Posts

Showing posts from April, 2021

शादी समारोह में भाग लेने आए बालकों का गंडक नदी में नहाने गये तीन युवकों की हुई मौत

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण बगहा जिला के बगहा एक प्रखंड के चखनी रजवटिया पंचायत के चखनी गांव में दिनांक 30 अप्रैल 2021 शुक्रवार को गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन युवकों को डूबकर मौत हो गयी है। ग्रामीण गोताखोर की मदद से तीनों युवकों का शव निकाला गया ग्रामीणों के अनुसार चखनी रजवटीया पंचायत निवासी शंकर प्रसाद के भगीनी की शादी दो दिन पूर्व हुई थी शादी में सम्मिलित होने आए युवक आज शुक्रवार को गंड़क नदी में नहाने गये, जहाँ गंडक नदी के तेज धारा में तीनों युवक डूब गए। स्थानीय लोगों के देखने और चिल्लाने पर ग्रामीण गोताखोरों ने तीनों युवकों को नदी से निकला औरआनन-फानन में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच उपरांत तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।मृत युवकों में शंकर प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार और उनके बहनोई बनकटवा निवासी मनोज साह का पुत्र गोलू 14 साल और रोहित 15 साल का नाम शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार शंकर प्रसाद के भगिनी की शादी बनकटवा में होने वाली थी, लेकिन बहनोई के घर एक सदस्य की मृत्यु हो जाने के पश्चात शादी समारोह...

मतगणना स्थल हेतु जारी की गयी गाइडलाइन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित को दिए अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश कुशीनगर: दिनांक 30.04.2021 को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने राज्य निर्वाचन आयोग, उ0 प्र0 द्वारा निर्गत पत्र के क्रम में बताया की त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत ग्राम प्रधान ग्राम, पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य  जिला पंचायत हेतु मतगणना दिनाक 02 मई, 2021 को नियत है,  तथा कोविड-19 की द्वितीय लहर के दृष्टिगत मतगणना केन्द्र पर निम्नलिखित व्यवस्था की गई हैं। 1- प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं द्वारा मतगणना प्रारम्भ होने के 48 घण्टा पूर्व आर0 टी0 पी0 सी0 आर0 अथवा रैपिड एन्टीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोविड-19 वेक्सिनेशन कोर्स पूर्ण किए जाने की रिपोर्ट दिए जाने के उपरान्त मतगणना केंद्र  में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी अथवा मतगणना के दिन पल्स ऑक्सीमीटर से टेस्ट/ थर्मामीटर से करने उपरान्त स्वस्थ पाए जाने पर मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 2- प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर मतगणना के दिन मेडिकल हेल्थ डेस्क होगी ज...

राजश्री हॉस्पिटल घुघली में आपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा का हुआ मौत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट    जनपद महराजगंज के ब्लॉक घुघली के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर नेबुइया के निवासी सुभाष प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मंगल प्रसाद अपनी लड़की सोनी पत्नी लक्ष्मन ग्राम सभा विशो खोर थाना कोठी भार  जनपद महाराजगंज में शादी हुई थी सोनी अपने पिताजी के पास रहती थी उसका डिलेवरी था कल 29-4 -2021को वह अपने पिता जी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया घुघली महाराजगंज में दवा कराने के आई थी डॉक्टरों द्वारा जांच पड़ताल करके वह सदर मुख्यालय महाराजगंज के लिए रेफर कर दिया पहले से बैठे हुए राजश्री हॉस्पिटल के एक कर्मचारी द्वारा उस मरीज को रोक लिया  और कहां चलिए मेरे हॉस्पिटल पर आपका नॉर्मल डिलेवरी करा देंग वहां से वह लड़का अपने निजी साधन से राजश्री हॉस्पिटल नौरंगिया रोड ले आया और 5:00 बजे ऑपरेशन किया डॉक्टर की घोर लापरवाही से जच्चा बच्चा दोनों की मृत हो गई परंतु वहां के डॉक्टरों ने बच्चे की माता को जिंदा बताकर अपनी निजी गाड़ी से गोरखपुर राणा हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने कहा कि इसकी मृत्यु हो गई है। फिर वहां से हम लोग वापस राजश्री हॉस्पिटल घुघली...

बरफा देवी पत्नी बृजराज यादव ने लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपटटी से लड़ रही है ग्राम प्रधानी का चुनाव

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपटटी से लड़ रही है ग्राम प्रधानी का चुनाव इनके पति से जब मीडिया बात चीत  की तो इन्हो ने कहा अगर जनता हमको अपना आशीर्वाद देकर जीता ती है तो जीतने के बाद हम ग्राम सभा का अधिक से अधिक विकास कर के आदर्श ग्राम सभा घोषित कराऊंगा और जनता जनार्दन से मुलाकात कर उनका हाल चाल लेता रहूंगा ,और जो गरीब तपके के लोगों को जिनका आवास नहीं है। उनका आवास दिलाने,बृधां, विधवा ,पेशन दिलाने का काम करूंगा।

धनहां के पीडीएस दुकानदार लापाता ,दुकानदार की पत्नी ने नदी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध अपहरण मामले में कराई एफआईआर दर्ज

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 25 अप्रैल 2021 को बगहा पुलिस जिला के धनहां थाना क्षेत्र से एक  खबर आ रही है। जिसको लेकर इलाके में हड़कंप मची हुई है। दरअसल घघवा रूपहि गांव के पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति कार्य से बगहा निकले थे दोपहर 1: 00 बजे वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी प्रिती गुप्ता से दूरभाष पर अंतिम बार बात चीत हुई।देर रात तक जब वीरेंद्र गुप्ता घर नहीं लौटे तो घर वालों को  चिंता, बढ़ी कारण उनका दोनों मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ था इसी दौरान किसी के द्वारा उनका बाइक धनहां-रतवल मुख्य मार्ग में गौतम बुद्ध सेतु पुल के उत्तरी दिसा के पास लवारिस हालत में होने की खबर मिली वहां काफी खोजबीन के बाद भी जब वीरेंद्र गुप्ता का कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी पत्नी प्रिति गुप्ता ने नदी थाना में रघुनाथ यादव, पिता जंगी यादव,राजू यादव, पिता छेदी यादव, ग्राम सेमरहवा थाना धनहां,बुलेटन यादव, पिता रविन्द्र यादव ,विद्यासागर उर्फ, टाइगर यादव, पिता रविन्द्र यादव तथा बिलराम कुशवाहा, पिता हरहंगी कुशवाहा के विरुद्ध अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।नदी था...

