जान से खत्म करने की मिल रही है धमकियां :- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार -: सुरेन्दर सिंह उर्फ दारा पुत्र रामदरस   सिंह ने क्रेतागण को दिखलवाया जमीन मकसूदन पुत्र रामजनक के सहज जन सेवा से बनाया गया आधार कार्ड  1:- अरसद पुत्र अमीन उर्फ राजू ने फर्जी आईडी बनवाकर बेचा सहादत की तिन जमीन। 2:- असरफ खान पुत्र कैमुद्दीन खान ने तिन जमीन मे बना गवाह। 3:- सुरेन्दर सिंह उर्फ दारा पुत्र रामदरस सिंह ने दिखलवाया जमीन। 4:- मकसूदन पुत्र रमजनक के सहज जन सेवा से बनाया गया आईडी। 5:- सुयेब पूत गनी हैदर ने हर जगह रहे शरिक। 6:- राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी से मिली भगत कर किया गया फ्राड। कुशीनगर: जनपद मे बड़ा फ्राड फर्जी आईडी बनाकर 80 लाख का बेचा जमीन धोखा धड़ी मे गांव के कुछ व्यक्ति सहित बाहरी भी है। शामिल कुशीनगर: जनपद...

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया के डी फार्मा के ट्रेनर संदीप यादव की मोटरसाइकिल हुई चोरी

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट   कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया के ट्रेनर संदीप यादव की लाल रंग की मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेंडर प्लस UP57AQ9981को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया आप को बतादें कि संदीप यादव पुत्र नरसिंह यादव ग्राम सभा खेमन छपरा थाना हनुमानगंज के स्थाई निवासी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया पर डी फार्मा प्रशिक्षण करता है। जिसकी गाड़ी मोटरसाइकिल CHC कैम्पस में प्रतिदिन की भांति 28 अगस्त 2023 सोमवार को भी कैम्पस में खड़ी की गयी थी। उन्होंने 12 बजे दिन के समय अस्पताल से बाहर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल खड़ी की गयी जगह से गायब है। जबकि आस पास गाड़ी को काफी खोजबीन भी की गयी लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता न चल सका। जिसकी गायब होने की सूचना 112 पर दी गई उक्त कि संदीप यादव ने थाना नेबुआ नौरंगिया को तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

बगहा के झारमहुई एव तमकुही समेत विभिन्न गांवों में मसान नदी के जलस्तर बढ़ने से घुसा बाढ की पानी,

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 28 अगस्त 2023 को बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा पुलिस जिला चौतरवा थाना क्षेत्र के झरमहुई ,सलहा ,बरिअरावा ,स्थित मसान नदी में अचानक भीषण बाढ आ जाने से फ्लड विभाग द्वारा प्रोकोफाइल कार्य को ध्वस्त कर दिया है। जिससे मसान नदी के तटीय गांव झारमहुई में बाढ की पानी घुस गया है। तथा दर्जनों घर बाढ की पानी के चपेट में आ गया है। क्षति करते हुए मदरसा, माध्यमिक विद्यालय,उत्क्रमिक मध्य विद्यालय के परिसर में भी बाढ़ का पानी घुसा।वही सलहा बरिअरवा पंचायत के पंचायत समिति साजिद करीम ( बि डि सी) वही स्थानीय ग्रामीण सह समाजसेवी बाढ़ के पानी बाढ़ के बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष खलिक कुरेशी, जयप्रकाश नारायण पाण्डे,नसीम अख्तर,समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि गांव के उतार व दक्षिण दिशा से बाढ़ के पानी निकाल कर गांव को चारों तरफ से घेर लिया है। तथा यहां से निकलने वाली पानी आजमलंगर, सलहा, जमुनिया ,तमकुही , रायबारी महुआवा, समेत कई गावों को प्रभावित किया है।

महाबीरी झंडा के साथ निकाला गया जुलुस

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बसवरिया पंचायत के बंगलाटोला शिव मंदीर के प्रागण मे हुआ मेला का कियाआयोजन। बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक  27 अगस्त 2023 को बगहा प्रखण्ड के बसवरिया पंचायत के बंगलाटोला के नवयुवकों के द्वारा झंडा मेला का आयोजन किया गया हीरालाल यादव के अध्यक्षता में बड़ा हीं शान्ति पूर्ण ढंग से हुआ मेला का आयोजन बसवरिया पंचायत के साथ साथ लगुनाहा चौतरवा पंचायत के अहिरवलिया चौबरिया बहुअरवा के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिए मेले मे झारी पार्टी ने बहुत सुन्दर तरीका से मेला मे आए लोगो का मनोरंजन किया गया शांति भंग नहो इसलिए बथुवरिया थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ लगे रहे लगुनाहा चौतरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही उपस्थिति रहे नवयुवक संघ के कोषाध्यक्ष राधेश्याम शाही, ब्यवस्थापक गोबरी साह, बिजय प्रसाद जितेन्दर साह ने अपनी कर्तव्य का निर्वहन किया।

स्कूली वाहन की ठोकर से ऑटो क्षतिग्रस्त

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट तहरीर देने के चार दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के रायपुर खास के चन्दन बरवा गांव निवासी सुग्रीव गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द गुप्ता ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर स्कूल के वाहन के ठोकर से क्षतिग्रस्त हुवे ऑटो के मरम्मत कराने के लिए गुहार लगाया है। पीड़ित के द्वारा दिये गए तहरीर के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद सवारी को छोड़कर घर वापस आते समय नहर की पटरी पर क्षेत्र के ही एक स्कूल के बच्चों से भरी हुई वाहन अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी हुई ऑटो से जा भिड़ी, जिससे ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया घटना के समय ऑटो चालक सहित ऑटो में तीन यात्री सवार थे। किसी के भी हताहत होने की खबर नही है। वाहन चालक और विद्यालय प्रबन्धक ऑटो का मरम्मत कराने से मना कर दिए है। मौके पर डायल 112 को सूचना दिया गया, जिसने आवश्यक जानकारी लेने के बाद थाने में तहरीर देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया तहरीर देने के तीन दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से ऑटो चालक परेशान है। एक सवाल के जबाब में ऑटो चालक ने बताया कि बैंक से लोन लेकर ऑटो खरीदकर ...

