Posts

Showing posts from January, 2021

फिटनेस का डोज़,आधा घण्टा रोज स्वथ्य रहने के लिए जरूरी- डीडीसी

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार के निर्देशानुसार गैर संचारी रोग अंतर्गत कार्यक्रम " FIT INDIA THEMATIC CAMPAIGN "  "फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज" का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर डीडीसी सह प्रभारी जिला अधिकारी श्री तरनजोत सिंह(भा0 प्र0 से0)द्वारा सदर अस्पताल परिसर में किया गया इस कार्यक्रम अंतर्गत साइकिलिंग, पोस्टर बैनर एवं "फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज" का नारा लगाते हुए रैली निकाली गई,  जिसमें नर्सिंग छात्राओं अस्पताल कर्मियों की सहभागिता रही, खुद NCDO  सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील, मैनेजर शंभू, डॉ हिमांशु, अन्य एएनएम ने साइकिलिंग में भाग लेकर शारीरिक श्रम और व्यायाम के महत्व पर जागरूक किया डीडीसी  ने बताया कि आज के भाग दौड़ के जीवन में नियमित व्यायाम की अत्यंत आवश्यकता है ताकि गैर संचारी रोग से बचाव किया जा सके, पोस्टर बैनर में नियमित नारे के अतिरिक्त क्लीन इंडिया,  फिट इंडिया, ग्रीन इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया गया। समारोह में डीपीआरओ  परिमल कुमार, NCDI सह प्रभारी CS डॉ सुनील, प्रभारी अस्पत...

गूरचूरवा मे एम एन मेमोरियल स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 31 जनवरी 2021 को मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 31 जनवरी 2021 को गूरचूरवा गांव में एमएन मेमोरियल स्कूल का भव्य उद्घाटन हुआ स्कूल नर्सरी से आठवां तक की पढाई का बहुत ही उत्तम व्यवस्था है। जिसमें बच्चों के उजवल भविस्य की कामना योग्य शिक्षको के द्वारा शिक्षा दिया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि अब्दुल्लाह अरशद डॉक्टर साबिर अली जमुना पांडे अशफाक सर अमीरुद्दीन सर तौफीक खान और स्कूल के डायरेक्टर अफरोज आलम उपस्थित हुए स्कूल के फाउंडर मुमताज अहमद के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस सफल समारोह में हजारों की भीड़ इकट्ठा हुआ जिसमें मुख्य अतिथियों के द्वारा शिक्षा के विषय पर  प्रकाश डाला गया।

शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जायेंगे पंचायत आम चुनाव 2021- जिलाधिकारी

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट पूर्ण पारदर्शी तरीके से मतदता सूची का करें निर्माण आपत्तियों का निष्पादन समय सुनिश्चित करने का दिये र्निदेश  बिहार: प0 चम्पारण बेतिया 11 फरवरी तक प्राप्त किये जाएंगे दावे तथा आपत्ति, 02 मार्च को सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों की सूची का होगा अंतिम प्रकाशन प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन स्वयं करने का निदेश पंचायत आम निर्वाचन, 2021 आगामी मार्च-मई माह में संभावित है। पंचायत आम निर्वाचन पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायी जायेगी पंचायत आम निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाय ताकि कहीं से भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में पंचायत आम निर्वाचन के सफल संचालन हेतु आयोजित समीक्षात्मक बैठक में संबंधित अधिकारियों को र्निदेशित कर रहे हैं जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियों को प्राप्त किया जाना है। दावा एवं आपत्तियों के निष्पादन में पूरी पारदर्शिता बरती जाय। इसके लिए पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर कर...

दो दिवसीय विराट दंगल में कई राजनीतिक पार्टियों ने दंगल को शुभारंभ कर मनोबल को बढ़ाया

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा कोहरगड्डी मे हो रहे दो दिवसीय विराट दंगल में उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से लगभग सैकड़ों पहलवानों ने दंगल ( कुश्ती ) में हिस्सा लिया जबकि दो दिनों से इस दंगल कार्यक्रम में नेताओं का आवागमन होता रहा इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने नेपाल के मशहूर देवा थापा पहलवान व जोड़ी शमसेर राजस्थानी पहलवान को हाथ मिलाकर दंगल को शुभारंभ किया वहीं पर  कुशीनगर के वार्ड नंबर 10 से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी अजय गोविंद राव व मन्टू अंसारी व कुनाल राव के द्वारा पहलवान देवा थापा व राजस्थान के पहलवान विक्की यादव को हाथ मिला कर कुश्ती का शुभारंभ किया गया उक्त मौके पर पीस पार्टी के जिला प्रभारी डॉ0 तैयब अली व जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं0 10 से भावी प्रत्याशी जय प्रकाश कुशवाहा द्वारा पहलवानों को हाथ मिलाकर मनोवल को बढ़ाया गया दंगल कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले सलीम अंसारी व समीर उर्फ सद्दाम अंसारी व मुन्ना अंसारी के सहयोग से इस दंगल का आयोजन किया गया आपको बता दें कि ग्राम सभा ...

वाहन जांच अभियान चलाया गया वाईक एव फोर व्हीलर चालक मे मची हडकंप

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 31 जनवरी 2021 को बगहा पुलिस जिला के अन्तर्गत बगहा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बगहा थाना की पुलिस ने एन एच 727 के चखनी-बड़गांव स्थित टेंगराहा पुल पर गाड़ियों का कागज जांच अभियान चलाया गया है। जांच कर रहे एएसआई रंजन सिंह ने बताया है कि लोगों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से बगहा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गाडिय़ों का जांच अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान गाड़ी का अॉर्नर बुक, इन्श्यूरेंस, प्रदूषण,पर्यावरण सुरक्षा कागज, गाड़ी का फिटनेस देखा जा रहा है। जिन लोगों का कागज दुरुस्त नहीं वैसे लोगों पर फाइन लगाया जा रहा। आज रविवार को 10: 00 बजे से 3: 00 बजे तक जांच के  दौरान दो हजार रुपया का फाइन वसूली की गयी है।

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व मे बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 31 जनवरी 2021 को वाल्मीकिनगर:वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जंगल में गश्ती के करने गये वनकर्मियों को नर बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया वन विभाग की टीम नेे बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वन विभाग के आलाधिकारी को आशंका है। कि दो बाघों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में बाघ की जान गई होगी हालाकि कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि बाघ की मौत कैसे हुई हैं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के सिरिसिया इलाके में एक नर बाघ का शव मिला हैं।बताया जा रहा है। कि वनकर्मी गश्त पर निकले थे उसी दरम्यान उन्हें एक बाघ का शव नजर आया जिसकी सूचना उन्होंने अपने आला अधिकारियों को दी बता दें कि सूबे के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में हाल के समय मे बाघों की संख्या में इजाफा हुआ हैं। जिससे वन विभाग काफी खुश है। लेकिन बाघ का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं। बाघ की मौत की पुष्टि करते हुए इस संबंध मे वीटिआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि बाघ का शव गश्त के दौरान वनकर्मियों को मिला है। उन्...