डिप्टी सीएम रेनू देवी ने आमवा मजार मे करोना टीकाकरण का लिया जायजा

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमवा मजार के पंचायत में डिप्टी सीएम रेनू देवी ने यहां हो रहे फारवा के वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 10 मैं वैक्सीनेशन का जायजा लिया इस मौके पर मझौलिया पी एच सी प्रभारी डॉक्टर सलाम विधानसभा के प्रभारी संदीप कुमार श्रीवास्तव हेल्थ मैनेजर विशाल कुमार एव अनय लोग  भारी संख्या में उपस्थित रहे।

मझौलिया के केसरी केयर सेंटर में गर्भवती व नवजात की मौत पर हंगामा

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरीपकडी रोड में स्थित केसरी केयर सेंटर में गर्भवती व नवजात के मौत पर हंगामा हो गया आक्रोशित ओ निजी क्लीनिक पर तोड़फोड़ किया लगभग 2 घंटे तक परिजनों ने हंगामा किया तथा नर्सिंग होम तोड़फोड़ की केबिन के कांच के टुकड़े-टुकड़े कर दिए स्थिति इतनी भयानक हो गई थी कि निजी संचालकों को एक कमरे में बंद होना पड़ा किल्ले के संचालकों की खबर पर मझौलिया पुलिस पहुंची पुलिस अवध  निरीक्षक सुरेश राव तथा महिला पुलिस और आरसी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित ओ को बड़ी मुश्किल से शांत कराया गर्भवती के परिजनों ने संचालकों पे दो हत्या का आरोप लगाया गर्भवती की पहचान गोविंद गंज थाना के लोकनाथ पुर निवासी रमेश शर्मा की पत्नी सुमन देवी 32 वर्ष के रूप में हुई उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई मृतक का रिश्तेदारी हरीपकडी सतभिडवा में है।

समाजसेवी लालधर यादव वार्ड नंबर 11 ने0 नौरंगिया पश्चिमी से लड़ रहे हैं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट   जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया टोला दूबे बरवा के रहने वाले समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य लालधर यादव लालू ने विगत सत्रों से समाज के लोगों को बाहर से मजदूरों को बुलाना उनका देखभाल करना करोना कॉल में मास्क बांटना सैनिटाइजर बांटना साबुन बाटना इनका यह काम बहुत सराहनीय रहा इनका कहना है। कि हम अपने गांव के लोगों को बाहर से बुलाया लेकिन साथ में रायपुर खास ,बंजरिया ,खोपा ,आदि गांवों के लोगों ने हमसे संपर्क किया तो उन लोगो को भी हम बाहर से बुलाने का काम किया अगर हम जीत जाते है। तो विकास का काम कर के दिखाएंगे।

भीषड़ गन्दगी और दुर्व्यवस्थाओं के बीच मतदान करने को मजबूर होंगे मतदाता

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट लक्ष्मीपुर के बूथ पर शौचालय, बिजली, पानी की व्यवस्था नदारद देखने को मिल रही है। कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के अन्तर्गत ग्रामसभा लक्ष्मीपुर के बूथ पर सभी मूलभूत बुनियादी सुविधाये नदारद है। मजे की बात यह है कि निर्वाचन आयोग के चाक चौबंद व्यवस्था के दावों को अंगूठा दिखता यह बूथ असुविधाओं का मॉडल बूथ कहा जाये तो ये भी अनुचित नही होगा। उक्त गांव के मध्य में स्थित प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवन पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चौथा और अंतिम मतदान जो कि 29अप्रैल दिन गुरुवार को होगा, वहा पर 2311 मतदाता ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के भाग्य का फैसला करेंगे निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों के द्वारा उच्चाधिकारियों को बिना स्थलीय निरीक्षण किये ही आधी अधूरी रिपोर्ट प्रेषित करके अपने कर्तव्यों से निवृत हो गये है। जबकि विद्यालय में दो बूथ और पंचायत भवन में एक बूथ बनाया जाता है। पर वहा पर साफ सफाई, शौचालय, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं नदारद है। साथ ही पिच सड़क का मरम्मत कार्य न होने के कारण अनेको जगह पर गिट्टीया उखड़ी...

मझौलिया में कोरोना के 26 मिले पॉजिटिव

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण मझौलिया पीएससी में शुक्रवार को सैंपल जांच करने के क्रम में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गई यह जानकारी मझौलिया पीएससी के प्रभारी डॉक्टर सलाम ने दी उन्होंने बताया कि लोग सावधानी  नहीं बरत रहे है जिसके कारण दिन-ब-दिन करो ना बढ़ता जा रहा है पॉजिटिव केस ज्यादा बढ़ने के कारण टीकाकरण में वृद्धि की गई है।

धनहां के पीडीएस दुकानदार लापाता, नदी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध पत्नी ने अपहरण करने की दर्ज कराई एफआईआर

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के धनहां थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। जिसको लेकर इलाके में हड़कंप मची हुई है।दरअसल घघवा रूपहि गांव के पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति कार्य से बगहा निकले थे।दोपहर एक बजे वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी प्रिती गुप्ता से दूरभाष पर अंतिम बार बात चीत हुई देर रात तक जब वीरेंद्र गुप्ता घर नहीं लौटे तो घर वालों की बेचैनी बढ़ी।कारण उनका दोनों मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ था इसी दौरान किसी के द्वारा उनका बाइक धनहां-रतवल मुख्य मार्ग में गौतम बुद्ध सेतु पुल के उत्तरी छोर के पास लवारिस हालत में होने की खबर मिली।वहां काफी खोजबीन के बाद भी जब वीरेंद्र गुप्ता का कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी पत्नी प्रिति गुप्ता ने नदी थाना में रघुनाथ यादव पिता जंगी यादव,राजू यादव पिता छेदी यादव ग्राम सेमरहवा थाना धनहां,बुलेटन यादव पिता रविन्द्र यादव ,विद्यासागर उर्फ टाइगर यादव पिता रविन्द्र यादव तथा बिलराम कुशवाहा पिता हरहंगी कुशवाहा के विरुद्ध अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।नदी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया ...

बिहार में सिर्फ इंटरव्यू लेकर डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ की होगी भर्ती-सीएम नीतीश

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को जल्द दूर कर लिया जाएगा उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है. डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में सीएम नीतीश ने डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का निर्देश दिया है. उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वाक-इन-इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम से हर जिले में आवश्यकातानुसार चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति भी की जाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग सह आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी एवं राज्य स्वासथ्य समिति के कार्यपाल...

पटना में बड़ा हादसा:पीपापुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 शव बरामद,10 अभी भी लापता

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट पटना. राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक बड़ी दुर्घटना हुई है. यहां पैसेंजर से भरी हुई एक जीप पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी जिसमें 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. अब तक 8 शव निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस जीप में लगभग 15 से 20 लोग सवार थे.बताया जाता है कि जिस जगह पर यह घटना घटी है वहां पर चढ़ाव है और पीपा पुल जर्जर है। इसकी वजह से यह घटना हुई है. घटना में अभी भी लगभग 10 से 12 लोग लापता हैं जिसकी तलाश स्थानीय लोग कर रहे हैं. प्रशासन भी मौके पर पहुंचा हुआ है.घटना बड़ी इसलिए भी है कि यहां पीपा पुल निर्माता की बड़ी लापरवाही सामने आ रीह है. पुल जिस तरह से बनाया गयी है उससे यह लगता है कि यह घटना पीपा पुल का निर्माण गलत तरीके से होने की वजह से हुई है. दरअसल पीपा पुल जहां पर चढ़ा होता है वहां दलदलऔर फिसलन इतनी है कि हर बार यहां पर गाड़ियां फिसल जाती हैं. यही वजह है कि यहां पर हमेशा दुर्घटनाएं होती है. शुक्रवार को भी रेलिंग तोड़ते हुए पैसेंजर से भरी हुआ जीप गंगा नदी में जा गिरी. लगभग 12 लोगों की तलाश जारी है और लोग हंगामा क...