बनेगा जटहां बगहा पुल और आरसीसी रोड

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: सांसद विजय कुमार दुबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जटहा बाजार क्षेत्र की जनता द्वारा लंबे अरसे से नारायणी नदी पर जटहां बगहा पुल निर्माण की मांग उठाई जा रही हैं यह मांग बड़ा काम और बड़ी टीपीकल कार्य हैं, इसे बनवाने के लिए लगा हूं पुल भी बनेगा उसका शिलान्यास भी करने का प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा गांव के टोला हनुमानगंज से नहर तक आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने वाला हैं।

हैदराबाद कमाने गया युवक लापता

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सेखुई, खजुरी बाजार निवासी 29 वर्षीय बृजेश गिरी पुत्र दया गिरी हैदराबाद से लगभग 12 दिन पूर्व अचानक लापता हो गया। परिजनों ने गांव के ही लोगों पर उसके अपहरण की आशंका जतायी है। हैदराबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक हैदराबाद में हाइड्रा चलाता था बृजेश गिरी के पिता दया गिरी ने बताया कि दस दिन पूर्व रात्रि लगभग 10 बजे पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदार व उनके रिश्तेदार मिलकर हैदराबाद से बृजेश को अज्ञान जगह पर ले गए और तभी से मेरे पुत्र का पता नहीं चल रहा कि वह कहां गायब कर दिया गया दिए गए सूचना के आधार पर हैदराबाद और कुशीनगर की पुलिस इस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।

सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का किया लोकार्पण

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र के जटहा बाजार से पखनहा वाया पडरही चौक तक 8.23 किमी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़क का आज मंगलवार को सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा लोकार्पण किया गया लोकार्पण कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव पडरौना नगर सेवक अध्यक्ष विनय जायसवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता पूर्व अध्यक्ष कपिलदेव श्रीवास्तव जटहां बाजार के पूर्व मंत्री पीआरओ पंकज गुप्ता विद्यालय प्रबंधक सिद्धार्थ कुशवाहा डॉ दयानंद गुप्ता वृंदा रौनियार हीरालाल कुशवाहा अहिरौली के ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल श्रीकांत व्याहुत सुभाष सुहाना, पिछडा मोर्चा मंडल विशुनपुरा महामंत्री सिब्बन मोदनवाल सहित जटहां कस्बा के व्यापारीगण एवं क्षेत्र से आये गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे सहित उपस्थित सभी अतिथियों का जटहां कस्बा के सम्मानित व्यापारियों एवं वरिष्ठ नागरिको के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बिहार का अपराधी हनुमानगंज थाने से फरार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: बिहार प्रांत में लूट की वारदात करने वाला अपराधी हनुमानगंज पुलिस की कस्टडी से सोमवार की भोर में थाने से फरार हो गया जिसको लेकर थाने में अफरा-तफरी मची हुई है। दो दिन पहले बाइक से जा रहे एसएसबी जवान से लिफ्ट लेकर सुनसान जगह पर कैंची से गर्दन पर वारकर उसे नशीला सुई गोंद जवान को बेहोश कर दिया था और बाइक सहित नगदी एवं सामान व मोबाइल लूट लिया था। बिहार पुलिस अज्ञात पर लूट का मुकदमा दर्ज कर उसे सरगर्मी से तलाश रही थी। के लूट अपराधी को बाइक सहित हनुमानगंज पुलिस ने पकड़ लिया था और उससे घटना के संबंध में पुछताछ के लिए कस्टडी में रखा था बताते चलें कि बिहार के गोईठहीं गांव निवासी सेना का जवान जयहिंद महतो एसएसबी 12 बटालियन किशनगंज में तैनात हैं। एसएसबी जवान जयहिंद के अनुसार वह छुट्टी पर घर आए थे। बाइक संख्या बीआर 22 एयू 4201 से अपने रिश्तेदारी से घर जा रहे थे कि बिहार के मटियरिया थानाक्षेत्र के मेहनौल के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोककर आगे के गांव तक जाने के लिए लिफ्ट मांगा और उसने मानवता वश गाड़ी पर बैठा लिया। बाइक पर बैठा व्यक्ति जवान को भ्र...

आज घुघली के बैकुंठ धाम पर काली मां का मूर्ति का जिलाधिकारी द्वारा किया गया लोकार्पण

Image
संवाददाता गणेश वर्मा की रिपोर्ट  महाराजगंज जनपद के नगर पंचायत घुघली के बैकुंठी धाम पर काली मां का मूर्ति का लोकार्पण जिलाधिकारी महाराजगंज के द्वारा किया गया जिसमें अपने संबोधन में आश्वस्त किया बहुत ही जल्द उद्यान विभाग द्वारा मंदिर को विकसित किया जाएगा जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल जी विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्ता जी जनार्दन गुप्ता जी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजेश सिंह राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ श्रीवास्तव जी सुरेश रुंगटा जी अनिल जायसवाल गणेश अग्रवाल जी एवं श्रीवास्तव जी का विशेष योगदान रहा।

छात्र नेता रजत ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि किया अर्पित