प्रखण्ड मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिवहन पर महंगे ब्याज दर लेने की आरोप

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत लाभुकों ने तीन पहिया वाहन पर महंगे ब्याज दर लेने का लगाया आरोप लाभुक उपेंद्र कुमार, देवराज राम, ध्रुप राम, सोनेलाल राम, सकिचन राम, लखन राम, नजमुल होदा अंसारी आदि दर्जनाधिक लाभुकों का कहना है कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत हम लोगों ने एक लाख उठाकर मोटानी ब्रदर के पियाजो कंपनी से तीन पहिया टेंपो खरीदा। मोटाने ब्रदर के मालिक ने हम सभी को आंध्रा बैंक में खाता खुलवाया खाता खुलवाने के बाद उन्होंने बताया कि आंध्र बैंक से आप लोगों का वाहन फाइनेंस की जाएगी जिसके ब्याज दर बहुत कम है। टेंपो खरीदने के 3 महीने के बाद से हम लोगों के पास इ एम आई भुगतान करने का मैसेज आया तो हम लोगों ने देखा कि किसी प्राइवेट बैंक से टेंपो का फाइनेंस हुआ है। इस महंगे ब्याज दर को लेकर कई बार मोरानी ब्रदर्स कंपनी में क्लेम किया गया। मोटाने ब्रदर्स पियाजो कंपनी के मैनेजर ने बताया कि आप लोगों की फाइनेंस हो चुकी है अब वापस नहीं होगा जो ब्याज दर है वह आप लोगों को भरना पड़ेगा। जिसे लोगों ने आक्रोश में ...

लम्बी उम्र के लिये पुत्रो की महिलाओं ने रखा व्रत गणेश चतुर्थी

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: ठकराहां माघ मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को ग्रामीणांचलों के मंदिरों व घरों में व्रती महिलाओं ने गणेश चतुर्थी  का व्रत रखा। व्रत के दौरान महिलाओं ने कथा पुरोहित से श्रवण की तथा चंद्र को अर्घ्य देकर पुत्र के दीर्घायु की कामना की । प्रखण्ड क्षेत्रों में महिलाओं ने रविवर को पुत्र की दीर्घायु के लिए व्रत रख कर शाम को स्नान करने के बाद नए वस्त्र धारण कर भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष फूल माला फल फूल मिष्ठान आदि चढ़ाकर पुरोहित से कथा श्रवण करती है इसके बाद चंद्रोदय निकलने पर  अर्घ्य भी लिया करती है तथा पुत्र के दीर्घायु की कामना तत्पश्चात अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद भी लेती है  इस दौरान ठकराहां पंचायत के मुखिया शोभा देवी पति वीरेंद्र तिवारी समाजसेवी वार्ड न. 03 के वार्ड सदस्य रिना देवी पती मंतोष तिवारी समाजसेवी सरपंच ब्यूटी तिवारी पति प्रमोद तिवारी समाजसेवी और भावी सरपंच प्रत्याशी चेहरा देवी पती  डा. मनोज तिवारी समाजसेवी ने बताया कि हर साल की तरह  इस साल भी वे पुत्र दीर्घायु का व्रत श्रद्धा पूर्वक...

छापेमारी में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

Image
मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: बगहा पुलिस जिला के पटखौली ओपी थाना क्षेत्र के मोहन गुप्ता मार्केट स्थित करकट नुमा मकान बस स्टैंड बगहा दो में संघन छापेमारी करते हुए अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान राजू  कुमार जयसवाल के पास से अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज करीब 13 लीटर, 8 पीएम -25.920लीटर एवं किंग फिशर   8 लीटर करीब कुल 46.950 लीटर बरामद किया गया एवं उक्त समय शराब कारोबारी भी गिरफ्तार किया गया। पटखौली ओपी प्रभारी सुरेश यादव ने बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर पटखौली ओपी की पुलिस टीम संघन छापेमारी करते हुए राजू कुमार जायसवाल पिता -शम्भू प्रसाद जायसवाल साकिन मलखौली वार्ड नo-1 वर्तमान पता डुमवलिया डीह वार्ड न0-8, थाना बगहा (पटखौली) जिला प0 चम्पारण को मोहन गुप्ता मार्केट स्थित करकट नुमा मकान बस स्टैंड, बगहा-2 से रॉयल स्टेज -करीब -13 लीटर, 8पीएम -25.920लीटर एवं  किंग फिशर 8लीटर करीब कुल 46.950 लीटर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब कारोबारी पर प्रथामिकी दर्ज करते हुए उसे रविवार को बेतिया...

एएसआई को थानाध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर किया सम्मानित

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: नौतन थाना परिसर मे रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी एएसआई राजिंदर सांडिल को विदाई दी गई थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय व उपस्थित पुलिस कर्मीयो ने एएसआई को फुलमाला व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया साथ ही ग्रन्थ  रामायण, अटैची, छाता और मिठाई भेंट स्वरूप प्रदान किया पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस की नौकरी में व्यक्ति अपने व्यक्तिगत सम्बन्धों से लगभग दुर हो जाता है। अब सेवानिवृत्त हुए एएसआई राजिंदर सांडिल अपना अधिक से अधिक समय अपने परिवार व समाज के बीच व्यतीत करेंगे। उपस्थित सभी पुलिस कर्मीयो ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के उज्ज्वल भविष्य और सुखमय जीवन की कामना की। साथ ही इनके किए गए कार्यों का सराहना करते हुये धन्यवाद दिया। इस मौके एएसआई देवनारायण ठाकुर राजिंदर यादव मंशी हरेन्द्र सिंह  वायरलेस बाबू उपेन्दर सिंह चालक सिपाही महमद नसीम चौकीदार शारदा पासवान महमूद आलम सहित सभीपुलिसकर्मी मौजूद रहे।  