तीन वार ग्राम प्रधान रह चुकी श्रीमती भगवानी देवी माता गुड्डू साहनी ने इस बार वार्ड नंबर 11 से लड़ रही हैं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट       जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा खानू छपरा के निवासीनी भगवानी देवी प्रतीनिधि गुड्डू साहनी के माता ने खानू छपरा से तीन पंचवर्षीय ग्राम प्रधान रह चुकी हैं उन्होंने अपने ग्राम सभा में बहुत से विकास कार्यों का काम कराया है जो सराहनीय रहा है इस समय भगवानी देवी वार्ड नंबर 11 नेबुआ नौरंगिया पश्चिमी से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही हैं गुड्डू साहनी का कहना है जो हमने ग्राम सभा का विकास कराया है वह बहुत सराहनीय रहा है अगर जनता हमको इस बार जिला पंचायत का चुनाव जीता देती है तो हम अपने वार्ड नंबर 11नेबुआ नौरंगिया पश्चिमी में विकास का गंगा बहा कर दिखाएंगे क्योंकि जब हम ग्राम प्रधान रही तो विकास के कार्यों में पंचायत भवन का निर्माण करवा, दो आंगनबाड़ी केंद्र वनवाया,जिनका  आवास नहीं था उनका आवास बनवाया, शौचालय बनवाया ऐसे में हमने बहुत सारे जनता का विकास किया हूं इस वक्त बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ रही है।

अज्ञात वाहन के चपेट मे वाईक सवार दो व्यक्ति की हुई मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 23 अप्रैल 2021 को बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्ग धर्मकता चौक के समीप बगहा बेतिया एन एच 727 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वाईक पर सवार दो लोगो की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने बताया की बथवरिया थाना क्षेत्र के बीबी बनकटवा गांव में दोनो बारात आये थे। जो अपने घर जा रहे थे कि रास्ते मे ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है। दोनो मृत व्यक्ति की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के अभिमन्यु यादव के 17 वर्षिय पुत्र अर्जुन कुमार और बीरेंद्र कुशवाहा के पुत्र दिवाकर कुमार है।थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने बताया कि घटना करीब 1: 00 बजे रात की है। गस्ती दल ने घटना स्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

गरीबों का मसीहा समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य के प्रत्यासी मनोज कुमार शर्मा ने वार्ड नंबर 11नेबुआ नौरंगिया पश्चिमी में मचाया धमाल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट             जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा मठिया आलम के निवासी मनोज कुमार शर्मा जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 11 नेबुआ नौरंगिया पश्चिमी से ईमानदार एवं समाजसेवी प्रत्याशी एवं शिक्षित ने वार्ड नंबर 11 में साबुन मार्क्स बांटते हुए और लॉक डाउन का पालन करते हुए जनता से संपर्क बनाते हुए वोट मांग रहे थे तथा अपने समाजसेवी की उपलब्धियां गिनाते हुए आज  ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के मलाही पट्टी मे संपर्क करते हुए जनता जनार्दन से मुलाकात की है। इसी बीच जनता को आश्वासन दिया कि हम अगर पद पे आ जाते हैं। तो बेहतर से बेहतर काम करके दिखलाएंगे क्योंकि मैं पद पर नहीं हूं तब भी हम एक समाजसेवी के हैसियत से समाज में अच्छा काम करके दिखा रहा हूं अपने निर्वाचन क्षेत्र में आज तक 108 गांव का भ्रमण कर चुके हैं 2 से 3 दिन में और समाज में अच्छा संबंध रहा है आज दिनांक 23-4- 2021 दिन शुक्रवार को  हम लोगों से अपना परिचय बताते हुए नियम कानून का धजिया ना उड़ाते हुए  एक वाहन से प्रचार-प्रसार कर रहे थे।

समाजसेवी बांके साहनी ग्राम प्रधान प्रत्यासी मड़ारबिन्दवलिया में जन सम्पर्क करते हुए दिख

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिंदवालिया में जनता का सेवक बांके साहनी जन संपर्क करते हुए दिखाई दिए तथा गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले बांके साहनी आपातकालीन में जनता के सेवा करने के लिए 24 घंटा तैयार रहते हैं आज वह ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के प्रधान पद के प्रत्याशी हैं।

कोरोना वैक्सीन के नाम पर लगा दिया कुत्तों का टीका, जानें फिर क्या हुआ

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट दुनिया कोरोना से हर दिन जूझ रही है। लाखों लोगों की जान जा रही है। ऐसे में सभी देशों की सरकार की कोशिश यही है कि आम आदमी तक वैक्सीन पहुंचाई जाए। लेकिन कैसा हो अगर हम कहें कि कुछ लोगों को कोरोना वैक्सीन के नाम पर कुत्तों का वैक्सीन लगा दिया गया? दरअसल ये मामला चिली का है। यहां एक डॉक्टर ने ऐसा ही कुछ कर दिया है। उत्तरी चिली में स्वास्थ्य अधिकारियों ने दो पशु चिकित्सकों पर जुर्माना लगाया है। उनपर आरोप है। कि वे कोविड -19 से बचाव के नाम पर लोगों को कैनाइन के टीके दे रहे थे एंटोफगास्टा प्रांत के उप स्वास्थ्य सचिव रोक्साना डिआज़ ने कहा कि उनकी एजेंसी के कार्यकर्ता एक जानकारी मिलने पर कलमा शहर में मारिया फर्नांडा मुनोज की पशु चिकित्सा क्लीनिक पर गए थे। वहाँ लोगों ने मास्क नहीं पहने हुए थे और उन्होंने बताया कि उन्हें टीका लगाया गया है तो मास्क की जरूरत नहीं। दरअसल वे जिस टीके की बात कर रहे थे वह कुत्तों की वैक्सीन थी इससे पहले मुनोज ने एक सरकारी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कुत्तों में कोरोना वायरस की वैक्सीन खुद ली है और अपने स्टाफ क...