Image
एम. ए. हक स्वतंत्रता सेनानी की विरासत को याद करते हुए आज, राष्ट्र एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और दूरदर्शी नेता, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने के लिए एक साथ आता है। आज ही के दिन 1897 में जन्मे बोस का अटूट दृढ़ संकल्प, उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता और अभिनव नेतृत्व पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। देश के सभी कोनों से नागरिकों, राजनीतिक नेताओं और संस्थानों द्वारा बोस के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। भारत के इतिहास को आकार देने में उनकी भूमिका और साहस, देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा की उनकी विरासत को प्रतिबिंबित करने के लिए छात्र नेता रजत मिश्रा ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया.18 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रेरक भाषणों व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि की एक श्रृंखला प्रस्तुत की गई सुभाष चन्द्र बोस जी को श्रृद्धांजलि अर्पित की रजत मिश्रा, जो सामाजिक कार्यों के प्रति अपने समर्पण के लिए जाने जाते हैं। ने सफलतापूर्वक छात्रों, समुदाय के सदस्यों और गणमान्य ...

शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में बाइक यात्रा का किया गया आयोजन

Image
एम. ए. हक  बाइक यात्रा शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में रामलीला ग्राउंड छावनी से चौराहे तक आयोजन किया गया  सचिन सैनी ने बताया शहीदों की नगरी शाहजहांपुर की पावन धरती है शाहजहांपुर में युवा महोत्सव को लेकर 15 अगस्त के अपेक्षित रामलीला छावनी कैंट से टाउन हॉल होते हुए बाइक यात्रा का आयोजन किया गया  रजत मिश्रा ने बताया 77 वी 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी वा हर वर्ष की तरह आगे भी यूं ही यात्रा निकलती रहेगी आशुतोष मिश्रा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रगान गाते हुए शहीदों को याद किया आदि लोग मौजूद रहे अमन पाल दिव्यांशु राणा सूरज ठाकुर  निर्वेश  अनमोल आदि लोग मोजुद रहे।

अज्ञात वाहन की चपेट में एकअधेड़ व्यक्ति की घटना स्थल पर हुई मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 19 अगस्त 2023 चौतरवा बेतिया बगहा मुख्य मार्ग एन एच 727 के चौतरवा थाना के समीप शनिवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गया घटना की सुचना मिलते ही चौतरवा थाना की पुलिस घटना स्थल पर शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल  भेजी है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटना में मौत व्यक्ति की पहचान बथुवरिया थाना क्षेत्र के बि बि बनकटवा पंचायत के ही बि बि बनकटवा गांव के छठु महतों के रुप में की गई है। जांच में जुटी पुलिस।

धूमधाम से मना 77वां स्वतंत्रता दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद में 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आप को बता दे की हथिया गांव के धनौजी प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण कर देश के वीर सपूतों को याद किया गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं राष्ट्रनायकों के योगदान को याद किया गया। जगह-जगह रैली भी निकाली गई जबकि विद्यालयों में छात्रों ने देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम में ग्राम प्रधान साह मनौहर अली, हेड मास्टर पंकज,अध्यापक प्रवल प्रताप सिंह, रामजी कुमार, शीला यादव, अलीहसन अंसारी,मकबूल आलम,नूरहसन, जवाहिर,मोहित प्रसाद, चेतन प्रसाद, ग्यासुद्दीन अब्दुल्हक समीउल्लाह सहालम मनीर आलम भोला साह समसुद्दीन, कैस,सुनील, विवेक, यादव,राजा, इस्माइल,मुमताज नट,जमीला, रुबीना कुरैशी। लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद में 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आप को बता दे...

चोरों के हौसले बुलंद

Image
वकील अहमद नाड़वी मौजूदा सरकार चाहे जितने भी दावा करें कि उसकी सरकार में गुंडे समाप्त हो गए माफिया अपने बिलों में घुस गए लोग शांति की जीवन जी रहे हैं यह सब लफजी जुमले हैं जिसमें कोई हकीकत नहीं है ऐसा ही मामला एक थाना निबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा मिठहा माफी के टोला पिपरा जवाहर का है जिसकी दूरी केवल थाने से एक डेढ़ किलोमीटर है 16 अगस्त की सुबह जब मोहम्मद ताहा पुत्र वकील अहमद अपने खेत में सब्जी तोड़ने गए तो वहां नलका का मोडा खुला हुआ पाया नलका जिस खेत में लगा था वह मेन सड़क के किनारे है हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है और गांव से बहुत ही करीब है फिर भी चोरों को किसी की फिक्र नहीं उन्होंने धड़ल्ले से मुड़ा खोल लिया जबकि गांव के अलावा राहगीर भी पानी पीते थे पूरे गांव में एक चर्चा है कि आखिर इस तरह की घटनाएं कब तक घटती रहेंगे और शासन कब तक खामोश रहेगा।

एफ एम डी शिक्षा प्रसार बुधिया छापर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के अंतर्गत पकड़ियार बाजार क्षेत्र के पिपरवार सिवान गांव के बुधिया छापर टोला में स्थित फुलेसर मुरलीदेवी शिक्षा प्रसार जनकल्याण सेवा समिति विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रबंधक सुदामा कुशवाहा ने ध्वजारोहण करते हुए भारत माता को पुष्प अर्पित करके किया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश व समाज को अपनी स्वतंत्रता अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुवे विद्यालय के प्रबन्धक श्री कुशवाहा ने कहा कि आज हम जो आजादी का जश्न मना रहे है, यह देश के वीर सपूतों और अमर बलिदानियों के बलिदान के बदौलत मिली है। जिन्होंने देश के लिए अ...