हर्षउल्लास से मनायी गयी बापू की शहादत दिवस

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: गौनाहा दिनांक 30 जनवरी 2021 को गाँधी जी की कर्मभूमि चंपारण गाँधी स्मारक संग्रहालय भीतिहरवा के प्रर्थना सभा कक्ष मे आज पूज्य बापू के शहादत दिवस पर चरण कमल पर पुष्पांजलि, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत  संत जेवियर्स मिशन स्कूल और कौशल विकास के बच्चियों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव ज़न का भजन गायन किया गया जिसमें सम्मलित वरीय पदाधिकारियों गण मौजूद रहे मुख्य अतिथि के रूप में नरकटियागंज के अनुमंडलाधिकारी साहिल हीर मैडम,एसडीओ के द्वारा गाँधी जी की पेन्टिंग का इनके हाथो से उद्घाटन की गई। नरकटियागंज के पुलिस अधीक्षक कुंदन कुमार सर, गौनाहा  के प्रभारी राजीव नंदन सिंह, संग्रहालय के पूर्व निदेशक डॉ उमेश चंद्र द्विवेदी सर, प्रभारी शिवकुमार मिश्र सर, विधना सभा से आये भैरव लाल दास सर, वरीय तकनीकी सहायक राजेश कुमार, एसएस बी, के सीनियर कमांडर शैलेश कुमार, सेकंड कमांडर एके सिंह,  संग्रहालय के क्लार्क रत्नेश वर्मा, स्वच्छता अभियान के ब्राण्ड एंबेसडर डॉ एजाज अहमद, एवं संग्रहालय के आदी कर्मचारिगण  मौजूद रहे।

किसान मित्र एफ0पी0ओ0 की गोरखपुर मंडल पर एक विशेष बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण लिये गये फैसले

Image
  लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट   आज दिनांक 30-01-2021को किसान मित्र एफ0पी0ओ0 की बैठक गोरखपुर मंडल पर एक विशेष बैठक हुई जिसमें क ई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिसमें मुख्य रूप से संस्था के कार्यो को ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचाने का एवं किसानों को ब्लाक स्तरीय इकाई बनाने हेतु निर्णय लिया गया जिससे प्रत्येक ब्लाक में किसी विशेष फसलो को बढ़ावा मिल सके एवं मंडल के सभी ब्लाको में मृदा परीक्षण हेतु मृदा संग्रह केन्द्र खोले जाने का प्रस्ताव किया गया किसान सेवा केन्द्र व कृषि भण्डारण किसान मित्र के माध्यम से किसानों को उनके ग्राम पंचायत स्तर पर ही कृषि उपयोग  में आने वाले सभी उत्पादों को सस्ते दर पर व सब्सीडी के साथ सुलभता से प्राप्त हो सकेगी जिसमें उनकी खरीदारी सस्ती होगी व उनके द्धारा उत्पादित बस्तुओ उत्पादो एवं फसलो को संग्रह करके विपणन करके लघु व सिमान्त किसानों को भी एक राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का फैसला किया गया। जिससे किसान अपने मन चाहे दामों पर अपना उत्पादन की विक्री कर सकेगे और विचौलियो से छुटकारा पा सकेगे । संस्था के द्धारा यह भी निर्णय लिया ...

पुलिस की सराहनीय कार्य 10 घन्टे के अन्दर मुल्जिम को किया गिरफ्तार

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ घटित घटना का 10 घण्टे के भीतर अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार कुशीनगर: जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाकं 29.01.2021 को थाना क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के ग्राम कौआसार रात्रि में 07 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ घटित रेप की घटना के संबंध में आज दिनांक 30.01.21 को सुबह बच्ची / पीडिता के पिता की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/21 धारा 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट बनाम एक व्यक्ति अज्ञात के विरुध्द अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के खुलाशा व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर द्वारा पुलिस की दो टीम तथा डाग स्क्वाड को लगाया गया था पीडिता बच्ची से पूछताछ के आधार पर उसके द्वारा अभियुक्त के बताये गये हुलिया आदि तथा घटना स्थल पर मिली तौलिया के स्मेल की मदद से डाग स्क्वाड के डाग द्वारा अभियुक्त के घर तक पहुँचने के आधार पर अभियुक्त की पहचान की गयी तथा पीडिता बच्ची जिसका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है। उसने भी अभियुक्त की फोटो देखकर...

शहिदों की स्मृति में 02 मिनट का किया मौन धारण - जिलाधिकारी

Image
एम.ए.हक जिलाधिकारी एस राजलिंगम के नेतृत्व में देश की स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहिदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण किया गया कुशीनगर: दिनांक 30 जनवरी 2021 को जिलाधिकारी एस राज लिंगम के नेतृत्व में आज प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्र सभागार में भारत की स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण किया गया भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति एवं प्रतिष्ठा में दो मिनट का मौन धारण कर याद किया गया इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय,उपजिलाधिकारी न्यायिक रामकेश यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी रईस अहमद, डीएसओ विमल कुमार शुक्ल सहित समस्त कलेक्ट्र अधिकारी/कर्मचारी,व अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला पंचायत की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न

Image
डॉ0 अलाउद्दीन अंसारी की रिपोर्ट अधूरे कार्य कर पूर्ण भुगतान लेने वाले ठीकेदारों/कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही-सीडीओ कुशीनगर: दिनांक 30 जनवरी 2021 को जिला पंचायत, कुशीनगर की वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित आय-व्यय बजट को तैयार करने के निमित्त नियोजन व विकास समिति की बैठक में आय-व्यय तथा प्रत्येक मदों के प्रस्तावित आय एवं व्यय के प्राविधानों विचारोपरान्त जिला पंचायत की स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया बैठक दौरान पूर्व बैठक की कार्यवृत्ति पढ़ी गई, जिसके अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य द्वारा विकास खण्ड मोतीचक के ग्राम भलुई मदारी पट्टी में विजले के तारों को बदलने की मांग विगत बैठक में की गई थी जिसे अब तक बदला नही गया, उक्त प्रकरण को मुख्य विकास अधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए अवकाश पर चल रहे अधि0 अभि0 विद्युत के खिलाफ शासन व मंडल स्तर पर भेजने का  निर्देश सम्बन्धित को दिए। इसी प्रकार विद्यालय के बाउंड्रीवाल का धन निकासी के बाद भी कार्य न होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रभावी कार्यवाही करते हुए धन रिकवरी करने का निर्देश ...

किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास के क्रम मे मंडल के सभी ब्लाको में अपना सेन्टर खोलने का लिया निर्णय

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट   कुशीनगर: दिनांक 29 जनवरी 2021 को किसान मित्र कार्यालय गोरखपुर उत्तर प्रदेश पर बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री एफ0पी0ओ0 योजना के तहत  किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास के क्रम मे किसान मित्र एफ0पी0ओ0 ने मंडल के सभी ब्लाको के अन्तर्गत अपना सेन्टर खोलने का निर्णय लिया है। जिससे किसानों को सभी प्रकार के सेवाये जो एफ0पी0ओ0 द्धारा दिये जाने का निर्णय लिया गया है किसानों को ग्राम पंचायत स्तर पर सुलभता से उपलब्ध कराया जाएगा ब्लाक स्तर पर कर रहे कार्यो पर अति त्रिब्रता से संचालित करने में बल मिलेगा और संस्था के द्धारा ए भी निर्णय लिया गया है कि ब्लाक स्तर पर कर्मचारी जो BADO के पद पर नियुक्त किए गए है उनके द्धारा के न्द्र संचालित किया जाएगा जिसके अंतर्गत ब्लाक के सभी किसान सेवा केन्द्र वर्तमान में   संचालित है उनका काफी सहयोग मिलेगा जिससे किसानों की संस्था  से सीधा सर्विस मिलेगा बैठक में किसान मित्र के महाप्रबंधक मैनेजर और संस्था के  वोर्ड के लोग उपस्थित रहे।

82वी नारायणी गण्डकी महाआरती का किया गया आयोजन

Image
मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: बगहा अनुमंडल अंतर्गत वाल्मीकिनगर में भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 82 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य अखिलेश्वर पांडे ,भागवत कथा वाचक उदयभानु चौबे, चर्चित अभिनेता डी. आनंद, स्वरांजलि सेवा संस्थान के एम.डी संगीत आनंद, संस्था की अध्यक्षा अंजू देवी, चंद्रशेखर प्रसाद, नवयुवक कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ.संजय प्रसाद, थारू कला संस्कृति के सचिव होमलाल प्रसाद, शुभम नीरज, शिक्षक राजेश शर्मा, प्रधानाध्यापक विजयप्रकाश एवं संवेदक हरेंद्र कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि आचार्य अखिलेश्वर ने कहा कि अद्भुत संयोग है कि गुरुवार के दिन पौष पूर्णिमा है ।गुरुवार होने से इस दिन की महिमा और बढ़ जाती है। आज के दिन गंडकी तट पर कथा पूजन एवं महा आरती विशेष फलदाई है। सदानीरा का महत्व गंगा से भी बढ़कर है धार्मिक ग्रंथों में ऐसी चर्चा है। ऐसे शुभ मुहूर्त में महा आरती करने से जन्म जन्मांतर के पाप कट जाते हैं...

हर्षोल्लास से मनाया गया कर्पूरी जयंती

Image
मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक पर स्थित गंडक के कैंपस में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने हर्षोल्लास से कर्पूरी जयंती मनाया गया। कर्पूरी जयंती के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के दर्जनों नेता उपस्थित रहे। जिसमे मुख्य अतिथि बगहा पुलिस जिला के राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद नेता ध्रुव यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बाल कुंवर यादव, प्रदेश सचिव अति पिछड़ा भोज माली आदि उपस्थित रहे। और देश में चल रहे किसान आंदोलन पर भी चर्चा की गई। बैठक के संचालन भोज माली ने किया। और पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बाल कुंवर यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई।

नगर पालक ने अतिक्रमणकारियों पर चलाया चाबुक

Image
मंजर आलम के साथ फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: नरकटियागंज नगर में प्रभार लेते ही प्रशिक्षु आइएएस कुमार अनुराग दिखे एक्शन में,अतिक्रमणकारियो पर चलाया बुल्डोजर,इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों से जुर्माने की वसूली की गई,कई जगहों पर लोग स्वयं अतिक्रमण हटाते दिखे गए नरकटियागंज नगर में प्रभार लेते ही प्रशिक्षु आईएस कुमार अनुराग दिखे एक्शन में बता दे कि बुधवार को नरकटियागंज में कुमार अनुराग ने चार सप्ताह के लिए नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी का पदभार लेते ही अतिक्रमणकारियो पर करवाई की इस दौरान प्रक्षिशु आईएएस ने अतिक्रमणकारियों से जुर्माने वसूला गया इस दौरान नगर के मुख्य मार्ग में सुबह से ही अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप रहा वे स्वयं अतिक्रमण हटाते दिखे गए हालांकि कई जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा, सड़क के जमीन को अतिक्रमण कर बनाए दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराया.इस दौरान डीसीएलआर अजय कुमार,बीडीओ सतीश कुमार,सीओ राहुल,सिटी मैनेजर विनय रंजन, थानाध्यक्ष केके गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे। प्रक्षिशू आईएएस कुमार अनुराग ने कहा कि शाहरवाशियो के सहूलियत दी गई और अ...

लाखो की सम्पति जलकर राख पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Image
मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: नौतन अंचल क्षेत्र के बैरागी मठ के अवस्थित प्रेम नारायण राव के घर में गुरूवार की मध्य रात्रि पटीदारो ने घर में आग लगा दी है। आग मे लाखो की समपति जल कर राख हो गयी घटना की सूचना पर पहुंची अगिनशमक दास्ता ने आग पर काबू पायी पुलिस आवेदन के आलोक मे पटीदार राजीव रंजन उर्फ मुनना एवं शयाम नारायण राव को नामजद बनाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच मे जुटी गयी।

शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

Image
मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर छरकी गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के तहत विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पकडा गया धंधेबाज मनीष कुमार लोकनाथ पुर गोविन्दगंज थाना का निवासी बताया गया है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिला की उतर प्रदेश के रास्ते गंडक पार से एक धंधेबाज अंग्रेजी शराब की खेप लेकर शिवराजपुर की तरफ आ रहा है। पुलिस सुचना के आलोक मे त्वरित कार्रवाई करते हुये शिवराजपुर छरकी पहुंची तथा धंधेबाज की ताक मे जुटी गयी।तभी धंधेबाज एच एफ डीलक्स बाईक पर शराब की खेप लेकर पहुंचा कि पुलिस ने धंधेबाज को 70 बोतल शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर बाईक को अपने कब्जे मे ले लिया पदाधिकारी ने बताया कि कारोबारी उत्तर प्रदेश से शराब लेकर पूर्वी चंपारण की तरफ जा रहा था पुलिस एचएफ डीलक्स बीआर 05 जेड 7905 को जप्त कर आगे की कारवाई मे जुट गईं हैं।

मोटर साइकिल बोलोरो की टक्कर में हुआ एक जख्मी

Image
मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के धनहा बॉसी मुख मार्ग में बोलेरो मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। मौक़े पर स्थानिय धनहा थाना की पुलिस ने बोलेरो और मोटरसाइकिल को जप्त कर घायल को पुलिस ने मधुबनी (दहवा) पीएचसी में इलाज के लिए भेज दिया।  इलाज के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि घायल युवक की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा दौनाहा गांव निवासी दीपराज चौहान पिता मंशा चौहान है। पीढित द्वारा थाना को लिखित आवेदन दिया गया है बोलेरो मोटरसाइकिल को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