एक ही ग्राम सभा के पांच सदस्यों का तकनीकी कारणों से पर्चा हुआ था खारिज

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी के 5 सदस्यों का तकनीकी कारणों से पर्चा खारिज हुआ था जो आज दिनांक 22-4- 2021 को वह पर्चा फिर से बहाल हुआ उसको शाम 4:00 बजे उनका चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया उस पर्चे में सामान्य वर्ग का सीट था जो पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र लगा हुआ था जिसके कारण पर्चा खारिज किया गया था जब आवेदकों द्वारा शिकायत किया गया तो ए आरो के समझ में नहीं आया ए आरो को जब आरो के पास बुलाकर समझाया गया की सामान्य सीट पर किसी भी वर्ग के लोग जाति प्रमाण पत्र लगाये है तो इनकी जमानत राशि आधी लगती है तब जाके ए  आरो द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया ए आरो का कहना था की आप लोग 250रूपये की चालान जमा किए हैं इसलिए आप लोगों का पर्चा खारिज किया गया था।इस पर्चे में निम्न नाम जैसे वार्ड नंबर 1-प्रदीप यादव,व रामाशंकर वार्ड नंबर 4-ओम प्रकाश राजभर वार्ड नंबर 8-रामप्रीत राजभर वार्ड नंबर 11-शहीद अली सामिल थे।

बथुवरिया थाना के चौकीदार को जाति सम्बंध गाली देने के आरोप में कराया प्राथमिकी दर्ज

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 22 अप्रैल 2021 को बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया थाना क्षेत्र के बीबी बनकटवा गाव के चौकीदार रामवृक्ष पासवान ने जाति सम्बंध गाली देने व जान से मार देने की घमकी देने के आरोप में बीबी बनकटवा गांव के आनंद राय उर्फ राधेश्याम राय के विरुद्ध बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी मे पीड़ित चौकीदार ने आरोप लगाते हुए कहा है। कि वे दिनांक 13 अप्रैल को बीबी बनकटवा गांव मे भ्रमण कर रहे थे तभी मालुम हुआ की आनंद राय अपने दरवाजे पर शराब बेच रहा है। सुचना बथुवरिया थाना को दिया। सुचना के आलोक में बथुवरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव बीबी बनकटवा गांव पहुंचे तथा छापेमारी भी किये तथा पुन थाना चले गये दिनांक 15 अप्रैल को चौकीदार बीबी बनकटवा गांव मे घुम रहा था तभी आनंद राय बाईक से आकर घेर लिया जाति संबंध गाली देते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की घमकी देने लगा बथुवरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच पड़ताल मे जुट गई है।

हाईकोर्ट का आदेश प्रयागराज कानपुर लखनऊ गोरखपुर वाराणसी में 26 तारीख तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के पांच जिलों में लॉकडाउन लगाने का दिया आदेश

Image
विजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश प्रयागराज दिनांक 19 अप्रैल 2021 को अदालत ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। अदालत ने अपने इस सख्त आदेश में कहा है कि सुबह 11 बजे के बाद दूध सब्जी भी नहीं बेची जा सकेगी उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सूबे के पांच सबसे प्रभावित जिलों में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। अदालत ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। अदालत ने यह लॉकडाउन आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह तक लगाने को कहा है। अदालत ने अपने इस सख्त आदेश में कहा है कि सुबह 11 बजे के बाद दूध सब्जी भी नहीं बेची जा सकेगी। अदालत ने कहा है कि हर हाल में सरकार को कल से इन पांच जिलों में लॉकडाउन लगाना ही होगा यह पहली बार है। जब किसी अदालत ने सरकार को लॉकडाउन का आदेश दिया है।

लम्बी लाइनो के बीच मतदान करने मे दिखा ब्यापक उत्साह

Image
योगेंद्र यादव एवं विनोद कुमार वर्मा की एक साथ की रिपोर्ट  महाराजगंज: जनपद घुघली ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया जिसमे सुबह आठ बजे से ही पर्याप्त भीड़ देखने को मिला जो दोपहर कड़ाके की धूप मे भी मतदाताओं का उत्साह कम नही हुआ और पुरा दिन शाम छ: बजे तक लगातार चलता रहा। पूरे ब्लाक में कही से कोई घटना या दुर्घटना देखने और सुनने को नही मिला। इसी क्रम में घुघली बुजुर्ग के पूरब टोला निवासी अत्यंत वृद्ध और विकलांग पतिराज भारती उम्र 80 वर्ष मे भी खासा उत्साह देखने को मिला। वही प्रथम वार मतदान  करने आई महिलाओ मे उत्साह रहा। ग्राम सभा मंगलपुर पटखौली मे प्रथम बार मतदाता बनी पुष्पा 18 वर्ष, सुमन देवी 20 वर्ष, पूजा सिह 19 वर्ष, कु. निप्पु 19 वर्ष ने मत दान कर ख़ुशी जाहिर की। तथा भुवनी हाफिज उम्र 80 वर्ष जो बीमार भी था, ने भी अपना बहुमूल्य वोट दे कर प्रसंता जाहिर किया मतदान प्रतिशत समय सायं 05:00 बजे 1-सदर    56  प्रतिशत 2-मिठौरा   69 प्रतिशत 3-निचलौल    78 प्रतिशत 4- सिसवा   66 प्रतिशत 5-घुघुली.     57 प्रत...

क्यो हारेगा कोरोना राज्यों ने बेकार कर दी 23% वैक्सीन, जानें सबसे ज्यादा कहां हुई बर्बादी

Image
डॉ गौहर अंसारी की रिपोर्ट कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश और दुनिया में हाहाकार की स्थिति है। इस बीच केवल टीकाकरण से ही राहत है। जहां कई राज्यों से वैक्सीन की कमी कि शिकायतें आ रही हैं। वहीं बड़ी संख्या में इन टीकों की बर्बादी की खबर हिला देने वाली है।  एनडीटीवी में सूचना के आधिकार के हवाले से जानकारी दी है। कि 11 अप्रैल तक देश के कई राज्यों में कुल टीकों का करीब 23% बर्बाद कर दिया गया इसके अनुसार सबसे अधिक वैक्सीन की बर्बादी तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, मणिपुर और तेलंगाना में हुई है। आरटीआई की रिपोर्ट से पता चला है। कि राज्यों द्वारा 11 अप्रैल तक कुल 10.34 करोड़ में से 44.78 लाख टीके बर्बाद कर दिए गए हालांकि केरल, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, दमन और दीव, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में वैक्सीन की किसी प्रकार की कोई बर्बादी नहीं की गई यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है। जब सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अब टीका लगने की घोषणा की है। एक ओर इस तरह टीकों की बर्बादी की खबर आ रही है। वहीं दूसरी ओर दुनिया के सबसे बड़े टीकाकर...

बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री कोरोना पॉजिटिव इलाज के दौरान हुई मौत

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार-तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का आज सुबह 4:30 बजे पारस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वे कोरोना से पीड़ित थे. उन्हें लंग्स में निमोनिया की शिकायत थी. 4 दिन पूर्व ही उन्हें छाती में तेज दर्द की शिकायत पर मुंगेर सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना जाने की सलाह दी थी. डॉक्टरों की सलाह पर पारस अस्पताल में इलाज के लिए वे भर्ती थे. सोमवार के 4:30 बजे वे कोरोना से जंग हार गए. उनका निधन हो गया.मेवालाल चौधरी लगातार दूसरी बार विधायक बने थे. उनका जन्म 4 जनवरी 1953 को हुआ था. वे 68 वर्ष के थे. अचानक उनकी मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. लोगों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के उनके चाहने वाले एवं परिवार के लोग गमजदा हैं. उनके दो पुत्र विदेश में रहते हैं. वे भी गमजदा हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन पर्चा दाखिला किस ब्लॉक में कितने प्रत्याशियों ने की जानें विवरण

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पर्चा दाखिला में जनपद कुशीनगर के सभी विकास खण्डों में कड़क धूप में प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें कहीं पर भी किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई जिससे कि आला अधिकारियों के सख्त निर्देश पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही। वहीं पर विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के प्रांगण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दीन पर्चा दाखिला में प्रत्याशियों का कड़क धूप में नामांकन पर्चा दाखिल करते देखने को मिला जिसमे पहले दिन ग्राम प्रधान पद के 512 व क्षेत्र पंचायत के 476 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 649  प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया जबकि दुसरे दिन  भी ग्राम प्रधान पद के 278 व क्षेत्र पंचायत के 213 व ग्राम पंचायत सदस्य के 711 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया आप को बतादें की जनपद कुशीनगर में 14 विकास खण्ड़ों का नामांकन पर्चा दाखिला इस प्रकार हैं। विकास खण्ड कसया, क्षेत्र पंचायत 173 / ग्राम पंचायत 155/ ग्राम पंचायत सदस्य 340/ खड्डा  क्षेत्र पंचायत 569/ ग्राम पंचायत 640 / ग्राम प...

बिहार सरकार ने कहा प्रवासी बिहारियों से राज्य लौटने को कहा- सरकार देगी रोजगार

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट सीएम नीतीश ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने फिर से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले इलाकों को कंटेन्मेंट जोन बनाने का निर्णय लिया है। ताकि अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके CM नीतीश कुमार ने की प्रवासी बिहारियों से राज्य लौटने की अपील, कहा- सरकार मुहैया कराएगी रोजगार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  पटना: बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की गति पर लगाम लगाने के लिए बिहार सरकार ने रविवार को कई अहम फैसले लिए हैं। इन फैसलों में प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू करने के साथ-साथ कई अन्य फैसले शामिल हैं. मालूम हो कि शनिवार को सर्वदलीय बैठक के बाद रविवार को फिर एक बार सीएम नीतीश ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया प्रवासी बिहारियों से की लौटने की अपील क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश ने पीसी की, जिसमें उन्होंने नाइट कर्फ्यू का एलान किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के बाहर रह रहे बिहारियों से अपील की, कि वे जल्द राज्य वापस लौट जाएं. सरकार उन्हें रोजगार मुहैया ...

जनपद में नामांकन की गई पूरा सभी बूथों पर गाड़िया हुआ रवाना

Image
योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट महाराजगंज: जनपद के सभी ब्लाक में ग्राम पंचायत चुनाव, क्षेत्र पंचायत के चुनाव की तैयारी पूरा हुआ दिनांक 18 अप्रैल 2021 को घुघली ब्लाक महाराज गंज मे सभी पोलिंग बूथों पर गाड़िया पहुची तथा साथ ही साथ रवि वार के दिन पूर्ण लाक डाउन का असर रहा शहर में आवा गमन पुरी तरह बंद रहा, सभी दुकाने बंद रही लोगों ने भी लाक डॉउन का पुरी तरह पालन किया तथा सभी पोलिंग बूथों पर गाड़िया रवाना हो गयी है।

नीतीश सरकार का बड़ा एलान बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाने का बड़ा फैसला

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. नीतीश सरकार ने राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है. सर्वदलीय बैठक और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और इसे काबू में करने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश सरकार ने राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है. राज्य में 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने इसे सख्ती के साथ लागू करने का निर्देश सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस टीम को दिया है। गौरतलब हो कि बीते दिन शनिवार को राज्य में 7870 कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. राजधानी पटना में सर्वाधिक 1898 संक्रमित लोग मिले हैं. बताया जा रहा है कि गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में औरंगाबाद में 215, बेगूसराय में 326...

समाजसेवक नित्यानंद यादव ने अपने माता बरफ़ा देवी जी के नाम से प्रधान पद के लिए नामांकन किया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ़ कुर्मीपट्टी के समाजसेवक.नित्यानंद यादव ने अपने माता बरफ़ा देवी जी का आज ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन किया आपको बताते चले की समाजसेवक  नित्यानंद यादव ने बताया की हम लोग समाज के लोगो के साथ हमेशा खड़ा रहते है और उनके लिए हमारा परिवार हमेशा ही सुख दुख मे शामिल रहता है। उन्होंने बताया की जनता का आश्रीवाद हमेशा मिलता रहा है और आज भी आशिर्वाद मिला है। और जनता की आशिर्वाद पर ही आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे मै उतरा हूँ और अगर जनता का आशिर्वाद मिला तो मै जनता की सेवा के लिए तन-मन-निस्वार्थ भाव से सेवा करूँगा और अगर बीते कभी कोई गलती हुई हो तो मै सभी देवतुल्यजनता से माफ़ी मांगता हूँ..अगर मै ग्राम प्रधान पद पे आऊंगा तो लोगो की सारी मांगे पूरी होंगी और मै अपने ग्राम पंचायत मे अधिक से अधिक विकास  करूँगा और और जिस तरह लोगो की सेवा करता आया हूँ उसी तरह सेवा करता रहूँगा उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी मतदान करें तो सोच समझकर ही मतदान करें कि जो हमारी सेवा निस्वार्थ भाव से करें...

बगहां अनुमंडलीय अस्पताल में एसडीएम ने आइसोलेशन बेड का लिया जायजा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: जनपद पश्चिमी चंपारण दिनांक 16 अप्रैल 2021 बगहा अनुमंडल के बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के पदाधिकारी शेखर आनंद ने गुरुवार की शाम बगहा अस्पताल में आइसोलेशन बेड का औचक निरीक्षण किया कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बगहा बेतिया एनएच 727 मुख्य मार्ग पर मास्क जांच भी एसडीएम ने किया ।तदुपरांत अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में बना आइसोलेशन बेड का विधिवत निरीक्षण किया उनके द्वारा देखा गया कि कितनी संख्या में बेड और ऑक्सीजन गैस की सिलेंडर अस्पताल में उपलब्ध है। एसडीएम शेखर आनंद ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में 50 बेड और ऑक्सीजन का सिलेंडर लगभग 50 है। ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड को और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। कोरोना के संक्रमण से ज्यादा समस्या बढ़ने पर आसानी से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना से लोग डरे नहीं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा सावधानियां रहे सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. के वीएन सिंह,बगहा डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक कुमार चौधरी,लोक शिकायत पदाधिकारी मदन कुमार, डीसीएलआर इमरान खान, मेजर जितेंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