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 77वी स्वतंत्रता दिवस

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को आजादी का जश्न हर्षोल्लास के बीच मनाया गया इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा सुबह के समय प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान उनके द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया नौरंगिया में स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही सुन्दर एंव भव्य तरीके से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप पांडेय ने किया। बच्चों ने तिरंगे पर सामूहिक गीत व झंडा गान प्रस्तुत किया प्राचार्य के नेतृव में ही लगभग तीन दर्जन पौधों का वितरण करते हुवे दर्जनों जगहों पर पौधरोपण भी किया गया राजेशमणि इंटरमीडिएट कालेज के परिसर में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण दुबे ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार एवं प्रतिभावान छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग...

सहायक श्रमायुक्त ने जिला स्तरीय श्रमिक सुविधा केंद्र का किया शुभारम्भ

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 11 अगस्त 2023 को एक्शन एड एसोसिएशन के द्वारा संचालित श्रमिक सुविधा केंद्र असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए मिल।का पत्थर साबित होगा विजय प्रताप यादव सहायक श्रमायुक्त कुशीनगर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए इस तरह का माडल बनाने का प्रयास भारत के 6 राज्यों के 12 जनपदों में किया जा रहा है। मनीषा भाटिया कार्यक्रम अधिकारी एक्शन एड लखनऊ आज असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए के समस्त प्रकार के अधिकारों, सेवाओं, सुविधाओं और सरकारी योजनाओं तक पहुंच बनाने के लिए रविन्द्र नगर सोहरौना स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के निकट मेन रोड  के पूरब साइड मकान नंबर- 199,  वार्ड नंबर 21, महंथ दिग्विजयनाथ नगर, पडरौना, कुशीनगर में जिला स्तरीय श्रमिक सुविधा केंद्र का सुभारम्भ सहायक श्रमायुक्त  कुशीनगर ने सैकड़ों श्रमिकों की उपस्थिति में फीता काटकर किया और उन्हों ने कहा की यह केंद्र श्रमिकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्यों कि यह केंद समाज में छूते हुए श्रमिकों को भी ढुढ कर योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेगा तथा उनकी समस्याओं को समाधान क...

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में पांच किमी० लम्बी निकला यात्रा तिरंगा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को राष्ट्रीय इन्टरमीडिएट कॉलेज भुजवली प्रमुख ने आजादी के 75वें वर्ष पर 75 फीट लम्बे तिरंगे के साथ छात्र/छात्राओं ने विद्यालय से नारायनपुर गाँव में स्वतंत्रता सेनानी  स्व० रामधारी पाण्डेय के घर तक तिरंगा यात्रा निकाला। श्री पाण्डेय के घर से उनकी पुत्र- वधू के हाथ से पवित्र मिट्टी लेकर कलश में रखा गया यह तिरंगा यात्रा लगभग 5 किमी लम्बी थी इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 2 हजार छात्र छात्राओं ने "भारत माता की जय" वन्दे मातरम" और " मेरी माटी मेरा देश " का गगनभेदी जयघोष करते हुए से पथ - संचालन किया/इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए वीर - बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ० देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/छात्राओं ने इस अवसर पर "मेरी माटी मेरा देश" पर आधारित...

नकाबपोश बदमाशो ने गोली मारकर बाइक लुटने के बाद मौके से फरार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस, पाओ 

मनिकौरा में अवैध कब्जा नही हटाने से मियाबाकी में वृक्षारोपण करने में बाधा हो रहा उत्पन्न

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  पडरौना कुशीनगर विकास खण्ड विशुनपुरा के अंर्तगत ग्राम सभा मनिकौरा के मुसहर बस्ती में प्राथमिक विद्यालय के बगल में बंजर की भूमि में आराजी नंबर 596 मी०/0.0 16 हे० पर मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण होना है।ग्राम प्रधान नन्दलाल साहनी ने बताया कि चिन्हित भूमि के  बीच में अवैध कब्जा होने की वजह से पौधा रोपण नहीं हो पा रहा है ।जिसके कारण कार्य रुका हुआ है। बताते चलें कि ग्राम पंचायत मनिकौरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के बगल में बंजर की भूमि पर सरकार की महत्वकांक्षी योजना मियां बाकी पद्धति से वृक्षारोपण का कार्य होना है जिससे ग्राम सभा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके लेकिन उस बंजर  की भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से झोपड़ी मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया है जिसके वजह से आधा अधूरा में तैयार मियां बाकी में वृक्षारोपण कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रहा है जबकि उसे व्यक्ति का ग्राम पंचायत के अंतर्गत गुलरिहवा टोला में पक्का मकान बना हुआ है जबकि लेखपाल द्वारा मियावाकी के लिए उस बंजर भूमि को चिन्हित करने के बाद भी वह अपना झोपड़ी ...

कुशीनगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: फाजिलनगर, पटहेरिया, सलेमगढ़ मे फ्लाई ओभर बनवाने की मांग को लेकर कुशीनगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कुशीनगर को दे कर अविलंब बनवाने की मांग करते हुए आदोंलन की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कुशीनगर के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के अगुवाई में दिन बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के नाम दिए शिकायती पत्र में इस बात को अवगत कराया है कि एनएच 28 पर स्थित कस्बे जिसमे सलेमगढ़,पटहेरिया व फाजिलनगर बघौच मोड़ दुर्घटना के दृष्टिगत अति संवेदनशील बना हुआ है। जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस तरह लगातार हो रही दुर्घटनाओ में इन चिन्हित ब्लैक स्पाट पर सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी और हजारों लोग चोटिल हो चुके हैं। चुकीं इस नेशनल हाईवे सड़क निर्माण के समय इस बात का ध्यान नही रखा गया की यहां मुख्य क्रासिंग है जहां से प्रति दिन हजारों की संख्या में लोग रोड क्रास करते है यहां का भौगोलिक सत्यापन के अनुसार उक्त चिन्हित स्थलों पर फ्लाई ओवर निर्माण की नितांत आवश्यकता है। लोगो के जीवन से जुड़े  जनहित के मुद्दे पर विचा...