ग्राम पंचायत में जनसंपर्क किया मुखिया प्रत्यासी

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: ठकराहां पंचायत के भावी मुखिया प्रत्यासी संध्या सिंह पति नवल किशोर सिंह समाजसेवी को इस बार ठकराहां प्रखंड से मुखिया का चुनाव लड़ने की सूचना पर ऐसा लगता है इस बार चुनाव काफी रोमांचक होगा। इस दौरान युवा प्रत्याशी नवल किशोर सिंह ने क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क के दौरान कहा कि मैं इस चुनाव से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहा हूं और जनता के सुख दुख में पूर्व से ही लगातार शामिल होता आ रहा हुँ। उन्होंने बताया की विरोधी मेरा लोकप्रियता देखकर घबरा गए हैं। बहुत तरह की बेबुनियादी साजिश तथा आरोप लगा रही है जनता से मिल रहे। सकारात्मक संदेश से मेरा उत्साह और बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं विरोधियों से घबराने वाला नहीं हूंँ और एक संघर्षशील समाजसेवी होने के नाते संघर्ष मेरे खून में है। पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक युवा नवल किशोर सिंह ने कहा कि इस बार में जनता से कम से कम एक बार मौका आशीर्वाद के रूप में मांग रहा हूं ताकि मैं जानता के लिए कुछ काम कर सकूं। उन्होंने बताया कि राजनीतिक में आने का उदेश्य गरीब शोषित वंचित तथा समाज तक योजना का लाभ दि...

ग्राम सभा मे सेविका पद पर सुस्मिता कुमारी को किया गया चयन

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: गौनाहा मंझरिया पंचायत के कमता राजपुर वार्ड सं नौ में आयोजित ग्रामसभा में सेविका पद पर सुस्मिता कुमारी का चयन किया गया आयोजित ग्रामसभा की आध्यक्षता वार्ड  सदस्य आलोक कुमार गुप्ता ने की मौके पर पंच कृष्णावती देवी भी उपस्थित थी मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका पद की दो दावेदार थी एक सुस्मिता कुमारी तथा दूसरी रम्भा देवी सुस्मिता कुमारी पिछड़ी जाति की थी तथा रम्भा देवी अति पिछड़ी जाति की थी। पोषक क्षेत्र में पिछड़ी जाति की बहुलता थी यही कारण है कि मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका पद हेतु सुस्मिता कुमारी का चयन किया गया सेविका पद पर आम सभा मे चयन करने पहुंची महिला पर्यवेक्षिका अंजुम आरा ने बताया कि पोषक क्षेत्र में पिछड़ी जाति की बहुलता होने के कारण नियमानुकूल सुस्मिता कुमारी का चयन सेविका पद पर किया गया। मौके पर सहोदरा थाना के एएसआई  शिव बहादुर प्रसाद, चौकीदार यादव लाल यादव, सिपाही राजेन्द्र प्रसाद, ग्रामीण मदन साह, नेजामुद्दीन गद्दी, कन्हैया साह, रामदेव महतो, बाबूलाल साह, हरिशंकर साह, मथुरा पासवान, पुनदेव मांझी, भिखारी मांझी आदि...

मंझरिया पंचायत के राजपुर में नवसृजित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हमेशा रहता बन्द

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: गौनाहा प्रखंड के मंझरिया पंचायत के राजपुर गांव में स्थित नवसृजित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हमेशा ताला लटका रहता है। इस विद्यालय में कुल तीन शिक्षक है। जिसमें प्रधानाध्यापक सिकंदर बैठा, सहायक शिक्षिका रेखा कुमारी और गीता कुमारी है। ग्रामीणों का आरोप है। कि जब से कोरोना बीमारी को लेकर बिहार सरकार सभी विद्यालयों को बंद किया उसी समय से हम लोगों के गांव का विद्यालय में हमेशा ताला लटकी रहती है। सप्ताह में कभी-कभी प्रधानाध्यापक आते हैं, एक दो घंटा विद्यालय में बैठकर पुनः विद्यालय को बंद कर घर चले जाते हैं। वही जब इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक सिकंदर बैठा से ली गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम विद्यालय में आए थे लेकिन गौनाहा बीआरसी में बिद्यालय की कागजात को जमा करने को लेकर हम विद्यालय को बंद कर गौनाहा चले गए है। आश्चर्य की बात यह है कि जिस विद्यालय में तीन शिक्षक हैं और विद्यालय में मात्र एक ही प्रधानाध्यापक ही आते हैं।वही शिक्षिका रेखा कुमारी और गीता कुमारी विद्यालय में कभी-कभी आती है।जिससे यहां के ग्रामीणों में आक्रोश है। वही प्...

मुखिया के मेहनत व लगन से बदल गयी ग्राम पंचायत के तस्बीर

Image
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: ठकराहा पंचायत के मुखिया शोभा देवी पति वीरेंद्र तिवारी समाजसेवी की मेहनत और लगन से पंचायत की तस्वीर ही बदल गयी है। हर घर में इज्जत घर, गली गली साफ -सफ सफाई और विकास कार्यों के बलबूते यह पंचायत जिले में एक नजीर बनके उभरा है। साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों के लिए मिशाल बनकर विकास को नई दिशा देने की ओर अग्रसर है। हम बात कर रहें है ठकराहा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठकराहा की। मुखिया शोभा देवी और प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी के प्रयासों से यह पंचायत अब स्मार्ट गाव की कतार में खड़ा हो गया है। गांव में स्वच्छ भारत मिशन की झलक भी देखने को मिलती है। गांव की गलिया, नालिया भी साफ सुथरी है।मुखिया ने ग्राम पंचायत की बागडोर संभालने के बाद अपनी मेहनत और सुझ बुझ के बल पर पंचायत की काया पलट दी। नाली, खड़ंजा,पीसीसी पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर कर उन्होंने बिहार पंचायत सरकार भवन की निर्माण तथा जल जीवन हरियाली के तहत पंचायत के विभिन्न सडको पर वृक्षारोपण कर अपना योगदान दिया है। गाव में आगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के बाद की गई रंगाई पुताई नौनिहाल ही...