अल-नसर फाउंडेशन के द्वारा रमजान किट का किया गया वितरण

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझौलिया गांव में फाउंडेशन के नौजवानों के द्वारा 25 राशन किट का वितरण किया गया कोरोना को लेकर आर्थिक तंगी तो फिर चरम सीमा पर है। ऐसे हालात में हर साल की तरह फाउंडेशन ने इस साल भी राशन किट वितरित करने का फैसला किया फाउंडेशन के द्वारा रमजान किट में चावल चना दाल चूड़ा प्याज आलू चीनी बेसन तेल दाल नमक आदि था फाउंडेशन के नौजवानों का जज्बा देखने लायक था इस फाउंडेशन के जरिए पिछले साल भी लॉकडाउन में सभी मजबूर एवं सहाय लोगों को राशन कीट के रूप में मदद किया गया था गांव में रहने वाले फाउंडेशन के नौजवान ने जी तोड़ मेहनत किया और बाहर रहने वाले नौजवानों ने नौजवानों ने प्रोत्साहन किया।

अचानक आग लगने से लाखो की संपत्ति जलकर हुआ खाक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 15 अप्रैल 2021 को चौतरवा बगहा प्रखड एक के अंतर्गत पंचायत राज बसवरिया के वार्ड संख्या 5 में बुधवार को रात्रि करीब 10: 00 बजे अचानक आग लग गया देखते ही देखते 5 लोगो का घर जलकर राख हो गया वही काफी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया आग लगने से घर में रखे गेहूं चावल दाल एव कपड़ा समेत कुछ नगदी रुपए भी जल कर राख हो गया इस घटना की पुष्टि बसवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य मुस्तकीम अंसारी ने की है। वही अग्नि पीड़ित रसूल मियां, शकूर मियां, अनवर आलम, मोहम्मद अली मियां, मुबारक मियां, ने बताया कि हमलोग गांव के ही खलीहान में गेहूं दवाने गए थे।हमलोग घर पर नहीं थे उसी क्रम अचानक घर में आग लग गया और सारा समान जल कर राख हो गया।

बिहार में फिर लग सकता है। सम्पूर्ण लॉकडाउन, 17 के बाद आयेगा फैसला

Image
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर करीब-करीब बेकाबू है। सरकारी आंकड़े हर रोज पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बीते दिन ही 4100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में ये आशंका गहरा गयी है। कहीं सरकार को मजबूरी में पाबंदियां ना बढानी पड़ जाए कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के साथ बिहार सरकार लॉकडाउन तो नहीं पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा सकती है। हालांकि इसका फैसला 17 अप्रैल के बाद होगा सीएम नीतीश ने पिछले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद ही कुछ पाबंदियां बढ़ाई जाएंगीं कोरोना संकट को लेकर 17 अप्रैल को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है। सर्वदलीय बैठक का सीधा मतलब होता है कि पूरी सियासी बिरादरी मिलकर इस चुनौती से निपटने की रणनीति बनाएगी 17 अप्रैल की बैठक के बाद नाइट कर्फ्यू, शादी में मेहमानों की संख्या तय करने जैसे फैसले लिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने बढते कोरोना केस के मद्दनेजर कई बंदिशें लागू की हैं। बुधवार को ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया तो व...

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया अम्बेडकर जयंती

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट युवाओ के एक समूह ने संविधान निर्माता के बताए गए रास्ते पर, चलने का लिया संकल्प, कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अनेको गावो में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की130वीं जयंती सर्वसमाज के द्वारा, कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही, बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इसी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में, महेंद्र प्रसाद के घर के पास स्थित, खलिहान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, समिति के सदस्यों ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती हर साल के ही तरह, इस बार भी बड़े ही धूमधाम और, नई रूपरेखा के साथ, कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही मनाया जायेगा, कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध और बाबा साहब के प्रतिमा के समक्ष, दीप प्रज्वलित करके, माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करने के बाद, केक काटकर किया गया इस दौरान युवाओ के एक समूह ने सार्वजनिक रूप से भगवान बुद्ध और बाबा साहब के बताए गये मार्गो पर, चलने का संकल्प लिया रैली में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के संघर्षी जीवन पर अनेको आकर्षक झांकियां भी सजाई गई थी जो पूरे ग्रामसभा सहित, अनेको...

खड्डा सी0ओ0 व थानाध्यक्ष ने0 नौ0 ने लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपटटी ग्राम सभा व मठिया आलम व पकड़ियार में सभी ग्राम पंचायत प्रत्यासियो के साथ किये मीटिंग

Image
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट   कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपटटी में आज दिनांक 14-04-2021को एसएचओ नेबुआ नौरंगिया व सीओ खड्डा द्वारा ग्राम पंचायत प्रत्याशियों द्वारा मीटिंग लिया गया जिसमें प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया की कोई भी प्रत्याशी ना किसी से झगड़ा करेगा ना पैसा बाटेगा ना दारू बाटेगा ऐसी शिकायत मिलने पर उसके ऊपर साक्ष्य के साथ कानूनी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी उसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा ऐसे में एसएचओ नेबुआ नौरंगिया व सी0ओ0 खड्डा द्वारा आदेशित किया गया इस मीटिंग में प्रशासन से आए हुए सीओ खड्डा शिवाजी सिंह कांस्टेबल विजयपाल व सुवेब अख्तर, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, कांस्टेबल मिथलेश मौर्या, कांस्टेबल इंद्रेश कुमार चौहान व प्रत्याशी के साथ गांव के संभ्रांत लोग जैसे बृजराज यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, विश्राम राजभर, रवि कुशवाहा, गोविंद साहनी, जालांधर,जंगी साहनी, राम नगीना साहनी, निक्कम सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, तबारक अली, सुनिल साहनी, विन्ध्याचल चौकीदार, राम सूचित चौधरी इत्यादी लोग सामिल र...

बढ़ी महंगाई! सरसों तेल का भाव 200 तक पहुंचा, दाल से लेकर डिब्बाबंद दूध तक महंगा

Image
डॉ गौहर अंसारी की रिपोर्ट बढ़ी महंगाई! सरसों तेल का भाव 200 तक पहुंचा, दाल से लेकर डिब्बाबंद दूध तक महंगा दिल्लीः कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Covid-19 second Wave) आम जनजीवन को एक बार फिर प्रभावित कर रही है। जहां एक तरफ देशभर में कोरोना के मरीज लगातार (corona cases surge in India) बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसका असर अब जरूरत के सामानों पर दिखने लगा है। तेल, दाल, दूध से लेकर अन्य सामानों की कीमतों में इजाफा देखा गया है। महंगाई बढ़ रही है, लोगों के किचन का बजट बिगड़ रहा है। सप्ताह भर पहले 140 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला सरसों तेल (Mustard Oil) अब 200 रुपये के पास पहुंच गया है। मंगलवार को नोएडा-गाजियाबाद में खुदरा भाव में 190-200 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल बेचा गया है। मंगलवार को वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल (Refined Oil) की कीमत 5 रुपये बढ़कर 1,340 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गई। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए रिफाइंड सोया तेल 5 रुपये या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 21370 लॉट में 1,340 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गया। विश्लेषकों ...