अनियंत्रित कार के मुख्य पश्चिम गंडक नहर में गिरने से दो की मौत, एक लापता

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: रामकोला थानाक्षेत्र के दामोदरी पुल के पास बृहस्पतिवार की रात को एक अनियंत्रित कार के मुख्य पश्चिम गंडक नहर में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति किसी तरह गाड़ी से निकलने में कामयाब रहा। वहीं एक व्यक्ति लापता हैं। चखनी भूमिहारी पट्टी निवासी भीम सिंह सपहा के पूर्व प्रधान राजन कुशवाहा की गाड़ी लेकर बृहस्पतिवार की रात को अपने मित्र बंधवा निवासी सुबोध मणी उसी गांव के गुड्डू यादव और बभनौली निवासी मनोज यादव के साथ 12 बजे रात को सिंगहा के तरफ जा रहें थे। रामकोला - सिंगहा मार्ग पर दमोदरी पुल के  पास कार अनियंत्रित होकर मुख्य पश्चिम गंडक नहर में गिर गई उसमें बैठे सुबोधमणी किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़ कर बाहर निकले। उन्होंने घटना की जानकारी लोगों को दिया मौके पर रात को लोग पहुंचे लेकिन पानी अधिक होने से गाड़ी निकालने मे सफलता नहीं मिली। सुबह ग्रामीणों ने टैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला गया। उसमें बैठे दो व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई थी। जिनकी पहचान बंधवा निवासी गुड्डू यादव (28वर्ष)...

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त को पंच प्रण की शपथ ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल के द्वारा लिया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर जिले के अन्तर्गत विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम पंचायत अहिरौली में ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त 2023 को पंच प्रण की शपथ के संबंध में उपरोक्त के संबंध में अवगत कराना है कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान का संपूर्ण देश में उत्सवी ढंग से विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं इसी अनुक्रम में दिनांक 9 अगस्त 2023 को समस्त ग्राम पंचायतों में इसका शुभारंभ किया जाएगा अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों आदि को पंच प्रण की शपथ दिलाई जानी है   *अमृत काल के पंच प्रण* विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी के हर अंश से मुक्ति अपनी विरासत पर गर्व एकता और एकजुटता नागरिक में कर्तव्य की भावना  मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा मैं शपथ लेता हूं कि देश के समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा ...

40 साल की दुश्मनी में आधा दर्जन लोगों की हुई हत्या

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा खागी मुंडेरा में 40 साल की पुरानी दुश्मनी में आधा दर्जन से ऊपर लोगों की मौत हो चुकी है। इसी क्रम में कल सपा नेता के छोटे भाई  कमलेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।आरोप पुराने दुश्मन सुखदेव पासवान के बेटे धर्मेंद्र पासवान पर लगा। जो वर्तमान समय में उस गांव के ग्राम प्रधान है। गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधन को लेकर 1983 में उपजे विवाद में दोनों तरफ से एक-एक लोगों की हत्या होती गई 1983 में उपजा था दुश्मनी का बीज आपको बता दें कि 1983 से मृतक के पिता राधे कृष्ण सिंह और आरोपी के पिता सुखदेव पासवान में एक विद्यालय प्रबंधकी को लेकर दुश्मनी चली आ रही है। विद्यालय में वासुदेव को मैनेजर बना दिया गया था जो कुछ लोगों को नागवार लगा। जिनकी हत्या तारीख देखने जाने के दौरान देवरिया में कर दी गई थी।  जवाबी कार्रवाई में कई हत्याएं हुई वासुदेव की हत्या की प्रतिशोध में दो हत्याऐ और हुई इस दुश्मनी में कई हत्याएं हो चुकी है। मृतक कमलेश सिंह का बड़ा भाई अनिरुद्ध सिंह अभी जेल से उम्र कैद की सजा काट...

अवैध बालू खनन जोरों पर

Image
  लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  ‌कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत अवैध बालू खनन जोरों पर नहीं आ रहे बाज बालू माफिया ऐसा ही मामला मलाही पट्टी घाट पर आए दिन बालू खनन जोरों पर है जबकि पूर्व में ही जिला खनन अधिकारी के द्वारा इसी क्षेत्र में कार्रवाई की गई थी उसके बात बालू माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ था लेकिन कुछ बालू माफियाओं के ऊपर कार्यवाही का कोई डर नहीं है जबकि आए दिन लगातार अवैध बालू खनन जोरों पर है। और शासन प्रशांसन चुप्पी साधे हुए हैं। लगातार छोटी गंडक नदियों से बालू खनन जोरों से चल रहा है। आखिर सवाल उठता है। कि आखिर क्यों बालू माफियाओं के अंदर कार्रवाई कि डर नहीं है। आखिर किसकी संरक्षण में यह अवैध बालू खनन जोरों पर चल रहा है।