ट्रैक्टर चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में किया गया जागरूक - सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी

Image
एम.ए.हक कुुुशीनगर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना मनाए जाने के क्रम में आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को रामकोला चीनी मिल परिसर में गन्ना धुलाई में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाया गया तथा चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया ठंड व कोहरे के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई अपने वाहनों को अनाधिकृत जगह पार्क ना करने की सख्त हिदायत दी गई वाहनों में ओवरलोड गन्ना ना ला देने व उसके सुरक्षित संचालन हेतु भी चालकों को निर्देश दिया गया कुशीनगर के एफ एम  रेडियो स्टेशन पर जाकर लोगों से सड़क सुरक्षा उपायों एवं यातायात नियमों को अमल में लाने की अपील की गई तथा रेडियो के माध्यम से 20 फरवरी 2021 तक यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु प्रसारण भी सुनिश्चित कराया गया।

शिक्षा/ स्वास्थ्य ये मेरी प्राथमिकता में है। इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही होगी-डीएम

Image
एम.ए.हक शिक्षा के छेत्र में अभूतपूर्व बदलाव की है। आवश्यकता, अच्छा स्कूल/अच्छी पढ़ाई/शत प्रतिशत वच्चों की उपस्थिति पर ध्यान दें सम्बन्धित - डीएम कुशीनगर: दिनांक 29 जनवरी 2021 को जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी एस राज लिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गई जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बैठक दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विभाग से सम्बंधित पूरी जानकारी नही दे पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई साथ ही उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि पहले स्वयं के स्तर पर बैठक कर लें उसके बाद जनपद स्तर की बैठक कराएं बैठक दौरान कायाकल्प योजना की समीक्षा दौरान शुद्ध पेयजल के तहत जनपद के कुल 2461 विद्यालयों में शत प्रतिशत नही पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी को इंडिया मार्का हैंड पम्पों को ठीक कराने का निर्देश दिया गया, साथ ही उन्होंने जहा -जहां के हैंड पम्प खराब है उसकी सूची सोमवार तक डीपीआरओ को उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बन्धित को दिए जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक/जूनियर हाई स्कूल के विद्द...

सिफा वेबनार कार्यक्रम व मत्स्य पालन का हुआ उद्घाटन

Image
मोहम्मद तालिब की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के पडरौना छेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खड्डा में स्थापित हेचरी जहां पर केंद्र सरकार को महत्वकांक्षी योजना नील क्रांति द्वारा स्थापित मत्स्य पालन का उद्घाटन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन सिफा वेबनर द्वारा किया गया जहां जहां लोग बेबनार के माध्यम से मत्स्य विभाग के आला अधिकारियों से जुड़े रहे व संवाद क्रयक्रम चलता रहा इस अवसर पर मत्स्य पलको को मत्स्य पालन की बारीकियों को बताया गया आपको बताते चले कि नील क्रांति योजना के तहत मत्स्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। और इस से अब तक बहुत से राज्य में मत्स्य पालन की संख्या में तेजी आई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनन्त कुमार यादव सहायक निदेशक मत्स्य कुशीनगर, ने किया इस अवसर पर RAS लाभार्थी हाजी दोस्त मोहम्मद साहब, मौलाना फजलुर्रहमान साहब, अतिकुर रहमान, संयुक्त निदेशक संजय शुक्ल, अब्दुर्रहमान, सईदुर्रहमान, नूरुद्दीन, इस्तेखार अहमद, उजैर अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

पिकअप की ठोकर से घुघली सुभाष चौक की सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति सहित गिरा पूरा अप्रोच

Image
योगेंद्र यादव की रिपोर्ट   महराजगंज: जनपद के घुघली बाजार नगर पंचायत  मे दिनांक 28 जनवरी 2021 शुक्रवार की सुबह के 6:30 बजे के करीब कप्तान गंज की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप की ठोकर से सुभाष चौक पर सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति अप्रोच सहित भर भरा कर जमीदोह हो गया बताते चले कि अभी एक माह पहले भी उक्त मूर्ति का उपरी छत बड़े ताली से लड़ कर गिर गई थी तभी उक्त मुर्ति की सुंदरी करण की बात, तथा जल्द ही पुरा कर लिया जायेगा की बात तथा छत की मरम्मत काम चल रहा था कि तभी फिर से एक बार मूर्ति पुन: गिर गयी कुछ लोगो कहना है। कि यदि यहाँ पर लाईट की उचित प्रबब्ध होता तो सायद ये घटना नहीं होता।

आँगनबाड़ी के सेवका एवम सहायिका का चयन स्थगित

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट  बिहार: पश्चिम चम्पारण के बगहा प्रखण्ड के बसवरिया पंचायत के वार्ड नंबर दस में दिनांक 28 जनवरी 2021 को आम सभा का आयोजन हुआ जिसकी सुचना ग्रामिणों को पहले से नहीं  मिला था। लगभग एक माह पहले भी चयन के लिए आम सभा समय से दो दिन पहले सभी लोगो को सूचित किया गया था चयन में अनियमितता बरतने के कारण गांव के लोगों द्वारा हल्ला हुड़दंग हो गया, चयन स्थगित कर दिया गया था अब दूसरी बार बिना सुचना एक आवेदिका के द्वारा कुछ ग्रामीणों को एकत्रित कर आँगनबाड़ी प्रवेक्षिका प्रतिभा देवी के द्वारा प्रयास करने के बाद कुछ लोगों के द्वारा यह आरोप लगाया गया कि रिसवत लेकर यह चयन हो रहा है। संवाददाता के द्वारा प्रवेक्षिका से पूछा गया कि सुचना ग्रामिणों को पहले क्यों नहीं दिया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि कार्यालय के सामने सुचना चिपकाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कार्यालय की दूरी बसवरिया पंचायत से लगभग पचीस किलोमीटर की है। सभी लोग जा नहीं सकते जो लोग आते जाते हैं उनका कहना है कि कल शाम तक कोई सुचना नहीं चिपकाया गया था जिससे साफ जाहिर होता है इस चयन में पैसे का कमाल...

शास्त्र सीमा बल ने 31.5 किलो ग्राम गाँजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 28 जनवरी 2021 को बेतिया जिला के अंतर्गत नरकटियागंज स्थित 44 वीं वाहिनी एसएसबी के बीओपी मँगुराहाँ की टीम ने बैरटवा ब्रिज नियर पिपरिया चौक गौनाहा थाना क्षेत्र के, पिपरिया चौक से 27 जनवरी 2021 की अहले सुबह 5.30 बसीर मियाँ पिता स्व. इस्लाम कियाँ 40 वर्ष बेलवा बहुअरी से 31 किलो 500 ग्राम गाँजा बरामद किया। एसएसबी ने भारतीय सीमा स्तंभ 441 से 13 कीलोमीटर की दूरी पर नाका लगाकर जाँच के दौरान एएसआई देवान सिंह ने उपर्युक्त गाँजा बरामद करते हुए बसीर मियाँ को गिरफ्तार किया, उसके पास एक नोकिया का मोबाइल, नेपाली 100 रुपये और भारतीय 50 रुपये बरामद किया गया गिरफ्तार व्यक्ति व बरामद गाँजा को गौनाहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया उपर्युक्त जानकारी एसएसबी 44 वीं वाहिनी के उप सेनानायक (कार्य.)शैलेश कुमार सिह ने दिया।

शराब पीकर नर्सरी से लीची का पौधा चोरी करते पकड़ा गया

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 26 जनवरी 2021 को बगहा पुलिस जिला के वथुवड़िया थाना के समीप नर्सरी से एक शराबी शराब के नशे में चूर एक लीची का पौधा चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया जो चन्दराहां मुसहर टोली का मामला है शराबी लालबाबू गिरि पिता शिवपुजन गिरि का पुत्र है। थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त शराब के नशे में चूर था जिसको केश नंबर 30/21दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