सात समंदर पार से बिहार की बेटी ने नीतीश से लगाई इंसाफ की गुहार, कहा- मातृभूमि का 'कर्ज' उतारने से रोक रहे गुंडे

Image
डॉ गौहर अंसारी की रिपोर्ट सात समंदर पार से बिहार की बेटी ने नीतीश से लगाई इंसाफ की गुहार, कहा- मातृभूमि का 'कर्ज' उतारने से रोक रहे गुंडे बिहार में अगर आप कुछ 'अच्छा' करना चाहें तो ग्राउंड पर काफी मुश्किल है। लोकल गुंडे आपके राह में कांटे बिछा देंगे। सात समंदर पार से बिहार की बेटी ने नीतीश से लगाई इंसाफ की गुहार, कहा- मातृभूमि का 'कर्ज' उतारने से रोक रहे गुंडे बिहार में अगर आप कुछ 'अच्छा' करना चाहें तो ग्राउंड पर काफी मुश्किल है। लोकल गुंडे आपके राह में कांटे बिछा देंगे। फिर एक बार ऐसा भी सोचेंगे कि बेकार के लफड़े में पड़ने से बेहतर है, अपनी बसी-बसाई जिंदगी गुजार लेना। मगर सभी ऐसे नहीं होते। कुछ लोगों को जूझने की आदत होती है। आखिरी दम तक लड़ते हैं। मधुबनी के पंडौल में अरविंद झा आजकल कुछ 'अच्छा' करने की नीयत से जूझ रहे हैं। स्वाति का एक पत्र बिहार के नाम स्वीडन से सोशल मीडिया पोस्ट में अरविंद झा की बेटी स्वाति पराशर ने लिखा कि 'मेरा परिवार बिहार में मधुबनी जिले के पंडौल से आता है। यह मेरा जन्म स्थान भी है। काम की तलाश में बड़े शहरो...

ब्रेकिंग न्यूज

Image
विजय कुमार पांडेय लखनऊ उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का बयान  Covid-19 के बढते कदम को देखते हुए राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव को इस समय स्थगित करने कि मांग उच्च न्यायलय से मागी है। आ सकता है लखनऊ उच्च न्यायलय के आदेश

स्वराजयोजना अभियान में करे आवेदन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट

भैरोगंज थाना के पुलिस ने चलाया, माक्स अभियान

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 13 अप्रैल 2021 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र में आज माक्स अभियान चलाया गया जिसने नव निर्माण मंच शह जादुई नेता मुन्ना सिंह और भैरोगंज थाना अध्यक्ष लालबाबू कुमार के नेतृत्व में माक्स का वितरण किया गया जिनके पास माक्स नहीं थे उनका का 50 चालान भी काटा जा रहा है। साथ ही भैरोगंज थाना क्षेत्र वासियों को सूचित किया गया शुबह 6: 00 बजे दुकान खुलेगा और शाम 7:00 बजे अपनी-अपनी दुकानें बंद कर देना है।

एसएचओ नेबुआ नौरंगिया ने सभी पंचायत चुनाव लड़ने वालों के साथ किये मीटिंग

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के क्रान्ती चौराहा पर आज दिनांक 13-04-2021 को सभी पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासियो की मीटिंग S H O नेबुआ नौरंगिया पवन कुमार सिंह के द्धारा लिया गया और इनके द्धारा सुझाव दिया गया की किसी भी प्रकार की झगड़ा बवाल होता है। तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे तथा किसी प्रत्यासी द्धारा चुनाव में रूपया पैसा बांटा जाता है। तो तुरन्त सूचना पुलिस को दे इस मीटिंग में शामिल एस0आई0 शैलेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, का0 विजय पाल, का0 मिथिलेश मौर्या, का0 इन्द्रेश कुमार चौहान, म0 का0 माधुरी, म0 का0 प्रिया, व ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासी व सभ्रान्त लोग जैसे गंगा विब्णु यादव उर्फ छोटे लाल यादव, रविन्द्र यादव, बांके साहनी, मोतीलाल मद्धेशिया, सुभाष साहनी, झम्मन राजभर, विवेक मिश्रा, दिनेश चौकिदार, मुलुकद्दी, मुन्ना मोदनवाल, रविन्द्र यादव उर्फ लक्कड़ यादव, मुन्ना मिश्रा, शैलेष मिश्रा, हरी चौकिदार, अनिल चौकिदार, रवि यादव, राम दरश चौधरी, डा0तैयब अली आदि लोग उपस्थित रहे।

बड़ी मात्रा में विदेसी व देसी शराब बरामद एक पिक-अप समेत, दो धंधेबाजों को पुलिस ने की गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 11 अप्रैल 2021 को बेतिया जिला अनतर्गत नरकटियागंज के शिकारपुर थाना के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की खेप नरकटियागंज के पुरैनिया गाँव मे लाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर जब छापेमारी कि, तो विदेशी शराब पुरैनिया की सरेह में उतारा जा रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने लाई है। जब्त शराब की कुल मात्रा 28 पेटी 8 पीएम फ्रूटी पैक,9 पेटी रॉयल स्टेज व दर्जनों केन बियर बरामद किया गया है। छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी,इंस्पेक्टर केके गुप्ता के साथ अन्य पुलिस बल शामिल रहे।एसडीपीओ कुन्दन कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में बिना नंबर प्लेट की एक पिकअप भान से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक बाइक और दो धंधेबाज को पुलिस पकड़ी है। धराए धंधेबाज से पुछताछ की जा रही है। गिरफ्तार धधेबाज पुरैनिया निवासी लालबाबू राम व मच्छरगांवा निवासी नंदकिशोर प्रसाद है।

चैत्र के नवरात्र 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है हिंदू नव वर्ष, मंगलवार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बेतिया जिला में दिनांक 12 अप्रैल 2021 को बिहार मे विभिन्न क्षेत्र में  चैत्र नवरात्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 13 अप्रैल मगलवार से, नए हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है, ग्रह नक्षत्रों की चाल से इस नए वर्ष में, राजा का पद अग्नि व बल के प्रतीक मंगल को प्राप्त हुआ है, मंत्री भी मंगल होंगे, जो इस साल का राज पाठ चलाएंगे, सोमवार को प्रामादी सनवतसर खत्म हो रहा है, इसी के साथ, मंगलवार से आनंद संवत्सर यानी संवत 2078 की शुरुआत हो रही है, हालांकि कुछ ज्योतिषियों की मानें तो इस साल आनंद संवत्सर का लोप हो रहा है, और सीधे राक्षस नाम से संवत्सर की शुरुआत हो रही है, आचार्य पंडित उमेश त्रिपाठी ने संवाददाता को बताया कि नए साल में मंगल के राजा बनने से इस बार कृषि, व्यवसाय के लिए अच्छा रहेगा,हालांकि राक्षस नाम से संवत्सर होने से तामस प्रवृत्तियों की अधिकता देखी जाएगी, लोगों का व्यवहार आकस्मिक और असामान्य रह सकता है, पोरांविक मान्यता है कि सृष्टि रचयिता परम पिता ब्रह्मा जी ने चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को ही सृष्टि की रचना की थी, लिहाजा इसी को आधार...