नाम की रह गई है। नाली सड़क पर भरा पानी व कीचड़

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट   कुशीनगर: जनपद के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्रामसभा मडार बिंदवलिया में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत क्रांति चौराहा पर बने हुए दोनों तरफ से नालियों का बुरा हाल है स्वच्छता के लिए भारी-भरकम बजट आने के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है लेकिन चौराहा की हालत देख नहीं लगता कि जिम्मेदार सफाई को लेकर संजीदा है ऐसे में लोगों को से दुकानों घरों से निकलने के पहले गंदा पानी व कीचड़ का सामना करना पड़ता है जहां आज नई नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है  यही देन है कि सड़कों पर गंदा पानी जमा रहता है जिससे बैक्टीरिया उत्पन्न होती है और लोग बीमार पड़ते हैं यहां के ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत सचिव सफाई कर्मचारी की बड़ी लापरवाही के कारण बेहतर सड़क नालियों का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके जहां ग्राम पंचायतों में विकास का कार्य करती है लेकिन लापरवाह अधिकारियों के चलते विकास कार्य नहीं हो पाता है।

हनुमानगंज थानाध्यक्ष की दबंगई, निर्दोष युवक को बेरहमी से पीटा, फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  एसपी के पास पंहुचा मामला तो फूल गये थानेदार के हाथ-पांव, मामला मैनेज करने का प्रयास शुरू पड़रौना,कुशीनगर : एक तरफ जहां पुलिस के आलाकमान अपने नुमाइंदों को जनता के साथ सौम्यता और शालीनता से पेश आने की हिदायत दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाने के थानाध्यक्ष अजय पटेल का खौफनाक और अमानवीय चेहरा सामने आया है, हुआ यह है कि खाकी की रौब में थानाध्यक्ष अपने मातहत के साथ बेलवनिया चौराहा स्थित एक बाइक मिस्त्री के दुकान पर पहुंचे और दुकान की तलाशी लेने के बाद कुछ नही मिला तो निर्दोष मिस्त्री को बेरहमी से मारने-पीटने लगे इस दौरान अपने साहब को पूरे रौ में देखकर सिपाही भी डंडा भांजने से नहीं चूके, पुलिस का यह खौफनाक चेहरा देख आसपास के दुकानदार भी दहशत में आ गए। पीड़ित ने थानाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर  न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित बाइक मिस्त्री अलीशेर ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को प्रार्थना पत्र देकर आप बीती सुनाई है। पीड़ित ने शिकायत पत्र मे कहा है कि रोज की भांति वह सोमवार की रात तकरीबन ...

आज- कल सुर्खियों में है,रामकोला सीचसी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  सीएचसी पोषित प्राइवेट लड़को पर पुलिसिया करवाई भड़के जिलापंचायत सदस्य  सीएम ओ ने विभागीय तहरीर वापस लेने का दिया, निर्देश कुशीनगर ज़िले का रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विगत एक माह से सुर्खियों में है। अस्पताल परिसर में हुए विवाद के बाद एम वाई सी के द्वारा स्थानीय थाना में आधा दर्जन नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है।जिसमे रामकोला पुलिस चौबीस घंटे में तीन को गिरफ्तार कर ले गई।मामला तब भड़का जब एम वाई सी ने एक को थाने जाकर छुड़ा दिया मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव रामकोला सी एच सी पर पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए सीएचसी पर व्याप्त भ्रष्टाचार के तत्काल जांच की मांग पर अड़ गए आखिरकार मौके पर पहुंचे जांच के दौरान दंग रह गए सीएमओ विगत एक माह से नौकरी के नाम पर लाखों की वसूली के मामले में हुए विवाद के बाद रामकोला सरकारी अस्पताल चर्चा में बना हुआ है। बवाल के दौरान अस्पताल के प्रभारी डा विश्वकर्मा ने अस्पताल में अपने संरक्षण में रखे उन प्राइवेट कर्मियों के छः नामजद व कुछ अज्ञात के नाम से अवैध प्रैक्टिस और ज...

कुशीनगर में आई फ्लू के मरीज बढ़ने से कसया शहर में बढ़ी चश्मे की बिक्री

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  बचाव के लिए हर उम्र के लोग लगा रहे चश्मा कुशीनगर: जिले में आई फ्लू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। जनपद के सीएचसी हो या जिला अस्पताल यहां पहुंचने वाले अधिकतर मरीज आंखों की बीमारी से ग्रसित हैं। आई फ्लू बढ़ने से एक ओर जहां आई ड्रॉप की खपत बढ़ी है। दूसरी ओर चश्मा की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। हर उम्र के लोग आंखों के बचाव के लिए तरजीह दे रहे हैं, जिससे चश्मा बेचने वालों का कारोबार भी बढ़ गया है। शहर के गोला बाजार स्थित दुकानदार विजय कुमार गुप्ता बताते हैं कि चश्मा की बिक्री अचानक से बढ़ गई है। इसकी वजह माल कम मिलने से कीमतों में भी इजाफा होना है। हालांकि गांव देहात में ज्यादा महंगे चश्मे नहीं बिक पाते हैं, लेकिन 60 रुपये से लेकर 300 रुपये तक के चश्मे उनके पास उपलब्ध हैं। दुकानदार विजय कुमार गुप्ता का कहना है आई फ्लू की वजह से चश्मा की बिक्री बढ़ी है। हालांकि गांवों में  गोला बाजार मे महंगे चश्मों की अपेक्षा सस्ते चश्मे खूब बिक रहे हैं। इस अवसर पर विजय कुमार गुप्ता सभासद साबिर ...