मझौलिया के गंडक मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 26 जनवरी 2021 को बेतिया जिला क्षेत्र के अंतर्गत मझौलिया थाना के गंडक मैदान में क्रिकेट टुनामेंट का उद्घान मुख्य अतिथि डॉक्टर राम इकबाल शाह के द्वारा फीता काट कर किया गया जिसमे अमर ज्योति क्रिकेट क्लब के द्वारा गंडक के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ जिसमें  शेख अनवर एसडीसी जांच घर एवं मझौलिया स्टेशन अधीक्षक बच्चा राम के द्वारा हुआ आज का मैच रवि 11 और आमवा मझाड़ के बीच संपन्न हुआ इस टूर्नामेंट को कराने में भोला रावत शेख जाकिर मुन्ना कुमार गौरी शंकर कुमार का अहम योगदान रहा।

बगहा प्रखंड एक प्रमुख ललिता देवी ने की ध्वजारोहण

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 26 जनवरी 2021 को 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर बगहा एक प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में कोविड 19 गाइडलाइन को विशेष ध्यान देते हुए तिरंगा फहराया गया सोशल डिस्टेस का पालन करते हुए बगहा एक प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख ललिता देवी ने आन बान शान से तिरंगा फहरायी ध्वजारोहण की तपश्चात अंचल गार्ड द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई एवं सयुक्त रूप से राष्ट्रगान भी गाया गया राष्ट्रगान समाप्ति के पश्चात वन्दे मातरम, भारत माता की जय के नारों से प्रखण्ड परिसर गूँजमान रहा वही बीडीओ कुमार प्रशांत ने 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था हर वर्ष समूचे राष्ट्र में गणतंत्र दिवस गर्व और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं। साथ ही भारत को आजाद कराने में सभी बलिदानी महापुरुषों को शत शत प्रणाम एवं कोटि कोटि नमन करता हूँ। इस अवसर पर अंचलाधिकारी उदयशंकर मिश्रा कुमार,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार,कृषि पदाधिकारी दिवाकर तिवारी, पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, आईटी सहायक अरविंद कु...

पकडीया रा0 की0 प्रा0 विद्यालय में नेत्र जांच का सिविल लगाकर लाभार्थियों में बाटा गया चश्मा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट  बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 27 जनवरी 2021 को बेतिया जिला के बगहा पुलिस जिला के अन्तर्गत धनहा थाना क्षेत्र के मधुबनी प्रखंड के खोताहवा पंचायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में नेत्र जांच का सिविल लगाकर आयोजन किया गया था दिनांक 14 -01-2021 को किया गया था. जिसमें सभी लाभार्थियों को नेत्र जांच किया गया था . जिसका आज दिनांक 26-01-2021 को कैंप लगाकर सभी लाभार्थियों को चश्मा बाटा गया भावी जिला परिषद प्रत्याशी जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बाटा गया।

गन्ने के खाली खेत में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 जनवरी 2021 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र के मझौलिया थाना अंतर्गत ,गुरचुरवा गांव निवासी रामानंद के गन्ने के खाली खेत में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की गला दबाकर हत्याकर शव को फेंक देने के मामले में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल में भेज दिया है। मृतक, चीनी मिल में मजदूर के रूप में रसोइया का काम करता था मृतक की पहचान पुलिस ने उसके कमरे से झोला में रखे कागजात के आधार पर, बीरेंद्र यादव उर्फ बीरन यादव के रूप में की है। जो की कटिहार जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत, रामपुर हसनगंज का निवासी बताया जाता है। शक के आधार पर, पुलिस ने चार संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष, राणा रणविजय कुमार ने  बताया कि लाश का गर्दन फुला हुआ है। नाक से खून निकल रहा था प्रथम दृस्या से हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

भूमि विवाद में मारपीट करने के आरोप में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकि दर्ज

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 जनवरी 2021 को बगहा पुलिस जिला के बथूवरिया थाना क्षेत्र के चंद्राहां रुपवालिया गाव मे जान से मारने की नियत से हमला कर जख्मी करने के आरोप में चन्द्रहा रुपवलिया गांव के श्रीकांत यादव ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध बथुवरिया थाना एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर मे पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा है। कि वे अपनी रैयती भूमि में घर बनवाने के लिए खर रखा था 21जनवरी की सुबह मे राजदेव यादव, अनिल यादव, अजय यादव, जगवा देवी, रमिता कुमारी समेत आधा दर्जन लोग आये तथा उक्त भूमि मे रखें गये खर को फेकने लगे। जब पीड़ित व्यक्ति ने मना किया तो उक्त सभी लोगों के द्वारा मारपीट शुरु कर दी गई जब पीड़ित व्यक्ति की पत्नी हेमावती देवी बचाने आई तो महिला को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया बथुवरिया थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया जख्मी श्रीकांत यादव एवं उनकी पत्नी हेमावती देवी को इलाज हेतु अनुमंङलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच मे जुट गयी है।

बगहा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा गया

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 27 जनवरी 2021 को पश्चिमी चंपारण बगहा में सुबह बगहा का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा,कल मगलवार को 6 और बुधवार  को 4 था उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही बर्फीली हवा की वजह से राज्य में तीसरे दिन भी तापमान में गिरावट आई है। मौसम में बदलाव की वजह से बगहा में जनजीवन प्रभावित हुआ है। हवा में चुभन की वजह से लोग घरों में बिना हीटर या अंगीठी के असहज महसूस कर रहे हैं। हालांकि आज दिन के दोपहर में गूनगूणा धूप निकलने से थोड़ी राहत लोगों को मिली है। लेकिन शाम ढलते ही लोग रजाई में दुबक जा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है। कि इस महीने के अंत तक पारा और नीचे आ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले साल जनवरी में इससे भी अधिक ठंड थी बिहार सरकार ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जो रेड अलर्ट से पहले की स्थिति है। यह मौसम में आए बदलाव पर सर्तकता के लिए जारी किया जाता है। जब ठंड या गर्मी खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रही होती है। तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है। खतरनाक स्थिति पर पहुंचने के बाद रेड अलर...