चौराहा पार करने में जाम की समस्या से राहगीर व दुकानदारों की बढ़ी परेशानी

Image
रामसेवक प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा बेतिया मुख मार्ग के चौतरवा स्थानीय चौक से धनहा बॉसी को जानी वाली सड़क पर बस व टेम्पू चालको की मनमानी के साथ ही दबंगई देखने को मिल रही है। बता दे कि चौतरवा चौक पर दुकाने सजी हुई है। लेकिन ग्राहकों को फुटपाथों पर भी पैदल राहगीरों को चलने की जगह नहीं मिल रही है। स्थानीय चौक के फुटपाथ पर दुकानदारों व टेम्पो वालो ने अस्थाई तरीके से कब्जे में कर लिए है। जिसको लेकर तुरंत प्रशासन अपनी कार्यवाही तो करती है पर कुछ समय बाद फिर सामान्य हो जाता है। नतीजन हर दिन सड़क पर जाम की समस्या बरकरार रही है। वाहन चालक व राहगीर रेगतें हुए नजर आते हैं। कभी कभी प्रशासन को भी जाम की समस्या को झेलना पड़ता है। दुकानदार मुख्य सड़क तक दुकान की सामग्री निकाल कर सड़क को अवरुद्ध कर रहे है। अतिक्रमण के चलते काफी चौड़ी सड़क भी सकरी हो गई है। इस पर एक भी बड़ा वाहन आने पर जाम बराबर लगा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन को स्थानिय दुकानदारों ने मौखिक शिकायत की है। वही थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही है।

उप जिलाधिकारी खड्डा ने ग्राम शिवपुर का किया औचक निरीक्षण

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड खड्डा के अंतर्गत ग्राम सभा शिवपुर में उप जिलाधिकारी खड्डा अरविन्द कुमार ने ग्राम सभा का किया औचक निरिक्षण आप को बतादें कि प्राथमिक विद्यालय और स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी ने प्राइमरी विद्यालय के पीछे स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण करते हुए कहा कि शासन की मंशा पर पानी फेरने वाले अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा जोकि कोरोना वायरस ऐसे महामारी ने भारत में अपना पैर फैला रहा है। जिसकी गाइड लाइन को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र अधिकारियों को निर्देशित किया और वहीं पर ग्राम सभाओं में कैंप लगाकर कैंप जांच करने का निर्देश दिया गया व उपजिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी मौके पर उन्होंने ग्राम सभा में बहुत सी जानकारीयां ली जैसे  पानी टंकी को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया था की बरसात के मौसम में जब गांव में पानी आता है तो बाढ़ की पानी से बहुत दिक्कत होती है। व ग्रामीणों ने साथ ही साथ सार्वजनिक शौचालय व पूजा स्थान बनवाने की मांग की और साथ ...

शासनादेशित कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर मोहल्ला निगरानी समिति का हुआ गठन

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विधानसभा खड्डा के अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत छितौनी कार्यालय सभागार में शासना निर्देशित कोरोना गाइड लाइन एवं  टीका करण जनजागरण को लेकर कोविड19 मोहल्ला  निगरानी समिति की नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्री देवेश मिश्रा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई बैठक में कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए प्रत्येक मोहल्ले में कोरोना टिका मास्क ,सेनेटाइज दो गज की दूरी बहुत है। जरूरी का जन जागरण पर चर्चा हुई बैठक में बताया गया कि प्रत्येक मोहल्ले में मोहल्ला निगरानी समिति के 2 सदस्य कार्यरत रहते हुए नगर पंचायत की व्यवस्था में सहभागी एवं सहयोगी बनते हुए प्रत्येक सूचना को प्रेषित करेंगे और भी सहयोगी सहयोग करेंगे तो कोरोना योद्धा के रूप में समाहित किए जायेंगे यह समिति नगरीय विकास की बिंदुओं पर भी विचार करते हुए नगर पंचायत की व्यवस्था को सही कर सकती है। बैठक में सड़क, बिजली -पानी ,स्वच्छता के साथ अन्य नगर व्यवस्था के नए निर्माण हेतु निगरानी समिति की साप्ताहिक ,मासिक बैठक पर भी चर्चा हुई बैठक में कर्मचारियों सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता संज...

कोरोना के कहर से मजदूरों को नहीं मिल रहा है काम, महाराष्ट्र और पंजाब से लौटने को हुए मजबुर

Image
 डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के मद्देनजर आंशिक लॉकडाउन व कर्फ्यू लगने से मजदूरों व कामगारों का घर लौटना जारी है। गुरुवार को भी उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व गोपालगंज सहित विभिन्न जिलों के प्रवासी मजदूरों का गोपालगंज के रास्ते घर लौटने का सिल सिला जारी रहा।

ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के मल्लाही पट्टी में लगी आग एक घर जल कर हुआ खाक

Image
लकमुद्दीन अंसारी दिनांक कुशीनगर के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्रामसभा मड़ारबिंदवालिया के टोला मल्लाही पट्टी में राम अवध साहनी पुत्र सरल साहनी के घर में भैंस के पास किये गये  कौड़े से आग लग गई जिसमें घर में रखा  सारा सामान जल कर राख हो गया लगभग लाखों रुपए का नुकसान हुआ है साथ ही साथ एक भैंस भी बुरी तरह जल कर जख्मी हो गयी है भैंस सात माह की गर्भावस्था में है पशु जलने की सूचना कोटवा नेबुआ नौरंगिया पशु डाक्टर को दे दी गई है। ग्रामिणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है। 

महानगरों में लग रहे पाबन्दियों को देख सताने लगा लॉकडाउन का डर! महानगरों से घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूर

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट देश में एक बार फिर कोरोना महामारी अपना भयंकर रूप अपना रही है। ऐसे में देश के कई हिस्सों और शहरों में लग रही पाबंदियों को देखते हुए लॉकडाउन का डर सताने लगा है। आलम यह है कि एक बार फिर पिछले साल की तरह प्रवासी लोगों ने अपने गृह राज्यों का रुख किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद कई प्रवासी श्रमिकों को दिल्ली छोड़कर अपने मूल स्थानों की ओर जाते हुए देखा गया दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर बीते दिन बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर घर जाते हुए देखा गया। इस दौरान वह मौजूद एक प्रवासी ने कहा, "पिछले साल लॉकडाउन दौरान यहां फंस गए थे, ऐसी किसी भी स्थिति से फिर से बचना चाहते हैं। इसलिए अभी घर जाना बेहतर है।"  दिल्ली के आलावा महाराष्ट्र के पुणे से भी ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं। जहां प्रवासी मज़दूर बड़ी संख्या में अपने शहरों, गांवों का रुख कर रहे हैं। पुणे के रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई. रेलवे की ओर से कहा गया है कि हम यहां नियमों का पालन कर रहे हैं। अधिक संख्या है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के पैमाने पर खरा उतरा जा रहा...