नि शुल्क आई जांच कैंप सुरेश जायसवाल ग्राम प्राघन के द्वारा लगवाई गई

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  निशुल्क नेत्र रोग उपचार पाकर डॉक्टर और ग्राम प्रधान पर जताया आभार कुशीनगर: जिले के अन्तर्गत विकास खण्ड विशुनपुरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली में आई फ्लू के बढ़ते हुए प्रकोप से ग्राम सभा में बचने हेतु ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से निशुल्क कैंप लगाकर जांच करवा कर दवा वितरण किया गया इस क्रम में लोगों ने ग्राम प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किया ऐसा सराहनीय कार्य सभी लोगों को करना चाहिए किसी से अपनी ग्राम पंचायत के लोगों को राहत मिल सके डॉक्टर वसीम अंसारी मयंक पांडेय ने कहा कि जो उपाय बताया गया है इस पर ध्यान दें इससे सभी लोगों को बताएं और जागरूक करें आई फ्लू के लक्षण आंखों का लाल होना आंखों में सफेद रंग का कीचड़ आना आंखों में पानी बहना आंखों में दर्द होना आंखों में खुजली आना तथा आई फ्लू से बचाव पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहन कर रहे हैं टीवी या मोबाइल देखने से बच्चे हैं आंखों के बार-बार छूने से बच्चे आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ जरूरत साफ करें हैं। इस बीमारी में सावधानी ही बहुत जरूरी है। हम इस बीमारी से डरे नहीं बल्कि की उपाय करें उपाय पर ...

तेंदुवा के आगमन से ग्रामीणों में दहशत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया और बरगहां के सरेह में शनिवार को तेंदुए की आहट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। अपने खेतों के तरफ जा रहे तीन लोगो ने दो तेंदआ को चहलकदमी करते हुवे देखा क्षेत्र में तेंदुआ की आगमन की खबर सारेआम होते ही हर तरफ दहशत का माहौल कायम हो गया है। डरे सहमे लोगों ने खेतो के तरफ जाना और काम करना बंद कर दिया है। वर्तमान समय की स्थिति यह है कि नौरंगिया बरगहां पिच मार्ग से हर कोई आने जाने भी डर रहा हैं। ग्रामीणों के द्वारा दिये गए सूचना पर स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी, डायल 112 और वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। शनिवार को स्थानीय थानाक्षेत्र के नौरंगिया और बरगहां के सरेह में दोपहर के दो बजे के करीब दो तेंदुआ दिखने की खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई। मौके पर मौजूद अमित शर्मा, अभिनेत कुशवाहा और लाल जी कुशवाहा ने बताया कि गन्ने के खेत से निकलकर दो तेंदुवा एक ही साथ कच्ची रास्ते से होते हुवे पूरब की तरफ जा रहे थे और इस रास्ते के अलावा अगल बगल के खेतों में भी उनके पदचिन्ह मिले है। वन रेंजर श...

थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वाँछित 15000/- रुपये का इनामी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.08.2023 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 64/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित 15000/- रु0 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  उल्लेखनीय है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 15,000/- रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया था। आपराधिक इतिहास 01-मु0अ0सं0 64/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर। 02-मु0अ0सं0 431/2022 धारा 379/411 भादवि थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर।  03-मु0अ0सं0443/2022 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर। गिरफ्तार अभियुक्त असमुद्दीन उर्फ टीमल पुत्र जाहिर निवासी पिपरा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर।  गिरफ्तार करने वाली टीम 01-प्रभारी निरीक्षक श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनग...

अभिभावक व शिक्षकों का मनिकौरा में हुआ बैठक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा के मनिकौरा टोला के उच्च माध्यमिक विद्यालय मनिकौरा पर शनिवार को अभिवावको के साथ शिक्षको ने बैठक किया बैठक में कई विंदुओं पर चर्चा की गई सभी अभिवावको से बच्चो को नियमित स्कूल भेजने की अपील की गई बैठक को संबोधित करते  हुए प्रधानाचार्य अमिरुल्लाह सिद्धिकी  ने कहा की बच्चो को नियमित स्कूल भेजा जाए इसमें शिक्षको के अलावे अभिवावको की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा की स्कूल से घर जाने के बाद कम से कम सभी अभिवावक बच्चो के साथ एक घंटा का समय दे, जिससे वे समय पढ़ाई करेंगे और अच्छी आदतें सीखेंगे उन्होंने कहा की बच्चो के शिक्षा से संबधित कोई भी शिकायत होने पर तत्काल स्कूल में उसकी सूचना दी जाए आऐ दिन परषदिय विद्यालयों में नया नया ब्वयस्था किया जा रहा है कि बच्चों को शिक्षा में सुबिधा मिल सकें इस दौरान सहायक शिक्षिक भानु प्रताप, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र यादव,दया नन्द गुप्ता,गुन्जा जयसवाल, अमरेन्द्र पासवान,संगिता देवी, ऋषि गुप्ता, अभिभावक  ग्राम प्रधान नन्दलाल साहनी,विजय प्रताप, काशी नाथ गुप्ता,जंगबहाद...

स्वास्थ्य जांचकर पांच बच्चों को इलाज के लिए आरबीएसके टीम ने किया रेफर

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के कसया मे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्साधिकारी ड़ा0 सुरेश पटारिया के निर्देशन में आरबीएसके  के टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया में बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया विभिन्न रोगों से ग्रसित 5 बच्चों को इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया सोमवार को सीएचसी प्रभारी डा0 मार्कण्डेय चतुर्वेदी की देख रेख में आरबीएसके  ए टीम प्रभारी डा0 संजय सिंह, डा0 आशुतोष तिवारी ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। जिनमें से शिव पुरवा चक्करपटटी निवासी मुकेश मद्धेशिया व सुनैना की बच्ची अनन्या उम्र डेढ़ वर्ष काफी कमजोर पायी गयी। इसी क्रम में नगर के मथौली निवासी संगीता व राम निवास चौहान के दो बच्चे शिवम उम्र 10 वर्ष व सिन्की उम्र 9 वर्ष जिन्हें आँख से दिखाई नहीं देता है को पूर्ण रूप से जांच के लिए भेजा गया। प्राथमिक विद्यालय बजरंग पुर, सपहा की कक्षा 5 की छात्रा  निशु के मुख उम्र 10 वर्ष की मुंह से आवाज साफ नहीं आती है को ईएनटी डिपार्टमेंट में जांच के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। डा0 सिंह ने बताया कि  स...