अभी नहीं खुलेंगे जूनियर बच्चों के स्कूल, ठंड कम होने के बाद विचार करेगी सरकार

Image
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट  बिहार: पटना दिनांक 25 जनवरी 2021 को बिहार सरकार ने जूनियर सेक्शन के स्कूलों के खुलने की बात पर अभी मंथन जारी रखने की बात कही है। राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने साफ़ तौर पर यह कह दिया है। कि जूनियर सेक्शन के बच्चे अभी घर पर रहकर ही पढ़ाई करेंगे दीपक कुमार ने कहा कि ठण्ड कम होने पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी उसके बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि स्कूल अभी खुलेंगे या नहीं हालांकि इस मामले पर बच्चों के पेरेंट्स की भी यही राय है कि अभी स्कूलों को बंद रखा जाए अभिभावकों में बीते दिनों स्कूल में कोरोना मरीजों के मामले सामने आने के बाद भय व्याप्त है। उनका कहना है। कि इस परिस्थिति में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने को लेकर जल्दबाजी में किया गया फैसला खतरे की घंटी हो सकती है। हालांकि मुख्य सचिव दीपक कुमार ने ठण्ड का हवाला देते हुए कहा कि  ठंड के कारण भी स्कूलों के जूनियर सेक्शन अभी नहीं खोले जा सकेंगे हर साल जिला प्रशासन के स्तर पर ठंड में निचली कक्षाओं को बंद रखने का आदेश दिया जाता है। ठंड में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना रिस्की होता है। कोरोन...

कांग्रेस पार्टी की न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत दिनांक 25 जनवरी 2021 को कोटवां बाजार में कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान का कार्यक्रम कोटवा बाजार में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता मे हुई। जिसके मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और प्रदेश सचिव कौशल त्रिपाठी रहे मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान दौर में केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं की सामाधान को बेखबर है। दिल्ली के बार्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का उत्पीड़न करके उनका मनोबल तोड़ने का षड्यंत्र किया जा रहा है। चूंकि देश के अन्य जगहों पर  अनेको प्रकार के समस्याओं से किसानों को जुझना पड़ रहा है। जिससे आए  दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। जबकि मौजूदा सरकार कृषि कानून के सहारे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है। वर्तमान दौर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। पर आने वाले समय में हम सब इस जन विरोधी सरकार की नीतियों को आम जनमानस में उजागर करके इसका करारा जवाब  देंगे जिला कांग्रेस कमेटी जिला...

नलजल योजना की हुई जांच, सरकारी राशि उठाकर दुरपयोग करने वाले और जान बूझकर कार्य अधूरा रखने वाले वार्ड सदस्यों में हड़कंप

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 24 जनवरी 2021 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत मझौलिया थाना के ग्राम पंचायत राज जौकटिया में नलजल योजना की हुई जाँच पंचायती राज विभाग द्वारा सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के कार्यों की स्थलीय जांच जिला पंचायत कार्यालय द्वारा गठित जांच के सदस्य द्वारा मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों के नल जल योजना की जांच की गई जिसमें जौकटीया स्थित वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य अरशद अली द्वारा बताया गया की 217 घरों में जलापूर्ति की जा रही है। वही वार्ड नंबर 6 में बिजली नहीं रहने से जल आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने जांच दल से बताया इन वार्डों में मधुबनी अंचलाधिकारी रंजीत कुमार एवं जेई बेलाल अख्तर द्वारा गहनता पूर्वक जांच किया गया।

अवैध रूप नक्शा प्रिंट करने वाले दुकानदार के विरुद्ध छापेमारी

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: सीतामढ़ी जनपद मे अवैध रूप से नक्शा प्रिंट कर बाजार में बेचे जाने की सूचना पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार के नेतृत्व में बिहार फोटो स्टेट (डुमरा कोर्ट )दुकान में औचक छापेमारी की गई गौरतलब हो कि जिला प्रशासन को राज्य मुख्यालय एवम विभिन्न सूत्रों से बिहार फोटो स्टेट में अवैध रूप से नक्शा प्रिंट कर लोगों से डेढ़ सौ रुपए प्रति नक्शा बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आलोक में छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम उक्त दुकान से दो लैपटॉप दो पेन ड्राइव एवं 105 की संख्या में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर सहित अन्य जिलों का नक्शा जप्त किया गया है। अपर समाहर्ता के आदेश पर दुकान को सील कर दिया गया है। साथ ही बिहार फोटो स्टेट के मालिक के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।ज्ञातव्य हो कि नक्शा छापने का अधिकार सिर्फ अंचल कार्यालय या पटना स्थित सरकारी प्रेस गुलजार बाग को ही है।

पत्रकारिता व शिक्षा जगत के लोगों को किया गया सम्मानित

Image
मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा नगर स्थित डीएम एकेडमी प्लस टू विद्यालय के परिसर में आज रविवार को बगहा के सामाजिक संगठन युवा संसद ने चम्पारण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में सांसद सतीश चन्द्र दुबे, बगहा विधायक राम सिंह,एमएलसी भीष्म सहनी नगर सभापति जरीना खातून,अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डा0 केबीएन सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह,सोमेश पाण्डेय, ह्रदयानंद दुबे आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर विधायक राम सिंह, सांसद सतीश चन्द्र दुबे, नगर सभापति जरीना खातून, समाजसेवी सुषमा सिंह को मंच ने सम्मानित किया। इस दौरान सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस मंच से चम्पारण के युवा खिलाड़ियों के साथ दलित परिवार से आयी राष्ट्रपति सम्मानित महिला रामनगर विधायिका भागीरथी देवी और संघर्ष करके चम्पारण का नाम रौशन करनेवाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान होना चाहिए।मंच से बगहा क्षेत्र का नाम रौशन करनेवाले की होनहार छात्राओं को भी सम्मान...

कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह संपन

Image
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट बिहार: जनपद सीतामढ़ी मे जननायक कर्पूरी ठाकुर का 97 वां जयंती समारोह जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास सीतामढ़ी में छात्रावास अधीक्षक विनोद बिहारी मंडल की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया संचालन राकेश चंद्रवंशी ने किया समारोह का उद्घाटन नवल किशोर राय, पूर्व सांसद एवं डॉक्टर प्रोफ़ेसर रामनरेश पंडित, प्राचार्य श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी ने जननायक के चित्र पर माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया समारोह को संबोधित करते हुए नवल किशोर राय पूर्व सांसद ने कहा कि जो देश एवं समाज अपने महापुरुषों के इतिहास एवं बलिदान को भूल जाता है, वह गुलाम हो जाता है। जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन है। उनका आदर्श है। कर्पूरी ठाकुर एक विचारधारा का नाम है। जिसमें सादगी, त्याग, समर्पण, समावेशी विकास सहित राष्ट्रीयता झलकती है।जननायक ने सभी वर्गों के कमजोर के लिए कानून बनाकर संरक्षणदेने का काम किया पंचायतों का चुनाव, कैंप लगाकर बहाली, किसानों का लगान माफी, अति पिछड़ा वर्ग की  पहचान, सहित बिहार के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई उन्होंने भारत सरकार से जनना...