तेज रफ्तार बाइक ने दो नाबालिग बच्चियों को मारी टक्कर ,मौके पर एक की मौत

Image
कुशीनगर से अरूण शर्मा की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के तहसील थाना खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत एकडन्गी व चतुर छपरा के बीच मार्ग में आज दिनांक 03/08/2023 को शाम के लगभग‌ 8 बजे एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल यू०पी० 57 एल 5422 ने दो नाबालिग बच्चियों को टक्कर मार दी।जिसमें अंजूमारा पुत्री कलाम उम्र 10 वर्ष  ग्राम निवासी चतुर छपरा की मौके पर ही मौत हो गया तथा दूसरी बच्ची अमीना पुत्री कलाम उम्र 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई मौके पर पहुंचे थाना खड्डा ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र तुर्कहा उपचार के लिए भिजवाया दिया तथा मृतिका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

मझौलिया पुलिस ने विशेष छापामारी में एक दर्जन से अधिक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट  बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 31/7/2023 को मझौलिया पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान में थाना क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों से एक पास्को एक्ट अभियुक्त सहित 10 लीटर चुलाई शराब पियक्कड़ तथा न्यायालय के वारंटी सहित कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जानकारी सह इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने दी बलरामपुर से राजू नट,लालु नट, राजा नट खुटिया से संतोष कुमार यादव न्यायालय के वारंटी महेश महतो रामा महतो मझौलिया नारायण प्रसाद तथा होरिल महतो अरनहवा से शमशुल होदा बढैया टोला से विजय चौधरी चनपटिया से आलमगीर कुरेशी सरिस्वा से योगेंद्र पासी आदि शामिल है छापेमारी दल में विपिन कुमार देव शरण महतो अनुज कुमार संजय कुमार बसंत कुमार मोहम्मद औरंगजेब पप्पू दुबे लाल साहब प्रसाद आदि पुलिस अधिकारी सहित पुरुष और महिला आरक्षी बल शामिल था इस छापेमारी से शराब कारोबारी तथा पियक्कड़ो में काफी अफरातफरी का माहौल हो गया है।

मझौलिया पुलिस ने विशेष छापामारी में एक दर्जन से अधिक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट  बिहार: बेटिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 31/7/2023 को मझौलिया पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान में थाना क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों से एक पास्को एक्ट अभियुक्त सहित 10 लीटर चुलाई शराब पियक्कड़ तथा न्यायालय के वारंटी सहित कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जानकारी सह इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने दी बलरामपुर से राजू नट,लालु नट, राजा नट खुटिया से संतोष कुमार यादव न्यायालय के वारंटी महेश महतो रामा महतो मझौलिया नारायण प्रसाद तथा होरिल महतो अरनहवा से शमशुल होदा बढैया टोला से विजय चौधरी चनपटिया से आलमगीर कुरेशी सरिस्वा से योगेंद्र पासी आदि शामिल है छापेमारी दल में विपिन कुमार देव शरण महतो अनुज कुमार संजय कुमार बसंत कुमार मोहम्मद औरंगजेब पप्पू दुबे लाल साहब प्रसाद आदि पुलिस अधिकारी सहित पुरुष और महिला आरक्षी बल शामिल था इस छापेमारी से शराब कारोबारी तथा पियक्कड़ो में काफी अफरातफरी का माहौल हो गया है।

एक बाइक ने दूसरे भाई को पीछे से मारा जबरजस्त ठोकर

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट            जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के  कोट स्थान के सामने एक बाइक ने दूसरे बाइक को पीछे से मारा ठोकर पीछे से मारने वाला बाइक UP57AW0805का चालक सजीवन यादव पुत्र कमलेश यादव साकिन कोटवा बाजार का रहने वाला दूसरा बाइक UP56H5382जो महराजगंज जिले के घुघली बाजार के बिरैची ग्राम सभा के नौका टोला निवासी मुजाहिद पुत्र अमीर के परिवार व बच्चों को चोटे आई हुई है 108 नंबर एंबुलेंस के माध्यम से व मड़ार बिंदवालिया के चौकी के दीवान अब्दुल अलीम खान के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया को भिजवाए इनकी अहम भूमिका व सहयोग रही।

अमृत सरोवरों के विकास के लिए कृत संकल्प नारायणी सामाजिक कुम्भ

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट मां नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति की बैठक बगही धाम के महंत विशंभर दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सामाजिक कुंभ आयोजन समिति के द्वारा आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर पर निर्णय हुआ मां नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में जल संचय, कृषि व पर्यावरण की दृष्टि से बनाए गए अमृत सरोवर मे माॅ नारायणी का जल अर्पित कर स्थानीय लोगों को जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही स्वच्छता, दीपोत्सव तथा आरती जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के आह्वान के साथ प्रकृति व संस्कृति के संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों से निवेदन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को 2 चरणों में संपन्न किया जाएगा प्रथम चरण में 7 से 11 अगस्त तक 10 विकास खंडों के 50 अमृत सरोवरों में जल अर्पित किया जाएगा दूसरा चरण अक्टूबर माह में होगा बैठक को संबोधित करते हुए  पथलेश्वरनाथ के महंत डॉ सत्येंद्र गिरी ने कहा कि अमृत सरोवरों के विकास का उद्देश्य, जल संरक्षण एवं जल संचयन के साथ-साथ इन्हें सांस्कृतिक स्थल के रूप में विकसित करना है। अमृ...